2027 तक डीजल से चलने वाले वाहन बैन

 

कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

अफगानिस्तान में कांपी धरती, फैजाबाद में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

अमेरिका के लास वेगस के स्कूल में गोलीबारी, एक घायल

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आज देशभर में 'हनुमान चालीसा' का करेगा जाप

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना से 2 लोगों की मौत

बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

जम्मू कश्मीर में G-20 की बैठक से पहले शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की श्रीनगर में बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर

चीन में चैटजीपीटी के गलत इस्तेमाल पर पहली गिरफ्तारी

Air India VRS की एप्लिकेशन डेट बढ़ी, अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए 31 मई तक अप्लाई कर सकेंगे .

Malappuram boat accident पर पुलिस ने लिया एक्शन, बोट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया.

पिछले एक दशक के दौरान तेजी से बढ़ा पशुधन और मत्स्य पालन : MOSPI

रेलवे ने अप्रैल में बढ़ाई कोयले की ढुलाई, बिजली संकट से बचने की हो रही तैयारी

पश्चिम के नकदी संकट से सुरक्षित हैं भारत के बैंक

केनरा बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत उछलकर 3,175 करोड़ रुपये पर

बीमा कंपनियों के मीडिया अभियानों के लिए नियमों में सख्ती लाने का विचार कर रहा IRDAI.

मार्च तिमाही में दर्ज की गई प्रमोटरों के गिरवी शेयर में गिरावट

शेयर कीमतों पर म्यूचुअल फंडों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का दिखा दबदबा

MSCI ने की वेटेज घटाने की बात, गिर गए अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल के शेयर

BSE Sensex: मंदी की चिंता हुई कम तो चढ़ गए बाजार, 31 मार्च के बाद की दिखी सबसे बड़ी उछाल

PACL के 19 लाख से अधिक निवेशकों को वापस मिले 920 करोड़ रुपये : SEBI

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, Sensex 710 अंक चढ़ा, Nifty 18,250 के पार

संप्रभुता पर रार, सोनिया पर बीजेपी की शिकायत, EC ने मांगी सफाई

कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान का शोर सोमवार को थम गया। बीजेपी सत्ता में सिलसिलेवार रूप से बदलाव की 38 साल पुरानी परंपरा को तोड़ने और दक्षिण भारत में अपने गढ़ को बचाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, कांग्रेस 2024 के चुनावों के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है। चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे। इस बीच, मुस्लिम कोटे पर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण के तहत यह कोटा लाई थी। 

मणिपुर हिंसा में जान-माल के नुकसान पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और मणिपुर सरकार से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुआई वाली पीठ ने कहा कि राहत कैंपों में सही व्यवस्था हो। वहां आश्रय पाए लोगों को भोजन, राशन और मेडिकल जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जानी चाहिए। धार्मिक पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं। 17 मई को अगली सुनवाई होगी। केंद्र और राज्य से स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि बीते दो दिनों से कोई हिंसा नहीं हुई है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को भी पहलवानों के समर्थन में भारी संख्या में किसान और खाप संगठन पहुंचे। भारी भीड़ और धरनास्थल पर जल्दी पहुंचने की हड़बड़ी में किसानों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ डाले। घटना से संबंधित कथित विडियो में किसान बैरिकेड घसीटते और धकेलते हुए दिखे। वहीं, पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ कोई झड़प नहीं हुई। कुछ किसान जल्दी में थे इसके चलते थोड़ी असुविधा हुई। पुलिस प्रदर्शनकारियों को सुविधा देने का काम कर रही है। उधर, मंच से कहा गया कि रेसलिंग फेडरेशन में जहां भी बृजभूषण से जुड़े लोग हैं, सबको हटाया जाए।

पश्चिम बंगाल में फिल्म केरला स्टोरी  दिखाने पर तुरंत रोक लगा दी गई है। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को इसका आदेश किया। एक अधिकारी ने बताया कि फिल्म दिखाने वाले किसी भी सिनेमाघर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले ममता ने कहा कि केरला स्टोरीमें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है। फिल्म को प्रोड्यूसर विपुल शाह ने कहा कि वे बंगाल सरकार के बैन के खिलाफ में कानूनी ऐक्शन लेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम उसके खिलाफ लड़ेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के मामले में राहत देने से इनकार कर दिया है। उन पर प्रवासी मजदूरों को लेकर फेक विडियो फैलाने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु एक शांत राज्य है। क्या आप कुछ भी सर्कुलेट करके राज्य में अशांति पैदा करेंगे। हम इन पर सुनवाई नहीं कर सकते। कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने की आजादी दी। इसके साथ ही उनके खिलाफ सभी 19 FIR को एकसाथ मिलाने और उन्हें बिहार ट्रांसफर करने की अर्जी भी खारिज कर दी गई। कश्यप के वकील ने कहा कि आरोपी ने कुछ अखबारों में छपी खबरों के आधार पर विडियो बनाए थे। अगर इस लड़के को जेल में रखा जाता है तो सभी पत्रकारों को जेल में रखा जाना चाहिए।

SC ने गोपालगंज के तत्कालीन DM जी. कृष्णैया की हत्या केस में रिहा हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन के केस में केंद्र और बिहार सरकार से जवाब मांगा है। कृष्णैया की पत्नी ने रिहाई को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया कि उम्रकैद की सजा पूरे जीवनकाल के लिए है।

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पासहेरिटेज स्ट्रीटपर सोमवार सुबह एक और ब्लास्ट हुआ जिसमें एक शख्स घायल हो गया। 6 मई को भी ऐसी घटना हुई थी। DGP गौरव यादव ने कहा कि विस्फोटक नहीं मिला। यह कहना जल्दबाजी होगी कि किसी की शरारत थी या आतंकी साजिश है।

पेट्रोलियम मंत्रालय की सलाहकार समिति ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि भारत को साल 2027 तक डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर बैन लगा देना चाहिए। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में बिजली-गैस से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दें। भारत में आने वाले समय में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से बैन लग सकता है। क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण के असर को कम करने के लिए देश हर मुमकिन कोशिश में जुटा है और इसी बीच एक सिफारिश भी की गई है जिसके अंतर्गत डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों को बैन करने की बात कही गई है।एक तेल मंत्रालय पैनल ने सिफारिश की है कि भारत को 2027 तक डीजल से चलने वाले चार-पहिया वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए और प्रदूषण में कटौती के लिए दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों और प्रदूषित शहरों में इलेक्ट्रिक और गैस-ईंधन वाले वाहनों को तरजीह दी जानी चाहिए।भारत जो ग्रीन हाउस गैसों के सबसे बड़े उत्सर्जकों में से एक है। देश अपने 2070 के नेट जीरो गोल को प्राप्त करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा से अपनी 40 फीसदी बिजली का उत्पादन करना चाहता है। पैनल ने तेल मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक रिपोर्ट में कहा, ‘2030 तक, ऐसी सिटी बसें नहीं जोड़ी जानी चाहिए जो इलेक्ट्रिक नहीं हैंसिटी ट्रांसपोर्ट के लिए डीजल बसें 2024 से नहीं जोड़ी जानी चाहिए। यह स्पष्ट नहीं है कि पेट्रोलियम मंत्रालय पूर्व तेल सचिव तरुण कपूर की अध्यक्षता वाली ऊर्जा ट्रांजीशन सलाहकार समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेगा या नहीं। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को 31 मार्च से आगे के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स स्कीम (FAME) के तहत दिए गए प्रोत्साहनों केलक्षित विस्तारपर विचार करना चाहिए। भारत में रिफाइंड ईंधन की खपत का लगभग दो-पांचवां हिस्सा डीजल का है, जिसका 80 फीसदी परिवहन क्षेत्र में उपयोग किया जाता है।पैनलों ने कहा कि 2024 से केवल बिजली से चलने वाले शहर के डिलीवरी वाहनों के नए पंजीकरण की अनुमति दी जानी चाहिए और कार्गो की आवाजाही के लिए रेलवे और गैस से चलने वाले ट्रकों का अधिक उपयोग करने का सुझाव दिया। रेलवे नेटवर्क के दो से तीन साल में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने की उम्मीद है। भारत का लक्ष्य 2030 तक अपने ऊर्जा मिश्रण में गैस की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 15 फीसदी करना है, जो अभी 6.2 फीसदी है।पैनल ने कहा कि भारत को दो महीने की मांग के बराबर अंडरग्राउंड गैस स्टोरेज के निर्माण पर विचार करना चाहिए, क्योंकि 2020 और 2050 के बीच 9.78 फीसदी की औसत कंपाउंड वृद्धि दर से मांग बढ़ने की उम्मीद है। विदेशी गैस उत्पादक कंपनियों की भागीदारी के साथ उन्होंने गैस स्टोरेज बनाने के लिए घटते तेल और गैस क्षेत्रों, नमक की गुफाओं और जलभृतों के उपयोग का सुझाव दिया।

विमानन रेगुलेटर DGCA ने आर्थिक संकट झेल रही गो फर्स्ट एयरलाइन को टिकट बुक करने पर फौरन रोक लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही सुरक्षित, नियमित उड़ान भरने में असफल रहने पर सोमवार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। 15 दिनों के भीतर जवाब देना होगा।

वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 सोमवार सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में क्रैश हो गया। विमान का मलबा एक घर पर गिर गया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। पायलट पैराशूट से सुरक्षित बच गया।

दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सोमवार से QR कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। अभी शुरुआत में टोकन की जगह लोगों को पेपर टिकट दिया जाएगा, जिस पर एक QR कोड छपा होगा। उसे एंट्री गेट पर लगी स्क्रीन पर पंच करके यात्री एंट्री-एग्जिट कर सकेंगे। वहीं, इस महीने के अंत तक मोबाइल बेस्ड QR कोड सिस्टम को भी पूरे मेट्रो नेटवर्क में लागू करने की तैयारी है। इसके बाद मेट्रो में यात्रा के लिए टोकन की जरूरत खत्म हो जाएगी। लोग अपने मोबाइल में ही QR कोड जनरेट करके उसके जरिये यात्रा कर सकेंगे। DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि QR कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम को लागू करने के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर लगे एंट्री गेटों को अपग्रेड किया है। कस्टमर केयर काउंटरों पर भी QR कोड आधारित पेपर टिकट जारी करने के इंतजाम किए गए हैं।

अनुज दयाल ने बताया कि टोकन वेंडिंग मशीनों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। शुरुआत में हर स्टेशन के एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर लगे दो-दो एंट्री गेटों को QR कोड आधारित टिकटों के इस्तेमाल के लिए अपग्रेड किया गया है। जून के अंत तक सभी गेटों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे यात्री और ज्यादा आसानी से मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे और एंट्री-एग्जिट में कम समय लगेगा।

दिल्ली हाई कोर्ट ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या पर जेल अधिकारियों से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा कि CCTV में जब घटना रिकॉर्ड हो गई थी तो अधिकारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की। तिहाड़ के DG, दिल्ली सरकार और कमिश्नर से पूछा गया है कि जेल में चाकू कैसे आए।

राजस्थान में लिथियम का भंडार मिला है। GSI के मुताबिक, यह जम्मू-कश्मीर में मिले भंडार से भी बड़ा है। नागौर इलाके में मिले इस भंडार से देश की 80 फीसदी लिथियम डिमांड का पूरा किया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम डिपॉजिट है।

केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि ED चीफ संजय मिश्रा का कार्यकाल नवंबर 2023 के बाद जारी नहीं रहेगा। संजय मिश्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। कोर्ट को उनके कार्यकाल में दखल नहीं देना चाहिए।

कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हल्दी किसानों का अपमान किया। प्रधानमंत्री के इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने इस मुद्दे पर भाजपा को ही निशाने पर लिया है। प्रधानमंत्री ने जनसभा के दौरान कहा कि 'जब कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने कहा था कि हल्दी से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तो कांग्रेस ने इसका मजाक उड़ाया था।' इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस ने सिर्फ मेरा नहीं बल्कि हल्दी की खेती करने वाले किसानों का मजाक उड़ाया था।'

शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि NCP चीफ शरद पवार पार्टी में अपना उत्तराधिकारी तैयार नहीं कर पाए हैं। यही वजह है कि उनके इस्तीफा देने के बाद पार्टी में खलबली मच गई। उन्होंने कहा कि भाजपा शरद पवार के इस्तीफे को नौटंकी बता रही है, उन्हें दुनिया के सबसे बड़े नौटंकीबाज के रूप में मशहूर अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना चाहिए।

कैश की तंगी से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन को एविएशन रेगुलेटर DGCA ने टिकटों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया। DGCA ने गो फर्स्ट को सेफ एफिशिएंट और रिलायबल तरीके से अपने ऑपरेशन जारी रखने में फेल होने को लेकर नोटिस दिया है। DGCA ने एयरलाइन से 15 दिनों के भीतर एक नोटिस का जवाब देने को कहा है। इसके बाद DGCA इसके लाइसेंस पर फैसला करेगा।

असम की IAS ऑफिसर सेवाली देवी शर्मा सहित तीन लोगों को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। इसमें उनका दामाद और कॉन्ट्रैक्टर शामिल है। उनकी गिरफ्तारी असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) में 105 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में हुई है।

मिस्र की राजधानी काहिरा में अरब लीग के 13 सदस्य देशों ने सीरिया की वापसी के पक्ष में वोटिंग की। इसके साथ ही 12 साल बाद अरब लीग में सीरिया की वापसी हो गई। हालांकि इस वोटिंग में 8 सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल नहीं हुए। कतर समेत कुछ देश खिलाफ थे। मार्च 2011 में सीरिया में हुए सिविल वॉर में 40 हजार लोग और सैनिक मारे गए थे। जिसके बाद सीरिया की सदस्यता छिन गई थी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के उत्तरी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई।बाकी तमिलनाडु, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। धीरे-धीरे यह पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर कर लेगा।दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति बहुत खराब से बहुत खराब रहेगी तथा समुद्र में ऊंची लहर उठेंगे।आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।



Farmers break through barricades to join wrestlers' protest in Delhi; police say no untoward incident

Kharge makes emotional appeal on home turf, says he is Karnataka's 'Bhoomi Putra' like Modi said he was in Gujarat

DGCA issues show cause notice to Go First; asks airline to immediately stop sale of tickets

IAF's MiG-21 crashes in Rajasthan; three civilians killed, pilot safe

Fake videos on labourers: SC refuses to entertain plea of jailed Bihar YouTuber against invoking of NSA

Another explosion near Golden Temple, no one injured

Nation saw Indira, Rajiv 'bleed' for India: Sibal hits out at PM for 'shahi parivar' dig

Will meet Nitish Kumar during his Mumbai visit: Pawar

Excise policy case desperate attempt by BJP to malign AAP: Kejriwal

Malappuram: 20 killed as houseboat capsizes in Kerala

Tillu Tajpuriya murder: HC asks jail authorities why no remedial action taken

Rahul Gandhi takes a bus ride in Bengaluru, interacts with college students and working women

Karnataka sovereignty remark: BJP moves EC, seeks derecognition of Congress

SC seeks replies of Bihar, Centre on plea challenging early release of ex-MP Anand Mohan in murder case

Curfew relaxed in parts of Manipur as life crawls back to normal, security upped at Myanmar border

Sonia Gandhi's 'sovereignty remark' reveals conspiracy to disintegrate India: Anurag Thakur

BJP will come back to power with 130 to 135 seats, says Yediyurappa

SC asks Centre, state to up security, relief and rehabilitation of those hit by Manipur violence

TN 12th Result 2023: Over 94 per cent of students clear TN Class XII public exams

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर