लव मैरिज के मामले में तलाक के केस ज्यादा-SC
समीर वानखेड़े आज सीबीआई के सामने
नहीं होंगे पेश, गिरफ्तारी से 22 मई तक राहत
दिल्ली में BJP प्रदेश कार्यकारिणी
की बैठक आज
प्रधानमंत्री मोदी आज हावड़ा-पुरी
वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे
पीएम मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय
संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन करेंगे
कर्नाटक: आज शाम 7 बजे बेंगलुरु
में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के
अगले मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे
बिहार में जातीय जनगणना के मामले
में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
जल्लीकट्टू पर बैन को लेकर सुप्रीम
कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
यूपी: MLC उपचुनाव के उम्मीदवारों
के नामों का आज ऐलान करेगी सपा.
मुरादाबाद 1980 दंगे की
रिपोर्ट को
किया जाएगा
सार्वजनिक, योगी कैबिनेट का फैसला
दिल्ली में महिला
की हत्या
के आरोप
में महिला
के पति
और सौतेले
बेटे के
साथ 2 कांट्रेक्ट
किलर गिरफ्तार
पांच साल बाद
फुटबॉल मैदान
पर आमने-सामने होंगी
भारत-पाकिस्तान
की टीमें
46% भारतीय युवा अकेलेपन के शिकार:
क्या AI गर्लफ्रेंड है इस समस्या का हल? वर्चुअल अवतार से लखपति बनी एक इन्फ्लुएंसर
IPL का गणित, प्लेऑफ रेस में
पिछड़ा पंजाब: अब मुंबई-बेंगलुरु की हार का इंतजार; आज हैदराबाद बिगाड़ सकती है RCB
का खेल
इमरान खान आज जांच एजेंसी के
सामने पेश होंगे: 60 अरब रुपए के घोटाले वाले केस में पूछताछ होगी; पुलिस ने घर को
घेरा
पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज
नहीं खेलेगा भारत: PCB बना रहा था प्लान, भारतीय बोर्ड बोला- हमारी कोई दिलचस्पी नहीं
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन SP
हिंदुजा का निधन: 87 साल की उम्र में लंदन में ली आखिरी सांस
87 साल की उम्र में लंदन में
ली आखिरी सांस|बिजनेस,Business - Dainik Bhaskar
सरकार अब पूरी कोशिश में है कि
देश में लैपटॉप, पीसी और टैबलेट की ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग हो, ताकि निवेश
बढ़े और मार्केट में नौकरियां ज्यादा संख्या में आएं। इसी के मद्देनजर सरकार ने बुधवार
को आईटी हार्डवेयर के लिए कुल 17,000 करोड़ रुपये के बजटीय खर्च के साथ पीएलआई-2 को
मंजूरी दे दी। इस कार्यक्रम की अवधि छह साल है। सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए
खरीफ सीजन में खाद कीमत न बढ़ाने का फैसला किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को
बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र
में 100 बिलियन डॉलर का उत्पादन इस वर्ष देश में हुआ है। इसके साथ ही पिछले साल 11
बिलियन डॉलर के मोबाइल का रिकॉर्ड निर्यात किया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईटी हार्डवेयर
क्षेत्र के लिए 17,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी
दी है।
कर्नाटक में कांग्रेस
को बहुमत
मिले पांच
दिन हो
गए हैं,
लेकिन सीएम
चेहरे को
लेकर खींचतान
अभी भी
जारी है।
मामला पूर्व
सीएम सिद्धारमैया
और प्रदेश
अध्यक्ष डीके
शिवकुमार के
बीच फंसा
हुआ है।
दोनों ही
इस पद
पर अपनी
दावेदारी से
पीछे हटने
के लिए
तैयार नहीं
हैं। बुधवार
को भी
दिल्ली में
लगातार बैठकों
का दौर
जारी रहा।
बैठकों का
प्रमुख केंद्र
दिल्ली में
कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे का सरकारी आवास
और सोनिया
गांधी का
आवास रहा,
जहां राहुल
गांधी भी
रहते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने
सवाल किया
कि क्या
एलजी दिल्ली
में चुनी
हुई सरकार
की सलाह
बगैर एल्डरमैन
(नामित सदस्य)
को नॉमिनेट
कर सकते
हैं? कोर्ट
ने मौखिक
टिप्पणी की,
एलजी द्वारा
एमसीडी सदस्यों
को नॉमिनेट
करने का
अधिकार चुनी
हुई एमसीडी
को अस्थिर
कर सकता
है। ऐसा
इसलिए क्योंकि
नॉमिनेटेड सदस्यों को कई जगह
वोट देने
का अधिकार
होता है।
सुप्रीम कोर्ट ने
बुधवार को
अडाणी-हिंडनबर्ग
मामले में
जांच पूरी
करने के
लिए सेबी
को 14 अगस्त
तक का
वक्त दे
दिया। कोर्ट
ने सेबी
से कहा
कि वह
छानबीन के
संदर्भ में
अपडेटेड स्टेटस
रिपोर्ट दाखिल
करे। सुप्रीम
कोर्ट अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद
में 11 जुलाई
को आगे
सुनवाई करेगा।
इससे पहले
सेबी ने
अडाणी समूह
द्वारा हेराफेरी
किए जाने
के आरोपों
की जांच
पूरी करने
के लिए
दिए गए
समय में
छह माह
के विस्तार
का अनुरोध
किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने एक वैवाहिक मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को मौखिक टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आजकल लव मैरिज के मामले में तलाक के केस ज्यादा बढ़े हैं। बता दें कि इस मामले में पति-पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद में केस ट्रांसफर करने की गुहार लगाई गई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस को पक्षकार के वकील ने बताया कि कपल ने लव मैरिज की थी। इस पर जस्टिस गवई ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल ज्यादातर तलाक के मामले लव मैरिज में ही आ रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को एक मामले को सुनते हुए लव मैरिज और तलाक को लेकर टिप्पणी की. पति-पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद का मामला सुनते हुए जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि लव मैरिज में तलाक के मामले ज्यादा हो रहे हैं. दरअसल, कोर्ट जिस मामले को सुन रहा था, उसमें भी दंपति ने प्रेम विवाह ही किया था. वकील की तरफ से इसकी जानकारी मिलने पर जज गवई ने यह टिप्पणी की. हालांकि, इस टिप्पणी को पूरी तरह जज की व्यक्तिगत टिप्पणी माना जाएगा. यह कोई आदेश नहीं है. कोर्ट जिस मामले को सुन रहा था उसमें उसने पति-पत्नी को मध्यस्थता के ज़रिए विवाद सुलझाने का निर्देश दिया है. बार एंड बेंच के मुताबिक, हालांकि कोर्ट ने कहा कि हाल के एक फैसले को देखते हुए उसकी (पति और पत्नी) की सहमति के बिना तलाक दे सकती है. दरअसल शीर्ष न्यायालय की 5 जजों की संविधान पीठ ने कहा था शादी का जारी रहना असंभव होने की स्थिति (irretrievable breakdown of marriage) में वह अनुच्छेद 142 के तहत अपनी तरफ से तलाक का आदेश दे सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले कई मामलों अनुच्छेद 142 का इस्तेमाल करते हुए तलाक का आदेश दिया था. अनुच्छेद 142 में के मुताबिक, न्याय के हित में सुप्रीम कोर्ट कानूनी औपचारिकताओं को दरकिनार करते हुए किसी भी तरह का आदेश दे सकता है.जस्टिस संजीव खन्ना ने बेंच की ओर से फैसला पढ़ते हुए कहा था कि जब शादी को जारी रखना असंभव हो तब सुप्रीम कोर्ट सीधे भी तलाक आदेश दे सकता है. आपसी सहमति से तलाक के मामले में जरूरी 6 महीने के इंतजार का कानूनी प्रावधान भी इसमें लागू नहीं होगा.हालांकि कोर्ट ने कहा कि इस फैसले को आधार बनाकर तलाक का मुकदमा सीधे उच्चतम न्यायालय में दाखिल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा है कि तलाक के लिए निचली अदालत की पहले वाली प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा.
दिल्ली में बस
स्टॉप पर
खड़े लोगों
को अब
किसी से
यह पूछने
की जरूरत
नहीं पड़ेगी
कि कौन
से रूट
की बस
कहां जाएंगी
या आस-पास कौन
सा मेट्रो
स्टेशन पड़ेगा।
अब लोग
बस स्टॉप
पर लगने
जा रहे
नए रूट
मैप्स को
देखकर खुद
ही यह
पता कर
सकेंगे कि
जिस जगह
उन्हें जाना
है, वहां
कौन से
रूट की
बस जाएगी
और रास्ते
में कौन-कौन से
मेट्रो स्टेशन
आएंगे। इसके
लिए दिल्ली
सरकार के
परिवहन विभाग
ने DMRC के
साथ टाईअप
किया है।
जिसके तहत
DMRC दिल्ली के 2000 बस स्टॉप्स पर
नए रूट
मैप लगाएगी।
राजौरी गार्डन थाना
के सुभाष
नगर में
बुधवार को
35 साल की
एक महिला
की चाकुओं
से गोदकर
हत्या कर
दी गई।
पुलिस ने
दावा किया
कि महिला
को उनके
71 साल के
पति और
45 साल के
सौतेले बेटे
ने दो
सुपारी किलर
की मदद
से मरवाया
है। मामले
में चारों
आरोपियों को
गिरफ्तार कर
लिया गया
है। पुलिस
का दावा
है कि
मुख्य आरोपी
पति ने
पत्नी से
परेशान होकर
यह कदम
उठाया। पति
ने बताया
कि पत्नी
एक करोड़
रुपये की
मांग कर
रही थी।
डीसीपी ने
बताया कि
मृतक महिला
का नाम
पूजा वाधवा
(35) है।
आतंक, ड्रग्स तस्करों
और गैंगस्टरों
के गठजोड़
की कमर
तोड़ने के
लिए एनआईए
ने बुधवार
को 324 जगह
छापेमारी की।
एनआईए ने
यह छापेमारी
पंजाब और
हरियाणा पुलिस
के साथ
मिलकर की।
कार्रवाई एक
साथ 8 राज्यों
में की
गई। इसे
'ऑपरेशन ध्वस्त'
कहा गया।
कई संदिग्धों
को हिरासत
में लिया
गया। हथियार
और गोला
बारूद भी
बरामद किया
गया है।
बिहार में जातिगत
जनगणना मामले
में सुप्रीम
कोर्ट के
जज जस्टिस
संजय करोल
ने खुद
को सुनवाई
से अलग
कर लिया
है। बता
दें कि
जातिगत जनगणना
पर पटना
हाई कोर्ट
ने रोक
लगा दी
थी। इस
फैसले के
खिलाफ राज्य
सरकार ने
सुप्रीम कोर्ट
में याचिका
दायर की
है। जस्टिस
करोल को
6 फरवरी को
सुप्रीम कोर्ट
के जस्टिस
के रूप
में प्रमोट
किया गया
था। उससे
पहले वह
पटना हाई
कोर्ट के
चीफ जस्टिस
थे। उन्होंने
कहा कि
मैंने इस
मामले को
वहां डील
किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने
बुधवार को
कहा कि
वह यह
सुनिश्चित करेगा कि राजनीतिक मशीनरी
मणिपुर में
कानून-व्यवस्था
की स्थिति
को लेकर
आंखें न
मूंदे। साथ
ही कोर्ट
ने राज्य
सरकार को
हिंसा प्रभावित
लोगों की
सुरक्षा, राहत
एवं पुनर्वास
के लिए
उठाए गए
कदमों पर
रिपोर्ट दाखिल
करने का
निर्देश भी
दिया। सुप्रीम
कोर्ट ने
यह भी
कहा कि
वह मैतई
समुदाय को
आरक्षण देने
के मणिपुर
हाई कोर्ट
के फैसले
से पैदा
हुए कानूनी
मुद्दों पर
विचार नहीं
करेगा
नैशनल कैपिटल रीजन
ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने महिलाओं की
सुरक्षा को
ध्यान में
रखते हुए
रैपिडएक्स (रैपिड रेल) का एक
कोच महिलाओं
के लिए
आरक्षित किया
है। प्रीमियम
कोच के
साथ वाला
कोच महिलाओं
के लिए
रिजर्व किया
गया है।
नैशनल कैपिटल
रीजन ट्रांसपोर्ट
कॉरपोरेशन ने बताया कि रैपिडएक्स
जब दिल्ली
से मेरठ
के लिए
रवाना होगी
तो हर
ट्रेन में
मेरठ की
दिशा में
पहला कोच
प्रीमियम होगा,
इसके ठीक
पीछे के
कोच को
महिलाओं के
लिए आरक्षित
किया गया
है। मेरठ
से दिल्ली
आते हुए
आखिरी कोच
से दूसरा
कोच यानी
प्रीमियम कोच
से ठीक
पहले वाला
कोच होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडेनबर्ग
मामले की जांच के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को 3 महीने का अतिरिक्त समय दिया। अब सेबी
को अपनी रिपोर्ट 14 अगस्त तक सौंपनी होगी। 2 मार्च को कोर्ट ने इस मामले में एक कमेटी
बनाई थी और सेबी को भी जांच के लिए 2 महीने का समय दिया था, यानी उसे 2 मई तक अपनी
रिपोर्ट सौंपनी थी। मामले की अगली 11 जुलाई को होगी।
CBI ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के करीबियों के यहां छापा मारा। ये कार्रवाई मलिक के जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान इंश्योरेंस घोटाले से जुड़ी है। CBI ने जम्मू-कश्मीर और दिल्ली स्थित 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
दिल्ली हाई कोर्ट
ने एक
हिंदी न्यूज
पेपर को
पूर्व भारतीय
क्रिकेटर और
बीजेपी सांसद
गौतम गंभीर
द्वारा दायर
मानहानि के
केस पर
नोटिस जारी
किया। गंभीर
ने आरोप
लगाया था
कि न्यूज
पेपर ने
जानबूझकर उनके
खिलाफ झूठे
आर्टिकल पब्लिश
किए। हालांकि,
कोर्ट ने
अंतरिम राहत
देने से
इनकार कर
दिया। गंभीर
ने इस
मामले में
तुरंत राहत
मांगी थी
और अखबार
से बिना
शर्त लिखित
माफी मांगने
को कहा
था। अदालत
ने कहा
कि जन
प्रतिनिधि को इतना संवेदनशील होने
की जरूरत
नहीं है।
कोई भी
सार्वजनिक व्यक्ति मोटी चमड़ी वाला
होना चाहिए।
दिल्ली से सिडनी
जा रहे
एक प्लेन
में एअर
इंडिया का
प्लेन हवा
में अचानक
झटके खाने
लगा। इसके
चलते कई
यात्री घायल
हुए हैं।
दिल्ली से
सिडनी जा
रहा एअर
इंडिया के
B787-800 VT-ANY AI-302 विमान के साथ
यह घटना
मंगलवार को
हुई। डीजीसीए
के अधिकारियों
के मुताबिक,
सिडनी एयरपोर्ट
पहुंचने पर
7 घायल यात्रियों
का उपचार
किया गया।
किसी को
अस्पताल में
भर्ती नहीं
किया गया
है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी
(NIA) ने बुधवार
को देशभर
के 6 राज्यों
में 100 से
अधिक ठिकानों
पर छापेमारी
की। यह
कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर और
नशीले पदार्थ
के तस्करों
के नेक्सस
मामले में
चल रही
है। करीब
200 अफसर हरियाणा,
पंजाब, राजस्थान,
उत्तर प्रदेश,
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में
स्थानीय पुलिस
के साथ
संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी
की कार्रवाई
कर रहे
हैं।
पश्चिम बंगाल में
कुर्मी समाज
खुद को
एसटी का
दर्जा दिए
जाने की
मांग के
समर्थन में
आंदोलन कर
रहा है।
इस साल
होने वाले
पंचायत चुनाव
से पहले
राज्य के
झारखंड से
सटे इलाको
में कुर्मी
समाज का
आंदोलन ममता
बनर्जी सरकार
के लिए
टेंशन बढ़ा
रहा है।
कुर्मी नेता
अजित प्रसाद
महतो कहते
हैं कि
सीएम ने
समाज की
अनदेखी की
है। इस
बार हमारी
मांगें पूरी
नहीं हुई
तो हम
पंचायत चुनाव
का बायकॉट
करेंगे।
हिंद महासागर में
एक मछली
पकड़ने वाली
चीनी नाव
डूब गई।
जिसमें 17 चीनी, 17 इंडोनेशियाई और फिलीपींस
के पांच
लोग सवार
थे। सभी
लापता हैं।
रिपोर्ट में
कहा गया
है कि
अब तक
लापता लोगों
में से
कोई भी
नहीं मिला
है। इस
बीच, चीन
के राष्ट्रपति
शी जिनपिंग
ने नौका
हादसे में
लापता हुए
लोगों को
बचाने के
लिए हर
संभव प्रयास
करने का
आदेश दिया
है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग
जिले में
स्थित तुंगनाथ
शिव मंदिर
का स्ट्रक्चर
झुकने को
लेकर ASI ने
केंद्र सरकार
को जानकारी
दी। आर्कियोलॉजिकल
सर्वे ऑफ
इंडिया (ASI) के अनुसार मंदिर के
स्ट्रक्चर में 6 डिग्री जबकि इसकी
मूर्तियों में 10 डिग्री का झुकाव
आया है।
12 हजार 800 फीट की ऊंचाई पर
स्थित यह
मंदिर दुनिया
का सबसे
ऊंचाई पर
बना शिव
मंदिर है।
सरकार को
सुझाव दिया
गया है
कि इस
स्मारक को
संरक्षित घोषित
किया जाए।
पाकिस्तान से आए
हिंदुओं के
घरों पर
चला बुलडोजर।
कलेक्टर टीना
डाबी लोगों
के निशाने
पर आईं।
राजस्थान के
जैसलमेर में
जिला कलेक्टर
टीना डाबी
के आदेश
के बाद
पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदुओं
के आशियाने
पर बुलडोजर
चलाया गया।
इसमें बच्चों
समेत 150 से
ज्यादा लोग
बेघर हो
गए। इसके
बाद से
ही IAS अफसर
टीना डाबी
की आलोचना
हो रही
है।
सुप्रीम कोर्ट ने
मानसिक शोषण
और अपमान
के मामले
में भारतीय
युवा कांग्रेस
के अध्यक्ष
श्रीनिवास बीवी को अग्रिम जमानत
दी। उन्हें
50 हजार रुपए
के मुचलके
पर जमानत
मिली है।
साथ ही
असम राज्य
को नोटिस
जारी कर
श्रीनिवास से जांच में सहयोग
करने को
कहा गया
है। SC ने
असम में
दर्ज उत्पीड़न
मामले में
युवा कांग्रेस
प्रमुख बी
वी श्रीनिवास
को गिरफ्तारी
से अंतरिम
राहत दी
है।
साल की दूसरी
सबसे बड़ी
फिल्म बनी
द केरला
स्टोरी। फिल्म
ने रिलीज
के बारहवें
दिन यानी
मंगलवार को
9.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
फिल्म की
कुल कमाई
156.69 करोड़ रुपए हो गई है।
द केरला
स्टोरी, दो
हफ्ते के
भीतर ही
पठान के
बाद 2023 की
दूसरी सबसे
बड़ी फिल्म
बन गई।
इसने रणबीर
कपूर की
फिल्म 'तू
झूठी मैं
मक्कार' के
कलेक्शन को
मात दे
दी है।
पाकिस्तान के पंजाब
प्रांत की
केयरटेकर सरकार
ने 9 और
10 मई को
हुई हिंसा
पर सख्त
रुख अपनाया।
बुधवार को
इन्फॉर्मेशन मिनिस्टर आमिर मीर ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस
में कहा-
इमरान खान
के जमान
पार्क वाले
घर में
40 आतंकी मौजूद
हैं। अगर
खान ने
24 घंटे में
इन्हें पुलिस
के हवाले
नहीं किया
तो एक्शन
के लिए
तैयार रहें।
मीर के
इस बयान
के फौरन
बाद पाकिस्तानी
रेंजर्स ने
इमरान खान
के घर
को चारों
तरफ से
घेर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक-
फौज भी
ऑपरेशन के
लिए तैयार
है।
भारतीय विदेश मंत्रालय
के सामने
नई दिल्ली
में अफगानिस्तान
के एम्बेसेडर
से जुड़ा
एक अहम
सवाल खड़ा
हो गया।
दरअसल, अफगानिस्तान
की सत्ता
पर काबिज
तालिबान ने
इसी महीने
कादिर शाह
को भारत
में चार्ज
डी अफेयर्स
अपॉइंट किया
है। भारत
समेत किसी
भी देश
ने तालिबान
हुकूमत को
मान्यता नहीं
दी। लिहाजा,
भारत सरकार
भी 15 अगस्त
2021 के पहले
से तैनात
अफगान एम्बेसेडर
(फरीद मामुंदजई)
को ही
अफगानिस्तान का असली एम्बेसेडर मानती
है।
कर्ज संकट से
जूझ रहे
अमेरिका के
राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी
ऑस्ट्रेलिया यात्रा स्थगित कर दी
है। इसी
के चलते
सिडनी में
प्रस्तावित क्वॉड देशों के नेताओं
की बैठक
रद्द कर
दी गई।
हालांकि बाइडन
19 मई से
21 मई के
बीच होने
वाले जी-7
शिखर सम्मेलन
में शामिल
होने के
लिए जापान
का दौरा
करेंगे। इस
बैठक में
भारत के
पीएम नरेंद्र
मोदी और
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
हिस्सा लेंगे।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तर
पूर्व भारत
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।सिक्किम, तटीय ओडिशा, आंतरिक तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों और
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक में
दक्षिण मध्य
प्रदेश और
गुजरात में
1 या 2 स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।तटीय
आंध्र प्रदेश,
पूर्वी मध्य
प्रदेश और
दक्षिण-पूर्व
उत्तर प्रदेश
और हरियाणा
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।दक्षिण हरियाणा में हल्की धूल
भरी आंधी
चली।तटीय आंध्र
प्रदेश और
आंध्र प्रदेश
के आंतरिक
भागों और
तमिलनाडु के
उत्तरी तट
पर एक
या दो
स्थानों पर
लू चली।अगले
24 घंटों के
दौरान, पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की से
मध्यम बारिश
और कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।मेघालय,
त्रिपुरा और
सिक्किम में
एक या
दो जगहों
पर भारी
से बहुत
भारी बारिश
हो सकती
है।केरल, आंतरिक
तमिलनाडु, पूर्वोत्तर बिहार और गिलगित-ब्लिस्तान, मुजफ्फराबाद,
जम्मू कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,
ओडिशा और
पोस्टल आंध्र
प्रदेश में
हल्की बारिश
संभव है।पंजाब,
हरियाणा के
कुछ हिस्सों,
उत्तर पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
और उत्तरी
राजस्थान में
हल्की बारिश
से जुड़ी
धूल भरी
आंधी चल
सकती है।तटीय
ओडिशा और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
लू चल
सकती है।
Sourav Ganguly's security cover upgraded to Z category
Manipur violence: SC asks state govt to file status report
on security measures taken for violence-hit people
SC grants interim protection from arrest to Youth Cong chief
in harassment case
Insurance 'scam' case: CBI searches at nine locations in
J-K, Delhi
Karnataka CM decision: Siddaramaiah, Shivakumar meet Rahul
SC grants SEBI time till Aug 14 to complete probe against
Adani group
Air India's Delhi-Sydney flight passengers suffer 'minor
sprain' due to turbulence
Only JPC can unravel truth: Cong on stock manipulation
allegations against Adani Group
Decision on Karnataka CM likely today or tomorrow; Cabinet
will be in place within 48-72 hours
CBI arrests freelance journalist, former Navy commander in
case of alleged spying
HC refuses interim relief to Gautam Gambhir, asks media
house, reporters to respond to defamation suit
Cabinet clears Rs 17,000 cr-IT Hardware PLI Scheme 2.0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें