भगवान जगन्नाथ जी की शोभायात्रा

 

लखनऊ,ना का हिंडोला लखनऊ मंगलवार को श्री भगवान जगन्नाथ जी की शोभायात्रा मोतीनगर, गौरिया मठ से निकलकर डीएवी कॉलेज, बांसमंडी, गणेशगंज होते हुए नाका चौराहा, आर्य नगर, गौरिया मठ पर संपन्न हुई ।



शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु गण नाचते गाते झूमते हुए नजर आए।

शोभा यात्रा पुराना आरटीओ ऑफिस के पास शर्मा रेस्टोरेंट्स तथा गणेशगंज नाका चौराहा पर राम गोपाल जयसवाल (पूर्व पार्षद) भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में शुभ यात्रा पर भव्य पुष्प वर्षा से स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया गया।



 बाबू रामजी दास (वरिष्ठ अधिवक्ता) टी०पी० हवेलिया (अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश कराटे संघ, आशीष पाल, अशोक कनौजिया (पत्रकार)संजय बंसल (पूर्व पार्षद) राजूगांधी ,पार्षद राजेश दीक्षित, बृजेश तिवारी ,पप्पू गुप्ता, अमित, सनी, सूरज कश्यप आदि भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर