1 मई, वित्‍तीय नियमों में बदलाव

 


कर्नाटक चुनावः आज जेपी नड्डा जारी कर सकते हैं बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट

भिवंडी बिल्डिंग हादसाः मृतकों की तादाद 6 पहुंची, दूसरे दिन भी जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

विश्व शतरंज चैम्पियन बने चीनी ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन, रूस के यान निपोमनिशी को दी मात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीन दिवसीय मालदीव यात्रा आज से

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र सिंह पटेल का हार्ट अटैक से निधन

छत्तीसगढ़ः बीजेपी को लगा बड़ा झटका, आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने छोड़ी पार्टी

IPL: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से रौंदा, टिम डेविड ने अंतिम ओवर में दिलाई जीत. यशस्वी के शतक पर भारी पड़ा सूर्य कुमार यादव का तूफान.

भारत का 58 साल का इंतजार खत्म, सात्विक-चिराग ने लहराया तिरंगा

रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर फेंका मोबाइल, पुलिस ने बताई सच्चाई

बालूचिस्तान-क्वेटा का बारिश से बुरा हाल, बिजली की चपेट में आए 4 की मौत

1 मई शुरू हर महीने की शुरुआत से कुछ कुछ नियमों का आगाज होता है और नियमों में बदलाव होता है. इनका असर सीधे आपकी जेब पर होता है. ऐसे में आपको नए नियमों को जान लेना जरूरी है. 1 मई से भी कुछ वित्तीय नियमों में बदलाव हो रहा है. इनमें म्यूचुअल फंड में निवेश और एटीएम से पैसे निकालने के संबंध में नियम भी शामिल है.मई की शुरुआत से कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने वाला है. अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है. अभी तक इनवॉयस जनरेट करने के बाद उसे अपलोड करने की कोई समय सीमा नहीं है.म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर भी नियम 1 मई से बदल जाएंगे. बाजार नियामक सेबी की ओर से म्यूचुअल फंड कंपनियों को कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि निवेशक केवाईसी वाले -वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में निवेश करें. अगर आपके वॉलेट की केवाईसी पूरी नहीं है, तो आप एक मई के बाद से वॉलेट से म्यूचुलअ फंड में निवेश नहीं कर पाएंगे.अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो ये बदलाव आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास करते हैं और लेनदेन असफल हो जाता है, तो इस फेल् ट्रांजेक्शन पर बैंक की ओर से 10 रुपये+GST ली जाएगी. इसलिए अगर आप पीएनबी के कस्टमर हैं, तो इस बाद का ध्यान रखें की अकाउंट में पैसा होने पर ही एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास करें.सरकार महीने के आरंभ में एलपीजी, सीएनसी-पीएनजी के नए दाम जारी करती है. पिछले महीने सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का रेट 91.50 रुपये घटाया था. इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 2,028 रुपये हो गया था. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

पंजाब के लुधियाना में हुआ दर्दनाक हादसा। जिले के ग्यासपुरा क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने से चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। 11 लोग अब भी बेसुध हालत में हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है। किसी को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की दो टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बचाव टीमें हर घर की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ड्रोन से भी घरों की छतों की जांच की जा रही है। गैस लीक में एक बिल्ली की भी मौत हुई है। मृतकों के शवों को लुधियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्नाटक में पार्टी प्रत्याशियों के लिए दूसरे दिन भी कैंपन जारी। कोलार में कांग्रेस और JDS के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा- अब वे (कांग्रेस) मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए भगवान शिव के गले की शोभा यही सांप है और मेरे लिए कर्नाटक और देश की जनता भगवान शिव के समान है। कांग्रेस और JDS दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से एक हैं। दोनों परिवारवादी हैं और करप्शन को बढ़ावा देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात प्रोग्राम का 100वां एपिसोड पूरा कर लिया। आज का एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित एक हजार से अधिक प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट किया गया। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर पर भी आज का एपिसोड सुना गया।मन की बात के 100वें एपिसोड में बोले रीएम मोदी- यह मेरे लिए कार्यक्रम नहीं बल्कि पूजा, आस्था और व्रत है। पीएम के इस रेडियो प्रोग्राम को एक हजार से अधिक प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि तीन अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के मौके पर हम सबने मिलकर विजयादशमी के दिन 'मन की बात' की यात्रा शुरू की थी। विजयादशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व। यह एक ऐसा पर्व बन गया है, जो हर महीने आता है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना आठवें दिन भी जारी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने सभी सातों शिकायतकर्ता महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा दे दी है। सभी की सुरक्षा में 1-1 सिपाही को तैनात किया गया है। इनकी ड्यूटी 12-12 घंटे की होगी। समीक्षा के बाद सुरक्षा यूनिट के कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आरोप लगाने वाली सभी लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं, जिसका नाम महादेव रेसलिंग अकादमी हैं। इसके कर्ता-धर्ता सांसद दीपेंद्र हुड्डा हैं।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाया। उन्गोंने कहा कि अमेरिका एक भरोसेमंद दोस्त नहीं है। इराक को अपने क्षेत्र में अमेरिकी सेना को इजाजत नहीं देनी चाहिए। इराक में एक भी अमेरिकी नागरिक की मौजूदगी उनके लिए ज्यादा है।

लंदन के किंग स्ट्रीट पर बड़ा ऑक्शन, इनमें दुनिया के पुराने गहने बिकने के लिए रखे जाएंगे। ये नीलामी ब्रिटेन का ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज करवाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- इस नीलामी में दुनिया का सबसे पुराना हीरा 'ब्रोलिटी ऑफ इंडिया' भी शामिल होगा। इसकी कीमत 63 करोड़ रुपए है। नीलामी से आए पैसे सामाजिक कल्याण के कामों में लगाए जाएंगे।

सूडान में लड़ाई के बीच से निकाले गए 365 भारतीय दिल्ली लौट आए हैं। इन्हें पहले पोर्ट सूडान सऊदी से अरब के जेद्दाह ले जाया गया था। ये सूडान से बचाए गए भारतीयों का छठा बैच है। इसके अलावा शनिवार सुबह 231 भारतीयों के साथ एक और विमान नई दिल्ली पहुंचा था। वहीं 229 भारतीयों के साथ एक विमान बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुका है। साथ ही INS तेग से 288 भारतीयों के 14वें बैच को जेद्दाह के लिए रवाना किया गया है।

1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था से लेकर विकासशील से विकसित होने तक के सफर में श्रमिकों को सबसे बड़ा योगदान होता है। ऐसे में मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल दुनियाभर में 1 मई को 'मजदूर दिवस' मनाया जाता है।हर साल 1 मई का दिन मजदूरों के नाम समर्पित किया गया है। जिसे मजदूर दिवस के अलावा लेबर डे, श्रमिक दिवस या मई डे के नाम से भी जाना जाता है। 1 मई को इस दिन का मनाने का मकसद मजदूरों और श्रमिकों के काम का सम्मान करना और उनके योगदान को हमेशा याद रखना है।इसी के साथ कामगारों के हक और अधिकारों के लिए आवाज उठाना और उनके खिलाफ होने वाले शोषण को रोकना भी है। साथ ही श्रमिकों और मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करना है। ऐसे में आइए जानते हैं मजदूर दिवस के इतिहास और उससे जुड़ी खास बातों के बारे में।संयुक्त राज्य अमेरिका में 19वीं सदी के श्रमिक संघ आंदोलन से इस दिन की उत्पत्ति हुई। अमेरिका में मजदूरों के समय को लेकर आंदोलन की शुरुआत 1 मई 1886 को अमेरिका में हुई थी। आंदोलन के जरिए अमेरिका के मजदूर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। जिसके तीन साल बाद 1889 में मार्क्सवादी अंतरराष्ट्रीय सोशलिस्ट कांग्रेस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें श्रमिकों को दिन में 8 घंटे से अधिक काम करने के लिए मजबूर नहीं किया .

एक ट्रफ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश विदर्भ, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।



The distribution and utilisation of water bodies in India

The Kerala Story an attempt to spread hate propaganda, says Pinarayi Vijayan

Ahead of 2024 Lok Sabha polls, CPI(M) to look at State-specific strategy

Ukraine's Defence Ministry deletes tweet allegedly depicting Goddess Kali following online outrage

RLD

Sudan Army, rival extend truce, despite ongoing clashes

U.N. chief to send envoy over ‘unprecedented’ situation

Smoke billows over residential buildings in Khartoum on April 30, 2023.

Happening Haryana slips as investments drop amid worries over law reserving jobs for locals

File photo of cars parked at Maruti Suzuki’s plant at Manesar, in Haryana. Maruti Suzuki, one of the State’s largest legacy investors, which announced a ₹18,000-crore project, Haryana’s largest investment in 2021-22, is now eyeing a ₹24,000 crore plant that will come up elsewhere

Despite ban, Gujarat continues to witness deaths of manual scavengers

Getting justice here will be bigger than winning an Asiad medal: Bajrang Punia

Santiago Pena wins Paraguay election: election body

North Korea blasts U.S.-South Korea summit deal for escalating tension

Pope Francis voices Vatican’s willingness to return Indigenous artifacts

Tripura CM warns ‘political hooligans and extortionists’ within BJP ranks

Focus on the borders: On the stalemate in India-China relations

India and China must end the lingering unpredictability across the Line of Actual Control

Desperate for justice: On the issue of exploitation and India’s medal-winning wrestlers

Wrestling needs to be rescued from its feudal culture of exploitation

Karnataka Chief Minister says Priyanka Gandhi’s criticism of Prime Minister Narendra Modi is meaningless

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर