वैगनर ग्रुप

 

बिहार: वैशाली जिले में सिलेंडर से जहरीली गैस लीक, एक मजदूर की मौत, करीब 30 लोग बीमार

यूपी के बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: बांकुड़ा में ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियां टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे

बिहार: भागलपुर जिले में विस्फोट से एक की मौत, तीन अन्य घायल

CM योगी आदित्यनाथ आज नोएडा आएंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

हैदराबाद: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना का दौरा करेंगे

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

रूस में प्राइवेट आर्मी चीफ के खिलाफ आपराधिक मामला वापस लेगी सरकार

मिस्र: PM मोदी आज हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक जाएंगे

अगले 5 दिन पूर्वी मध्य और उत्तर पश्चिम इलाके में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार: पटना में गर्मी के कारण 12वीं तक के स्कूल 28 जून तक बंद

PM मोदी ने काहिरा में मिस्र के योग शिक्षकों से मुलाकात की

बिहार: हाजीपुर में डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया लीक के रिसाव पर पाया काबू

मिस्र: PM मोदी ने हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ से मुलाकात की.

अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद कल दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है इस यात्रा से अरब राष्ट्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे।

आतंकवाद से निपटने और सोमालिया में चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में हुई प्रगति के बावजूद, संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी कि जलवायु संबंधी झटकों से लेकर बढ़ते खाद्य संकट के बीच हिंसा की घटनाओं तक, कई खतरों से निपटने के लिए अतिरिक्त प्रयास और धन की आवश्यकता है।

संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने कहा है कि दुनिया भर में पारिवारिक अदालत प्रणाली "गहराई से अंतर्निहित लिंग पूर्वाग्रह" से प्रभावित हो रही है, जिससे महिलाएं और बच्चे हिंसा और "अत्यधिक पीड़ा" के प्रति संवेदनशील हो रहे हैं।

 आईएनएस त्रिशूल ने अपने समुद्री पड़ोसियों के साथ भारत के सौहार्दपूर्ण संबंधों को दर्शाते हुए परिचालन तैनाती के हिस्से के रूप में 19 से 22 जून 2023 तक मेडागास्कर के टोमासिना में एक बंदरगाह कॉल किया। तलवार श्रेणी के युद्धपोतों में से दूसरा आईएनएस त्रिशूल 25 जून 2003 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। यह जहाज अत्याधुनिक हथियार और सेंसर पैकेज से सुसज्जित है तथा एक मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर भी इसमें शामिल है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय आगामी 27 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 'उद्यमी भारत-एमएसएमई दिवस' का आयोजन कर रहा है।

मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में तीन घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की है।

पटना और रांची के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड 'वंदे भारत ट्रेन' का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

कोविड-19 की उत्पत्ति पर अमेरिकी सरकार की नई अवर्गीकृत खुफिया रिपोर्ट में भी यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि महामारी की शुरुआत एक प्रयोगशाला रिसाव का परिणाम थी या किसी संक्रमित जानवर से वायरस इंसानों तक पहुंच गया। हालांकि सभी का मानना है कि इसका जैविक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया गया।

यूरोपीय संघ परिषद ने पिछले साल यूक्रेनी संकट शुरू होने के बाद से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के 11वें पैकेज को स्वीकृति दे दी है। प्रतिबंधों की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के बीच बदलते भारत की तस्वीर को सामने रखा। वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में मोदी ने कहा कि आज भारत के शहर ही नहीं, गांव भी बदल गए हैं। हो सकता है, आप गांव में दुकानदार को कैश दें और वह कहे कि भइया आपके मोबाइल फोन पर डिजिटल ऐप नहीं है क्या।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर शनिवार को इजिप्ट पहुंचे। राजधानी कायरो (काहिरा) के एयरपोर्ट पर इजिप्ट के पीएम मुस्तफा मैडबौली ने उनकी अगवानी की। भारत से 26 वर्षों में किसी प्रधानमंत्री की यह पहली इजिप्ट यात्रा है। मोदी ने इजिप्ट कैबिनेट के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की। मोदी आज 11वीं सदी की अल-हाकिम मस्जिद भी जाएंगे। यूक्रेन पर हमले में रूस का साथ देने वाली प्राइवेट आर्मीवैगनर ग्रुपअब पूतिन प्रशासन सेरुसगई, यानी नाराज हो गई है। रूस की इस प्राइवेट आर्मी ने शुक्र-शनिवार की रात पूर्वी यूक्रेन से लगते रूस के बड़े शहर रोस्तोव-ओन-दोन में कब्जा कर लिया। अपने नेता येवगेनी प्रिगोजिन की अगुआई में 25 हजार लड़ाके मॉस्को की ओर बढ़ रहे हैं। रास्ते में आए वोरोनेज पर भी उनका कब्जा हो गया है।

वैगनर ग्रुप निजी लड़ाकों की सेना है, जो यूक्रेन जंग में रूसी सैनिकों के साथ मिलकर लड़ रही थी। इस ग्रुप के सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन के बखमुत को कब्जाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। इसके चीफ येवगेनी प्रिगोजिन 61 साल के हैं। वह 12 साल जेल में रहे। साल 1990 में रेस्तरां बिजनेस खोला और हॉट डॉग का स्टैंड भी लगाया। पूतिन जब सेंट पीटर्सबर्ग के मेयर थे, तभी प्रिगोजिन से पहचान हुई। पूतिन से कनेक्शन के चलते इन्हेंपूतिन का शेफभी कहा जाता है।

रूस के प्राइवेट मिलिट्री कॉन्ट्रेक्टर वागनर ग्रुप के लड़ाकों ने बग़ावत का ऐलान करने के 24 घंटों के भीतर ही रोस्तोव-ऑन-डोन शहर से पीछे हटना शुरू कर दिया है.इससे पहले, वागनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन ने कहा था कि उन्होंने ख़ून-ख़राबे से बचने के लिए अपने लड़ाकों को वापस यूक्रेन लौटने के लिए कहा है.रूस के सरकारी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ येवगेनी प्रिगोज़िन अब बेलारूस चले जाएंगे और उनके और वागनर समूह के लड़ाकों के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया जाएगा.ये माना जा रहा है कि इसी के साथ रूस में नाटकीय और अफ़रा-तफ़री भरे दिन का अंत हो गया हो.वागनर समूह भाड़े के लड़ाकों की एक निजी सेना है जो पैसों के बदले लड़ती है. इस समय यूक्रेन युद्ध में ये वागनर समूह के लड़ाके रूस की नियमित सेना के साथ मिलकर यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ रहे हैं.वागनर समूह के प्रमुख रोस्तोव शहर से लौटते समय अपने समर्थकों से हाथ मिलाते हुए.मॉस्को में भी सुरक्षा बंदोबस्त करने पड़े सख़्तयूक्रेन में युद्ध को लड़ने के तरीक़े को लेकर वागनर समूह और रूस की सेना के बीच तनाव बढ़ रहा था. येवगेनी प्रिगोज़िन ने हाल के महीनों में रूस के सैन्य नेतृत्व की खुली आलोचना की थी.शनिवार को वागनर समूह और रूस की सेना के बीच टकराव खुलकर सामने गया. वागनर के लड़ाके शनिवार को यूक्रेन में अपने कैंपों से निकलकर रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव-ऑन-डोन शहर पहुंच गए और रूस की सेना के दक्षिणी कमांड मुख्यालय पर क़ब्ज़ा कर लिया.बेहद तेज़ी से बदल रहे घटनाक्रम में वागनर लड़ाकों ने क्षेत्रीय सैन्य कमांड और आगे उत्तर दिशा में मॉस्को के रास्ते पर पड़ने वाले वोरोनेज़ शहर में सैन्य ठिकानों पर क़ब्ज़ा कर लिया.वागनर के लड़ाकों ने रूस की राजधानी की तरफ़ मार्च शुरू कर दिया और रूस के कई इलाक़ों में सख़्त सुरक्षा इंतेज़ाम करने पर मजबूर होना पड़ा.मॉस्को की सड़कों पर टैंक तैनात हो गए और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल उतर आए. मॉस्को के मेयर को नागरिकों से घरों से बाहर निकलने की अपील करनी पड़ी.शनिवार को दक्षिणी रूस को राजधानी मॉस्को से जोड़ने वाले हाईवे एम4 पर आगे बढ़ते वागनर समूह के सैन्य वाहन. वागनर समूह के पीछे हटने के बाद इस हाइवे को फिर से खोल दिया गया हैफिर पीछे हटने की घोषणा की.इसी बीच चेचन्या के विशिष्ट सैन्यबलों के मॉस्को की तरफ़ बढ़ने की ख़बरें भी आईं. ज़रूरत पड़ने पर चेचन लड़ाके वागनर समूह के लड़ाकों से भिड़ जाते.वागनर समूह के इस दुस्साहस के जवाब में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस को धोखा देने वाले हर व्यक्ति को अंजाम भुगतना होगा.तनाव अपने चरम पर था और टकराव को रोकने की कोशिशें भी जारी थीं.अचानक शनिवार शाम तनाव कम करने और हालात को नियंत्रित करने के समझौते की ख़बर आई. रूस के टीवी चैनल रोसिया-24 के मुताबिक बेलारूस के नेता एलेक्सेंडर लूकाशेंको और येवगेनी प्रिगोज़िन के बीच लंबी वार्ता हुई.येवगेनी प्रिगोज़िन ने एक बयान जारी कर कहा कि वो ख़ून-ख़राबा रोकने के लिए पीछे हट रहे हैं.इसके कुछ घंटे बाद ही रोस्तोव शहर से वागनर लड़ाकों के पीछे हटने के वीडियो आने लगे. येवगेनी प्रिगोज़िन समर्थकों के नारों के बीच लोगों से हाथ मिलाते हुए दिखे.दिनभर के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुये यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, “हालात पूरी तरह अराजक हो गए थे.”

ज़ेलेंस्की ने कहा, “क्रेमलिन का वो व्यक्ति ज़ाहिर है बहुत डरा हुआ है और संभवतः कहीं छुपा हुआ है. मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि वो मॉस्को में नहीं हैं.”रूस के राष्ट्रपति पुतिन का नाम लिये बिना ज़ेलेंस्की ने कहा, “वो जानते हैं कि वो किस बात से डरे हुए हैं, क्योंकि इस ख़तरे को स्वयं उन्होंने ही खड़ा किया है. सभी बुराइयां, सभी बर्बादी, सारी नफ़रत- ये सब उसने ही फैलाया है.”रोस्तोव शहर से वापस लौटने की तैयारी कर रहे वागनर समूह के लड़ाके. ये तस्वीर शनिवार देर रात की हैशनिवार को पुतिन के मॉस्को छोड़ने की अफ़वाहें भी फैलती रही. फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा से दो विशिष्ट विमानों के उड़ान भरने की जानकारी से इन्हें और बल मिला.हालांकि राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति क्रेमलिन में ही मौजूद थे.पेस्कोव ने बताया कि येवगेनी प्रिगोज़िन के गिरफ़्तारी वॉरंट को रद्द कर दिया गया है और उनके और वागनर समूह के लड़ाकों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले बंद कर दिए जाएंगे.प्रेस सचिव ने कहा कि वागनर समूह के लड़ाके जो रूस के रक्षा मंत्रालय के साथा कांट्रेक्ट करना चाहेंगे वो ऐसा कर सकेंगे.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस में यह विद्रोह पूतिन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। जिस तरह प्रिगोजिन के लड़ाके आगे बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि रूसी सेना और पूतिन के नाराज खेमे से इन्हें समर्थन मिल रहा है। इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि रूसी राष्ट्रपति पूतिन कहां हैं? दरअसल कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि उनके विमान ने मॉस्को से नॉर्थ-वेस्ट की ओर उड़ान भरी है। हालांकि उनके दफ्तर ने कहा कि पूतिन मॉस्को में ही हैं।

मौसम विभाग का अनुमान ठीक रहा तो मॉनसून के लिए दिल्ली वालों का इंतजार सोमवार को खत्म हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून सोमवार को दिल्ली में दस्तक दे सकता है। रविवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज आंधी-बारिश के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट है।

मद्रास हाई कोर्ट ने माना है कि हाउसवाइफ, यानी गृहिणी पति की संपत्ति में आधे हिस्से की हकदार है। वह पति की कमाई से खरीदी गई संपत्तियों में बराबर की हिस्सेदार है। कोर्ट ने कहा, पत्नी के सहयोग के बिना पति पैसा नहीं कमा सकता है

खतना मामला: डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश.डॉक्टर और वार्ड आया के बयान दर्ज. बच्चे का खतना करने के आरोप से घिरे डॉक्टर एम खान अस्पताल का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर आरोप सही है तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अस्पताल को तत्काल सील किया जाए।

सिपाही दंपती के शव मिले: 'कोई मीनाक्षी को डॉक्टर के पास ले जाओ', पत्नी को बचाने को चिल्लाता रहा, फिर खामोश. गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां फ्लैट में सिपाही दंपती के शव मिले हैं। दोनों ने खुदकुशी की है। मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से इतनी जानकारी जरूर मिली है कि दोनों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन बाद में यह निपट गया था।

रामानंद सागर की परपोती साक्षी ने नेटफ्लिक्स शो पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, जमकर बरसीं एक्ट्रेस. के दशक में लोकप्रिय 'रामायण' टीवी सीरीज बनाने वाले बॉलीवुड निर्देशक रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा वैसे तो अपनी बोल्ड छवि के कारण चर्चा में बनी रहती हैं।

अवैध कोचिंग संस्थान किए जा रहे चिह्नित, खामियां दूर नहीं करेंगे तो किए जाएंगे सील. एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटरों का ऑडिट कराने के बाद जिन कोचिंग सेंटरों में खामियां पाई जाएंगी, उन्हें जल्द ठीक कराने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। यदि सीमित समय के भीतर खामियां दूर नहीं हुईं को इन्हें सील किया जाएगा।

Mukhtar Ansari का सहयोगी अमित राय गिरफ्तार, हत्या-गैंगस्टर एक्ट समेत 28 मुकदमें दर्ज. जोगामुसाहिब निवासी अमित राय पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट समेत 28 मुकदमें दर्ज हैं। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे शुक्रवार की रात आठ बजे गिरफ्तार कर लिया।

तकनीकी शिक्षा सुधार के लिए 20 अरब रुपये देगा विश्व बैंक, साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों को होगा फायदा.विश्व बैंक के कंट्री निदेशक ऑगस्टे तानो कौमे ने कहा कि परियोजना की सहायता से अगले पांच वर्षों के दौरान 275 सरकारी तकनीकी संस्थानों के साढ़े तीन लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा। भारत में तकनीकी शिक्षा का धीरे-धीरे विस्तार हो रहा है।

सीमा पर ड्रोन निगरानी में और मुस्तैद होंगे बीएसएफ कर्मी, मेघालय में ले रहे प्रशिक्षणबीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के प्रमुख प्रदीप कुमार ने कहा, मेघालय में बीएसएफ मवेशियों, दवाओं, खाद्य पदार्थों, कीमती धातुओं की सीमा पार से होने वाली भारी अवैध तस्करी के अलावा मानव तस्करी और बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ का मुकाबला कर रही है।

Ujjain Mahakal: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, गर्भग्रह में किया पूजन अर्चन. शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बाबा महाकाल के दर्शन करने महाकालेश्वर पहुंची, जहां उन्होंने बाबा की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया।

Uttarakhand: आपदा से बचाव के लिए 250 स्थानों पर लगेगा सायरन सिस्टम, प्रणाली को अपनाने वाला बनेगा दूसरा प्रदेश. आपदाओं से बचाव के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाने वाले सायरन सिस्टम के लिए वर्ल्ड बैंक फंडिंग कर रहा है। अब इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इस परियोजना के लागू होने के बाद उत्तराखंड, केरल के बाद दूसरा राज्य होगा, जो इस प्रणाली को अपनाने जा रहा है।

Churu: सरपंच के घर डकैती और फायरिंग मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बीती रात से ही मुल्जिमों का पीछा किया। मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली भी लगी है। पकड़े गए आरोपी अधिकतर गाजियाबाद जिले के हैं।

Delhi: तीन साल से खाली ओपन जेल का खुला ताला, पहुंचने लगे कैदी, साल 2017 में हुई थी शुरुआत. जेल प्रशासन का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान यहां रह रहे कैदियों को पेरोल पर रिहा किया गया था। उसके बाद से ओपन जेल पूरी तरह से खाली हो गई। पेरोल की अवधि खत्म होने के बाद अब इस जेल में कैदियों की वापसी होने लगी है।

Jammu Kashmir: 'मस्जिद में घुसकर मुस्लिमों से लगवाए जय श्री राम के नारे' महबूबा मुफ्ती ने सेना पर लगाए गंभीर आरोप. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए बीजेपी पर भी हमला बोला.

H-1B Visa: अब America में ही रिन्यू होंगे H-1B वीजा, PM Modi के राजकीय दौरे के बाद भारतीयों के लिए आई खुशखबरी. PM Modi की अमेरिका यात्रा के फलस्वरूप भारतीयों को कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि इस साल 10 लाख से ज्यादा वीजा भारतीयों के लिए जारी किए जाएंगे. और, H-1B के नियम बदलेंगे.

John Cena: जॉन सीना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन की तस्वीरें शेयर की है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखी गई.ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, केरल, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तमिलनाडु, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी तट, ओडिशा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है।पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ तीव्र बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत में भी कुछ अच्छी बारिश होने की संभावना है।तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, केरल, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका है।



PM Modi arrives in Cairo on two-day state visit

Coming together of Indian talent and US technology guarantees brighter future: PM Modi at meet of top CEOs

Russian mercenary chief who called for rebellion confirms he and his troops reached city in Russia

New and glorious journey of India-US ties has begun, shaping lives, dreams & destinies: PM Modi

Mob torches Manipur minister's godown, tries to burn down residence

Putin calls armed rebellion by mercenary chief a betrayal and promises to defend Russia

Amit Shah lays foundation stone of 'Balidaan Stambh' in Srinagar

Monsoon likely to cover Delhi in 2 days: IMD

Youth stabbed in northeast Delhi's Brijpuri; paramilitary deployed

Govt holds all-party meet on Manipur

J-K was a laboratory for BJP, entire country risks Kashmirisation: Mehbooba Mufti

Another under-construction bridge collapses in Bihar

Maha: Investigate PM CARES Fund, says Uddhav amid ED action in jumbo COVID facility 'scam'; calls BJP 'nalayak'

'Alliance of corrupt' will collapse like pack of cards, says Union minister Anurag Thakur on Opposition unity

West Bengal: Congress panchayat candidate among 5 arrested for making crude bombs

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी