साउथ कोरिया के लोगों की उम्र एक से दो साल घटी

 

दिल्ली: ईद-उल-अजहा के अवसर पर जामा मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

आज मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

सऊदी अरब में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने हमला, दो की मौत

चंद्रशेखर आजाद की तबीयत बेहतर, आज हो जाएंगे अस्पताल से डिस्चार्ज: SP, सहारनपुर

सचिन पायलट ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाए जाने पर दी बधाई

बंगाल: पंचायत चुनाव से NIA की रेड, TMC उम्मीदवार के ठिकानों से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

PM आवास पर चली बीजेपी की बड़ी बैठक खत्म, जेपी नड्डा, अमित शाह रहे मौजूद.

देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी एक समान कानून पर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को इसे सशर्त समर्थन दिया। पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि हम सिद्धांत रूप में UCC का समर्थन करते हैं, क्योंकि संविधान का आर्टिकल 44 भी इसका समर्थन करता है। लेकिन इसके लिए सभी धर्म के लोगों, राजनीतिक पार्टियों और संगठनों से सलाह-मशविरा कर आम सहमति बनाई जानी चाहिए। नीतीश का समर्थन, मुस्लिम पक्ष बोला- कड़ा विरोध करेंगे. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधि आयोग को पूरे देश से बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं मिली हैं। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने बताया कि नोटिस जारी किए जाने के बाद अब तक आयोग के पास करीब साढ़े आठ लाख प्रतिक्रियाएं आई हैं।

गन्ना किसानों को नए सीजन के लिए 10 रुपये/क्विंटल ज्यादा दाम मिलेंगे। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को गन्ने का समर्थन मूल्य (FRP) बढ़ाकर प्रति क्विंटल 315 रुपये करने को मंजूरी दी। यह गन्ने का यह दाम 2023-24 के सीजन के लिए होगा। सरकार के इस फैसले से 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों और उनके आश्रितों को फायदा होगा। एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है, जिसे चीनी मिलों को गन्ना किसानों को देना होता है। गन्ने की पिराई का सत्र अक्टूबर से शुरू होता है।

भीम आर्मी के मुखिया और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को वेस्ट यूपी के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने बताया कि आजाद जब सहारनपुर के देवबंद में अपने समर्थक के घर तेरहवीं में शामिल होकर निकल रहे थे, तभी कार सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चला दीं। एक गोली चंद्रशेखर के पेट को छूकर निकल गई। इस घटना में वह घायल हुए हैं।

शेयर बाजार बुधवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स एक समय 64,050.44 के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंचा। उस समय तेजी 1% यानी 634 अंक से ज्यादा की रही। यह 63,915.42 पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 1.03% की तेजी के साथ 19,011 का उच्चतम स्तर छुआ। बाद में यह 18,972.10 पर बंद हुआ। फिर भी यह निफ्टी का ऑलटाइम हाई रहा। इससे पहले निफ्टी ने 1 दिसंबर 2022 को 18,887.60 पर पहुंचकर यह रेकॉर्ड बनाया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बुधवार को नई दिल्ली में शुरू हुई कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेता अजित पवार नहीं आए। बैठक में जो पोस्टर लगे, उनमें भी अजित पवार गायब दिखे। इससे कयास लगने लगे। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बैठक में अजित पवार के शामिल ना होने को सामान्य घटना बताया।

वायु सेना अब तक की सबसे बड़ी मल्टी नैशनल जॉइंट एक्सरसाइज की तैयारी में है। सरकार की मंजूरी का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक, इस एक्सरसाइज का नाम 'तरंग शक्ति' होगा और इसे इसी साल सितंबर-अक्टूबर में राजस्थान सेक्टर में कराने की योजना है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत 12 देश हिस्सा ले सकते हैं।

कांग्रेस ने अमेरिका से ड्रोन सौदे पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को आरोप लगाया कि दूसरे देश इसे चार गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं, जबकि भारत 3 अरब डॉलर में 31 ड्रोन खरीद रहा है। हमें डर है कि राफेल सौदे के साथ जो हुआ, वह दोहराया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, अटकलें लगाएं।

साउथ कोरिया के लोगों की उम्र एक से दो साल कम हो गई है। दरअसल इस देश में जब लोग पैदा होते थे तो उन्हें एक साल का माना जाता था और नया साल यानी 1 जनवरी पर बच्चे की उम्र में एक साल और जुड़ जाता था। लेकिन बुधवार से नई व्यवस्था लागू हो गई है, जिसके तहत भारत की तरह जन्मदिन के आधार पर लोग उम्र तय करेंगे।साउथ कोरिया ने उम्र की गणना के लिए अपनाया जाने वाला अपना ट्रेडिशनल सिस्टम खत् कर दिया है. अब वो अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर ही अपने देश में हर किसी के उम्र की गणना करेंगे. अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इस पूर्वी एशियाई देश में ऐसा कौन सा सिस्टम अबतक लागू था जिसके तहत हर किसी की उम्र दुनिया भर के अन् देशों के मुकाबले एक से दो साल ज्यादा होती थी. आइये हम आपको इसकी विस्तृत जानकारी उपलब् कराते हैं. दरअसल, दक्षिण कोरिया के पारंपरिक सिस्टम के मुताबिक बच्चे के पेदा होते ही उसे एक साल का माना जाता है. साथ ही नए कैलेंडर ईयर की शुरुआत होती ही उसकी उम्र में एक साल और जोड़ दिया जाता है. ऐसे में फर्ज कीजिए की किसी बच्चे का जन् 15 दिसंबर को हुआ है तो वो बर्थ डेट के दिन ही एक साल साल का माना जाएगा. 16 दिन बाद यानी नया साल लगते ही एक जनवरी को उम्र में एक और साल जोड़ते हुए उसकी कुल उम्र को दो साल का माना जाता था. साउथ कोरिया के ट्रेडिशनल सिस्टम के तहत महज एक महीने के अंदर ही ऐसे बच्चों की उम्र दो साल की काउंट की जाती है. लंबे समय से इस सिस्टम को खत् करने की आवाजें उठ रही थी. राष्ट्रपति यून सुक येओल ने अपने चुनावी वादे में इस सिस्टम को खत् करने का ऐलान किया था. पिछले साल दिसंबर में संसद में इसे लेकर प्रस्ताव भी पारित हुआ था. अब इसे लागू भी कर दिया गया है. नॉर्थ कोरिया इस सिस्टम को 1980 में ही खत् कर चुका है. कुछ इसी तर्ज पर एक वक् पर जापान में भी उम्र की गणना की जाती थी. साल 1950 में जापान ने परंपरागत सिस्टम को छोड़ते हुए इंटरनेशनल सिस्टम को अपना लिया था.

 भारत का मानवरहित मून मिशन चांद पर उतरने को तैयार है। भारतीय स्पेस एजेंसीइसरोने बुधवार को कहा कि चंद्रयान-3 को 13 जुलाई की दोपहर 2:30 बजे चांद को रवाना किया जाएगा। चंद्रयान-3 का लैंडर चांद पर उतरने में सफल रहा तो भारत ऐसा करने वाला चौथा देश होगा। इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन अपने स्पेसक्राफ्ट चांद पर उतार चुके हैं।

अमेरिका के H1B वीजा धारकों को अब कनाडा में भी काम करने की मंजूरी मिलेगी। कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री शॉन फ्रेजर ने कहा कि सरकार ऐसा ओपन वर्क परमिट स्ट्रीम बनाने जा रही है, जिसके तहत अमेरिका के 10 हजार H1B वीजा धारकों को कनाडा आने और काम करने की अनुमति मिलेगी। इससे हजारों भारतीय IT प्रफेशनल्स को भी लाभ होगा।

त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में बुधवार शाम जगन्नाथ रथ यात्रा में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 झुलस गए। यात्रा में शामिल लोहे के एक रथ को जब श्रद्धालु खींच रहे थे, तभी वह बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में गया, जिससे उसमें आग लग गई और यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव डिप्टी CM बनेंगे। अभी वह बघेल कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे थे। छत्तीसगढ़ में बघेल और सिंहदेव के बीच लंबे समय से खींचतान जारी थी। इसे चुनाव से पहले घर दुरुस्त करने की रणनीति माना जा रहा है।

Meerut : कांवड़ मार्ग पर चार से भारी और नौ से हल्के वाहन हो जाएंगे बंद, रुट डायवर्जन जारी. कांवड मार्ग पर चार जुलाई से भारी वाहन और नौ जुलाई से 15 जुलाई तक हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रुट डायवर्जन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भारत की पाकिस्तान पर फिर हुई कूटनीतिक जीत, पड़ोस में बुरा दौर खत्म होने की उम्मीदें भी कम. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के संयुक्त बयान में आतंकवाद के जिक्र से जहां पाकिस्तान और अलग-थलग पड़ गया है, वहीं पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ताजा बयान ने पड़ोसी मुल्क की बेचैनी बढ़ा दी है, जो कि पहले ही राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है।

दवा उद्योग: मरीजों को भी मिले दवाओं की लागत में कमी का लाभ, नवाचार की दरकार. देश में बड़े पैमाने पर दवा उत्पादन होने के कारण कई दवाओं की लागत में कमी आई है, जिसका लाभ मरीजों को भी मिले।

नेपाल की संसद में बजट पर पहली बार हुआ मतदान, बहुमत से पारित. प्रतिनिधि सभा में विनियोग विधेयक पारित करने के लिए हुए मतदान में पक्ष में 147 जबकि विरोध में 108 वोट पड़े। नेपाल के इतिहास में विनियोग विधेयक पर मतदान का यह पहला मामला है।

सीएम सोरेन ने 504 लोगों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना उनकी प्रतिबद्ध. छात्रों को अपने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

आईपीएस अफसर अजय भटनागर सीबीआई के विशेष निदेशक नियुक्त, डब्बा ट्रेडिंग मामले में शेयर ब्रोकर गिरफ्तार. भटनागर झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस हैं और फिलहाल सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वह 20 नवंबर 2024 तक इस पद पर रहेंगे। अनुराग अब अतिरिक्त निदेशक होंगे।

चीन को संदेश तो पाकिस्तान को दिखाया आईना, पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों का गढ़ा नया प्रतिमान. भारत-अमेरिका ने संयुक्त बयान में दोनों देशों की भावनाओं और इरादों को मजबूती से व्यक्त करते हुए कहा, हमारा सहयोग वैश्विक भलाई के लिए काम करेगा। विशेष रूप से क्वाड के जरिये हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्रता, खुलापन, स्थिरता और शांति बनाने में योगदान करेंगे।

UCC : बढ़ सकती है लड़कियों की शादी की उम्र, बहुविवाह और हलाला पर लगेगी रोक. राष्ट्रीय विधि आयोग के अलावा यूसीसी लागू करने का एलान कर चुकी गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार को भी उत्तराखंड के यूसीसी ड्राफ्ट का इंतजार है।

विविधताओं वाले देश में एक समान कानून चुनौती से कम नहीं, 75 साल पुरानी है यह बहस. मद्रास से संविधान सभा सदस्य और मुस्लिम पर्सनल लॉ अधिनियम 1937 बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले महबूब अली बेग ने यूसीसी पर बहस में कहा था, नागरिक संहिता... मेरा मानना है कि ये शब्द नागरिकों के निजी कानूनों को लेकर नहीं हैं।

लाइव लोकेशन से खुली मुस्तैदी की पोल- कहीं थाने में बैठकर हो रही गश्त, तो कहीं सोते मिले 'साहब'. दिल्ली के कुछ थानेदार लापरवाही बरतने से बाज नहीं रहे हैं। कनॉट प्लेस थानाध्यक्ष की लापरवाही लाइव लोकेशन से सामने आई है। वह थाने में थे और डीसीपी के पूछने पर बताया कि मंदिर के पास गश्त कर रहे हैं। वहीं, सनलाइट कॉलोनी के थानाध्यक्ष विजय सनवाल थाने में सो रहे थे और जिले के डीसीपी-एक हर्ष इंदोरा उनके इलाके में गश्त कर रहे थे।

1 अक्तूबर से डीजल जनरेटर पर पूरी तरह पाबंदी, आवश्यक सेवाओं वाली छूट भी खत्म. वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के मकसद से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (क्यूसीएम) ने यह फैसला किया है। आवश्यक सेवाओं को डीजी सेट (डीजल जनरेटर) से चलाने की मिली छूट भी समाप्त कर दी गई है।

ईद के नाम पर टेरर फंडिंग रोकने को 84 गुटों पर प्रतिबंध, आतंकी हाफिज सईद का जमात-उद-दवा भी शामिल. सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों की तरफ से ईद के नाम पर चंदा मांगने और इन्हें चंदा देने वालों के खिलाफ आतंक रोधी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यूएस में राहुल के साथ सुनीता विश्वनाथ बैठी थी। ये पहले भी सामने चुका है कि जॉर्ज सोरोस भारत के खिलाफ काम कर रहा है और सोरोस से सुनीता विश्वनाथ के भी संबंध हैं। उन्होंने कहा है कि 'जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर राहुल गांधी क्या बात कर रहे थे इसकी जानकारी उन्हें देश को देनी चाहिए। सोरोस के भारत विरोधी विचार किसी से छुपे नहीं हैं। ऐसे में राहुल का भारत के बाहर भारत विरोधी लोगों से मिलना क्या दर्शाता है यह भी उन्हें बताना चाहिए।'

खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ाने के बाद मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को भी दी बड़ी सौगात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक मोदी सरकार ने अगले सीजन के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट कमिटी की आर्थिक मामलों की कमिटी ने 2023-24 सीजन के गन्ने के एफआरपी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। गन्ने की नई एफआरपी अब 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

दिल्ली के साक्षी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में 640 पेज की अंतिम चार्जशीट दाखिल की। इस घटना के कई सीसीटीवी विडियो सामने आए थे। इसमें साहिल लगातार चाकू मारते दिखाई दे रहा था। अब साक्षी के परिवार को जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। हत्या करने वाले साहिल के खिलाफ पुलिस की जांच पूरी हो गई है। आज दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के चर्चित शाहबाद डेयरी मर्डर केस में आरोपी साहिल के खिलाफ अंतिम चार्जशीट दाखिल की।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारी के खलल से मैच रोकना पड़ गया। प्रदर्शनकारियों को मैदान पर देख इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने मामले को खुद संभाला और एक प्रदर्शनकारी को उठाकर बाउंड्री लाइन के बाहर छोड़कर आए। इसका विडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरा ट्रक, पांच लोगों की मौत। हादसा राज्य के दतिया में हुआ है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रक में सवार होकर मजदूर ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान बुहारा गांव के एक पुल पर अनियंत्रित होकर ट्रक नदी में जा गिरा।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय कर्नाटक, गोवा, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और केरल में मध्यम से भारी बारिश हुई। विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। .दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, बिहार के पूर्वी हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, केरल, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और राजस्थान के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।दिल्ली एनसीआर, रायलसीमा, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।



Gandhi family showing how far it can go to suppress truth: BJP

AIMPLB members huddle up to finalise draft opposing UCC to be submitted to law panel

Rains lash Mumbai, one dead in tree collapse; Andheri subway closed

Sensex crosses 64,000-mark for first time; Nifty scales 19,000-peak in intra-day trade

Bengaluru police registers FIR against BJP IT Cell chief Amit Malviya over video

India-Pak match: Hotel room tariffs in Ahmedabad skyrocket for October 15

Canada seems to be driven by vote-bank politics in responding to Khalistani issue: Jaishankar

'Adipurush' row: Ramayana characters portrayed in 'very shameful manner', says Allahabad HC

Amit Shah to address rally in Bihar's Lakhisarai on Thursday

IAF's Rafale fighter jets to take part in Bastille Day parade in Paris

Delhi court sends Supertech chairman R K Arora to ED custody till July 10

Law Commission has received 8.5 lakh responses so far on UCC: Chairman Awasthi

When India speaks on international platforms now, people listen: Rajnath Singh

Govt has 'forgotten' poor and middle class: Rahul Gandhi

Shahbad Dairy murder: Delhi Police files charge sheet against accused Sahil

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी