दो सगी बहनों की हत्या विवाद,10 हजार रुपये का

 

अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन आज चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से कर सकते हैं मुलाकात.

मोदी के US दौरे से पहले भारतीय समुदाय अमेरिका के 20 शहरों में निकालेगा मार्च.

शिवसेना का स्थापना दिवस आज, शिंदे-उद्धव गुट अलग-अलग जगह करेंगे कार्यक्रम.

दिल्ली को आज गर्मी से मिलेगी राहत, हल्की बारिश के आसार

असम के कई जिलों में अगले 5 दिन के भीतर भारी बारिश की आशंका

चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिकी समकक्ष से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की

राहुल गांधी का जन्मदिन आज, यूथ कांग्रेस निकालेगी 5 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा

राजस्थानः बिपरजॉय के कारण जालौर, सिरोही और बाड़मेर में बाढ़ का खतरा बढ़ा

उत्तराखंड के टकनपुर-चंपावत एनएच पर एक बस पलटी, 20 लोग घायल

नोएडा के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक.

मिस्र यात्रा में द्विपक्षीय रिश्ते की नई इबारत लिखेंगे मोदी-फतेह; आर्थिक समझौता संभव. मिस्र पश्चिम एशिया की बड़ी ताकत के अलावा इस्लामी दुनिया की तटस्थ और मजबूत आवाज है। ऐसे में इस्लामी देशों में पैठ के साथ पश्चिम एशिया की बड़ी ताकत मिस्र को साध कर भारत की ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की रणनीति भी परवान चढ़ सकती है।

देश को मिलेगी तेजस के इंजन की तकनीक, अमेरिका ने नाटो से भी नहीं की है साझा. जीई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की गैस टर्बाइन रिसर्च एस्टैब्लिशमेंट (जीटीआरई) प्रयोगशाला के साथ इंजन की उत्पादन तकनीक साझा करेगी। यह इसलिए भी अभूतपूर्व है क्योंकि अमेरिका ने यह तकनीक अब तक नाटो देशों के साथ भी साझा नहीं की है।

वियतनाम के रक्षा मंत्री को अवैध गाइड ने घुमाया ताजमहल, सामने आई प्रोटोकॉल में बड़ी चूक. प्रोटोकॉल में बड़ी चूक सामने आई है। पुलिस, प्रशासन और एएसआई अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वीआईपी को शू कवर-भी पुराने दिए गए। इसके अलावा प्रवेश के समय भी सुरक्षा कारणों से काफी देर उन्हें गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ा।

महंगाई घटने से विकास को मिली गति; कृषि-होटल उद्योग और निर्माण क्षेत्र का जीडीपी की बेहतरी में योगदान. अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 4.2 प्रतिशत रहा, जबकि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) 6.7 प्रतिशत बढ़ा है। एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में विनिर्माण क्षेत्र में 4.9 प्रतिशत और खनन में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, बिजली उत्पादन में 1.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

करीब आ रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया; चीन से तनाव बढ़ने के कारण नाटकीय रूप से बदली है स्थिति. पिछले पांच साल में अलबत्ता चीन से तनाव बढ़ने के कारण स्थिति नाटकीय रूप से बदल गई है। चीन से ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते वर्ष 2017 में बिगड़ने शुरू हुए। ऑस्ट्रेलिया और खासकर प्रशांत क्षेत्र में, जिसे कैनबरा अपना प्रभाव क्षेत्र मानता है, चीन के बढ़ते हस्तक्षेप से ऑस्ट्रेलिया न सिर्फ बहुत परेशान हुआ, बल्कि नीति-नियंताओं को इससे खतरा भी महसूस हुआ।

पूर्व PM नवाज शरीफ की देश वापसी का रास्ता साफ, अयोग्यता अवधि घटाने वाला विधेयक संसद से पारित. नवाज (73) को वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने अयोग्य घोषित कर दिया था। शीर्ष अदालत के 2018 के फैसले के बाद वह जीवनभर सांसद बनने के लिए अयोग्य हो गए थे।

देश के कई हिस्सों में गर्मी ने कहर बरपा रखा है तो कहीं बाढ़ और बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीषण गर्मी जानलेवा साबित हुई है। यहां लू 8 दिन में 121 मौतों की बात कही जा रही है। हालांकि, रविवार को जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और CMO डॉ. जयंत कुमार ने लू से मौत होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, लखनऊ से आई एक्सपर्ट टीम रिपोर्ट शासन को देगी। बलिया जिला अस्पताल में शनिवार रात से रविवार शाम तक आठ और लोगों ने दम तोड़ दिया।

नेपाल में मॉनसून की बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और 28 लापता हैं। संखुवसाभा जिले में एक हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में एक कर्मचारी मृत पाया गया, जबकि 17 अन्य लापता हैं। तापलेजंग जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोग भूस्खलन में घर ढह जाने से लापता हो गए। कई सड़कों-पुलों को नुकसान पहुंचा है।

बिपरजॉय चक्रवात की वजह से दिल्ली को राहत मिलने के आसार थे इसके बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। हवा में नमी बढ़ने और कम बारिश की वजह से गर्म हवाओं वाली गर्मी उमस में बदल गई। 24 जून तक गर्मी से राहत की संभावना भी नहीं है। 20 जून तक बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन यह राहत देने वाली नहीं होगी। सोमवार को घने बादल छाए रहेंगे।

राजस्थान के तीन जिले- जालोर, सिरोही और बाड़मेर बिपरजॉय की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। NDRF-SDRF अलर्ट पर हैं। कई बांध उफान पर हैं। राज्य में अगले 15-20 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है। कई इलाकों में पानी घुस गया। बचावकर्मियों ने यहां के लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।

IIT के एंट्रेंस एजगाम JEE-अडवांस्ड 2023 का रिजल्ट रविवार को गया। IIT हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास (वी. सी.) रेड्डी ने 360 में से 341 नंबर हासिल कर टॉप किया है। रमेश सूर्या तेजा दूसरे नंबर पर हैं। तीसरा नंबर रुड़की जोन के ऋषि कालरा ने कब्जाया। वह गाजियाबाद से हैं। दिल्ली जोन के प्रभाव खंडेलवाल छठी रैंक पर हैं, वह दिल्ली जोन के टॉपर बने हैं।298 मार्क्स के साथ हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्या श्री ने लड़कियों में टॉप किया है। नोएडा के हर्षित कंसल 16वें नंबर पर रहे।

दिल्ली के आर. के. पुरम थाना इलाके की आंबेडकर बस्ती में सरेआम दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनकी पहचान पिंकी और ज्योति के रूप में हुई है। मामले की तफ्तीश में पता लगा है कि दोनों का आरोपियों से सीधे तौर पर कोई विवाद नहीं था। उनके भाई ललित का आरोपियों से 10 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद था। ललित को मारने के इरादे से आरोपी रविवार सुबह बस्ती में आए थे। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन, माइकल और देव हैं।

फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को कहा कि निर्माताओं ने कुछ डायलॉग बदलने का फैसला किया है। मनोज ने कहा कि इस हफ्ते तक बदले गए डायलॉग फिल्म में जोड़ दिए जाएंगे। बता दें कि रिलीज के बाद से ही कुछ डायलॉग को लेकर फिल्म की आलोचना हो रही है। मनोज ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे लिए आपकी भावना से बढ़कर और कुछ नहीं है। मैं अपने पक्ष में कई तर्क दे सकता हूं, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। इसलिए कुछ डायलॉग जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें बदल देंगे।

फरीदाबाद के सेक्टर-59 इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार रात एक कंपनी के सामने सीवर के खुले मैनहोल में गिरने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पैरंट्स के साथ जा रहा था। अंधेरे था तो मैनहोल दिखाई नहीं दिया। एक कंपनी के कर्मचारी ने बच्चे को निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 भारतीय मूल के अरविंद शशिकुमार (38) की लंदन में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस को शशिकुमार बदहवास हालत में मिले। उनके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे। मामले में सलमान सलीम नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगा है। कुछ दिन पहले ही हैदराबाद की छात्रा तेजस्विनी की हत्या हुई थी।

बैडमिंटन में भारत की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। BWF वर्ल्ड टूर सुपर-1000 का टाइटल जीतने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी है। फाइनल में उन्होंने मेंस डबल्स में वर्ल्ड चैंपियन मलयेशियाई जोड़ी को 21-17, 21-18 से मात दी। मलयेशियाई जोड़ी के सामने 9 मैचों में सात्विक-चिराग की यह पहली सफलता है।

साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस, गोरखपुर को दिया जाएगा। गीता प्रेस को यह पुरस्कार अहिंसक और गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलाव की दिशा में उसके योगदान के लिए दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली जूरी ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया। PM मोदी ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनके सामुदायिक सेवा में किए काम की पहचान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इमरजेंसी को भारतीय इतिहास का काला दौर बताया। उन्होंने कहा कि उस दौरान लोकतंत्र के समर्थकों पर जो अत्याचार किए गए, उसे याद करने भर से आज भी मन सिहर उठता है।मन की बातमें मोदी ने लोगों से कहा कि योग को अपने जीवन में जरूर अपनाएं। अगर अब भी योग से नहीं जुड़े हैं तो 21 जून इस संकल्प के लिए बेहतरीन मौका है।

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 तक जा रही एक शटल बस रविवार सुबह एक खंभे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 10 लोग घायल हो गए। बस में क्रू मेंबर्स के दो सदस्यों समेत कुल 17 लोग सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई है। जांच की जा रही है।

साक्षी मलिक ने पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट पर आरोप लगाया कि WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध में उन्होंने सरकार का साथ दिया। बबीता ने इसके जवाब में दावा किया कि साक्षी मलिक कांग्रेस की कठपुतली बन गई हैं। साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने कहा था कि पहलवानों का प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित नहीं है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हुई।लक्षद्वीप, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और दिल्ली और एनसीआर में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी। गंगीय पश्चिम बंगाल में और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 1 या 2 स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनी।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण, मध्य और पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश का हिस्सा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी चल सकती है।पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बन सकती है।



'Wherever you are, whatever you are doing, do it better than what you did yesterday': NSA Doval

Tiger reserves or big cat graveyards

Our protest is not politically motivated: Sakshi and her husband Satyawart

Kutch limping back to normalcy in Biparjoy aftermath; most roads cleared

Everyone can make promises but Modi govt's 'strong point' is delivery, says Jaishankar

Heavy rainfall in Rajasthan due to Cyclone Biparjoy

Gujarat: One dead, policemen injured as mob hurls stones to oppose plan to raze dargah; tear gas used, 174 held

Would rather jump into well than join Congress: Gadkari recalls his reply to politician's advice

Two injured as security forces, mobs clash in Imphal; attempts at torching houses of BJP leaders

Forget one-upmanship, concentrate on governance, Ajit Pawar tells Maha ruling alliance; slams Fadnavis for 'poor' law and order

Not just 'nuts and bolts', but BrahMos, drones to be made in UP def corridor: Rajnath

M K Stalin behaving like the original Stalin: Union minister Chandrasekhar

Deepened bond between our youth and culture: PM Modi on govt efforts for conserving cultural heritage

At least 41 killed in rebel attack on Ugandan school near Congo border

Modi has changed country's fortune in nine years: Nadda

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर