नॉर्थईस्ट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

 

PM मोदी आज असम की पहली और देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव आज

RBI ने सभी सरकारी, निजी और विदेशी बैंकों के निदेशक मंडल की बैठक बुलाई

मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक करेंगे दिल्ली कांग्रेस के नेता

आज से 1 जून तक मणिपुर के दौरे पर रहेंगे अमित शाह

दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश, तापमान में गिरावट दर्ज

तुर्की: एक बार फिर राष्ट्रपति बने एर्दोगन, लगातार 11वीं बार होगी ताजपोशी

मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP

आज अमेरिका के दौरे पर जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 29 जून को दोपहर 2 बजे नॉर्थईस्ट की पहली और देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी, जो 411KM की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। अभी सुपरफास्ट ट्रेन से इस दूरी को तय करने में 6 घंटे लगते हैं।गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली ये वंदे भारत न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन पर रुकेगी। आठ कोच वाली यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन सुबह 6:10 बजे न्यू-जलपाईगुड़ी जंक्शन से निकलेगी और दोपहर में गुवाहाटी पहुंचेगी। रिटर्न में ट्रेन शाम 4:30 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।उत्तराखंड की पहली वंदे भारत का उद्घाटन करने से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेन में सवार छात्रों से बातचीत की थी।उत्तराखंड की पहली वंदे भारत का उद्घाटन करने से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेन में सवार छात्रों से बातचीत की थी।इससे पहले 25 मई को पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का विकास भारत के विकास में भी मदद करेगा। देश अब रुकने वाला नहीं है, वह वंदे भारत की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और बढ़ता जाएगा।दुनिया में चौथा सबसे लंबा रेल नेटवर्क भारत का है। यहां 1.25 लाख किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर हर रोज 11 हजार से ज्यादा ट्रेनें दौड़ती हैं। इन ट्रेनों के जरिए करीब 3 करोड़ लोग हर रोज सफर करते हैं। इतना बड़ा और लोगों से जुड़ा होने की वजह से भारत में रेलवे का अलग बजट ही पेश किया जाता था। 2016 में मोदी सरकार ने 92 साल पुरानी ये प्रथा बंद की।कोटा-नागदा सेक्शन में मंगलवार को सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत की ब्रेकिंग ट्रायल शुरू हुआ। कोटा से कुरलासी के बीच 160 की स्पीड से इसे चलाया। गीले सूखे ट्रैक पर भी इसकी यात्रियों के बराबर वजन रखकर ट्रायल की जाएगी। ब्रेकिंग ट्रायल 24 मई को फिर होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भव्य समारोह में नया संसद भवन देश को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की पूरा होते हुए देखेगा। नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं। सुबह 7:30 बजे मोदी नए भवन पहुंचे। अनुष्ठान के बाद प्रधानमंत्री ने पवित्रसेंगोल’ (राजदंड) को साष्टांग प्रणाम किया। इस दौरान तमिलनाडु के कई आदिनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया। फिर सेंगोल को नए लोकसभा भवन में स्थापित किया

सेंगोल का जिक्र करते हुए PM ने कहा, ‘जब भी नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होगी, यह सेंगोल हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। यह हमारा सौभाग्य है कि हम पवित्र सेंगोल की गरिमा लौटा सके हैं। मुझे विश्वास है कि इससे हम सभी को कर्तव्यपथ, सेवापथ और राष्ट्रपथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहेगी।कांग्रेस के सवालों के बीच मोदी ने कहा, ‘पिछले दिनों मीडिया में सेंगोल के इतिहास से जुड़ी बहुत सारी जानकारी उजागर हुई है। मैं इसके विस्तार में नहीं जाना चाहता। लेकिन मैं मानता हूं, ये हमारा सौभाग्य है कि इस पवित्र सेंगोल को हम उसकी गरिमा लौटा सके।

PM मोदी ने संसद भवन के निर्माण में जुटे कर्मियों को सम्मानित भी किया। पीएम ने इन श्रमजीवियों को उनके योगदान के लिए शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किए। पीएम ने कहा, ‘हमारे श्रमिकों ने अपने पसीने से इस संसद भवन को इतना भव्य बना दिया है। अब हम सभी सांसदों का दायित्व है कि इसे अपने समर्पण से और ज्यादा दिव्य बनाएंगे।

 दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस, पहलवान और उनके समर्थकों के बीच काफी हंगामा भी हुआ। पुलिस ने धरनास्थल से टेंट वगैरह भी हटा दिए। पहलवानों ने नए संसद परिसर में महिला महापंचायत करने का ऐलान किया था। लेकिन, पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। साक्षी मलिक ने कहा कि हिरासत से छूटने के बाद वह फिर से सत्याग्रह करेंगे। इस बीच, पहलवानों पर दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की।

पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद तमाम विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना की। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्ममता से रौंद रही है। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश का मान बढ़ाने वाले हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बेहद ग़लत और निंदनीय है। वहीं, . बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि निरंकुश ताकतें असंतोष दबाने पर पनपती हैं।

चेन्नै सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में IPL का फाइनल मुकाबला बारिश के चलते रविवार को नहीं खेला जा सका। दोनों टीमें सोमवार को खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। अगर आज भी बारिश होती है तो रात 12:06 तक कम से कम 5-5 ओवर के मैच का इंतजार किया जाएगा। अगर यह भी संभव नहीं हो पाता है तो फिर आईपीएल नियमों के अनुसार गुजरात को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए कि मौजूदा चैंपियन गुजरात अंक तालिका में सबसे ऊपर रहा था।

पाकिस्तान उच्चायोग ने दिल्ली में अपने स्कूल का संचालन रोकापाकिस्तान उच्चायोग ने कम दाखिले के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने स्कूल का संचालन रोक दिया है। यह स्कूल उच्चायोग के कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान द्वारा जून 2020 में भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती करने के बाद इसमें विद्यार्थियों की संख्या काफी घट गई थी।

बांद्रा-वर्सोवा सीलिंक का नाम सावरकर के नाम पर रखा जाएगा : शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि मुंबई के पश्चिमी हिस्से में निर्माणाधीन बांद्रा-वर्सोवा सीलिंक का नाम हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के नाम पर रखा जाएगा। शिंदे ने यह भी कहा कि केंद्र की तर्ज पर राज्य स्तर पर दिए जाने वीरता पुरस्कार का नाम भी सावरकर के नाम पर पर रखा जाएगा। सावरकर की जयंती पर नयी दिल्ली में अपने संबोधन में शिंदे ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अपने स्वार्थ के लिए सावरकर को बदनाम कर रहे हैं।

शादी समारोह से अगवा कर दो बच्चियों से बलात्कार. बिजनौर जिले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो बच्चियों को कथित रूप से अपनी हवस का शिकार बनाया। दोनों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात शेरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आयी हुई थी और उस दौरान पांच और छह वर्षीय दो बच्चियां डीजे की धुन पर नाच देख रहीं थीं। सूत्रों के अनुसार तभी वे अचानक वहां से गायब हो गयीं और जब ग्रामीण उन्हें तलाश करते हुए जंगल में पहुंचे तो दोनों बदहवास हालत में मिलीं।

घर की दीवार गिरी : मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत. मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में रविवार को एक घर की दीवार गिरने से दो बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि शामली जिले के कांधला इलाके में रविवार को जब बच्चे एक मकान की दीवार के पास खेल रहे थे तभी वह अचानक ढह गई।

तुर्किये के मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने देश में दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को अपनी जीत का दावा किया। चुनाव के बाद अपनी पहली टिप्पणी में एर्दोआन ने इंस्ताबुल में अपने घर के बाहर प्रचार बस पर समर्थकों से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मैं आगामी पांच वर्षों के लिए एक बार फिर से इस देश पर शासन करने की जिम्मेदारी सौंपने के वास्ते अपने राष्ट्र के प्रत्येक सदस्य का शुक्रिया अदा करता हूं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप और केरल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश देखी गई।राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।आंतरिक कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश देखी गई।राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।हरियाणा, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और दिल्ली और एनसीआर के एक या दो स्थानों के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।ओडिशा के दक्षिणी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।



CSK vs GT: 'Old Man' and a 'Pretender': Gill gets ready to spoil Dhoni's farewell party

Army chief to visit Manipur on Saturday to review situation

Mamata Banerjee apologises to people for blast in illegal firecracker factory in Egra

SPolitics divided, 'acchhe din' subsided: Sibal's dig over 9 years of NDA govt

K'taka Cabinet expansion: 24 ministers inducted in Siddaramaiah Ministry

No need for new Parliament building: Nitish

Boycotting NITI Aayog meeting by some CMs is anti-people, irresponsible: BJP

Stage set for inauguration of new Parliament building by PM on Sunday

MPs not taken into confidence on new Parliament building: Pawar

Withdraw Delhi ordinance or it will be defeated in Parliament, KCR tells Centre

Modi for devising a common vision for making India developed nation by 2047

May 'temple of democracy' continue strengthening India's development trajectory: PM on new Parliament building

NIA busts ISIS-linked terror module in MP; 3 arrested

Opposition boycott of new Parl building inauguration an insult: Anurag Thakur

Rain, strong winds hit Delhi, road traffic impacted; IMD predicts more downpour

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी