फ्रांस की सड़कों पर आगजनी, हिंसा और उत्पात

 

 

महाराष्ट्र: अकोला में पुणे जा रही बस पलटी, 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी

भारी बारिश के बाद गुजरात के जूनागढ़ में की गई एनडीआरएफ की तैनाती

महाराष्ट्र: बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग, 25 यात्रियों की मौत

फ्रांस में हिंसा और आगजनी, संवेदनशील इलाकों में 45 हजार पुलिसकर्मी तैनात

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश: IMD

अफ्रीकी देश केन्या में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 48 लोगों की मौत

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, 87.66 मीटर भाला फेंककर जीता डायमंड लीग

SCO का 22वां शिखर सम्मेलन 4 जुलाई को, चीन-पाक भी वर्चुअली होंगे शामिल

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद एक्शन, साउथ ईस्टर्न रेलवे की जनरल मैनेजर अर्चना जोशी को हटाया गया

गुजरात में भारी बारिश के बाद सीएम पटेल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, NDRF-SDRF की टीमें तैनात

फ्रांस में हिंसा और आगजनी के बाद 875 उपद्रवी गिरफ्तार: गृह मंत्रालय

इम्फाल में भारी नाटक के बीच, संकटग्रस्त मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह को उनके समर्थकों ने शुक्रवार को इस्तीफा देने से रोक दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आज सुबह 11 बजे प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कल केंद्र सरकार द्वारा जारी ब्लॉकिंग आदेशों को चुनौती देने वाली ट्विटर की याचिका खारिज कर दी और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

कनाडा के जंगलों में लगी आग से निकले धुएं के कारण मध्य पश्चिम से पूर्वी तट तक एक दर्जन से अधिक अमेरिकी राज्यों में 120 मिलियन से अधिक लोग वायु प्रदूषण की चपेट में हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों राजनेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

1 जुलाई 2023 को स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) भारतीय वायुसेना में अपनी सेवा के सात वर्ष पूरे कर लिए। 2003 में तेजस नाम से जाना जाने वाला यह विमान, एक बहु आयामी वायुयान है, जो अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ में से एक है। इसे वायु रक्षा, समुद्री सर्वेक्षण और प्रहार भूमिका निभाने के लिए तैयार किया गया है।

अरुणाचल प्रदेश असम में स्थित और एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की जा रही 2,000 मेगावाट की सुबनसिरी लोअर जल विद्युत परियोजना को पूरा करने और एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में, सभी ब्लॉकों में शीर्ष ऊंचाई के स्तर (ईएल) 210 मीटर के उच्चतम स्तर तक बांध का निर्माण कार्य 29 जून, 2023 को पूरा हो गया है।

सर्बानंद सोनोवाल आज गुजरात के द्वारका, गोपनाथ और वेरावल के ऐतिहासिक प्रकाश स्तंभों में उत्कृष्ट पर्यटन सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।

कर्नाटक की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार महिलाओं के लिए राज् की सरकारी बसों में नि:शुल् यात्रा की 'शक्ति योजना' को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद अब आज से बीपीएल परिवारों के लिए 10 किलोग्राम मुफ्त चावल वाली 'अन्ना भाग् योजना' शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक ज्ञान का वाहक है चातुर्मास, यह सनातन की तरह सर्वकालिक, चातुर्मास तीन हैं- वैश्वदेव, वरुणप्रघास और साकमेध। कुछ लेखकों ने 'शुनासीरीय' नाम वाला एक चौथा चातुर्मास भी सम्मिलित किया है। वैश्वदेव फाल्गुन या चैत्र की पूर्णिमा पर, वरुणप्रघास आषाढ़ की पूर्णिमा तथा साकमेध कार्तिक की पूर्णिमा पर किए जाते हैं। इनमें तीन ऋतुओं- वसंत, वर्षा एवं हेमंत के आगमन का निर्देश मिलता है।

कजाकिस्तान के राजदूत बने टीवी नागेंद्र प्रसाद.भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी डॉ टीवी नागेंद्र कजाकिस्तान में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए हैं। ओडिशा में धोखाधड़ी के मामले में सेना के पूर्व जवान को गिरफ्तार किया गया है। केरल में महिला पत्रकार को अश्लील संदेश भेजने के मामले में पीडीपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

महाराष्ट्र में बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत, मप्र जाएंगे पीएम; नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास. महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के पास एक बस पलट गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में 25 लोगों की जलकर मौत हो गई। बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि के मुताबिक, बस में 32 लोग सवार थे।

आला हजरत परिवार की बहू रहीं निदा खान ने UCC का किया समर्थन, पीएम मोदी को लिखा पत्र.निदा खान ने कहा कि देश की सभी मुस्लिम महिलाएं इसके पक्ष में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद दिया।

यूपी के इन जिलों में तेज बारिश के आसार, बिजली कड़के तो मोबाइल पर करें बात; ऑरेंज अलर्ट जारी. बरेली और आसपास के क्षेत्र में येलो, जबकि शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी में ऑरेंज अलर्ट है। इसमें बिजली गिरने की तीव्र आशंका रहती है। खेतों में कार्य कर रहे किसानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

पहला जत्था आज करेगा बाबा के प्रथम दर्शन, बालटाल पहलगाम से पवित्र गुफा की ओर रवाना.आज सवेरे प्रशासन ने हरी झंडी दिखाकर अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को बालटाल से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना किया।

फ्रांस में आगजनीहिंसा और पथरावलाइब्रेरी फूंकी और 13 बसों में लगाई आगआपातकाल की आशंकाप्रदर्शनकारियों ने फ्रांस की सड़कों पर रात भर उत्पात मचाया 13 बसें फूंक डाली गईंअब तक 875 लोग गिरफ्तार किए जाचुके हैं जबकि करीब 200 पुलिस अफसर घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने 2024 ओलंपिक के लिए निर्माणाधीन स्विमिंग पूल को भी फूंक दिया। फ़्रांस में एक युवक की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद पूरे देश में हिंसा भड़क गई है और गिरफ़्तारियों का दौर जारी है.फ़्रास के गृह मंत्री गेराल्ड डारमनिन ने एक ट्वीट में ये भी दावा किया है कि रात भर प्रदर्शनकारियों ने देशभर के स्कूलों, टाउन हॉल और पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया है.पिछली दो रातों से फ़्रांस में अलग अलग शहरों में प्रदर्शनकारियों की ओर से भारी आगजनी, आतिशबाज़ी की घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई कारें, सरकारी इमारतें नष्ट हो गई हैं.'शहर पर सड़कों का हाल किसी युद्ध के मैदान जैसा हो गया है.'पेरिस के बाहरी हिस्से में कर्फ्यू लगा दिया गया है और शहर में रात में ट्राम और बस सेवा को बंद कर दिया गया है.मंगलवार को फ़्रांस में पुलिस ने एक 17 साल के युवक को ट्रैफ़िक चेक के लिए रुकने पर गोली मार दी थी.इस युवक का नाम नाहेल एम बताया जा रहा है. युवक गाड़ी चलाने के कुछ ही देर बाद दुर्घटना का शिकार हुआ था. कहा जा रहा है कि पुलिस ने उसे नज़दीक से गोली मारी.मंगलवार को हुई इस घटना के फुटेज में एक पुलिस अधिकारी को गाड़ी की खिड़की से युवक पर पिस्तौल तानते और फिर गाड़ी भगाने पर नज़दीक से गोली मारते देखा गया है.गोली मारने वाले पुलिस अधिकारी पर हत्या का आरोप दर्ज कर लिया गया है.गुरुवार को नाहेल की मां के आह्वान पर नानतेरे में 6000 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.फ़्रांस की मीडिया के अनुसार, पुलिस ने पहले ये कहा कि ये युवक चोट पहुँचाने के इरादे से पुलिसकर्मियों की ओर गाड़ी ला रहा था.लेकिन इस हादसे के फुटेज में एक पुलिस अधिकारी को गाड़ी की खिड़की से युवक पर पिस्तौल तानते और फिर नज़दीक से गोली मारते देखा गया है.समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इस फुटेज की सत्यता की पुष्टि की है.

फ़्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि ये शूटआउट 'अक्षम्य' है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कुछ भी एक युवा की मौत को सही नहीं ठहरा सकता."नाहेल की मां मॉनिया के आह्वान पर नानतेरे में गुरुवार को 6,000 से अधिक लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें होने की ख़बर है.स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी शहर रेने में भी मारे गए युवक को श्रद्धांजलि देने के लिए करीब 300 लोग इकट्ठा हुए.इनमें से कई लोगों ने आगजनी भी की. हालांकि, पुलिस ने इन्हें तितर-बितर कर दिया.फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि नाहेल को गोली मारने वाली घटना "अक्षम्य" है, लेकिन पुलिस यूनियनों ने राष्ट्रपति के इस बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर की है.पुलिस यूनियन का दावा है कि राष्ट्रपति पुलिसवालों के ख़िलाफ़ जल्दबाज़ी में राय बना रहे हैं.इस बयान का पुलिस यूनियन ने विरोध करते हुए कहा है कि शूटिंग में शामिल पुलिस अफ़सरों के बारे में मैक्रों जल्द फैसले पर पहुंच गए हैं.अलायंस पुलिस यूनियन ने कहा है कि जबतक कोई फैसला नहीं होता उन्हें निर्दोष माना जाना चाहिए, जबकि इसकी प्रतिद्वंद्वी यूनियन यूनाइट एसजीपी पुलिस ने भी कहा है कि राजनीतिक हस्तक्षेप पुलिस के प्रति नफ़रत को बढ़ाएगा.उधर गृह मंत्री गेराल्ड डैरमानिन ने कहा है 'फ़्रांस पुलिस' पर कार्रवाई करेंगे क्योंकि उसने किशोर की हत्या को सही ठहराने की कोशिश की है.यूनियन का ही एक अन्य ग्रुप है फ़्रांस पुलिस, जिसने एक ट्वीट में उन पुलिस अधिकारियों कोब्रैवोकहा था जिन्होंनेएक युवा अपराधी को गोली मार दी.” हालांकि ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है लेकिन इसमें किशोर के परिजनों परअच्छी परवरिश देनेका आरोप लगाया गया था.फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने बिना देर किए इस घटना को अक्षम्य बताया है. विश्लेषकों का कहना है कि पहले से तमाम मुद्दों पर आक्रोश झेल रहे मैक्रों इसे और भड़कने नहीं देना चाहते हैं.2005 जैसे हालात नहीं होने देना चाहती सरकार.ऐसा लगता है कि घटना के तुरंत बाद राष्ट्रपति के बयान से पुलिस यूनियनें नाख़ुश हैं.एमानुएल मैक्रों ने पीड़ित के परिवार के प्रति सांत्वना के संदेश भेजे हैं.नवंबर 2005 में इसी तरह की एक घटना में दो युवकों की मौत के बाद हफ़्तों तक हिंसा और आगजनी होती रही. ये घटना प्रशासन के ज़हन में ज़रूर होगी.ये दोनों किशोर पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर एक बिजली सब स्टेशन में छिप गए थे.उस समय राष्ट्रपति निकोलस सरकोज़ी राष्ट्रपति थे, उन्होंने इन किशोरों को अपराधी क़रार दिया था और अपराधियों को साफ़ करने का वादा किया था.सरकोज़ी ने उन्हें बुरे लोग बताया जिसके बाद दंगे भड़क गए और हफ़्तों तक ये चलते रहे जिसमें कारों और सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया. लोगों की ओर से कहा गया कि प्रशासन ने सम्मान नहीं दिखाया.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, कोंकण और गोवा के तटीय कर्नाटक और बिहार में मध्यम से भारी बारिश हुई।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है।तमिलनाडु, केरल, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।मध्य और पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तेलंगाना और कच्छ में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



Assam flood situation improves; number of affected dips to under 20,000

Adityanath hands over keys of houses built on land freed from Atiq Ahmad to 76 PMAY beneficiaries

Dismiss Manipur govt to end violence, says Maha Cong; submits memorandum to Guv for Prez

Uniform Civil Code will soon be implemented in Uttarakhand: CM Dhami

Woman activist opposes Delhi Metro move to allow passengers carry alcohol, police say there will be strict vigil

Maha: Konkan division records 72.2 mm rain in 24 hours

UCC issue: BJP seeks to divide people, spread hatred, says Congress

Current downturn in relation created by China, not India: Jaishankar

Kerala CM alleges electoral agenda behind BJP's UCC move, urges Centre to withdraw from it

In talks with President Putin, PM Modi reiterates call for dialogue, diplomacy to resolve Ukraine crisis

'Proactive' Modi govt helps people even before they face problems, has reduced poverty, says Nadda

IIM-A training to MCD school principals will help improve academic, administrative aspects: Atishi

Amit Shah's claim of NIA arresting Kanhaiya Lal murder accused a 'lie': Rajasthan CM

BJP mulling a show of strength of its alliance

Gujarat to host four G20 meets in July

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी