लॉ कमिशन ने की राजद्रोह कानून को बनाए रखने सिफारिश

 

ओडिशा रेल हादसाः 233 पहुंची मरने वालों की संख्या, मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने की पुष्टि

ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेंगे सीआरएस/एसई सर्किल एएम चौधरी

3-4 जून को गोवा में स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की तीसरी बैठक

ओडिशा रेल हादसाः सीएम नवीन पटनायक ने की 3 जून को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

कटक के अस्पताल में शिफ्ट किए गए ओडिशा रेल हादसे के कई घायल

टीएमसी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग

ओडिशा रेल हादसे में घटना स्थल से मिले 120 से ज्यादा शव, बढ़ रहा है मृतकों का आंकड़ा

आज घटनास्थल का दौरा करेंगे ओडिशा सीएम

बालासोर ट्रेन हादसाः 300 से 400 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती

ओडिशा ट्रेन हादसे में दक्षिण रेलवे, चेन्नई डिवीजन ने बनाए हेल्पडेस्क, जारी किए नंबर

मणिपुर में तीन से पांच जून के बीच आयोजित की जाएगी NEET-UG

बालासोर ट्रेन हादसाः मनसुख मांडविया ने एम्स भुवनेश्वर को दिए निर्देश

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा और हावड़ा रूट की 12 ट्रेनें हुईं रद्द

शामली में पहलवानों के विरोध को लेकर तीन जून (आज) बुलाई गई है खाप पंचायत

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को आगरा में पहुंचेंगे

गौतम अडाणी ने शरद पवार से मुलाकात की

ट्विटर की पॉलिसी की प्रमुख एला इरविन का इस्तीफा

'मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी' : राहुल गांधी

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस हादसे में अब कम से कम 233 लोगों की मौत हुई है। 300 से ज्यादा यात्री घायल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, ऐस में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया। वह शनिवार सुबह सुबह घटनास्थल का दौरा करेंगे।ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। ट्रेन की 8 बोगियां पलट गईं। वहीं, ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। हादसे में 132 यात्रियों के घायल होने की खबर। कुछ स्थानीय मीडिया चैनलों ने घायलों का आंकड़ा 900 तक बताया है। फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है। ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी। NDRF की टीम मौके पर पहुंचीकरीब 50 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसों का इंतजाम किया जा रहा है।इस एक्सीडेंट को देखने वालों के मुताबिक- दोनों गाड़ियों के एक ही लाइन पर जाने की वजह से यह हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं। रेलवे ने एक्सीडेंट में प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हावड़ा: 033-26382217, खड़गपुर: 8972073925, 9332392339, बालासोर: 8249591559, 7978418322, कोलकाता शालीमार: 9903370746

मणिपुर में 3 मई को शुरू हुई हिंसा धीरे-धीरे अब थमती नजर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर के अलग-अलग जगहों से लोगों ने 140 हथियारों को लौटा दिया है। शाह ने मणिपुर दौरे के दौरान हथियारों को सरेंडर करने की अपील की थी। इन हथियारों में SLR 29, कार्बाइन, AK, इंसास राइफल, इंसास LMG, M16 राइफल जैसी हाईटेक राइफल्स और ग्रेनेड भी शामिल हैं। मणिपुर पुलिस अनुसार, ज्यादातर जिलों में स्थिति सामान्य है।मणिपुर के 5 जिलों से कर्फ्यू हटा.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, इस्लाम की पूजा सिर्फ भारत में सुरक्षित तरीके से चलती है। कुछ धर्म भारत के बाहर के थे, बाहर वाले तो चले गए। अब उसमें सुधार करना हमारी जिम्मेदारी है। नागपुर के संघ शिक्षा वर्ग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- भारत की एकता और अखंडता के लिए हर किसी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर बुरी नजर दिखाने वाले दुश्मनों को ताकत दिखाने के बजाय हम आपस में ही लड़ रहे हैं।

लॉ कमिशन ने राजद्रोह कानून को बनाए रखने की सिफारिश की है। लॉ कमिशन ने कहा है कि इस कानून में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ गाइडलाइंस बनाई जा सकती हैं। आयोग ने राजद्रोह के मामलों में कारावास की सजा को कम से कम तीन वर्ष से बढ़ाकर सात वर्ष करने की सिफारिश की है। आयोग ने अपनी 279 वीं रिपोर्ट में कहा है कि राजद्राेह कानून को रद्द करने से देश की सुरक्षा और अखंडता पर असर होगा। देशविरोधी तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए देश की चुनी हुई सरकार को राजद्रोह कानून की जरूरत है। ऐसे में राजद्रोह से संबंधित आईपीसी की धारा-124 को रहने दिया जाए। ऐसे मामलों में एफआईआर से पहले शुरुआती जांच की जानी चाहिए। इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी पहले जांच करें। उसके बाद राज्य सरकार या केंद्र सरकार की इजाजत के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाए। राजद्रोह कानून के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सख्त टिप्पणी की थी और इसके तहत केस दर्ज करने पर रोक लगा दी थी।

लॉ कमिशन की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राजद्रोह कानून को पहले से ज्यादा खतरनाक बनाने की कोशिश हो रही है। पार्टी ने कहा, केंद्र ने संदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ कानून का दुरुपयोग किया जाएगा। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लॉ कमिशन ने जो भी सिफारिशें की हैं, वे सिर्फ सुझाव हैं, वे बाध्यकारी नहीं हैं। सरकार सभी हितधारकों से विचार विमर्श करने के बाद ही कोई अंतिम फैसला लेगी। यह रिपोर्ट व्यापक परामर्श प्रक्रिया के चरणों में से एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे में 22 जून को वहां की संसद के साझा सत्र को संबोधित करेंगे। अमेरिकी संसद के दोनों सदनों- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज और सेनेट के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को यह ऐलान किया। इनके बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है। इस बयान पर निचले सदन के स्पीकर केविन मैककार्थी, सेनेट में बहुमत के नेता चक शूमर के दस्तखत हैं। इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी संसद के साझा सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इसके पहले उन्होंने जून 2016 में ऐसे सत्र को संबोधित किया था। बता दें कि मोदी 22 जून को ही राष्ट्रपति बाइडन की ओर से दिए गए डिनर पर भी शामिल होंगे।

वॉशिंगटन में राहुल गांधी की ओर से दिए गए एक और बयान पर विवाद हो गया। राहुल ने केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस के गठबंधन का बचाव करते हुए कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह सेक्युलर पार्टी है। उसमें कुछ भी धर्मनिरपेक्षता विरोधी नहीं। इस पर BJP ने कहा कि केरल की यह पार्टी मोहम्मद अली जिन्ना की ऑल इंडिया मुस्लिम लीग वाली मानसिकता का अनुसरण करती है। कांग्रेस ने राहुल के बचाव में कहा, उन्होंने केरल के राजनीतिक दलइंडियन यूनियन मुस्लिम लीगके बारे में बात की, कि जिन्ना की उस मुस्लिम लीग के बारे में, जिसके साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल में सरकार बनाई थी। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, वह जिन्ना की मुस्लिम लीग थी। बीजेपी को लगता है मुस्लिम लीग का मतलब वही है। BJP नेताओं को आडवाणी से पूछना चाहिए कि उन्होंने पाक में जिन्ना की मजार पर सलामी क्यों दी थी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी का मुस्लिम ब्रदरहुड और मुस्लिम लीग जैसे संगठनों के पक्ष में उनका बोलना अपेक्षित ही है क्योंकि अमेठी से चुनाव हारने के बाद उन्हें मुस्लिम बहुल सीट वायनाड से चुनाव लड़ना है। कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद दिखता है लेकिन उसे लगता है कि मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष है। बीजेपी MP सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कांग्रेस के लिए AIMIM, मुस्लिम लीग और एक मुस्लिम धर्मगुरु की बनाई गई पश्चिम बंगाल की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट धर्मनिरपेक्ष हैं और प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पीएफआई सांस्कृतिक संस्था है। राहुल को माफ कर देना चाहिए। उनकी बौद्धिक क्षमता सीमित है।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार इसी फाइनैंशल ईयर से पांच गारंटी लागू करेगी। हर घर को महीने में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गृह ज्योति योजना 1 जुलाई से लागू की जाएगी। परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये महीने देने वाली गृह लक्ष्मी योजना 15 अगस्त से लागू होगी। शक्ति योजना के तहत 1 जून से कर्नाटक में AC, लग्जरी बसों को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। कांग्रेस ने पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों से पहले इन गारंटियों को पहली कैबिनेट बैठक में ही लागू करने का वादा किया था।

पिछले दो वर्षों में RBI की ओर से लगातार ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद ज्यादातर बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया था। आम आदमी FD पर मिलने वाले अच्छे रिटर्न से खुश हुआ ही था कि कुछ बैंकों ने इसे घटाना भी शुरू कर दिया। पंजाब नेशनल बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की सिंगल टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर घटा दी। नई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी कर दी गई हैं। एक्सिस बैंक ने अपनी एकल अवधि वाली FD पर ब्याज की पेशकश को 0.20% घटा दिया है। इस कटौती के बाद 7 दिन से 10 साल की अवधि वाली FD पर 3.5 से 7.10% की दर से ब्याज मिलेगा।

नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन और डिज्नी जैसे OTT प्लैटफॉर्म केंद्र सरकार के तंबाकू विरोधी नियमों को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक इन OTT प्लैटफॉर्म को भी तंबाकू विरोधी चेतावनी प्रदर्शित करनी होगी। शुक्रवार को नेटफ्लिक्स (Netflix), ऐमजॉन और डिज्नी ने बैठक कर इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाने पर चर्चा की है। इन प्लैटफॉर्म को डर है कि अगर यह नियम लागू होता है तो उन्हें कई लाख घंटों के वेब कंटेंट को फिर से एडिट करना होगा।

बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को मिला 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी समर्थन। इनमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और मदनलाल समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं। सबने एक साझा बयान जारी किया है और पहलवानों से पदक को गंगा में बहाने की अपील की है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने कहा है कि पहलवानों के साथ जो हुआ वह दुखद है, लेकिन वह मेहनत से हासिल किए गए पदकों को गंगा में बहाएं। पहलवानों ने देश का मान बढ़ाया है। वह जल्दबाजी में कोई फैसला लें। उम्मीद है कि पहलवानों की मांग सुनी जाएगी।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लगा झटका लगा है। अयोध्या प्रशासन ने पांच जून को उन्हें अयोध्या में 5 जून को होने वाली रैली करने की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद सांसद ने बयान जारी कर रैली रद्द करने की घोषणा की है। बृजभूषण शरण सिंह ने इस रैली में 11 लाख लोगों के इकट्ठा होने और उनके समर्थन का दावा किया था। बीजेपी हाईकमान ने उन्हें बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है।

महाराष्ट्र की BJP सांसद प्रीतम मुंडे पहलवानों के समर्थन में उतरीं  प्रीतम मुंडे ने कहा कि जब कोई महिला इतनी गंभीर शिकायत करती है तो इसे बिना किसी संदेह के सच माना जाना चाहिए प्रीतम के इस बयान के थोड़ी देर बाद ही उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे ने कह दिया किवह बीजेपी की हैं लेकिन पार्टी उनकी नहीं है  प्रीतम मुंडे ने कहाभले ही मैं इस सरकार का हिस्सा हूंलेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि जिस तरह से हमें पहलवानों के साथ संवाद करना चाहिए थावैसा नहीं हुआ।

दिल्ली हाईकोर्ट में ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सिसोदिया को शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी। मनीष कल अपने घर जा सकेंगे, लेकिन पुलिस उनके साथ मौजूद रहेगी। कोर्ट कहा है कि वह मीडिया से बातचीत, मोबाइल या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

कर्नाटक पुलिस ने रायचूर जिले में RSS कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। उस पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार्यकर्ता की पहचान राजू तुंबक के रूप में हुई है। उसने गुरुवार शाम को मुस्लिम महिलाओं को बच्चा बनाने की फैक्ट्री बताया था।

उद्योगपति गौतम अडाणी ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की। अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में प्रतिक्रिया के बाद यह दूसरा मौका है जब NCP प्रमुख और अडाणी के बीच मुलाकात हुई है। इससे पहले 20 अप्रैल 2023 को गौतम अडाणी और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई थी। कुछ महीनों पहले शरद पवार के कहा था कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों पर हमला करना सही नहीं है।

लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लॉटरी छह जून को निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को लॉटरी निकालने से संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा। आवास का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसको भगवा रंग में रंगवाया गया है।

1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश मामले में आज सुनवाई हुई। इस मामले में सीबीआई की चार्जशीट में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर का नाम है। इस मामले को चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने MP/MLA कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 8 जून को होगी। सीबीआई के मुताबिक, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के एक दिन बाद 1 नवंबर, 1984 को पुल बंगश इलाके में भीड़ ने एक गुरुद्वारे में आग लगा दी थी, इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।टाइटलर पर आरोप है कि 39 साल पहले दिए भाषण में उन्होंने ही भीड़ को उकसाया था।

NCERT ने 10वीं की किताबों से कई चैप्टर हटा दिए हैं। इनमें पीरियॉडिक टेबल, लोकतंत्र, पॉलिटिकल पार्टियां और चुनौती जैसे चैप्टर शामिल हैं। NCERT ने कहा कि अलग-अलग विषयों में कोर्स के बोझ को देखा गया और जहां बोझ ज्यादा है, कम किया गया। इसी साल NCERT ने 10वीं साइंस की किताब से थियरी ऑफ इवोल्यूशन हटा दिया था। इस पर विवाद हुआ था। कोविड के दौरान NCERT ने कोर्स का बोझ कम करने के लिए अलग-अलग विषयों को लेकर एक एक्सपर्ट कमिटी बनाई थी, जिसकी सिफारिशों के आधार पर कोर्स कंटेंट को कम किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, राजस्थान के उत्तरी जिलों और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुईराजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलीमणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और ओडिशा के एक या दो स्थानों पर बारिश देखी गई।अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है |केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश संभव हैतटीय ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



Indian democracy is a 'global public good'; its 'collapse' will have an impact on world says Rahul Gandhi

26/11 attack accused Pakistani-origin Canadian Tahawwur Rana petitions US court against extradition to India

Society has 'polarised' during last nine years: Congress leader Sam Pitroda

BJP will be 'decimated' in the next three-four assembly elections: Rahul Gandhi

Rahul says Muslim League completely secular, BJP lashes out

Shivaji Maharaj's life a source of inspiration, his work and policies relevant even today: PM Modi

Govt is working to build developed India by 2047: Rajnath

UP: Permission denied for Brij Bhushan's ‘maha rally' in Ayodhya on Jun 5

Members of 1983 World Cup-winning team support wrestlers, urge them not to take hasty decision

JMM to support AAP in opposing Central ordinance: Arvind Kejriwal

Karnataka Cabinet decides to implement all five guarantees

FIR against WFI chief: Wrestlers narrate instances of sexual favours demand, sexual harassment, inappropriate touching

Excise policy scam: Delhi HC allows Sisodia to meet in custody ailing wife at residence on Saturday

'Khap mahapanchayat' in Kurukshetra demands arrest of WFI chief, gives govt time till June 9

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर