सांसद विजय दर्डा को 4 साल की सजा
नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर
किम जोंग उन ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात की
नई दिल्ली: कंझावला मामले में
दिल्ली की एक अदालत आज फैसला सुनाएगी
भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद
मुंबई यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कीं
झारखंड: रांची में CPI (M) नेता
सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर
UP: अलीगढ़ में 3 हमलावरों ने
BJP नेता को गोली मारी, जिला अस्पताल से किया गया रेफर
मणिपुर का दौरा करेगा विपक्षी
गठबंधन (INDIA), तारीख पर मुहर लगना बाकी
सीमा हैदर केस: सचिन मीणा के
कहने पर फर्जी आधार कार्ड बनाया, दो गिरफ्तार
मणिपुर हिंसा के
मुद्दे पर
संसद में
जारी गतिरोध
के बीच
कांग्रेस ने
बुधवार को
लोकसभा में
सरकार के
खिलाफ अविश्वास
प्रस्ताव पेश
किया। इस
पर चर्चा
के लिए
सदन ने
मंजूरी भी
दे दी।
प्रस्ताव पर
अगले हफ्ते
चर्चा और
वोटिंग हो
सकती है।
लोकसभा अध्यक्ष
ओम बिरला
सभी दलों
के नेताओं
से बातचीत
करने के
बाद इस
प्रस्ताव पर
चर्चा की
तारीख तय
करेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव पर
चर्चा स्वीकार
होने के
बीच प्रधानमंत्री
का पुराना
विडियो वायरल
हो रहा
है। उन्होंने
2019 में लोकसभा
में विपक्ष
से कहा
था कि
2023 में अविश्वास
प्रस्ताव लाने
की तैयारी
करें। 2018 में विपक्ष मोदी सरकार
के खिलाफ
अविश्वास प्रस्ताव
लाया था।
7 फरवरी 2019 को मोदी ने कहा
था, आप
इतनी तैयारी
करो, इतनी
तैयारी करो
कि 2023 में
फिर से
आपको अविश्वास
प्रस्ताव लाने
का मौका
मिले।
पीएम नरेंद्र मोदी
ने बुधवार
को कहा
कि भारत
जल्द ही
दुनिया की
टॉप तीन
अर्थव्यवस्थाओं में होगा। ऐसा हमारे
तीसरे कार्यकाल
के दौरान
होगा। पीएम
ने दिल्ली
के प्रगति
मैदान में
अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर 'भारत मंडपम्'
की शुरुआत
की। उन्होंने
कहा, दिल्ली
में बीते
बरसों में
जो निर्माण
हुआ है,
वह देश
का गौरव
बढ़ा रहा
है। भारत
की विकास
यात्रा रुकने
वाली नहीं
है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट
ने ज्ञानवापी
परिसर के
एएसआई सर्वे
पर लगी
रोक को
गुरुवार तक
के लिए
बढ़ा दिया।
अदालत इस
मामले में
अब गुरुवार
दोपहर बाद
3:30 बजे से
सुनवाई करेगी।
हाईकोर्ट में
बुधवार को
एएसआई ने
हलफनामा देकर
कहा कि
31 जुलाई तक
ज्ञानवापी का सर्वे किया जा
सकता है।
हाईकोर्ट के
आदेश से
अदालत में
मौजूद एएसआई
के अपर
निदेशक आलोक
त्रिपाठी ने
कहा कि
जांच से
ज्ञानवापी परिसर के स्ट्रक्चर को
कोई नुकसान
नहीं होगा।
मणिपुर के कांगपोकपी
जिले में
सुरक्षा बलों
की दो
बसों को
लोगों ने
आग लगा
दी। घटना
तब हुई,
जब बसें
दीमापुर से
आ रही
थीं। बताया
गया कि
स्थानीय लोगों
ने बस
रोककर कहा
कि वे
देखेंगे कि
बस में
कहीं दूसरे
समुदाय के
सदस्य तो
नहीं हैं।
इस दौरान
कुछ लोगों
ने बसों
में आग
लगा दी।
कुछ घंटे
बाद मणिपुर
के मोरेह
जिले में
उपद्रवियों ने 30 घरों में आग
लगा दी।
उधर महिलाओं
के साथ
हुए गैंगरेप
के मामले
में अमेरिका
ने डरावना
और चौंकाने
वाला बताया
है।
साइबर जालसाजों ने
ठगी करने
के लिए
कर्नाटक के
वरिष्ठ सांसद
और पूर्व
केंद्रीय मंत्री
जीएम सिद्धेश्वरा
को निशाना
बनाया। सांसद
के पास
एक वट्सऐप
विडियो कॉल
आई। आरोप
है कि
एक महिला
ने उन्हें
निजी अंग
दिखाने शुरू
कर दिए
और गंदी
बात करने
लगी। जालसाजों
ने सांसद
से ठगी
का खेल
शुरू कर
दिया। सांसद
ने पुलिस
में शिकायत
दी है।
वहीं केंद्रीय
मंत्री प्रह्लाद
पटेल को
सेक्सटॉर्शन कॉल कर जबरन वसूली
की कोशिश
की गई।
दिल्ली पुलिस
ने इस
मामले में
दो आरोपियों
को अरेस्ट
किया।
दिल्ली में वसुंधरा
एन्क्लेव के
पास लोगों
को बारिश
की वजह
से भारी
जलभराव का
सामना करना
पड़ा। शिमला
के रामपुर
उपमंडल में
बादल फट
गया। इसकी
वजह से
एक स्कूल,
दो घरों
को नुकसान
पहुंचा। हिमाचल
में नाथपा
झाकड़ी और
जोएरी क्षेत्रों
के पास
नैशनल हाइवे-5
भूस्खलन के
कारण अवरुद्ध
हो गया।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी
नासा और
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के बीच
मंगलवार को
कुछ समय
के लिए
संपर्क टूट
गया। एजेंसी
को पहली
बार बैकअप
कंट्रोल सिस्टम
का इस्तेमाल
करना पड़ा।
स्पेस स्टेशन
के यात्रियों
को रूसी
संचार प्रणालियों
के माध्यम
से मामले
के बारे
में बताया
गया।
भारत और पाकिस्तान
के बीच
अहमदाबाद में
15 अक्टूबर को होने वाला वनडे
विश्व कप
का मैच
नवरात्रि का
पहला दिन
होने के
चलते 14 अक्टूबर
को हो
सकता है।
बीसीसीआई सूत्र
ने कहा,
15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला
दिन है।
सुरक्षा एजेंसियों
ने राय
दी है
कि मैच
एक दिन
पहले कराया
जाए।
रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह ने
बुधवार को
कहा कि
भारत अपने
सम्मान के
लिए एलओसी
पार करने
को तैयार
है। उन्होंने
आम नागरिकों
से ऐसी
स्थिति में
सैनिकों के
समर्थन के
लिए तैयार
रहने की
अपील की।
मैं अपील
करता हूं
कि जरूरत
पड़ने पर
लोग युद्धभूमि
में सहयोग
देने के
लिए तैयार
रहें। राजनाथ
द्रास में
24वें विजय
दिवस के
अवसर पर
करगिल युद्ध
स्मारक पर
बोल रहे
थे।
एनएसए अजित डोभाल
ने चीन
पर परोक्ष
हमला करते
हुए कहा
है कि
ब्रिक्स आतंकवादियों
और उनके
लिए काम
करने वालों
पर मिलकर
काम कर
सकता है।
यह काम
संयुक्त राष्ट्र
की आतंकवाद
विरोधी प्रतिबंध
व्यवस्था के
तहत होना
चाहिए। उन्होंने
यह भी
कहा कि
यह प्रक्रिया
राजनीति और
दोहरे मापदंडों
से मुक्त
होनी चाहिए।
डोभाल ने
मंगलवार को
जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स देशों के
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक
के दौरान
ये टिप्पणियां
की।
दिल्ली की राउज
एवेन्यू कोर्ट
ने कांग्रेस
नेता जगदीश
टाइटलर को
समन जारी
करते हुए
पांच अगस्त
को बतौर
आरोपी उसके
सामने पेश
होने का
बुधवार को
निर्देश दिया।
टाइटलर के
खिलाफ सीबीआई
ने 1984 के
सिख विरोधी
दंगों से
जुड़े एक
मामले में
चार्जशीट दायर
की है।
दिल्ली सरकार ने
जुलाई से
सितंबर के
बीच चार
ड्राई डे
घोषित किए
हैं। सीएम
अरविंद केजरीवाल
ने आबकारी
विभाग से
ड्राई डे
को लेकर
आए प्रस्ताव
को अपनी
मंजूरी दे
दी। जुलाई
से सितंबर
के दौरान
मुहर्रम, स्वतंत्रता
दिवस, जन्माष्टमी,
मिलाद-उन-नबी/ईद-ए-मिलाद
पड़ रहा
है।
पाकिस्तान जाकर निकाह
करने वाली
अंजू के
पिता गया
प्रसाद ने
कहा कि
वह मेरे
लिए मर
गई। मैं
भारत सरकार
से कोई
अपील नहीं
करूंगा कि
उसे वापस
लाया जाए।
अंजू का
परिवार ग्वालियर
में रहता
है।
संविधान बचाओ: आपस
में ही
भिड़े यूपी
के कांग्रेसी
नेता, बिफरे
प्रांतीय अध्यक्ष
नकुल दुबे
गाड़ी में
जा बैठे.
यूपी के
बहराइच जिले
में कांग्रेस
के द्वारा
संविधान बचाओ
संकल्प सभा
का आयोजन
किया गया।
इस मौके
पर कांग्रेसी
नेता आपस
में ही
भिड़ गए।
सीएम योगी ने
कहा: यूपी
में 13 मेडिकल
कॉलेज एक
ही दिन
में खोलकर
रचेंगे इतिहास,
अभी एक
दिन में
11 का है
रिकॉर्ड. मुख्यमंत्री
योगी ने
कहा कि
अभी तक
11 मेडिकल कॉलेज एक साथ शुरु
करने का
रिकॉर्ड तमिलनाडू
का है।
अब यूपी
13 मेडिकल कॉलेज को एक साथ
शुरू करके
यह रिकॉर्ड
तोड़ने की
तैयारी में
है। पीपीपी
मॉडल के
तहत खुलने
वाले 16 जिलों
में शामली,
मऊ, महराजगंज
और सम्भल
में कार्य
प्रारम्भ हो
चुका है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान
निधि: आयकर
भरने वाले
ले रहे
थे योजना
का लाभ,
अब हो
रही वसूली.
शाहजहांपुर में 1669 अपात्र लोग किसान
सम्मान निधि
योजना का
लाभ ले
रहे थे।
कृषि विभाग
ने राजस्व
विभाग की
मदद से
वसूली शुरू
की। अब
तक 789 लोगों
से 71.20 लाख
रुपये की
वसूली हो
चुकी है।
प्रक्रिया लगातार चल रही है।
आधी सदी बाद
बदल जाएगा
धरती का
मौसम चक्र,
समुद्री धाराओं
के साथ
थम जाएगा
वैश्विक तापमान
नियंत्रण. नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में
प्रकाशित कोपेनहेगन
यूनिवर्सिटी के शोध में दावा
किया गया
है कि
अगर ग्रीन
हाउस गैसों
का उत्सर्जन
मौजूदा स्तर
पर ही
बना रहा,
तो आधी
सदी बाद
उत्तरी अटलांटिक
महासागरीय धाराएं रुक जाएंगी। इन
धाराओं के
रुकने का
पृथ्वी के
मौसम चक्र
पर भयावह
असर होगा।
भुखमरी सूचकांक में
पाकिस्तान 99वें स्थान पर, विश्व
में 82.8 करोड़
लोग भूखा
रहने को
मजबूर.जीएचआई
रिपोर्ट में
2030 तक भुखमरी
के स्तर
का खत्म
होना दूर
की बात
बताई गई
है। अफ्रीका
में, सहारा
के दक्षिण
व दक्षिण
एशिया एक
बार फिर
भुखमरी की
ऊंची दर
वाले क्षेत्र
हैं।
अब डॉक्टरों की
तरह इलाज
में सक्षम
होंगी आशा
कार्यकर्ता, 10 लाख आशा कार्यकर्ताओं को
सरकार देगी
प्रशिक्षण. आशा कार्यकर्ताओं को प्राथमिक
स्वास्थ्य के साथ ग्रामीण इलाकों
में होने
वाली बीमारियों
के निदान
के लिए
जरूरी चिकित्सकीय
ज्ञान व
कौशल संपन्न
बनाया जाएगा।
इसमें सर्दी
खांसी, जुखाम,
बुखार, डायरिया,
मौसम संबंधी
बीमारियों समेत स्वास्थ्य संबंधी सामान्य
बीमारियों के उपचार व दवाओं
की जानकारी
दी जाएगी।
हरदोई जिले में
बिलग्राम कोतवाली
क्षेत्र अंतर्गत
जफरपुर कटरी
और महसोनामऊ
के बीच
एक खेत
में लगे
नीम के
पेड़ पर
दुपट्टे के
फंदे से
प्रेमी युगल
के शव
लटकते मिले।
राहगीरों और
ग्रामीणों से मिली जानकारी पर
पुलिस मौके
पर पहुंची
और जांच
की।
आंध्र प्रदेश वक्फ
बोर्ड के
अहमदिया समुदाय
को गैर-मुस्लिम बताने
वाले प्रस्ताव
के बीच
केंद्रीय मंत्री
स्मृति ईरानी
ने जवाब
दिया। अल्पसंख्यक
मामलों की
मंत्री स्मृति
ईरानी ने
कहा कि
वक्फ बोर्ड
और उसका
समर्थन करने
वाले जमीयत
उलेमा ए
हिंद के
पास ये
अधिकार नहीं
है। ईरानी
ने कहा,
'वक्फ बोर्ड
को एक्ट
ऑफ पार्लियामेंट
के आधार
पर अपनी
सेवाएं देनी
पड़ेगी ना
कि किसी
नॉन स्टेट
एक्ट के
अंतर्गत। मुझे
पता चला
है कि
आंध्र प्रदेश
वक्फ बोर्ड
ने कोई
स्टेटमेंट जारी किया है, लेकिन
अभी भी
हमे आंध्र
प्रदेश के
मुख्य सचिव
के जवाब
का इंतजार
है। हिंदुस्तान
की संसद
जो कानून
तय करेगी
उसी के
अनुसार वक्फ
बोर्डों को
काम करना
होगा।'
भारत के गैर-बासमती सफेद
चावल के
निर्यात पर
प्रतिबंध लगाने
की घोषणा
के बाद
पूरे अमेरिका
में चावलों
की कमी
दर्ज की
गई है।
लोग चावल
को पहले
से ही
खरीदकर रखने
की होड़
में लग
गए हैं।
ऐसे में
बढ़ती मांग
के जवाब
में, कई
दुकानों ने
ग्राहकों द्वारा
खरीदे जाने
वाले चावल
के बैग
की संख्या
पर प्रतिबंध
लगा दिया
है। भारत
ने आगामी
त्योहारों के दौरान घरेलू आपूर्ति
बढ़ाने और
खुदरा कीमतों
को काबू
में रखने
के लिए
गैर-बासमती
सफेद चावल
के निर्यात
पर 20 जुलाई
को प्रतिबंध
लगा दिया
था।
दिल्ली के राउज
एवेन्यु कोर्ट
ने बुधवार
(26 जुलाई) को छत्तीसगढ़ के कोयला
ब्लॉक आवंटन
में अनियमितताओं
से संबंधित
सीबीआई मामले
में पूर्व
राज्यसभा सांसद
विजय दर्डा
को 4 साल
कैद की
सजा सुनाई.इसी मामले
में उनके
बेटे देवेंदर
दर्डा और
मेसर्स जेएलडी
यवतमाल एनर्जी
प्राइवेट लिमिटेड
के निदेशक
मनोज कुमार
जयसवाल को
भी 4 साल
कैद की
सजा सुनाई
गई है.अदालत ने
इसी मामले
में पूर्व
कोयला सचिव
एचसी गुप्ता,
2 वरिष्ठ लोक
सेवकों केएस
क्रोफा और
केसी सामरिया
को भी
3 साल की
सजा सुनाई
है.कोर्ट
ने विजय
दर्डा और
अन्य दोषियों
पर जुर्माना
भी लगायाराउज
एवेन्यु कोर्ट
ने कांग्रेस
के पूर्व
राज्यसभा सांसद
विजय दर्डा
और उनके
बेटे देवेंद्र
दर्डा पर
15 लाख रुपये
का जुर्माना
भी लगाया
है. मनोज
कुमार जयसवाल
पर भी
15 लाख रुपये
का जुमार्ना
लगाया गया
है. पूर्व
कोयला सचिव
एचसी गुप्ता
को 3 साल
की सजा
के अलावा
10 हजार रुपये
का जुर्माना
लगाया गया
है. सीबीआई
ने मामले
में दोषियों
को अधिकतम
सजा देने
की मांग
की थी.इससे पहले
13 जुलाई को
कोर्ट ने
विजय दर्डा
और पूर्व
कोयला सचिव
समेत पांच
अन्य आरोपियों
को मामले
में दोषी
ठहराया था.
कोर्ट ने
भारतीय दंड
संहिता (IPC) की धारा 120 बी (आपराधिक
साजिश) और
420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति
की डिलीवरी
के लिए
प्रेरित करना)
और भ्रष्टाचार
निवारण अधिनियम
के तहत
आरोपियों को
दोषी ठहराया
था. सीबीआई
ने मामले
में क्लोजर
रिपोर्ट दायर
की थी
लेकिन 2014 में कोर्ट ने इसे
स्वीकार करने
से इनकार
कर दिया
था और
निर्देश दिया
था कि
जांच एजेंसी
की ओर
से नए
सिरे से
जांच की
जाए.अदालत
ने कहा
था कि
दर्डा ने
तत्कालीन प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह
(जिनके पास
कोयला विभाग
था) को
लिखे पत्रों
में तथ्यों
को गलत
तरीके से
पेश किया
था.उन्होंने
जेएलडी यवतमाल
एनर्जी प्राइवेट
लिमिटेड के
लिए छत्तीसगढ़
में फतेहपुर
(पूर्व) कोयला
ब्लॉक को
सुरक्षित करने
के लिए
ऐसा किया
था. 35वीं
स्क्रीनिंग कमेटी ने जेएलडी यवतमाल
एनर्जी को
कोयला ब्लॉक
आवंटित किया
था.
कारगिल दिवस के
मौके पर
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
ने बुधवार
को लद्दाख
के द्रास
में कारगिल
वॉर मेमोरियल
पर शहीद
जवानों को
श्रद्धांजलि दी। चीफ ऑफ डिफेंस
स्टाफ जनरल
अनिल चौहान
और तीनों
सेनाओं के
प्रमुख भी
मौजूद रहे।
उन्होंने भी
कारगिल युद्ध
के शहीदों
को पुष्पांजलि
दी। आज
कारगिल युद्ध
विजय को
24 साल हो
गए हैं।
इस मौके
पर राजनाथ
सिंह ने
कहा, कारगिल
युद्ध में
हमने लाइन
ऑफ कंट्रोल
(LoC) पार नहीं किया था। इसका
मतलब यह
नहीं कि
हम LoC पार
नहीं कर
सकते थे।
हम ऐसा
कर सकते
थे, कर
सकते हैं
और जरूरत
पड़ी तो
ऐसा करेंगे
भी।
उत्तर प्रदेश के
बागपत से
एक वीडियो
वायरल हो
रहा है।
सोशल मीडिया
पर वायरल
ये वीडियो
यमुना नदी
का है।
नदी के
बीच में
ही गैस
पाइपलाइन फटने
के बाद
चारों ओर
अफरा-तफरी
का माहौल
बन गया।
उसी समय
कुछ लोग
वहां मौजूद
थे, जिन्होंने
इसका वीडियो
बनाकर सोशल
मीडिया पर
डाल दिया।
बागपत में
यमुना नदी
का जलस्तर
खतरे के
निशान के
करीब है।
यहां नदी
के बीच
से इंडियन
ऑयल की
गैस पाइपलाइन
गुजरती है।
गैस पाइपलाइन
बागपत जिले
के जागोस
गांव के
बीच में
फट गई।
पाइपलाइन फटने
से नदी
के पानी
के बीच
धुंआ से
उठने लगा।
पंजाबी लोक गायक
सुरिंदर छिंदा
का बुधवार
को निधन
हो गया।
उन्होंने DMC अस्पताल लुधियाना में आखिरी
सांस ली।
उनकी 64 साल
की उम्र
थी। कुछ
दिन पहले
उन्होंने अस्पताल
में फूड
पाइप का
ऑपरेशन करवाया
था, जिसके
बाद शरीर
में इन्फेक्शन
बढ़ गया
था।
साउथ ईस्ट रेलवे
ने 1000 से
ज्यादा पदों
पर वैकेंसी
निकाली है।
इसके तहत
असिस्टेंट लोको पायलट टेक्नीशियन जूनियर
इंजीनियर जैसे
पदों पर
भर्तियां की
जाएंगी। इसमें
शामिल होने
के लिए
10वीं पास
उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट
secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 21 अगस्त
तक अप्लाई
कर सकते
हैं।
राजस्थान लोक सेवा
आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज
शिक्षा में
असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर
भर्ती के
लिए ऑनलाइन
अप्लाई प्रोसेस
जारी है।
केंडिडेट्स के लिए आवेदन की
लास्ट डेट
25 जुलाई बढ़ाकर
31 जुलाई कर
गई है।
सप्ताह के तीसरे
कारोबारी दिन
भारतीय शेयर
मार्केट में
दिखी तेजी।
सेंसेक्स 351 अंकों की बढ़त के
साथ गिरकर
66 हजार 707 पर पहुंचा। वहीं निफ्टी
97 अंकों की
बढ़त के
साथ 19 हजार
778 पर बंद
हुआ।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
कर्नाटक, दक्षिण
तटीय ओडिशा,
आंध्र प्रदेश
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में भारी
बारिश हुई।तेलंगाना,
उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली,
हरियाणा के
कुछ हिस्सों
और उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल और
उत्तर-पश्चिमी
मध्य प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड,
तटीय ओडिशा,
मध्य प्रदेश,
पूर्वी गुजरात,
राजस्थान के
कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़, रायलसीमा, उत्तरी तमिलनाडु और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।उत्तरी राजस्थान, झारखंड, शेष उत्तर
पूर्व भारत,
लक्षद्वीप और सौराष्ट्र और कच्छ
में हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
कर्नाटक और
कोंकण और
गोवा में
मध्यम से
भारी बारिश
संभव है।विदर्भ,
मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण
गुजरात, पूर्वी
राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
पंजाब, हरियाणा
और दिल्ली
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।उत्तर
और मध्य
राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, केरल, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह, ओडिशा,
पश्चिम बंगाल,
झारखंड, छत्तीसगढ़,
बिहार के
कुछ हिस्सों
और शेष
उत्तर पूर्व
भारत में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।पूर्वी
उत्तर प्रदेश
और उत्तर
पूर्वी मध्य
प्रदेश में
हल्की बारिश
संभव है।
A hug & a verbal joust: How the last no-trust vote Modi
faced shaped LS poll battle.The highlight of the 12-hour discussion in 2018 was
Rahul Gandhi’s surprise walk across the aisle to embrace PM Modi after
delivering a sharp attack on him, his smile and wink at his party colleagues
afterwards, and Modi’s ferocious counter-attack.
Our 3rd term will see India in top 3 economies, my
guarantee: PM Modi. Modi invoked a “third term” in office saying that India
would be among the world’s top three economies then. “Yeh Modi ki guarantee hai
(this is Modi’s guarantee),” he said.
Peace on agenda, Govt holds talks with Kuki, Meitei leaders
States barred from buying FCI rice under open market
An arrest, crackdown and deep distrust: Manipur fire had
been simmering for over a year
RSS set to revamp, reduce training camp time, talks on to
replace famed ‘dand’
Gyanvapi: 2 months ago, different HC bench backed survey,
faulted 2022 decision
Opinion | After Manipur, disturbing questions before SC.
'How Rahul Gandhi put Manipur on fire': Smriti Irani in
Rajya Sabha
Mumbai Rain LIVE: IMD issues Red alert for today; schools,
colleges shut
Mumbai received 61.19 mm of rainfall till 4 pm on Wednesday
Karnataka: 38 dead, 35 injured in rain-related incidents
since June, say dataCMSiddaramaiah held a video interaction with Collectors
andZilla Panchayat officers on Wednesday to review the state’s weather,
rainfall and agricultural activities.
1-year-old conjoined twins separated after 12-hr surgery at
AIIMS
'As great as Tendulkar and Viv Richards were...': West
Indies legend on Kohli
Rocky Aur Rani BO predictions: Karan Johar film could open
to ₹8-10 cr haul
Biden orders US to share Russian war crimes evidence with
World Court
Indian football teams get green signal to participate in
Asian Games 2023
Stimac wastes no time as Sports Ministry clears Indian
football team for Asiad.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें