सीमा हैदर से उलट कहानी, अंजू पहुंच गई पाकिस्तान.
नई दिल्ली: फिर बढ़ा यमुना का
जलस्तर, 206.56 मीटर पर बह रही नदी
इक्वाडोर में जेल के अंदर भिड़े
दो गुट, पांच की मौत, अधिकारियों पर भी हमला
ASI की टीम वाराणसी में ज्ञानवापी
परिसर का आज सुबह 7 बजे शुरू करेगी सर्वे
सूडान में क्रैश हुआ सिविल एयरक्राफ्ट,
हादसे में 9 लोगों की मौत
असम से प्रतिबंधित संगठन उल्फा-आई
ने राज्य के DGP को दी धमकी
IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट
में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया
यमुना का जलस्तर बढ़ा, पुराने
लोहा पुल के ऊपर से फिलहाल नहीं गुजरेंगी ट्रेनें.
म्यांमार में भूकंप के झटके,
रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता.
आदिवासी महिलाओं से
अभद्रता में
पांच गिरफ्तार,
निर्वस्त्र कर की थी पिटाई.पश्चिम बंगाल
के मालदा
में चोरी
के शक
में दो
आदिवासी महिलाओं
की पिटाई
कर निर्वस्त्र
करने के
मामले में
पुलिस ने
तीन महिलाओं
समेत पांच
आरोपियों को
गिरफ्तार किया
है।
मणिपुर में बढ़ती
हिंसा पर
नैशनल कॉन्फ्रेंस
के प्रमुख
फारूक अब्दुल्ला
ने पीएम
मोदी पर
निशाना साधा।
उन्होंने कहा
कि मणिपुर
की स्थिति
हमारे लिए
एक त्रासदी
जैसी है।
कुर्सी के
लिए नफरतें
किस तरह
बढ़ाई जा
रही हैं,
इस पर
लानत है।
प्रधानमंत्री ने भी इस पर
जवाब दिया
है लेकिन
उन्हें यह
संसद में
कहना चाहिए
था। वहीं
दिल्ली महिला
आयोग की
अध्यक्ष स्वाति
मालीवाल इंफाल
पहुंच चुकी
हैं। यहां
पहुंचकर स्वाति
मालीवाल ने
कहा, ‘मैं
सीएम एन.
बीरेन सिंह
से मिलने
सीधे सीएम
कार्यालय जाऊंगी।
मैं यौन
शोषण के
पीड़ितों से
मिलना चाहती
हूं और
देखना चाहती
हूं कि
क्या उन्हें
कोई कानूनी
सहायता, परामर्श
या मुआवजा
मिला है।
मैं मणिपुर
सरकार से
अपील करती
हूं कि
मैं राज्य
के लोगों
की मदद
के लिए
यहां आई
हूं। कृपया
मुझे ऐसा
करने की
अनुमति दें।’
वैज्ञानिकों का दावा-
चीन के
वुहान के
बाद अब
अमेरिका के
मीट बाजार
से फैल
सकती है
वैश्विक महामारी.
हार्वर्ड लॉ
स्कूल और
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में
जोखिम के
कई बिंदुओं
पर भी
बात की
गई है,
जिसमें जानवरों
का आयात-निर्यात भी
शामिल है।
इस दौरान
लाखों जानवर
एक-दूसरे
और उनके
संचालकों के
संपर्क में
आते हैं।
इस कारण
जंगली जानवरों
से कोई
भई संक्रमण
आसानी से
इन्सानों में
आ सकता
है।
सस्ते मकानों की
बिक्री में
18 फीसदी गिरावट,
दिल्ली-एनसीआर
में भी
38.6 फीसदी की कमी. देश के
शीर्ष सात
शहरों में
जनवरी-जून
के दौरान
सस्ते मकानों
की बिक्री
में 18 फीसदी
की गिरावट
आई है।
कुछ दिनों की
राहत के
बाद यमुना
नदी रविवार
को एकबार
फिर खतरे
के निशान
से ऊपर
पहुंच गई।
रविवार रात
10 बजे तक
यमुना का
जलस्तर बढ़कर
206.4 मीटर तक पहुंच गया था,
जबकि खतरे
का निशान
205.33 मीटर है। सोमवार को जलस्तर
207 मीटर के
पार जा
सकता है।
हिंडन नदी
का जलस्तर
रविवार शाम
तक खतरे
के निशान
से 5 मीटर
नीचे 200.85 मीटर पर था। इसके
बावजूद गाजियाबाद
और गौतमबुद्धनगर
में हिंडन
से सटे
कई इलाकों
में कमर
तक पानी
भर गया
है।
गुजरात के जूनागढ़
में मूसलाधार
बारिश के
एक दिन
बाद रविवार
को बाढ़
का पानी
कई जगहों
पर कम
हुआ। 3,000 लोगों को सुरक्षित जगहों
पर भेजा
गया है।
सोमवार को
गुजरात के
लिए ‘ऑरेंज
अलर्ट’ जारी
किया गया
है। गृह
मंत्री अमित
शाह ने
बाढ़ की
स्थिति पर
गुजरात के
CM भूपेंद्र पटेल से बात की
है। 200 लोगों
को बचाया
गया है।
NDRF ने महाराष्ट्र के
रायगड के
इरशालवाडी गांव में भूस्खलन के
सिलसिले में
रेस्क्यू बंद
कर दिया
है। मलबे
से 27 शव
निकाले गए
हैं, जबकि
57 लोगों के
बारे में
पता नहीं
चला है।
वहीं, महाराष्ट्र
के विदर्भ
इलाके में
10 दिन में
बारिश से
जुड़ी घटनाओं
में कम
से कम
16 लोगों की
मौत हो
गई। भारी
बारिश के
चलते कम
से कम
4,500 मकान तहस-नहस हो गए
हैं। 54,000 हेक्टेयर खेती की जमीन
पर असर
पड़ा है।
(पीटीआई)
मिजोरम से मैतेई
समुदाय के
पलायन की
खबरों के
बीच रविवार
को 41 मैतेई
लोग राज्य
छोड़ असम
पहुंचे। मणिपुर
में दो
कुकी समुदाय
की महिलाओं
के बर्बर
विडियो सामने
आने के
बाद पूर्व
आतंकी ग्रुप
ने कहा
है कि
यहां मैतेई
समुदाय के
लोगों का
रहना सुरक्षित
नहीं होगा,
उन्हें चले
जाना चाहिए।
कछार जिले
के SP नुमल
महत्ता ने
कहा कि
सभी लोग
शनिवार रात
मिजोरम से
सिलचर पहुंचे।
केंद्र सरकार के
अधिकारी अब
1.3 लाख रुपये
तक की
कीमत के
मोबाइल और
लैपटॉप सरकारी
काम के
लिए रख
सकते हैं।
वे चार
साल बाद
इन गैजेट्स
को निजी
इस्तेमाल के
लिए अपने
पास रख
सकेंगे। वित्त
मंत्रालय के
व्यय विभाग
की गाइडलाइंस
के मुताबिक,
केंद्र के
उप-सचिव
और इससे
ऊपर के
स्तर के
सभी अधिकारी
ऐसे इलेक्ट्रॉनिक
गैजेट्स के
लिए पात्र
होंगे। अनुभाग
अधिकारियों और अवर सचिवों के
मामले में
50 प्रतिशत अधिकारियों को ऐसे गैजेट्स
जारी किए
जा सकते
हैं।
दिल्ली मेट्रो के
फेज-4 में
बन रहे
अंडरग्राउंड स्टेशनों में यात्रियों की
सुरक्षा के
लिए डीएमआरसी
फुल हाइट
वाले प्लेटफार्म
स्क्रीन डोर
लगवाने जा
रही है।
इससे भीड़
को नियंत्रित
करने में
आसानी होगी।
इसके लिए
टेंडर निकाला
जा चुका
है। इस
तरह के
फुल हाइट
वाले प्लेटफार्म
स्क्रीन डोर
अभी केवल
एयरपोर्ट एक्सप्रेस
मेट्रो लाइन
पर ही
लगे हुए
हैं। डीएमआरसी
ने फेज-3
के स्टेशनों
पर प्लेटफार्म
स्क्रीन डोर्स
तो लगवाए
थे, लेकिन
वो सभी
हाफ हाइट
वाले थे।
फेज-3 के
स्टेशनों पर
प्लेटफार्म स्क्रीन डोर्स तो लगवाए
थे, लेकिन
वो सभी
हाफ हाइट
वाले थे।
वर्ल्ड नंबर तीन
भारतीय जोड़ी
ने फाइनल
में इंडोनिशाय
की वर्ल्ड
नंबर-1 जोड़ी
फजर अल्फियान
और मोहम्मद
रियान आर्दियांतो
को हराया।
जीत के
बाद दोनों
ने कोरिया
के मशहूर
गाने गंगनम
स्टाइल में
डांस भी
किया। पहली
बार भारत
ने मेंस
डबल्स में
यह खिताब
जीता है,
2017 में सिंगल्स
में पीवी
सिंधु ने
कोरियाई ओपन
जीता था।
यह दोनों
का इस
साल चौथा
खिताब है,
इससे पहले
स्विस, एशियाई
चैंपियनशिप, इंडोनेशिया ओपन जीता है।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी
सुमित नागल
ने चेक
गणराज्य के
डेलिबोर सिवरसिना
को हराकर
टाम्पेरे ओपन
खिताब जीत
लिया। उन्होंने
सिवरसिना को
6-4, 7-5 से हराया। वह इससे पहले
अप्रैल में
रोम में
गार्डन ओपन
चैंपियन बने
थे। नागल
यूरोप में
दो एटीपी
चैलेंजर सिंगल्स
खिताब जीतने
वाले पहले
भारतीय बन
गए हैं।
उन्होंने सोमदेव
देववर्मन, रोहन बोपन्ना और हर्ष
मांकड़ को
पीछे छोड़
दिया, जिनके
पास यूरोप
में 1-1 खिताब
है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया
में मेडिकल
कॉलेज बनेगा।
रविवार को
जामिया के
शताब्दी वर्ष
दीक्षांत समारोह
में यूनिवर्सिटी
की वीसी
प्रोफेसर नजमा
अख्तर ने
यह ऐलान
किया। उन्होंने
बताया कि
केंद्र सरकार
ने जामिया
में मेडिकल
कॉलेज खोलने
के प्रस्ताव
को मंजूरी
दे दी
है। 2021 में
जामिया ने
मेडिकल कॉलेज
खोलने के
प्रस्ताव को
एग्जिक्यूटिव काउंसिल में पास किया
था।
ट्विटर के मालिक
इलॉन मस्क
ट्विटर के
ब्लू बर्ड
लोगो को
'एक्स' लोगो
से बदल
सकते हैं।
मस्क ने
ट्वीट कर
कहा कि
जल्द ही
हम ट्विटर
ब्रैंड और
धीरे-धीरे
सभी बर्ड्स
को अलविदा
कह देंगे।
एक अच्छा
'एक्स' लोगो
पोस्ट किया
जाता है,
तो हम
इसे दुनिया
भर में
लाइव कर
देंगे। चर्चा
है कि
अब जल्द
लोगो बदलेगा।
बेंगलुरु में हाल
ही में
हुई 'टमाटर
डकैती' का
रहस्य सुलझ
गया है।
2.5 टन टमाटर
से भरे
ट्रक को
हाइजैक करने
के आरोप
में तमिलनाडु
के एक
कपल को
गिरफ्तार किया
गया है।
38 साल के
एम. भास्करन
और उनकी
पत्नी सिंधुजा
(35) ने तमिलनाडु
में इन
टमाटरों को
1.6 लाख रुपये
में बेच
दिया। पुलिस
के मुताबिक,
वेल्लोर का
यह कपल
हाइवे पर
लूट करने
वाले लुटेरों
के एक
गिरोह का
हिस्सा था।
G20 बैठकों की मेजबानी
के लिए
दिल्ली के
प्रगति मैदान
में इंटरनैशनल
ट्रेड प्रमोशन
ऑर्गेनाइजेशन कॉम्प्लेक्स (ITPO) बनकर तैयार हो
गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को
इस परिसर
की शुरुआत
कर सकते
हैं। 9-10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन
के राष्ट्राध्यक्षों
और शासनाध्यक्षों
की बैठक
नए कन्वेंशन
सेंटर में
होगी। नया
परिसर 123 एकड़ में फैला हुआ
है। नए
परिसर में
सात नए
एग्जिबिशन हॉल बनाए गए हैं।
36 मीटर ऊंचा
कन्वेंशन सेंटर
भी बनाया
गया है।
बिहार के नालंदा
जिले में
रविवार सुबह
खेलते हुए
बोरवेल में
गिरे चार
साल के
बच्चे को
आठ घंटे
की मशक्कत
के बाद
सुरक्षित निकाल
लिया गया
है। NDRF को
मौके पर
भेजा गया
था। एहतियातन
बच्चे को
जांच के
लिए अस्पताल
ले जाया
गया है।
बच्चा बोरवेल
में करीब
50 फुट की
गहराई में
फंसा हुआ
था। उसे
पाइप के
जरिए ऑक्सिजन
की आपूर्ति
की जा
रही थी।
यूपी के बरेली
में बारादरी
क्षेत्र के
जोगी नवादा
में रविवार
को कांवड़ियों
पर कथित
पथराव किया
गया। जिसमें
12 लोगों के
चोटिल होने
की सूचना
है। पुलिस
ने कहा,
कोई घायल
नहीं है।
SSP ने कहा
कि एक
धार्मिक स्थल
के पास
गुजरने के
दौरान कुछ
फेंकने को
लेकर वाद-विवाद हुआ
था। कांवड़ियों
के आगे
बढ़ने पर
कुछ लोगों
ने उन
पर पत्थर
फेंके। सीसीटीवी
की फुटेज
में पाया
गया है
कि पथराव
दोनों तरफ
से किया
गया।
आज सुबह 7 बजे से शुरू होगा ज्ञानवापी
का सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने किया बहिष्कार. ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर
शेष अन्य स्थानों का वैज्ञाानिक सर्वे आज सुबह सात बजे से शुरू होगा। इसके लिए एएसआई
की 30 सदस्यीय टीम बनारस पहुंच गई है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भी की
है.
कोरोना के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था
में लगातार सुस्ती, खुदरा बिक्री-निर्यात में आई गिरावट. राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो
(एनबीएस) की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जून में चीन की
खुदरा बिक्री मई में 12.7 प्रतिशत की वृद्धि से गिरकर 3.1 प्रतिशत हो गई है। वहीं,
नेपाली मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कम खुदरा बिक्री, गिरते निर्यात ऑर्डर और धीमी
औद्योगिक उत्पादन, चीन की रुकी हुई आर्थिक सुधार का संकेत देते हैं।
मणिपुर में सांप्रदायिक हिंसा
और केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह. कांग्रेस के तमाम
नेता व कार्यकर्ता हाथों पर काली पट्टी बांधकर सत्याग्रह में शामिल हुए।
गंगा में उफान से तटवासियों की
बढ़ती जा रही मुश्किलें, शवदाह करने में दिक्कत, नौकायन पर लगा बैन. वाराणसी में गंगा
चेतावनी बिंदु की ओर अब बढ़ने लगी है। रविवार को रात आठ बजे तक गंगा का जलस्तर
65.41 मीटर पर पहुंच चुका था और जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव
जारी था।
अरिहा के प्रत्यर्पण के लिए जर्मन
वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन, पीएमओ से तत्काल कार्रवाई की मांग. बर्लिन में अनाथालय
में रह रही दो वर्षीय अरिहा शाह की भारत वापसी के लिए जैन समुदाय ने पश्चिम बंगाल की
राजधानी कोलकाता स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया।
अफगानिस्तान-पाकिस्तान में बाढ़
ने मचाई तबाही, चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती. अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण
करीब 31 लोग मारे गए। वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में भी 13 लोगों के मारे जाने की सूचना
है।
कंप्यूटर में घुसकर लोगों के
निजी डाटा चुरा रहा ‘अकीरा बचाव के लिए दिए सुझाव. इंटरनेट पर अकीरा नाम से एक नया
रेनसमवेयर वायरस फैल रहा है। यह लोगों के कंप्यूटर व लैपटॉप में पहुंच कर उनका निजी
डाटा अपने कब्जे में ले रहा है। डाटा लौटाने के बदले वायरस को फैलाने वाले साइबर अपराधी
फिरौती मांग रहे हैं।
सरह चौकी में तैनात सिपाही चौहान
ने बृजनंदन के नाबालिग पुत्र विशाल पर मारपीट व फायरिंग की घटना के बाद लाठी से पीट
दिया। इससे विशाल का हाथ सूज गया। विशाल ने आरोप लगाया कि पुलिस आए दिन पूरे परिवार
को परेशान करती है।
अनिल अंबानी की
मुश्किलें कम होने का नाम
नहीं ले
रही हैं।
राज्य के
उप मुख्यमंत्री
ने विधानसभा
में कहा
कि महाराष्ट्र
सरकार अनिल
अंबानी की
रिलायंस एयरपोर्ट
डेवलपर्स प्राइवेट
लिमिटेड (RADPL) कंपनी से पांच हवाई
अड्डे वापस
लेने जा
रही है।
अनिल अंबानी
की इस
कंपनी को
महाराष्ट्र सरकार 2009 में 30 साल तक
के लिए
लीज पर
दिया था।
इन पांच
एयरपोर्ट्स में बारामती, नांदेड़, लातूर,
यवतमाल और
उस्मानाबाद शामिल हैं। मौजूदा समय
में ये
सक्रिय नहीं
हैं।
NDA में शामिल होने
के बाद
लोक जनशक्ति
पार्टी रामविलास
के राष्ट्रीय
अध्यक्ष चिराग
पासवान आज
दिल्ली से
पटना पहुंचे।
यहां मीडिया
से बात
करते हुए
उन्होंने कहा,
‘आज हमको
एनडीए गठबंधन
का हिस्सा
बनाया गया
है। मैं
पूर्ण विश्वास
के साथ
कहता हूं
कि इस
बार 40 की
40 सीटें एनडीए
गठबंधन जीतेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर
जो बिहार
के जनता
में आक्रोश
है, यह
दर्शाता है
कि वह
जिस गठबंधन
में रहेंगे,
उस गठबंधन
को नुकसान
ही होगा।
चिराग पासवान ने
चाचा पशुपति
नाथ पारस
के बयान
कि पैर
छूने से
दिल नहीं
मिलेंगे पर
भी अपनी
बात रखी।
उन्होंने कहा
कि यह
2 साल पहले
की बात
है। हम
लोग बहुत
आगे निकल
चुके हैं।
चाचा के
बारे में
दो ढाई
साल से
कोई टिप्पणी
नहीं की।
मेरी घर
और परिवार
से व्यक्तिगत
लड़ाई नहीं
है, हमें
बिहार फर्स्ट
बिहारी फर्स्ट
की चिंता
है। मुझे
इन सब
बातों से
कोई फर्क
नहीं पड़ता,
ना इन
बातों पर
कोई टिप्पणी
की थी
और ना
करूंगा।
मद्रास हाईकोर्ट ने
आज एक
सर्कुलर जारी
कर कहा
है कि
तमिलनाडु और
पुडुचेरी की
अदालतों में
महात्मा गांधी
और तमिल
कवि-संत
तिरुवल्लुवर की तस्वीरें लगेंगी। हाईकोर्ट
के रजिस्ट्रार
जनरल ने
कांचीपुरम के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज
को भी
निर्देश दिए
हैं। उन्होंने
कहा है
कि अलंदुर
बार एसोसिएशन
में बने
नए संयुक्त
न्यायालय में
लगी बीआर
आंबेडकर की
तस्वीर हटा
दी जाए।
दरअसल, कई
वकील संघों
ने आंबेडकर
और संबंधित
संघ के
वरिष्ठ वकीलों
के फोटो
का अनावरण
करने की
अनुमति मांगी
है। 11 अप्रैल
को आयोजित
एक बैठक
में, हाईकोर्ट
की फुल
बेंच ने
ऐसे सभी
अनुरोधों को
खारिज कर
दिया था।
विनेश-बजरंग को
एशियन गेम्स
के ट्रायल्स
से मिली
छूट ने
विवाद खड़ा
कर दिया
है। आज
पहलवान विशाल
कालीरमन ने
दिल्ली में
कहा, ‘हम
भी इतने
सालों से
मेहनत कर
रहे हैं।
यहां लगातार
5 बाउट जीतने
के बाद
भी मुझे
एशियन गेम्स
में मौका
नहीं मिलेगा।
मैं बजरंग
पूनिया से
अनुरोध कहना
चाहूंगा कि
वे यहां
ट्रायल दें।’
वहीं ओलंपिक
सिल्वर मेडलिस्ट
रवि दहिया
एशियन गेम्स
में भाग
नहीं ले
पाएंगे। उन्हें
महाराष्ट्र के पहलवान अतीश टोडकर
ने ट्रायल्स
में 57 किलोग्राम
के भारवर्ग
में 20-8 हरा
दिया है।
दिल्ली में यमुना
का जलस्तर
एक बार
फिर खतरे
के निशान
से ऊपर
हो गया
है। आज
सुबह हथिनीकुंड
बैराज से
2 लाख क्यूसेक
पानी छोड़ा
गया था।
इसके बाद
शाम 4 बजे
यमुना का
जलस्तर 206.31 मीटर दर्ज किया गया।
निचले इलाकों
में रहने
वाले जो
लोग पानी
कम होने
के बाद
अपने घरों
में लौट
आए थे,
उनमें से
कई राहत
शिविरों में
लौट आए।
महाराष्ट्र में एक
बार फिर
पुलिस के
पास धमकी
भरा फोन
आया है।
पुलिस के
मुताबिक, मुंबई
पुलिस कंट्रोल
रूम को
एक धमकी
भरा फोन
आया। इसमें
फोन करने
वाले ने
बताया कि
दो पाकिस्तानी
नागरिकों के
साथ RDX से
भरा एक
टैंकर मुंबई
से गोवा
जा रहा
है। फोन
करने वाले
ने खुद
को पांडे
बताया है।
मामले की
जांच जारी
है।
फरवरी 2019 में हुए
रामलिंगम मर्डर
केस के
मामले में
NIA ने आज
तमिलनाडु में
छापेमारी की
है। एजेंसी
ने राज्य
के 9 जिलों
में 21 जगहों
पर तलाशी
अभियान चलाया।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक,
एनआईए ने
खुफिया जानकारी
के आधार
पर प्रतिबंधित
पीएफआई संगठन
से जुड़े
संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों
पर ये
तलाशी ली
है। बता
दें, रामलिंगम
ने हिंदुओं
को इस्लाम
में परिवर्तित
करने में
शामिल पॉपुलर
फ्रंट ऑफ
इंडिया का
विरोध किया
था, जिसके
बाद उसकी
हत्या की
गई थी।
जम्मू कश्मीर के
कुपवाड़ा में
बादल फटने
की घटना
आज सामने
आई है।
बताया जा
रहा है
कि इससे
इलाके को
भारी नुकसान
पहुंचा है।
बादल फटने
के बाद
बाढ़ में
कई वाहन
डूब गए।
साथ ही,
इलाके में
कई घरों,
पुलों और
फसलों को
भी काफी
नुकसान पहुंचा
है। स्थानीय
लोगों के
अनुसार, पानी
के तेज
बहाव में
शिमरियाल गांव
में एक
पुल भी
बह गया।
इसी में
मवेशियों के
बहने की
भी आशंका
है।
मणिपुर हिंसा के
बीच मिजोरम
में बसे
मैतई समुदाय
के लोगों
को एयरलिफ्ट
किए जाने
की योजना।
एक पूर्व-उग्रवादी संगठन
ने मैतई
लोगों को
उनकी सुरक्षा
को लेकर
राज्य छोड़ने
को कहा
था। आइजावल-इंफाल और
आइजावल-सिलचर
के बीच
स्पेशल एटीआर
फ्लाइट्स के
जरिए समुदाय
के लोगों
को मिजोरम
से निकाला
जा सकता
है। उधर,
मिजोरम सरकार
ने शनिवार
को राज्य
में रहने
वाले मैतई
समुदाय के
लोगों को
सुरक्षा का
आश्वासन दिया
और उनसे
अफवाहों पर
ध्यान न
देने को
कहा।
5वां हेलिकॉप्टर
और लघु
विमान शिखर
सम्मेलन कल
25 जुलाई, 2023 को मध्य प्रदेश के
खजुराहो में
नागरिक उड्डयन
मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन
हंस लिमिटेड
और फेडरेशन
ऑफ इंडियन
चैंबर्स ऑफ
कॉमर्स एंड
इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप
से आयोजित
किया जाएगा।
कार्यक्रम का विषय ‘‘अंतिम मील
तक पहुंचना:
हेलिकॉप्टर
और छोटे
विमानों के
माध्यम से
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी’’ है।
भाकपा (माले) ने
आजादी के
योद्धाओं द्वारा
वाराणसी के
राजघाट में
स्थापित दशकों
पुराने अखिल
भारतीय सर्व
सेवा संघ
के परिसर
को शनिवार
को खाली
करा लेने
और उस
पर बुल्डोजर
चलाने की
चल रही
कार्रवाई को
दुःखद बताया
है। पार्टी
ने इसका
विरोध करने
वाले पदाधिकारियों
की गिरफ्तारी
की निंदा
की है
और उनकी
रिहाई की
मांग की
है।
गृह मंत्री अमित
शाह ने
गुजरात के
अनेक भागों
में तेज
वर्षा के
कारण बाढ़
जैसी स्थिति
की कल
समीक्षा की।
एक ट्वीट
में श्री
शाह ने
कहा कि
उन्होंने
गुजरात के
मुख्यमंत्री
भूपेन्द्र
पटेल के
साथ वहां
के जमीनी
हालात का
व्यापक
तौर पर
जायजा लिया।
गृहमंत्री ने दिल्ली के
उपराज्यपाल
वी के
सक्सेना
के साथ
भी यमुना
नदी के
जलस्तर
के बारे
में चर्चा
की।
असंगठित मजदूरों के
साझा मंच
ने मांग
की है
कि ई
श्रम पोर्टल
पर पंजीकृत
श्रमिकों के
स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान
कार्ड बनाया
जाना चाहिए,
उनका बीमा
होना चाहिए,
उनके बच्चों
को आरटीई
एक्ट के
तहत मुफ्त
शिक्षा का
इंतजाम होना
चाहिए, लड़कियों
की शादी
के लिए
अनुदान मिलना
चाहिए और
उन्हें आवास
व पेंशन
की सुविधा
दी जानी
चाहिए।
भारत व्यापार
संवर्धन संगठन
के पुनर्विकसित
परिसर का
आगामी 26 जुलाई
को उद्घाटन
किया जाएगा।
यह परिसर
जी-20 नेताओं
की बैठकों
की मेजबानी
करेगा।
भारतीय मौसम विभाग
ने कोंकण,
मध्य महाराष्ट्र
के घाट
क्षेत्र और
गुजरात में
छिटपुट बूंदाबादी
से लेकर
भारी बारिश
और 25 जुलाई
से उत्तर
पश्चिम भारत
में बारिश
में तेजी
संभावना व्यक्त
की है।
न्यायमूर्ति आलोक अराधे
ने रविवार
को तेलंगाना
उच्च न्यायालय
के मुख्य
न्यायाधीश के रूप में शपथ
ली।
बांग्लादेश में एक
बस के
सड़क किनारे
तालाब में
गिर जाने
से 17 लोगों
के मारे
जाने और
35 लोगों के
घायल होने
का समाचार
है। मृतकों
में पांच
महिलाएं और
सात बच्चे हैं।
सीमा हैदर से उलट कहानी, यूपी
की अंजू फेसबुक वाले प्यार नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई पाकिस्तान.राजस्थान
के अलवर
जिले के
भिवाड़ी में
पति अरविंद
से साथ
लंबे समय
से रह
रही अंजू
पाकिस्तान पहुंच गई है। हालांकि
अब पता
चला है
कि उनके
पति अरविंद
को इस
संबंध में
कोई जानकारी
नहीं थी।
अरविंद का
कहना है
कि नसरुल्लाह
नाम के
शख्स से
अंजू की
दोस्ती के
संबंध में
भी उन्हें
कोई जानकारी
नहीं है।
देश में सीमा हैदर के बाद
एक नई
चर्चा हो
रही है।
यह चर्चा
राजस्थान के
अलवर जिले
में रहने
वाली अंजू
की है,
जो अब
पाकिस्तान पहुंच गई है। मीडिया
के जरिए
उसके पति
को जब
यह जानकारी
मिली तो
वो भौचक्का
रह गया।
पति अरविंद
को उसकी
पत्नी आज
से 4 दिन
पहले जयपुर
घूमने की
बात कह
कर गई
थी। लेकिन
उससे लगातार
व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात
कर रही
थी। 23 जुलाई
रविवार की
शाम 4 बजे
के करीब
भी उससे
व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात
हुई तो
उसने बताया
कि वह
लाहौर में
है और
दो-तीन
दिन में
वापस लौट
आएगी। अंजू
के पाकिस्तान
पहुंचने के
बाद यह
जानकारी मिल
रही है
कि वो
यहां नसरुल्लाह
नाम के
शख्स से
मिलने पहुंची
है, जिससे
उसका संपर्क
सोशल मीडिया
के जरिए
हुआ था।
नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा
प्रांत का
रहने वाला
है। बताया
जा रहा
है कि
अंजू को
नसरुल्लाह का प्यार की खींचकर
पाकिस्तान ले गया है।मीडिया के
जरिए जब
पता चला
कि अंजू
जब अपने
किसी प्रेमी
के पास
गई है
तो पति
अरविंद ने
कहा कि
मुझे इसकी
जानकारी नहीं
है। अरविंद
का कहना
है कि
नसरूल्ला से
दोस्ती के
बारे में
वो कुछ
नहीं जानता।
पति अरविंद
ने उम्मीद
जाहिर की
है कि
उसकी पत्नी
वापस लौट
कर आएगी।
अरविंद भिवाड़ी
में इंडेक्स
कंपनी में
काम करता
है और
उसकी पत्नी
अंजू भी
यहां एक
निजी कंपनी
में बायो
डाटा एंट्री
ऑपरेटर का
काम करती
थी। अरविन्द
ने बताया
कि बाहर
विदेश में
नौकरी के
लिए अंजू
ने 2 साल
पहले ही
पासपोर्ट बनवाया
था। 4 दिन
पहले अरविंद
से जयपुर
घूमने जाने
की बात
कहकर अंजू
भिवाड़ी से
रवाना हुई
थी। इसके
बाद व्हाट्सएप
कॉलिंग के
जरिए पति
से संपर्क
में थी
लेकिन आज
पति को
उसने बताया
कि वह
लाहौर आ
गई है।
बताया जा
रहा है
कि 21 जुलाई
2023 को वह
पासपोर्ट लेकर
पाकिस्तान पहुंच गई थी। अरविंद
2005 से भिवाड़ी
में रह
रहा है।
दो बच्चों
के पिता
अरविंद पत्नी
अंजू और
अंजू के
भाई के
साथ किराये
के फ्लैट
में रहता
है। गौरतलब
है कि
बीते दिनों
पाकिस्तान की सीमा हैदर भी
भारत आई
है। बताया
जा रहा
है कि
नेपाल के
रास्ते अपने
चार बच्चों
को लेकर
सीमा भारतीय
सीमा में
घुसी और
बाद में
अपने प्रेमी
सचिन मीणा
के साथ
नोएडा में
रह रही
थी। हालांकि
सीमा और
अंजू में
यह बड़ा
अंतर भी
है ।
दरअसल , सीमा
और अंजू
में बड़ा
अंतर यह
है कि
सीमा बिना
वीजा से
अवैध तरीके
से भारत
में घुसी,
जबकि अंजू
ने बाकायदा
कानूनी तरीके
पासपोर्ट वीजा
के साथ
पाकिस्तान में प्रवेश लिया है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, सौराष्ट्र
और दक्षिण
गुजरात में
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर बहुत
भारी बारिश
हुई। कोंकण
और गोवा,
तटीय कर्नाटक,
केरल के
कुछ हिस्सों,
गुजरात क्षेत्र,
दक्षिण पश्चिम
मध्य प्रदेश
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।उत्तरी पंजाब, उत्तर पूर्वी मध्य
प्रदेश, सिक्किम,
उत्तरी तटीय
आंध्र प्रदेश
और पूर्वी
असम में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।पूर्वोत्तर
भारत, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
झारखंड, ओडिशा,
छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य
प्रदेश, जम्मू
कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।शेष
राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, तेलंगाना, आंध्र
प्रदेश, आंतरिक
कर्नाटक और
लक्षद्वीप और तमिलनाडु में 1 या
2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान सौराष्ट्र
और कच्छ
तथा दक्षिणी
राजस्थान में
मध्यम से
भारी बारिश
संभव है।पश्चिमी
और दक्षिणी
मध्य प्रदेश,
कोंकण और
गोवा, तटीय
कर्नाटक, केरल,
मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।जम्मू-कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और ओडिशा
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर
राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, लक्षद्वीप,
तमिलनाडु और
दिल्ली में
1 या 2 स्थानों
पर हल्की
बारिश संभव
है।
Adani's USD 1.1 bn copper project to start operations from
Mar 2024
Manipur's ethnic conflicts have 'genesis in faulty politics'
of Cong: Himanta
Rashtra Sevika Samiti leader expresses anguish over
atrocities against women in Manipur
Stalin invites Manipuri sportspersons to train in TN; BJP
slams CM for acting like a "politician"
Rajasthan bill on minimum income brought with eye on
assembly polls: Mayawati
Flood alert in Noida, around 200 people evacuated from
Hindon banks
HM Amit Shah speaks to Gujarat CM, Delhi LG; enquires about
flood-like situation, Yamuna status
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें