कांग्रेस और बीजेपी में राजदंड को लेकर रार

 


लेह: भारी बर्फ के कारण चांगला एक्सिस में फंसे सैकड़ों यात्रियों को रेस्क्यू किया गया

बजरंग दल और RSS पर बैन लगाने की कोशिश की तो कांग्रेस जलकर राख हो जाएगी: कर्नाटक बीजेपी

खराब मौमस के कारण दिल्ली जाने वाली चार उड़ानें जयपुर डायवर्ट

अमेरिकी सांसद ने दिवाली को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए पेश किया बिल

 खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

दिल्ली-NCR में छाए घने बादल, कई जगह बारिश, अगले 2 घंटे तक मौसम खराब रहने का अनुमान

दिल्ली-NCR में बारिश का मौसम, अगले दो घंटे में 40-70 Kmph की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

नए संसद भवन के निर्माण का स्वागत करें सभी सांसद: गुलाम नबी आजाद

बिहार पंचायत उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे

परिचालन संबंधी कारणों की वजह से 30 मई तक रद्द रहेंगीं गो फर्स्ट की उड़ानें

पश्चिम बंगाल: 'मिड डे मील' में थी मरी हुई छिपकली, खाना खाकर बीमार 35 बच्चे अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक विधानसभा में आज होगा नई कैबिनेट का विस्तार

कांग्रेस और बीजेपी में राजदंड को लेकर रार जारी। कांग्रेस ने कहा- सेंगोल पर बीजेपी के दावे झूठे, कोई दस्तावेज नहीं, जिसमें नेहरू या लॉर्ड माउंटबेटन ने इसे सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बताया हो। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पीएम और उनकी वाह-वाह करने वाले इसका इस्तेमाल तमिलनाडु में राजनीतिक मकसद के लिए कर रहे हैं। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने उस अर्जी पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया जिसमें नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग की गई थी। याचिका में लोकसभा सचिवालय को यह निर्देश देने की मांग थी कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति करें।

कांग्रेस का मोदी सरकार से 9 सवाल
कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल पूछे हैं। इसमें महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने यह 9 सवाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार उठाए। लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री इन पर चुप्पी तोड़ें।

पीएम मोदी ने नए संसद भवन का विडियो शेयर किया
नए संसद भवन का उद्घाटन कल होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने उसका पहला वीडियो साझा किया। इसमें संसद की भव्यता को दिखाया गया है। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। सदन में हर सांसद की सीट के आगे मल्टीमीडिया डिस्प्ले लगा हुआ है। PM मोदी ने कहा कि नई संसद हर भारतीय को गौरवान्वित करती है।

मेडिकल रिपोर्ट में दावा- ड्रग्स लेते हैं इमरान खान
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि कस्टडी के दौरान खान का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था। उसकी रिपोर्ट आ गई है। इसमें पता चला है कि इमरान शराब और कोकीन का सेवन करते हैं। कादिर पटेल ने दावा किया है कि इमरान खान मानसिक तौर पर फिट नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इमरान ने बताया था कि गोली लगने के बाद उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। वह 6 महीने तक पैर में प्लास्टर लगाकर घूमते रहे। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की बात तो दूर, खरोंच तक नहीं मिली।

राहुल के पासपोर्ट का रास्ता साफ
राहुल गांधी जून में तय विदेश यात्रा पर निकल सकते हैं। दिल्ली की अदालत ने उन्हें सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए NOC दे दी। हालांकि उन्हें यह राहत सिर्फ तीन सालों के लिए मिली है। राहुल गांधी का जून के पहले हफ्ते में अमेरिका जाने का कार्यक्रम है, जहां वह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे। संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल ने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था।

सत्येंद्र जैन को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर छह हफ्तों (11 जुलाई तक) के लिए अंतरिम जमानत दी। अदालत ने उन्हें पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दी। 10 जुलाई तक मेडिकल रेकॉर्ड पेश करने को कहा है। कोर्ट ने उन्हें मीडिया से बात न करने और गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया है।

सामान्य मॉनसून रहने का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि मॉनसून इस साल सामान्य रहेगा। जून से सितंबर में सामान्य बारिश होगी। भारत के कुछ क्षेत्रों नॉर्थ-वेस्ट भारत, उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में जून में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं केरल में मॉनसून 4 जून को दस्तक दे सकता है।

नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तबादलों पर केंद्र के अध्यादेश के कारण वह नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। केजरीवाल ने कहा, 8 साल की लड़ाई के बाद दिल्लीवालों को न्याय मिला था, लेकिन आठ दिन में ही केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश पलट दिया।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस के सभी मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में
शाही ईदगाह और कृष्ण जन्मभूमि विवाद के सभी मामलों की सुनवाई अब इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट ने निचली अदालत से सभी सातों मुकदमों की पत्रावली तलब कर ली है। इसके साथ ही अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल को केसों की पैरवी के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया है।

मस्क की न्यूरालिंक को ब्रेन चिप ट्रायल की मंजूरी
ईलॉन मस्क की ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक को ह्यूमन ट्रायल के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से मंजूरी मिल गई। अगर यह ट्रायल कामयाब रहा तो चिप के जरिए ब्लाइंड इंसान भी देख सकेंगे। पैरालिसिस से पीड़ित मरीज सोचकर मोबाइल और कंप्यूटर ऑपरेट कर सकेंगे। मस्क ने जानकारी दी है कि क्लिनिकल ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट अभी ओपन नहीं हुआ है।

अब खबरें काम की
1. सिविल सर्विसेज प्रिलिम्स एग्जाम के चलते रविवार को फेज-3 के सेक्शन पर मेट्रो सुबह 6 बजे से शुरू होगी। वैसे रविवार को इन लाइनों पर मेट्रो 8 बजे शुरू होती है। दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर से राजा नाहर सिंह, मजलिस पार्क से शिव विहार, जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन, ढासा वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन कॉरिडोर पर यह व्यवस्था की गई है।

2. दिल्ली हाई कोर्ट ने उबर-रैपिडो जैसी बाइक टैक्सी को राहत देते हुए दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के दो नोटिसों पर रोक लगा दी। अदालत ने विभाग को निर्देश दिया कि पॉलिसी नोटिफाई होने तक बाइक टैक्सियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करें। पिछले दिनों दिल्ली सरकार बाइक टैक्सियों को रेगुलेट करने के लिए दिल्ली मोटर वीइकल एग्रीगेटर स्कीम 2023 लेकर आई थी।

इतिहास में आज के दिन के बारे में
1703 में जार पीटर ने नेवा नदी के शहर पर बसे रूस की सांस्कृतिक राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग की नींव रखी। इसे 1917 की रूसी क्रांति के गवाह के तौर पर पहचान मिली। ये रूस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का मुकदमा शुरू हुआ था। 1964 की सुबह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का निधन हुआ। उनके नाम आज भी सबसे लंबे समय तक भारत का प्रधानमंत्री रहने का रेकॉर्ड है। 1994 में रूसी मूल के उपन्यासकार अलेक्सांद्र सोलजेनित्सिन 20 साल तक अमेरिका में निर्वासित जीवन बिताने के बाद रूस वापस लौटे।

आज का सुविचार
रवींद्र नाथ टैगोर ने कहा था- फूल की पंखुड़ियां तोड़कर, तुम फूल की सुंदरता नहीं बटोरते।

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी