ITR फाइल करने की लास्ट डेट अनाउंस

 

पीएम मोदी नेशनल टेक्नोलॉजी डे कार्यक्रम की करेंगे शुरुआत

यूपी निकाय चुनावः आखिरी चरण की वोटिंग आज, 38 जिलों में होगा मतदान

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास धमाका

राजस्थानः सचिन पायलट आज अजमेर से 'जन संघर्ष पदयात्रा' का करेंगे आगाज

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज उद्धव-शरद पवार से करेंगे मुलाकात

UN: चीन ने जैश के आतंकी अब्दुल रऊफ को ब्लैक लिस्ट में डालने के भारत के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति

पाकिस्तान के ताजा घटनाक्रमों के बीच राजस्थान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट

दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला.

न्यूजीलैंड के उत्तर-पूर्व में भूकंप के तगड़े झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6

इमरान खान के पास कितनी संपत्ति है, 600 एकड़ जमीन,चॉपर और कई हवेलियों के मालिक .

सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने वाली 20 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को 9वें दिन की सुनवाई पूरी। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि मामले पर राय रखने के लिए सभी राज्यों को 18 अप्रैल को पत्र लिखे गए थे। उनमें से मणिपुर, आंध्रप्रदेश, यूपी, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम और राजस्थान से जवाब मिले हैं। राजस्थान इसके विरोध में है। बाकी राज्यों का कहना है कि इस मुद्दे पर बहस की जरूरत है।

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए साल 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट अनाउंस कर दी है. आईटीआर संबंधित कुछ फॉर्म भी विभाग ने रिलीज कर दिए हैं. कॉरपोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों टाइम पर आईटीआर फाइल करने में मदद देने के लिए समय से पहले फॉर्म-16 भी जारी कर रही हैं.वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए वर्तमान में टैक्सपेयर्स रिटर्न दाखिल करेंगे. आईटीआर दाखिल कर आप सरकार को अपने निवेश और कमाई की घोषणा करते हैं. इस बार जो आईटीआर फाइल होने हैं उनके लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है.इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स, एचयूएफ, एओपी, बीओआई या जिनके अकाउंट बुक्स को ऑडिट करने की जरूरत नहीं है उनके लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है.वह बिजनेस जिनके अकाउंट बुक्स ऑडिट करने की जरूरत है उनके लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है.

वह बिजनेस जो अंतरराष्ट्रीय लेनदेन या स्पेसिफिक घरेलू लेनदेन वाले हैं उन्हें रिटर्न दाखिल करने के लिए 30 नवंबर 2023 लास्ट डेट दी गई है.रिवाइज आईटीआर और बिलेटेड रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तय की गई है.यदि टैक्सपेयर्स निर्धारित अंतिम तारीख के बाद अपना रिटर्न दाखिल करते हैं तो उन्हें धारा 234 के तहत भुगतान की गई टैक्स राशि पर प्रति माह 1 फीसदी के हिसाब से ब्याज का भुगतान करना होगा. वहीं, तय तारीख मिस करने पर धारा 234F के तहत टैक्सपेयर्स को 5,000 रुपये का लेट फीस के रूप में चुकाना होगा. वहीं, यदि टैक्सपेयर्स की कुल आय 5 लाख रुपये से कम है तो यह लेट फीस 1,000 रुपये देनी होगी.

China Fix की दुहाई देने की आदत पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था केवल तभी विकसित और मजबूत हो सकती है जब गहन विनिर्माण क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित किया जाए।उन्होंने कहा किव्यवसायों को "चीन के समाधान की तलाश करना बंद कर देना चाहिए," क्योंकि भारत की आर्थिक वृद्धि चीनी दक्षता पर नहीं बनाई जा सकती। विदेश मंत्री ने कहा, हम सर्वोत्तम प्रथाओं को अपना सकते हैं, लेकिन अपनी विकास रणनीति के बारे में खुद सोचना होगा।बकौल विदेश मंत्री डॉ जयशंकर, "मेक इन इंडिया केवल बनाने के बारे में नहीं है, यह सोचने के बारे में भी है। इसे भारत में सोचना होगा। एक तरह से, हम एक बहुत ही अनोखी परिस्थिति में हैं और मैं स्वीकार करता हूं कि अनुभव हैं।

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई। तमाम एजेंसियों और न्यूज चैनल्स की ओर से एग्जिट पोल जारी किए गए हैं। नतीजे 13 मई को आएंगे। सरकार बनाने के लिए 113 विधायक चाहिए। इंडिया टीवी-CNX के पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 105 सीटें, भाजपा को 85 और जेडीएस 32 सीटें मिल रही हैं।एबीपी न्यूज-सी वोटर के पोल्स में कांग्रेस को 110 से 122, भाजपा को 73 से 85 और जेडीएस को 21 से 29 सीटें मिलने के अनुमान हैं।जी न्यूज-मैट्रिज के सर्वे में भाजपा को 103 से 118, कांग्रेस को 82 से 97 और जेडीएस को 28 से 33 सीटें मिलने का अनुमान। टाइम्स नाऊ-चाणक्य के मुताबिक, कांग्रेस को 120 सीटें, भाजपा को 73 और जेडीएस 26 सीटें मिल रही हैं। न्यूज नेशन के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 114, कांग्रेस को 86 और जेडीएस को 21 सीटें मिलने का अनुमान।

कर्नाटक में वोटिंग के दौरान तीन जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने बताया कि विजयपुरा जिले के बासवाना बागेवाड़ी तालुक में लोगों ने कुछ EVM और VVPAT मशीनों को तोड़ डाला। उन्होंने पोलिंग अधिकारियों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। यहां अफवाह उड़ी थी कि अधिकारी मशीनें बदलकर वोटिंग में गड़बड़ी कर रहे थे।

एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग पूरी हुई। पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट, मेघालय की सोहियोंग, UP में स्वार, छानबे और ओडिशा की झारसुगड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई। इन चुनावों के नतीजे 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के साथ आएंगे।

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ महाराष्ट्र के उस राजनीतिक संकट से संबंधित याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगी, जिसके कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन सरकार गिर गयी थी।

केरला स्टोरी का विरोध.द केरला स्टोरी चर्चा का केंद्र बनी हुई है इस फिल्म का पुरजोर विरोध भी कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।

 पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तार के बाद पाकिस्तान में हालात बिगड़े। कई जगहों पर इमरान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन।लाहौर में गवर्नर हाउस जलाया, रावलपिंडी आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत। पूरे देश में इंटरनेट बंद।

पाकिस्तान तहरीक--इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान की कानूनी मुश्किलें बढ़ीं। तोशाखाना मामले में उनके खिलाफ इस्लामाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में आरोप तय किए। दूसरी तरफ, नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की स्पेशल टेम्परेरी कोर्ट में इमरान की पेशी हुई। जांच एजेंसी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। जज ने इमरान को 8 दिन की फिजिकल रिमांड पर जांच एजेंसी को सौंप दिया।

सुप्रीम कोर्ट से भी इमरान खान को बड़ा झटका। कोर्ट ने इमरान की जमानत अर्जी ठुकरा दी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कहा कि उन्हें डर है कि उन्हें मारा जा सकता है। इमरान ने कहा कि उन्हें हिरासत में 24 घंटे तक वॉशरूम भी नहीं जाने दिया गया। इस बीच पाकिस्तान की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 8 लोगों की मौत की खबर है। पंजाब प्रांत में फौज तैनात कर दी गई है। अब तक 1,000 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ही मंच से एक-दूसरे पर सियासी तंज कसा। पीएम ने कहा कि कुछ लोग देश में अच्छा होते हुए देखना ही नहीं चाहते। उन्हें केवल विवाद खड़ा करना अच्छा लगता है। यदि पहले ही मेडिकल कॉलेज बना दिए जाते तो देश में डॉक्टर्स की कमी नहीं होती। वहीं, मुख्यमंत्री ने मोदी के सामने एक बार फिर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को पूरा करने की मांग रखी और कहा कि सरकार कोई भी हो उसे विपक्ष का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि बिना विपक्ष के सत्ता पक्ष कुछ नहीं है।

अमेठी से बुधवार को सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की दबंगई का विडियो सामने आया है। इसमें वह गौरीगंज थाने के अंदर भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीट रहे हैं। पुलिस जब तक विधायक को रोक पाती, उन्होंने पिटाई कर दी।

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। इसमें आरोप लगाया गया है कि दोनों नेताओं ने उद्योगपतियों के 8 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ होने के झूठे बयान दिए हैं। कर्ज माफी को लेकर झूठी खबरें भी फैलाई हैं। याचिका में कहा गया है कि इनके बयान दो बड़े मीडिया संस्थानों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं, जिन्हें हटाया जाए।

मध्यप्रदेश और तेलंगाना में ATS की टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा में दबिश दी, 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। देशभर में HUT के कुल 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से 1, तेलंगाना से 5 सदस्यों को पकड़ा गया है।

गूगल ने जीमेल यूजर्स को ब्लू टिक देना शुरू कर दिया है। इससे फ्रॉड -मेल आईडी से भेजे जाने वाले मैसेज आसानी से पहचाने जाएंगे। पहली स्टेज में गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस के ग्राहकों के लिए यह सुविधा दी गई है। पर्सनल गूगल अकाउंट होल्डर्स को यह सुविधा आगे दी जाएगी।

अमेरिका के पत्रकार पिता-पुत्र को पत्रकारिता का नोबेल माने जाने वाले पुलित्जर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने पुलित्जर विजेताओं की घोषणा की है। इसके अनुसार, बर्मिंघम में पत्रकारिता कर रहे जॉन आर्चीबाल्ड और उनके बेटे रैमसे आर्चीबाल्ड को संयुक्त रूप से पुलित्जर पुरस्कार दिया जाएगा। जॉन ऑर्चीबाल्ड इससे पहले 2018 में भी पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, पूर्वी असम, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल के एक या दो इलाकों में लू चली |अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है। अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी। लहर की ऊंचाई बहुत अधिक होगी, 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तथा बीच-बीच में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।कर्नाटक, केरल, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।असम, तमिलनाडु के सिक्किम भागों और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन का तापमान और बढ़ सकता है।



If we don't vote, we have no rights to criticise: Software icon Narayana Murthy

NCLT admits Go First's plea to initiate insolvency resolution process

Pakistani court indicts Imran Khan in Toshakhana corruption case

Custodial death case: SC declines Sanjiv Bhatt's plea seeking recusal of Justice MR Shah

Situation in strife-torn Manipur improving, curfew relaxed in 11 districts

BJP will win Karnataka elections with record number of seats, asserts CM Bommai

Discussed ways to deepen bilateral cooperation: PM on meeting Israeli FM

Delhi court seeks status report from police over FIRs lodged against WFI chief

Woman doctor stabbed to death in Kerala by man she was treating

Imran Khan's party leaders call for countrywide shutdown to protest his illegal arrest in corruption case

Midway through polling, Karnataka records 37.25 per cent voter turnout in Assembly elections

Congress has no right to criticise govt on inflation: FM Nirmala Sitharaman

Same sex marriage: Indian laws permit individual to adopt child, says SC

SC to hear pleas on Adani-Hindenburg row on May 12

Some people don't want to see anything good happen in country: PM Modi

West Bengal ban on 'The Kerala Story': SC agrees to hear plea by producers on May 12

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी