गंभीर जनसांख्यिकीय संकट में चीन

 

राजस्थान के जयपुर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया

आंध्र प्रदेश: सरकार ने जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 288 रन बनाए

हावड़ा के पोड़ा हाट में लगी भयावह आग, दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची

वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के वैज्ञानिक सर्वेक्षण मांग वाली याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा

झांसी रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे

प्रियंका गांधी आज ग्वालियर के मेला ग्राउंड में रैली को करेंगी संबोधित

'मोदी सरनेम' मामला: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई

राजस्थान में शव लेकर प्रदर्शन करने पर होगी जेल, विधानसभा में कानून पारित.

डेंगू-मलेरिया की जद में दिल्ली.

जी-20 बैठक : कमांडो को आपातस्थिति में पैराशूट से उतारने की तैयारी

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र झरौंदा कलां में बीते दिन पैराशूट अभ्यास हुआ।

कम आय वाले प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की रेल यात्रा होगी आसान

चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से पर उतरने वाला भारत पहला देश बनेगा

मणिपुर में आदिवासी समुदाय की दो महिलाओं का सामूहिक रेप करने और उन्हें निर्वस्त्र घुमाने के मामले में आज पहली गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपी को आज सुबह एक पुलिस ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय हुइरेम हेरोदास मैतेई के रूप हुई है जो पेची अवांग लीकाई का रहने वाला है। वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री का बयान आने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी के लंबे समय तक चुप रहने से हम बहुत दुखी थे। उनकी चुप्पी हम में से कोई नहीं समझ सका। हालांकि, हम खुश है कि आखिरकार पीएम मोदी ने अपनी लंबी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने आगे कहा कि हम अब उन्हें संसद में इस मामले पर बोलने के लिए पूछ सकते हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और RSS पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मणिपुर के हालात के लिए RSS की नफ़रत की नीति और बीजेपी की वोट की राजनीति ज़िम्मेदार है। बहन-बेटियों के परिवारवाले अब तो बीजेपी की ओर देखने तक से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे।मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई नाराजगी। कहा- 'मेरा हृदय आज पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है।

नेत्रहीनों को मानसिक अनुभव से दुनिया दिखाएगा स्मार्टोन चश्मा, आईआइटी मंडी ने विकसित की तकनीक. चश्मे पर लगा कैमरा और मोबाइल दिमाग तक ऑडियो के जरिये संदेश पहुंचाएगा कि सामने क्या चीज है और क्या लिखा है। यह कैमरा और स्पीकर युक्त चश्मा तीन मोड पर मोबाइल एप के माध्यम से काम करेगा

गंभीर जनसांख्यिकीय संकट में चीन, बुजुर्गों की देखभाल के लिए लोगों की कमी से परेशानी की आशंका. प्रोफेसर डडली ने कहा, चीन में बड़ी संख्या में बुजुर्गों की देखभाल के लिए लोगों की भारी कमी पैदा हो जाएगी। भविष्य के जनसांख्यिकीय संकट को देखते हुए चीन के समक्ष दो ही विकल्प हैं। पहला- आबादी तेजी से बढ़ाई जाए लेकिन चीन में अधिक बच्चे पैदा करने वाली नीति नाकाफी साबित हुई।अध्ययन के मुताबिक, 2022 में चीन में 1.04 करोड़ लोगों की मौत हुई जबकि 95.6 लाख बच्चे ही पैदा हुए। अध्ययन के अनुसार यदि वर्तमान रुझान जारी रहा है तो चीन को अपनी 1.4 अरब आबादी में एक-तिहाई से अधिक खोने की आशंका है। चीन में औसत आयु 38 वर्ष है जबकि दो दशक पहले यह 28 वर्ष थी।अपनी जनसंख्या बढ़ाने और देश की श्रम शक्ति को और मदद करने के लिए, चीन महिलाओं को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कर और आवास क्रेडिट, शैक्षिक लाभ और यहां तक ​​​​कि नकद जैसे प्रोत्साहन दे रहा है।प्रसव पर नियंत्रण और महिलाओं के अधिकारों का दमन कुछ महत्वाकांक्षी माता-पिता के लिए परिवार शुरू करना मुश्किल बना रहा है। यदि जन्म दर में गिरावट जारी रही, तो आने वाले वर्षों में चीन में श्रम शक्ति भी नाटकीय रूप से घट जाएगी क्योंकि देश में युवाओं की संख्या घट रही है।इसके अलावा, चीनी महिलाओं के बढ़ते शैक्षिक और आर्थिक विकास के कारण, उनकी शादी करने की प्रवृत्ति पुरुषों की तुलना में भी कम है। पिछले साल, बीजिंग ने एक नया जनसंख्या और परिवार नियोजन कानून जारी किया था जो चीनी जोड़ों को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति देता है, जो जाहिर तौर पर बढ़ती लागत के कारण अतिरिक्त बच्चे पैदा करने के लिए जोड़ों की अनिच्छा का जवाब है।

अगस्त के पहले सप्ताह तक होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, ओपी राजभर और दारा सिंह बनाए जाएंगे मंत्री. सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।

झारखंड : दो नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 30 साल का कठोर कारावास, गांव का ही रहवासी का दुष्कर्मी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम की अदालत ने बुधवार को टोकलो थाना क्षेत्र के सैतोपा गांव के निवासी राजेंद्र महतो को दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के जुर्म में सजा सुनाई।

जोधपुर हत्याकांड: महिला एवं बाल अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कांग्रेस विधायक बोलीं- मैं खुद भी सुरक्षित नहीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा, खुद ही सुरक्षित नहीं हूं। पुलिस सुरक्षा में हमला हो चुका है। हमले के आरोपी आज भी खुले घूम रहे हैं। उन्होंने कहा, इस मामले को विधानसभा में उठाना चाहा, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया।

दिल्ली में डॉलर कोडवर्ड में चोरी-छिपे बिक रहा है चाइनीज मांझा, व्हाट्सएप बुकिंग से लेकर होम डिलीवरी तक. इस मांझे को यहां डॉलर नाम से बेचा व खरीदा जा रहा है। बाजार के भीतर संकरी गलियों में फैली इन दुकानों से दूर-दूर से लोग मांझा खरीदने आ रहे हैं। और पढ़ें

इंडिया-ए का बांग्लादेश-ए के खिलाफ सेमीफाइनल मैच आज, शतकवीर सुदर्शन पर रहेंगी नजरें. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महत्वपूर्ण मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मानव सुथार और निकिन जोश के अलावा साई सुदर्शन और हंगरगेकर का प्रदर्शन शानदार रहा।

डेंगू का डंक होगा जैसा, मिलेगा इलाज वैसा, वायरस का सीरो सर्वे शुरू, दो सप्ताह में आएगा परिणाम. ये मामले स्वास्थ्य सुविधा पर कितना बोझ डालेंगे और इसका प्रभाव क्या होगा, पता करने के लिए डेंगू के वायरस का सीरो सर्वे शुरू हो गया है। दो सप्ताह के अंदर इस सर्वे का परिणाम आने की संभावना है।

दिल्ली को 2050 तक हो सकता है 2.75 लाख करोड़ का नुकसान, कार्य योजना मसौदे में दी गई चेतावनी. जलवायु परिवर्तन पर दिल्ली सरकार की कार्य योजना के मसौदे में यह चेतावनी दी गई है। वर्षा और तापमान पैटर्न में बदलाव से सबसे कमजोर आबादी के जीवन के लिए पहले ही गंभीर खतरे पैदा हो रहे हैं।

माध्यमिक विद्यालयों का मार्च तक किया जाएगा कायाकल्प, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने दिए निर्देश. मुख्य सचिव ने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग, अवैध खेती व तस्करी को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। उन्होंने नार्को की जिला स्तरीय समिति की नियमित बैठक आयोजित करने और कारगर योजना बनाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

एटीएस ने सहारनपुर में पनाह लेने वाले दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार.यूपी एटीएस ने अपनी पहचान छिपाकर और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सहारनपुर में पनाह लेने वाले दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बुधवार को सहारनपुर के देवबंद से पकड़ा गया है। और पढ़ें

अवैध संबंध या रंजिश: गले में निशान और जीभ निकली थी बाहर, मासूम बोला- मां को मारा..मोबाइल छीना, पढ़िए पूरा मामला. हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव में एक महिला का घर के अंदर संदिग्ध हालात में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने की बात कही है।

दवा-चिकित्सा उपकरणों की बिक्री-उत्पादन का ऑनलाइन मिलेगा लाइसेंस, विभाग ने तैयार की डिजिटल प्रणाली. राष्ट्रीय सूचना केंद्र की मदद से सीडीएससीओ ने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया है। यह एक सिंगल विंडो तर्ज पर काम करेगा। यानी एक ही लॉगइन आईडी के जरिये लाइसेंस से लेकर अन्य सभी तरह के कार्य संभव हो पाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी।

1150 नहीं, 125 रुपये में मिलेगा अब बछड़ी पैदा करने वाला टीका. दुग्ध उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में पशुपालन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा बछड़ी पैदा करने के टीके के दाम 1,025 रुपये कम हो गए हैं। 

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए बीजेपी ने कमर कसकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। NDA सांसदों के 10 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेगा और अपने क्षेत्रों को लेकर पीएम को जानकारी देगा। इससे 2024 के लिए रणनीति बनाने में आसानी होगी। बताया जा रहा है कि हर ग्रुप में 35 से 40 सांसद होंगे। बैठकें 25 जुलाई से 3 अगस्त तक होंगी। इसमें हर दिन 2 अलग-अलग रीजन की मीटिंग होगी। सबसे पहले दिन यूपी और नॉर्थ ईस्ट की बैठक होगी।

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें आज 25-25 हजार रुपए के निजी जमानत मुचलके पर नियमित जमानत दे दी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर सिंह को भी जमानत मिली है। हालांकि कोर्ट ने दोनों को जमानत देते हुए कई शर्तें लगाई हैं। साथ ही कहा है कि आरोपी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शिकायतकर्ताओं या गवाहों को प्रेरित नहीं करेंगे और कोर्ट की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे।

हरियाणा के हिसार में विरोध-प्रदर्शन करने के एक दिन बाद कई जूनियर पहलवान, उनके माता-पिता और कोच आज दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ के मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एशियन गेम्स के ट्रायल से विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दी गई छूट वापस लेने की मांग की है। रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा कि इंडियन ओलंपिक असोसिएशन यानी IOA में पहली बार इतने खिलाड़ी आए हैं। ये खिलाड़ी बहुत उम्मीदों के साथ आए हैं। जो चीज़ें पहले होती आई हैं, वो रुकनी चाहिए। IOA इस पर चर्चा करेगा कि ट्रायल कैसे कराए जाएं।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर 30 दिन की पैरोल मिल गई है। हालांकि जेल प्रशासन ने राम रहीम को सिरसा डेरे में जाने की इजाजत नहीं दी है। एक बार फिर उसे यूपी के बागपत में स्थिति बरनावा आश्रम में रहना पड़ेगा। इसके मद्देनजर बरनावा आश्रम की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें, राम रहीम को सजा के दौरान मिली ये सातवीं पैरोल है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और मलबे के नीचे से शव निकाले जा रहे हैं। हालांकि लगातार बारिश और मिट्टी का गिरना रेस्क्यू को मुश्किल कर रहा है। बता दें, कल रात करीब 11 बजे मुंबई से लगभग 80 किमी दूर खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में तेज बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुआ था। गांव में करीब 50 मकान हैं जिनमें से 17 मकान इस लैंडस्लाइड की वजह से दब गए हैं।

यूपी ATS ने सहारनपुर से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद हुआ है। यही नहीं इनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड, आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी, पासपोर्ट सेवा केंद्र की रसीद की फोटोकॉपी, बांग्लादेश का पासपोर्ट और भारतीय वोटर आईडी समेत कई दस्तावेज मिले हैं। यूपी एटीएस को दोनों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने इन्हें सहारनपुर के देवबंद से धर पकड़ा।

ISRO देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के लिए तैयार। सूर्य की निगरानी के लिए भेजे जा रहे इस उपग्रह के सभी पेलोड (उपकरणों) का परीक्षण पूरा किया गया। जल्द ही इसकी आखिरी समीक्षा भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो 23 अगस्त को चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद या सितंबर के शुरुआती दिनों में इसे स्पेस में भेजा जा सकता है।

अमेरिका ने गुरुवार को यूक्रेन के लिए 1.3 अरब डॉलर के सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है। इसमें एयर डिफेंस सिस्टम, एंटी टैंक मिसाइल, ड्रोन और अन्य उपकरण शामिल हैं। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी ने दी है।

इराक के बगदाद में गुरुवार सुबह सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए उपद्रवियों ने स्वीडन के दूतावास पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं भीड़ ने दूतावास में आग भी लगा दी। बताया जा रहा है कि दूतावास पर यह हमला शिया धर्मगुरु मुकतदा सद्र के समर्थकों की ओर से प्रदर्शनों के बाद हुआ। सद्र के समर्थक स्वीडन में मुस्लिमों के पवित्र धर्मग्रंथ कुरान को जलाए जाने का विरोध कर रहे थे। गौरतलब है कि स्वीडन में कुरान जलाए जाने की घटना की पहले ही कई इस्लामिक देश आलोचना कर चुके हैं।

वो 16 जुलाई 1945 की सुबह का वक़्त था और कंट्रोल बंकर में बैठे रॉबर्ट ओपेनहाइमर उस लम्हे का इंतज़ार कर रहे थे, जो दुनिया को बदल देने वाला था.उस बंकर से क़रीब छह मील या लगभग 10 किलोमीटर दूर, न्यू मेक्सिको के होर्नादा डेल मुएर्तो के धुंधले रेगिस्तान में दुनिया का पहला परमाणु बम परीक्षण होने जा रहा था.उस एटमी टेस्ट का कोड नेम था, ‘ट्रिनिटी’.ओपेनहाइमर थके हुए थे. वो नर्वस भी थे. वैसे तो वो हमेशा ही दुबले पतले इंसान थे. लेकिन, तीन साल तक एटम बम डिज़ाइन करके उसे बनाने वालेमैनहटन इंजीनियर डिस्ट्रिक्टकी वैज्ञानिक शाखा, ‘प्रोजेक्ट वाय' के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहने के बाद, उनका वज़न घटकर केवल 52 किलो रह गया था. ‘जैसे जैसे धमाके का वक़्त पास आता जा रहा था...डॉक्टर ओपेनहाइमर का तनाव बढ़ता जा रहा था... उस वक़्त वो बमुश्किल ही सांस ले रहे थे.’आख़िरकार जब धमाका हुआ तो उसने सूरज की चमक को भी धुंधला कर दिया था.21 किलोटन टीएनटी की ताक़त वाला ये विस्फोट इंसान का किया अब तक का सबसे बड़ा धमाका था.इससे इतना तेज़ झटका पैदा हुआ, जो 160 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया. 1960 के दशक में दिए गए एक इंटरव्यू में ओपेनहाइमर ने अपनी उस प्रतिक्रिया पर दार्शनिकता का एक लबादा डाल दिया था. उन्होंने दावा किया कि एटम बम के धमाके के बाद उनके ज़हन में हिंदू धर्म ग्रंथ गीता का एक श्लोक आया था. अंग्रेज़ी में दिए इंटरव्यू में उन्होंने गीता का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैं अब काल हूं जो लोकों (दुनिया) का नाश करता हूं."वो गीता के 11वें अध्याय के 32वें श्लोक का ज़िक्र कर रहे थे.जहां श्रीकृष्ण कहते हैं, "काल: अस्मि लोकक्षयकृत्प्रविद्धो लोकान्समाहर्तुमिह प्रवृत्त:।।"यानी, ‘मैं लोकों का नाश करने वाला बढ़ा हुआ काल हूं.’

पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा तथा दक्षिण गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।तटीय कर्नाटक, विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण मध्य प्रदेश और कश्मीर में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई।उत्तरी राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तटीय ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की संभावना है।अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है।दक्षिणी गुजरात, दक्षिणी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिणी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।उत्तरी पंजाब, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, केरल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है। ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और लक्षद्वीप।



Manipur video: Strict action, including possible capital punishment, to be ensured, says CM Biren Singh

LS adjourned for the day; govt assures discussion on Manipur in both Houses

No consensus between Delhi Govt, LG on appointment of DERC chairperson: SC told

Sonia Gandhi urges PM Modi to discuss Manipur situation in Parliament

Union Minister Kishan Reddy prevented by police from visiting T'gana housing project site; sits on road in protest

Manipur Police arrests alleged mastermind behind parading two tribal women naked, molesting them

PM making statement outside when Parliament in session is violation of convention, privileges: Kharge

Opposition running away from Manipur debate: Anurag Thakur

Maha: Schools shut on Fri-Sat in Thane, Palghar amid 'red alert' for heavy rains

Manipur CM says 2 persons arrested in connection with two women being paraded naked by mob

Manipur parade incident: Man part of mob arrested; CM says culprits deserve capital punishment

Sexual harassment of women wrestlers: Delhi court grants regular bail to WFI ex-chief Singh

Ahmedabad court rejects discharge plea of Teesta Setalvad in 2002 riots evidence fabrication case

What happened to daughters of Manipur can never be forgiven; guilty won't be spared: PM Modi

Row over services: SC refers Delhi govt's challenge to Centre's ordinance to constitution bench



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर