छात्रावास के कमरे से छात्रा का शव बरामद
छोटा राजन की अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री
कुरैशी रावलपिंडी जेल से रिहा, आज इमरान खान से करेंगे मुलाकात
राजस्थान सरकार के कर्मचारियों
को 25 साल की सेवा के बाद पूर्ण पेंशन का लाभ मिलेगा
राजस्थान के बीकानेर में लगे
भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
बाइक टैक्सी बैन से जुड़ी याचिका
पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
केजरीवाल अखिलेश यादव से आज करेंगे
मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे सपोर्ट
झारखंड के बोकारो में रेलवे क्रॉसिंग
के पास ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर बोले-
सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार
मध्य प्रदेश: सीहोर के मुंगावली
बोरवेल में ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
ओडिशा में 2 जून
को हुए
रेल हादसे
की जांच
कर रही
सीबीआई की
10 सदस्यीय टीम। इस मामले में
सीबीआई ने
एफआईआर दर्ज
कर ली
है। आईपीसी
की धारा
337, 338, 304A, 34 और रेलवे अधिनियम
की धारा
153, 154, 175 तहत केस दर्ज
किया है।
हादसे की
जांच के
सिलसिले में
मंगलवार को
सीबीआई और
फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची
थी और
अधिकारियों से भी पूछताछ की
है। फॉरेंसिक
टीम ने
सिग्नल के
कर्मचारियों से बात की और
विभिन्न उपकरणों
के उपयोग
और उनके
काम करने
के तरीकों
की जानकारी
हासिल की।
ओडिशा ट्रेन हादसे
में जख्मी
लोगों से
मिलनी पहुंची
बंगाल की
सीएम ममता
बनर्जी। कटक
में उन्होंने
श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल अस्पताल में
भर्ती पश्चिम
बंगाल के
घायल यात्रियों
से मुलाकात
की और
उन्हें किस
प्रकार इलाज
मिल रहा
है इसका
जायजा लिया।
ममता बनर्जी
ने कहा,
'बहुत से
लोगों की
मौत हुई
है, सच्चाई
सामने आनी
चाहिए'
पांच दिनों बाद
बुधवार से
फिर अपने
तय समय
से ट्रैक
पर दौड़ेगी
कोरोमंडल एक्सप्रेस।
दक्षिण पूर्व
रेलवे के
अधिकारी ने
यह जानकारी
दी। सोमवार
को रेलवे
की मरम्मत
का काम
पूरा हो
गया। उस
दिन उस
लाइन से
40 से अधिक
ट्रेनें चलीं।
हालांकि दुर्घटना
वाले स्थान
पर ट्रेन
की रफ्तार
महज 10 किमी
प्रति घंटा
थी। बुधवार
को रद्द
ट्रेनों की
संख्या चार
रहेगी।
Air India की दिल्ली-सैन
फ्रांसिस्को फ्लाइट के इंजन में
आई खराबी।
रूस के
मागाडन शहर
किया गया
डाइवर्ट। एयर
इंडिया के
अधिकारी ने
बताया कि
फ्लाइट को
रूस में
सुरक्षित लैंड
करा दिया
गया है।
फ्लाइट में
216 यात्री और 16 चालक दल के
लोग सवार
थे। तकनीकी
खराबी के
बारे में
जांच की
जा रही
है।
ईरान का हाइपरसोनिक
मिसाइल बनाने
का दावा,
कहा- किसी
भी डिफेंस
सिस्टम को
भेद सकती
है 'फतह'। यह घोषणा ऐसे
वक्त हुई
है, जब
तेहरान के
परमाणु कार्यक्रम
को लेकर
अमेरिका के
साथ उसका
तनाव पहले
ही बहुत
ज्यादा बढ़ा
हुआ है।
ईरान के
सरकारी टेलीविजन
के मुताबिक
इसकी मार
करने की
सीमा 1,400 किलोमीटर (870 मील) तक है।
हालांकि इस
दावे का
समर्थन करने
के लिए
कोई सबूत
नहीं दिया
गया।
रोहित शर्मा अभ्यास
के दौरान
हुए चोटिल,
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट
चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर
होने का
खतरा। भारतीय
टीम बुधवार
से इंग्लैंड
के ओवल
ग्राउंड पर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट
चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। रोहित
शर्मा पिछले
साल इंग्लैंड
के खिलाफ
पांचवें टेस्ट
से भी
बाहर हो
गए थे।
तब जसप्रीत
बुमराह ने
टीम इंडिया
की कप्तानी
की थी।
भारत को
हार का
सामना करना
पड़ा था।
'यूक्रेन को अगर
F-16 से परमाणु
हथियार दिए
तो भुगतने
होंगे गंभीर
परिणाम', रूस
ने अमेरिका
को दी
चेतावनी। अमेरिका
अपने लड़ाकू
विमान एफ-16
से यूक्रेन
को परमाणु
हथियारों की
आपूर्ति कर
सकता है।
अगर वह
ऐसा करता
है तो
उसे इसके
गंभीर परिणाम
भुगतने होंगे।
रूस के
विदेश मंत्री
सर्गेई लावरोव
ने सोमवार
को यह
बात कही।
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग
फ्रेमवर्क 2023 के टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों
में दिल्ली
के सात
मेडिकल कॉलेज।
इसमें एम्स
इस बार
भी पहले
नंबर पर
रहा। एम्स
दिल्ली ने
94.32 का स्कोर
हासिल किया
है। पिछले
साल 91.06 अंक के साथ पहले
स्थान पर
था
गिविंग प्लेज में
शामिल होने
वाले चौथे
भारतीय बने
निखिल कामत,
दान करेंगे
अपनी ज्यादातर
कमाई। जीरोधा
के को-फाउंडर हैं
निखिल कामत।
अब वो
साल 2010 में
वारेन बफेट,
मेलिंडा फ्रेंच
गेट्स और
बिल गेट्स
की स्थापित
द गिविंग
प्लेज में
शामिल हो
गए हैं,
जहां विश्व
के सबसे
धनी परिवार
और व्यक्ति
समाज की
भलाई के
लिए अपनी
आय का
ज्यादातर हिस्सा
दान करने
के लिए
प्रतिबद्ध है। अजीम प्रेमजी, किरण
मजूमदार-शॉ,
और रोहिणी
और नंदन
नीलेकणि के
बाद अब
कामत इस
लिस्ट में
जुड़ गए
हैं।
दक्षिण मुंबई के
चर्चगेट इलाके
में मंगलवार
को 18 वर्षीय
युवती का
छात्रावास के कमरे से शव
बरामद किया
गया। जबकि
मामले का
एक संदिग्ध
रेलवे ट्रैक
पर मृत
पाया गया
है। एक
पुलिस अधिकारी
ने कहा
कि छात्रा
का यौन
शोषण किए
जाने की
आशंका है।
लेकिन पोस्टमार्टम
रिपोर्ट आने
के बाद
ही सच्चाई
सामने आएगी।पुलिस
अधिकारी ने
बताया कि
पीड़ित युवती
बांद्रा में
एक सरकारी
पॉलिटेक्निक की छात्रा थी। उन्होंने
बताया कि
शाम पांच
बजे के
आसपास पुलिस
को अलर्ट
किया गया,
लेकिन छात्रावास
के कमरे
में बाहर
से ताला
लगा हुआ
था। जब
ताला तोड़कर
पुलिस टीम
ने कमरे
में प्रवेश
किया तो
छात्रा को
मृत पाया।
छात्रा के
गले में
दुपट्टा लिपटा
हुआ था।अधिकारी
ने कहा
कि इस
मामले में
संदिग्ध हॉस्टल
का एक
सुरक्षा गार्ड
सुबह-सुबह
रेलवे ट्रैक
पर मृत
पाया गया
था। उन्होंने
कहा कि
मरीन ड्राइव
पुलिस स्टेशन
में हत्या
का केस
दर्ज किया
गया है
और आगे
की जांच
जारी है।।
आंखों से दिव्यांग
की डीएम
ने सुनी
फरियाद, मदद
का दिया
चेक
Aligarh डीएम ने बलवीर
की समस्या
सुनी तो
उन्होंने बताया
कि माह
जुलाई 2022 से उनकी दिव्यांग पेंशन
नहीं आ
रही है,
जिससे वह
काफी परेशान
हैं। इस
पर जिलाधिकारी
ने प्रकरण
को जिला
दिव्यांग सशक्तीकरण
अधिकारी को
संदर्भित करते
हुए भरोसा
दिलाया कि
जल्द ही
पेंशन को
सुचारू कराया
जाएगा।
Hisar बरसाती नालों, मैनहोल
व जीटी
की सफाई
को लेकर
पार्षदों ने
जनस्वास्थ्य विभाग को दिया 21 तक
का अल्टीमेटम
शादी समारोह से
भाग लेकर
लौट रहे
चार लोगों
को तेज
रफ्तार डीसीएम
ने ऑटो
में पीछे
से टक्कर
मार दी।
ऑटो चालक
समेत पांच
लोग घायल
हो गए।
रानीखेत क्षेत्र में
पर्यटन गतिविधियों
को बढ़ावा
देने के
लिए जिला
पर्यटन अधिकारी,
क्रीड़ा अधिकारी
ने वर्चुअल
माध्यम से
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ
बैठक की।
गद्दा फैक्टरी में
आग, मजदूरों
ने भागकर
बचाई जान.
पानीपत। सेक्टर
29 पार्ट-2 में स्थित गद्दा बनाने
वाली एक
फैक्टरी में
मंगलवार सुबह
करीब साढ़े
दस बजे
आग लग
गई। आग
का कारण
शॉर्ट सर्किट
माना जा
रहा है।
Shravasti सभासदों को दिलाई
प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने
की शपथ
Una आपदा प्रबंधन और
बचाव विषय
पर किया
टेबल टॉप
अभ्यास. ऊना।
जिला मुख्यालय
ऊना में
आपदा प्रबंधन
और बचाव
के विषय
में टेबल
टॉप अभ्यास
का आयोजन
किया गया।
Rewari हरियाणा उदय अभियान
में जनभागीदारी
के साथ
गतिविधियां आयोजित हों. हरियाणा सरकार
की ओर
से चलाई
जा रहे
हरियाणा उदय
अभियान के
तहत अपने-अपने विभागों
से संबंधित
गतिविधियों व कार्यक्रमों की रूपरेखा
तैयार करते
हुए अधिक
से अधिक
जनभागीदारी के साथ उन गतिविधियों
व कार्यक्रमों
को पूरा
कराएं।
फर्रुखाबाद। संदिग्ध हालात
में ससुराल
में मृत
अवस्था में
मिली महिला
की मौत
का कारण
पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं हो
सका। उसकी
बाई आंख,
पीठ, कलाई
व बाजू
पर चोट
के निशान
मिले।
US Congress को 2 बार संबोधित
करने वाले
पहले भारतीय
प्रधानमंत्री होंगे PM मोदी, निमंत्रण स्वीकार
कर बोले-
सम्मानित महसूस
कर रहा
हूं
कर्नाटक में किराएदारों
को भी
मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली- सिद्धारमैया
का गृह
ज्योति योजना
पर बडा
ऐलान
नीतीश की PM उम्मीदवारी
के सपनों
पर कांग्रेस
ने फेरा
पानी? पटना
में विपक्ष
की मीटिंग
कैंसिल .
IMD Alert: देश में दस्तक
देगा 'बिपरजॉय'
तूफान, 24 घंटो में इन राज्यों
में बदल
जाएगा मौसम;
चेतावनी जारी
UP News: पावर ऑफ अटॉर्नी
से संपत्ति
बेचने के
अधिकार पर
अब लगेगी
पूरी स्टांप
ड्यूटी, CM योगी से मिली हरी
झंडी
Rajasthan: राजस्थान में 25 साल
नौकरी करने
वालों को
मिलेगी पूरी
पेंशन, जुलाई
से होंगे
नए नियम
लागू
John Kirby: बांध फटने के
लिए यूक्रेन
और रूस
ने एक-दूसरे को
ठहराया जिम्मेदार,
'अमेरिका कर
रहा ठोस
सबूत की
तलाश'
Weather Update: दिल्ली
में उमस
भरी गर्मी
बरकरार, आज
हल्की वर्षा
के आसार;
12 जून तक
चलेंगी तेज
हवाएं
Dehradun: हल्द्वानी में मुस्लिम
युवक ने
शादीशुदा हिंदू
महिला से
किया दुष्कर्म,
विरोध करने
पर की
पिटाई
कनाडा से जबरन
भारत वापस
भेजे जा
रहे युवाओं
के मामले
में कैबिनेट
मंत्री ने
केंद्र सरकार
को लिखा
पत्र
Amarnath Yatra 2023: श्रद्धालुओं
के रुकने
और लंगरों
की योजना
तैयार, 1 जुलाई
से होंगे
बाबा बर्फानी
के दर्शन
Gujarat: AAP को तगड़ा झटका,
नेता उदय
सिंह चौहान
BJP में हुए
शामिल
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु,
केरल, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई
और एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, और विदर्भ और तटीय
कर्नाटक में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।दिल्ली
एनसीआर, पंजाब
के कुछ
हिस्सों और
हरियाणा, उत्तर
प्रदेश, झारखंड,
छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम
बंगाल और
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।राजस्थान
और दिल्ली
एनसीआर में
एक-दो
जगहों पर
धूल भरी
आंधी चली।अगले
24 घंटों के
दौरान, लक्षद्वीप,
केरल, तटीय
और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
तमिलनाडु में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।पश्चिमी हिमालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम,
सिक्किम और
तटीय कर्नाटक
में एक
या दो
मध्यम बारिश
हो सकती
है।राजस्थान के कुछ हिस्सों में
बारिश और
धूल भरी
आंधी चल
सकती है।पंजाब,
हरियाणा और
दिल्ली में
हल्की बारिश
और गरज
के साथ
छींटे पड़
सकते हैं।लक्षद्वीप,
केरल और
कर्नाटक तट
पर मध्यम
से तेज़
हवाएँ चलने
की संभावना
है। इन
क्षेत्रों में समुद्र की स्थिति
बहुत खराब
रहेगी।
Honda looks to 'Elevate' fortune in India with 5 new SUVs by
2030
India no longer taken lightly by Australia, has earned
respect as Test team, says Kohli
India is a vibrant democracy, go to Delhi and see for
yourself: White House
BSF jawan killed in Manipur, two Assam Rifles personnel
injured: Army
Delhi CM Arvind Kejriwal to meet Samajwadi Party chief
Akhilesh Yadav on Wednesday
Train accident: Over 100 bodies await identification, Odisha
starts DNA sampling
Bihar bridge collapse: Company show caused; exec engineer
suspended
Darknet-based drug cartel busted with 'largest ever' LSD
seizure, six arrests, says NCB
Delhi Police visits WFI chief's UP home, records statements
of associates, employees
CBI begins investigation into Balasore train accident, files
FIR
Modi govt disbursed 27 crore Mudra loans to women: Home
Minister Amit Shah
Nature's miracle: Man recovers his 'dead' son alive in
Balasore makeshift morgue
Odisha train accident: Mamata meets injured patients in
Cuttack
Atishi moves Delhi HC asking it to direct Centre to grant
clearance for UK visit
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें