अमेरिका गोलीबारी में एक बार फिर सामूहिक हत्याएं
टेक्सास: बस स्टॉप पर खड़े लोगों
को कार ने रौंदा, सात की मौत, कई घायल
सुप्रीम कोर्ट आज 68 न्यायिक
अधिकारियों की पदोन्नति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा
तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि
के मुकदमे पर आज फैसला सुनाएगी अदालत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज
चंडीगढ़ में देश के पहले वायु सेना विरासत केंद्र का करेंगे उद्घाटन
मणिपुर में हुई झड़पों में एसआईटी
की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में
कोरोना के 119 मामले, 3 मरीजों की मौत
केरल नाव हादसे पर पीएम मोदी,
और अमित शाह ने जताया दुख जताया
IPL: रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट
से जीती हैदराबाद, राजस्थान को दी मात.
केरल में मलप्पुरम जिले के तनूर
इलाके में एक बडा हादसा हुआ है. यहां वलथिरम समुद्र तट के पास रविवार की शाम को टूरिस्ट
नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 30 यात्री सवार थे. इस हादसे में अब तक
18 लोगों की मौत होने की खबर है. इनमें ज्यादातर बच्चे बच्चे बताये जा रहे हैं. मिल
रही जानकारी
के अनुसार
घटना उस
समय हुई
जब स्कूल
की छुट्टियों
के दौरान
बच्चे हाउसबोट
की सवारी
कर रहे
थे. अभी
भी कई
बच्चों के
लापता होने
की सूचना
है, जिनकी
तलाशी के
लिए विशेष
अभियान भी
चलाया जा
रहा है.
घटना स्थल
पर पहुंची
पुलिस फिलहाल
इस पूरे
मामले की
जांच में
जुटी है.
घटना कैसे
हुई इसका
पता लगाने
के लिए
आसपास के
लोगों से
भी पूछताछ
की जा
रही है.
पुलिस के
एक वरिष्ठ
अधिकारी ने
घटना को
लेकर कहा
कि हादसा
शाम करीब
सात बजे
हुआ है.अभी तक
पानी में
से निकाले
गए लोगों
को पास
के निजी
और सरकारी
अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
जहां कुछ
लोगों को
इलाज चल
रहा है.
उन्होंने कहा
कि दुर्घटना
के सही
कारणों का
फिलहाल पता
नहीं चल
सका है.
हम फिलहाल
पूरे घटना
की जांच
कर रहे
हैं.
रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले
से बताया है कि दक्षिणी पेरू में सोने की एक छोटी खदान में आग लगने से 27 लोगों की
मौत हो गई है, पुलिस और सरकारी वकील के कार्यालय की ओर से कहा है कि आग शॉर्ट सर्किट
के कारण लगी.
विदेश मंत्री एस
जयशंकर ने
कांग्रेस नेता
राहुल गांधी
पर जोरदार
तंज कसा
है। उन्होंने
कहा कि
राहुल गांधी
चीन के
मसले पर
चीन के
राजदूत से
क्लास लेते
हैं। विदेश
मंत्री ने
रविवार को
कर्नाटक के
मैसुरु में
'मोदी सरकार
की विदेश
नीति' पर
अपना पक्ष
रखते हुए
कांग्रेस नेता
पर यह
कटाक्ष किया
है।विदेश मंत्री
एस जयशंकर
ने कहा,
'मैं चीन
पर राहुल
गांधी से
क्लास लेना
चाहता, लेकिन
मुझे पता
चला कि
वह चीन
पर चीन
के राजदूत
से ही
क्लास ले
रहे थे।'
राहुल मोदी
सरकार की
चीन के
मसले पर
आलोचना करते
रहे हैं
और विदेश
मंत्री इसी
बात का
जवाब दे
रहे थे।उन्होंने
डोकलाम संकट
के दौरान
राहुल गांधी
के चीनी
राजदूत से
मुलाकात का
भी जिक्र
किया, जब
राहुल ने
सरकार पर
यह आरोप
लगाते हुए
दावा किया
था कि
उसकी वजह
से चीन
की सलामी
स्लाइसिंग की नीति में हमने
कथित तौर
पर अपना
नया इलाका
गंवा दिया।एस
जयशंकर बोले,
'मैं जानता
हूं कि
राजनीति में
सबकुछ राजनीतिक
होता है।
मैं इसे
स्वीकार करता
हूं। लेकिन,
मैं सोचता
हूं कि
कुछ मुद्दों
पर हमारी
सामूहिक जिम्मेदारी
है कि
हम कम
से कम
इस तरह
से बर्ताव
करें कि
विदेशों में
हम अपनी
(भारत की)
सामूहिक स्थिति
को कमजोर
न करें,
जो कि
पिछले तीन
वर्षों में
हमनें चीन
पर देखा
है।'उनके
मुताबिक, 'अक्सर बहुत ही भ्रामक
कहानियां लायी
जाती हैं।'
जयशंकर बोले,
'उदाहरण के
लिए.....एक
पुल जो
चीनी पैंगोंग
त्सो में
बना रहे
थे। अब,
सच्चाई यह
थी कि
उस खास
क्षेत्र में
चीनी पहली
बार 1959 में
आए थे,
और 1962 में
उसपर उन्होंने
कब्जा कर
लिया था।
लेकिन, इसे
इस तरह
से नहीं
रखा गया
था।. विदेश
मंत्री ने
आगे बताया
कि 'इस
तरह कुछ
तथाकथित मॉडल
गांवों के
मामले में
भी हुआ,
क्योंकि, वो
उन इलाकों
में बने
थे, जो
हम 62 में
या उससे
पहले ही
खो चुके
थे। अब,
मुझे विश्वास
नहीं होता,
शायद ही
आप कभी
मुझे 1962 कहते सुनेंगे....कि वह
नहीं होना
चाहिए था
या आप
गलत हैं
या आप
जिम्मेदार हैं। जो हुआ था,
वह हुआ
था। मैं
कहूंगा कि
यह हमारी
सामूहिक, नाकामी
या जिम्मेदारी....जरूरी नहीं
कि मैं
इसे राजनीतिक
रंग दे
रहा हूं।
मैं वास्तव
में जैसे
चीन से
गंभीर बातचीत
देखना चाहता
हूं।
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात
टाइटंस IPL 2023 के प्लेऑफ में प्रवेश
कर गई।
मौजूदा सीजन
के प्लेऑफ
में जगह
बनाने वाली
पहली टीम
भी बन
गई। हार्दिक
पंड्या की
कप्तानी वाली
गुजरात की
टीम ने
51वें मुकाबले
में लखनऊ
सुपरजायंट्स को 56 रन से हराया।
यह गुजरात
की लखनऊ
पर लगातार
चौथी जीत
है। इस
सीजन में
गुजरात ने
8वीं जीत
हासिल की
है। इस
जीत के
साथ ही
गुजरात के
16 अंक हो
गए हैं।
गुजरात ने
20 ओवर में
दो विकेट
पर 227 रन
बनाए। जवाब
में लखनऊ
की टीम
20 ओवर में
सात विकेट
पर 171 रन
ही बना
सकी।
WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण
सिंह की
गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का
दिल्ली के
जंतर-मंतर
पर धरना
आज 15वें
दिन भी
जारी है।
जंतर-मंतर
पर देशभर
की खापों
की पंचायतों
की महापंचायत
हुई, इसमें
WFI अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी के
लिए 11 मई
का अल्टीमेटम
दिया गया।
गिरफ्तारी नहीं हुई तो 11 मई
से हांसी
की लाल
सड़क से
सभी खापें
एक जत्था
चलाएंगी। तिरंगे
को लेकर
5 दिन पैदल
चलकर 16 मई
को सभी
जत्थे बहादुरगढ़
पहुंचेंगे।
बीजेपी विधायक नितेश
राणे ने
उद्धव गुट
के शिवसेना
सांसद संजय
राउत को
सांप बताया।
उन्होंने दावा
किया कि
संजय राउत
राजनीतिक रूप
से उद्धव
ठाकरे को
खत्म करना
चाहते हैं।
वे ठाकरे
को धोखा
देकर 10 जून
को NCP में
शामिल हो
जाएंगे। NCP ज्वाइन करने के लिए
संजय राउत
ने एक
शर्त रखी
है, उन्होंने
कहा है
कि अगर
अजीत पवार
पार्टी छोड़
देते हैं
तो वह
NCP में शामिल
हो जाएंगे।
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर
पर भद्राद्री-कोठागुदम जिले
के जंगली
इलाके में
पुलिस से
मुठभेड़ में
दो नक्सली
मारे गए।
पुलिस के
मुताबिक- उन्हें
जानकारी मिली
थी कि
पुलिस पर
हमला करने
के लिए
प्रतिबंधित संगठन CPI की एक टीम
पुट्टापाडु जंगल में मौजूद है।
जब इस
टीम को
ढूंढने के
लिए पुलिस
ने जांच
शुरू की
तो, नक्सिलयों
ने पुलिस
पर हमला
किया। दोनों
तरफ से
गोलीबारी हुई,
जिसमें दो
नक्सली मारे
गए।
जम्मू-कश्मीर के
पुलवामा में
रविवार को
5 से 6 किलो
IED बरामद किया गया। कश्मीर पुलिस
ने कहा
कि आतंकवादियों
के एक
साथी इश्फाक
अहमद वानी
को पकड़ा
गया था।
उसी के
खुलासे के
बाद IED बरामद
हुआ है।
मामले को
लेकर केस
दर्ज किया
गया है।
पुलिस ने
कहा कि
आगे की
जांच चल
रही है।
मणिपुर में हिंसा
थम चुकी
है। चूराचांदपुर
जिले में
रविवार सुबह
7 बजे से
10 बजे तक
अपनी जरूरत
का सामान
खरीदने देने
के लिए
कर्फ्यू हटाया
गया। 10 बजते
ही सेना
और असम
राइफल्स ने
पूरे जिले
में फ्लैग
मार्च किया।
मणिपुर हिंसा
में अब
तक 54 लोगों
की मौत
हो चुकी
है। 100 से
ज्यादा लोग
घायल हैं।
सेना के
मुताबिक, अब
तक सभी
समुदायों के
23 हजार से
ज्यादा लोगों
का रेस्क्यू
कर सैन्य
कैंप में
भेजा गया
है। राज्य
में सुरक्षाबलों
की 14 कंपनी
तैनात की
गई हैं।
केंद्र सरकार
20 और कंपनी
राज्य में
भेजेगी।
फिल्म 'द केरल
स्टोरी' को
लेकर देश
में विवाद
जारी। इस
बीच तमिलनाडु
में फिल्म
की स्क्रीनिंग
पर रोक
लगा दी
गई। थिएटर्स
मालिकों ने
कानून व्यवस्था
की स्थिति
और फिल्म
की खराब
प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए
फिल्म पर
रोक लगाने
का फैसला
किया है।
फिल्म के
ट्रेलर में
दावा किया
गया था
कि राज्य
की 32 हजार
लड़कियां लापता
हो गईं
थीं और
बाद में
आतंकवादी समूह
आईएसआईएस में
शामिल हो
गईं। जिसे
लेकर विवाद
हो गया
है।
अमेरिकी राज्य टेक्सास
के एक
मॉल में
गोलीबारी की
घटना सामने
आई। इस
हमले में
9 लोगों की
मौत हो
गई। इनमें
बच्चे भी
शामिल हैं।
पुलिस ने
संदिग्ध शूटर
को मार
गिराया है।
फिलहाल हमले
की वजह
का पता
नहीं चला
है। पुलिस
जांच कर
रही है।अमेरिका
(USA) में गोलीबारी में एक बार
फिर सामूहिक
हत्याएं हुई
हैं. यह
घटना टेक्सास
प्रांत
के एलन
में
स्थित मॉल
की है,
रविवार 7 मई
को दिन-दहाड़े एक
युवक लड़ाकू
वर्दी में
राइफल लेकर
मॉल में
घुसा और
वहां मौजूद
लोगों पर
ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग में
कई लोगों
की मौके
पर ही
मौत हो
गई और
फर्श पर
खून फैल
गया. गोलियों
की गूंज
से मॉल
परिसर गूंज
उठा. वहां
अफरा-तफरी
मच गई.
कुछ ही
देर बाद
वहां सिर्फ
चीख-पुकार
ही सुनाई
दे रही
थी. सूचना
मिलते ही
पुलिस की
टीम वहां
पहुंची.पुलिस
ने अपने
बयान में
कहा कि
हमलावर मारा
जा चुका
है. हालांकि अभी
यह साफ
नहीं हो
सका है
कि हमलावर
ने फायरिंग
करने के
बाद खुद
को गोली
मारी या
फिर पुलिस
की जवाबी
कार्रवाई में
उसकी मौत
हुई. वहीं,
गोलीबारी में
जख्मी हुए
लोगों को
एंबुलेंस में
कई अस्पताल
ले जाते
देखा गया.
उत्तर प्रदेश की
एंटी टेररिस्ट
स्क्वायड (एटीएस) ने रविवार को
पूरे राज्य
में एक
बड़ी कार्रवाई
करते हुए
प्रतिबंधित संगठन पीएफ़आई से जुड़े
होने के
संदेह पर
70 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ
की. एटीएस
ने दो
इनामी अभियुक्तों
को गिरफ़्तार
भी किया
है.उत्तर
प्रदेश पुलिस
ने एक
प्रेस बयान
में जानकारी
दी है
कि एटीएस
ने रविवार
को एक
दिन के
'विशेष गोपनीय
अभियान में'
20 ज़िलों में कार्रवाई की.बयान
के मुताबिक
एटीएस ने
छापेमारी के
लिए 30 विशेष
टीमों का
गठन किया
था.बयान
में बताया
गया है
कि एटीएस
ने 50 हज़ार
रुपये के
इनामी दो
अभियुक्तों परवेज अहमद और रईस
अहमद को
गिरफ़्तार किया है. इन्हें वाराणसी
से गिरफ़्तार
किया गया
है. पुलिस
के मुताबिक
एटीएस ने
उत्तर प्रदेश
के अलग
अलग ज़िलों
में पीएफ़आई
से जुड़े
रहे 211 संदिग्ध
लोगों की
पहचान की
थी. इनमें
से 70 लोगों
को पूछताछ
के लिए
एटीएस यूनिट
और थानों
पर लाया
गया है.पुलिस के
मुताबिक़, एटीएस ने जिन 20 ज़िलों
से लोगों
को पूछताछ
के लिए
उठाया है,
उनमें शामली
में 11, ग़ाजियाबाद
में 10, लखनऊ
में नौ
और वाराणसी
में आठ
लोग शामिल
हैं. इस
बीच, सामाजिक
कार्यकर्ता और वकील मोहम्मद शोएब
की पत्नी
मलका बी
ने लखनऊ
के अमीनाबाद
पुलिस स्टेशन
में लिखित
शिकायत दी
है और
बताया है
कि उनके
पति को
पुलिस की
एक टीम
पूछताछ के
लिए ले
गई है.एटीएस टीम
लखनऊ में
नौ लोगों
को पूछताछ
के लिए
ले गई
है लेकिन
पुलिस ने
इस बात
की पुष्टि
नहीं की
है कि
मोहम्मद शोएब
को भी
एटीएस की
टीम ले
गई है.मोहम्मद शोएब
'रिहाई मंच'
नाम के
संगठन के
अध्यक्ष हैं.
रिहाई मंच
के जनरल
सेक्रेट्री राजीव यादव ने दावा
किया, "पुलिस ने मोहम्मद शोएब
के वकील
एबी सोलोमन
को अनौपचारिक
बातचीत में
बताया है
कि उन्हें
एटीएस टीम
अपने साथ
ले गई
है."हालांकि,
पुलिस के
किसी अधिकारी
ने उनके
दावे की
पुष्टि नहीं
की है.
मलका बी
ने अमीनाबाद
पुलिस स्टेशन
में दी
गई शिकायत
में कहा
है, "सुबह 7.15 बजे पुलिसकर्मियों का
एक समूह
आया और
उनसे पूछताछ
के लिए
पुलिस थाना
चलने की
बात कही."
पुलिस की
प्रेस विज्ञप्ति
के अनुसार,
एटीएस ने
लखनऊ (9), सीतापुर (1) बहराइच (2) बरलामपुर (1) बाराबंकी
(3) सिद्धार्थनगर (1) देवरिया (2) वाराणसी
(8) आज़मगढ़ (3) कानपुर (2) ग़ाजियाबाद
(10) मेरठ (4) बुलंदशहर (1) सहारनपुर
(1) शामली (11) मुजफ़्फ़्रनगर (3) मुरादाबाद
(1) रामपुर बिजनौर (5) और अमरोहा (1) में
कार्रवाई की.विज्ञप्ति के
अनुसार, संदिग्ध
व्यक्तियों से पूछताछ जारी है,
साथ ही
राष्ट्र विरोधी
गतिविधियों एवं उनके सोशल मीडिया
एक्टिविटीज़ की जानकारी के लिए
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का डेटा विश्लेषण
किया जा
रहा है.पुलिस ने
कहा है
कि पूछताछ
और डेटा
विश्लेषण के
आधार पर
अग्रिम क़ानूनी
कार्यवाही की जाएगी.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद
और अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
हुआ।हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना के कुछ
हिस्सों, तटीय
आंध्र प्रदेश
तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह
और सिक्किम
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।हरियाणा,
दिल्ली और
राजस्थान में
हल्की बारिश
और धूल
भरी आंधी
चली।दक्षिण-पूर्व राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम
मध्य प्रदेश,
दक्षिण छत्तीसगढ़,
कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की
बारिश हुई।देश
के मध्य
और पूर्वी
हिस्सों में
दिन के
तापमान में
वृद्धि हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश
और अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
हो सकती
है।इन राज्यों
के ऊपरी
इलाकों में
हल्की बारिश
संभव है।तमिलनाडु,
कर्नाटक और
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।पंजाब और
हरियाणा के
कुछ हिस्सों
में धूल
भरी आंधी
के साथ
हल्की बारिश
हो सकती
है।मेघालय, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, विदर्भ,
दक्षिण छत्तीसगढ़
और अंडमान
निकोबार द्वीप
समूह पर
हल्की बारिश
संभव है।अगले
2 दिनों के
दौरान अंडमान
सागर और
दक्षिण पूर्व
बंगाल की
खाड़ी में
समुद्र की
स्थिति खराब
से बहुत
खराब होने
की संभावना
है। इन
इलाकों में
मध्यम से
तेज हवाएं
भी चल
सकती हैं।
UK PM Rishi Sunak reads from biblical book at multi-faith
Coronation
54 dead in Manipur violence, Imphal Valley peaceful, most
shops & markets open
PM holds massive road-show in Bengaluru as BJP raises poll
pitch in Karnataka
Sibal questions PM Modi's 'silence' over wrestlers' protest
Defence minister Rajnath Singh visits J-K's Rajouri, reviews
security situation
Yogi Adityanath accuses Cong of attempting to 'make mockery'
of Hindu faith by proposing to ban Bajrang Dal
Cong will win at least 141 seats, will abide by party's
decision on CM issue: D K Shivakumar
‘The Kerala Story' made tax-free in Madhya Pradesh: CM Chouhan
Cong alleges plot by BJP candidate to kill Kharge &
family; saffron party functionary denies charge
No legal system can have scenario where one keeps raking up
resolved issue repeatedly: SC
Government doing all it can to contain Manipur trouble: Kiren
Rijiju
2 held for stalking, harassing cricketer Nitish Rana's wife
in Delhi
Congress working on banned PFI's agenda, claims Amit Shah in
Karnataka election rally
Charles crowned King of UK with the Imperial State Crown at
historic ceremony
Charles to be crowned King in thousand-year-old Coronation
ceremony
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें