गैंगरेप मामले के आरोपी दोषी- मुजफ्फरनगर दंगे
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
इमरान खान को पुलिस लाइन हेडक्वार्टर भेजा गया
प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान
दौरे पर, उदयपुर रेलवे स्टेशन का करेंगे शिलान्यास
मैं 11 मई से अजमेर से पदयात्रा
शुरू करूंगा: सचिन पायलट
श्रद्धा हत्याकांड मामले में
साकेत कोर्ट में एक जून को सुनवाई
इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ
सुप्रीम कोर्ट जाएगी पीटीआई
एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों
पर उपचुनाव आज, 13 मई को नतीजे
पाकिस्तान में अगले आदेश तक निजी
स्कूल बंद
कर्नाटक विधानसभा चुनावः 224
सीटों पर वोटिंग आज, 5.2 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट.13 मई को होगी मतगणना.
IPL 2023 : मुंबई इंडियंस की
प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग. मुंबई इंडियंस को सीजन में 5 बार मिला 200+ टारगेट.
नितिन गडकरी को मिला धमकी भरा
फोन कॉल, एनआईए की टीम जांच के लिए नागपुर पहुंची
बीते 24 घंटे में कोरोना के
77 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत.
यूपी नगरीय निकाय
चुनाव: दूसरे
चरण के
38 जनपदों में प्रचार थमा, 11 मई
को होगी
वोटिंग.
मध्य प्रदेश में एक शावक समेत तीन बाघों की मौत
छत्तीसगढ़ के तीन जवानों को सर्वोच्च बलिदान के लिए मिला कीर्ति चक्र,CM ने कहा- छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण.
यूपी नगरीय निकाय
चुनाव: दूसरे
चरण के
38 जनपदों में प्रचार थमा, 11 मई
को होगी
वोटिंग. दूसरे
चरण में
अपने प्रतिनिधियों
को चुनने
के लिए
1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट
डालेंगे। चुनाव
प्रचार खत्म
होने से
पहले राजनीतिक
दलों के
नेताओं ने
मतदाताओं को
लुभाने के
लिए पूरी
ताकत झोंक
दी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के
उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने इमरान
की गिरफ्तारी
पर उठाए
सवाल। ट्वीट
कर बोले,
इस्लामाबाद हाई कोर्ट पर रेंजरों
का कब्जा
है, वकीलों
को प्रताड़ित
किया जा
रहा है।
उन्होंने आरोप
लगाया कि
इमरान खान
को हाई
कोर्ट परिसर
से अगवा
कर लिया
गया है।
उन्हें अज्ञात
लोग किसी
अज्ञात जगह
पर ले
गए हैं।
इमरान की गिरफ्तारी
के बाद
पाकिस्तान के कई शहरों में
विरोध-प्रदर्शन
शुरू। पीटीआई
समर्थक सड़कों
पर उतर
आए हैं।
लाहौर में
कई जगह
आगजनी और
तोड़फोड़ की
खबरें हैं,
वहीं इस्लामाबाद
में धारा
144 लागू कर
दी गई
है। हालात
को संभालने
के लिए
पुलिस के
कई दस्तों
को तैनात
किया गया
है।
बंगाल में लगे
बैन के
खिलाफ SC पहुंचे
'द केरल
स्टोरी के निर्माता. सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म ‘द
केरल स्टोरी’
फिल्म के
निर्माता। बंगाल में फिल्म पर
लगे बैन
के खिलाफ
याचिका दायर।
इससे पहले
फिल्म पर
प्रतिबंध की
मांग को
लेकर दूसरा
पक्ष भी
सुप्रीम कोर्ट
पहुंच चुका
है। केरल
हाई कोर्ट
के फिल्म
पर बैन
लगाने से
इनकार करने
वाले फैसले
के खिलाफ
याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का
दरवाजा खटखटाया
था। सीनियर
एडवोकेट कपिल
सिब्बल ने
मामले की
जल्द से
जल्द सुनवाई
की मांग
की है।
वहीं चीफ
जस्टिस ने
15 मई को
सुनवाई की
बात कही
है।
'द केरला स्टोरी'
फिल्म को
लेकर देश
भर में
राजनीति जारी।
उत्तर प्रदेश
में 'द
केरला स्टोरी'
फिल्म को
टैक्स फ्री
किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने
पूरे मंत्रिमंडल
के साथ
स्पेशल स्क्रीनिंग
में फिल्म
देख सकते
हैं। इससे
पहले मध्य
प्रदेश में
फिल्म को
टैक्स फ्री
किया गया
था। वहीं,
पश्चिम बंगाल
में सीएम
ममता बनर्जी
ने इसे
बैन कर
दिया है।
तमिलनाडु में
भी फिल्म
की स्क्रीनिंग
न करने
का फैसला
सिनेमाहॉल की ओर से लिया
गया है।
इससे पहले
सीएम ममता
बनर्जी के
आदेश के
बाद पश्चिम
बंगाल में
इसे दिखाने
पर रोक
लगा दी
गई है।
जयपुर में प्रेस
कॉफ्रेंस में
बोले सचिन
पायलट, भ्रष्टाचार
के खिलाफ
अजमेर से
जयपुर तक
निकालेंगे 5 दिन की यात्रा। यह
जन संघर्ष
यात्रा 11 मई को शुरू होगी,
125 किलोमीटर की दूरी इसमें तय
की जाएगी।
उन्होंने कहा,
सही निर्णय
तब लिए
जाएंगे जब
जनता का
पूरा साथ
होगा। राज्य
में फैले
भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने कार्रवाई
करने की
मांग की
और धरने
भी दिए।
इसके बाद
भी सरकार
ने भ्रष्टाचार
के खिलाफ
कोई कार्रवाई
नहीं की।
चीता प्रोजेक्ट को
झटका, कूनो
नैशनल पार्क
में तीसरे
चीते की
मौत। साउथ
अफ्रीका से
लाई गई
दक्षा नामक
मादा चीते
की आज
मंगलवार को
मौत हो
गई। बताया
जा रहा
है कि
कूनो नैशनल
पार्क में
दक्षा का
किसी और
चीते से
झगड़ा हो
गया था।
दोनों के
बीच हुई
लड़ाई में
दक्षा मादा
चीता को
जान गवानी
पड़ी। सिर्फ
दो महीने
में ही
अब तक
साउथ अफ्रीका
से लाए
गए तीन
चीतों की
मौत हो
चुकी है।
भाजपा की दिल्ली
इकाई ने
जीबी पंत
अस्पताल में
यौन उत्पीड़न
मामले पर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी
पार्टी (आप)
और दिल्ली
महिला आयोग
(डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
की ‘चुप्पी'
पर मंगलवार
को सवाल
उठाया। भाजपा
ने पीड़िता
के परिवार
को एक
करोड़ रुपये
देने की
मांग की।
महिला की
इलाज के
दौरान मौत
हो गई
थी। भाजपा
की दिल्ली
इकाई की
उपाध्यक्ष बरखा सिंह ने महिलाओं
के मुद्दों
पर आवाज
नहीं उठाने
के लिए
मालीवाल के
इस्तीफे की
मांग की।उन्होंने
कहा, “अगर
स्वाति मालीवाल
महिलाओं के
मुद्दे पर
बोलने से
डरती हैं
तो उन्हें
तुरंत अपने
पद से
इस्तीफा दे
देना चाहिए,
नहीं तो
दिल्ली महिला
मोर्चा मुख्यमंत्री
आवास और
स्वाति मालीवाल
के घर
के सामने
धरना देगी।”
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में
काम करने
वाली 40 वर्षीय
एक महिला
का ड्यूटी
के दौरान
कथित तौर
पर यौन
उत्पीड़न किया
गया और
रविवार को
इलाज के
दौरान उसकी
मौत हो
गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई की
पुलिस रिमांड
खत्म, भेजा
गया साबरमती
जेल। गैंगस्टर
लॉरेंस बिश्नोई
को 14 दिनों
की रिमांड
खत्म होने
के बाद
199 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले
में नलिया
कोर्ट में
पेश किया
गया। वहां
से उसे
गुजरात की
साबरमती सेंट्रल
जेल में
भेज दिया
गया है।
साबरमती वही
जेल है
जहां कुछ
समय पहले
माफिया अतीक
अहमद को
रखा गया
था।
मल्लपुरम हादसे में
नाव मालिक
के खिलाफ
हत्या का
केस दर्ज।
केरल हाई
कोर्ट ने
मलप्पुरम जिले
के तानुर
इलाके में
दो दिन
पहले हुई
नाव दुर्घटना
को सदमे
में डालने
वाला और
भयावह बताया
है। यह
पता लगाने
के लिए
मामले का
स्वत: संज्ञान
भी लिया
है कि
आखिर क्यों
अधिकारियों ने कथित रूप से
नियमों की
अनदेखी कर
नाव को
संचालित करने
की अनुमति
दी। बता
दें, इस
हादसे में
15 बच्चों समेत 22 लोगों की जान
चली गई
थी।
दिल्ली की साकेत
कोर्ट ने
श्रद्धा वालकर
हत्याकांड में आफताब पूनावाला पर
IPC की धारा
302 (मर्डर) और 201 (सबूत गायब करने)
के आरोप
तय करने
का आदेश
दिया है।
आफताब ने
इन आरोपों
को स्वीकार
करने से
मना कर
दिया है
और अदालत
जाने की
बात कही
है। इस
दौरान, आरोपी
आफताब ने
अपने ऊपर
लगे आरोपों
को मानने
से इनकार
करते हुए
कहा, वह
मुकदमे का
सामना करेगा
मामले की
सुनवाई 1 जून
को होगी।
कर्नाटक में बुधवार
यानी 10 मई
को विधानसभा
चुनाव होने
हैं। चुनाव
प्रचार पूरा
हो चुका
है। वोटिंग
से एक
दिन पहले
PM मोदी ने
कर्नाटक की
जनता के
नाम एक
विडियो संदेश
जारी किया
है। उन्होंने
लोगों से
अपील की
है कि
राज्य को
इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और इंडस्ट्री में
नंबर-1 बनाने
के लिए
भाजपा को
वोट दें।
भारतीय रेलवे में
हाई स्पीड
डीजल की
खरीद में
एक बड़े
घोटाले का
पर्दाफाश हुआ
है। सतर्कता
विभाग की
विजिलेंस टीम
की एक
रुटीन जांच
में सामने
आया है
कि भारतीय
रेलवे की
ओर से
राष्ट्रीय तेल कंपनियों से हाई
स्पीड डीजल
की खरीद
में गड़बड़ी
पाई गई
है। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक- नॉर्थ ईस्ट
फ्रंटियर रेलवे
की ओर
से हाई
स्पीड डीजल
खरीद के
एक ऑडिट
में जनवरी-सितंबर 2022 के
दौरान 243 करोड़ रुपये के अतिरिक्त
भुगतान का
पता चला
है।
एशियाई क्रिकेट परिषद
(ACC) ने एशिया
कप को
पाकिस्तान से बाहर कराने का
फैसला किया।
मीडिया रिपोर्ट
के मुताबिक,
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट
को हाइब्रिड
मॉडल पर
कराए जाने
के प्रस्ताव
को सदस्य
देशों ने
खारिज कर
दिया। पाकिस्तान
में 2 से
17 सितंबर के बीच एशिया कप
होना था।
अब यह
श्रीलंका में
हो सकता
है।
एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन भारतीय टीम ने वहां जाने से मना कर दिया। जिसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान की धरती पर जाने से मना कर दिया। जिसके बाद खबर आई कि पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जा रही है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस बात पर नाराजगी दर्ज कराई है। पीसीबी ने इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में करवाने का विरोध किया है और अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से हटने पर गंभीरता से विचार कर सकता है। पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार को दुबई में एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की और एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बजाय श्रीलंका में करवाने का विरोध किया।
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से इस सीजन की शुरुआत में मिली हार का बदला ले लिया है. रोहित शर्मा की टीम ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया और सिर्फ 16.3 ओवरों में 200 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए सीजन में छठी जीत दर्ज की. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की हैरतअंगेज पारी खेली, जबकि नेहाल वढेरा (52) ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. इससे पहले बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी (65) और ग्लेन मैक्सवेल (68) ने जोरदार पारियां खेली थीं. इस जीत से मुंबई पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस सीजन में तीसरी बार 200 या उससे ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है. एक हैरतअंगेज पारी और मुंबई को जीत के करीब पहुंचाकर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए. उन्होंने 83 रन (35 गेंद) बनाए.सूर्युकुमार यादव ने एक और अर्धशतक जमा दिया है. सूर्या ने सिर्फ 26 गेंदों में ये फिफ्टी पूरी की.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख और
हिमाचल प्रदेश
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
हुआ और
उत्तराखंड में एक या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
और हल्का
हिमपात हुआ।सिक्किम
और तटीय
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।तमिलनाडु,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, मध्य
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों तथा
दक्षिण कोंकण
और गोवा,
केरल और
अरुणाचल प्रदेश
में 1 या
2 स्थानों पर हल्की से मध्यम
बारिश हुई
है।असम, छत्तीसगढ़,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
मराठवाड़ा और हरियाणा, उत्तर प्रदेश
और रायलसीमा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई।नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा
के कई
स्थानों पर
अधिकतम तापमान
सामान्य से
5 डिग्री या
अधिक अधिक
रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।अगले 2 से 3 दिनों तक अंडमान
के समुद्र
और दक्षिण
पूर्व बंगाल
की खाड़ी
में समुद्र
की स्थिति
बहुत खराब
रहने की
संभावना है।
हवा की
गति 50 से
60 किमी प्रति
घंटे की
रफ्तार से
70 किमी प्रति
घंटे की
रफ्तार से
चलने की
संभावना है
तथा समुद्र
में ऊंची
लहरें उठ
सकती हैं।तटीय
कर्नाटक, केरल,
तमिलनाडु की
पहाड़ियों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण कोंकण
और गोवा
के कुछ
हिस्सों और
दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम
बारिश हो
सकती है।अगले
24 घंटों के
लिए पश्चिमी
हिमालय में
हल्की बारिश
और अलग-अलग जगहों
पर बर्फबारी
हो सकती
है और
उसके बाद
मौसम शुष्क
रहेगा।सिक्किम, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक,
आंध्र प्रदेश,
तमिलनाडु और
तेलंगाना में
हल्की बारिश
संभव है।
Technology-driven governance hallmark of 9 years of Modi govt:
Union Minister Jitendra Singh
MP: Female cheetah translocated from SA dies in KNP; third
fatality in 42 days
Imran Khan arrested from outside Islamabad High Court, says
his party
MP: 15 killed, 25 injured as bus falls from bridge in
Khargone
Scrapping of Muslim quota in Karnataka: SC says no political
statement should be made on issue
"Dream of every citizen of Karnataka is my dream":
PM's strong pitch for BJP govt's return in state
PFI conspiracy case: NIA raids underway at six places in
Tamil Nadu; 2 detained
Shraddha Walkar murder: Delhi court frames charges against
accused Aaftab Poonawala
Seems Gehlot's leader is Vasundhara Raje not Sonia Gandhi:
Sachin Pilot
India, Bangladesh share deep ties; no one can undermine our
bilateral relations: Shah
We know what we're doing and ignore what others say: Sharad
Pawar hits back at Saamana
LG seeks chief secy's report after Ajay Maken seeks probe
into 'extravagant' spending on Delhi CM's house
DU to send notice to Rahul Gandhi cautioning him against 'unauthorised'
visit to campus in future
Boat tragedy: Kerala HC initiates suo motu PIL; Police slaps
murder charges against boat owner
Putin tells Red Square parade 'real war' unleashed on Russia
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें