आज लाइफस्टाइल डे-UP
उत्तर प्रदेश में
आज (5 जून)
लाइफस्टाइल
डे
सीएम योगी आदित्यनाथ
विश्व पर्यावरण
दिवस पर
5800 ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन दिलाएंगे
शपथ
हरियाणा, हिमाचल के
मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, अंतर्राज्यीय
मुद्दों पर
होगी चर्चा
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी ने
न्यूयॉर्क में अप्रवासी भारतीयों को
कर रहे
हैं संबोधित
रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह 5 और
6 जून को
अमेरिकी और
जर्मन समकक्षों
के साथ
करेंगे द्विपक्षीय
चर्चा
बीकेयू ने आज
दिल्ली की
सीमाओं का
घेराव करने
की दी
चेतावनी
मुख्तार अंसारी पर
दर्ज एक
और हत्याकांड
में फैसला
सुनाएगी आज
फैसला सुनाएगी
MPMLA कोर्ट
आबकारी नीति मामला:
मनीष सिसोदिया
की अंतरिम
जमानत पर
दिल्ली हाईकोर्ट
सुनाएगी फैसला
2 बार गिर चुका है बिहार का अगुवानी-सुल्तानगंज
पुल, पहली बार हवा बना था कारण.
ओडिशा रेल हादसे के बाद 123 ट्रेनें
रद्द, 56 डायवर्ट
बालासोर रेल हादसे मामले में
CBI जांच की सिफारिश- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
ओडिशा रेल हादसे पर बड़ी खबर,
बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा मुआवजा
सीएम अशोक गहलोत ने DM के सामने
फेंक दिया माइक, BJP ने ली चुटकी.
'तुम्हारा फिगर अच्छा है, डेट
पर चलोगी, महिला सहकर्मी से यह कहना यौन उत्पीड़न'
वीरेंद्र सहवाग ने बढ़ाए मदद
के हाथ, मृतकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा की पेशकश
ओडिशा रेल हादसे से दुखी गौतम
अडाणी ने बढ़ाए मदद के हाथ .
पीलीभीत में सातवीं
की छात्रा
से दुष्कर्म;
बाग में
मिली बेहोश
-रिश्ते के
चाचा के
खिलाफ केस
दर्ज
Sambhal : बिजली चोरी पकड़ने
गई विजिलेंस
टीम पर
पथराव, भागकर
बचानी पड़ी
जान
पांच जनपदों में
अभियान चलाकर
दो घंटे
में पकड़े
348 वारंटी; डीआइजी के निर्देश पर
बार्डर सील
करके चला
अभियान
Aligarh News : बात करने के
बहाने घर
से बाहर
बुलाया; जैसे
ही दोस्त बाहर
आया तो
सीने में
दाग दी
गोली
Kanpur : अब स्वदेशी सेंसर
बताएगा प्रदूषण
होने की
वजह, यूपी
और बिहार
में ब्लाॅक
स्तर तक
शुरू किया
गया आंकलन
Pilibhit: कलयुगी बेटे ने
पिता पर
डीजल उड़ेलकर
लगा दी
आग, झुलसा,
अवैध बिजली
का तार
जोड़ने के
विरोध पर
भड़का
Pilibhit News: नगर निकायों के
अध्यक्षों को CM योगी ने दिया
आश्वासन, कहा-
'काम करिए
सरकार करेगी
आर्थिक सहयोग'
सीएम योगी बोले-
मातृभूमि योजना
को करेंगे
शहरी क्षेत्र
में भी
लागू; हर
व्यक्ति मातृभूमि के
लिए कुछ
कर सकेगा
मायावती ने कहा-
केवल बसपा
सरकार में
कानून राज
स्थापित करके
हमने किया
था सबके
साथ न्याय
अच्छा प्रदर्शन करने
वाले नगर
निकाय को
पुरस्कृत करेंगे
सीएम योगी,
18 शहरों को
बनाएंगे सेफ
सिटी. यूपी
में रेड
जोन की
18 लोकसभा सीटों पर BJP नए सिरे
से किलेबंदी
की रणनीति तैयार
करने में
जुटी
सपा सांसद डॉ
शफीकुर्रहमान बर्क बोले- भाजपा सरकार
में मुसलमानों
और दलितों
के साथ
हो रहा
नाजायज़ सुलूक
गोरखपुर के माफिया
विनोद के
खिलाफ दर्ज
हुआ एक
और मुकदमा,
आइजी ने
इनाम बढ़ाकर
किया 50 हजार
UP में अपराधियों की
अब खैर
नहीं, गोरखपुर
के माफिया
राकेश का
ध्वस्त हो
सकता है
आशियाना.
उत्तर प्रदेश के
नए डीजीपी
बने आईपीएस
अधिकारी विजय
कुमार, डीजी
विजिलेंस का
भी मिला
प्रभार
ओडिशा के बालासोर
में शुक्रवार
को हुए
रेल हादसे
में जान
गंवाने वाले
लोगों की
संख्या एक
बार फिर
अपडेट हुई।
हादसे के
दो दिन
बाद ओडिशा
सरकार ने
दावा किया
है कि
288 नहीं, बल्कि 275 लोगों की जान
गई है।
राज्य के
चीफ सेक्रेटरी
प्रदीप जेना
ने रविवार
को कहा
कि कुछ
शव दो
बार गिन
लिए गए
थे, इस
वजह से
मृतकों की
संख्या में
गड़बड़ी हुई।
हादसे में
1175 लोग घायल
हुए, जिनमें
से 793 को
इलाज के
बाद डिस्चार्ज
किया जा
चुका है।
हादसे के
बाद कुछ
शवों को
लेने अब
तक कोई
नहीं आया
है। सरकार
ने परिजनों
से शव
ले जाने
की अपील
की है।
ओडिशा के बालासोर
में दो
जून को
हुए रेल
हादसे की
वजह सामने
आई। रेल
मंत्री अश्विनी
वैष्णव ने
कहा कि
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की
वजह से
एक्सीडेंट हुआ। हमने जिम्मेदारों की
पहचान कर
ली है।
इसके बाद
रेलवे बोर्ड
की ऑपरेशन
एंड बिजनेस
डेवलेपमेंट मेंबर जया वर्मा ने
दिल्ली में
प्रेस कॉन्फ्रेंस
के बाद
कहा- शुरुआती
तौर पर
लगता है
कि सिग्नल
में गड़बड़ी
थी। रेल
मंत्री ने
उन्होंने कवच
सिस्टम की
गैरमौजूदगी को हादसे का कारण
नहीं माना
है। उन्होंने
कहा कि
इस दुर्घटना
का इससे
लेना-देना
नहीं है।
रेल मंत्री
ने यह
भी दावा
किया कि
बुधवार तक
बालासोर में
काम पूरा
कर लिया
जाएगा और
ट्रेनों का
परिचालन शुरू
हो जाएगा।सरकार
ने हादसे
की उच्चस्तरीय
जांच के
आदेश दे
दिए हैं।
यह भारतीय
रेल इतिहास
का अब
तक का
तीसरा सबसे
भीषण हादसा
है।
भारत के नियंत्रक
एवं महालेखापरीक्षक
(CAG)की हालिया
रिपोर्ट में
सामने आई
रेलवे की
लापरवाहियां। इस रिपोर्ट के अनुसार,
अप्रैल 2017 से मार्च 2021 के बीच,
चार सालों
में 16 जोनल
रेलवे में
1129 डिरेलमेंट की घटनाएं हुईं। यानी
हर साल
लगभग 282 डिरेलमेंट
हुए। इसमें
कुल 32.96 करोड़ रुपये का नुकसान
हुआ। कैग
रिपोर्ट में
डिरेलमेंट के लिए कुल 24 कारण
बताए गए
हैं। कांग्रेस
महासचिव प्रियंका
गांधी वाड्रा
ने सवाल
किया है
कि विशेषज्ञों,
संसदीय समिति,
सीएजी रिपोर्ट
की चेतावनियों
और सुझावों
को नजरंदाज
करने के
लिए कौन
जिम्मेदार है?
ओडिशा रेल दुर्घटना
के बाद
उठे सवाल।
इस भीषण
रेल हादसे
को लेकर
कांग्रेस ने
बीजेपी को
घेरा। कांग्रेस
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खरगे ने
कहा कि
आज़ाद भारत
के शायद
सबसे दर्दनाक
रेल हादसे
पर सरकार
से सवाल
है। विज्ञापनी
PR हथकंडो ने सरकार के काम
करने की
प्रणाली को
ख़ोखला बना
दिया है।
ये सवाल
है कि
रेलवे में
3 लाख पद
खाली हैं,
बड़े अधिकारियों
के पद
भी खाली
हैं, जो
PMO भर्ती करता है, उनको 9 सालों
में क्यों
नहीं भरा
गया?
कांग्रेस के पूर्व
अध्यक्ष राहुल
गांधी का
बड़ा बयान।
उन्होंने कहा
है कि
कर्नाटक विधानसभा
चुनाव में
जीत के
बाद उनकी
पार्टी तेलंगाना
और अन्य
राज्यों के
चुनावों में
बीजेपी का
सफाया कर
देगी। उन्होंने
जोर देकर
कहा कि
सिर्फ कांग्रेस
पार्टी ही
नहीं, बल्कि
भारत के
लोग भी
बीजेपी की
नफरत से
भरी विचारधारा
को आने
वाले समय
में हराने
जा रहे
हैं।
चीन के सिचुआन
राज्य में
रविवार को
एक पहाड़ी
धंसने से
14 लोगों की
मौत हो
गई। 5 लोग
अब तक
लापता हैं।
चाइना डेली
की रिपोर्ट
के मुताबिक-
इस इलाके
में कुछ
दिन से
बारिश हो
रही थी।
इसके पहले
भी यहां
भूस्खलन की
घटनाएं होती
रही हैं।
180 रेस्क्यू वर्कर्स घटनास्थल पर मौजूद
हैं।
दक्षिण-पश्चिम मानसून
आज केरल
पहुंच जाएगा।
अभी ये
देश की
समुद्री सीमा
में प्रवेश
कर चुका
है। भारत
मौसम विज्ञान
विभाग (IMD) कुछ ही घंटों में
इसके केरल
पहुंचने की
घोषणा कर
सकता है।
मानसून आमतौर
पर 1 जून
को केरल
में दस्तक
देता है।
पिछले साल
यानी 2022 में मानसून 29 मई को
केरल पहुंचा
था। वहीं
2021 में यह
1 जून को
पहुंचा था।
उत्तराखंड के तीन
मंदिरों ने
महिलाओं और
लड़कियों के
लिए ड्रेस
कोड लागू
किया। हरिद्वार
के दक्ष
प्रजापित मंदिर,
पौड़ी के
नीलकंठ महादेव
मंदिर और
देहरादून के
टपकेश्वर महादेव
मंदिर में
लड़कियां छोटे
कपड़े पहनकर
दर्शन के
लिए नहीं
जा सकेंगी।
तीनों मंदिरों
को मैनेज
करने वाले
महानिर्वाणी अखाड़े ने यह आदेश
जारी किया
है। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक- स्कर्ट या
शॉर्ट्स पहनने
पर मंदिर
में एंट्री
नहीं मिलेगी।
जिन महिलाओं
के शरीर
का 80% से
ज्यादा हिस्सा
ढका हुआ
होगा, वे
ही मंदिर
में जा
पाएंगी।
असम के डिब्रूगढ़
जा रही
इंडिगो की
फ्लाइट ने
रविवार को
गुवाहाटी में
इमरजेंसी लैंडिंग
की। प्लेन
के इंजन
में खराबी
आने के
चलते ऐसा
किया गया।
फ्लाइट में
150 से ज्यादा
लोग सफर
कर रहे
थे। इनमें
केंद्रीय पेट्रोलियम
एंड नेचुरल
गैस राज्य
मंत्री रामेश्वर
तेली भी
शामिल थे।
उनके साथ
दो भाजपा
विधायक प्रशांत
फुकान और
तेराश गोवाल्ला
भी सफर
कर रहे
थे।
ताइवान की समुद्री
सीमा में
तैनात अमेरिकी
वॉरिशप और
चीन के
मिलिट्री शिप
आमने-सामने
आ गए।
दोनों जहाज
महज 150 मीटर
की दूरी
पर थे।
इसके बाद
चीन का
जहाज वहां
से निकल
गया। पिछले
हफ्ते चीन
का एक
फाइटर जेट
इसी इलाके
में अमेरिका
के स्पाय
जेट के
सामने आ
गया था।
अमेरिका के
डिफेंस मिनिस्टर
लॉयड ऑस्टिन
ने कहा-
हम नहीं
चाहते कि
किसी तरह
का टकराव
हो। अगर
ऐसा होता
है तो
अमेरिका जवाब
देने का
हक रखता
है।
राहुल गांधी अमेरिका
दौरे पर
हैं। वहां
उन्होंने बीजेपी
और पीएम
नरेंद्र मोदी
पर कई
बयान दिए।
इस पर
विदेश मंत्री
एस जयशंकर
से साउथ
अफ्रीका के
केप टाउन
में सवाल
पूछा गया।
इस पर
जयशंकर ने
कहा- हो
सकता है
मैं किसी
की बात
से सहमत
नहीं हूं,
लेकिन मैं
भारत लौटकर
ही उस
पर अपनी
प्रतिक्रिया दूंगा। उन्होंने कहा कि
मैं विदेश
जाकर राजनीति
नहीं करता
हूं।
दिल्ली में फरवरी
2020 में हुए
दंगे में
कड़कड़डूमा कोर्ट
ने दो
लोगों को
सजा सुनाई।
दोषी करार
दिए गए
यह दो
लोग बाप-बेटे हैं।
पिता को
3 व बेटे
को 7 साल
की कैद
की सजा
सुनाई गई
है। कोर्ट
ने पिता
मिठन सिंह
और उसके
बेटे जॉनी
कुमार पर
सख्त टिप्पणियां
भी कीं।
कोर्ट ने
कहा कि
पिता ने
बेटे को
सही रास्ता
दिखाने के
बजाय खुद
हिंसा की।
शिवसेना नेता संजय
राउत ने
एक बार
फिर बीजेपी
और सीएम
शिंदे गुट
पर हमला
बोला। उन्होंने
कहा कि
शिंदे गुट
ने शिवसेना
को धोखा
देने का
काम किया
है। अब
महाराष्ट्र की जनता आने वाले
सभी चुनावों
में विरोधियों
को सबक
सिखाने का
काम करेगी।
आगामी चुनावों
में उनकी
हार तय
है। राउत
ने कहा
कि हिंदू
धर्म इतना
कमजोर नहीं
है कि
कोई उसे
संकट में
डाल सके।
उन्होंने बीजेपी
का नाम
लिए बगैर
कहा कि
उनकी राजनीति
ही धर्म
से शुरू
होती है।
वो अच्छा
काम कर
चुनाव नहीं
जीत सकते।
कुश्ती संघ के
पूर्व अध्यक्ष
बृजभूषण सिंह
पर लगे
यौन शोषण
के आरोपों
को लेकर
दिल्ली पुलिस
ने पूछताछ
की। 4 गवाहों
ने बृजभूषण
पर लगे
आरोपों की
पुष्टि की
है। इनमें
ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल
रेफरी और
स्टेट लेवल
कोच शामिल
हैं। ये
सभी उन
125 गवाहों में शामिल हैं, जिन्हें
इस केस
में शामिल
किया गया
है। केंद्र
पहलवानों से
बातचीत के
लिए 4 मंत्रियों
की कमेटी
बना रहा
है। इसमें
केंद्रीय खेल
मंत्री अनुराग
ठाकुर, एक
महिला मंत्री
के अलावा
2 और मंत्री
होंगे।
दक्षिण कश्मीर स्थित
अमरनाथ गुफा
में शनिवार
को ‘प्रथम
पूजा’ के
साथ ही
वार्षिक अमरनाथ
यात्रा की
रस्मी शुरुआत
हो गई।
जम्मू-कश्मीर
के उपराज्यपाल
(LG) मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
जरिए ‘प्रथम
पूजा’ (पहली
पूजा) में
शामिल हुए।
इस साल
तीर्थयात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी
और 31 अगस्त
को समाप्त
होगी। पिछले
साल यात्रा
में करीब
3 लाख श्रद्धालु
शामिल हुए
थे।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
के दिग्गज
खिलाड़ी डेविड
वॉर्नर ने
टेस्ट क्रिकेट
से संन्यास
की घोषणा
की।वे पाकिस्तान
के खिलाफ
जनवरी 2024 में टेस्ट करियर का
आखिरी मैच
खेलेंगे। इससे
पहले वॉर्नर
एशेज सीरीज
और वर्ल्ड
टेस्ट चैंपियनशिप
का फाइनल
मैच खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच
जनवरी 2024 में टेस्ट सीरीज खेली
जानी है।
इसी दौरान
वॉर्नर आखिरी
मैच खेलेंगे।
पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण
की रोकथाम और इसके कारण बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने
के उद्देश्य से हर साल 5 जून के विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। वैज्ञानिकों का
कहना है कि कई प्रकार के एनवायरमेंटल फैक्टर्स हैं जिनका हमारी सेहत पर सीधा असर देखा
जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून
को पर्यावरण
अनुकूल जीवन
शैली अपनाने
की आवश्यकता
के बारे
में शपथ
।शपथ के
अलावा स्कूलों
में निबंध
लेखन, दीवार
पेंटिंग, पेंटिंग
और वाद-विवाद प्रतियोगिता
भी आयोजित
की जाएगी।
ये पर्यावरण
और जीवन
शैली की
अवधारणा पर
आधारित होंगे,
”राज्य मिशन
निदेशक, स्वच्छ
भारत मिशन
.नगर निकायों
द्वारा सोशल
मीडिया पर
एक बड़ा
अभियान भी
चलाया जाएगा
और एनसीसी,
एनएसएस, स्काउट
गाइड, रोटरी
क्लब जैसे
स्वैच्छिक निकाय अभियान का हिस्सा
होंगे।नगरीय निकायों के अधिकारियों को
अपने संदेश
में कहा
कि पांच
जून को
अन्य कई
कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.आरआरआर
शब्द का
अर्थ 'कम
करना, पुन:
उपयोग और
रीसायकल' करना
है और
इन आरआरआर
केंद्रों पर
नागरिक अपनी
अप्रयुक्त वस्तुओं जैसे कपड़े, किताबें,
खिलौने, बिजली
और इलेक्ट्रॉनिक
उपकरण, मशीनरी
आदि दान
कर सकेंगे।आरआरआर
केंद्रों को
कपड़ा बैंक,
बुक बैंक,
बर्तन बैंक,
खिलौना बैंक
के रूप
में भी
विकसित किया
जाएगा। आगरा
विश्व पर्यावरण
दिवस की
पूर्व संध्या
पर यमुना
नदी के
पुनरुद्धार के लिए अभियान चला
रहे स्वयंसेवी
संगठन 'रिवर
कनेक्ट' ने
ताज कॉरिडोर
प्वाइंट से
एत्माद्दौला रिवर व्यू प्वाइंट तक
पदयात्रा का
आयोजन किया।
प्रतिभागी 'यमुना आरती' के लिए
एकत्र हुए
और यमुना
नदी के
पुनरुद्धार के लिए तत्काल उपायों
की मांग
की।हमें नदियों
के पुनरुद्धार
के लिए
एक राष्ट्रीय
नीति की
आवश्यकता है,
चाहे वह
गंगा, यमुना
या कोई
अन्य नदी
हो और
यहाँ यादृच्छिक
प्रयासों से
कोई मदद
नहीं मिलने
वाली है।
नदियां धीरे-धीरे मर
रही हैं
और उनके
संरक्षण के
लिए कोई
स्पष्ट नीति
नहीं है।
विश्व पर्यावरण दिवस
(5 जून) एक
ऐसा अवसर
है जो
पर्यावरण के
लिए जागरूकता
और कार्रवाई
के लिए
देश भर
के लाखों
लोगों को
एक साथ
लाता है।
इस वर्ष,
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
मंत्रालय, भारत सरकार ने मिशन
LiFE पर जोर
देते हुए
विश्व पर्यावरण
दिवस 2023 मनाने की परिकल्पना की
है। लाइफस्टाइल
फॉर एनवायरनमेंट
की अवधारणा
को प्रधान
मंत्री द्वारा
2021 यूएनएफसीसीसी सीओपी26 में
ग्लासगो में
विश्व नेताओं
के शिखर
सम्मेलन में
पेश किया
गया था,
जब उन्होंने
स्थायी जीवन
शैली और
प्रथाओं को
अपनाने के
लिए एक
वैश्विक प्रयास
को फिर
से शुरू
करने का
आह्वान किया
था। समारोह
के उपलक्ष्य
में LiFE पर
देश भर
में जन
लामबंदी का
आयोजन किया
जा रहा
है। नेशनल
जूलॉजिकल पार्क
के सहयोग
से प्राकृतिक
इतिहास के
राष्ट्रीय संग्रहालय ने लोगों के
बीच व्यवहारिक
परिवर्तन लाने
के लिए
मिशन LiFE ऑन वेस्ट रिड्यूस्ड (स्वच्छता
क्रिया) के
लिए जन
लामबंदी शुरू
की, जिसमें
अपशिष्ट प्रबंधन,
प्रदर्शन और
इंटरैक्टिव सत्र पर एक पीपीटी
दिया गया।
डॉ मीनाक्षी
करावल, एसोसिएट
प्रोफेसर, KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, गाजियाबाद।
प्रतिभागियों ने LiFE क्रियाओं को अपनाने
का भी
संकल्प लिया।आरएमएनएच,
मैसूर- एनएमएनएच-एमओईएफसीसी ने
छात्रों और
आम जनता
के लिए
मिशन लाइफ
(पर्यावरण के लिए जीवन शैली)
के हिस्से
के रूप
में 05.05.2023 को मास्क बनाने की
गतिविधि का
आयोजन किया
और ग्रीन
प्रतिज्ञा के साथ पर्यावरण के
अनुकूल जीवन
शैली की
आवश्यकता पर
जोर दिया।जल
प्रदूषण पर
ग्रीन टॉक,
जल बचाओ,
समुद्री पारिस्थितिकी
तंत्र का
महत्व और
जलवायु परिवर्तन
पर एक
उन्मुखीकरण का आयोजन किया। आज
लगभग 478 छात्रों,
आगंतुकों और
आम जनता
ने पानी
बचाओ, समुद्री
पारिस्थितिकी तंत्र: महासागरीय जीवन, जलवायु
परिवर्तन: मज़े से सीखो और
फिल्म शो
और सेल्फी
कॉर्नर का
आनंद लिया।भारतीय
जूलॉजिकल सर्वे
ऑफ इंडिया
ने युवाओं
में जागरूकता
लाने के
लिए 'सेव
वॉटर' और
'से नो
टू प्लास्टिक'
पर मिशन
लाइफ के
लिए जन
लामबंदी शुरू
की, जिसमें
डॉ. धृति
बनर्जी, निदेशक,
जेडएसआई ने
लगभग 100 युवाओं
और वर्चुअल
मोड के
माध्यम से
बातचीत की।
उत्साही युवा
प्रतिभागी। नेशनल सेंटर फॉर सस्टेनेबल
कोस्टल मैनेजमेंट
(NCSCM), चेन्नई ने आज "सिग्नेचर कैंपेन"
और "ग्रीन
प्लेज" के माध्यम से LiFE प्रथाओं
के मिशन
LiFE के लिए
जन लामबंदी
की शुरुआत
की। यह
कार्यक्रम "तटीय, कृषि और शहरी
लचीलापन और
प्रारंभिक चेतावनी के लिए हाइड्रोमेट
सेवा" पर विश्व बैंक की
कार्यशाला का एक हिस्सा था,
जिसका उद्देश्य
तटीय लचीलापन
में सर्वोत्तम
प्रथाओं से
सीखना है।
इस कार्यशाला
में, बांग्लादेश
और श्रीलंका
की सरकारों
के प्रतिनिधिमंडलों
ने भाग
लिया और
तटीय प्रबंधन
और टिकाऊ
कृषि पद्धतियों
में अपने
अनुभव साझा
किए। अपनी
प्रारंभिक टिप्पणी में, निदेशक, NCSCM ने
जलवायु-लचीले
तटीय समुदाय
के निर्माण
की दिशा
में तटीय
पर्यावरण संरक्षण
के लिए
स्थायी जीवन
शैली की
आवश्यकता पर
बल दिया।
प्रतिभागियों ने हरित शपथ और
गंदगी के
खिलाफ एक
हस्ताक्षर अभियान और प्रकृति के
साथ सद्भाव
में रहने
की आवश्यकता
में भाग
लिया।
पिछले 24 घंटों
के दौरान,
ओडिशा में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।असम,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, केरल,
गुजरात के
कुछ हिस्सों
और राजस्थान
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।जम्मू
कश्मीर, उत्तराखंड,
दिल्ली एनसीआर,
मध्य प्रदेश,
तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तटीय
कर्नाटक में
हल्की बारिश
हुई और
सिक्किम, कोंकण
और गोवा
में 1 या
2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।तेलंगाना
और तटीय
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों
में लू
चली।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
लक्षद्वीप और केरल में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।राजस्थान और मध्य प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में धूल
भरी आँधी
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा
के दक्षिणी
तट और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
एक या
दो तेज
बारिश के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।आंतरिक
कर्नाटक, तटीय
कर्नाटक, तेलंगाना
और पश्चिमी
हिमालय में
हल्की बारिश
संभव है।
Train disaster: Century's biggest, says Mamata
Indian American Ajay Banga takes over as World Bank
President
Odisha train crash: Railways launches high-level probe, says
anti-train collision system wasn't available on route
PM Modi to visit train accident site, hospital in Odisha
Rescuers try to raise buried coach at triple rail crash site
as death toll is 261
After Delhi HC grants interim relief, Sisodia reaches residence
to meet ailing wife
Doctor prescribing cure that is worse than disease:
Chidambaram on Law Commission's recommendations on sedition law
59 MPs write to German ambassador for return of baby girl to
India
SC stays Allahabad HC order to ascertain whether
"rape" victim is 'manglik'
PM inspects train accident site, takes stock of situation
'Spitting' row: Sanjay Raut and NCP leader Ajit Pawar lock
horns
Rahul Gandhi confident of opposition joining hands for
'alternative vision' for India
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें