UPSC में टॉप-4 में लड़कियां
ऑस्ट्रेलिया: PM मोदी ने
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के
साथ द्विपक्षीय
बैठक की
IPL: एलिमिनेटर मैच आज,
लखनऊ सुपर
जायंट्स और
मुंबई इंडियंस
के बीच
मुकाबला
दिल्ली v/s केंद्र सरकार
का अध्यादेश
विवाद: आज
उद्धव ठाकरे
से मिलेंगे
अरविंद केजरीवाल
समीर वानखेड़े से
आज पूछताछ
करेगी CBI
आजादी के अमृत
महोत्सव पर
गृह मंत्री
अमित शाह
आज करेंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस
राहुल गांधी को
नए पासपोर्ट
के लिए
कोर्ट के
NOC की जरूरत,
आज सुनवाई
ममता बनर्जी के
बाद अब
सीएम केजरीवाल
उद्धव ठाकरे
से करेंगे
मुलाकात.
मुसीबत के बीच
इमरान खान
की एक
और साथी
शिरीन मजारी
ने छोड़ा
साथ, अब
तक PTI के
8 नेता छोड़
चुके हैं
पार्टी
GT vs CSK: धोनी की कप्तानी में
दसवीं बार फाइनल में पहुंची CSK.
UPSC की सिविल सेवा
परीक्षा 2022 का नतीजा मंगलवार को
आ गया।
खास बात
यह रही
कि टॉप-4
में सभी
लड़कियां हैं।
इन में
तीन तो
दिल्ली यूनिवर्सिटी
(DU) से पढ़ी
हैं। DU के
श्रीराम कॉलेज
ऑफ कॉमर्स
की इशिता
किशोर की
पहली रैंक
और किरोड़ीमल
कॉलेज की
गरिमा लोहिया
को दूसरा
स्थान मिला।
IIT हैदराबाद से सिविल इंजिनियरिंग करने
वालीं उमा
हरति एन
तीसरे स्थान
पर रहीं।
डीयू के
ही मिरांडा
हाउस की
स्मृति मिश्रा
चौथे स्थान
पर रहीं।
इस परीक्षा
में 933 अभ्यर्थी
सफल रहे,
जिनमें 320 महिलाएं हैं। टॉप 25 में
देखें तो
इनमें 14 महिलाओं
ने जगह
बनाई है।
नतीजों से
जाहिर है
कि टॉपर्स
के मामले
में IIT जैसे
संस्थान पीछे
छूट गए
हैं। साइंस
ही नहीं,
ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स समेत अन्य विषयों
को पढ़ने
वाले कैंडिडेट्स
देश की
कठिन परीक्षाओं
में शुमार
UPSC में बड़ा
मुकाम हासिल
कर रहे
हैं।इस साल
टॉप करने
वालीं इशिता
किशोर का
यह तीसरा
प्रयास था।
सफलता का
सूत्र बताते
हुए उन्होंने
कहा कि
आजकल ओवर
इन्फर्मेशन ज्यादा है। इससे बचें।
पिछले साल
भी टॉप-3
रैंक पर
महिलाएं थीं,
तब श्रुति
शर्मा, अंकिता
अग्रवाल और
गामिनी सिंगला
टॉपर बनी
थीं। गोरखपुर की रुपल श्रीवास्तव को
मिली 113वीं
रैंक, तीसरे
प्रयास में
मिली सफलता.पीएससी
का आज रिजल्ट घोषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने
वाले युवाओं को बधाई दी है। Rank 1 -
Ishita Kishore Rank 2 - Garima Lohia Rank 3 - Uma Harathi N Rank 4 - Smriti
Mishra Rank 5 - Mayur Hazarika Rank 6 - Gehana Navya Gems Rank 7 - Wasim Ahmed
Bhat Rank 8 - Anirudh Yadav Rank 9 - Kanika Goyal Rank 10 - Rahul Srivastava
श्रीनगर में G20 की
बैठक से
परेशान पाक
पर भारत
ने कहा
कि जम्मू-कश्मीर भारत
का हिस्सा
है। पाक
को इस
बारे में
बात करने
का अधिकार
नहीं है।
चीन के
न आने
पर कहा
कि यह
उसका नुकसान
है।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
का सिडनी
के कुडोस
बैंक एरिना
में शानदार
स्वागत हुआ।
भारतवंशियों के इस समारोह में
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने
मोदी को
‘बॉस’ करार
दिया। अल्बनीज़
ने कहा
कि भारतीय
प्रधानमंत्री का यहां ऐसा स्वागत
हुआ है,
जैसे यहां
2017 में अमेरिकी
सिंगर ब्रूस
स्प्रिंगटीन का भी नहीं हुआ
था। अल्बनीज
ने कहा
कि मोदी
जहां भी
जाते हैं,
रॉकस्टार की
तरह उनका
स्वागत होता
है।
मिजोरम पुलिस और
असम राइफल्स
की विशेष
नारकोटिक्स टीम ने थुआमपुई च
चुंगा बस
टर्मिनल, आइजोल
में एक
संयुक्त अभियान
चलाया और
मेथमफेटामाइन की 9.750 किलोग्राम
(100000 गोलियां) जब्त कीं।
जोथनमाविया (32) के रूप में पहचाने
गए व्यक्ति
को गिरफ्तार
किया गया
है। जब्त
दवाओं का
बाजार मूल्य
करीब 19.5 करोड़ रुपये आंका गया
है।
बरगढ़ जिले में
जमीन विवाद
को लेकर
एक ही
परिवार के
दो नाबालिग
बच्चों सहित
चार सदस्यों
की कथित
तौर पर
उनके रिश्तेदार
ने चाकू
मारकर हत्या
कर दी।घटना
भटली थाना
क्षेत्र के
झिकीझिकी गांव
की है.
आरोपी को
गिरफ्तार कर
लिया गया
है।
2000 रुपये के करंसी
नोट बदलने
की कवायद
मंगलवार से
शुरू हो
गई। कई
बैंकों की
ब्रांचों में
भ्रम की
स्थिति रही।
कई जगह
नोटबदली के
लिए आए
लोगों ने
शिकायत की
कि उनसे
फॉर्म भरवाए
गए। कहीं
सरकारी आईडी
मांगे गए।
कुछ ब्रांचों
ने नोट
बदलने से
इनकार किया
और लोगों
पर जमा
करने का
दबाव डाला।
कई ब्रांच
ऐसी भी
थीं, जहां
बिना फॉर्म
या आईडी
के 20 हजार
मूल्य तक
के ये
करंसी नोट
बदले गए।
नोटबदली में
लंबी कतारें
नहीं दिखीं।
RBI के गवर्नर
ने साफ
किया था
कि नोटबदली
के लिए
फॉर्म नहीं
भरना होगा,
न ही
ID ली जाएगी।
बावजूद इसके
कई शिकायतें
सामने आईं।गुड़गांव
में लीड
बैंक मैनेजर
ने कहा
कि बुधवार
से नोटबदली
के लिए
न फॉर्म
भरना होगा,
न ID देनी
होगी। कई
बैंकों की
ओर से
मंगलवार को
ऐसे निर्देश
जारी हुए,
जो समय
रहते ब्रांच
तक नहीं
पहुंच पाए।
इनमें PNB, ऐक्सिस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, यस
बैंक, केनरा
और बैंक
ऑफ इंडिया
हैं।
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार
को केंद्र
के अध्यादेश
के खिलाफ
आम आदमी
पार्टी को
समर्थन देने
का ऐलान
किया। अफसरों
की नियुक्तियों
और तबादलों
से जुड़े
इस अध्यादेश
के खिलाफ
समर्थन जुटाने
दिल्ली के
सीएम अरविंद
केजरीवाल कोलकाता
पहुंचे। वहां
एक घंटे
की बैठक
के बाद
ममता ने
कहा कि
हम अध्यादेश
के खिलाफ
इस लड़ाई
में आम
आदमी पार्टी
का समर्थन
करते हैं।
सभी दलों
से अनुरोध
है कि
BJP के इस
अध्यादेश के
लिए वोट
न करें।
राज्यसभा में
इस अध्यादेश
पर वोटिंग
2024 के चुनावों
से पहले
सेमीफाइनल जैसी होगी। केजरीवाल ने
कहा कि
BJP बंगाल और पंजाब जैसी गैर-BJP
सरकारों को
परेशान करने
के लिए
राज्यपालों का इस्तेमाल करती है।
विपक्षी दलों
की सरकारों
को गिराने
की कोशिश
में CBI, ED का इस्तेमाल करती है।
वाराणसी की जिला
अदालत ने
ज्ञानवापी विवाद से जुड़े सात
मामलों की
सुनवाई एक
साथ करने
का फैसला
किया है।
जिला जज
डॉ. अजय
कृष्ण विश्वेश
ने कहा
कि अगर
ये सभी
मामले अलग-अलग अदालतों
में पेंडिंग
रहेंगे, तो
इनमें विरोधाभासी
आदेश सुनाए
जा सकते
हैं, जबकि
एक ही
अदालत में
ऐसे सभी
मामलों की
सुनवाई होने
से इसकी
आशंका नहीं
रहेगी। हिंदू
पक्ष ने
सात केस
एक साथ
सुनने की
याचिका दाखिल
की थी।
इस मामले
में अगली
सुनवाई 7 जुलाई
को होगी।
भारत से विदेश
भेजे जाने
वाले सभी
कफ सिरप
की पहले
लैब में
टेस्टिंग होगी।
इसके बाद
ही इन्हें
एक्सपोर्ट किया जा सकेगा। नया
नियम 1 जून
से लागू
होगा। कुछ
महीने भारतीय
सिरप पर
सवाल उठे
थे.
संसद की नई
बिल्डिंग के
उद्घाटन कार्यक्रम
में हिस्सा
लेने के
लिए तमाम
नेताओं को
निमंत्रण भेजा
गया है।
28 मई को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की
नई बिल्डिंग
का उद्घाटन
करेंगे। जिसमे
कई नेता
हिस्सा लेंगे।
लोकसभा के
पूर्व स्पीकर,
राज्यसभा के
पूर्व चेयरमैन
भी इस
कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
और लोकसभा
के स्पीकर
ओम बिरला
संसद की
नई बिल्डिंग
को 28 मई
को देश
को समर्पित
करेंगे। इस
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के
लिए दोनों
सदनों के
सांसदों को
डिजिटल और
फिजिकल दोनों
ही निमंत्रण
भेजा गया
है।
पूरी दुनिया में
अलग-अलग
देशों को
कर्ज देने
वाला अमेरिका
खुद कर्ज
के बोझ
तले दबा
हुआ है
और उसके
ऊपर दिवालिया
होने का
खतरा मंडरा
रहा है।
ऐसे में
संसद से
कर्ज की
मंजूरी हासिल
करने प्रयास
कर रहे
राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक
बड़ा झटका
लगा है।राष्ट्रपति
जो बाइडेन
ने हाउस
स्पीकर कैविन
मैक्कार्थी से सोमवार रात लंबी
बातचीत की।
इस बैठक
में दोनों
के बीच
'डेट् सीलिंग'
को बढ़ाने
को लेकर
चर्चा की
गई। हालांकि
इस बैठक
में कोई
समझौता नहीं
निकल पाया
और बाइडेन
को नाकामी
हाथ लगी।
राष्ट्रपति बाइडेन से बैठक के
बाद मैकार्थी
ने कहा,
'मुझे यकीन
है कि
हम एक
डील को
तय कर
सकते हैं।
हालांकि, अभी
हम किसी
समझौते पर
नहीं पहुंच
पाए हैं।
लेकिन मुझे
लगता है
कि उन
मुद्दों पर
बातचीत सफल
रही है,
जिन मुद्दों
पर हम
दोनों के
बीच मतभेद
थे।'हाउस
स्पीकर ने
कहा कि
बाइडेन और
वे हर
दिन एक-दूसरे से
बात करेंगे,
जब तक
कि कोई
समझौत नहीं
हो जाता
है। बाइडेन
ने एक
बयान जारी
कर कहा
कि डिफॉल्ट
होने से
बचा जा
सकता है।
इस संबंध
में आगे
बढ़ने का
एकमात्र रास्ता
द्विदलीय समझौता
में विश्वास
रखना है।अमेरिकी
मीडिया रिपोर्ट
के मुताबिक-
बाइडेन प्रशासन
के पास
अब महज
10 दिन शेष
रह गए
हैं। अपर
हाउस में
सत्ताधारी पार्टी के पास बहुमत
नहीं है।
ऐसे में
बाइडेन प्रशासन
को हर
हाल में
विपक्षी रिपब्लिकन
पार्टी को
मनाकर डेट्
सीलिंग (नए
कर्ज के
लिए बिल
पास कराना)
अप्रूवल लेना
होगा। अगर
ऐसा नहीं
हुआ तो
सरकार किसी
तरह के
नए पेमेंट्स
नहीं कर
सकेगी। बता
दें कि
अमेरिकी सरकार
पर कर्ज
लेने की
सीमा 31.46 ट्रिलियन डॉलर तय है।
अमेरिका ने
कर्ज को
लेकर एक
सीमा तय
कर रखी
है, जिसमें
वह एक
तय रकम
से अधिक
का कर्ज
नहीं ले
सकता है।इससे
अधिक का
कर्ज लेने
के लिए
उसे संसद
से मंजूरी
लेनी होती
है। अभी
के हिसाब
से अमेरिका
31.4 लाख करोड़
डॉलर से
ज्यादा का
कर्ज नहीं
ले सकता
है। बीते
सप्ताह अमेरिकी
ट्रेजरी विभाग
के सचिव
जेनेट येलेन
ने अमेरिकी
संसद के
अध्यक्ष को
पत्र लिखकर
कहा कि
ट्रेजरी के
खजाने में
पैसे की
कमी है।उन्होंने
चेतावनी देते
हुए कहा
था कि
अगर जल्द
कर्ज लेने
की सीमा
नहीं बढ़ाई
गई तो
हम जून
महीने में
सरकारी कर्मचारियों
का भुगतान
तक नहीं
कर पाएंगे।
गोल्डमैन सैश
ने अनुमान
जताया है
कि अमेरिका
अगर अपने
कर्ज संकट
को खत्म
नहीं करता
है, तो
आने वाले
तीन हफ्तों
में कैश
खत्म हो
जाएगा।इंवेस्टमेंट बैंक का
कहना है
कि 8 या
9 जून तक
ट्रेजरी डिपार्टमेंट
के पास
कैश गिरकर
30 बिलियन डॉलर रह जाएगा। दुनिया
की सबसे
बड़ी अर्थव्यवस्था
की जरूरतों
को पूरा
करने के
लिए ये
रकम बहुत
कम है।
भारत इस साल
जी-20 का
अध्यक्ष है
और देश
के अलग-अलग शहरों
में इससे
जुड़ी बैठकों
का आयोजन
किया जा
रहा है,
लेकिन चर्चा
श्रीनगर में
हो रही
मीटिंग की
सबसे ज़्यादा
है.इस
बैठक में
कई देशों
के प्रतिनिधि
जुटे हैं,
लेकिन चीन,
पाकिस्तान, तुर्की और मिस्र ने
इस सम्मेलन
से दूरी
बनाए रखी
है.पाकिस्तान
ने जम्मू-कश्मीर को
विवादित क्षेत्र
बताते हुए
यहाँ बैठक
आयोजित करने
का विरोध
किया था.
बाद में
चीन ने
भी बैठक
में शामिल
न होने
के लिए
इसी कारण
को दोहराया.श्रीनगर में
हो रही
ये बैठक
इस मायने
में भी
अहम है
क्योंकि अनुच्छेद
370 हटाए जाने
के बाद
से कश्मीर
में पहली
बार कोई
बड़ा आयोजन
हो रहा
है. भारत
में जारी
जी-20 देशों
की ये
बैठक पाकिस्तानी
मीडिया की
सुर्ख़ियों में बनी हुई है.पाकिस्तानी मीडिया
में सबसे
अधिक चर्चा
तुर्की और
मिस्र के
जी-20 की
बैठक में
शामिल न
होने की
है.चीनी
विदेश मंत्रालय
के प्रवक्ता
वांग वेनबिन
ने शुक्रवार
को एक
बयान जारी
कर कहा
था, "चीन विवादित क्षेत्रों में
किसी भी
रूप में
जी-20 बैठक
आयोजित करने
का दृढ़ता
से विरोध
करता है
और ऐसी
बैठकों में
शामिल नहीं
होगा."सऊदी अरब और तुर्की
की तरफ़
से कोई
आधिकारिक बयान
नहीं आया
है, लेकिन
दोनों ने
बैठक में
शामिल होने
से मना
कर दिया
है.वहीं,
इंडोनेशिया ने दिल्ली में अपने
दूतावास के
एक अधिकारी
को बैठक
में शामिल
होने के
लिए श्रीनगर
भेजा है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तर
बिहार, पूर्वी
और मध्य
उत्तर प्रदेश,
तटीय आंध्र
प्रदेश, केरल
कर्नाटक और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ छींटे
पड़े हैं।पूर्वोत्तर
भारत, सिक्किम,
ओडिशा, मध्य
प्रदेश, केरल,
तमिलनाडु और
तटीय कर्नाटक
में हल्की
बारिश हुई।मराठवाड़ा
और गंगीय
पश्चिम बंगाल
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली,
पश्चिमी राजस्थान,
पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और झारखंड
के कुछ
हिस्सों में
हीटवेव देखी
गई।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम
बंगाल, पूर्वोत्तर
भारत और
केरल के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख और
जम्मू-कश्मीर
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी संभव
है। हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली,
उत्तरी राजस्थान
और पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
धूल भरी
आंधी और
बारिश संभव
है।तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़,
आंध्र प्रदेश,
उत्तरी बिहार
और उत्तर
बिहार, ओडिशा
और गंगीय
पश्चिम बंगाल
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।
933 qualify civil services exam, women secure top four
ranks, Ishita Kishore bags first spot
CBI, ED can't deter me from public service: Abhishek
Terror ecosystem in J-K isolated through developmental
schemes: LG Sinha
Kejriwal to meet Mamata, discuss ordinance on administrative
services
Manipur tense but calm as fresh violence reported
First day of Rs 2,000 note exchange: Small queues seen at
some branches
Judicial custody of Sisodia extended till June 1 in money
laundering case
Rahul Gandhi takes truck ride from Delhi to Chandigarh,
listens to 'Mann Ki Baat' of drivers
Has to ensure that bill on Delhi services is not passed in
Rajya Sabja, says Kejriwal
PM Modi asks prominent Australian public figures to
contribute to strengthening India-Australia relationship
PM Modi gets 'rock star reception' wherever he goes: Aus PM
Albanese
Strongest and biggest foundations of India-Australia
relations are mutual trust and mutual respect: PM Modi
200 cr money laundering case: Delhi court allows Jacqueline
Fernandez to travel abroad
Mamata assures support to Kejriwal in fight against Central
ordinance
PM Modi set to attend special community event in Sydney
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें