दिल्ली वालों के लिए महंगी होगी बिजली

 

PM मोदी आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

अब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दिवाली पर रहेगी स्कूलों की छुट्टी, मेयर का ऐलान

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

अमेरिका के मिडवेस्ट साउथ में भीषण तूफान, 3 लोगों की मौत, कई घरों को पहुंचा नुकसान

UP: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज श्रावस्ती में रैली को संबोधित करेंगे

J-K: कुलगाम जिले में एक स्थानीय आतंकवादी ढेर, पुलिस का जवान घायल

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई

संयुक्त किसान मोर्चा की पंजाब इकाई आज मोहाली में विरोध प्रदर्शन करेगी

अमेरिका: मिडवेस्ट और साउथ में तूफान के कारण 3 लोगों की मौत हुई

'मणिपुर में महिला एक्टिविस्ट जानबूझकर रास्तों को अवरुद्ध कर रहीं,' सेना का बयान

दिल्ली: लूट की घटना के बाद पुलिस अलर्ट, सड़कों पर पेट्रोलिंग करने निकली

एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने पेशाब किया और फिर थूका, मुंबई से दिल्ली रहा था विमान

रूस: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज रात देश को संबोधित करेंगे

मध्य प्रदेश : PM मोदी आज भोपाल जाएंगे

कर्नाटक: CM सिद्धारमैया आज बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से मिलेंगे

दिल्ली के प्रगति मैदान लूट मामले में 2 संदिग्ध गिरफ्तार.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के अवसर पर दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान पर विरोध जताने के लिए पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख को सोमवार को तलब किया।

झगड़े के दौरान निजी अंग दबाना हत्या का प्रयास नहीं, युवक की सात साल कैद की सजा तीन वर्ष की. मौके पर आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच झगड़ा हो गया। उस झगड़े के दौरान, आरोपी ने निजी अंग को दबाने का निर्णय लिया। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि आरोपी हत्या के इरादे से पूरी तैयार के साथ आया था।

पश्चिम देशों की साजिश की रूस ने जताई आशंका, बाइडन बोले- विद्रोह में हाथ नहीं. रोस्तोव शहर पर कब्जा कर मॉस्को बढ़ रहे वैगनर समूह के प्रयास के बाद पुतिन ने अपने संबोधन में इसे कुचलने का संकल्प लिया था, लेकिन बेलारूसी नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको की मध्यस्थता में प्रिगोझिन के खिलाफ आपराधिक मामला हटाने और उनके देश में चले जाने का समझौता हुआ।

j&k: अल बदर का स्थानीय आतंकी मारा गया, इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी, गोला-बारूद और हथियार बरामद. ऑपरेशन के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। 

नौकरी नहीं मिली तो हो गया फ्रस्टेट: जरा सी बात पर पत्नी को दी दर्दनाक मौत...फिर तमंचे से उड़ा ली खुद की खोपड़ी. फिरोजाबाद में नौकरी नहीं मिली तो दरोगा का बेटा फ्रस्टेट हो गया। जरा सी बात पर पत्नी को दर्दनाक मौत दी। फिर तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

पुतिन ने विद्रोह टलने को नागरिकों की एकता की जीत बतायारूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विद्रोह खत्म होने के बाद राष्ट्र के नाम संबोधन में एकजुटता के लिए रूसियों को धन्यवाद कहा। पुतिन ने सबसे पहले भाड़े के सैनिकों को रक्तपात करने के लिए धन्यवाद कहा।

ब्रिटिश मीडिया ने चीन को किया बेनकाब, चीनी जासूसी गुब्बारे के नए सबूत किए पेश. इसी साल फरवरी में चीनी जासूसी गुब्बारे को अमेरिकी सेना ने अपने हवाई इलाके में घुसते वक्त गिरा दिया था। अमेरिकी सेना के अनुसार, गुब्बारे का आकार तीन बसों के बराबर था। गुब्बारे के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसपर सिग्नल लगे हुए थे, जो खुफिया जानकारी इकट्ठे करने के काम आता है।

रुकेगा निवेशकों की रकम का दुरुपयोग, शेयर खरीदने पर ही कटेगा पैसा, एक जनवरी से लागू. सेबी ने बताया कि अप्लीकेशन सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड अमाउंट (अस्बा) की सुविधा से निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिलेगी। इसके तहत निवेशक की रकम क्लियरिंग कॉरपोरेशन (सीसी) को ट्रांसफर की जाएगी, लेकिन यह तब तक ग्राहक के खाते में रहेगी।

 वैगनर ग्रुप के विद्रोह के बाद पुतिन का राष्ट्र को संबोधन, बोले- रूसी नागरिकों की एकजुटता की हुई जीत.वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने सोमवार को कहा था कि हम सिर्फ अपनी निजी सैन्य कंपनी वैगनर के विनाश को रोकना चाहते थे। तख्तापलट करने का हमारा कोई मकसद नहीं था। हमने अन्याय के खिलाफ मार्च किया था। 

देश में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का होगा शुभारंभ, रोगियों की निशुल्क होगी जांच. केंद्र सरकार ने इसी साल आम बजट में सिकल सेल मिशन की घोषणा की थी। जानकारी के अनुसार, यह मिशन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के शहडोल से शुरू करने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा।

उपलब्धि : कैंसर टीके की खोज में वैज्ञानिकों को मिली सफलता, अगले पांच वर्षों में और अधिक आएंगे टीके. अमेरिका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के डॉ. जेम्स गुले ने कहा है कि इन टीकों के जरिये कैंसर कोशिकाओं को खोजने और मारने के लिए इन्सानों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए एमआरएनए तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। 

फडणवीस बोले- शरद पवार सरकार गिराएं तो कूटनीति शिंदे करें तो बेईमानी कैसे. फडणवीस ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को आईना दिखाया कि वे सरकार गिराएं तो कूटनीति और शिंदे करें तो बेईमानी कैसे? इसके जवाब में पलटवार करते हुए पवार ने कहा, तब फडणवीस छोटे थे। इसलिए उन्हें इतिहास नहीं पता।

 चीन ने एलएसी पर बनाईं सौर-जल विद्युत परियोजनाएं, बना रहा नए सैन्य अड्डे.रक्षा सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2020-21 में बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती के बाद चीन को ऊर्जा अन्य कई जरूरतों को पूरा करने में परेशानी हो रही थी। खासकर सर्दी के दौरान सौर संयंत्रों की कमी खल रही थी।

राज्यपाल को नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में दिखाए काले झंडे, हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे बोस. दार्जिलिंग की चार दिवसीय यात्रा पर आए राज्यपाल आनंद बोस ने सोमवार को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय का औचक दौरा किया, जहां उन्हें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा के सदस्यों ने काले झंडे दिखाए औरवापस जाओके नारे भी लगाए।

महाबैठक के बाद विपक्ष में फिर फूट. लोकसभा चुनाव से पहले एकबार फिर बिखरता नजर रहा है विपक्ष। एकजुट होने की कोशिश में विपक्षी दलों ने बीते शुक्रवार को महाबैठक की थी और साथ चुनाव लड़ने की बात कही थी। बैठक के तीन दिन बाद ही विपक्षी नेताओं के सुर बदले-बदले नजर आए। अरविंद केजरीवाल के बाद अब ममता बनर्जी के बयान से सियासी हलचल मच गई है। साथ ही, केरल में कांग्रेस और माकपा में भी गतिरोध बढ़ता दिख रहा है।

ममता बनर्जी ने बंगाल में पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की भूमिका की आलोचना की। बनर्जी ने कहा कि वह तो केंद्र में बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा विपक्षी गठबंधन बनाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन माकपा और कांग्रेस पश्चिम बंगाल में बीजेपी के साथ मिलकर काम करने का प्रयास करके इसमें बाधा उत्पन्न कर रही हैं। ममता के दावे पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई। पश्चिम बंगाल कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी की विश्वसनीयता हमेशा सवालों के घेरे में रही है। हम सभी जानते हैं कि बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी ने पिछले कुछ वर्षों में क्या भूमिका निभाई है। इससे पहले कांग्रेस आप में अध्यादेश को लेकर जमकर तीखी बहस हुई थी।

लोकसभा चुनाव: 'शिमला समझौतासे पहले विपक्ष को मिल गया जीत का फॉर्मूला!, 400 सीटों पर होगा एक ही उम्मीदवारविपक्षी एकता की राह में उत्तर प्रदेशपश्चिम बंगालदिल्ली और पंजाब अहम हैंजहां 142 सीटें हैं। गेंद अखिलेश यादवममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के पाले में है।

अमेरिका और इजिप्ट के दौरे से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी को मणिपुर के ताजा हालात की जानकारी दी। पूर्वोत्तर का यह राज्य 53 दिनों से जातीय हिंसा से जूझ रहा है। शनिवार को इस मामले में सर्वदलीय बैठक भी हुई और रविवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शाह को राज्य के तनावपूर्ण हालात की जानकारी दी। बताया गया कि शाह ने प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक और मणिपुर के सीएम से हुई मुलाकात के बारे में बताया।

दिल्लीवालों के लिए महंगी होगी बिजली। नियामक संस्था DERC (दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी) ने बिजली देने वाली कंपनियों की मांग पर पावर परचेज अडजस्टमेंट कॉस्ट यानी PPAC में करीब 10% की बढ़ोतरी कर दी है। इससे बिजली बिलों में बढ़ोतरी तय है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि इस बढ़ोतरी के बावजूद 200 यूनिट तक की खपत करने वालों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। ऐसे (सब्सिडी लेने वाले) लोगों का बिल पहले की तरह ही जीरो आता रहेगा। लेकिन 200 यूनिट से ज्यादा की खपत करने वालों पर इस फैसले का असर पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट कर भारत से दोस्ती को सबसे अहम और खास बताया। मोदी की यात्रा का विडियो ट्वीट करते हुए बाइडन ने लिखा, यह दोस्ती पहले से कहीं ज्यादा मजबूत, गहरी और जीवंत हुई है। बाइडन के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, मैं अमेरिकी राष्ट्रपति की बात से सहमत हूं। हमारी दोस्ती प्लैनेट को बेहतर और अधिक टिकाऊ बनाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिमों के अधिकारों पर सवाल खड़े करने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को आईना दिखाया। राजनाथ ने कहा कि ओबामा को अपने बारे में सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है। उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को एक परिवार का सदस्य मानता है।

मॉनसून की दस्तक के साथ देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपये/किलो के पार निकल गई है। हफ्तेभर पहले तक यह 20 रुपये/किलो बिक रहा था। आजादपुर सब्जी मंडी में वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि पहले गर्मी और फिर बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचाया। ज्यादातर टमाटर हिमाचल से आता था, लेकिन वहां 40% ही फसल बच पाई।

केंद्र सरकार ने सोमवार को नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में हाल में सिखों पर बढ़ते हमलों पर कड़ा विरोध जताया। भारत ने मांग की है कि पाकिस्तानी अधिकारी सिख समुदाय पर हुए इन हिंसक हमलों की ईमानदारी से जांच करें और जांच रिपोर्ट को भारत के साथ भी साझा करें। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यक नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, जो लगातार धार्मिक उत्पीड़न के डर में रहते हैं। इस साल हमले की चार घटनाएं हुई हैं।

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक लेफ्टिनेंट जनरल समेत सेना के 3 सीनियर अफसरों को बर्खास्त कर दिया। पाक सेना ने कहा कि यह कार्रवाई 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सैनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में नाकाम रहने पर की गई है। इस मामले में तीन मेजर जनरल और सात ब्रिगेडियर पर भी कार्रवाई हुई।

अगर हरियाणा में आपकी जमीन, घर या खेत पर 75 साल, या इससे पुराना कोई पेड़ है तो उसे सरकार से ढाई हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। पेंशन सालाना होगी और आपको उस पेड़ की देखरेख के लिए मिलेगी। दरअसल, हरियाणा सरकार नेप्राण वायु देवतापेंशन स्कीम शुरू की है। इसके तहत पेंशन के लिए पेड़ मालिक को जिला वन विभाग के कार्यालय में अर्जी देनी होगी।

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर डायल ने 'सेल्फ बैगेज ड्रॉप' सुविधा शुरू की। इसके तहत यात्री एयरलाइंस काउंटर पर जाए बिना खुद बैगेज ड्रॉप मशीन पर जाकर अपने रजिस्टर्ड लगेज को चेक-इन करा सकते हैं। पहले जहां इस काम में 15 से 20 मिनट लगते थे, वहीं अब 1 मिनट में ही तीन यात्रियों के लगेज चेक-इन का काम हो सकता है। यानी एक शख्स को 20 सेकंड लगेंगे।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ज्यादा पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए आवेदन करने की समय सीमा 11 जुलाई तक बढ़ा दी है। संगठन ने कहा 15 दिनों का यह आखिरी अवसर दिया जा रहा है। आवेदन जमा करने के लिए ईपीएफओ ने ऑनलाइन सुविधा दी है। कोई भी दिक्कत होने पर लोग तुरंत समाधान के लिए EPFIGMS पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके पहले इस समयसीमा को 3 मई 2023 से बढ़ाकर 26 जून 2023 तक किया गया था।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट में भी नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स गिरावट के साथ और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, कोंकण, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई।राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा आदि के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई।तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तर भारत के पहाड़ों के साथ-साथ दक्षिणपूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की उम्मीद है।



CBI registers disproportionate assets case against railway engineer arrested for bribery

US-India friendship among 'most consequential' in world: President Biden

12 members of marriage party killed in bus accident in Odisha

‘What's happening in India', PM Modi asks BJP chief Nadda after returning from foreign visit

US attaches enormous importance to relationship with India: Ex-foreign secy Shringla

India has changed mindset of world on issue of terrorism: Rajnath

Trying to form grand alliance against BJP, but Congress, CPI(M) singing different tunes in Bengal: Mamata

Rains lash MP; IMD issues orange alert of extremely heavy showers at isolated places

Delhi Police seeks information from central electricity authority, railways on electrocution incident

Mahoba to become first UP district with 100 pc piped water connections: CM Adityanath

Modi govt opened new avenues for J&K's youth: Jitendra Singh

Pragati Maidan robbery: AAP attacks LG, alleges he is not interested in Delhi's law and order

Fadnavis dares Uddhav to release details of family properties

PM's assurance in US followed by absurd statements by BJP ministers: Mehbooba Mufti

We will never let the sanctity of our borders be violated: Rajnath Singh

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी