रक्षा क्षेत्र के 928 उपकरणों के इंपोर्ट पर बैन
कलकत्ता हाईकोर्ट आज
शिक्षक भर्ती
मामले में
अभिषेक बनर्जी
की अर्जी
पर सुनवाई
करेगा
फिल्म 'द केरल
स्टोरी' पर
रोक लगाने
की याचिका
पर आज
सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
पाकिस्तान: इमरान खान
आज लाहौर
हाई कोर्ट
में पेश
हो सकते
हैं
अडानी-हिंडनबर्ग मामले
में आज
सुप्रीम कोर्ट
में फिर
होगी सुनवाई
दिल्ली: केंद्रीय गृह
मंत्री अमित
शाह आज
एक प्रशिक्षण
कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
राजस्थान: आज जयपुर
पहुंचेगी जन
संघर्ष पदयात्रा,
सुबह 11 बजे
सचिन पायलट
करेंगे संबोधित
आज दिल्ली आ
सकते हैं
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार
तमिलनाडु: कोयम्बटूर में
1.9 करोड़ रुपये का 3.03 KG सोना पकड़ा,
शारजाह से
आए थे
आरोपी.
कर्नाटक के वर्तमान
डीजीपी प्रवीण
सूद को
सीबीआई का
नया डायरेक्टर
नियुक्त किया
गया है।
प्रवीण सूद
को रविवार
को दो
साल की
अवधि के
लिए केंद्रीय
जांच ब्यूरो
(CBI) का अगला
निदेशक नियुक्त
किया गया।
सुबोध कुमार
जायसवाल कार्यकाल
पूरा होने
के बाद
सूद सीबीआई
चीफ का
कार्यभार संभालेंगे।
मोदी सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भता को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। 928 ऐसे उपकरणों के इंपोर्ट पर बैन लगाया गया है, जो पहले विदेश से आते थे, अब इन्हें भारत में ही बनाया जाएगा।रक्षा मंत्रालय ने उन 928 पुर्ज़ों और उप-प्रणालियों की एक नई सूची को मंजूरी दी है, जिन्हें सिर्फ देश की ही कंपनियों से खरीदा जा सकेगा. मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इस कदम का उद्देश्य रक्षा उत्पादन में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के सरकार के समग्र उद्देश्य के अनुरूप है. यह चौथी ‘सकारात्मक स्वदेशीकरण’ सूची (पीआईएल) है, जिसमें ‘रिप्लेसमेंट यूनिट्स’, उप-प्रणालियां और विभिन्न सैन्य प्लेटफॉर्म, उपकरण और हथियारों में इस्तेमाल होने वाले पुर्जे शामिल हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के आयात को कम करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने चौथी पीआईएल को मंजूरी दी है. बयान के अनुसार, सूची में 928 ‘लाइन रिप्लेसमेंट यूनिट्स’ (एलआरयू)/उपप्रणालियां और कल पुर्जे शामिल हैं जिसका आयात प्रतिस्थापन मूल्य 715 करोड़ रुपये है. रक्षा मंत्रालय ने वस्तुओं के आयात प्रतिबंध के लिए स्पष्ट समयसीमा निर्धारित की है, जो दिसंबर 2023 से लेकर दिसंबर 2028 तक हैं. इससे पहले मंत्रालय ने दिसंबर 2021, मार्च 2022 और अगस्त 2022 में इसी तरह की तीन पीआईएल जारी की थी.बयान में कहा गया है कि इन सूचियों में शामिल 2500 से ज्यादा चीज़ें हैं जो पहले से स्वदेशी हैं और 1238 (351+107+780) वस्तुओं का निर्धारित समय सीमा के अंदर स्वदेशीकरण किया जाएगा. उसमें कहा गया है कि 1238 वस्तुओं में से 310 का स्वदेशीकरण किया जा चुका है. बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, यह अकादमिक और अनुसंधान संस्थानों को शामिल करके घरेलू रक्षा उद्योग की डिजाइन क्षमताओं को बढ़ाएगा.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार स्वदेशीकरण और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए 928 ‘लाइन रिप्लेसमेंट यूनिट्स’ (एलआरयू)/उपप्रणालियां और कल पुर्जे की चौथी पीआईएल को मंजूरी दी गई है. सिंह ने कहा कि सूची में उन्नत सामग्री और पुर्जे शामिल हैं, जिनका आयात प्रतिस्थापन मूल्य 715 करोड़ रुपये है. मंत्रालय ने कहा कि रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जल्द ही इन अधिसूचित वस्तुओं के लिए खरीद कार्रवाई शुरू करेंगे. सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं. भारत वैश्विक स्तर पर हथियारों के सबसे बड़े आयातकों में से एक है.
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री
ने पटना
में सोमवार
को लगने
वाले दिव्य
दरबार को
लेकर बड़ा
ऐलान किया
है, उन्होंने
कहा कि
दिव्य दरबार
को बंद
करने का
फैसला कई
लोगों की
तबीयत बिगड़ने
की वजह
से लिया
है। उन्होंने
आगे कहा
कि फिर
कभी बिहार
आएंगे तो
दिव्य दरबार
लगाया जाएगा,
धीरेंद्र शास्त्री
ने साफ
किया कि
भारी भीड़
के बीच
किसी प्रकार
की अनहोनी
न हो
ऐसा इसलिए
किया गया
है, बागेश्वर
बाबा ने
श्रद्धालुओं से कथा में नहीं
आने की
अपील की
है।
कर्नाटक में कांग्रेस
का मुख्यमंत्री
कौन होगा
यह फैसला
अब पार्टी
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खरगे करेंगे।
रविवार रात
को हुई
कांग्रेस विधायक
दल की
बैठक में
सर्वसम्मति से यह तय किया
गया। बेंगलुरु
के एक
निजी होटल
में कांग्रेस
विधायक दल
की बैठक
हुई। मुख्यमंत्री
पद की
रेस में
आगे चल
रहे कर्नाटक
कांग्रेस अध्यक्ष
डी. के.
शिवकुमार और
पूर्व CM सिद्धारमैया
इसमें शामिल
हुए। दोनों
बैठक के
दौरान साथ-साथ दिखे।
दोनों ने
विधायक दल
की बैठक
से पहले
अपने समर्थक
विधायकों के
साथ बैठक
भी की।
इससे पहले,
कांग्रेस ने
विधायक दल
के नेता
के चुनाव
के लिए
महाराष्ट्र के पूर्व CM सुशील कुमार
शिंदे, पार्टी
महासचिव जितेंद्र
सिंह और
पूर्व महासचिव
दीपक बाबरिया
को पर्यवेक्षक
बनाकर भेजा
था। हालांकि,
विधायक दल
की बैठक
से पहले
ही दिल्ली
पहुंचे कांग्रेस
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खरगे ने
रविवार को
कहा कि
पार्टी के
पर्यवेक्षक कर्नाटक में विधायकों की
राय आलाकमान
को बताएंगे।
इसके बाद
आलाकमान मुख्यमंत्री
पद पर
अपना फैसला
लेगा। उन्होंने
कहा कि
विधानसभा चुनाव
में पार्टी
के लिए
सब कुछ
ठीक-ठाक
रहा है
और जल्द
ही सरकार
बनेगी। खरगे
ने कहा,
‘हम कैबिनेट
के गठन
के पहले
दिन 5 गारंटी
पर काम
करेंगे।’
कर्नाटक कांग्रेस के
चीफ डी.
के. शिवकुमार
ने रविवार
को कहा
कि हर
कोई कह
रहा है
कि मेरे
और सिद्धरमैया
के बीच
मतभेद हैं।
लेकिन मैं
आपको बता
दूं कि
रत्ती भर
भी मतभेद
नहीं है।
मैंने किसी
को मौका
ही नहीं
दिया। मैंने
अपने आप
को जमीन
से जुड़ा
हुआ रखा
और अपने
रास्ते पर
चलता गया।
शिवकुमार ने
कहा कि
वह सभी
को साथ
लेकर चले
और अपने
लिए कभी
कुछ नहीं
मांगा। उन्होंने
कहा, ‘कई
बार मैंने
पार्टी के
लिए बलिदान
दिया है।
मैंने बलिदान
दिया और
मदद की
और सिद्धारमैया
के साथ
खड़ा रहा।
जब मुझे
शुरुआत में
मंत्री नहीं
बनाया गया
तो क्या
मैंने सब्र
नहीं किया
था? मैंने
सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।’
उन्होंने विधायकों
से मुलाकात
भी की।
कांग्रेस की जीत
के बाद
CM पद के
लिए पोस्टर
वॉर भी
शुरू हो
गया। सिद्धारमैया
और डी.
के. शिवकुमार
के समर्थकों
ने अपने-अपने नेताओं
को सीएम
बनाने की
मांग की
है। दोनों
नेताओं के
आवास के
सामने बड़े-बड़े पोस्टर
लग गए
हैं। पोस्टरों
में दावा
किया गया
है कि
उनके नेता
मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक
खरगे के
समर्थन में
भी पोस्टर
लगे। इसमें
लिखा है,
‘यह कर्नाटक
के सभी
लोगों का
सपना है।’
महाराष्ट्र के महा
विकास आघाडी
(MVA) गठबंधन के नेताओं ने NCP अध्यक्ष
शरद पवार
के मुंबई
स्थिति आवास
‘सिल्वर ओक’
पर बैठक
की। इसमें
उद्धव ठाकरे,
नाना पटोले,
सुप्रिया सुले,
अजित पवार
समेत कई
बड़े चेहरे
शामिल थे।
बैठक के
बाद कहा
गया कि
सहमति बन
गई है
राज्य में
आगामी लोकसभा
और विधानसभा
चुनाव तीनों
पार्टियां मिल कर लड़ेंगी। सीटों
के बंटवारे
को लेकर
कोई दिक्कत
नहीं आने
दी जाएगी।
संजय राउत
ने कहा
कि MVA में
कोई मतभेद
नहीं है।
कर्नाटक में
कांग्रेस की
ही नहीं
बल्कि विपक्षी
की भी
जीत हुई
है। कर्नाटक
की जीत
महाराष्ट्र भी दोहराएगा।
22 दिनों से दिल्ली
के जंतर-मंतर पर
बैठे पहलवानों
ने रविवार
को BJP की
महिला सांसदों
को पत्र
लिखकर समर्थन
मांगा। इनमें
केंद्रीय मंत्री
निर्मला सीतारमण
और स्मृति
इरानी का
नाम भी
शामिल है।
पहलवानों कहा
कि वह
इतने दिनों
से धरने
पर बैठे
हैं लेकिन
अभी तक
BJP से कोई
भी उनसे
मुलाकात करने
नहीं आया
है। जब
वे देश
में महिलाओं
की सुरक्षा
की बात
करते हैं
तो हम
भी उनकी
बेटियां हैं
और उन्हें
सामने आकर
हमारा समर्थन
करना चाहिए।
विनेश फोगाट
ने कहा
कि हम
उन्हें (BJP की महिला सांसदों) एक
खुला पत्र
लिख रहे
हैं। हमारे
साथी पहलवान
उन पत्रों
को हाथ
से बांटेंगे।
उधर, IOA की
तीन सदस्यीय
एडहॉक कमिटी
ने साफ
कर दिया
है कि
WFI के नए
पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया
45 दिनों के
अंदर पूरी
कर ली
जाएगी।
भारतीय नौसेना ने
मिसाइल को
तबाह कर
देने वाले
पोत INS मोरमुगाओ
से एक
ब्रह्मोस सुपरसोनिक
क्रूज मिसाइल
का सफल
टेस्ट किया।
इस मिसाइल
टेस्ट ने
समुद्र में
नौसेना की
ताकत को
दिखाया। नौसेना
के अधिकारी
ने कहा,
‘नए गाइडेड
मिसाइल विध्वंसक
INS मोरमुगाओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज
मिसाइल के
पहले टेस्ट
के दौरान
सफलतापूर्वक लक्ष्य को भेद दिया।’
यह पोत
पूरी तरह
से स्वदेशी
है।
2008 के जयपुर ब्लास्ट
केस में
मौत की
सजा पाए
चार लोगों
को बरी
करने के
खिलाफ दायर
अर्जी सुप्रीम
कोर्ट 17 मई
को सुनेगा।
ब्लास्ट में
मारे गए
लोगों के
कुछ परिजनों
ने रिहाई
के हाई
कोर्ट के
आदेश को
चुनौती दी
है। सुप्रीम
कोर्ट ने
12 मई को
उन्हें अपील
दायर करने
की इजाजत
दी थी।
राजस्थान सरकार
ने 25 अप्रैल
को मामले
में हाई
कोर्ट के
फैसले को
चुनौती देते
हुए अपील
दायर की
थी। इन
सिलसिलेवार ब्लास्ट में 71 लोग मारे
गए थे
और 185 घायल
हुए थे।
राजस्थान हाई
कोर्ट ने
29 मार्च को
मामले में
चार आरोपियों
की मौत
की सजा
के ट्रायल
कोर्ट के
आदेश को
खारिज कर
दिया था।
जांच एजेंसियों
को फटकार
भी लगाई
थी।
नॉर्थ दिल्ली के
स्वरूप नगर
में बीच-बचाव के
दौरान एक
दर्जन हमलावरों
ने दुकान
से खींचकर
एक युवक
की चाकू
गोदकर हत्या
कर दी।
पूरी वारदात
CCTV में कैद
हुई है।
पुलिस ने
तीन आरोपियों
को गिरफ्तार
किया है।
तीन नाबालिगों
को भी
पकड़ा है।
चाकू और
खून से
सने कपड़े
बरामद कर
लिए हैं।
मृतक की
पहचान विनोद
(32) के रूप
में हुई
है। विनोद
को बचाने
जब उनका
छोटा भाई
अमित और
बगल में
पनवाड़ी की
दुकान से
शख्स बचाने
आया तो
उन्हें भी
चाकू मार
दिया। विनोद
की दुकान
के बगल
में पनवाड़ी
की दुकान
है। पांच
लड़के आए
और पनवाड़ी
के भतीजे
को विवाद
में थप्पड़
मारा। इस
दौरान विनोद
ने बीच-बचाव किया
था।
‘मोका’ तूफान
रविवार दोपहर
म्यांमार और
बांग्लादेश के तटीय इलाकों से
टकराया। इसकी
वजह से
म्यांमार में
तीन मौतें
हुईं। तूफान
के दौरान
210 किमी/घंटे
की रफ्तार
से हवाएं
चलीं। समुद्र
में 12 फुट
तक ऊंचीं
लहरें उठीं।
ढाई घंटे
बाद तूफान
कमजोर पड़
गया। तूफान
के डर
से पश्चिम
बंगाल के
दो जिलों
में हाई
अलर्ट जारी
किया है।
कोलकाता से
पोर्ट ब्लेयर
जाने वाली
फ्लाइट को
यू-टर्न
लेना पड़ा।
सरकार इस हफ्ते
एक ट्रैकिंग
सिस्टम शुरू
करने जा
रही है।
इस सिस्टम
के जरिये
देशभर में
लोग अपने
गायब या
चोरी हो
चुके मोबाइल
फोन को
‘ब्लॉक’ कर
सकेंगे या
उसका पता
लगा सकेंगे।
सेंटर फॉर
डिवेलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (CDoT) दिल्ली, महाराष्ट्र,
कर्नाटक और
नॉर्थ-ईस्ट
क्षेत्र समेट
कुछ टेलिकॉम
सर्किलों में
सेंट्रल इक्विपमेंट
आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) सिस्टम को प्रायोगिक
आधार पर
चला रहा
है। एक
अधिकारी ने
कहा कि
अब इस
सिस्टम को
पूरे भारत
में शुरू
किया जा
सकता है।
17 मई को
यह सिस्टम
लॉन्च किया
जाएगा। CDoT के सीईओ राजकुमार उपाध्याय
ने कहा
कि सिस्टम
तैयार है
और अब
इसे इसी
तिमाही में
पूरे भारत
में तैनात
किया जाएगा।
इससे लोग
अपने खोए
हुए मोबाइल
फोन को
ब्लॉक और
ट्रैक कर
सकेंगे। क्लोन्ड
मोबाइल फोन
के इस्तेमाल
का पता
लगाने के
लिए इसमें
नई खूबियां
जोड़ी हैं।
सरकार ने देश
में मोबाइल
डिवाइस की
बिक्री से
पहले 15 डिजिट
के IMEI का
खुलासा करना
जरूरी कर
दिया है।
मोबाइल नेटवर्क
के पास
मंजूर IMEI नंबरों की लिस्ट होगी।
इससे नेटवर्क
में अनधिकृत
मोबाइल फोन
की एंट्री
का पता
लग सकेगा।
टेलिकॉम ऑपरेटर्स
और CEIR सिस्टम
के पास
डिवाइस के
IMEI नंबर और उससे जुड़े मोबाइल
नंबर की
जानकारी होगी।
चारों धामों में
एकबार फिर
बारिश और
बर्फबारी का
अलर्ट जारी
किया गया
है। मौसम
विभाग ने
16 मई तक
चमोली, उत्तरकाशी,
बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत
अन्य जिलों
में बारिश
की संभावना
जताई है।
दूसरी ओर,
हेमकुंट साहिब
में बर्फ
की मोटी
चादर हटाने
में सेना
के जवान
और गुरुद्वारे
के सेवादार
जुटे हुए
हैं।पिछले 24 घंटों के दौरान, मिजोरम,
त्रिपुरा, केरल के कुछ हिस्सों,
तटीय कर्नाटक,
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।पंजाब, उत्तराखंड और गंगीय पश्चिम
बंगाल में
हल्की बारिश
हुई।राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में
हल्की बारिश
और धूल
भरी आंधी
चली।राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
लू चली।अगले
24 घंटों के
दौरान, मणिपुर,
मिजोरम, त्रिपुरा,
नागालैंड और
अरुणाचल प्रदेश
के पूर्वी
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
संभव है।
मणिपुर, मिजोरम
और त्रिपुरा
में आज
मध्यम से
तेज़ हवाएँ
चल सकती
हैं।पूर्व और दक्षिण असम और
मेघालय में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।गंगीय
पश्चिम बंगाल
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हो सकती
है। समुद्र
की स्थिति
बांग्लादेश तट, उत्तरी म्यांमार तट,
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
ओडिशा के
उत्तरी तट
पर बहुत
खराब रहने
की संभावना
है।पश्चिमी हिमालय पर हल्की से
मध्यम बारिश
और अलग-अलग जगहों
पर बर्फबारी
संभव है।लक्षद्वीप
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।केरल और
दक्षिण तटीय
कर्नाटक में
एक या
दो मध्यम
बारिश हो
सकती है।राजस्थान
और मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में लू
की स्थिति
संभव है।
People have voted "furiously" against BJP's 'bad'
administration: AICC chief Kharge
Congress Karnataka chief D K Shivakumar breaks down, gives
credit to Gandhi family for reposing faith in him
Karnataka polls: BJP has not been able to make the mark,
says Bommai
Pilot resumes 'Jan Sangharsh Yatra' against corruption from
Rajasthan's Dudu
Jalandhar bypoll: AAP's 'unprecedented victory' because of
Mann govt's good work, says Kejriwal
I take full responsibility for the defeat, says CM Basavaraj
Bommai
Respectfully accept this verdict of the people, says B S
Yediyurappa
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें