MIG-29K का INS विक्रांत पर रात के समय सफल लैंडिंग

 

राहुल गांधी की ताजा पासपोर्ट याचिका पर सुनवाई आज

माफिया बदन सिंह बद्दो पर यूपी सरकार ने इनाम की राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपये की

उमेश पाल हत्याकांड में आज दाखिल होगी पहली चार्जशीट

ज्ञानवापी सर्वे केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट आज करेगा सुनवाई

CBI की पूछताछ के खिलाफ अभिषेक बनर्जी की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव से पहले आज बैठक के लिए पायलट-गहलोत को बुलाया

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 55 नए मामले, एक की मौत, अब भी 415 एक्टिव केस

IPL 2023: आज खेला जाएगा दूसरा क्वालीफायर मैच, गुजरात और मुंबई की टीम आमने-सामने

राजस्थान के टोंक में तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, जिले के कई हिस्सों में बिजली हुई गुल.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव से पहले आज बैठक के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया है।

सुप्रीम कोर्ट आप नेता सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा।

MIG-29K लड़ाकू विमान की स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर रात के समय पहली बार सफल लैंडिंग की गई। रात में सफल लैंडिंग का मतलब होता है कि युद्ध के समय आप दुश्मन पर हमला करने के लिए दिन का इंतजार नहीं करते। सीधा हमला करते हैं। नौसेना ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण नाइट लैंडिंग टेस्ट के जरिए INS विक्रांत के क्रू मेंबर्स और नौसेना के पायलटों ने पेशेवर अंदाज का प्रदर्शन किया गया। यह नौसेना के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का संकेत है।

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में 25 राजनीतिक दलों के शामिल होने की संभावना है। बीजेपी समेत सत्तारूढ़ एनडीए के 18 घटक दलों के साथ सात गैर एनडीए दल भी समारोह में हिस्सा लेंगे। दूसरी तरफ 21 दलों ने समारोह के बहिष्कार का फैसला किया है। इस मुद्दे पर गुरुवार को भी तमाम दलों के बीच घमासान जारी रहा। तीन देशों की यात्रा से लौटे पीएम ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा क्या होती है, यह सिडनी में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को देखकर समझा जा सकता है। उस दौरान सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई पीएम और सत्तारूढ़ पार्टी के लोग मौजूद थे, बल्कि एक पूर्व पीएम और विपक्ष के सदस्य भी थे। मोदी की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने नौ बरसों में कभी चुने हुए पीएम मोदी को स्वीकार नहीं किया। कांग्रेस इस समारोह का बॉयकॉट करके आेछी राजनीति कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को नष्ट कर दिया है।

नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने को लेकर AAP ने कहा, बीजेपी की मानसिकता दलित, आदिवासी विरोधी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन क्यों नहीं करा रहे? उधर मायावती ने कहा कि मुर्मु के खिलाफ जब विपक्ष ने उम्मीदवार खड़ा किया था तब उन्हें आदिवासी हितों की बात सोचनी चाहिए थी।

नई संसद के उद्घाटन का मामला गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल करके कहा गया है कि राष्ट्रपति देश के पहले नागरिक हैं और संसद संस्थान के चीफ हैं। संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति संबोधित करते हैं। ऐसे में लोकसभा सेक्रेटेरियट को निर्देश दिया जाना चाहिए कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा ही कराया जाए।

दिल्ली की एक अदालत ने रविंद्र कुमार नाम के एक साइको क्रिमिनल को ताउम्र सलाखों के पीछे कैद रखे जाने की सजा सुनाई है। उसने साल 2015 में छह साल की बच्ची को अगवा करके रेप किया और फिर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया था कि उसने अपने बयान में ऐसी 30 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। इसी को आधार बनाते हुए अभियोजन ने दोषी के लिए मौत की सजा की गुहार लगाई। इसे अदालत ने कुछ शंकाओं की वजह से ठुकरा दिया और उम्रकैद की सजा सुना दी। अडिशनल सेशन जज (पॉक्सो स्पेशल) सुनील कुमार ने कहा कि अभियोजन अपराध साबित करने में सफल हुआ, पर कुछ शंकाओं की वजह से केस कोरेयरेस्ट ऑफ रेयरनहीं मान सकते। यह कहने में कोई हिचक नहीं कि केस रेयरेस्ट ऑफ रेयर नहीं है, जिसमें मौत की सजा सुनाई जा सकती लेकिन मुझे यह स्वीकार करने में भी हिचक नहीं है कि दोषी की हरकत किसी ऐसे अपराधी की तुलना में कम भी नहीं है, जिसने लोगों की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया।

दोषी पर रहम करने से इनकार करते हुए अदालत ने कहा, गुनाह की अधिकतम सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज तक संदेश पहुंचे कि न्याय प्रणाली अपराधियों से हमदर्दी नहीं रखती। कोर्ट ने रविंद्र को रेप के लिए ताउम्र कैद दी। अन्य अपराधों की सजा साथ चलेगी। केस बेगमपुर थाने का है। बच्ची के माता-पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी। बच्ची का शव बरामद हुआ था। दोषी बदायूं का है और नशे का आदी रहा है।

गैर-बीजेपी दल साथ जाएं, तो दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र के अध्यादेश पर लाए जाने वाले बिल को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सकता है। यह राजनीति का नहीं बल्कि देश का मामला है। देश से प्रेम करने वाले सभी दलों को साथ आना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जाकर वह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिलने के लिए समय लेंगे। केजरीवाल ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, एनसीपी राज्यसभा में AAP का समर्थन करेगी। उन्होंने पवार को देश के सबसे कद्दावर नेताओं में बताया और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की लड़ाई का समर्थन करने के लिए शुक्रिया कहा। पवार ने कहा, अध्यादेश लोकतंत्र के लिए खतरा है। यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि सभी गैर-बीजेपी दल केजरीवाल का समर्थन करें। अब संसदीय लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए लड़ने का समय गया है। मुंबई के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने बुधवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।

तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन गुरुवार सुबह जेल के बाथरूम में गिर पड़े। उस वक्त वह जेल के हॉस्पिटल में थे और बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे थे। जेल के डॉक्टरों ने उन्हें डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां से उन्हें एलएनजेपी रेफर कर दिया गया।

मध्य प्रदेश के कूनो पार्क में ज्वाला चीता के दो और शावकों की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों में KNP में मरने वाले चीता शावकों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले 23 मई को वहां एक शावक की मौत हो गई थी। दोनों शावकों की मौत भी 23 मई को ही हो गई थी, लेकिन सूचना गुरुवार को मिली

DGCA ने संकटग्रस्त एयरलाइंस गो फर्स्ट को फिर से अपने ऑपरेशन शुरू करने की योजना का विस्तार से खाका पेश करने को कहा है। गो फर्स्ट को 30 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही कंपनी की उड़ानें 3 मई से बंद है।

राजस्थान के रकबर मॉब लिचिंग मामले में अलवर कोर्ट ने चार आरोपियों को 7-7 साल कैद दी है। एक आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। 20 जुलाई 2018 को अलवर के रामगढ़ इलाके में गौवंश तस्करी के शक में रकबर उर्फ अकबर को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था। उनकी मौत हो गई थी।

वित्त मंत्रालय ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट पर मिलने वाली लीव इनकैशमेंट पर टैक्स छूट सीमा 25 लाख रुपये कर दी है। अभी तक गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए सीमा 3 लाख ही थी। छूट की व्यवस्था 1 अप्रैल, 2023 से लागू मानी जाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। उन्होंने गुरुवार को कहा कि केंद्र यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य में हुई झड़पों में पीड़ित सभी लोगों को न्याय मिले, लेकिन लोगों को शांति सुनिश्चित करने के लिए बातचीत करनी चाहिए।

पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान और उनकी पत्नी के साथ पीटीआई के 600 नेताओं के देश छोड़ने पर रोक लगा दी। खान को भ्रष्टाचार के मामले में नौ मई को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद देश में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, नागालैंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और तेलंगाना में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।राजस्थान और हरियाणा में धूल भरी आंधी और छिटपुट ओलावृष्टि हुई।मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर लू चली।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। ये मौसमी गतिविधियाँ धूल भरी आँधी और छिटपुट ओलावृष्टि से जुड़ी होंगी।उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।देश से हीटवेव की स्थिति कम होने की उम्मीद है।



Two more cheetah cubs die at Kuno Park in MP

DGCA asks Go First to submit revival plan in 30 days

Need to focus on technological advancement in defence sector: Rajnath

President's absence at Parliament building inauguration will amount to 'devaluing ethos of Republic': Sibal

AAP's Satyendar Jain collapses in Tihar Jail, in ICU: Party sources

Modi govt's 'arrogance' has 'destroyed' parliamentary system: Cong

PM Modi lauds presence of ruling party, Oppn members at Indian community event in Australia

Stalin tells Centre to direct dairy major Amul to refrain from milk procurement in TN

Plea in SC seeks direction to Lok Sabha secretariat, Centre for inauguration of new Parliament building by president

Kejriwal asks why new Parliament building not being inaugurated by President

Opposition's boycott of Parliament building unfair: Mayawati

Shah appeals for peace in Manipur, assures justice for all

If all non-BJP parties unite, ordinance on control of services in Delhi can be defeated in Rajya Sabha: Kejriwal

MiG-29K fighter makes maiden night landing on INS Vikrant; Navy terms it 'historic milestone'

NE youth returning to development mainstream due to BJP Govt's policies: PM

PM Modi flags off Delhi-Dehradun Vande Bharat Express

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी