चौथी तिमाही में 6.1% की दर से बढ़ी GDP


 

GDP चौथी तिमाही में 6.1% की दर से बढ़ी जीडीपी, वित्त वर्ष 2022-23 में 7.2% रही ग्रोथ रेट.

हर सिगरेट पर स्वास्थ्य चेतावनी लिखने वाला पहला देश बना कनाडा

रूस-यूक्रेन युद्ध: बेलगोरोद में भारी गोलाबारी, ड्रोन हमलों में 4 घायल

8 न्यूक्लियर फ्यूजन कंपनियों को 46 मिलियन डॉलर देगा अमेरिका

रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी दें पश्चिमी देश: फ्रांस के राष्ट्रपति

जूनियर एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, कोरिया को 9-1 से हराया

पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में जाएंगे झारखंड के सीएम

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की

श्रृंगार गौरी पूजा अधिकार को लेकर मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आज कोर्ट में होगी सुनवाई.

7 फीसदी के पार GDP, दुनिया में सबसे अधिक.

अजमेर में पीएम मोदी की रैली के बाद गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, 100 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान    

मुकेश अंबानी के घर आई नन्ही परी, आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता दूसरी बार बनीं मां

कांग्रेस के बाद अरविंद केजरीवाल को ओवैसी ने दिया बड़ा झटका, केंद्र के अध्यादेश पर नहीं करेंगे समर्थन

इंडिया इकोनॉमिक कॉनक्लेव का आज होगा आगाज,अमित शाह-योगी आदित्यनाथ से लेकर ये हस्तियां करेंगी शिरकत

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी को कहा 'लापता', स्मृति का पलटवार-'मैं अमेठी में, लेकिन पूर्व सांसद को अमेरिका में ढूंढो'

CM भगवंत मान का बड़ा आरोप, पूर्व सीएम चन्नी के भतीजे ने IPL खिलाड़ी से मांगे से दो करोड़ रुपये

दिग्गज हीरा कारोबारी की बेटी हैं आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता, नेटवर्थ जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दुनिया में बेशक स्लोडाउन की खबरें आ रही हैं, लेकिन भारत में इसका असर नहीं है। मार्केट में डिमांड कायम है, लोगों की जेब में पैसा है और वे खरीदारी कर रहे हैं। कॉरपोरेट सेक्टर की बैलेंस शीट में मजबूती कायम है। यही वजह है कि तमाम रेटिंग एजेंसियों और वित्तीय संस्थानों के अनुमानों के उलट देश की जीडीपी वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही जनवरी-मार्च में 6.1 फीसदी रही। वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 7.2 फीसदी पर जा पहुंची। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि भारत की इकॉनमी 2022-23 में दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ी है। कई रेटिंग एजेंसियों ने कहा था कि जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी 5% से नीचे रह सकती है।

अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली रिसर्च ने कहा है कि पिछले एक दशक में भारत तेजी से बदला है। 10 साल से भी कम समय में उसने दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत की है। भारत में इकॉनमी, मार्केट के मोर्चे पर अहम सकारात्मक परिणाम आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013 की तुलना में अब भारत बिल्कुल अलग है। रिपोर्ट में इन आलोचनाओं को खारिज किया गया है कि विश्व की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने के बावजूद भारत अपनी क्षमता के अनुरूप नतीजे नहीं दे सका है।

सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में अनाज भंडारण स्कीम को मंजूरी दे दी। इस पर एक लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। हर ब्लॉक में 2,000 टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा। इसे सहकारिता सेक्टर की सबसे बड़ी भंडारण स्कीम कहा जा रहा है। सरकार का दावा है कि अनाज भंडारण क्षमता बढ़ने से इंपोर्ट कम होगा। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, स्कीम को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10 जिलों में लागू किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को हर योजना में 85 प्रतिशत कमिशन खाने वाली पार्टी बताया। उन्होंने बुधवार को अजमेर की जनसभा में कहा कि देश से गरीबी हटाने की गारंटी, गरीबों के साथ किया गया कांग्रेस का सबसे बड़ा धोखा है। कांग्रेस की रणनीति रही है कि गरीबों को भरमाओं, गरीबों को तरसाओ। पीएम ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्ष द्वारा बहिष्कार करने पर कहा कि कांग्रेस ने देश के गौरव के क्षण को अपने स्वार्थी विरोध की भेंट चढ़ा दिया। उसने 60 हजार मजदूरों की मेहनत, देश की भावनाओं और आकांक्षाओं का अपमान किया है। जनसभा का आयोजन केंद्र में सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि वे भगवान से अधिक जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका एक उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि भारत में गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। राहुल ने कहा, ‘अगर, आप मोदी जी को भगवान के साथ बैठा दें, तो वह भगवान को समझाएंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने के लिए प्रायोजित कार्यक्रमों में शामिल होने विदेश गए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल को फर्ज़ी गांधी करार दिया। उन्होंने कहा, वह कुछ नहीं जानते पर हर विषय के एक्सपर्ट बन गए हैं।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से कहा कि वे ऐसा कदम न उठाएं, जिससे खेल को नुकसान हो। उन्होंने पहलवानों से धैर्य रखने का आग्रह किया। खेल मंत्री ने कहा, ‘मैं पहलवानों से आग्रह करता हूं कि वे जांच के नतीजे आने तक धैर्य रखें। प्रदर्शनकारी पहलवान कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन पर यौन शोषण का आरोप बृजभूषण ने फिर कहा कि आरोप साबित हो गए तो फांसी लगा लेंगे। पहलवानों के मेडल गंगा में बहाने की धमकी को उन्होंने इमोशनल ड्रामा बताया। किसान नेता नरेश टिकैत ने आंदोलन पर चर्चा के लिए मुजफ्फरनगर में गुरुवार को महापंचायत का ऐलान किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला विचाराधीन है। जांच की स्टेटस रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सरकार मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाल करने और विस्थापित लोगों की उनके घरों में वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने जातीय हिंसा प्रभावित राज्य की अपनी यात्रा के तीसरे दिन मणिपुर में कुकी और मैतई समुदायों के शिविरों का दौरा करने के बाद यह बात कही। उन्होंने ट्वीट किया, कांगपोकपी में एक राहत शिविर का दौरा किया और वहां कुकी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। हम मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाल करने और पीड़िता की अपने घरों में वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने मणिपुर के कांगपोकपी में संस्थाओं के साथ बैठक बुलाई थी। वे मणिपुर में सद्भाव बहाली में सरकार के साथ भाग लेने के इच्छुक हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि शाह ने म्यांमार की सीमा से लगे मोरेह शहर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट किया, केंद्र के दिल्ली विरोधी अध्यादेश के खिलाफ डीएमके का सहयोग जुटाने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से गुरुवार को चेन्नै में मुलाकात होगी। 2 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात करूंगा।

थिएटर में फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की तरह ही OTT कार्यक्रमों के लिए भी तंबाकू के खिलाफ चेतावनी जारी करना अनिवार्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संशोधित नियमों को अधिसूचित किया। इनके अनुसार ऑनलाइन कंटेंट में तंबाकू उत्पाद दिखाए जाने के दौरान प्रसारकों को तंबाकू के खिलाफ स्वास्थ्य चेतावनी देनी होगी।

महाराष्ट्र में शिर्डी और शनि शिंगणापुर जैसे धार्मिक स्थलों वाले अहमदनगर जिले का नाम बदलकर ‘अहिल्यादेवी नगर किए जाने का ऐलान CM एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। फिर केंद्र के पास जाएगा।

यूपी भवन में एक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और अभिनेत्री से सेक्सुअल असॉल्ट मामले में फरार आरोपी राजवर्धन सिंह परमार को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे उज्जैन से पकड़ा गया है। पुलिस ने मामले में अब रेप की धाराएं भी जोड़ दी हैं।

ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। घर से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल की। डीसीपी (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर कई टीमें काम कर रही हैं।

वाराणसी में ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने माना कि मामला सुनवाई योग्य है। वाराणसी की अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

दिल्ली के लोगों को इससे पहले इतनी ठंडी मई 36 साल पहले देखने को मिली थी। यह 1987 के बाद दूसरी सबसे ठंडी मई है। मौसम विभाग के अनुसार, मई का औसत अधिकतम तापमान महज 36.8 डिग्री रहा। इससे पहले 1987 में यह 36 डिग्री रहा था।

एस्टरॉयड पिछले कई महीनों से लगातार धरती के करीब से होकर गुजर रहे हैं। एस्टरॉयड खनिज और पत्थर से बनी चट्टानें होती हैं। ये आकार में 50 फीट से 500 फीट तक जितने बड़े भी हो सकते हैं। एस्टरॉयड लगातार सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं, लेकिन इन्हें ग्रह की श्रेणी में नहीं रखा गया है। ये खगोलीय पिंड इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रैक किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में एस्टरॉयड या क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के काफी नजदीक से होकर गुजर चुके हैं। जब भी कोई एस्टरॉयड पृथ्वी की दिशा में आगे बढ़ता है तो नासा उसे ट्रैक करती है। आज भी नासा ने कई एस्टरॉयड के धरती के करीब से गुजरने का अलर्ट जारी किया है।अंतरिक्ष में खोज करने वाली अमेरिकी एजेंसी NASA ने एस्टरॉयड ट्रैकिंग के लिए जेट प्रॉपल्शन लेबोरेटरी बनाई है। यह एस्टरॉयड पर नजर रखती है। आज एक एस्टरॉयड के धरती की ओर आने का अलर्ट जारी किया है। जबकि कल भी 2 एस्टरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरने वाले हैं। आइए जानते हैं आने वाली इन चट्टानों से पृथ्वी को कितना खतरा है। JPL के अनुसार, आज 2012 KP24 एस्टरॉयड पृथ्वी के करीब आने वाला है। यह 58 फीट का चट्टानी टुकड़ा है जो किसी बड़े मकान जितना है। नासा ने कहा है कि 2012 KP24 एस्टरॉयड जब धरती के सबसे करीबी बिंदु पर होगा तो इसकी दूरी यहां से सिर्फ 3,940,000 किलोमीटर ही रह जाएगी, जो कि बहुत ही कम दूरी है। चट्टानी टुकड़े के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिक आज अलर्ट पर हैं। इसके अलावा 2 और एस्टरॉयड कल धरती की ओर बढ़ रहे होंगे और इसके पास से गुजरेंगे। इनमें से एक का नाम 2023 KE5 एस्टरॉयड है। यह 77 फीट का खगोलीय पिंड है जो एक बड़े हवाई जहाज जितना है। यह धरती से 2,260,000 किलोमीटर यानि कि लगभग 22 लाख किलोमीटर की दूरी से होकर गुजरने वाला है। खतरा यहीं पर समाप्त नहीं होने वाला है। कल यानि 1 जून को 2023 JM1 नामक एस्टरॉयड भी धरती की ओर आने वाला है। इसका साइज 72 फीट का है। ये दोनों ही एस्टरॉयड एयरप्लेन जितने बड़े हैं। 2023 JM1 नाम के एस्टरॉयड की पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचने पर दूरी 3,870,000 किलोमीटर बताई गई है। अगर इनमें से कोई भी एस्टरॉयड धरती से टकरा जाता है तो धरती पर बड़ी तबाही सकती है। हालांकि नासा ने ऐसे किसी खतरे की चेतावनी अभी तक जारी नहीं की है। फिर भी, अंतरिक्ष वैज्ञानिक एस्टरॉयड को लेकर शांत नहीं बैठ सकते हैं, क्योंकि ये कभी भी अपनी दिशा बदल सकते हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहलप्रचंडपदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर आज दिल्ली पहुंच गए हैं। वह भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें 100 से अधिक सदस्य हैं। इस यात्रा के दौरान प्रचंड अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे ताकि सदियों पुराने सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके।

पिछले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई और ऊपरी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी हुई।ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।मध्य प्रदेश, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।राजस्थान में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है। वास्तव में, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों जैसे जोधपुर और जैसलमेर में दशक के दौरान सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तेज़ बारिश संभव है।हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के उत्तरी भागों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश संभव है।



Gyanvapi-Shringar Gauri issue: HC dismisses mosque committee's plea against maintainability of suit filed by five Hindu women

Modi govt's 'fire sale' of national assets to 'friends' is 'single biggest anti-national' act: Kharge

Three terrorists arrested as Army foils infiltration bid along LoC in J-K's Poonch

BJP can be defeated if Opposition is 'aligned properly': Rahul Gandhi

BJP's Pralhad Joshi slams Rahul for using foreign soil to 'tarnish' country, dubs him 'Fake Gandhi'

Delhi ordinance row: Kejriwal plans to meet Stalin, Hemant Soren to drum up support

Punjab: Gurmeet Singh Khudian, Balkar Singh inducted as cabinet ministers

Reports claiming lack of evidence against WFI chief wrong, probe underway: Delhi Police

NIA raids 16 locations linked to banned PFI in Karnataka

Don't take any step that would undermine sports: Sports Minister to protesting wrestlers

Manipur: Shah visits Moreh on Myanmar border, meets Kuki leaders

Sanjay Raut claims some lawmakers from CM Shinde's group in touch with Uddhav-led Shiv Sena (UBT)

Will hang myself if charges against me proved: WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh

Mamata takes to streets to protest 'manhandling' of wrestlers in Delhi

Cong followed policy of misleading poor: PM Modi

Rahul Gandhi says PM Modi thinks he knows more than God, calls him 'specimen'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर