पटना में विपक्षी पार्टियों का जमघट

 

प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन, राष्ट्रपति बाइडेन से करेंगे मुलाकात.

बिहार: पटना में 20 विपक्षी पार्टियों का जमघट, सीएम नीतीश कुमार करेंगे स्वागत

म्यांमार में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.2 रही तीव्रता

पीएम मोदी ने माइक्रोन टेक्नोलॉजीज के सीईओ से की मुलाकात

असम में बाढ़ का कहर जारी, 1.2 लाख लोग प्रभावित

इंद्रदेव ने अमेरिकी दौरे को और खास बना दिया: पीएम मोदी

पीएम मोदी अमेरिका में नेशनल साइंस फाउंडेशन के कार्यक्रम को कर रहे संबोधित

पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से की मुलाकात

NCP अध्यक्ष शरद पवार का मोदी सरकार पर हमला, बोले- दंगे करवा रहा है सत्ता पक्ष

अमेरिका और भारत के बीच संबंधों की आधारशिला है शिक्षा: जो बाइडेन

चीन: यिनचुआन में एक बारबेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट, 31 लोगों की मौत

राष्ट्रपति बाइडेन को पीएम मोदी ने दिए खास तौर पर निर्मित कई विशेष उपहार

मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस के निजी रात्रिभोज में PM मोदी के लिए गुजराती गरबा का आयोजन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर योग किया तो उनके साथ 135 देशों के लोग जुड़े जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है। इस बार के विश्व योग दिवस की थीम भी थी- वसुधैव कुटुम्बकम। PM मोदी ने कहा कि आज योग दुनिया को जोड़ रहा है। योग भारत की पुरानी संस्कृति है और इस पर किसी का कॉपीराइट नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के CEO और टेस्ला के मालिक ईलॉन मस्क से मुलाकात की। PM से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा, ‘मैं मोदी का फैन हूं। वे वाकई भारत की परवाह करते हैं।’ PM ने मस्क को भारत आने का न्योता भी दिया। क्या टेस्ला इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी? इस पर मस्क ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी। बिजनेस के लिए भारत में किसी भी दूसरे देश से ज्यादा स्कोप है।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में लश्कर--तैबा के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने में अड़ंगा लगाने पर चीन को जमकर लताड़ लगाई। भारत ने चीन को जवाब देते हुए UN में आतंकी मीर का ऑडियो क्लिप भी चलाया। इस क्लिप में साजिद मीर को मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के दौरान पाकिस्तान के आतंकवादियों को निर्देश देते हुए सुना जा सकता है।

वैसे तो राजनीति में बड़ी पुरानी कहावत है कि दिल्ली का रास्ता पटना और लखनऊ से होकर गुजरता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से यह कहावत गायब से हो गई थी. पर एक बार फिर से राजपथ पहुंचने के लिए पटना से चलने की शुरुआत होने जा रही है. 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में देशभर के विपक्षी दलों का जमघट लगने जा रहा है. जमघट का मकसद और उद्देश्य भी साफ है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी के विजय रथ को रोकने और भाजपा को केंद्र से बेदखल करने की रणनीति पर चर्चा होनी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बार-बार कह रहे हैं कि इस बार मोदी को सत्ता से साफ करने की के लिए हम बड़ी मुहिम चला रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में 100 सीटों पर बीजेपी को हराने का प्लान तैयार करना है. ऐसे में जरूरी है ऐसे राज्य जहां गैर बीजेपी की सरकार है, वहां महा गठबंधन बनाया जाए. और बीजेपी के खिलाफ एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए. इसमें बिहार, झारखंड, पंश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र, तमिलनाडु शामिल हैं, क्षेत्रीय दलों की सरकारें यह चाहती हैं कि महागठबंधन मजबूत होगा तो बीजेपी का जनाधार कमजोर पड़ जाएगा.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये मुहिम इसलिए छेड़ी है कि आम चुनाव से पहले सारे विपक्ष एकजुटता का परिचय दें और सभी मिलकर मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत से रोके, लेकिन बैठक से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अध्यादेश को लेकर कांग्रेस को स्थिति स्पष्ट करने की बात कहकर एक नया शिगूफा छोड़ दिया है. ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बैठक कही विषय से विषयांतर की ओर ना चला जाए. हालांकि, आयोजकों की कोशिश रहेगी कि चार से पांच घंटों की बैठक में मुद्दे ना भटकें और सिर्फ लोकसभा चुनाव पर बैठक केंद्रित रहे. विपक्षी दलों की बैठक रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने का काम भी कर सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक रणनीति भी सामने सकती है. वर्षों बाद होने जा रही इस बैठक में पहली बार होगा कि राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी एक मंच पर साथ-साथ दिखेंगे.  बैठक में क्षेत्रीय दलों के साथ एक समझौता होना है कि  लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर पर चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जाएगी.इसमें गैर बीजेपी राज्यों में जो दल हैं वह अन्य दलों के साथ सीट बंटवारें पर समझौता करेंगे. मीडिया में चल रही खबरों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस को 15 से 17 सीटें देने को तैयार है. वहीं, बंगाल में टीएमसी 6 से 8 सीटें कांग्रेस को दे सकती हैं. वहीं, दिल्ली में 4: 3 पर आप और कांग्रेस के बीच समझौता हो सकता है.   हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अभियान में गैर बीजेपी या कई ऐसी क्षेत्रीय पार्टियों ने दूरियां बनाई हैं. इसमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा), आंध्र प्रदेश के जगनमोहन रेड्डी, तेलंगाना के सीएम केसीआर समेत कई अन्य विपक्षी दल इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं.

मणिपुर की स्थिति पर गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को सभी दलों की बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर तीन बजे होगी। गौरतलब है कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस मसले पर केंद्र को घेर रहे थे। बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विडियो मेसेज में कहा, मणिपुर के लोग 50 दिनों से एक बड़ी मानवीय त्रासदी के साक्षी बने हैं। हिंसा में लोगों का जीवन तबाह हो गया है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। इसने राष्ट्र की अंतरात्मा पर गहरा घाव किया है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया कि वह पंचायत चुनाव के लिए 82 हज़ार से ज्यादा केंद्रीय बल कर्मियों को तैनात करे। इन जवानों की मांग 24 घंटे के अंदर केंद्र से की जाए। चीफ जस्टिस टी. एस. शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि आयोग ने राज्य में 2013 के पंचायत चुनावों के दौरान 82 हजार केंद्रीय बलों के जवानों की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि इस बार तैनात जवानों की संख्या 2013 से ज्यादा होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले पार्टियों को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े केंद्र के अध्यादेश पर भी चर्चा की जाए। केजरीवाल ने कहा कि आज जो दिल्ली में हो रहा है, कल वह दूसरे राज्यों में भी हो सकता है। सभी पार्टियां बैठक में अध्यादेश पर अपना रुख साफ करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बैठक में केंद्र के अध्यादेश से जुड़े बिल को राज्यसभा में पारित होने देने पर चर्चा हो।

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कोविड फील्ड अस्पताल घोटाले केस में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के कुछ दूसरे शहरों में रेड डाली। यह रेड उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत के करीबियों के यहां डाली गई। इनमें IAS अधिकारी संजीव जायसवाल, आदित्य ठाकरे के सहयोगी सूरज चव्हाण और संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के नाम प्रमुख हैं।

पंजाबी सिंगर हनी सिंह का कहना है कि उन्हें लगातार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से फोन कर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें विदेशी नंबर से लगातार फोन रहे हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की, उन्हें सबूत भी दिए। उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मामले में स्पेशल सेल ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक के मलबे के पास से लापता पनडुब्बीटाइटनकी तलाश बुधवार को भी जारी रही। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कनाडा के विमान को पानी के अंदर से कुछ आवाज आने के संकेत मिले हैं। इससे लापता लोगों के जिंदा बचे होने का संकेत माना जा रहा है। साफ तौर पर नहीं कहा गया है कि यह आवाज क्या थी।

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) अब NDA का हिस्सा बन गई है। मांझी और HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक 45 मिनट चली। इसके बाद मांझी ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर फैसला बाद में होगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) 52,699 कॉन्स्टेबल पदों के लिए सीधी भर्ती करने जा रहा है। यह राज्य पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा भर्ती अभियान है। इसके लिए नोटिफिकेशन 15 जुलाई तक प्रकाशित हो सकता है। इससे पहले शुरुआत में 33,757 पदों पर भर्ती की योजना थी। लेकिन कार्रवाई में 10 महीने की देरी के चलते अब पदों की संख्या बढ़कर 52,699 हो गई है।

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए होने वाली क्लैट प्रवेश परीक्षा 2024 के पैटर्न में बदलाव किया है। नये पैटर्न के मुताबिक, कुल प्रश्नों की संख्या घटा दी गई है। ये बदलाव केवल यूजी कोर्सेस के लिए किए गए हैं। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से क्लैट 2023 एग्जाम डेट भी तय कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, CLAT 2024 का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट में भी नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

वाराणसी से घर लौटते समय बाइक सवार युवक की मौत, इकलौते संतान के जाने से परिजनों में कोहराम. चुनार कोतवाली के अंतर्गत सराय टेकौर निवासी (30 वर्षीय) हिमांशु उर्फ बंटी पुत्र बसंत लाल श्रीवास्तव बाइक से वाराणसी से घर आते समय चुनार कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव के पास सड़क पर बाइक खड़ी कर पानी का तलाश कर रहा था। पानी नहीं मिलने पर सर नीचे कर वहीं सड़क पर बैठ गया। जहां उसकी मौत हो गई।

कार का रजिस्ट्रेशन हो गया खत्म तो पुलिस भेजेगी स्क्रैप सेंटर, पलक झपकते ही बन जाएगा लोहे का बंडल. यदि आपकी कार का रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया तो पुलिस इसे स्क्रैप सेंटर भेजेगी। यहां पलक झपकते ही कार लोहे के बंडल में तब्दील हो जाएगी।

एकल उपयोग प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक, हर साल 400 मिलिटन टन प्लास्टिक का उत्पादन. यूकॉस्ट और सीआईआई की ओर से पर्यावरण सम्मेलन में प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान विषय पर मंथन किया गया।  मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए नगर निगम की ओर से की गई पहल को साझा किया।

भंडारे में प्रसाद खाने वाले बच्चों समेत 50 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.गांव धनेती खरगपुर के मजरा पच्चीसा स्थित मंदिर में मंगलवार को भंडारे का आयोजन हुआ था। भंडारे में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद खाया। इसके बाद करीब 50 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई।

शौहर ने दिया तलाक तो बदला धर्म: श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति ने घर से भगाया, शहनाज ने थामा पवन का हाथ,. बरेली में श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति और ससुरालवालों ने मुस्लिम महिला को घर से निकाल दिया। शौहर ने उसे तलाक दे दिया। महिला शहनाज ने मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में हिंदू रीति-रिवाज से बचपन के दोस्त पवन के साथ फेरे लिए।

 इल्हान उमर के नफरती एजेंडे को भारतीय मुस्लिम नेता का करारा जवाब, कहा- जहर उगलना बंद करो. आतिफ रशीद ने लिखा कि 'मैं जो बोलना चाहता हूं, वो बोल सकता हूं और जो लिखना चाहता हूं लिख सकता हूं। आप अपने नफरती एजेंडे के तहत भारत की गलत तस्वीर दिखा रही हैं।

देश के विभिन्न राज्यों से अमरनाथ यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने पांच जोड़ी ग्रीष्म अवकाश विशेष रेलगाड़ियों के संचालन में विस्तार किया है। इनको दो जुलाई से दो अगस्त तक चलाया जाएगा।

महिला थाने में सांप देख मचा हड़कंप, दिनभर जूझने के बाद शाम को सपेरे के हाथ आया रैटलस्नेक. राजस्थान के हनुमानगढ़ के महिला थाने में सांप दिखने के बाद थाने कामकाज दिनभर प्रभावित रहा। शाम को जब सांप को सपेरे ने पकड़ लिया तब पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

विपक्षी एकता पर बैठक से पहले अचानक CM आवास पहुंचे लालू, 18 मिनट की बैठक में क्या बात हुई, जानें. लंबे अरसे के बाद अचानक सीएम आवास पहुंचे लालू प्रसाद 18 मिनट तक वहां रहे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की।

मेडिकल कॉलेज में करीब 3:00 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई बर्न यूनिट मरीजों का इलाज करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी यहां किसी को भर्ती नहीं किया गया है। लेकिन मरीजों को अब सुविधा के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

रुड़की बेलड़ा गांव में अनुसूचित जाति परिवार के साथ घटी घटना के बाद कांग्रेस भी सतर्क, जुटे दिग्गज. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना से स्पष्ट होता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया का बोलबाला है।

मध्य और आंध्र प्रदेश तट से सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत स्तर से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई है।मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा उत्तर पूर्व राजस्थान, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई।दिल्ली एनसीआर, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और ओडिशा में लू और प्रचंड लू चली।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में एक या दो स्थानों पर गर्म हवाएँ चलीं।अगले 24 घंटों के दौरान, असम और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।शेष पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दिल्ली और उत्तर पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश संभव है।



Tesla looking to make a significant investment in India: Elon Musk after meeting PM Modi

ED conducts raids in Mumbai in money laundering case against businessman Sujit Patkar

Yoga has become India's 'soft power', says Health Minister Mandaviya

Kejriwal requests opposition leader to discuss Centre's services ordinance for Delhi at June 23 meet

Need to end contradictions through yoga, says PM Modi

Delhi: Man stays at 5-star hotel for 2 years without payment, FIR filed

PM Modi discusses India's growth story with top American thought leaders in New York

China blocks proposal at UN to blacklist Pak-based LeT terrorist and 26/11 accused Sajid Mir

BJP leader Mukhtar Naqvi demands Congress make its stand clear on Uniform Civil Code

Senthil Balaji undergoes bypass surgery, SC refuses to stay HC order allowing his shifting to pvt hospital

Panchayat Polls: Calcutta HC asks SEC to deploy over 82,000 central forces personnel

Dehradun-bound IndiGo flight makes emergency landing at Delhi airport due to technical issue

HAM chief Jitan Ram Manjhi calls on Home Minister Amit Shah

People arrive in large numbers to attend yoga day event at UN

World is acknowledging our culture, adopting it too: Rajnath Singh on International Day of Yoga

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी