भारत-नेपाल के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर

 

साक्षी हत्याकांडः जिस चाकू से साहिल ने किए थे ताबड़तोड़ वार, दिल्ली पुलिस ने किया बरामद

राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई आज

कर्नाटक में कैबिनेट की बैठक आज, कांग्रेस की 5 गारंटी लागू करने पर होगा फैसला

आज झारखंड के सीेएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल

स्वीडन जल्द ही नाटो में शामिल होगा: अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन

हंगरी में नए शिक्षक कानून और पुलिस हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पीएम मोदी के 'मन की बात' पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर आज

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की उछाल के साथ 82.40 पर पहुंचा

'भारत में प्रेस की आजादी कमजोर हो रही है', अमेरिका में बोले राहुल गांधी.

शाह का ऐलान, मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनेगा न्यायिक आयोग.

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पर्यटकों की सुविधा के लिए टैक्सी की दरें तय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन समय अमेरिका में हैं. अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन पर राहुल गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग एक सेकुलर पार्टी है, और मुस्लिम लीग में ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे लगे कि गैर सेकुलर पार्टी है.

जूनियर एशिया कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. भारत चौथी बार चैंपियन बना है. भारत इससे पहले 2004, 2008, 2015 और अब 2023 में खिताब पर कब्जा जमाया जबकि पाकिस्तान ने यह खिताब 1988, 1992 और 1996 में जीते हैं.

ओमान के सालाह में खेले गए जूनियर एशिया कप में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया है. फाइनल में खिताबी मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को 2-1 के अंतर से हरा दिया.

जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग के राजौरी जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. माना जा रहा है कि वहां पर दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं.

NCP leader Jitendra Awhad के खिलाफ FIR, सिंधी भावनाओं को 'आहत' करने के आरोप.

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर में हुई जातीय हिंसा की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग बनाया जाएगा। मणिपुर के राज्यपाल की अध्यक्षता में शांति कमेटी भी बनेगी जिसमें हर पक्ष के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। अमित शाह ने बताया कि हिंसा को लेकर दर्ज किए गए मामलों में से छह की जांच सीबीआई की स्पेशल टीम से कराई जाएगी। मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए काम कर रही सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेन के लिए राज्य के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में इंटरएजेंसी यूनिफाइड कमान बनाई जाएगी। राज्य में हथियारों की जब्ती के लिए पुलिस शुक्रवार से अभियान चलाएगी। शाह ने कहा, जिनके पास भी हथियार हैं, पुलिस के सामने सरेंडर कर दें। शाह ने कहा, संकट का एकमात्र हल बातचीत है। उन्होंने लोगों से शांति की अपील की और उग्रवादी गुटों को चेताया कि सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन समझौते का उल्लंघन किया तो कठोर कार्रवाई होगी। शाह ने कहा कि भारत-म्यांमार सीमा मुद्दे के स्थायी हल की जरूरत है। ऐसी आशंका है कि खुली सीमा का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी और उग्रवादियों की आवाजाही के लिए किया जा रहा है। ऐसे में पड़ोसी देशों से आने वाले लोगों के बायोमीट्रिक्स भी लिए जा रहे हैं। मैतेई समुदाय द्वारा एसटी दर्जे की मांग के विरोध में 3 मई को मणिपुर के पर्वतीय जिलों मेंआदिवासी एकजुटता मार्चका आयोजन हुआ था। उसके बाद से मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

मणिपुर जातीय हिंसा के बीच राज्य सरकार ने गुरुवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह को पुलिस प्रमुख पी. डोंगल की जगह डीजीपी नियुक्त किया। डोंगल को गृह विभाग में ऑफिसर-ऑन-स्पेशल ड्यूटी पद पर भेजा गया। राज्य में 3 मई को हिंसा भड़कने के फौरन बाद केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था।

राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा, एक समय था जब मुझे पता था कि मेरा फोन टैप हो रहा है। मैंने अपने फोन पर मजाक में कहा, हैलो! मिस्टर मोदी। एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में डेटा सूचना की प्राइवेसी के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है। राहुल ने कहा, मैंने नहीं सोचा था कि मुझे लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाएगा, हालांकि इससे मुझे लोगों की सेवा करने का बड़ा मौका मिला। भारत और चीन के रिश्तों पर राहुल ने कहा, चीन भारत पर कुछ थोप नहीं सकता। भारत-चीन संबंध आसान नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल विदेशी दौरे में केवल पीएम बल्कि देश का भी अपमान कर रहे हैं। दुनिया के नेता मोदी का सम्मान करते हैं। कांग्रेस उनकी लोकप्रियता पचा नहीं पा रही।

प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि उन्हें ट्रस्ट की तरफ से निवेदन पत्र भेजा जा रहा है। ट्रस्ट पूरे देश में इस कार्यक्रम को फैलाकर भारत को राममय करना चाहता है। बैठक में चर्चा हुई कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के सभी इलाकों में मंदिरों को सजाया जाए, कार्यक्रम को वर्चुअल देखने की व्यवस्था की जाए। जनवरी 2024 में प्राण प्रतिष्ठा के 7 या 11 दिन पहले कार्यक्रम शुरू होंगे।

NCERT ने 10वीं की किताबों से कई चैप्टर हटा दिए हैं। इनमें पीरियॉडिक टेबल, लोकतंत्र, पॉलिटिकल पार्टियां और चुनौती जैसे चैप्टर शामिल हैं। NCERT ने कहा कि अलग-अलग विषयों में कोर्स के बोझ को देखा गया और जहां बोझ ज्यादा है, कम किया गया। इसी साल NCERT ने 10वीं साइंस की किताब से थियरी ऑफ इवोल्यूशन हटा दिया था। इस पर विवाद हुआ था। कोविड के दौरान NCERT ने कोर्स का बोझ कम करने के लिए अलग-अलग विषयों को लेकर एक एक्सपर्ट कमिटी बनाई थी, जिसकी सिफारिशों के आधार पर कोर्स कंटेंट को कम किया जा रहा है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि खाप महापंचायत के सदस्य BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक प्रदर्शनकारी पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता। पहलवानों और बृजभूषण में टकराव के बीच गुरुवार को सोरम में खाप महापंचायत हुई। इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खापों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। भारतीय किसान यूनियन की ओर से बुलाई गई महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा, कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को महापंचायत की बैठक में आगे की चर्चा होगी। राष्ट्रपति और सरकार से मुलाकात के बाद भी बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं हुई तो महापंचायत अगला कदम उठाएगी। बृजभूषण शरण के मीडिया में बयान देने पर राकेश टिकैत ने कहा, जिसके खिलाफ पॉक्सो जैसी धाराओं में मामले हैं, उसे बोलने की आजादी दी गई है और सरकार कुछ नहीं कह रही है। बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषण पर नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों में WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों के मुद्दे से केंद्र सरकार संवेदनशील तरीके से निपट रही है। मामले में जांच जारी है।

तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को एक संसदीय कमिटी की बैठक से वॉकआउट किया। पार्टी ने तमाम खेल महासंघों में महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा संबंधी प्रावधानों पर चर्चा की मांग की थी, जिसे कमिटी के अध्यक्ष और BJP सांसद विवेक ठाकुर ने खारिज कर दिया था

इस बार चारधाम यात्रा में मौसम सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। खासकर केदारनाथ धाम में ठहरने की सीमित संख्या के बावजूद हर रोज कई गुना अधिक यात्री पहुंचे रहे हैं। बीच-बीच में चारों धामों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। केदार यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी रोके जा रहे हैं। गुरुवार को केदारनाथ में तापमान माइनस में चला गया।

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में गुरुवार को एयर फोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट किरण क्रैश हो गया और एक खेत में गिरा। गिरते ही उसमें आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट ने खुद को बाहर कर लिया था। वायसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले की जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अदालत ने निर्देश दिया है कि अगर दोनों को हिरासत में लेना हो तो पहले नोटिस देना होगा। अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी। 8पेज 8

सुप्रीम कोर्ट ने बिना ID दिखाए 2000 के नोट बदले जाने के लिए जारी RBI के नोटिफिकेशन को चुनौती वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि वह मामले में गर्मियों की छुट्टी के दौरान वैकेशन बेंच में सुनवाई नहीं करेगा। याचिकाकर्ता छुट्टियों के बाद चीफ जस्टिस के सामने मामले को उठा सकते हैं।

कमर्शल LPG गैस सिलिंडर के दामों में गुरुवार को 83.50 रुपये की कटौती कर दी गई। यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शल LPG के दाम घटे हैं। अब दिल्ली में 19 किलो के कमर्शल सिलिंडर का दाम 1,773 रुपये रह गया है। घरेलू सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि वह दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश का कड़ा विरोध करेेंंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को स्टालिन से मुलाकात की। स्टालिन ने केजरीवाल को अपना अच्छा दोस्त बताया।

कांग्रेस ने कहा कि वह विपक्षी एकता को लेकर नीतीश द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी की तरफ से कौन शामिल होगा, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दूसरे नेता मिलकर करेंगे। नीतीश ने 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है।

भारत और नेपाल ने ये सहमति जताई है कि सीमा विवाद उन दोनों की मजबूत दोस्ती में बाधा नहीं बनेगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि दोनों देश अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए हमेशा काम करते रहेगें. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 31 मई को चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे. एक जून को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ नेपाल के पीएम ने द्विपक्षीय वार्ता की. द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल साझेदारी को सुपरहिट बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. भारत-नेपाल के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए. इनमें सीमा पार पेट्रोलियम पाइपलाइन का विस्तार, एकीकृत जांच चौकियों का विकास के साथ ही  पनबिजली में सहयोग बढ़ाने से जुड़े समझौते शामिल हैं. इन समझौतों में एक ट्रांजिट की संशोधित भारत-नेपाल संधि भी है. इसके जरिए नेपाल के लोगों के लिए नए रेल रेल मार्गों के साथ ही भारत की अंतरदेशीय जलमार्ग सुविधा का वहां के लोग प्रयोग कर सकें, इसके लिए प्रावधान किया गया है.  दोनों ही देशों ने नए रेल लिंक स्थापित कर भौतिक संपर्क बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा भारतीय रेल संस्थानों में नेपाल के रेलकर्मियों को प्रशिक्षण देने पर भी सहमति बनी है. नेपाल के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र से संपर्क को बढ़ावा देने के लिए शिरशा और जुलाघाट में और दो पुल बनाए जाएंगे.पिछले साल भारत और नेपाल ने बिजली क्षेत्र में सहयोग के लिए  ऐतिहासिक दृष्टिपत्र दस्तावेज अपनाया था. इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाते हुए इस बार दोनों देशों ने दीर्घकालीन बिजली व्यापार समझौता किया है. इसके तहत भारत ने आने वाले 10 वर्षों में नेपाल से 10,000 मेगावाट बिजली का आयात करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही मोतिहारी अमलेहगंज पाइपलाइन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए इस पाइपलाइन को चितवन तक ले जाने का फैसला भारत ने किया है. इसके अलावा, सिलीगुड़ी से पूर्वी नेपाल में झापा तक और एक नई पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी. साथ साथ चितवन और झापा में नए स्टोरेज टर्मिनल भी लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम प्रचंड ने एकीकृत जांच चौकियों का भी डिजिटल तरीके से उदघाटन किया. ये चौकियां भारत के रुपईडीहा और नेपाल के नेपालगंज में हैं. दोनों नेताओं ने वर्चुअल तरीके से ही बिहार के बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड के लिए एक मालवाहक रेलगाड़ी को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि तीन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण से दोनों देशों के बीच संपर्क मजबूत होगा.नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नौ साल पहले प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद नेपाल के साथ संबंधों को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता में शामिल था और इसी को ध्यान में रखकर पीएम मोदी ने 2014 में पदभार संभालने के 3 महीने के अंदर ही नेपाल की पहली यात्रा की थी. उस वक्त पीएम मोदी ने भारत-नेपाल संबंधों के लिए 'हिट' फॉर्मूला दिया था- हाईवे, आई-वे और ट्रांस-वे. पीएम प्रचंड की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी ने कहा कि नौ साल बाद यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी साझेदारी वास्तव में हिट रही है.इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच पुराने और मजबूत  धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि इस सुन्दर कड़ी को और मजबूती देने के लिए दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लाई जानी चाहिए.इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने आपसी संबंधों और सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने पीएम मोदी के पड़ोस पहले की नीति की सराहना भी की. नेपाल के पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सदियों पुराने और बहुआयामी हैं. यह संबंध एक तरफ सभ्यतागत, सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक संबंधों की समृद्ध परंपरा से निर्मित ठोस नींव पर खड़ा है तो दूसरी तरफ संप्रभु समानता, आपसी सम्मान, समझ और सहयोग के समय की कसौटी पर खरे उतरे सिद्धांत के प्रति दोनों देशों की दृढ़ प्रतिबद्धता पर आधारित है.द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों ने व्यापार, ट्रांजिट, निवेश, पनबिजली, बिजली व्यापार, सिंचाई, बिजली पारेषण लाइन, पेट्रोलियम पाइपलाइन के विस्तार, एकीकृत जांच चौकी और भूमि और हवाई संपर्क समेत अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के विकल्पों पर चर्चा की.नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड को एक तरह से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त कर दिया कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो, भारत पहले की तरह ही नेपाल को हर तरह की मदद करते रहेगा. तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड की ये पहली विदेश यात्रा थी. जिस तरह से चीन के प्रति प्रचंड का सकारात्मक रवैया रहा है, उसको देखते हुए दिसंबर 2022 और इस साल की शुरुआत में ये कयास लगाए जा रहे थे कि प्रचंड अपनी पहली विदेश यात्रा पर शायद भारत की बजाय चीन को तवज्जो दें. हालांकि प्रचंड ने भारत आकर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.नेपाल एक लैंडलॉक्ड देश है, जो तीन ओर से भारत से घिरा है. दोनों देश नेपाल पांच  1,850 किलोमीटर से  ज्यादा की सीमा साझा करते हैं. भारत के 5 राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ सिक्किम, पश्चिम बंगाल से नेपाल की सामी लगती है. ऊर्जा जरूरतों और खाद्यान्न के लिए नेपाल भारत पर बहुत ज्यादा आश्रित है. नेपाल के लिए भारत सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार भी है. हर संकट के समय भारत ने बड़े भाई की तरह नेपाल की मदद की है. हालांकि पिछले कुछ सालों से नेपाल में चीन अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है. चीन वहां आर्थिक दायरा तो बढ़ा ही रहा है, उसकी मंशा नेपाल के राजनीति पर भी प्रभाव डालने की रही है.लिम्पियाधुरा, कालापानी, और लिपुलेख के क्षेत्रों को लेकर भारत-नेपाल के बीच विवाद रहा है और प्रचंड के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरुआत में वहां की सरकार का जो रवैया रहा था, उसको देखते हुए ये कहा जा रहा था कि भविष्य में शायद भारत-नेपाल के रिश्तों में वो मिठास बरकरार रह पाए.अब इस कड़ी में नेपाल के पीएम प्रचंड ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने यहां आने का न्योता दिया है. उम्मीद है कि ऐसा होने के बाद दोनों देशों के बीच छिटपुट विवाद के मुद्दे भी जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे, चाहे वो सीमा से जुड़े हों या फिर दूसरे क्षेत्र से जुड़े हों.

भारतीय कुश्ती संघ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहलवान कुश्ती संघ के चीफ को गिरफ्तार करने के लिए एक महीने से ज्यादा समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर-मंतर से उठाए जाने के बाद रेसलर्स काफी आक्रमक नजर रहे हैं साथ ही पुलिस और सरकार को चेतावनी दिया है कि जब तक यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन बंद नहीं होगा। पहलवानों की इस लड़ाई में खाप पंचायतों का भी साथ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि, रेसलर्स के सपोर्ट में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के खाप पंचायतों का सपोर्ट मिला रहा है। इसी को देखते हुए आज (1 जून) खाप पंचायतों की बैठक होगी जिसमें आगे के प्लान को लेकर रणनीति बनाई जाएगी कि बृजभूषण शरण सिंह को लेकर क्या करना है? भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता नरेश टिकैत ने बीते दिन बुधवार (31 मई) को बताया कि गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में महापंचायत होने वाली है। जिसमें सभी वरिष्ठ जन मिलकर कुश्ती संघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ रणनीति बनाएंगे। उन्होंने ये भी बताया था कि इस पंचायत में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली की विभिन्न खापों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं। ममता बनर्जी का कैंडल मार्च पहलवानों के प्रदर्शन में राजनीति की एंट्री होती हुई दिखाई दे रही है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकालने वाली है और कहा जा रहा है कि इस मार्च में खुद सीएम ममता बनर्जी शामिल हो सकती है। पहलवानों का समर्थन देश के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं ममता बनर्जी ने कल भी पहलवानों के समर्थन में एक रैली निकाली थी। जिनके हाथ में 'हम न्याय चाहते हैं' वाली एक तख्ती देखी गई थी। उन्होंने पहलवानों के समर्थन में कहा था कि, हमारी एक टीम पहलवानों से मुलाकात करेगी और वो अपना समर्थन देगी। सीएम बनर्जी ने आगे कहा कि, हम पहलवानों के साथ है इसलिए आज हमने उनके समर्थन में रैली निकाली है। यह समर्थन कल भी जारी रहेगा। ममता बनर्जी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये पहलवान देश का गौरव हैं लेकिन उनके साथ कैसा दुर्व्यवहार हुआ सबने देखा। देश की छवि पूरे विश्व में धूमिल हुई है, मैंने पहलवानों से कहा है कि वो अपना प्रदर्शन जारी रखे। यह भी पढ़े -पहलवानों को एक और बड़ा झटका, दिल्ली पुलिस की जांच में मिल सकती है क्लीनचिट, फिर गर्राए बृजभूषण- 'खुद फांसी लगा लूंगा' बृजभूषण ने क्या कहा? पहलवानों के प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने 31 मई को कहा था कि, मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है। उन्होंने आगे कहा था, पहलवान अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायालय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है। जांच में कुछ नहीं मिला? बता दें कि, बीते दिन दिल्ली पुलिस ने बताया था कि शुरूआती जांच में कुश्ती संघ के मुखिया सिंह के खिलाफ किसी तरह के ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

ईडी ने गुरुवार को कहा कि उसने आय से अधिक संपत्ति के मामले में ओडिशा पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉर्पोरेशन (ओपीएचडब्ल्यूसी) के पूर्व डिप्टी मैनेजर प्रताप कुमार सामल, उनकी पत्नी सस्मिता सामल और उनके पुत्र प्रीतम कुमार सामल की 11.35 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने प्रताप और उनकी पत्नी सस्मिता के खिलाफ 14.88 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सतर्कता पुलिस स्टेशन, भुवनेश्वर द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के तहत जांच शुरू की। एक अधिकारी ने कहा, पीएमएलए के तहत जांच से पता चला है कि प्रताप ने भ्रष्टाचार के माध्यम से संपत्तियों का अधिग्रहण किया और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर संपत्ति अर्जित की, छुपाया और इसे अपने मूल स्रोत को छिपाने के लिए रखा और तदनुसार मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया। मामले में आगे की जांच जारी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ जगहों पर बर्फबारी हुई।ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।मध्य प्रदेश, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।राजस्थान में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है।वास्तव में, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों जैसे जोधपुर और जैसलमेर में दशक के दौरान सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के उत्तरी भागों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश संभव है।



India, China relationship is going to be 'tough', says Rahul Gandhi

Pak intruder shot dead by BSF along IB in J-K's Samba

Rahul Gandhi says his disqualification from Lok Sabha has given him huge opportunity

There is need to have appropriate regulations on data safety and security, says Rahul Gandhi

Judicial probe, peace committee to resolve Manipur violence: Shah

We will strive to take India-Nepal ties to Himalayan heights: PM Modi after talks with Prachanda

Indian Air Force's trainer aircraft crashes in Karnataka, pilots eject safely

GDP figure exposes lies of Rahul's 'market of hate' against India's development: BJP

IPS officer Rajiv Singh appointed new Manipur DGP

BJP will win 2024 Lok Sabha elections: Nitin Gadkari

Delhi HC refuses to stay investigation against Ashneer Grover, wife in EOW FIR

Shahbad Dairy murder: Court extends custodial interrogation of accused for three days

Protesting wrestlers are changing their demands: WFI chief

Cong to attend June 12 meeting of opposition parties in Patna: Ramesh

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी