AAP के साथ कांग्रेस का हाथ

 

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर घटकर 205.45 मीटर पहुंचा

विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज बेंगलुरु में होगी

UNSC की मीटिंग में होगी AI टेक्नोलॉजी के खतरों पर चर्चा

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बोले- प्रशांत क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा ज्यादा, सुरक्षा कम

बांग्लादेश की बुरिगंगा नदी में नाव डूबने से 4 लोगों की मौत

पुतिन की धमकी, कहा- रूस ने क्लस्टर बमों का भंडार जमा किया, जरूरत पड़ी तो यूक्रेन में करेंगे इस्तेमाल

पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की तबियत ख़राब, मेदांता के आईसीयू में शिफ्ट किया गया

उत्तराखंड: बारिश के कारण भूस्खलन, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, हरिद्वार में अलर्ट

केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

महाराष्ट्र विधानसभा में आज से मॉनसून सत्र की शुरुआत होगी.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डाकुओं ने हिंदू समुदाय के एक पूजा स्थल पर हमला किया है. हमले के बाद दीवारों पर गोलियों के निशान बन गए हैं. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. कुछ दिनों पहले डाकुओं ने धमकी दी थी कि अगर सीमा रिंद उर्फ सीमा हैदर को भारत से वापस नहीं लाया गया तो वो हिंदुओं के पूजा स्थलों पर हमला करेंगे. रिपोर्टों के मुताबिक उत्तरी सिंध के ज़िला कश्मूर कंध कोट के कच्चे में औगाही गांव में शनिवार की रात ये हमला हुआ. इस घटना के बाद से हिंदुओं में डर का माहौल है. रात को मंदिर (जिसे पुलिस दरबार बता रही है) के अंदर सोए हुए थे तो ज़बरदस्त फ़ायरिंग शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने आसपास के घरों में छिपकर जान बचाई. सीमा हैदर का हवाला देकर डाकुओं ने सिंध में हिंदुओं और मंदिरों पर बम फोड़ने की दी धमकी. बागड़ी हिंदू दलित समुदाय से संबंध रखते हैं जो उत्तरी सिंध से लेकर निचले सिंध में खेती से जुड़े हैं. उन्हें तरबूज़ की खेती में महारथ हासिल है. अगर पाकिस्तानी सरकार सीमा रिंद को वापस नहीं लाई तो ऐसे ही हमले होते रहेंगे. उत्तरी सिंध के जिले घोटकी, कश्मूर, कंध कोट और जैकबाबाद में डाकुओं के कई गिरोह सक्रिय हैं जिन्होंने सिंध नदी के साथ कच्चे के क्षेत्र में अड्डे बना रखे हैं. सीमा और ग़ुलाम हैदर (सीमा के पति) दोनों का संबंध बलोच समुदाय से है.  अल्पसंख्यक मामलों के राज्य के मंत्री ज्ञानचंद इसरानी का कहना है कि इस संबंध में सिंध के मुख्यमंत्री और पीपुल्स पार्टी की लीडरशिप से बात हुई है और वह सिंध के आईजी से भी हर दिन संपर्क में रह रहे हैं. हम कोई हिंदुस्तानी नहीं, हम भी उतने ही पाकिस्तानी हैं जितना कोई और है. हम भी बराबर के नागरिक हैं. जब आप हमारी लड़कियों को अग़वा करके जबरन धर्मांतरण करते हैं तब तो हम किसी और देश से मदद को नहीं कहते. हम उस समय भी पाकिस्तान सरकार से मदद के लिए कहते हैं." ज़िलों के एसएसपी ने मंदिरों और उन क्षेत्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी उपाय किए हैं जहां हिंदू अधिक संख्या में रहते हैं. इन उपायों में भारी तैनाती, गश्त और इंटेलिजेंस के ज़रिए उन लोगों पर निगाह रखना शामिल है जो संभावित तौर पर हिंदुओं के लिए ख़तरा हो सकते हैं.

बाजार में बनी रहेगी तेजी, निवेश का मौका, पढ़ें अजीत सिंह की रिपोर्ट. शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाई बना रहा है। अब यह 66,000 को पार कर गया है। इसके पीछे बड़ा योगदान विदेशी संस्थागत निवेशकों म्यूचुअल फंडों का है। 

बीमा क्षेत्र को बदल देगा संशोधित विधेयक; आर्थिक विकास को बढ़ावा और बड़े स्तर पर सृजित होगें रोजगार.यह विधेयक 1938 में बने बीमा कानून में संशोधन तो करेगा ही, 1999 के बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण कानून में भी बदलाव लाएगा। इस संशोधन के बाद यह कानून बड़े उद्यमों तथा बीमा कंपनियों के लिए भी फायदेमंद होगा। सरकार का मानना है कि इस विधेयक के पारित होने के बाद देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि बीमा और स्वास्थ्य सुरक्षा क्षेत्र में बड़ी तादाद में नई कंपनियां उतरेंगी, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा।

आसमानी आफत में हिमालय; भविष्य की पारिस्थितिकीय असुरक्षा की ओर ले जा रहे मौजूदा हालात. मौजूदा हालात हमें भविष्य की पारिस्थितिकीय असुरक्षा की तरफ ले जा रहे हैं। जिस तरह से पहाड़ टूट रहे हैं और लगातार भू-स्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, एक दिन ऐसा भी हो सकता है कि हिमालय अपना अस्तित्व खो दे। इसलिए हिमालय को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर चिंतन-मंथन होना चाहिए। यह मात्र पहाड़ को बचाने के लिए नहीं, बल्कि देश की पारिस्थितिकी सुरक्षा को भी बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगा। इसके साथ सीमा सुरक्षा भी अपने आप जुड़ जाती है।

वायु प्रदूषण का शहरों-गांवों पर समान असर, शहरी के मुकाबले ग्रामीण आबादी होती है ज्यादा पीड़ित. वैज्ञानिकों ने विश्लेषण के बाद पता लगाया है कि वायु प्रदूषण गांवों और शहरों को लगभग समान रूप से प्रभावित करता है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण निधि केवल शहरी क्षेत्र के लिए है।

ब्रिटेन में भारतवंशी की हत्या में पांच दोषी करार, अमेरिका आया में 7.2 तीव्रता का भूकंप. पूर्वी इंग्लैंड में एक भारतवंशी की हत्या के मामले में अदालत ने एक गिरोह के पांच सदस्यों को दोषी करार दिया है। हर्टफोर्डशायर के बुशी स्थित एक फ्लैट में विशाल गोहेल (44) जनवरी में अचेत अवस्था में मिले थे।

बांग्लादेश की बुरिगंगा नदी में वॉटरबस पलटने से चार की मौत, कई लापता, बचाव अभियान जारी. बांग्लादेश में ढाका के पास बुरीगंगा नदी पर केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास एक वॉटरबस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई।

सचिन-सीमा की लव स्टोरी: इस प्रेम कहानी पर मंत्रमुग्ध नहीं है एटीएस, खंगाल रही है सीमा हैदर की कुंडली. सचिन और सीमा की प्रेम कहानी के किस्से आप तक पहुंचे ही होंगे। पर यूपी एटीएस इस कहानी पर मंत्रमुगध नहीं है। वह सीमा हैदर के बारे में हर चीज पता लगा रही है।

आज फिर बिगड़ सकता है प्रदेश का मौसम, अलर्ट जारी, गंगा के जल स्तर ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड. रविवार को भले ही थोड़ी राहत रही हो पर एक बार फिर से मानसून करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

करवट लेती यूपी की राजनीति: कहानी सपा कुनबे के बिखरने की, कैसे एक-एक करके छिटकते गए सहयोगी. विधानसभा चुनाव के पहले एक-एक करके बड़ा हुआ सपा का कुनबा धीरे-धीरे करके बिखरने लगा। कई छोटी पार्टियां लोकसभा चुनाव के पहले दूसरे पाले में खड़ी दिख रहीं हैं।

दिनदहाड़े रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे की गला रेतकर हत्या, चाकू और मोबाइल बरामद. लखनऊ में सरोजनीनगर में पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास रविवार को दिनदहाड़े रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे अंकित यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। स्टेशन से कुछ दूरी पर आम के बाग में खून से लथपथ औंधे मुंह उसका शव पड़ा मिला।

सात साल बाद 144 समीक्षा अधिकारियों की पदोन्नति पर सवाल, नोटिस जारी, एक सप्ताह में जवाब मांगा. शासन के 144 समीक्षा अधिकारियों की पदोन्नति सात साल बाद नियमों के पेंच में फंस गई है। सचिवालय प्रशासन विभाग ने पदोन्नति को कार्मिक नियमों के विरुद्ध बताते हुए संबंधित समीक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है।

क्रेडिट कार्ड से रिकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ खर्च; वेबसाइट पर अपना लोगो और क्यूआर कोड प्रदर्शित करें बैंक. एचडीएफसी बैंक के मई में सबसे ज्यादा 1.81 करोड़ क्रेडिट कार्ड चलन में थे। इस पर बकाया के मामले में 28.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बैंक शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर काबिज एसबीआई कार्ड के 1.71 करोड़ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल में थे।

आईटीआर भरते समय फॉर्म 26AS और AIS पर दें ध्यान; इस लापरवाही से खारिज हो सकता है रिटर्न; सकता है नोटिस. फॉर्म 26एएस के साथ अब एआईएस पर भी ध्यान देना जरूरी है। आईटीआर भरते समय दी गई जानकारी इन दोनों फॉर्म में दी गई सूचनाओं से मेल नहीं खाती तो रिटर्न खारिज हो सकता है। आपको आयकर विभाग से नोटिस सकता है।

2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों ने अपने-अपने सियासी गुणा-भाग तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में रविवार को कई अहम फैसले हुए। कांग्रेस ने दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का समर्थन देने की बात कही। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम सोमवार से बेंगलुरु में शुरू हो रही विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होंगे।

2024 के लोकसभा चुनावों से पहले छोटे दलों को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी को रविवार को एक और कामयाबी मिली। यूपी के पूर्व मंत्री और OBC नेता ओम प्रकाश राजभर की अगुआई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बीजेपी की अगुआई वाले NDA में शामिल हो गई। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राजभर की मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई।

एनसीपी पर कब्जे की जंग के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार रविवार को अपने खेमे के मंत्रियों के साथ चाचा शरद पवार से मिले। शरद के खिलाफ बगावत और राज्य की शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित खेमे की शरद के साथ यह पहली मुलाकात थी, जो वाई.बी. चव्हाण सेंटर में हुई। करीब 30 मिनट चली इस बैठक के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम सभी शरद पवार जी का बहुत सम्मान करते हैं। हमने पैर पकड़कर शरद पवार जी का आशीर्वाद लिया।

दिल्ली में यमुना का पानी धीरे-धीरे उतर रहा है, जो राहत की बात है। रविवार शाम 7 बजे जलस्तर 205.61 मीटर पर खतरे के निशान से थोड़ा ही ऊपर था। उम्मीद है कि सोमवार को यमुना खतरे के निशान से भी नीचे चली जाएगी। इस बीच यमुना का पानी उतरने से कई ऐसे इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई, जहां पहले पानी भरा था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए रविवार से 80 रुपये/किलो टमाटर बेचना शुरू किया। इसे दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में 500 से ज्यादा जगहों पर बेचा जा रहा है। इसके पहले सरकार 90 रुपये/किलो के भाव से इन्हें बेच रही थी। हालांकि अब भी ज्यादातर शहरों में टमाटर के दाम 150 रुपये/किलो से ऊपर हैं। टमाटर की तरह आम लोगों को प्याज रुलाए, इसके लिए सरकार ने बफर स्टॉक (भंडारण) के लिए 20% ज्यादा यानी कुल 3 लाख टन प्याज खरीदा है।

साउथ एक्स पार्ट-1 के एक बार की लिफ्ट में शनिवार रात 10 लड़के-लड़कियां करीब पांच घंटे फंसे रहे। किसी तरह लिफ्ट खुली तो भी वे बाहर नहीं सके, क्योंकि पहली मंजिल के गेट पर ताला बंद था। रविवार तड़के इनकी तरफ से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो टीम ने पहली मंजिल का शीशा तोड़कर फंसे लोगों को निकाला। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है कि लापरवाही किसकी थी।

भारत सरकार के रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने साफ कहा है कि आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है और इसे बढ़ाने पर विचार नहीं हो रहा है। उन्होंने आयकरदाताओं से जल्द से जल्द रिटर्न दाखिल करने को कहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा रिटर्न दाखिल होंगे। पिछले साल 31 जुलाई तक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे।

समर सीजन में यूरोपीय देश इटली और बेल्जियम में एयरपोर्ट और एयरलाइन स्टाफ की हड़ताल से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके चलते 2.50 लाख से ज्यादा यात्री अकेले दिल्ली में फंसे हैं। इनमें दिल्ली-एनसीआर के भी लोग हैं। हड़ताली कर्मी नया और बेहतर कॉन्ट्रैक्ट चाहते हैं।

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में शनिवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने 50 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने सावोमबुंग इलाके में स्थित आवास में घुसकर महिला के चेहरे पर गोली मारी। सूचना पर सुरक्षा बल तुरंत पहुंचे और हथियारबंद अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को बैंकॉक में कहा कि हमारा मकसद भारत-म्यांमार-थाइलैंड त्रिपक्षीय हाइवे को तेजी से पूरा करना है। म्यांमार के विदेश मंत्री से कहा गया कि इस हाइवे की बाधाएं दूर की जाएं। साउथ-ईस्ट एशिया के साथ भारत का सड़क संपर्क बढ़ाने के मकसद से यह हाइवे काफी अहम है।

स्पेस मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि चंद्रयान-3 पृथ्वी के इस प्राकृतिक उपग्रह चांद पर उन संसाधनों की भी तलाश करेगा, जो वहां जिंदगी के लिए अहम हैं। चंद्रयान-3 शुक्रवार को रवाना किया गया। शनिवार को इसे एक कक्षा से दूसरी में भेजा गया।

अजित पवार ने  अपने खेमे के मंत्रियों के साथ शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हम शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए हैं। हमारे सभी मंत्री बिना समय मांगे यहां आए। हमने उनसे अनुरोध किया है कि वह फैसला करें कि एनसीपी कैसे एकजुट रह सकती है। हालांकि, शरद पवार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने आगे कहा, हम सबने शरद पवार से आग्रह किया और बताया कि आपके प्रति हम सबके मन में सम्मान है। हमारे सारे मंत्री अजित पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में आज एक बम शेल मिला है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं। इलाके को सील कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 51MM शेल है। इस बम का इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा किया जाता है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाके से पानी के बहाव के साथ ये बम सुखना झील के पास पहुंचा है। इससे पहले 3 जनवरी को पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास एक बम मिला था।

विदेश मंत्री जयशंकर ने बैंकॉक में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में एक खास बात यह है कि वो कई चीजों की नब्ज पकड़ लेते हैं और उसे नीतियों और कार्यक्रमों में बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस समय पीएम मोदी जैसा व्यक्ति मिलना देश का बहुत बड़ा सौभाग्य है।

पंजाब और हरियाणा में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है लेकिन दोनों राज्यों के अब भी 518 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। दोनों राज्यों में बाढ़ के चलते अब तक 57 लोगों की जान गई है। हरियाणा में 24 घंटे में 403 नये गांव और पंजाब में 115 गांवों में पानी भर गया है। हरियाणा के 1385 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने शनिवार को चंद्रयान -3 की ऑर्बिट राइजिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसरो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, अंतरिक्ष यान की हेल्थ नॉर्मल है। चंद्रयान-3 अब एक कक्षा में है, जो पृथ्वी से सबसे नजदीक होने पर 173 किलोमीटर पर है और पृथ्वी से सबसे दूर होने पर 41,762 किलोमीटर पर है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिणपूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, सिक्किम, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है।पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, शेष पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।



Monsoon to enter new active phase, more rains this week: IMD

Pedestrians on a road during rain in Kolkata on Sunday.

AAP, RLD set to attend mega Opposition meet today. What's on the agenda?

Posters of senior leaders of opposition parties come up in Bengaluru ahead of Monday’s meeting on Sunday.

Djokovic snubs Federer advice with 'Roger, Rafa, and me' compliment for Alcaraz

Novak Djokovic's ultimate compliment for new Wimbledon winner Carlos Alcaraz

 ‘Australia PM calls Modi boss, US President wants his…’: Rajnath Singh

Prime Minister Narendra Modi with Defence Minister Rajnath Singh in New Delhi.

Uttarakhand rain: Landslides, Ganga breaches danger mark, alert in Haridwar

A flood-like situation is prevailing in 71 villages of Laksar, Khanpur, Roorkee, Bhagwanpur and Haridwar tehsils due to incessant rains in the past few days.(PTI)

California's Death Valley crosses 53° Celsius as blistering heat wave continues

A demonstrator protests visitors to Death Valley National Park, Sunday, July 16, 2023, in Death Valley National Park, California. Death Valley's brutal temperatures come amid a blistering stretch of hot weather that has put roughly one-third of Americans under some type of heat advisory, watch or warning.

Mission Impossible Dead Reckoning: Why AI is the perfect foe for Tom Cruise

Tom Cruise and Hayley Atwell stumble, fall but always survive

MLC 2023, Live Score: MI New York lose 4, hopes pinned on Pooran

LIVEMLC 2023 Texas Super Kings vs Washington Freedom Live Score: TSK vs WAF Latest Updates

Alia Bhatt, Ranveer Singh fly out of Mumbai for Rocky aur Rani promotions. Watch

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी