IAS कोचिंग सेंटर में आग, फायर एनओसी नहीं
J-K: कुपवाड़ा जिले में
LoC के पास
आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच
मुठभेड़ शुरू
कनाडा: मैनिटोबा में
बस और
ट्रक की
टक्कर में
15 लोगों की
मौत, 10 घायल
गुजरात: भावनगर में
तूफान के
बाद आई
बाढ़ से
पशुओं को
बचाने की
कोशिश में
बाप-बेटे
की मौत
तमिलनाडु:BJP चीफ अन्नामलाई
का स्टालिन
पर हमला,
सेंथिल बालाजी
पर एक्शन
को लेकर
साधा निशाना
तूफान बिपरजॉय ने
सौराष्ट्र और कच्छ के तटों
को किया
पार, धीरे-धीरे पड़ेगा
कमजोर
कनाडा: कैसिनो जा
रहे 15 बुजुर्गों
को ट्रक
ने कुचला,
सभी की
मौत
मुंबई: मीरा रोड
मर्डर मामले
के आरोपी
मनोज की
कस्टडी आज
होगी खत्म
लैंडफॉल के बाद
अब नॉर्थ
गुजरात और
राजस्थान में
एंट्री करेगा
तूफान बिपरजॉय
बिपरजॉय तूफान का
कहर, गुजरात
में 22 लोग
घायल, 940 गांवों की बिजली गुल
चेन्नई: मद्रास HC के
आदेश के
बाद तमिलनाडु
के ऊर्जा
मंत्री सेंथिल
बालाजी कावेरी
अस्पताल में
शिफ्ट
बिपरजॉय तूफान: पीएम
मोदी ने
फोन पर
गुजरात के
सीएम से
की बात
पहलवानों के यौन
उत्पीड़न के
आरोपों में
घिरे WFI के
निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण सिंह के
खिलाफ दिल्ली
पुलिस ने
दो फाइनल
जांच रिपोर्ट
अदालत के
सामने रखीं।
पुलिस ने
पहली चार्जशीट
राउज एवेन्यू
कोर्ट में
दाखिल की
जिसमें बृजभूषण
के खिलाफ
छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न और पीछा
करने की
धाराओं में
मुकदमा तैयार
किया गया
है। यह
केस छह
पहलवानों की
शिकायत से
जुड़ा है।
इसमें कुश्ती
संघ के
सहायक सचिव
विनोद तोमर
भी आरोपी
हैं। नाबालिग
पहलवान की
शिकायत पर
दर्ज पॉक्सो
केस रद्द
करने की
सिफारिश करते
हुए पुलिस
ने पटियाला
हाउस कोर्ट
में कैंसिलेशन
रिपोर्ट दायर
की। इसमें
पुलिस ने
कहा कि
सबूत नहीं
मिले। इस
रिपोर्ट पर
अदालत 4 जुलाई
को विचार
करेगी। छह
पहलवानों के
आरोपों में
दाखिल चार्जशीट
एक हजार
पन्नों की
है। सबूत
के तौर
पर पीड़ितों
के बयान
के अलावा
बजरंग पुनिया
जैसे गवाहों
के नाम
हैं। अतिरिक्त
मुख्य मेट्रोपॉलिटन
मैजिस्ट्रेट ने इस चार्जशीट पर
विचार के
लिए 22 जून
की तारीख
तय की।
दिल्ली पुलिस
ने कहा,
पॉक्सो केस
में नाबालिग
के पिता
और खुद
लड़की के
बयानों के
आधार पर
मामले को
रद्द करने
का अनुरोध
किया गया।
सूत्रों ने
बताया कि
संसद भवन
कूच करने
के दौरान
पहलवानों पर
दर्ज केस
पर भी
पुलिस एक-दो दिन
में कैंसिलेशन
रिपोर्ट दाखिल
करेगी।
कैंसिलेशन रिपोर्ट के
बाद तीन
चीजें हो
सकती हैं।
कोर्ट रिपोर्ट
को मंजूर
न करे
और आरोपी
को समन
करे। अदालत
मंजूर कर
ले। फिर
केस खत्म
हो जाएगा।
पीड़िता अदालत
में पिछले
बयान से
पलट जाए।
वह अदालत
को बता
सकती है
कि केस
चलाना है
या नहीं।
छह पहलवानों
के मामले
में जो
चार्जशीट हुई
है, उसे
कोर्ट मंजूर
करता है
तो फिर
आरोप तय
होने की
प्रक्रिया शुरू होगी।
सूत्रों ने कहा
कि पहलवानों
की सभी
अहम मांग
मान ली
गईं। वादे
के अनुसार
15 जून तक
चार्जशीट दायर
हुई। पहलवानों
के अनुरोध
पर दो
कोच IOA की
ऐडहॉक कमिटी
में जोड़े
गए। फेडरेशन
का चुनाव
16 जुलाई को
हो जाएगा।
अरब सागर में
10 दिनों तक
छाये रहने
के बाद
चक्रवात बिपारजॉय
ने गुजरात
के कच्छ
जिले में
जखाऊ बंदरगाह
के नजदीक
दस्तक दे
दी और
गुरुवार शाम
7 बजे इसके
टकराने (लैंडफॉल)
की प्रक्रिया
शुरू हो
गई। मौसम
विभाग ने
कहा कि
बेहद गंभीर
चक्रवाती तूफान
बिपारजॉय उत्तरी
अरब सागर
से 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की
रफ्तार से
सौराष्ट्र तट के करीब पहुंचा।
इसकी रफ्तार
140 किमी प्रति
घंटा तक
भी हो
सकती है।
सौराष्ट्र और कच्छ के तटों
पर 10 से
14 मीटर उंची
लहरें उठीं।
कई इलाकों
में पेड़
और खंभे
गिरने की
घटनाएं हुईं।
कई जगहों
की बिजली
काट दी
गई। तटीय
इलाकों से
एक लाख
लोगों को
सुरक्षित स्थानों
पर पहुंचाया
गया। कच्छ,
द्वारिका, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट और
मोरबी में
25 सेमी तक
बारिश की
संभावना है।
बाढ़ जैसे
हालात हो
सकते हैं।
चक्रवात का असर
16 जून को
भी गुजरात
और कच्छ
में देखने
को मिलेगा।
17 जून की
शाम से
इसका असर
कम हो
जाएगा लेकिन
यह उत्तर
पूर्व दिशा
की तरफ
बढ़ता रहेगा।
यहां से
दक्षिण राजस्थान
तक जा
सकता है।
उत्तर गुजरात
में 17 जून
तक बारिश
हो सकती
है। दिल्ली
में असर
18, 19 जून को दिखेगा।
इससे पहले गुजरात
तट से
17 मई, 2021 में तौकते तूफान टकराया
था। अरब
सागर में
उठा बिपरजॉय
इस साल
का पहला
तूफान है।
बिपरजॉय अरब
सागर का
सबसे लंबा
तूफान भी
बन चुका
है। इसकी
लाइफ 10 दिन
12 घंटे की
है। इससे
पहले 2019 में आए क्यार की
लाइफ 9 दिन
15 घंटे की
थी।
अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि मुखर्जी नगर में जिस इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगी थी उसकी जांच की जाएगी की उसकी ऊंचाई कितनी थी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उक्त इमारत के पास फायर एनओसी नहीं था। IAS की कोचिंग के लिए मशहूर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर आग लग गई। हादसे के समय बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लोर पर करीब 600 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थे। सीढ़ियों के पास मीटर में लगी आग से जीने के रास्ते सभी फ्लोर पर धुआं भर गया। शॉर्ट सर्किट से पूरी बिल्डिंग की बिजली भी कट गई। बिल्डिंग में अंधेरा होने और धुआं भरने से चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से सीढ़ी लगाकर छात्रों को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 61 स्टूडेंट्स अस्पताल में भर्ती हैं। तीसरी मंजिल पर फँसे छात्र-छात्राओं ने किसी तरह तार और रस्सी के सहारे कूद कर अपनी जान बचाई।यह कोचिंग सेंटर बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में स्थित है। इसके कारण छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई। कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। कुछ विद्यार्थी रस्सी के सहारे निकलने के चक्कर में फिसलकर नीचे गिर गए और जख्मी हो गए।छात्र-छात्राएँ अपनी अपनी जान की बाजी लगाकर कोचिंग से निकल रहे हैं। वहीं, सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कोई वीडियो बना रहा था तो कोई नीचे ही उनके गिरने की आशंका जाहिर कर रहा था। हालाँकि, जिस तरह से 10-10 छात्र-छात्राएँ एक ही रस्सी से लटकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रही थीं, उससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। जिस समय कोचिंग सेंटर में आग लगी, उस समय वहाँ 200 से ज्यादा विद्यार्थी मौजूद थे। वहाँ फायर एग्जिट की भी व्यवस्था नहीं थी। इसके कारण विद्यार्थी खिड़की से कूदकर जान बचाने को मजबूर हुए। पुलिस ने बताया कि आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। इसके कारण ऊपरी मंजिल पर धुआँ फैल गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। कुल चार-पाँच छात्र घायल बताए जा रहे हैं।
जातीय संघर्ष से
प्रभावित मणिपुर
में गुरुवार
को भीड़
ने कम
से कम
दो घरों
में आग
लगा दी।
सुरक्षा बलों
ने इंफाल
के न्यू
चेकॉन में
भीड़ को
तितर-बितर
करने के
लिए बल
प्रयोग किया
और आंसू
गैस के
गोले छोड़े।
यह घटना
ऐसे समय
हुई है
जब सेना
और असम
राइफल्स के
जवानों ने
राज्य में
हिंसा बढ़ने
के बाद
अपना अभियान
तेज कर
दिया है
और गश्त
बढ़ा दी
है। बुधवार
को खमेनलोक
के गांव
में उपद्रवियों
के हमले
में नौ
लोगों की
मौत हो
गई थी
इस इलाके
में हमले
के बाद
सुरक्षा बलों
ने अपने
अभियान को
फिर से
तेज किया
है। बता
दें कि
राज्य में
मैतेई, कुकी
समुदाय के
बीच इस
जातीय हिंसा
में 100 से
अधिक लोगों
की जान
चली गई।
असम के विपक्षी
दलों ने
सीएम हिमंत
बिस्व सरमा
पर आरोप
लगाया है
कि उनके
मणिपुर के
उग्रवादी समूहों
से संबंध
हैं। कांग्रेस,
सीपीएम, एजेपी,
टीएमसी और
आठ अन्य
विपक्षी दलों
ने धरना
दिया और
कहा कि
हिमंत बिस्व
सरमा ने
कुछ दिनों
पहले कुकी
उग्रवादी नेताओं
के साथ
चुपचाप मुलाकात
की थी।
इसके लिए
उन पर
NSA के तहत
केस चलाया
जाना चाहिए।
हम केंद्र
सरकार से
मांग करते
हैं कि
सरमा को
NSA के तहत
गिरफ्तार किया
जाए।
अब आधार कार्ड
(UID) को फ्री
में अपडेट
14 सितंबर तक करा सकेंगे। UIDAI के
मुताबिक, अगर
आपका आधार
कार्ड 10 साल
पहले जारी
किया गया
था, तो
अब आपको
उसमें नया
आईडी प्रूफ
या एड्रेस
प्रूफ अपडेट
कराना होगा।
अभी-तक
यह सुविधा
आपको बिल्कुल
फ्री प्रोवाइड
की जा
रही है।
14 सितंबर के बाद इस सुविधा
के लिए
आपको 50 रुपये
की फीस
देनी होगी।
लोग myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर
अपना आधार
अपडेट कर
सकते हैं।
इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट
ने अपनी
आधिकारिक वेबसाइट
पर ऑनलाइन
ITR-3 फॉर्म रिलीज कर दिया है।
ITR-3 फॉर्म का इस्तेमाल एक व्यक्ति
या एक
हिंदू अविभाजित
परिवार कर
सकता है,
जिसकी आमदनी
‘व्यवसाय या
पेशे के
प्रॉफिट या
गेन’ से
होती है।
जिनकी आय
किसी अनलिस्टिड
शेयर में
निवेश से
हुई है
या वे
किसी कंपनी
के पार्टनर
हैं, किसी
कंपनी के
डायरेक्टर हैं वे ITR-3 फॉर्म भरते
हैं। IT रिटर्न
फाइल करने
की आखिरी
तारीख 31 जुलाई
2023 है।
कर्नाटक की मौजूदा
कांग्रेस सरकार
ने पिछली
BJP सरकार के धर्मांतरण विरोधी कानून
को रद्द
करने का
फैसला किया
है। सिद्धारमैया
के नेतृत्व
वाली कर्नाटक
सरकार 3 जुलाई
से शुरू
होने वाले
विधानसभा सत्र
में इससे
जुड़ा एक
बिल पेश
करेगी। एंटी
कन्वर्जन लॉ
BJP सरकार ने सितंबर 2022 में लागू
किया था।
मौजूदा कानून
में धर्म
की स्वतंत्रता
के अधिकार
की सुरक्षा
के साथ
बलपूर्वक, प्रलोभन या धोखाधड़ी से
धर्मांतरण पर रोक है।
कर्नाटक हाई कोर्ट
ने बुधवार
को सोशल
मीडिया प्लैटफॉर्म
फेसबुक (FB) को चेतावनी दी कि
अगर वह
पुलिस की
मदद नहीं
कर पा
रहा है,
तो उसकी
सर्विस को
पूरे भारत
में बंद
करने का
आदेश दिया
जा सकता
है। बताया
गया है
कि कोर्ट
की यह
टिप्पणी सऊदी
अरब में
कैद एक
भारतीय से
जुड़े केस
की जांच
को लेकर
आई है।
उत्तराखंड हाई कोर्ट
ने पुरोला
में महापंचायत
को लेकर
टीवी डिबेट
और सोशल
मीडिया के
इस्तेमाल पर
रोक लगा
दी है।
आपत्तिजनक नारों पर भी रोक
लगाई है।
कोर्ट ने
कहा कि
जिन लोगों
पर मुकदमा
दर्ज है,
पुलिस उनकी
जांच करे
और तीन
हफ्ते में
जवाब दिया
जाए। उधर,
महापंचायत को रोकने के लिए
लगाई गई
धारा 144 के
विरोध में
गुरुवार को
पुरोला और
आसपास के
कस्बों में
बाजार बंद
रहे।
33 और शिक्षाविदों ने
NCERT किताबों से उनका नाम हटाने
की मांग
की। NCERT को लिखे पत्र में
कहा गया
है कि
मूल किताबों
में कई
बड़े बदलाव
किए गए
हैं। इन्हें
अलग तरीके
की किताब
बना दिया
गया है।
ऐसे में
हमारे लिए
यह मानना
मुश्किल है
कि इन्हें
हमने तैयार
किया। इनसे
हमारा नाम
न जुड़े।
हमारा मानना
है कि
हमारी सामूहिक
तौर पर
जो रचनात्मक
सोच थी,
वह खतरे
में है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल
बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के
लीड स्पॉन्सर
के लिए
टेंडर जारी
किए हैं।
टाइम्स ऑफ
इंडिया की
रिपोर्ट के
मुताबिक, BCCI ने साफ किया है
कि अल्कोहल,
तंबाकू, सट्टेबाजी,
रियल मनी
गेमिंग (फैंटसी
स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरंसी
और पोर्नोग्राफी
या जो
कंपनी नैतिकता
को ठेस
पहुंचाने का
काम करे,
उसे इस
बोली (बिड)
में शामिल
नहीं किया
जाएगा। BCCI ने ऑफिशियल ट्विटर पर
यह जानकारी
दी है।
मार्च 2023 तक BYJU’S टीम इंडिया का
लीड स्पॉन्सर
था। यह
कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च को खत्म हो
चुका है।
यही वजह
है कि
टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट
चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में
बिना स्पॉन्सर
वाली जर्सी
के साथ
मैदान पर
उतरी थी।
BCCI ने लीड
स्पॉन्सर के
लिए इनविटेशन
टु टेंडर
(ITT) रिलीज किया है। पांच लाख
रुपये देकर
टेंडर में
अप्लाई किया
जा सकता
है। इसे
भरने की
आखिरी तारीख
26 जून है।
जय शाह की
अगुवाई वाले
ACC ने एशिया
कप 2023 के
लिए PCB के
हाइब्रिड मॉडल
को मंजूरी
दे दी
है। एशिया
कप 31 अगस्त
से 17 सितंबर
के बीच
पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला
जाएगा। पाकिस्तान
में चार
मैच होंगे।
नौ मैच
श्रीलंका में
होंगे। टूर्नामेंट
में भारत,
पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और
नेपाल की
टीमें खेलेंगी।
एशिया कप
की मंजूरी
के साथ
ही वनडे
वर्ल्ड कप
के लिए
पाकिस्तान का भारत आना भी
तय हो
गया है।
दोनों टीमें
अहमदाबाद में
15 अक्टूबर को लीग में खेल
सकती हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी
की US यात्रा
से पहले
भारत के
रक्षा मंत्रालय
ने MQ-9B SeaGuardian प्रीडेटर ड्रोन
सौदे को
मंजूरी दे
दी है।
अब सुरक्षा
मामलों की
कैबिनेट कमिटी
इसे मंजूरी
देगी। भारत
अमेरिकी कंपनी
से 30 ड्रोन
खरीदेगा। इनमें
से 14 ड्रोन
नेवी, जबकि
8-8 ड्रोन वायुसेना और आर्मी को
मिलेंगे।
पश्चिम बंगाल के
उत्तर दिनाजपुर
जिले में
गुरुवार को
पंचायत चुनाव
के लिए
नॉमिनेशन दाखिल
करने जा
रहे तीन
व्यक्तियों को कथित तौर पर
गोली मार
दी गई।
एक व्यक्ति
की मौत
हो गई,
जबकि दो
गंभीर रूप
से घायल
हैं। इस
बीच कलकत्ता
हाई कोर्ट
ने राज्य
चुनाव आयोग
से कहा
है कि
8 जुलाई को
होने वाले
पंचायत चुनावों
के लिए
पूरे पश्चिम
बंगाल में
48 घंटे में
केंद्रीय बलों
को तैनात
करने की
मांग करें।
चिंताजनक : जलवायु परिवर्तन और
आबादी बढ़ने से जलाशयों पर बढ़ा दबाव, बांधों के निर्माण में तेजी. अंतरराष्ट्रीय जर्नल
नेचर कम्युनिकेशन्स में प्रकाशित टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक
यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो कृत्रिम जलाशय पानी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए
काफी महत्वपूर्ण हैं।
ऊंची उड़ान: नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली
और मेलघाट के 16 विद्यार्थियों ने पास की नीट, मुफ्त कोचिंग से राह हुई आसान. विदर्भ
क्षेत्र के ये उम्मीदवार उन 30 छात्रों के समूह में शामिल थे, जिन्हें पुणे में बीजे
मेडिकल कॉलेज के छात्रों और पूर्व छात्रों की ओर से स्थापित एक संगठन ‘लिफ्ट फॉर अपलिफ्टमेंट
(एलएफयू) ने दो साल के लिए मुफ्त कोचिंग दी थी।
समुद्री जीवन के लिए घातक अल
नीनो के दौरान भी फले-फूले प्रवाल, शोधकर्ताओं ने किया दावाप्रमुख शोधकर्ता माइकल फॉक्स
कहते हैं, यह आश्चर्यजनक है कि अल नीनो का समुद्री जीवन पर अनुकूल प्रभाव भी पड़ सकता
है।
बेलारूस पहुंचे रूसी परमाणु हथियार,
हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए बम से तीन गुना ज्यादा खतरनाक. रूस के टीवी चैनल को
दिए एक इंटरव्यू में लुकाशेंको ने बताया कि इन हथियारों को रखने के लिए सोवियत संघ
के समय के छह परमाणु ठिकानों को ठीक किया गया। उन्होंने कहा, पश्चिम के देश 2020 से
हमें कई टुकड़ों में तोड़ना चाहते थे।
UCC: समान नागरिक संहिता को लेकर
शाहबानो मामले के बाद से शीर्ष अदालत की रही है मौन सहमति, कोई कानूनी अड़चन नहीं.
मुस्लिम महिलाओं के भरण-पोषण से संबंधित 1985 के चर्चित शाहबानो मामले में सुप्रीम
कोर्ट ने कहा था, यह अफसोस की बात है कि सविधान का अनुच्छेद-44 ‘डेड लेटर’ बना हुआ है। तब कोर्ट ने यह भी
कहा था कि समान नागरिक संहिता से परस्पर विरोधी विचारधारा वाले कानूनों के प्रति जबरन
वफादारी को दूर करके राष्ट्रीय एकता को मदद मिलेगी।
शेयर बाजार की पूंजी पहली बार
292 लाख करोड़ पार, अर्थव्यवस्था में सबसे तेज वृद्धि. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
सूचकांक गिरावट में कारोबार कर रहा था। लेकिन, दिन के कारोबार में आई तेजी से पूंजीकरण
बढ़कर 292 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।
मोदी-बाइडन मुलाकात में प्रीडेटर
ड्रोन सौदे का एलान संभव, अमेरिका बिक्री पर दे चुका है सहमति. अमेरिकी राष्ट्रपति
ने चीन की चुनौती से निपटने के लिए भारत का साथ देने का वादा पहले ही कर दिया है। अमेरिकी
सरकार ने दो साल पहले ही भारत को 30 प्रीडेटर ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी थी। फैसला
भारतीय रक्षा मंत्रालय को करना था।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, मणिपुर
मिजोरम, त्रिपुरा,
उत्तरी पंजाब
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।शेष उत्तर
पूर्व भारत,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण
गुजरात, कोंकण
और गोवा,
मध्य महाराष्ट्र,
तटीय कर्नाटक
और केरल
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
मराठवाड़ा, हरियाणा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक
और तटीय
आंध्र प्रदेश
में 1 या
2 स्थानों पर छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
हल्की बारिश
हुई।तटीय आंध्र
प्रदेश, बिहार,
गंगीय पश्चिम
बंगाल के
कुछ हिस्सों
और तेलंगाना,
छत्तीसगढ़ और आंतरिक ओडिशा में
1 या 2 स्थानों
पर हीटवेव
की स्थिति
रही।अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात
के कच्छ
क्षेत्र में
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ-साथ कुछ
स्थानों पर
बहुत भारी
बारिश संभव
है। सौराष्ट्र
और कच्छ
क्षेत्र में
हवा की
गति 100 किमी
प्रति घंटा
से अधिक
हो सकती
है। पूर्वोत्तर
अरब सागर
में ऊंची
लहरों के
साथ समुद्र
की स्थिति
बहुत खराब
हो सकती
है।असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
सिक्किम और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
मध्यम से
भारी बारिश
संभव है।
पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
भारी बारिश
संभव है।गुजरात
क्षेत्र, केरल,
तटीय कर्नाटक,
कोंकण और
गोवा, जम्मू
कश्मीर, पंजाब
के हिमाचल
प्रदेश भागों
और दक्षिण
पश्चिम राजस्थान
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।16
जून से
दक्षिण पश्चिम
और पश्चिमी
राजस्थान में
बारिश की
तीव्रता बढ़ेगी
और स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।हरियाणा,
उत्तरी राजस्थान,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
झारखंड, पश्चिम
बंगाल, ओडिशा,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तमिलनाडु
और विदर्भ
और मराठवाड़ा
में 1 या
2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव
है।
Trees uprooted after heavy rainfall and strong winds due to
the impact of cyclone Biparjoy in Dwarka on Thursday. (ANI Photo)(ANI )
Purola tensions latest gash in communally scarred
Uttarakhand
The gathering of over four people has been barred in Purola.
Manipur unrest lingers; mob sets 2 houses afire
Two houses were set ablaze in Imphal on Thursday. (PTI)
‘Ready to give
'qurbaani’: TMC leader on Calcutta HC order for panchayat polls
Police and paramilitary personnel reach the site where the
violence took place on the last day of West Bengal panchayat polls, at Sainthia
BDO office, Ahmadpur, in Birbhum on Thursday. (ANI)
Pant on course for comeback at WC? India star's recovery
surprises BCCI: Report
Rishabh Pant with BCCI Secretary Jay Shah, BCCI Vice
President Rajeev Shukla and Co-owners of Delhi Capitals Ruchir Grandhi and
Parth Jindal during the IPL 2023(PTI)
Taj 2 director thinks Naseeruddin was inspired by own father
to play Akbar
INTERVIEWNaseeruddin Shah in a still from Taj Reign of
Revenge.
Delhi University’s B.Tech admissions to be based on JEE,
process begins in June
On Wednesday, DU kicked off its undergraduate admissions
process with the launch of an automatic seat allocation system that will assign
applicants seats based on their CUET scores and declared college-course
preference. (Vipin Kumar/HT Photo)
Bonn agenda adopted but excludes item on mitigation and
scaling up finance
Climate crisis activists protest in Bonn on Monday.
(Reuters)
When Mithun Chakraborty said ‘industry never remembers
losers’: I had to fight
Mithun Chakraborty tuned 73 on Friday.
Karan Deol gets fiance Drisha's name written in mehendi,
Sunny Deol shows his
Karan Deol was seen arriving for his mehendi ceremony at the
Deol residence on Thursday.
Kylian Mbappe breaks silence on Real Madrid transfer rumours
PSG forward Kylian Mbappe holds up his trophy during the
ceremony following the team's French League One soccer match loss to Clermont,
in Paris(AP)
'He will be crowned': Messi or Haaland? Ronaldo picks Ballon
d'Or winner
Lionel Messi and Erling Haaland are the Ballon d'Or 2023
favourites.
Revitalising your home: Tips for updating older architecture
with modern touch
Revitalising your home: Tips for updating older architecture
with modern touch (Image by 5460160 from Pixabay
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें