सहारा इंडिया निवेशकों के पैसे लौटाने का पोर्टल' लॉन्च
कोलंबो: इमर्जिंग एशिया कप में
आज भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत
मध्य प्रदेश: तीन दिवसीय G20
बैठक आज से इंदौर में शुरू
त्रिपुरा के CPIM विधायक सैमसुल
हक का निधन
हिंसा के बीच तृणमूल कांग्रेस
प्रतिनिधिमंडल का मणिपुर दौरा 19 जुलाई तक स्थगित
दिल्ली कोर्ट 1984 के सिख विरोधी
दंगों में जगदीश टाइटलर के खिलाफ आज करेगा सुनवाई
RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से
22 जुलाई तक वाराणसी दौरे पर
NDA फ्लोर लीडर्स की बैठक आज
संसद भवन में होगी
SC ने तीस्ता सीतलवाड को दी अंतरिम
सुरक्षा बढ़ाई, मामले की सुनवाई आज होगी
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की
तैयारी पर चर्चा के लिए आज कर्नाटक के मंत्रिपरिषद के साथ करेंगे बैठक
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले
में मजदूरों पर आतंकी हमला
सरकार ने संसद के मानसून सत्र
से पहले आज पारंपरिक सर्वदलीय बैठक बुलाई
सहारा इंडिया के
निवेशकों के
पैसे लौटाने
के लिए
केंद्रीय गृह
और सहकारिता
मंत्री अमित
शाह नई
दिल्ली में
'सहारा रिफंड
पोर्टल' लॉन्च
किया। अटल
ऊर्जा भवन
में इस
पोर्टल की
शुरुआत की
गई। पोर्टल
के जरिए
सहारा के
उन निवेशकों
के पैसे
वापस दिए
जाएंगे जिनके
निवेश की
अवधि, यानी
समय सीमा
पूरी हो
चुकी है।
सहारा इंडिया
की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज
के 10 करोड़
निवेशकों के
पैसे फंसे
हुए हैं।
इसमें बिहार,
झारखंड, उत्तर
प्रदेश, मध्य
प्रदेश जैसे
राज्यों के
लोगों की
संख्या सबसे
ज्यादा है।"सहारा की
सहकारी समितियों
में जिन
लोगों के
रुपये कई
सालों से
डूबे हुए
थे, उसे
लौटाने की
प्रक्रिया शुरू कर दी गई
है."अमित
शाह ने
सहारा समूह
की चार
सहकारी समितियों
के वास्तविक
डिपॉजिटर्स का वैध दावा करने
के लिए
'CRCS- Sahara Refund Portal' लॉन्च किया है.
इन सहकारी
समितियों के
नाम सहारा
क्रेडिट कोऑपरेटिव
सोसाइटी लिमिटेड,
सहारायन यूनिवर्सल
मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया
क्रेडिट कोऑपरेटिव
सोसाइटी लिमिटेड
और स्टार्स
मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैं.इस पोर्टल
के लॉन्च
होने के
बाद सहारा
के 4 करोड़
निवेशकों को
5000 करोड़ रुपये वापस मिलेगा. रिफंड
की प्रक्रिया
जस्टिस Rtd R Subhas Reddy के अध्यक्षता
में की
जाएगी. सहारा
के निवेशकों
को 5000 करोड़
की रकम
वापस की
जाएगी. निवेशकों
को पोर्टल
www.cooperation.gov.in पर विवरण भरना
होगा, और
उन्हें आधार
और बैंक
को एक
ही मोबाइल
नंबर से
लिंक करना
होगा. जानकारी
है कि
45 दिनों में
पैसा रिफंड
कर दिया
जाएगा.
यह एक पायलट
प्रोजेक्ट है, इसकी सफलता के
बाद सरकार
सुप्रीम कोर्ट
जाएगी और
कुल राशि
की पूरी
वापसी का
अनुरोध करेगी.
रिफंड प्रक्रिया
में मदद
के लिए
प्रत्येक सोसायटी
के लिए
विशेष ड्यूटी
पर चार
अधिकारी नियुक्त
किए गए
हैं. जो
लोग ऑनलाइन
आकर पोर्टल
में विवरण
भरने में
सक्षम नहीं
हैं, उनके
लिए सीएससी
की व्यवस्था
की है
और वे
उन्हें पोर्टल
भरने में
मदद करेंगे.
सरकार ने
इस साल
29 मार्च को
कहा था
कि सहारा
समूह की
चार सहकारी
समितियों के
करीब 10 करोड़
निवेशकों को
नौ महीने
के भीतर
पैसे लौटाए
जाएंगे. यह
घोषणा सुप्रीम
कोर्ट के
5,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड
खाते से
केंद्रीय सहकारी
समिति रजिस्ट्रार
(सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने के
आदेश के
बाद की
गई थी.
सहकारिता मंत्रालय
का कहना
है कि
सहारा समूह
के निवेशकों
की तरफ
से दावा
प्रक्रिया को आसान बनाने के
लिए ये
विशेष पोर्टल
जारी किया
जा रहा
है. सहारा
समूह की
सहकारी समितियों
के वास्तविक
जमाकर्ताओं की तरफ से वैध
दावे जमा
करने के
लिए ये
पोर्टल काम
करेगा.सहारा
समूह की
इन सहकारी
समितियों के
पास पैसे
जमा करने
वाले निवेशकों
को राहत
दिलाने के
लिए सहकारिता
मंत्रालय ने
सुप्रीम कोर्ट
में अर्जी
दायर की
थी, जिसके
बाद शीर्ष
अदालत ने
इनके दावों
की भरपाई
के लिए
5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस को हस्तांतरित
करने का
आदेश दिया
था.
अडाणी समूह के
मुखिया गौतम
अदाणी ने
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बयान जारी
किया है।
अपने बयान
में अदाणी
ने कहा
कि 'हिंडनबर्ग
रिपोर्ट भ्रामक
और निराधार
आरोपों पर
आधारित थी।
रिपोर्ट में
जो आरोप
लगाए गए
वो 2004 से
2015 के बीच
के थे
और उन्हें
उस समय
संबंधित अथॉरिटी
ने सही
कर लिया
था। यह
रिपोर्ट जानबूझकर
हमारी छवि
खराब करने
की कोशिश
थी।
एनडीए की बैठक
में 38 दलों
को आना
था, जुटीं
39 पार्टियां; अनुप्रिया अकेली महिला नेता.
देश के
10 राज्यों में भाजपा की सरकारें
हैं, जबकि
पांच राज्यों
में वह
दूसरे दलों
के साथ
गठबंधन में
है।
यह भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन
है : पीएम मोदी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों
की बैठक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बैठक को भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन करार दिया।
पीएम मोदी पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल
भवन के उद्घाटन समारोह में वर्चुअली बोल रहे थे। उन्होंने कहा, आजादी के 75 वर्षों
में हमारा भारत कहीं से कहीं पहुंच सकता था। हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी
नहीं रही है, लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी
पार्टियों ने अन्याय किया। मुझे अवधी भाषा में लिखी एक कविता की पंक्ति याद आ रही है-
गाइत कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है, माल कुछ है। 24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक
दलों पर ये बिल्कुल सटीक बैठता है। पीएम मोदी ने आगे कहा, इन सबने कई चहेरे लगा रखे
हैं। खुद को कैमरे के सामने एक दिखाते हैं लेकिन लोग जानते हैं कि पूरे फ्रेम में भ्रष्टाचारी
हैं। ये कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन है।
बेंगलुरु में बैठक
के लिए
जुटे 26 विपक्षी
दलों ने
2024 लोकसभा चुनाव से पहले नए
गठबंधन का
ऐलान किया
है। इस
गठबंधन का
नाम INDIA रखा गया है। INDIA यानी
इंडियन नैशनल
डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस। कांग्रेस के
नेतृत्व वाला
यह विपक्षी
गुट पहले
UPA के नाम
से जाना
जाता था।
हमारी एकता देखकर मोदी
जी ने
38 पार्टियों की बैठक बुलाई है।
पहले वे
अपने गठबंधन
की बात
तक नहीं
करते थे,
उनके यहां
एक पार्टी
के कई
टुकड़े हो
गए हैं
और अब
मोदी जी
उन्हीं टुकड़ों
को जोड़ने
की कोशिश
कर रहे
हैं। यूपीए का शासनकाल देश में घोटालों और भ्रष्टाचार
का पर्याय माना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी जिस अंदाज में यूपीए पर हमला करते हैं,
उसे देखते हुए विपक्ष के लिए फिर से यूपीए के झंडे तले एकजुट होना टूटी नाव में सवार
होने जैसा था। नीतीश-लालू बेंगलुरु से गायब, पटना पहुंचकर चुप; किस स्वाद की पक रही
खिचड़ी. यह हाईजैक था... हम नहीं, आम लोग यही कह रहे हैं। विपक्षी एकता के पोस्टर में
इसके अगुआ नीतीश कुमार बाकी नेताओं की तरह छोटी तस्वीरों में कैद थे। पटना में तय नाम
गुम हो गया। संयोजक वाली बात ही पचा दी गई।
पहलवानों के यौन
शोषण के
मामले में
भारतीय कुश्ती
महासंघ के
पूर्व प्रमुख
बृजभूषण शरण
सिंह को
दिल्ली की
राउज एवेन्यू
कोर्ट ने
अंतरिम जमानत
दे दी
है। यह
अंतरिम जमानत
25 हजार रुपए
के बांड
पर दी
गई है।
इस दौरान
बृजभूषण शरण
सिंह ने
आरोप पत्र
को शब्दशः
रिपोर्ट किए
जाने पर
आपत्ति जताई
और अदालत
में मीडिया
ट्रायल का
भी आरोप
लगाया। आरोपों
का जवाब
देते हुए
अदालत ने
कहा कि
एक उचित
आवेदन दायर
किया जा
सकता है।
अब उनकी
WFI के निलंबित
सहायक सचिव
विनोद तोमर
की नियमित
जमानत पर
20 जुलाई को
सुनवाई होगी।
बजरंग पूनिया और
विनेश फोगाट
को एशियन
गेम्स में
डायरेक्ट एंट्री
मिलेगी। उन्हें
चयन ट्रायल
से छूट
दे दी
गई है।
हालांकि,साक्षी
मलिक को
ऐसी कोई
छूट नहीं
मिली है।
रेसलिंग फेडरेशन
ऑफ इंडिया
(WFI) के तदर्थ
पैनल ने
इसकी जानकारी
दी है।
साथ ही
कहा है
कि वह
सभी वर्गों
में चयन
ट्रायल कराएगा,
लेकिन पुरुष
फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम और महिला 53 किलोग्राम
वर्ग के
विजेताओं को
स्टैंडबाई के तौर पर रखा
जाएगा। ये
भारवर्ग बजरंग
और विनेश
के हैं।
देशभर के विपक्षी
दलों को
जुटाने वाले
अगुवा नीतीश
कुमार के
खिलाफ कांग्रेस
शासित कर्नाटक
में लगा
पोस्टर चर्चा
में आ
गया है।
इसमें नीतीश
को 'अस्थिर
पीएम प्रत्याशी'
करार दिया
गया है
और इसके
साथ ही
बिहार के
एक पुल
को मिसाल
के तौर
पर इस्तेमाल
किया गया
है। पोस्टर
में घटना
की तारीख
का भी
जिक्र किया
गया है।
पोस्टर में
उनके इस्तीफे
की भी
बात कही
गई है।
मध्यप्रदेश के कूनो
नेशनल पार्क
से एक
बार फिर
चिंताजनक खबर
सामने आई
है। कूनो
में रह
रहे तीन
चीतों ओबान,
फ्रेंडी और
एल्टन की
गर्दन में
कीड़े पाए
जाने की
बात सामने
आ रही
है। चीतों
को लगाई
गई कॉलर
आई से
घाव होने
की आशंका
व्यक्त की
जा रही
है। जानकारी
के अनुसार
कूनो नेशनल
पार्क के
तीन चीतों
में संक्रमण
पाया गया
है। चीते
ओबान का
कॉलर ID हटाने
पर एक
गहरा घाव
मिला है,
जिसमें कीड़े
लगे हुए
हैं।
उत्तर कोरिया ने
पूर्वी सागर
में दागी
दो बैलिस्टिक
मिसाइल, एक
दिन पहले
हुई थी
एनसीजी की
बैठक. दक्षिण
कोरिया मीडिया
ने ज्वाइंट
चीफ्स ऑफ
स्टाफ (जेसीएस)
के हवाले
से बताया
कि उत्तर
कोरिया ने
बुधवार को
पूर्वी सागर
में एक
बैलिस्टिक मिसाइल दागी है, जिसका
दक्षिण कोरियाई
सेना विश्लेषण
कर रही
है।
अयोध्या राम मंदिर:
तीन मंजिल
का होगा
मंदिर, 161 फिट होगी ऊंचाई, जानिए
कौन से
पत्थरों का
हो रहा
है प्रयोग.
रामलला के
दर्शनमार्ग पर भक्तों के लिए
मूलभूत सुविधाएं
भी विकसित
की जा
चुकी हैं।
रामलला के
दर्शनमार्ग पर भक्तों को धूप
से बचाने
के लिए
टिनशेड तो
लगवाए ही
गए हैं।
बड़ी संख्या
में पंखे
भी लगाए
जा चुके
हैं।
जालौन जिले के
कोंच कोतवाली
क्षेत्र में
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी
ने महिला
की गला
रेतकर हत्या
कर दी।
आरोपी महिला
का रिश्ते
में देवर
है। हत्या
के बाद
बख्शेश्वर महादेव मंदिर के पास
महिला का
शव छोड़कर
आरोपी भाग
गया था।
और पढ़ें
यूपी की राजनीति:
अपनी अगुवाई
में लोकसभा
चुनाव लड़ना
चाहती है
सपा, 20 सीटों
पर मान
सकती है
कांग्रेस. विपक्ष के गठबंधन का
नेता कौन
होगा अभी
इस बारे
में साफ
नहीं हुआ
है लेकिन
समाजवादी पार्टी
यूपी में
खुद की
अगुवाई में
चुनाव लड़ना
चाहती है।
यमुना नदी का
जलस्तर बढ़ने
की वजह
से बाढ़
जैसे हालात
उपराज्यपाल ने किया दौरा. यमुना
नदी का
जलस्तर बढ़ने
की वजह
से बाढ़
जैसे हालात
उपराज्यपाल ने किया दौरा.
प्रश्नपत्र लीक मामला:
फोन पर
आवाज दलाल
और उमा
के बेटों
की थी,
लैब में
हुई पुष्टि,
अब मुकरने
की गुंजाइश
खत्म. भंग
चयन आयोग
के पूर्व
सचिव एवं
एचएएस अधिकारी
डॉ. जितेंद्र
कंवर और
निलंबित वरिष्ठ
सहायक उमा
आजाद के
आवाज के
सैंपल एकत्रित
किए गए
हैं। लैब
में पता
लगाया जाएगा
कि इन
दोनों आरोपियों
के पेपर
लीक के
दौरान किन-किन लोगों
से क्या
बात हुई।
कम गति से
दौड़ेंगी ऊना
आने वाली
ट्रेनें, वंदे
भारत की
45 किमी प्रति
घंटा रहेगी
रफ्तार. मोरिंडा,
रोपड़ से
लेकर ऊना-दौलतपुर चौक
तक के
स्टेशनों के
बीच ट्रेनों
की गति
सीमा कम
रखने के
लिए रेलवे
बोर्ड ने
सख्त निर्देश
दिए हैं।
हिमाचल के बद्दी
में डेंगू
की दस्तक,
दो लोगों
में मिले
लक्षण, विभाग
अलर्ट. प्रदेश
के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़
(बीबीएन) में
हुई भारी
बारिश के
बीच बद्दी
में डेंगू
ने दस्तक
दे दी
है। एक
निजी अस्पताल
में दो
रोगियों की
खून की
जांच में
डेंगू के
लक्षण पाए
गए हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, कोंकण
और गोवा
और ओडिशा
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई।मध्य महाराष्ट्र,
तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दक्षिण
हरियाणा, उत्तराखंड,
हिमाचल प्रदेश
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।पंजाब,
हरियाणा, पूर्वी
राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,
विदर्भ, मराठवाड़ा,
तटीय कर्नाटक
और केरल
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।उत्तर
प्रदेश, बिहार,
झारखंड, पश्चिम
बंगाल, पूर्वोत्तर
भारत, कर्नाटक
और आंध्र
प्रदेश में
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी
छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना और विदर्भ
में मध्यम
से भारी
बारिश संभव
है। ओडिशा,
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा,
गुजरात के
कुछ हिस्सों,
कोंकण और
गोवा, पूर्वी
राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों,
हरियाणा, उत्तराखंड
और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ भारी
बारिश हो
सकती है।पूर्वोत्तर
भारत, सिक्किम,
पश्चिम बंगाल,
झारखंड के
पश्चिम और
उदर, उत्तर
प्रदेश, दिल्ली,
तटीय कर्नाटक,
केरल और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।उत्तर
प्रदेश, बिहार,
आंध्र प्रदेश,
आंतरिक कर्नाटक
और लक्षद्वीप
दोनों में
हल्की बारिश
संभव है।
Indiamart says board to consider share buyback plan on July
20.For the year ended March 31, 2023, Indiamart reported a net profit of Rs
283.8 crore on a total revenue of Rs 1,165.9 crore. While the FY23 revenues
were up 35% year on year, the profit was marginally lower from Rs 297.9 crore
recorded in FY22.
NSE to conduct special pre-open session in RIL shares on
July 20.Reliance has fixed July 20 as the record date to determine eligible
shareholders for the allotment of shares of the demerged entity. Under the
demerger, shareholders of Reliance will get one share of the demerged entity
Reliance Strategic Investments for every one share held by them in the
conglomerate.
China reports record temperature for mid-July at 52.2C.China
on Monday said the mercury hit 52.2 degrees Celsius (126 degrees Fahrenheit) in
the northwest of the country over the weekend, setting a record for mid-July. A
weather station in the Xinjiang region's Sanbao village "recorded a
temperature peak of 52.2 degrees Celsius at 19:00 on July 16.
India's July petrol, diesel sales drop as monsoon hurts fuel
demand.Petrol and diesel sales in India fell in the first two weeks of July
compared to the first half of June, due to heavy rains impacting travel demand.
Diesel sales were down 19.7% to approximately 2.96 million metric tons, while
petrol sales from state-run firms Indian Oil Corp, Hindustan Petroleum and
Bharat Petroleum fell by 10.8% to about 1.26 million metric tons. However,
demand for aviation turbine fuel (ATF) rose 6.1% to 301,800 tonnes amid a rise
in passenger traffic at airports.
Fact-checking unit unlikely to be notified until July 28.The
government will not constitute its Fact Check Unit (FCU) to identify and tag
fake news till July 28 as it is expected to make its arguments in the case
related to the FCU on July 27 and 28 in the Bombay High Court, it was decided
in the courtroom on Friday.
On Friday, lawyer Gautam Bhatia argued before Bombay HC on
behalf of Association of Indian Magazines in the challenge to IT Rules, 2023,
which establishes a FCU that is empowered to identify "fake or false or
misleading" information about any business of the government on online
platforms including social media.
The IPO consists of a fresh issue of ₹206 crore and an offer
for sale of up to 8.5 million shares. Netweb plans to use the proceeds to fund
working capital, capital expenditure, debt repayment and general corporate
expenses.
RIL has fixed July 20 as the record date for the share
allotment of the demerged entity Reliance Strategic Investments Ltd to its
shareholders. Under the demerger, shareholders of RIL will get one share of
Reliance Strategic Investments for every share held in the conglomerate.
The IPO of Netweb comprises a fresh issue of equity shares
up to Rs 206 crore and an offer-for-sale (OFS) of up to 8.5 million equity
shares by promoter and selling shareholders. The price band for the issue will
be announced soon.
Many new and intriguing movies will be released on Netflix
in the US in July 2023. The list includes Netflix Original movies releasing
globally and licensed movies coming exclusively to the streamer.
The monsoon session of Parliament will commence on July 20
and is slated to continue till August 11. The central government has called an
all-party meeting on July 19, ahead of the session. Opposition parties are also
gearing up to take on the government on a host of issues
The Fourth of July is commonly regarded as the commemoration
of American independence, symbolizing the nation's "birthday”.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें