वाराणसी में आज से G-20 सम्मेलन



 नई दिल्ली: पीएम मोदी आज प्रगति मैदान में राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोग घायल, कैनसस सिटी में 2 की मौत

महाराष्ट्र के अंबरनाथ में फार्मास्युटिकल प्लांट में भीषण आग, हादसे में 1 की मौत

अमित शाह 17 जून को ओडिशा के दौरे पर रहेंगे, जनसभा को करेंगे संबोधित

दिल्ली कांग्रेस महिला पहलवानों के समर्थन में आज चौपाल लगाएगी

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली आज

बिहार में निकाय चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना आज

पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का 12 जून को होगा ट्रायल रन

वाराणसी में आज से 13 जून तक G-20 सम्मेलन के तहत होंगी अहम मीटिंग्स.

अमित शाह बोले- मुस्लिम आरक्षण खत्म होना चाहिए.

इलेक्ट्रिक सिटी बस का किराया बढ़ा, एक रुपये ज्यादा देना होगा किराया.

गृहमंत्री अमित शाह बोले- मुस्लिम आरक्षण संविधान के खिलाफ। यह खत्म किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के नांदेड़ में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि बीजेपी मानती है कि मुस्लिम आरक्षण नहीं होना चाहिए। यह संविधान के खिलाफ है। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। उद्धव ठाकरे इस पर अपना रुख स्पष्ट करें।

वाराणसी में आज यानी रविवार से G-20 सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। G-20 देशों का सम्मेलन 11 से 13 जून के बीच होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के 500 से ज्यादा डिप्लोमेट्स शामिल होंगे। बैठक से पहले ही शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी पहुंच गए। जयशंकर भारत की ओर से बैठक का नेतृत्व करेंगे। 12 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली बैठक से जुड़ेंगे। G-20 समिट भारत के कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्तों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विदेशी मेहमानों को प्राचीन गुलाबी मीनाकारी से बने राष्ट्रीय पक्षी मोर को देकर स्वागत किया जाएगा। दुनियाभर से आने वाले डेलीगेट्स अपने-अपने देशों के विकास का मॉडल वाराणसी में प्रस्तुत करेंगे। वहीं, उन्हें यूपी और काशी का विकास मॉडल दिखाया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि वाराणसी में पिछले 9 सालों में क्या बदलाव हुए। इस शहर की विरासत को छेड़े बिना विकास कैसे किया गया, इस पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। वाराणसी में किए गए पर्यटन, व्यापार, इतिहास, कला, विरासत और सांस्कृतिक विकास की कहानी पूरी दुनिया देखेगी। विदेशी डेलीगेट्स और डेवलपमेंट मिनिस्टर्स को बताया जाएगा कि पिछले 1 दशक में काशी ने विकास की लंबी छलांग कैसे लगाई है। आगे और क्या-क्या प्रोजेक्ट्स यहां पूरे होने हैं। 5 भाषाओं में G-20 के मेहमानों को यूपी के विकास और संस्कृति की गाथा बताई जाएगी। पर्यटन विभाग ने इसके लिए कॉफी टेबल बुक को गिफ्ट हैंपर की तरह से तैयार किया है। इसमें पिछले 10 सालों में यूपी और बनारस में हुए विकास की तस्वीर दिखाई जाएगी। साथ ही, सभी 20 बड़े अर्थव्यवस्था वाले देशों के मिनिस्टर्स अपना-अपने देशों के डेवलपमेंट मॉडल को पेश करेंगे। इसमें मंदिरों को खास जगह दी गई है। कॉफी टेबल बुक में यूपी के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक जगहों को स्थान दिया गया है। इसमें मुख्य रूप से अयोध्या का राम मंदिर, दीपोत्सव, काशी की देव दीपावली, सारनाथ, विश्वनाथ धाम और काशी के घाट शामिल हैं। डेलिगेट्स को पढ़ने के लिए इसे पांच अलग-अलग भाषाओं जैसे इजराइल, जापान, कोरियन, इंग्लिश में लिट्रेचर के रूप में तैयार किया गया है।वाराणसी में G-20 वाले रूट को लॉस वेगास की तर्ज पर सजाया गया है। ऑर्नामेंटल लाइट्स, फसाड लाइट और ट्री डेकोरेशंस देखकर काशीवासी काफी सरप्राइज हैं। काशी के चौराहों पर आर्ट वर्क इंस्टॉलेशन, स्कल्पचर और चित्रकारी की गई है। विदेशी नागरिकों को भी काशी की विरासत और खूबसूरती के साथ ये रंग-रोशनी काफी आकर्षित कर रहा है।11 जून को वाराणसी एयरपोर्ट पर फोक डांस और गाजा-बाजा के साथ ग्रैंड वेलकम होगा। रास्ते में भी इस तरह के कुल 15 सांस्कृतिक आयोजन होंगे। शाम को 7 बजे होटल ताज में वेलकम डिनर होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस रात्रिभोज का आयोजन किया गया है।12 जून को सुबह 9 बजे तक सभी डेवलपमेंट मिनिस्टर और अन्य डेलीगेट्स कार्यक्रम स्थल दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के TFC (ट्रेड फैसिलिट सेंटर) पर पहुंचेंगे।। यहां पर प्राचीन गुलाबी मीनाकारी से बने राष्ट्रीय पक्षी मोर को देकर स्वागत किया जाएगा। पहले 20 देशों के बीच बहुपक्षीय वार्ताएं होंगी। विषय होगा- SDG गोल के अनुसार विकास के लिए सामूहिक प्रयास। यह बैठक सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेगी।इसके बाद सभी डेवलपमेंट मिनिस्टर और डेलीगेट्स बनारस के प्राचीन हैंडीक्राफ्ट ODOP वस्तुओं को देखेंगे। बनारस की विश्व प्रसिद्ध लकड़ी के खिलौनों, गुलाबी मीनाकारी और खानपान का आनंद लेंगे। वैश्विक बाजार में कैसे उसका खपत और जरूरत बढ़ाएं, इस पर चर्चा होगी।लंच 12 बजे होगा। फिर 20 देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ताओं का दौर शुरू होगा, जाे कि 2.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद 4.30 बजे तक ग्रीन डेवलपमेंट विद लाइफ एप्रोच सेशन होगा।सभी डेलीगेट्स बनारस के टेक्सटाइल म्यूजियम का भ्रमण करने जाएंगे। शाम को 8 बजे नमो घाट से सैम मानिक शॉ क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। यहां पर गंगा आरती देखेंगे।विदेशी मेहमान यहां से अपने होटल पहुंचेंगे और गाला डिनर में हिस्सा लेंगे। अगले दिन यानी कि 13 जून को को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक सभी डेलीगेट्स बौद्ध स्थल सारनाथ जाएंगे। यहां पर भगवान बुद्ध से जुड़ी विरासत को जानेंगे। इसके बाद वे लोग बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।विदेशी मेहमानों को बनारस की विरासत को समझने के लिए योगी सरकार ने 110 गाइड्स तैयार किए हैं। इसमें 15 महिला गाइड्स भी शामिल हैं। इन्हें ट्रेनिंग दे दी गई है। मन में काशी को लेकर जो सवाल होंगे, उनका ये गाइड्स उनकी भाषा में जवाब देंगे।मान्यवर काशी राम प्रयत्न प्रभा संस्थान लखनऊ के एक्सपर्ट्स ने गाइड को ख़ास प्रशिक्षण दिया है। काशी की संस्कृति, धर्म, अध्यात्म, खान पान, रहन सहन आदि जैसे विषयों पर ख़ास ट्रेनिंग दी गई है, जिससे किसी भी विदेशी डेलीगेट्स के सवाल पर प्रमाणिक जवाब दिया जा सके। ये गाइड्स काली पैंट और व्हाइट-ब्लू शर्ट में रहेंगे।G-20 के डेलीगेट्स का स्वागत करने काशी पहुंचे विदेश मंत्री:वाराणसी में 20 बड़े अर्थव्यवस्था वाले देश जानेंगे यूपी का विकास मॉडल, चुनौतियों पर होगा मंथन. G-20 सम्मेलन के लिए वाराणसी तैयार है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शनिवार को वाराणसी पहुंच गए। विदेश मंत्री G-20 सम्मेलन में आने वाले डेलीगेट्स का स्वागत करेंगे। सम्मेलन में 20 बड़े अर्थव्यवस्था वाले देशों के 160 डेलीगेट्स रविवार से काशी पहुंचने लगेंगे। विदेश मंत्री 4 दिनों तक वाराणसी में ही रहेंगे। G-20 की बैठक 11 से 13 जून तक होनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का इनॉगरेशन करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित इंटरनेशनल ऐग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर वे अलग-अलग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के 1500 रिप्रजेंटेटिव को संबोधित भी करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जाएंगे। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने को लेकर यहां वे लोगों को संबोधित करेंगे। शनिवार की रात वे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। रविवार को शाह यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। इसके बाद, वे तमिलनाडु के वेल्लोर में एक रैली करेंगे।

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने दी चेतावनी। कहा- एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे। एशियन गेम्स का आयोजन इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होना है। साक्षी मलिक ने बताया कि समझौते के लिए पहलवानों पर दबाव बनाया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जातीय हिंसा झेल रहे मणिपुर में शांति बहाली और बातचीत के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में शांति कमिटी बनाई है। इस कमिटी के सदस्यों में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के कुछ मंत्री, सांसद, विधायक, कई राजनीतिक दलों के नेता और सिविल सोसाइटी के सदस्य शामिल हैं। यह कमिटी सामाजिक एकजुटता और आपसी समझ को मजबूत करेगी। कमिटी कई जातीय समूहों के बीच बातचीत की पहल करेगी। इस बीच, असम के सीएम हिमंत शर्मा इंफाल में मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह से मौजूदा हालात पर चर्चा की। मणिपुर में जातीय हिंसा में अब तक करीब 100 मौतें हो चुकी हैं।

भारतीय नौसेना ने पहली बार एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत को एक साथ समंदर में उतारा। अरब सागर में चल रही नेवी एक्सरसाइज के दौरान यह नजारा दिखा। इन एयरक्राफ्ट कैरियर से फाइटर जेट्स और हेलिकॉप्टर्स ने उड़ान भरी। इसके अलावा सबमरीन की भी टेस्टिंग हुई।

जनवरी 1997 में रिटायर हुए INS विक्रांत को 25 साल बाद सितंबर 2022 में फिर से नेवी में शामिल किया गया था। ये देश में बना सबसे बड़ा वॉरशिप है। वहीं INS विक्रमादित्य रूस में बना वॉरशिप है। इसे जून 2014 में नेवी में कमीशन किया गया था।

सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है। इसका ऐलान खुद शरद पवार ने किया है। 2 मई को शरद पवार ने NCP प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कार्यकर्ताओं की जिद के आगे उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था।

ओडिशा रेल हादसे की जांच कर रही CBI ने बहानगा स्टेशन को सील कर दिया है। अगले आदेश तक स्टेशन पर कोई भी पैसेंजर ट्रेन या मालगाड़ी नहीं रुकेगी। हर दिन यहां से करीब 170 ट्रेन गुजरती हैं। हादसे के बाद यहां 7 ट्रेन रुक रही थीं। CBI ने स्टेशन में मौजूद सभी दस्तावेज चेक किए। साथ ही लॉग बुक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए। 2 जून को बालासोर में दो सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई। जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी।

केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, बिहार की ओर से पुलिस में विशेष सशस्त्र पुलिस और अन्य इकाइयों में कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होकर 20 जुलाई 2023 तक चलेगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 38,480 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

HC ने की तीन संतानों के हत्यारे के मृत्युदंड की पुष्टि, देवास मल्टीमीडिया का CEO भगोड़ा अपराधी घोषित.अदालत ने देवास मल्टीमीडिया प्रा.लि. के सीईओ रामचंद्रन विश्वनाथन को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है। विश्वनाथन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से धन शोधन निवारण अधिनियम में दर्ज मामले के नौ आरोपियों में से एक है।

यूएस कैपिटॉल में आयोजित होगा पहला हिंदू अमेरिकी शिखर सम्मेलन, ये संगठन होंगे शामिल.US Capitol on June 14हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रोमेश जापरा ने कहा कि हिंदू अमेरिकी देशभर में अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक रूप से वे बहुत पीछे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इक्वैलिटी लैब्स और केयर जैसे संगठन हिंदू धर्म को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता को झूठे गवाह के रूप में पेश करने पर पुलिस की खिंचाई, अदालत ने बरी किया आरोपी.Delhi अदालत ने शिकायतकर्ता को एक झूठे गवाह के रूप में पेश करने के लिए दिल्ली पुलिस की खिंचाई की।

प्रयागराज : सेक्स रैकेट मामले में नाबालिग से दुष्कर्म की धारा बढ़ाई, छह आरोपी गिरफ्तार.राजापुर में पकड़े गए सेक्स रैकेट के मामले में पुलिस ने छह  आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पकड़ी गई किशोरी की मेडिकल जांच और बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 

US: वाशिंगटन पहुंचे क्विन प्रमुख, कहा- क्वाड समूह के प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत निभा सकता है अहम भूमिका. मेहता ने कहा कि भारत सरकार कामेड इन इंडियाअभियान बहुत विशाल है। भारत उभरना चाहता है और दुनिया का विनिर्माण केंद्र बनना चाहता है, जो पिछले 30 वर्षों से चीन बना हुआ है। क्वाड देशों में जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया अमेरिका शामिल हैं।

Delhi : सातवीं मंजिल के फ्लैट में लगी आग, दमकल को पहुंचने में हुई दिक्कत, बुजुर्ग की झुलसकर मौत. बुजुर्ग अपनी बेटी दामाद के साथ रहते थे। घटना के समय बेटी दामाद बाजार गए थे और बुजुर्ग घर में अकेले थे। वह चलने फिरने में असमर्थ

शैव मठ थिरुवावादुथुरई अधीनम के प्रमुख ने कहा कि देश की स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर सेंगोल को पंडित जवाहर लाल नेहरू को देने से पहले भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन को सौंपा गया था।

जम्मू-कश्मीर में एक साल में 2,200 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश, 10 हजार को रोजगार. आजादी के 75 साल बाद जम्मू-कश्मीर में एक वर्ष में रिकॉर्ड 2,200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के दावे किए गए हैं।

चक्रवातबिपरजॉयछह घंटों में होगा गंभीर, मछुआरों को समुद्र में जाने की चेतावनी.आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफानबिपरजॉयके अगले 12 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।

धर्म परिवर्तन: नशे की लत ने भुला दी दुनिया, कोई बना राम तो कोई रहीम, अस्पताल में आए दिन रहे मामले. धर्म परिवर्तन को लेकर नए नए खुलासे सामने रहे हैं। धर्म बदलने के पीछे किसी मिशन या मिशनरी की साजिश नहीं बल्कि नशे की लत सामने रही है। नशेड़ियों की मांग जहां पूरी होगी वहीं वह रम जा रहे हैं। परिजन परेशान होकर इनका उपचार करा रहे हैं। 

Bihar: विपक्षी एकता की बैठक को लेकर दुविधा में कांग्रेस, सीटों में सबसे ज्यादा हिस्सा चाहते हैं पार्टी के नेता. कांग्रेस के लिए यह दुविधा है कि वह वर्तमान में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके नेता चाहते हैं कि पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव .

चेन्नई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंगदिल्ली से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 2789 को उस समय पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ा.

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन 12 जून सेपटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रायल रन 12 जून से शुरू हो रही है। लेकिन उद्घाटन की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। फिर भी यहां जानिए इस ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी दिन 280 रन की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा था।

लखनऊ (IMD, Lucknow) के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई। आगामी 2-3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है।तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 121 थानों पर भारी बारिश हो सकती है।तटीय ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।बिहार के कुछ हिस्सों में हीट-वेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति संभव है और उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 1 या 2 स्थानों पर हीट-वेव की स्थिति बन सकती है।



4 Indigenous children lost in jungle for 40 days after plane crash are found alive in Colombia

AI rectifies glitch in Boeing plane stranded in Magadan; aircraft departs for Mumbai

India strike twice but Australia extend overall lead to 374

BJP's response on Kharge's letter to Modi example of intolerance: Chidambaram

Doesn't suit any leader to criticise own country abroad, people are watching: Shah targets Rahul

India Navy conducts mega operation involving two aircraft carriers, 35 combat jets

Govt sets up committee in Manipur to facilitate peace-making process

Pawar names Praful Patel, daughter Supriya as NCP working presidents

Disease of 'policy paralysis' that existed before 2014 eradicated under PM Modi's leadership: Naqvi

India to be developed country by 2047: Rajnath

Dropbox set up by MLA in Imphal valley to deposit snatched weapons anonymously

Runway closed at Tokyo's Haneda airport after 2 jets accidentally contact each other

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर