गैंगस्टर दुजाना पुलिस एनकाउंटर में ढेर

 

पीएम मोदी आज कर्नाटक में जनसभा को करेंगे संबोधित.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक में, कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर पटना में 17 या 18 मई हो सकती है विपक्षी दलों की बैठक

संविधान में बदलाव पर चर्चा के लिए आज हो सकती है IOA की बैठक

अगले पार्टी प्रमुख पर फैसला करने के लिए शरद पवार द्वारा गठित एनसीपी पैनल आज करेगा बैठक

यूपी सरकार आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का LOGO, शुभंकर और एंथम कर सकती है लॉन्च

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती आज बेंगलुरु में करेंगी जनसभा

SCO: विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक का आज दूसरा दिन, बिलावल भुट्टो भी हो रहे शामिल

जॉर्जिया: युवक ने परिवार के सदस्यों और मैकडॉनल्ड्स कर्मी की हत्या की, खुद को भी उड़ाया

दिल्लीः सीएम केजरीवाल के आवास पर आज बीजेपी करेगी प्रदर्शन

पं. बंगाल: सुवेन्दु अधिकारी के काफिले की गाड़ी से टकराकर युवक की मौत, विरोध प्रदर्शन

क्या अयोध्या विवाद की तरह ही होगी कृष्ण जन्म भूमि की सुनवाई? इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगी तय

पहलवानों के समर्थन में हुई पंचायत, नरेश टिकैत ने 7 मई को किया दिल्ली चलो का आह्वान.

एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक का आज दूसरा दिन है जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी शामिल हो रहे हैं।

मणिपुर में भीड़ ने बीजेपी विधायक पर हमला किया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर है।

शिवसेना ने कहा-पवार का इस्तीफा प्लांड था: NCP में कइयों का एक पैर भाजपा में, अजित पवार का आखिरी लक्ष्य CM बनना

जम्मू-कश्मीर में लश्कर के दो आतंकी ढेर: AK-47 और गोला बारूद बरामद, एक दिन पहले LOC पर घुसपैठ करते हुए दो आतंकी मारे गए थे

लीज देने वालों ने गोफर्स्ट से 23 प्लेन वापस मांगे: DGCA से कहा इन्हें डिरजिस्टर करें, फ्लाइट्स 9 मई तक रद्द

अमृतपाल की पत्नी डिब्रूगढ़ पहुंची: जेल में पति से मिली किरणदीप कौर; खालिस्तान समर्थक की फरारी के बाद पहली मुलाकात

अब रूसी हमले में नहीं मारे जाएंगे आम यूक्रेनी: इजराइल हाईटेक मिसाइल डिफेंस सिस्टम देगा, काफी पहले ही अलर्ट हो जाएंगे नागरिक

गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया: STF से मेरठ में हुई मुठभेड़, 18 मर्डर समेत 62 केस दर्ज थे

भारत आए बिलावल भुट्टो के 4 पीढ़ियों की कहानी: नाना कहते थे- भारत से 1,000 साल तक लड़ेंगे; मां की आदर्श थीं इंदिरा.

ऑपरेशन शीशमहल'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपए खर्च हुए। मूल मकान और जमीन की कीमत जोड़ दी जाए यह रकम 100 करोड़ से शायद ही कम निकले। इसी देश में दो-दो पीएम और कई सीएम ऐसे हुए, जिन्होंने अपने लिए एक पक्की छत तक का इंतजाम नहीं किया। सीएम रहते रिक्शा या सरकारी ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करते रहे। अगर पुराने दिनों में भी लौटें तो दो बार बंगाल के सीएम रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य और त्रिपुरा के सीएम रहे मानिक सरकार की सादगी, ईमानदारी और अपरिग्रह का आचरण किसी के लिए नजीर बन सकता है। दोनों के पास कोई जमीन नहीं। जहां रहते हैं, वही उनकी पूरी संपत्ति है। पेंशन की रकम पार्टी फंड में। घर खर्च के लिए पार्टी के भरोसे। बैंक बैलेंस शून्य तो नहीं, लेकिन उल्लेख करने योग्य भी नहीं। कर्पूरी ठाकुर की सादगी वैसे इस मामले में केजरीवाल इस गरीब देश में अकेले नेता नहीं हैं। पर, उन्होंने हद जरूर कर दी है। जिस देश के अनेक सरकारी अस्पतालों में डिटाल और रूई तक उपलब्ध नहीं हैं, जहां के अनेक सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए शिक्षक, भवन, बेंच और ब्लैक बोर्ड नहीं हैं, वहां के अनेक सत्तधारी नेतागण मध्य युगीन ऐयाश राजाओं और बादशाहों की तरह व्यवहार करें तो यह लोकतंत्र कब तक चल पाएगा ? बिहार के सीएम रहे कर्पूरी ठाकुर। जिस झोपड़ी में पैदा हुए, अपने बाल-बच्चों के लिए वही झोपड़ी छोड़ गए। देश में दो ऐसे पीएम हुए, जिनके पास अपना घर नहीं था। इनमें एक का नाम गुलजारीलाल नंदा है। नंदा जी कई बार देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने। वे आखिर तक किराए के मकान में रहे। एक बार तो मकान मालिक ने किराए के लिए उनका सामान घर से बाहर निकाल दिया था। जब यह बात फैली कि नंदी जी को मकान मालिक ने किराए के लिए घर से निकाल दिया है तो लोग जुटने लगे। बाद में मकान मालिक को मालूम हुआ कि ये तो वही नंदा जी हैं, जो कई बार देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे। उसने बाद में क्षमा मांगी और घर में प्रवेश करने दिया। लाल बहादुर शास्त्री ने तो पीएम रहते बैंक से कर्ज लेकर कार खरीदी थी। सरकारी वाहन के इस्तेमाल की घर में किसी को इजाजत नहीं थी। एक बर उनका बेटा सरकारी गाड़ी लेकर कहीं चला गया तो शास्त्री जी ने लाकबुक देख कर उसके पैसे सरकारी खजाने में जमा कराए थे।

हरियाणा के पहलवानों के दिल्ली में दिए जा रहे धरने से प्रदेश की राजनीति पूरे उफान पर है। विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रदेश की खाप पंचायतें और अन्य कई संगठन लामबंद हो चुके हैं। हालांकि खिलाड़िय़ों की मांगों का हरियाणा से कोई भी सीधा संबंध नहीं है। इसके बावजूद हरियाणा के सभी दल दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के मुद्दे को भुनाने में जुटे हैं। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा की बुधवार की रात गिरफ्तारी के बाद गुरुवार की सुबह सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, झज्जर की विधायक गीता भुक्कल समेत कई कांग्रेस विधायकों और कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली कूच किया। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, आईएनएलडी नेता अभय चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, आप के राज्य सभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता, पूर्व सांसद अशोक तंवर समेत हरियाणा के कई नेता धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन कर चुके हैं।

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 13वां दिन है। पहलवानों से मिलने जा रही दंगल गर्ल और हरियाणा पुलिस की DSP गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले बुधवार देर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। नाराज पहलवानों ने अपने मेडल-अवॉर्ड्स लौटाने की भी बात कही है।उधर, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मैंने किसी के साथ कोई नाइंसाफी, बदतमीजी या छेड़छाड़ नहीं की है। मैंने इनके साथ परिवार के बच्चों की तरह व्यवहार किया है। इनको बहुत प्यार, सम्मान दिया है। दुर्भाग्य है कि हमारा वही प्यार, सम्मान हमारे गले की फांस बन रहा है। मुझे किसी से कोई द्वेष या बैर नहीं है। मैं अपना काम करता रहूंगा, मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है।'

मणिपुर में आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदाय के बीच हुई झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी। इस पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। राज्य के 8 जिलों में कर्फ्यू और अगले 5 दिन तक इंटरनेट बैन रहेगा। आर्मी और असम राइफल्स की 55 टुकड़ियों को तैनात किया गया है।दरअसल मणिपुर में गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय, खुद को शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा देने की मांग कर रही है, जिसका आदिवासी समुदाय विरोध कर रहे हैं। आदिवासी समुदाय ने विरोध में बुधवार को ट्राइबल सॉलिडेरटी मार्च बुलाया गया था। इसके बाद आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी। मणिपुर में 53% से ज्यादा मैतेई समुदाय के लोग, 10 साल से ST स्टेटस देने की मांग कर रहे. मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि मैतेई समुदाय की डिमांड पर विचार करे और 4 महीने के भीतर केंद्र को रिकमंडेशन भेजे। इसी आदेश के बाद आदिवासी और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा शुरू हो गई। CM बीरेन सिंह ने कहा कि हिंसा की वजह दो समुदायों के बीच गलतफहमियां हैं। लंबे समय से चली रही शिकायतों को सलाह के जरिए हल कर लिया जाएगा।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के जबलपुर दफ्तर पर हमला कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर लगा कांग्रेस की सीनियर लीडर सोनिया गांधी का पोस्टर भी फाड़ दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।वहीं बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने कहा कि तोड़फोड़ और हंगामा कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने किया है। पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल के प्रचारक को हिरासत में लिया है। दरअसल, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है। इसके बाद BJP ने कांग्रेस पर बजरंग बली के अपमान का आरोप लगाया है।

बिहार में चल रही जाति आधारित जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने अब तक इकट्ठा किए गए डेटा को सुरक्षित रखने को भी कहा है। बिहार में 7 जनवरी से जातीय गणना शुरू हुई थी। इसके खिलाफ दाखिल याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार को जातिगत गणना कराने का संवैधानिक अधिकार नहीं है। इसमें 500 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं, जो टैक्स के पैसों की बर्बादी है।मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जाति आधारित गणना सर्वसम्मति से कराई जा रही है। हम लोगों ने केंद्र से इसकी अनुमति ली है। हम पहले चाहते थे कि पूरे देश में जाति आधारित जनगणना हो, लेकिन जब केंद्र सरकार नहीं मानी तो हम लोगों ने जाति आधारित गणना सह आर्थिक सर्वे कराने का फैसला लिया।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीरपुरखास में हिंदुओं का सामूहिक धर्मांतरण कराने के लिए एक स्पेशल सेरेमनी ऑर्गेनाइज की गई। मजहब बदलने से पहले इन्हें 4 महीने तक इस्लाम की ट्रेनिंग दी गई। करीब एक महीने पहले पाकिस्तान के एक हिंदू सांसद ने अपने साथी सांसदों पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। बलूचिस्तान के नेता दानिश कुमार ने संसद में अपनी बात रखी थी।जिस संगठन ने यह धर्मांतरण कार्यक्रम आयोजित किया, उसके केयरटेकर कारी तैमूर राजपूत ने कहा- कुल 10 परिवारों को इस्लाम में शामिल किया गया है। वो मर्जी से मुस्लिम बने हैें। हमने कोई दबाव नहीं डाला। इस मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हम पूरे परिवार को इस्लाम में कन्वर्ट कराते हैं। अगर किसी एक शख्स का धर्मांतरण कराया जाए तो विवाद हो जाता है।

गैंगस्टर और माफियाओं के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.  उत्तर प्रदेश के मेरठ से है जहां खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. मेरठ में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया है.जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर अनिल की यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिसे ने उसका एनकाउंटर कर दिया. जानकारी के मुताबिक अनिल दुजाना सुंदर भाटी गैंग का दुश्मन था. गैंगस्टर सुंदर भाटी पर  अनिल दुजाना ने एक समय एके-47 से हमला भी किया था. अनिल दुजाना को बकरीब डेढ़ साल पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भी दिल्ली से गिरफ्तार किया था.उस वक्त वो वांटेड था. एनकाउंटर के वक्त अनिल दुजाना स्कार्पियो गाड़ी से था. पुलिस को उसके पास से हथियार भी मिले हैं जो कि गाड़ी में रखे थे. यूपी एसटीएफ (UP STF) अपराधियों और माफियाओं पर कहर बनकर टूट रही है. असद अहमद के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दुजाना पर यूपी समेत अन्य राज्यों में लगभग 50 हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के केस दर्ज हैं. ​​​​​​​बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था. 70 और 80 के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था. उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को जान से मारने की धमकी दे दी थी. इसी दुजाना गांव का है अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना. पुलिस रिकॉर्ड में 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में इसके खिलाफ हरबीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ.बीते महीने उत्तर प्रदेश सरकार ने जानकारी दी थी कि पिछले छह सालों में राज्य में पुलिस और अपराधियों के बीच 9,434 से ज्यादा मुठभेड़ें हुई हैं, जिसमें 183 अपराधी जान से मारे गए हैं. 5,046 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आधिकारिक आंकड़ों में यह भी कहा गया है कि पिछले छह सालों में इस तरह के अभियानों के दौरान 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए और 1,443 पुलिसकर्मी घायल हुए. मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल की हत्या के बाद सदन में ये कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. इसके बाद से उनके बयान की खूब चर्चा हुई थी

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी भी देखी गई. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।मराठवाड़ा, गुजरात और उत्तरी मध्य प्रदेश में एक या दो मध्यम स्थानों पर हल्की बारिश हुई।बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वोत्तर राजस्थान, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि हुई।देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। बाकी पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, दक्षिण भारत कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



Unusual weather: Fog in Delhi in hottest month of year

Manipur violence: Govt issues shoot at sight orders

Go First seeks NCLT directions to restrain lessors, DGCA from taking any action

We are ready to return all our medals and awards: Vinesh, Bajrang

SC verdict not a setback, protest will continue: Wrestlers

Sonia Gandhi to address election rally in Karnataka on Saturday

EAM Jaishankar holds talks with SCO Secretary General

Jantar Mantar scuffle: DCW chief Swati Maliwal meets wrestlers, says will take action

BJP's treatment of wrestlers shameful, arrogant: Arvind Kejriwal

Wrestlers' protest: Heavy security turns Jantar Mantar into fortress

Army deployed in violence-hit Manipur, 7,500 people shifted to safer places

SC closes proceedings on women wrestlers' plea on sexual harassment allegations against WFI chief

Developments in NCP won't impact MVA, says Uddhav

No force used against protesting wrestlers; 5 police personnel injured, says Delhi Police

'Disrobing honour of our daughters utterly shameful': Mamata as wrestlers allege assault

Setback for Nitish kumar as Patna HC stays Bihar govt's caste survey

Technician killed, 2 pilots injured as Army helicopter crashes in J-K's Kishtwar district

Gangster Anil Dujana killed in encounter with UP Police

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर