दिल्ली सरकार की वही शक्तियां हैं, जो दिल्ली विधानसभा को मिली हैं-SC

 


अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अमेरिकी NSA विएना में चीन के राजनयिक से करेंगे मुलाकात

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में धारा 144 जारी

ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, नए सीईओ का ऐलान

पीएम मोदी का आज गुजरात दौरा, आवास योजना के 19 हजार लाभार्थियों को सौंपेंगे घर की चाबी

पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर, 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में धारा 144 अभी भी जारी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज 'द केरल स्टोरी' देखेंगे

राजस्थान में गहलोत-पायलट की जंग जारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज अहम बैठक

उठाया, डंडे से मारा, आतंकी की तरह बर्ताव किया- सुप्रीम कोर्ट में पाक के पूर्व PM इमरान खान का दावा.

Third Front की कोई संभावना नहीं है- PM मोदी से मिलकर बोले उड़ीसा के CM नवीन पटनायक, कहा- BJD अकेले

एक्शन मेंं केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही इस अधिकारी का किया ट्रांसफर

उद्धव ने मांगा शिंदे-देवेंद्र से इस्तीफा, फडणवीस का पलटवार- तब ये नैतिकता किस डब्बे में बंद की थी?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश, स्वीडन और बेल्जियम की यात्रा पर रवाना, पहले IOC में लेंगे हिस्सा.

छत्तीसगढ़ पीएससी के परिणाम घोषित, प्रज्ञा नायक को पहला स्थान

आतंकवाद के खिलाफ है केरल स्टोरी, बैन करने से पहले ममता को देखना थी: हिमंत बिस्वा सरमा

मध् प्रदेश में तमतमाया सूरज, इस सीजन में पहली बार रतलाम और धार में चली लू.

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी को अवैध क़रार दिया है लेकिन उन्हें घर जाने की इजाज़त नहीं दी.दो दिन पहले इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में भीषण हिंसा और प्रदर्शन शुरू हो गए थे.अदालत ने कहा कि शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने तक खुद की सुरक्षा के लिए उन्हें कोर्ट की निगरानी में ही पुलिस सुरक्षा में रहना होगा.चीफ़ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने इमरान ख़ान से कहा कि आपकी गिरफ़्तारी अवैध है इसलिए पूरी प्रक्रिया को शुरू से देखे जाने की ज़रूरत है.जस्टिस बांदियाल ने कहा, “हम प्रस्तावित करते हैं कि पेशी के दौरान इस्लामाबाद पुलिस सुरक्षा में रहेगी और उन्हें (इमरान ख़ान) रिश्तेदारों और वक़ीलों के नाम की एक लिस्ट देनी होगी जिनसे वो पुलिस लाइन हेडक्वार्टर में मिलना चाहते हैं.”सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान इमरान ख़ान ने कहा कि 'उनके साथ आतंकवादियों' की तरह बर्ताव किया गया.बीते दो दिनों में पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर तहरीक --इंसाफ़ पार्टी के समर्थक सड़कों पर उतर पड़े थे.इस दौरान कई इमारतों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया.पुलिस और अस्पतालों के अनुसार, इस हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.पुलिस के मुताबिक पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत में अब तक 2000 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.एक तरफ़ तो कहा गया है कि उनको रिहा करते हैं. अदालत ने नैब की कस्टडी को अवैध क़रार दिया है और कहा कि उन्हें फौरी तौर पर रिलीज़ कर दिया जाए.फिर अदालत ने कहा कि उन्हें वहीं रखा है जहां नैब अदालत ने भेजा था. अदालत ने कहा कि उनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस और एटॉर्नी जनरल की होगी.इसके बाद अदालत ने कहा कि नैब की ओर जारी अरेस्ट वारंट के विरुद्ध अगर इमरान ख़ान कोई अपील दर्ज करना चाहते हैं तो वो इस्लामाबाद हाई कोर्ट जाएं, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया था.इसमें दिलचस्प बात है कि जिस दिन ख़ान अरेस्ट हुए थे उसी दिन हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस ने कहा था कि इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी का तरीका ग़लत था लेकिन जो गिरफ़्तारी हुई है वो लीगल है.अब अगर इमरान शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस की अदालत में जाते हैं तो वो कह देंगे कि इनकी गिरफ़्तारी को तो पहले ही सही करार दे चुके हैं इसलिए ये मामला काफ़ी पेचीदा बना गया है.इमरान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में बिगड़े हालात। दो दिन में ही प्रदर्शनकारियों ने 14 सरकारी इमारतें फूंकी। पुलिस का कहना है कि सिर्फ पंजाब प्रांत में ही 20 से ज्यादा सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। इमरान के समर्थक सड़कों पर जमकर बवाल काट रहे हैं। हिंसक झड़पों में अब तक 7 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच विवाद पर अहम फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार की वही शक्तियां हैं, जो दिल्ली विधानसभा को मिली हैं। कोर्ट की संविधान पीठ ने कहा- उपराज्यपाल पब्लिक ऑर्डर, पुलिस और जमीन को छोड़कर सभी मामलों में दिल्ली सरकार की सलाह पर ही काम करेंगे। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली भले ही पूर्ण राज्य ना हो, लेकिन इसके पास कानून बनाने के अधिकार हैं। सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है कि अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफ़र का हक़ दिल्ली सरकार है.अब तक दिल्ली में सचिवों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार दिल्ली के लेफ़िनेंट गवर्नर को था.सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस का मामला केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में.दिल्ली में सभी प्रशासनिक मामलों से सुपरविज़न का अधिकार उपराज्यपाल के पास नहीं हो सकता. आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (भले ही दिल्ली सरकार ने किया हो या नहीं) उनके तबादले के अधिकार दिल्ली सरकार के पास ही होंगे." साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले पर बंटा हुआ फ़ैसला सुनाया था. पांच जजों की इस संवैधानिक पीठ में चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एम आर शाह, जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल थे.

कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल की LG से मुलाकात। दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि अब उपराज्यपाल के पास दिल्ली के लोगों के काम को रोकने के लिए अधिकारियों पर कोई शक्ति नहीं होगी।

शीशमहल में 4-4 लाख में केजरीवाल के शीशमहल के वॉशरूम में लगाया गया है। अभी तक तो टॉयलेट सीट की चर्चा थी.  केजरीवाल के शीशमहल में इस तरह के कुल 15 वॉशरूम बने हैं। और सबमें में शानदार फिटिंग और डिजाइनर सामान लगे हैं।शीशमहल में इस तरह के दो कमोड लगे हुए हैं,. टेंडर के मुताबिक जिनकी कुल कीमत 8 लाख 55 हजा़र 744 रुपये है।केजरीवाल 40 लाख की गाड़ी से चल रहे हैं। केजरीवाल वो सीएम हैं, जिनको देश ने उनकी वैगन-आर से जाना था, 2022 की एक आरटीआई के मुताबिक 2014 से जून 2022 तक सीएम के लिए गाड़ियां खरीदने पर 1 करोड़ 43 लाख 35 हजार 135 रुपये खर्च हुए हैं। डिप्टी सीएम के लिए गाड़ियां खरीदने पर 44 लाख 29 हजार 515 रुपये खर्च हुए हैं।

जाति आधारित जनगणना मामले में बिहार सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट। पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की याचिका। दायर याचिका में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से पटना हाई कोर्ट के फैसले को रद्द करने और जातिगण जनगणना जारी रखने की इजाजत देने की मांग की है। इससे पहले नीतीश सरकार को बड़ा झटका देते हुए पटना हाई कोर्ट ने राज्य की जातीय जनगणना पर तत्काल प्रभाव से स्टे लगा दिया था। मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होनी है, तब तक स्टे रहेगा।

पहलवानों के धरने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान। बोले, खिलाड़ियों ने कमेटी की मांग की थी जिसका गठन कर जांच की गई। इंडियन ओलंपिक असोसिएशन को एड-हॉक कमेटी बनाने के लिए कहा गया, इसका भी गठन किया गया। पुलिस को FIR दर्ज़ करने को कहा गया, उन्होंने भी FIR दर्ज़ की। उच्चा न्यायालय ने मामला खारिज करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए निचली अदालत जाएं। पहलवानों ने जो बातें रखीं, वह पूरी हुई हैं। अब मेरी खिलाड़ियों से अपील है कि धरना समाप्त करें और जांच पूरी होने का इंतज़ार करें।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के अजमेर से शुरू कीजन संघर्ष यात्रा इस दौरान पायलट ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। बोले, वसुंधरा जी के कार्यकाल में लगातार भ्रष्टाचार हुआ। उस समय मैंने अध्यक्ष रहते हुए आरोप लगाए थे। जनता को हमने भरोसा दिया कि सत्ता में आएंगे तो दूध का दूध पानी का पानी करेंगे। मैंने इस मामले में मौजूदा मुख्यमंत्री को डेढ़ साल तक लगातार चिट्ठी लिखी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इटली के मिलान शहर में बड़ा धमाका हुआ है। धमाके के बाद वहां कई गाड़ियां भारी आग की चपेट में गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट वहां खड़ी एक वैन में हुआ जिसके बाद कई कारों से आग की लपटें उठने लगीं। पास खड़े लोगों में भी अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं।

महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया। उन्होंने इस्तीफा दिया था। ऐसे में कोर्ट इस्तीफे को रद्द तो नहीं कर सकता है। हम पुरानी सरकार को बहाल नहीं कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि स्पीकर ने शिंदे गुट वाले गोडावले को व्हिप नियुक्त किया, यह फैसला गैरकानूनी था। नवंबर 2019 में विधायकों ने एकमत होकर उद्धव ठाकरे को पार्टी का लीडर चुना था। सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव बनाम शिंदे की शिवसेना के मामले को 7 जजों की बेंच को सौंप दिया है।

पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के समीप 5 दिन में तीसरी बार धमाका। यह ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब हुआ। तलाशी के बाद लंगर हॉल के पास की श्री गुरु रामदास सराय से एक कपल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8 बम भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों का मकसद सिर्फ शांति भंग करना था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम और बारामूला में 11 जगहों पर छापेमारी की। इससे पहले NIA ने बुधवार को कोर्ट के आदेश पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत कश्मीर में कई जगह पर तीन आरोपियों की संपत्तियां कुर्क की थीं।

पंजाब में रोपड़ जिले के नंगल में एक फैक्ट्री से गैस लीक होने के बाद मचा हड़कंप। फैक्ट्री के नजदीक बने एक निजी स्कूल के 30-35 बच्चों समेत कई लोग इसकी चपेट में आए। गले और सिर में दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में सभी को नंगल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 41 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया है. राजस्थान की जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ 98 रनों की नाबाद पारी खेली.कोलकाता नाइटराइडर्स के 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त शुरुआत की. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 26 रन ठोक डाले. हालांकि अगले ओवर में तालमेल की कमी के कारण जॉस बटलर (शून्य) रन आउट हो गए.इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी के साथ मिलकर टीम को 41 गेंद शेष रहते टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. यशस्वी 47 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए जबकि सैमसन 29 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे. यशस्वी जायसवाल ने मात्र 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. इससे पहले आईपीएल 2018 में केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 14 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी. वहीं, पैट कमिंस ने 2022 में 14 गेंदों पर यह कारनामा दोहराया था.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई।केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश हुई।दक्षिण छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों और सिक्किम में हल्की बारिश हुई।बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक या दो स्थानों पर लू की स्थिति रही।पूर्वोत्तर भारत सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है।अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है। लहर की ऊँचाई बहुत अधिक होगी, हवाएँ लगभग 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती हैं।दक्षिण कर्नाटक केरल और पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।सौराष्ट्र और कच्छ, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है।



Govt has used technology as source of empowerment, to ensure social justice: PM Modi

I-T dept raids Mankind Pharma premises in Delhi over tax evasion allegation

Pakistan's Supreme Court directs NAB to produce Imran Khan within an hour

Delhi govt has control over services except for public order, police and land: SC on Delhi-Centre power row

Maha political row: Thackeray can't be restored as CM as he resigned without facing floor test, says SC

Will give befitting response to every step against India's self-respect: Rajnath Singh

TN Minister Palanivel Thiaga Rajan relieved of Finance portfolio, Thennarasu is his replacement

Chhattisgarh liquor 'scam': ED arrests hotel trader; court extends custody of Raipur Mayor's brother

AAP hails SC verdict on Centre-Delhi services row, CM Kejriwal calls verdict 'victory of democracy'

16 rebel MLAs including Shinde stand disqualified as per SC observation: Sanjay Raut

Shinde should resign as chief minister on moral grounds like I did: Uddhav

Nitish Kumar, Tejashwi meet Uddhav Thackeray in Mumbai

Pilot begins his 'Jan Sangharsh Yatra' from Ajmer

Ex-JD(U) president RCP Singh joins BJP, attacks Nitish Kumar

SC reserves verdict on pleas seeking legal validation for same-sex marriage

PM Modi's US visit 'historic', good for world: Indian diplomat to US

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर