झांकी को लेकर भारत ने कनाडा के सामने जताया विरोध- विदेश मंत्री

 

गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को पंजाब के गुरदासपुर में होगी रैली

मुंबई के झावेरी मार्केट स्थित चाइना बाजार इमारत में लगी भीषण आग, 12 दमकल मौके पर तैनात

ममता ने शुरू किया जनसंपर्क कार्यक्रम, मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत कर सकेंगे लोग

ओडिशा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में लगी आग

US के राष्ट्रपति बाइडेन बोले- कनाडा के जंगल की आग से उठने वाले धुएं से लाखों अमेरिकी परेशान

दिल्ली सरकार Vs रैपिडो पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

कोल्हापुर हिंसा पर ओवैसी बोले- महाराष्ट्र में इस्लाम को बदनाम कर रही बीजेपी

आजम खान की दो डिग्री वाले मामले पर सुनवाई आज

कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाती झांकी निकाले जाने की घटना के दृश्य सोशल मीडिया पर आने के बाद भारत ने कनाडा पर अलगाववादियों को अहमियत देने का आरोप लगाया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा का अपनी जमीन से भारत विरोधी तत्वों को काम करने की इजाजत देना तो कनाडा के लिए ठीक है और आपसी संबंधों के लिए। वहीं भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने ट्वीट किया, हिंसा या नफरत के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई स्थान नहीं है। भारत ने ब्रैम्पटन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए कथित तौर पर झांकी निकाले जाने की घटना के दृश्य सोशल मीडिया पर आने के बाद कनाडा पर अलगाववादियों एवं चरमपंथियों को महत्व देने को लेकर निशाना साधा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि कनाडा का अपनी जमीन से भारत विरोधी तत्वों को काम करने की अनुमति देना केवल उसके लिए बल्कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए भी ठीक नहीं है."संबंधों के लिए ठीक नहीं" : इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ी झांकी को लेकर भारत ने कनाडा के सामने जताया विरोध जयशंकर ने कहा, ‘‘ मैं सोचता हूं कि इससे वृहद मुद्दा जुड़ा हुआ है और जो वृहद मुद्दा जुड़ा है, वह कनाडा का लगातार (चरमपंथियों को) स्थान देना है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ स्पष्ट रूप से हम यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वोट बैंक की राजनीति के अलावा कोई ऐसा क्यों करेगा.''विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ क्योंकि आप अगर उनके इतिहास को देखें, तब आप कल्पना करेंगे कि वे इतिहास से सीखते हैं और वे इतिहास नहीं दोहराना चाहेंगे. यह केवल एक मुद्दा नहीं हैं.'' जयशंकर ने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वालों को महत्व देने के पीछे वृहद निहित मुद्दे हैं और मैं सोचता हूं कि यह संबंधों के लिए भी अच्छा नहीं है और कनाडा के लिए भी ठीक नहीं है.''सोशल मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तान समर्थकों ने हाल ही में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाली. भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने ट्वीट किया कि हिंसा या घृणा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई स्थान नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘ कनाडा में एक कार्यक्रम की खबरों से मैं स्तब्ध हूं जिसमें दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का उत्सव मनाया गया. कनाडा में हिंसा या घृणा का महिमामंडन करने के लिए कोई स्थान नहीं है.'' कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए कथित तौर पर झांकी निकाले जाने की घटना की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाए.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे घिनौना कृत्य भी करार दिया. कुछ भारतीय छात्रों को पेश रही परेशानियों के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में जयशंकर ने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष उठाया है. उन्होंने कहा, ‘‘ अगर ऐसे लोग हैं जो उन्हें (छात्रों को) गुमराह करते हैं तो दोषी पक्षों पर कार्रवाई की जानी चाहिए . नेक नियति से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को दंडित करना उचित नहीं है.''विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने हाउस ऑफ कामन्स में इस मुद्दे पर बयान दिया है. जयशंकर ने कहा, ‘‘ हम इस मुद्दे पर कनाडा के सम्पर्क में हैं.''

विदेश मंत्री ने कहा कि हम चीन के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं लेकिन यह तभी संभव हो सकता है है जब सीमा पर शांति हो। कोई समझौता है तो उसका पालन किया जाए। उन्होंने चीन कीबेल्ट एंड रोडपहल के खिलाफ देश के रुख का हवाला देकर कहा कि भारत किसी दबाव में नहीं आता।

फर्जी ऑफर लेटर को लेकर कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे 700 भारतीय छात्रों को पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिलासा दिया है कि हम हर मामले को देखेंगे। धोखाधड़ी के शिकार लोगों को अपनी स्थिति बताने का मौका मिलेगा। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, भारत ने इस मुद्दे को कनाडा के सामने उठाया है।

RBI ने गुरुवार को रीपो रेट में इजाफा करने का फैसला किया यानी रीपो रेट 6.50% बनी रहेगी। इस कदम से गाड़ी, मकान और दूसरे कर्जों पर ब्याज की दरें नहीं बढ़ेंगी। ईएमआई में इजाफा नहीं होगा। पिछले एक साल के दौरान एफडी की ब्याज दरों में जो बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, उस पर भी आरबीआई के फैसले के बाद लगाम लग सकती है।

आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि चलन में मौजूद दो हजार के नोटों में से 50% बैंकिंग सिस्टम में वापस गए हैं। 31 मार्च, 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ के दो हजार के नोट चलन में थे। नोट वापसी की घोषणा के बाद अब तक 1.80 लाख करोड़ के नोट चुके हैं। 85% नोट खातों में जमा हो रहे हैं। बाकी नोटों को बदला जा रहा है।

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा है कि उन्होंने यौन शोषण की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। पिता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सच अदालत में नहीं, बल्कि पहले ही सामने जाए। उन्होंने बताया कि सरकार ने मेरी बेटी की हार (एशियाई अंडर-17 चैंपियनशिप ट्रायल में) की निष्पक्ष जांच कराने का वादा किया है इसलिए अब मैं अपनी गलती को सुधार रहा हूं।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि गाय-बैल को रखना और उन्हें उत्तर प्रदेश में एक से दूसरी जगह ले जाना गो हत्या निषेध कानून के तहत अपराध नहीं है। कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी। एक गाड़ी से छह गायें बरामद होने के बाद आरोपी को अरेस्ट किया गया था। आरोपी 6 मार्च से से जेल में है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 469 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत ने पहली पारी में 151 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा

रोनाल्डो और बेंजेमा के बाद मेसी ने भी यूरोप छोड़ा, बार्सिलोना में शामिल नहीं होने की वजह भी बताई. लियोनल मेसी ने कहा कि वह एक बार फिर बार्सिलोना आना चाहते थे, लेकिन इस क्लब के साथ उनकी बात नहीं बन पाई। उनके पास यूरोप की कई अन्य टीमों से भी ऑफर था, लेकिन उन्होंने अब यूरोप में नहीं खेलने का मन बना लिया है।

भारतीय टीम जूनियर एशिया कप महिला हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंची, चीनी ताईपे को 11-0 से रौंदा. Taipei 11-0भारत के लिए गोल वैष्णवी विट्ठल फाल्के (1), दीपिका (3), अनु (10,52), रुतुजा पिसाल (12), नीलम (19), मंजू चौरसिया (33), सुनेलिता टोप्पो (43, 57), दीपिका सोरेंग (46) और मुमताज खान (55 मिनट) ने गोल किए।

कैरोलिना मुचोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची, नंबर-2 सबालेंका को किया हैरान. 43वीं रैंक की मुचोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता सबालेंका को 7-6 (7/5), 6-7 (5/7), 7-5 से हरा दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला तीन घंटे 13 मिनट तक चला।

जोकोविच और अल्कारेज के बीच अनुभव और जोश का मुकाबला, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे धुरंधरअल्कारेज दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं जबकि जोकोविच फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। अल्कारेज यदि फाइनल में पहुंचेंगे तो नंबर की कुर्सी कायम रखेंगे और अगर जोकोविच फाइनल जीतेंगे तो फिर से नंबर एक हो जाएंगे।

केजीएमयू निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, आठ गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू. ऑर्चिड अपार्टमेंट के प्रथम तल पर आग लग गई। यहां पर दुकान मालिक ने गोदाम बना रखा था। आग से दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। लगभग आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं।

 किदांबी श्रीकांत सिंगापुर ओपन से बाहर, प्रियांशु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त.पहले दौर में थाईलैंड के केंटाफोन को 21-15, 21-19 से हराने वाले श्रीकांत को चिया हाओ ली ने 15-21, 19-21 से हार मिली। पहले दौर में कांते सुनेयामा को हराने वाले प्रियांशु कोडाई नरोका के समक्ष चुनौती पेश नहीं कर पाए।

तीन तलाक के मामले में पति समेत पांच पर केस.बभनजोत के पठानडीह की रहने वाली एक महिला ने तीन तलाक देने के मामले में पुलिस से शिकायत की थी जिसमें पुलिस ने पति समेत पांच पर केस दर्ज कर लिया है।

व्यापारी पत्रकार ने तहसीलदार पर लगाया धमकी देने का आरोप.थाना क्षेत्र के व्यापारी बैशम पायन द्विवेदी ने कसया तहसीलदार पर धमकी देने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विभागीय कार्रवाई की मांग

पत्नी और साले पर युवक की हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा. शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी दीपक अहिरवार (25) पत्नी समेत साले की शादी में शामिल होने डकोर कोतवाली क्षेत्र के कमठा स्थित ससुराल गया था। पांच जून को उसका शव बबूल के पेड़ से शव लटका मिला था। और पढ़ें

पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में NCP प्रमुख शरद पवार भी शामिल होंगे। यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और कई वाम दलों के नेता शामिल होंगे। इसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

लखनऊ के इंदिरा नगर में बुधवार को एक 16 वर्षीय लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई। लड़की का शव उसके घर में ही फंदे से लटकता हुआ मिला। मां ने शाहिद नाम के शख्स के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शाहिद ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की के सिर पर हथौड़े से कई वार भी किए थे।

महाराष्ट्र के ठाणे में अपनी 32 वर्षीय लिव-इन-पार्टनर की हत्या करने के आरोपी मनोज साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 56 वर्षीय मनोज को आज मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया गया था। बता दें आरोपी पिछले 3 साल से सरस्वती वैद्य नाम की महिला के साथ मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रह रहा था। आरोपी ने पहले शव को काटा, फिर कुकर में उबालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। फ्लैट से लगातार बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह मामला सामने आया।

फ्रांस में चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां सीरिया से आए एक अवैध शरणार्थी ने आज सुबह कई बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गृह मंत्री जेराल्ड डार्मानिन ने घटना की पुष्टि की है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, सभी घायल बच्चे 3 से 5 साल के करीब हैं। हमलावर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब की लुधियाना कोर्ट परिसर में आज ब्लास्ट होने से लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि ब्लास्ट बहुत ही कम तीव्रता का था। असल में कचरे में आग लगने से एक कांच की बोतल में विस्फोट हो गया था। धमाके में एक सफाईकर्मी घायल हुआ है। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। धमाके की वजह से कांच के टुकड़े सफाईकर्मी के पैर में घुस गए थे। ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने बताया कि सफाईकर्मी आए दिन कूड़े के ढेर में आग लगा देते हैं। आज भी उन्होंने ऐसा ही किया था जिसकी वजह से कूड़े के ढेर में पड़ी कांच की बोतल गर्म हो कर फट गई।

नए संसद भवन में लगी 'अखंड भारत' की तस्वीर पर पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संसद में लगाई गई अखंड भारत की तस्वीर अशोक साम्राज्य की सीमा को दर्शाती है। पाकिस्तान इस बात को नहीं समझ सकता है क्योंकि उसके पास समझने की शक्ति नहीं है। बता दें कि हाल ही में 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। इसमें एक भित्ति चित्र लगी है जिसे 'अखंड भारत' का नक्शा कहा जा रहा है। इस नक्शे पर बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान ने नाराजगी जाहिर की थी।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आदत है कि जब वह बाहर जाते हैं तब देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं। दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, कभी दूसरी पार्टी। अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इनका एक नैरेटिव है। वह जब देश में नहीं चलता या कम चलता तो ये उसे बाहर ले जाते हैं। और, उनकी अपेक्षा है कि बाहर का सपोर्ट उन्हें मिले।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है। बताया जा रहा है, इस मामले में अब तक करीब 208 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच टीम ने बृजभूषण के दिल्ली आवास के साथ ही गोंडा स्थित उनके घर जाकर भी पूछताछ की। बृजभूषण के पूर्व सहकर्मियों, रिश्तेदारों और सहयोगियों के रिश्तेदारों के भी बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उनसे बृजभूषण के बर्ताव के बारे में पूछा गया है। एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

अरब सागर से उठाबिपरजॉयतूफान पाकिस्तान की ओर बढ़ा। समंदर में जिस जगह यह तूफान पनपा, उससे ठीक दक्षिण में मानसून अटका हुआ था। इसलिए अब मानसून के लिए रास्ता खुल गया है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून कल यानी 9 जून को केरल पहुंच सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा करने का फैसला किया। 6.50 प्रतिशत बनी रहेंगी ब्याज दरें। लगातार दूसरी बार RBI ने दरों में बदलाव नहीं किया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी दी। रिजर्व बैंक के इस कदम से वाहन, मकान और अन्य ऋणों पर ब्याज दर में अभी और बढ़ोतरी नहीं होगी।

कनाडा में पढ़ रहे 700 भारतीय स्टूडेंट्स पर स्वदेश वापसी का खतरा मंडरा रहा है। ये धरने पर बैठे हैं। इन पर फर्जी ऑफर लेटर के जरिए कनाडा के कॉलेजों में दाखिला लेने का आरोप है। वहां की सरकार इन स्टूडेंट्स को भारत डिपोर्ट करने की तैयारी में है। कनाडा की बॉर्डर सर्विस एजेंसी CBSA ने इन छात्रों को देश से निकाले जाने का लेटर जारी कर दिया है।

ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। तेज बारिश से बचने के लिए ये मजदूर मालगाड़ी के नीचे बैठ गए थे, तभी मालगाड़ी चल पड़ी और उन्हें निकलने का मौका भी नहीं मिला। CM नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजन के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।

अडाणी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडाणी फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने चीन के अरबपति झोंग शानशान को पीछे छोड़ा। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में उनका नाम टॉप 20 में 18वें नंबर पर गया है, जबकि शानशान 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।

मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की फरार पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है। उसने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने की मांग की है। बुधवार को जीवा की लखनऊ के कैसरबाग स्थित कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर वकील की तरह कपड़े पहनकर पहुंचा था।

रूस के मगदान में फंसे भारतीय यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की रिप्लेसमेंट फ्लाइट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई। भारतीय समयानुसार यह फ्लाइट आज यानी गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे सैन फ्रांसिस्को में लैंड करेगी। विमान में सवार यात्री नई दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को के लिए रवाना हुए थे, लेकिन तकनीकी खामी के चलते विमान को रूस के मगदान में लैंडिंग करनी पड़ी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई।केरल और नगालैंड में मध्यम बारिश हुई और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य प्रदेश के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर और राजस्थान और तेलंगाना के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी भारी संभव है।तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम असम, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में और तेलंगाना, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय ओडिशा में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आँधी और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।



Air India flight AI173 departs for destination San Francisco after making emergency landing in Russia: Official

RBI retains FY24 GDP growth forecast at 6.5 pc

India pick up four wickets but Australia remain ahead in WTC final

Kolhapur returning to normalcy, 36 people arrested so far for violence, say police

India does not get swayed by coercion, false narratives: Jaishankar

Extortion and bribery case: Bombay HC extends Sameer Wankhede's interim protection from arrest till June 23

Modi govt overhauled India's health infrastructure: Amit Shah

TMC leader Abhishek's wife appears before ED in coal pilferage case

IMD declares monsoon onset over Kerala

Thane: Woman in live-in relationship found dead in flat, body cut into pieces

Close aide of Pro-Khalistan terrorists arrested: NIA

Court to decide on Jul 10 maintainability of Raghav Chadha's plea regarding bungalow allotment

India hits out at Canada for giving space to separatists, extremists elements

Maha: Live-in partner in police custody till June 16 after woman's chopped body found in flat

Girl stuck in borewell in MP's Sehore rescued after more than 52 hours; op includes robotic team

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी