राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार’ से सम्मानित

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची सूरीनाम, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से हुईं सम्मानित

अमेरिकाः रहयस्मयी विमान का पीछा कर रहा अमेरिकी जेट हुआ क्रैश, 4 की मौत

पूर्व सीएम विजय रुपाणी, दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी करेंगे प्रेस वार्ता

आज से शुरू हो रही है आरबीआई MPC की बैठक, 8 जून तक चलेगी

होंडा एलिवेट एसयूवी का आज 6 जून को होगा ग्लोबल प्रीमियर

अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में कोर्ट आज सुनवाई करेगी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज फिर करेंगी ओडिशा का दौरा.

PAK के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा, उन्हें जेल भेजने की हो रही है कोशिश.

पाक के पूर्व आर्मी चीफ को फ्रांस में गालियां दी; अफगान नागरिक बोला- तुमने मेरा मुल्क बर्बाद कर दिया.

देवेंद्र फडणवीस बोले- महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी होगा: कहा- कब होगा, ये CM तय करेंगे; आगामी चुनाव BJP और शिंदे की शिवसेना साथ लड़ेगी .

एपल ने 15 इंच डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला मैकबुक लॉन्च किया, कीमत ₹1.07 लाख ,

चीन ने अक्साई चिन में बनाई सड़कें, हेलिपोर्ट और कैंप: सेना की सप्लाई चेन मजबूत कर रहा, अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट में दावा

सिंगापुर में 24 देशों के इंटेलिजेंस चीफ्स की सीक्रेट मीटिंग:कई साल से एजेंडा भी किसी को नहीं पता; भारत-अमेरिका के साथ चीन भी मौजूद.

हेमकुंड साहिब में हिमखंड टूटने से 6 लोग फंसे, 5 को सुरक्षित निकाला गया, रेस्क्यू जारी

Udham Singh Nagar: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ खूब गरजा बुलडोजर, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त

होंडा एलिवेट एसयूवी का प्रीमियरहोंडा एलिवेट एसयूवी का 6 जून को ग्लोबल प्रीमियर होने जा रहा है।

अमेरिका का जेट विमान क्रैश हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जेट किसी रहस्यमयी विमान का पीछा कर रहा था।

वाराणसी कोर्ट ने कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में 32 साल बाद फैसला सुनाया, परिवार का कहना है- इंसाफ की जीत हुई है। वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को MP/MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट का यह फैसला करीब 32 साल बाद आया है। अवधेश राय कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के भाई थे। मुख्तार अभी बांदा जेल में बंद है। सुनवाई के दौरान उसको वर्चुअली पेश किया गया। वादी पक्ष के वकील ने बताया कि कोर्ट ने मुख्तार को धारा-302 के तहत दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रेसलर्स साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट अपनी नौकरी पर लौट गए हैं। तीनों रेलवे में नौकरी करते हैं। रेलवे पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल योगेश बवेजा ने इसकी पुष्टि की है। यह खबर तब आई है, जब दावा किया जा रहा है कि बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर अपने बयान से पलट गई है।

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान के अपने बयानों से पलटने का दावा। चर्चा है कि नाबालिग ने पहले दिल्ली पुलिस को कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बयान दिए। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग पहलवान के पटियाला हाउस कोर्ट में बयान दर्ज कराए। जहां उसने बयान वापस ले लिए। इस दौरान नाबालिग पहलवान के पिता और दादा भी साथ मौजूद रहे। हालांकि इसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। जस्टिस दिनेश शर्मा ने कहा कि आरोप बेहद गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए उन्हें 6 हफ्ते के लिए रिहा करना मुश्किल है। सिसोदिया ने अपनी पत्नी सीमा की खराब सेहत का हवाला देते हुए मेडिकल कंडीशन के आधार पर जमानत याचिका दाखिल की थी। जिस पर शनिवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

राहुल गांधी ने रविवार देर रात न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी पीछे की सोच रखते हैं। उनसे कुछ भी पूछो, वो पीछे की तरफ देखने लगते हैं। उनसे पूछो ट्रेन हादसा कैसे हुआ, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस सरकार ने 50 साल पहले ये किया था। उनसे पूछो कि आपने टेक्स्ट बुक से पीरियॉडिक टेबल क्यों निकाल दिया, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस ने 60 साल पहले ये किया।

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़की। काकचिंग जिले के सेरो गांव में कुछ लोगों ने 100 घरों में आग लगा दी। इसमें कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह का घर भी शामिल है। राज्य में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो रही है। ताजा घटना को किस समुदाय के लोगों ने अंजाम दिया है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है।

ओडिशा में फिर बेपटरी हुई ट्रेन। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे ओडिशा के बरगढ़ जिले के सांभरधारा के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह हादसा बालासोर के पास 3 दिन पहले हुए हादसे बाद हुआ है, जहां 280 लोगों की मौत हो गई थी।

रूस ने डोनटेस्क इलाके में यूक्रेन के बड़े हमले को नाकाम करने का दावा किया। रूसी सेना ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन के 250 सैनिकों को मारा है और 16 टैकों और कई सैन्य वाहनों को तबाह किया है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने सोमवार को टेलीग्राम चैनल पर बताया की दुश्मन की तरफ से 4 जून को बड़ा हमला लॉन्च किया गया था, जिसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई।

पाकिस्तान की जेल से रिहा किए गए 200 भारतीय मछुआरे सोमवार को पंजाब से एक स्पेशल ट्रेन से गुजरात के वडोदरा पहुंचे। गुजरात मत्स्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 200 मछुआरों में से 171 गुजरात के हैं और अन्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं।

जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच एयर डिफेंस सिस्टम, सबमरीन और ड्रोन्स टेक्नोलॉजी में सहयोग पर बात होगी। पिस्टोरियस रक्षा मंत्री बनने के बाद एशिया के पहले दौरे पर हैं। दौरे से ठीक पहले उन्होंने कहा कि रूसी हथियारों पर भारत की निर्भरता जर्मनी के हित में नहीं है।

Service Sector: सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 13 साल की दूसरी सबसे बड़ी तेजी, मजबूत मांग से दिखी वृद्धि.एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक पिछले महीने घटकर 61.2 रह गया। अप्रैल, 2023 में यह 62 था।

Heart Attack: सोमवार को दिल के दौरे का खतरा सबसे ज्यादा, हृदयाघात के 10,528 मामलों के अध्ययन के बाद दावा. बेलफास्ट हेल्थ एंड सोशल केयर ट्रस्ट और आयरलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है जो साल 2013 से 2018 के बीच आयरलैंड में हुए 10,528 दिल के दौरों के मामलों से जुड़ा है।

Aligarh News: मालगोदाम पर नाला निर्माण का कार्य रुका, स्टेशन जाने वाले यात्री हो रहे परेशान. नगर निगम रसलगंज स्थित कठपुला से लेकर रेलवे मालगोदाम तक पुराना नाला तोड़कर नए सिरे से नाले का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण की गति बेहद धीमी चल रही है। नाले की रेलवे स्टेशन के पास खुदाई  होने से आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।

मजबूत मांग से वाहनों की खुदरा बिक्री 10 फीसदी बढ़ी, नए मॉडल लॉन्च होने से आई तेजी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 2,98,873 यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा मई, 2022 में बिके 2,86,523 यात्री वाहनों से चार फीसदी ज्यादा है।

Nepal: पीएम दहल बोले- नक्शा सामने रखकर चर्चा से सुलझेगा भारत-नेपाल का सीमा विवाद, कई मुद्दों पर हुई चर्चा. प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत के दौरे पर थे। दिसंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा थी। 

बालासोर हादसा: कैग रिपोर्ट के चुनिंदा हिस्सों का किया जा रहा गलत इस्तेमाल, रेलवे ससंद में देगी विस्तार से जवाब. आंकड़ों की मानें तो रेलवे में सुरक्षा पर बीते नौ साल में 8.26 लाख करोड़ रुपये खर्च हुआ। यह 2005 से 2014 तक यूपीए सरकार के शासन में खर्च हुए कुल 1.64 लाख करोड़ रुपये से पांच गुणा अधिक है।

पतंजलि योग समिति ने 300 विद्यार्थियों को सिखाए योगासन

बांदा जिले में तंत्र-मंत्र के चमत्कार दिखाने की चाह में दंपती ने जान गवां दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की एक साथ मौत होने की पुष्टि हुई है। माना जा रहा है कि नट बाबा का भक्त रामबाबू किसी सिद्धि के लिए साधना कर रहा था।

भारत-श्रीलंका के बीच पहला क्रूज पोत शुरू, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दिखाई हरी झंडी. इस अवसर पर चेन्नई बंदरगाह पर 17.21 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय क्रूज पर्यटन टर्मिनल का उद्घाटन भी किया गया। पर्यटन को विकसित करने के लिए खर्च किए जाएंगे 100 करोड़ रुपये: सचिव

Shimla News: चरस के मामले में हाईकोर्ट के सजा बढ़ाए जाने के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती. प्रदेश हाईकोर्ट के चरस रखने के मामले में सजा बढ़ाने के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की अपील पर सशर्त नोटिस जारी किया है। 

Himachal: आरटीए और एसटीए की बैठक के बाद जारी होंगे नए बस और टैक्सी परमिटराज्य सड़क परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) और क्षेत्रीय सड़क परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक के बाद प्रदेश के हजारों बस और टैक्सी ऑपरेटरों को परमिट जारी होंगे।

हिमाचल: एमबीयू के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ही बनाई थीं फर्जी डिग्रियां, फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में खुलासा. निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में विवि के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ही हस्ताक्षर किए थे। शिमला की फोरेंसिक लैब जुन्गा की ओर से जारी की गई अंतिम नमूनों की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

बिहार के भागलपुर में 1700 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का एक हिस्सा रविवार शाम अचानक ही ढह गया। जिसके बाद सियासी पारा चढ़ने लगा। बीजेपी ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा। ये पुल गंगा नदी पर बन रहा। भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खगड़िया में हुई इस घटना का VIDEO सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सड़क निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया कि पुल में खामियां थीं यही वजह है कि इसे गिराया जा रहा।

सूरीनाम के दौरे पर पहुंचीं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रेसिडेंट चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने सर्वोच्च सम्मानग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ चेन ऑफ़ येलो स्टारसे सम्मानित किया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. ये भारत के 140 करोड़ से अधिक लोगों के लिए भी अत्यधिक महत्व रखता है, जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं. मैं इस सम्मान को भारतीय-सूरीनामी समुदाय की उन पीढ़ियों को भी समर्पित करती हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को समृद्ध करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.इस दौरान भारत और सूरीनाम ने सोमवार को हेल्थ और एग्रीकल्चर समेत क्षमता निर्माण के क्षेत्र में तीन प्रमुख एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू और सूरीनाम के उनके समकक्ष चंद्रिका प्रसाद संतोखी के डेलिगेशन स्तर की बातचीत भी हुई. यहां भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा कि भारत की तरह सूरीनाम में भी कई जातियों, भाषाओं और धर्मों के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और सूरीनाम की मित्रता की नींव मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों की वजह से बनी है. भारत से सूरीनाम की आखिरी राष्ट्रपति यात्रा 2018 में हुई थी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई।गुजरात क्षेत्र, दक्षिण उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पूर्वी बिहार, उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लू की स्थिति बनी हुई है।तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तेज़ बारिश संभव है।शेष कर्नाटक, सिक्किम, असम, मेघालय और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आँधी और बारिश संभव है।बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है।



NIRF 2023: IIT Madras occupies top spot for 5th consecutive year; IISc Bengaluru 'best university'

Bridge over Ganga river collapses in Bihar; govt and opposition trade charges

After Coromandel; Goods train derails on private narrow gauge rail line in Odisha's Bargarh, no casualty

Wrestlers' demand for action against Brij Bhushan: Sibal attacks govt, predicts 'no arrest', 'wishy-washy' chargesheet

Shiv Sena, BJP will contest all future elections jointly: Maha CM Shinde

Puri Vande Bharat passes through triple train accident site after tracks restoration

Rajnath holds talks with US Defence Secretary Lloyd Austin

CBI meant to investigate crimes, not railway accidents: Kharge to PM Modi on Odisha rail tragedy

Strict action to be taken against those found guilty in bridge collapse: Nitish

In last 8 years, pollution level dipped in Delhi despite swift pace of development: Kejriwal

Excise Policy:Manish Sisodia's interim bail plea refused

Gangster-politician Mukhtar Ansari gets life term for 1991 murder

Will continue our fight till we get justice: Sakshi, Bajrang; rubbish reports of their withdrawal

PM Modi driving Indian car looking into rearview mirror and it's crashing: Rahul Gandhi

India strongly raising issue of climate justice with developed countries: PM Modia

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी