बिल्डर ने तीन की जगह बना डाले 23 फ्लैट,गिराने के आदेश

 

आज राज्यसभा में अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया जाएगा

कर्नाटक: CM सिद्धारमैया आज बारिश प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे

ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का आज ASI सर्वे पूरा करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट आज शिवसेना के नाम, चुनाव चिन्ह विवाद पर करेगी सुनवाई -

लोकसभा में आज दिल्ली ट्रांसफर ऑर्डिनेंस बिल किया जा सकता है पेश

झारखंड: मणिपुर की घटना पर एक अगस्त को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे I.N.D.I.A के नेता

PM मोदी आज से 10 अगस्त तक NDA के सांसदों से करेंगे मुलाकात, लेंगे फीडबैक

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में महिलाओं पर हमले हुए, पूरी दुनिया ने देखा: BJP सांसद लॉकेट चटर्जी

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या 44 हुई

प्रेमचंद हिंदी-उर्दू ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के बड़े साहित्यकार हैं। प्रेमचंद ने अपने साहित्य के जरिये शोषित-पीड़ित, धर्म, राजनीति, जातिवाद, अंधविश्वास, अंग्रेजों की हुकूमत से मुक्ति की बात कही थी। प्रेमचंद ने उस समय किसानों की समस्याओं को दिखाया, जो आज भी है। प्रेमचंद के साहित्य का उद्देश्य था कि जनता जागरूक हो।

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन के सदस्यों ने मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को रांची में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. राज्य के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, हम एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.

थाईलैंड में पटाखे के गोदाम में हुए ब्लास्ट में मौत की संख्या 12 हो गई है. सरकार के मुताबिक इसमें मरने वालों में से कम से कम दो बच्चे थे, जिनमें एक चार साल का लड़का और एक आठ महीने की बच्ची शामिल थी. वहीं इस विस्फोट में कम से कम 121 लोग घायल हो गए हैं.

सैन्य तख्तापलट का समर्थन करने वाले हजारों लोगों ने नाइजर में फ्रांस के प्रभाव पर नाराजगी जताई. इसके परिणामस्वरूप फ्रांसीसी दूतावास के सामने तनावपूर्ण और हिंसक दृश्य सामने आए. देश के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को रिहा करने के क्रेमलिन के अनुरोध के बावजूद, तख्तापलट समर्थक प्रदर्शनकारियों ने फ्रांसीसी दूतावास पर हमला किया और पुतिन जिंदाबाद के नारे लगाए.

राजधानी दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश हो सकता है. जानकारी के अनुसार सांसदों को यह बिल सर्कुलेट कर दिया गया है.

तेलंगाना के कई इलाकों में लगातार हुई भारी बारिश और बाढ़ से नुकसान के आकलन के लिए एक केंद्रीय दल आज 31 जुलाई को राज्य का दौरा करेगा. केंद्रीय दल का नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सलाहकार कुणाल सत्यार्थी करेंगे. इस दल में उनके साथ कृषि, वित्त, जल शक्ति, बिजली, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) मंत्रालयों/विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

चीन के उपप्रधानमंत्री हे लिफेंग अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) प्रोजेक्ट के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गए. लिफेंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं. अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ मीटिंग करेंगे.

कर्नाटक के मांड्या जिले में एक कार के विश्वेश्वरैया नहर में गिरने की वजह से इसमें सवार चार महिलाओं की मौत हो गई. हालांकि कार चालक मनोज तैरकर नहर के किनारे तक पहुंच गया जिससे उसकी जान बच गई. वहीं चीन के उपप्रधानमंत्री हे लिफेंग चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए हैं. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

यमुना नदी में आई बाढ़ ने जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर राजघाट से शांतिवन तक रिंग रोड के विदेशों की तरह किए गए सौन्दर्यीकरण व हरा भरा करनेे के किए कार्य पर पानी फेर दिया है। यहां पर लगाई लाइटेंं खराब हो गई है और ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

यूपी में मौसम का खिलवाड़:कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ से हाहाकार, रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में नदियों का जलस्तर. यूपी में मौसम की दोहरी मार पड़ रही है। कहीं पर बारिश से हाहाकार हैं तो कुछ इलाके बारिश ना होने की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां पर सूखा पड़ने के आसार हैं।

एनडीए सांसदों के साथ आज से पीएम मोदी की बैठक, लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर होगी चर्चा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों से मिलेंगे। 10 अगस्त तक चलने वाली इन बैठकों में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

पीएसएलवी के मिशन निदेशक एसआर बीजू ने कहा, पीएसएलवी मिशन के चौथे चरण के दौरान कोई ना कोई अतिरिक्त परीक्षण करने की वैज्ञानिकों को आदत हो चली है। इस बार भी चौथे चरण के साथ अनूठा और सफल परीक्षण अंजाम दिया गया।

दिल्लीवासी इस सप्ताह लेंगे साफ हवा में सांस, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की वायु सबसे साफ. सीपीसीबी के अनुसार अगस्त माह के पहले सप्ताह में भी हवा की स्थिति संतोषजनक रहने का अनुमान है।

Ghaziabad : वसुंधरा में बिल्डर ने तीन की जगह बना डाले 23 फ्लैट, हाईकोर्ट ने दिए गिराने के आदेश, निवासी सकते मे.अवैध निर्माण करने के मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 18 फ्लैट ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। आवास विकास परिषद ने भवन पर नोटिस चस्पा कर निवासियों को पांच अगस्त तक घर खाली करने को कहा है।हाईकोर्ट ने वसुंधरा सेक्टर-एक के भूखंड संख्या 831 पर बनी तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। यह इमारत पांच अगस्त को ध्वस्त की जाएगी। आरोप है कि बिल्डर ने इमारत को मानचित्र के विरुद्ध बनाया है। आवास विकास परिषद (आविप) ने नोटिस चस्पा कर इमारत को खाली करने का आदेश दिया है।बिल्डर और आविप के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। उनकी गाढ़ी कमाई फ्लैट खरीदने में चली गई। हिमांशु प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 297.60 वर्ग मीटर पर भूखंड पर भूतल के साथ दो मंजिला इमारत बनाने का मानचित्र पास कराया था।मानचित्र के अनुसार, एक तल पर थ्री बीएचके या फोर बीएचके का एक फ्लैट बनाया जा सकता था। इस तरह इस भूखंड पर तीन फ्लैट ही बनाए जा सकते थे। बिल्डर ने भूतल पर सात और ऊपर के दो तलों पर आठ-आठ फ्लैट बना दिए। यानी कुल 23 फ्लैट वन बीएचके बना दिए।साल 2012 में फ्लैट बेचने शुरू कर दिए। लोगों का कहना है कि उस दौरान फ्लैट की कीमत 24-25 लाख रुपये थी। फ्लैट खरीदार पुष्पा नाम की महिला ने अप्रैल में अवैध निर्माण की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल कर दी। कोर्ट ने 17 जुलाई को आवास विकास परिषद को इस इमारत को तोड़ने का आदेश दिया।आदेश के अनुसार, पांच अगस्त तक इसे ध्वस्त करना है। आविप को नौ अगस्त को कोर्ट में ध्वस्त करने की रिपोर्ट पेश करनी है। नोटिस में पांच अगस्त इमारत को ध्वस्त करने की तिथि तय कर दी है। लोगों ने आविप और बिल्डर पर मिलीभगत कर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।जिन लोगों ने दूसरे तल पर फ्लैट खरीदे थे, उन्होंने अपने-अपने फ्लैट के ऊपर फ्लैट बना लिए। इस तरह इमारत में लोगों ने एक मंजिल और बढ़ा दी। यह निर्माण भी अवैध तरीके से किया गया है।मानचित्र के अनुसार, भूतल के साथ दो मंजिल का निर्माण ही किया जा सकता है। लोगों ने कहा कि उन्हें इस शर्त पर दूसरे तल पर फ्लैट खरीदा था कि वह अपने फ्लैट के ऊपर भी निर्माण कर सकते हैं। आरोप है कि बिल्डर ने इसकी अनुमति दी थी।एक तल पर एक या इससे अधिक फ्लैट बन सकते हैं। यह आंतरिक निर्माण के बदलाव का मामला है। नियम के अनुसार आंतरिक निर्माण में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने भूतल के साथ दो मंजिल इमारत बनाई थी। तीसरे तल का निर्माण कंपनी ने नहीं किया। फ्लैट मालिकों ने तीसरे तल पर खुद निर्माण किया है।

पीएम मोदी को कल लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे पवार, महाराष्ट्र में सियासत तेजमहाराष्ट्र की राजनीति में हाल ही में काफी तनातनी रही। लेकिन अब लोगों की नजरें मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम पर होंगी। जब पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा होगा तब शरद पवार और अजित पवार एक ही मंच पर होंगे।

21 राज्यों के 262 जिलों में कोरोना से पहले और बाद के अंतराल के बीच बाल तस्करी के मामले बढ़े हैं। इस अवधि में 18 वर्ष से कम उम्र के 13,549 बच्चों को बचाया गया है। बचाए गए बच्चों में 80% की आयु 13 से 18 वर्ष की थी, जबकि 13% की उम्र नौ से 12 वर्ष थी। इसमें 2% से अधिक नौ वर्ष से भी कम उम्र के बच्चे शामिल थे।

हजरतगंज में भाषण दे रहे थे केंद्रीय मंत्री, तीन-चार बार चली गई बिजली, मंत्री ने कहा साजिश की आशंका. हजरतगंज स्थित सहकारिता भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर अपना भाषण दे रहे थे, इस दौरान हाल की लाइट तीन चार बार बंद हो गई।

कुकी नेता और बीजेपी विधायक पाउलेनलाल हाओकिप का कहना है कि मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए राज्य को तीन केंद्र शासित प्रदेशों में बांट देना चाहिए। उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में मणिपुर के जातीय अलगाव को राजनीतिक और प्रशासनिक मान्यता देने की वकालत की है। कुकी समुदाय के नेता पहले भी कुकी जनजाति के लोगों के लिए अलग प्रशासन की मांग कर चुके हैं। भाजपा विधायक की ये मांग भी एक तरह से कुकी नेताओं की अलग राज्य की मांग को समर्थन है।

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसद मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलकर दो दिन के दौरे के बाद वापस लौटे। इस बीच, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि मुख्य बात यह है कि मणिपुर में हो रही हिंसा को नजरअंदाज किया गया है। मणिपुर से लौटने के बाद DMK सांसद कनिमोझी ने कहा कि हमने राज्यपाल को अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं, वह भी चिंतित हैं और चाहती हैं कि हम केंद्र सरकार को बताएं कि हमने क्या देखा है... वहां शांति वार्ता होनी चाहिए, यही एकमात्र रास्ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 'मुझे बड़ी संख्या में उन मुस्लिम महिलाओं के पत्र प्राप्त हुए, जो हाल ही में हज यात्रा करके लौटी हैं। इन महिलाओं ने बिना मेहरम के हज यात्रा पूरी की। इनकी संख्या 50 या 100 नहीं है बल्कि 4000 है। यह एक बड़ा बदलाव है।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के नीतीश कुमार को लेकर किए गए दावे के बाद सियासत तेज हो गई है। अब बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह आना भी चाहें तो बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है। दरअसल, रामदास आठवले ने शनिवार को कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी एनडीए में लौट सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अवमानना क्षेत्राधिकार का प्रयोग करते समय अदालतों को अति संवेदनशील नहीं होना चाहिए या भावनाओं में नहीं बहना चाहिए। न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की जिसमें अदालत की अवमानना के लिए एक डॉक्टर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर की सात सैटेलाइटों को लॉन्च किया गया। यह लॉन्चिंग लगभग साढ़े 44 मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट से की गई। PSLV की यह 58वीं उड़ान है। भेजे गए सात सैटेलाइटों में सबसे अहम 360 किलो का DS-SAR सैटेलाइट है।

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक भारतवंशी ने अपने दावेदारी पेश की है। भारतीय मूल के इस अमेरिकी शख्स का नाम हर्षवर्धन सिंह है, जो इस दौड़ में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय अमेरिकी हैं। अगले साल होने वाले चुनाव के लिए दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली और व्यवसायी विवेक रामास्वामी भी अपने नाम का ऐलान कर चुके हैं।

कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने आर्मी के एक जवान को अगवा कर लिया है। 25 साल के इस जवान का नाम जावेद अहमद वानी है। आतंकियों ने शनिवार रात करीब 8 बजे उसे उनकी गाड़ी से किडनैप कर लिया था। कार में खून के निशान भी मिले हैं। वानी की पोस्टिंग लेह में है। उनके माता-पिता ने आतंकियों से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है। वानी ईद पर छुट्टी मनाने घर आए थे।

वेस्टइंडीज टीम 9 लगातार वनडे हारने के बाद भारत को इस फॉर्मेट का कोई मैच हराने में कामयाब रही। टीम ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर 6 विकेट से मुकाबला जीता। बारबाडोस वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला था। कैरेबियन टीम ने 37वें ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी गुजरात और राजस्थान के मध्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के तटीय जिलों, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर, तथा आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश और पूर्वी राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में 1 या 2 स्थानों पर भारी बारिश संभव है।सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, लक्षद्वीप और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।



Punjab Woman Hangs Self At Home After Facing Harassment For Being Childless. Brother-In-Law BookedA 43-year-old woman hanged herself from a ceiling fan at her house after allegedly facing harassment from one of her relatives for being childless in Punjab’s Hoshiarpur.

INDIA Bloc Meeting In Parliament Today, MPs To Brief Floor Leaders On Manipur Situation. Lok Sabha speaker Om Birla on Sunday said that every serious issue should be discussed but there should be no disruption in state assemblies and Parliament.

44 Dead, Over 200 Injured In 'Suicide Blast' Targeting Political Convention In Pakistan's Bajaur.At least 44 people died and over 200 people were injured in the blast targeting political outfit Jamiat Ulema-e-Islam-Fazl (JUI-F)'s convention.

IndiaTV News provides you all the breaking news, latest news, breaking story videos, Live TV on a single platform to ensure you don't miss the biggest happenings in India and the world.

Ashes 2023: Australia dominated Day 4 of the fifth Ashes Test as they cut the 384-run target. The Aussies need 249 runs more to win and have all the ten wickets in hand.

As per the lawsuit filed by the mother, the airline, despite knowing the aggressive and unruly behaviour of the man, continued to serve drinks even though he was noticeably drunk.

Hamas had seized control of Gaza in 2007 from the forces of Palestinian President Mahmoud Abbas, which prompted Israel and Egypt to impose a crippling blockade on the territory.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी