सैनिक स्कूलों में बढ़ रही पढ़ने वाली बेटियों की संख्या
अमेरिका के क्लाइमेट एनवॉय जॉन
केरी आज से 5 दिन के भारत दौरे पर
UP के कई जिलों में बढ़ा गंगा
का जलस्तर, बिजनौर-मुजफ्फरनगर में ज्यादा दिख सकता है असर
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में
10 साल की बच्ची की डेंगू से मौत
UP: नोएडा में चूहे को बाइक से
कुचलने के मामले पर बोली पुलिस- शांति भंग करने के लिए हुई गिरफ्तारी
पाकिस्तान: इमरान खान ने जताई
गिरफ्तारी की आशंका, PAK सरकार पर लगाया षडयंत्र का आरोप
संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ
संसद परिसर में धरना दे रहे हैं विपक्षी नेता.
G-20 Meet: असहमति के बीच बनी
आगे की राह
Greece Fire: ग्रीस में रोड्स
द्वीप के जंगल में आग से तबाही, 19 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया
Cambodia Elections: कंबोडिया
में वोटिंग जारी, हुन सेन की शानदार जीत की संभावना
Russia-Ukraine war: यूक्रेन
के ओडेसा में रूस का फिर हमला, एक व्यक्ति की मौत, 22 घायल
संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास
देवी का निधन, प्रधानमंत्री-गृह मंत्री ने भी जताया दुख. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
का कहना है कि मदनदास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा
जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि
हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि वरिष्ठ प्रचारक मदनदास
देवी जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है।
बिजली खपत 28 हजार के पार, कटौती
के लिए रहें तैयार, कॉरपोरेशन ने कहा सब दुरुस्त. पावर कॉरपोरेशन इतनी मांग के बाद
भी उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली देने का दावा कर रहा है, जबकि उपभोक्ता परिषद का कहना
है कि बिजली कटौती का दौर बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ता उमसभरी गर्मी में परेशान हैं।
चुनाव हिंसा: बंगाल सरकार को
हाईकोर्ट की फटकार- क्या अब अदालत को कराने पड़ेंगे चुनाव. इसके अलावा जस्टिस अमृता
सिन्हा ने झालदाय मतदान रद्द मामले में बीडीओ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, पुनर्गणना
में 319 मतपत्र रद्द हुए, यह खेल है या नहीं? क्या उस वक्त बीडीओ ने अपनी आंखें बंद
कर ली थीं? अगर ऐसी गलती है तो फिर चुनाव का महत्व ही क्या है?
चार महीने में रोडवेज की छह हजार बसें हो जाएंगी हाईटेक. पैनिक बटन से यात्रियों को आपातकालीन मदद मुहैया कराई जा सकेगी। इस परियोजना के तहत परिवहन निगम के सौ मुख्य बस स्टेशनों पर बड़े साइज के एलईडी डिस्प्ले पैनल व अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके तहत जापान की कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।
मनी लॉन्ड्रिंग में सजा की दर 93 प्रतिशत से अधिक, 16507 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त. वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि संघीय एजेंसी में 13 जुलाई तक 25 प्रतिशत से अधिक रिक्तियां थीं। उनके बयान के अनुसार, ईडी के पास 2,075 कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है और इसमें से वर्तमान में 1,542 पदों पर नियुक्ति है।पिछले नौ वर्षों के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में ईडी की सजा दर पर एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, पिछले नौ वर्षों के दौरान, 31 धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामलों में सुनवाई पूरी हो चुकी है, जिसके परिणामस्वरूप 29 मामलों में 54 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है। इस प्रकार, आज की तारीख में, पीएमएलए के तहत सजा की दर 93.54 प्रतिशत है। मंत्री ने कहा कि ऐसे कुछ मामले हैं जिनमें कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से जांच किए गए विधेय अपराधों को रद्द करने के कारण पीएमएलए के तहत कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।
सैनिक स्कूलों में
पढ़ने वाली
बेटियों की
संख्या लगातार
बढ़ रही
है। देश
के 33 परंपरागत
सैनिक स्कूलों
में 1299 छात्राएं
औपचारिक शिक्षा
के साथ
भावी फौजी
बनने के
मानसिक और
शारीरिक हुनर
सीख रही
हैं। इतना
ही नहीं
रक्षा मंत्रालय
और निजी
शिक्षण संस्थानों
की साझेदारी
वाले सैनिक
स्कूलोंं में
भी छात्राओंं
की संख्या
303 पहुंच गई है। रक्षा राज्य
मंत्री अजय
भट्ट ने
राज्यसभा में
बताया कि
परंपरागत सैनिक
स्कूलों में
बिहार के
गोपालगंज स्थित
स्कूल में
सबसे अधिक
61 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं।उत्तर
प्रदेश के
अमेठी में
31, झांसी में 27 और मैनपुरी में
24, जबकि हरियाणा
के रेवाड़ी
में 34 छात्राएं
शिक्षा ग्रहण
कर रही
हैं। उधर,
पार्टनरशीप मोड में खोले गए
सैनिक स्कूलों
में गुजरात
के जूनागढ़
के श्री
ब्रह्मानंद विद्या मंदिर स्कूल में
सबसे अधिक
40 छात्राएं हैं। इस श्रेणी
में हरियाणा
के फतेहाबाद
के रॉयल
इंटरनेशनल आवासीय स्कूल में 34 छात्राएं
हैं। सभी
सैनिक स्कूलों
में प्रवेश
परीक्षा के
जरिए नामांकन
होता है
और सभी
स्कूल बोर्डिंग
हैं।
वित्त मंत्रालय ने
सोमवार को
कहा कि
2,000 रुपये के नोट बदलने की
समय सीमा
30 सितंबर, 2023 से आगे बढ़ाने का
कोई प्रस्ताव
नहीं है।
वित्त राज्य
मंत्री पंकज
चौधरी ने
लोकसभा में
कहा कि
विशेष अभियान
के तहत
केंद्रीय अप्रत्यक्ष
कर और
सीमा शुल्क
बोर्ड (सीबीआईसी)
के अधिकारियों
ने 9 जुलाई
तक 9,369 फर्जी
संस्थाओं की
पहचान की
है और
10,902 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी
का पता
लगाया है।
सरकार ने संसद
को सूचित
किया कि
2021 में साइबर
धोखाधड़ी के
14,007 मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय
अपराध रिकॉर्ड
ब्यूरो के
आंकड़ों का
हवाला देते
हुए, वित्त
राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा,
साइबर धोखाधड़ी
के मामलों
की कुल
संख्या, जिसमें
ऑनलाइन एप्स
के माध्यम
से की
गई धोखाधड़ी
भी शामिल
है, 2021 में
14,007 है। ये प्रकाशित आकंड़े वर्ष
2021 से संबंधित
हैं।
एक लाख करदाताओं को भेजा आयकर
नोटिस, निर्मला सीतारमण ने कहा- मार्च, 2024 तक नोटिस का हो जाएगा निपटान. वित्त मंत्री
ने कहा कि सीबीडीटी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भेजे गए 55,000 नोटिस की समीक्षा
का काम मई, 2023 में पूरा कर लिया था। उन्होंने कहा, आज के समय में सीबीडीटी भेजे गए
नोटिस पर बैठा हुआ नहीं है। यह विवेकाधिकार वाली जगह नहीं है, जहां व्यवस्था के साथ
खिलवाड़ हो रहा है।
राष्ट्रपति ने 22 लोगों को प्रदान
किए राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार, खनिज विकास का महत्वपूर्ण योगदान. खान मंत्रालय
के एक अधिकारी ने कहा, पुरस्कारों को तीन श्रेणियों में बांटा गया था, लाइफ टाइम अचीवमेंट,
राष्ट्रीय युवा भूवैज्ञानिक पुरस्कार और राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार। पिछले चार दशकों
में हिमालय में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रसिद्ध डॉ. ओम नारायण भार्गव को लाइफटाइम
अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया।
बीटेक के 95% छात्रों को डिग्री
से पहले नौकरी का प्रस्ताव, इंटीग्रेटेड एमएससी में बेहतरीन प्रदर्शन. जोसा काउसंलिंग
के अध्यक्ष और एनआईटी राउरकेला के निदेशक प्रोफेसर के उमा महेश्वर राव ने कहा कि सत्र
2022-23 के कैंपस प्लेसमेंट में रिकार्ड बढ़ोतरी के साथ 330 से अधिक कंपनियों ने
1534 छात्रों को चयनित किया है।
रासायनिक दवाओं से संभव होगा
कोरोना का इलाज, वैज्ञानिकों ने खोजी रासायनिक इकाई, चूहों पर मिली सफलता. शोधकर्ताओं
का कहना है कि कोरोना के खिलाफ यह खोज एक बड़ी कामयाबी है, जिसने हमें प्री क्लीनिकल
अध्ययन के लिए उत्साहित किया है, लेकिन जब तक ठोस निष्कर्ष नहीं निकलता तब तक अध्ययन
पूरा नहीं होता। इसमें
करीब चार से पांच माह का वक्त लग सकता है।
बारिश में धरने पर बैठे शरद पवार
के पौत्र, उद्योग मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म किया धरना. रोहित क्षेत्र में युवाओं
को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) चाहते हैं।
इसे लेकर हाल ही में उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उपमुख्यमंत्री
अजित पवार ने वादा किया कि विधान मंडल का मानसून सत्र समाप्त होने से पहले उनकी मांग
पर फैसला हो जाएगा।
देशभर की पंचायतों की मिट्टी
से दिल्ली में बनेगी अमृत वाटिका, अगस्त में शुरू होगा अभियान. आजादी का अमृत महोत्सव
के तहत 9 से 30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर 'मेरी माटी -मेरा देश' थीम
पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनका समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा।
हंगामे के बीच डीएनए विधेयक वापस,
बदलाव लाएंगे एनएनएमसी-दंत: चिकित्सा आयोग बिल. राष्ट्रीय नर्सिंग-प्रसूति विद्या आयोग
(एनएनएमसी) के अस्तित्व में आने के बाद साल 1947 में अधिनियम के तहत स्थापित भारतीय
नर्सिंग परिषद अधिनियम (आईएनसी) 1947 का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। विधेयक का उद्देश्य
इस क्षेत्र में पेशेवर मानकों को बनाए रखना और सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग
शिक्षा सुनिश्चित करना है।
मणिपुर के मुद्दे
को लेकर
सोमवार को
भी संसद
के मानसून
सत्र में
जोरदार हंगामा
हुआ। इस
मामले पर
गृह मंत्री
अमित शाह
ने भी
बयान दिया।
अमित शाह
ने लोकसभा
में कहा
कि हम
इस पर
सदन में
चर्चा के
लिए तैयार
हैं। पता
नहीं विपक्ष
क्यों इसपर
चर्चा नहीं
चाहता है।
उन्होंने कहा
कि मैं
विपक्ष से
अनुरोध करता
हूं कि
इस मुद्दे
पर चर्चा
होने दें।
ये महत्वपूर्ण
है कि
देश को
इस संवेदनशील
मामले पर
सच्चाई पता
चले। हंगामे
के बीच
लोकसभा की
कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक
के लिए
स्थगित कर
दी गई
है।
विपक्षी दलों के
गठबंधन इंडियन
नेशनल डेवलपमेंटल
इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सभी
दलों ने
मणिपुर के
मुद्दे पर
पीएम मोदी
से संसद
के दोनों
सदनों में
बयान देने
और चर्चा
की मांग
जारी रखी।
पार्टी सदस्यों
ने संसद
भवन परिसर
में प्रदर्शन
किया। प्रदर्शन
में कांग्रेस
अध्यक्ष और
राज्यसभा में
नेता प्रतिपक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे, जनता दल (यूनाइटेड)
के राजीव
रंजन सिंह
उर्फ ललन
सिंह, द्रमुक
के टीआर
बालू, आम
आदमी पार्टी
के संजय
सिंह, राष्ट्रीय
जनता दल
के मनोज
झा और
अन्य पार्टियों
के सांसद
शामिल हुए।
उन्होंने 'प्रधानमंत्री सदन में आओ'
के नारे
भी लगाए।
सदन की कार्यवाही
को बाधित
करने के
कारण आम
आदमी पार्टी
के सांसद
संजय सिंह
को पूरे
सत्र के
लिए निलंबित
कर दिया
गया। राज्यसभा
सभापति ने
कहा कि
संजय सिंह
ने बार
बार मना
करने के
बाद भी
सदन की
कार्यवाही को बाधित की। इसलिए
उन्हें पूरे
मानसून सत्र
के लिए
निलंबित किया
जाता है।
राज्यसभा सभापति
ने ये
कार्यवाई पीयूष
गोयल की
शिकायत पर
की। आम
आदमी पार्टी
के नेता
सौरभ भारद्वाज
ने संजय
सिंह के
निलंबन पर
कहा, 'यह
दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी लीगल टीम
इस मामले
को देखेगी।'
ईलॉनन मस्क ने
Twitter में कई बदलावों के बीच
अब इसका
नाम भी
बदल दिया।
ट्विटर को
अब X के
नाम से
जाना जाएगा।
ट्विटर का
डोमेन भी
अब Twitter.com से X.com हो गया है।
यदि आप
x.com पर विजिट
करते हैं
तो यह
आपको twitter.com पर रीडायरेक्ट
करेगा। ईलॉन
मस्क ने
भी इस
संबंध में
ट्वीट किया
है। Twitter के आधिकारिक हैंडल की
प्रोफाइल फोटो
भी X वाली
हो गई
है और
नाम भी
एक्स कर
दिया गया
है, हालांकि
हैंडल अभी
भी @twitter है, क्योंकि हैंडल को
बदला नहीं
जा सकता
है।
वाराणसी की ज्ञानवापी
मस्जिद में
एएसआई सर्वे
के खिलाफ
पहुंचे मुस्लिम
पक्षकार अंजुमन
इंतजामिया कमेटी को सुप्रीम कोर्ट
ने हाईकोर्ट
के समक्ष
गुहार लगाने
के लिए
कहा है।
एएसआई सर्वे
पर 26 जुलाई
तक रोक
के दौरान
मुस्लिम पक्षकार
की ओर
से मंगलवार
को इलाहाबाद
हाईकोर्ट में
अर्जी दाखिल
हो सकती
है। मुस्लिम
पक्षकारों के वकील अभी दिल्ली
में ही
है, लेकिन
दाखिल होने
वाली याचिका
की तैयारी
इलाहाबाद में
शुरू हो
गई है।
केंद्रीय मंत्री राजीव
चंद्रशेखर ने सार्वजनिक क्षेत्र की
कंपनी एचएएल
की खूबियां
बताते हुए
पूर्व कांग्रेस
अध्यक्ष और
पूर्व सांसद
राहुल गांधी
पर निशाना
साधा। केंद्रीय
मंत्री राजीव
चंद्रशेखर ने कहा कि कुछ
साल पहले
राहुल गांधी
ने एचएएल
को बीमार
कंपनी कहा
था। साथ
ही, कहा
कि आज
लोगों को
यह जानकर
खुशी होगी
कि कैसे
पीएम मोदी
के नेतृत्व
में एचएएल
1.35 लाख करोड़
रुपये की
कंपनी बन
गई है।
एचएएल के
शेयर 2013 की तुलना में पांच
गुना तक
उछले हैं।
पश्चिम बंगाल में
रामनवमी शोभायात्रा
के दौरान
हुई हिंसा
मामले में
ममता सरकार
को सुप्रीम
कोर्ट से
बड़ा झटका
लगा है।
सुप्रीम कोर्ट
ने कलकत्ता
हाई कोर्ट
के आदेश
को बरकरार
रखा है।
हाई कोर्ट
ने राष्ट्रीय
जांच एजेंसी
(NIA) को जांच
सौंपने का
आदेश दिया
था। कलकत्ता
हाई कोर्ट
के इस
आदेश के
खिलाफ राज्य
सरकार की
तरफ से
सुप्रीम कोर्ट
में चुनौती
दी गई
थी। कोर्ट
ने पश्चिम
बंगाल सरकार
की याचिका
पर विचार
करने से
इनकार कर
दिया।
उत्तर प्रदेश के
अलीगढ़ जिले
में बड़ा
सड़क हादसा
हो गया।
अलीगढ़ में
टप्पल के
पास यमुना
एक्सप्रेस पर एक गाड़ी का
एक्सीडेंट हो गया था, तभी
पीछे से
वोल्वो बस
ने कार
में टक्कर
मार दी।
इस बीच
एक दूसरी
कार भी
बस की
चपेट में
आ गई।
हादसे में
चार लोगों
की मौत
हो गई
और छह
लोग घायल
हो गए।
टक्कर इतनी
जोरदार थी
कि बुरी
तरह लोग
कार में
ही फंस
गए। किसी
तरह कार
से लोगों
को निकाला
गया। घायलों
को कैलाश
अस्पताल में
भर्ती कराया
गया है।
अमेरिका (US) ने नॉर्थ
कोरिया के
परमाणु खतरों
का जवाब
देने की
अपनी ताकत
का प्रदर्शन
करने के
लिए साउथ
कोरिया में
परमाणु क्षमता
से लैस
एक और
पनडुब्बी तैनात
की है।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक-
यह अमेरिका
द्वारा जुलाई
माह में
कोरियाई प्रायद्वीप
में भेजी
गई दूसरी
प्रमुख पनडुब्बी
है, इसका
नाम USS एनापोलिस
है। पिछले
हफ्ते USS केंटकी नाम की पनडुब्बी
तैनात की
थी।
मणिपुर से बीजेपी
विधायक पाओलीनलाल
हाओकिप ने
कहा कि
हिंसा में
राज्य सरकार
भी शामिल
है। पाओलीनलाल
उन 10 विधायकों
में से
हैं जिन्होंने
मई में
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को
पत्र लिखकर
राज्य में
कुकी-बहुल
जिलों के
लिए एक
अलग प्रशासन
की मांग
की थी।
मणिपुर से
महिलाओं का
वीडियो सामने
आने के
बाद से
पड़ोसी राज्य
मिजोरम में
भी खतरा
मंडरा रहा
है। अब
तक मैतेई
समुदाय के
568 लोग मिजोरम
छोड़कर मणिपुर
आ गए
हैं।
उत्तराखंड के अंकित
चौहान हत्याकांड
की मु्ख्य
आरोपी माही
को पुलिस
ने गिरफ्तार
किया। पुलिस
ने माही
और उसके
दूसरे प्रेमी
दीप कांडपाल
को रुद्रपुर
से गिरफ्तार
कर लिया
है। यह
दोनों गुरुग्राम
से हल्द्वानी
आत्मसमर्पण करने के लिए आ
रहे थे।
पुलिस के
मुताबिक माही
हत्याकांड की साजिश रची थी।
उसने अपने
प्रेमी अंकित
को सांप
से डसवा
कर उसकी
हत्या करवा
दी थी।
पाकिस्तान की इस्लामिया
यूनिवर्सिटी ऑफ बहावलपुर (IUB) में ड्रग्स
और ब्लैकमेलिंग
के केस
का खुलासा
हुआ है।
स्टूडेंट्स को प्रोफेसर्स का एक
गिरोह ही
ड्रग्स बेच
रहा था।
कुछ लोगों
को गिरफ्तार
भी किया
गया है।
इनके फोन्स
से गर्ल्स
स्टूडेंट्स के वीडियोज मिले हैं।
आरोप है
कि इन
वीडियोज के
जरिए लड़कियों
को ब्लैकमेल
किया जा
रहा था।
सरकार ने
इस केस
को दबाने
की तमाम
कोशिशें कीं,
लेकिन एक
मीडिया रिपोर्ट
के जरिए
स्कैंडल सामने
आ ही
गया। यूनिवर्सिटी
के चीफ
सिक्योरिटी ऑफिसर को बर्खास्त करने
के बाद
गिरफ्तार भी
कर लिया
गया है।
दिल्ली में एक
बार फिर
बाढ़ जैसे
हालात बन
रहे हैं।
यमुना एक
बार फिर
खतरे के
निशान (205.33 मीटर) से ऊपर आ
गई है।
सोमवार सुबह
7 बजे नदी
का जलस्तर
206.56 मीटर तक पहुंच गया। सोमवार
को जलस्तर
207 मीटर के
पार जा
सकता है।
हिंडन नदी
का जलस्तर
रविवार शाम
तक खतरे
के निशान
से 5 मीटर
नीचे 200.85 मीटर पर था। इसके
बावजूद गाजियाबाद
और गौतमबुद्धनगर
में हिंडन
से सटे
कई इलाकों
में कमर
तक पानी
भर गया
है।
आम आदमी पार्टी
(AAP) के नेता
सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत
याचिका पर
आज सुनवाई
हुई। सुप्रीम
कोर्ट ने
सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत
की अवधि
21 अगस्त तक
बढ़ा दी
है। इस
केस में
पिछली सुनवाई
10 जुलाई को
हुई थी,
जिसमें कोर्ट
ने उनकी
जमानत 24 जुलाई
के लिए
बढ़ा दी
थी। जैन
के वकील
एएम सिंघवी
ने कोर्ट
से कहा
था कि
3 अस्पतालों ने जैन को सर्जरी
की सलाह
दी है।
इसलिए उन्हें
जमानत मिलनी
चाहिए।
चीनी कार कंपनी
BYD के प्लांट
को भारत
सरकार की
ना. भारत
ने चीनी
कार कंपनी
BYD के भारत
में कार
प्लांट बनाने
के प्रपोजल
को ना
कह दिया
है।
सूडान में बड़ा
विमान हादसा,
चार सैन्य
कर्मियों समेत
नौ लोगों
की मौत.
सूडान में
उड़ान भरने
के कुछ
ही देर
बाद एक
विमान दुर्घटनाग्रस्त
हो गया,
जिसमें चार
सैन्य कर्मियों
सहित नौ
लोगों की
मौत हो
गई।
दुनियाभर में बज
रहा ISRO का
डंका, भारत
लॉन्च करेगा
सिंगापुर की
7 सैटेलाइट. भारत, सिंगापुर के डीएस
-एसएआर उपग्रह
(DS-SAR satellite) और छह अन्य
उपग्रहों को
पीएसएलवी-सी56
(PSLV-C56) के जरिए 30 जुलाई को भारतीय
अंतरिक्ष अनुसं...
स्पेन में किसी
भी दल
को नहीं
मिला स्पष्ट
बहुमत, राजनीतिक
गतिरोध की
आशंका. Spain में रविवार को घोषित
चुनाव परिणाम
में किसी
भी दल
को स्पष्ट
बहुमत नहीं
मिल पाने
के कारण
देश राजनीतिक
गतिरोध की
ओर बढ़ता.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, कोंकण
और गोवा,
तटीय कर्नाटक
और केरल
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।दक्षिण
गुजरात, विदर्भ
के कुछ
हिस्सों, तेलंगाना,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
असम और
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल,
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी
राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्सों,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, तमिलनाडु
और आंतरिक
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी
हरियाणा के
कुछ हिस्सों,
झारखंड, ओडिशा,
आंध्र प्रदेश
में हल्की
बारिश हुई,
और दिल्ली,
बिहार और
उत्तर प्रदेश
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल
में मध्यम
से भारी
बारिश संभव
है।दक्षिणी गुजरात, दक्षिणी और पश्चिमी
मध्य प्रदेश,
दक्षिण-पूर्वी
राजस्थान और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।जम्मू कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, राजस्थान के कुछ हिस्सों,
गुजरात, दक्षिण
ओडिशा, तमिलनाडु,
उत्तर प्रदेश
और बिहार
के तलहटी
इलाकों, उत्तरी
पंजाब, हरियाणा
के कुछ
हिस्सों, सिक्किम
और असम
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर पूर्व
भारत, पश्चिम
बंगाल, उत्तरी
ओडिशा, आंतरिक
कर्नाटक और
लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव
है।
Gyanvapi row: SC halts ASI's survey at premises till 5 pm on
July 26, asks HC to hear mosque panel's plea
India to launch seven satellites from Singapore on July 30
Manipur: Opposition holds protest in Parliament premises,
demands PM's statement
Radio collars of 6 cheetahs at KNP removed for health
examination: Forest officials
Lok Sabha proceedings adjourned till 2 pm amid protest by
opposition demanding PM's statement on Manipur
Heavy rains in parts of Mumbai; IMD issues 'yellow' alert
for city
Enrolment in pre-primary wings of govt schools up, says
Punjab CM Mann
Cyclonic circulation formed; heavy rain to lash Odisha till
Wednesday
Anju will return to India on August 20; No plan to marry
her: Pak man
Govt, Oppn trade charges as Parliament remains disrupted
What is it that Cong, Oppn want to hide on Manipur violence:
BJP
Ready to discuss Manipur issue in House: Amit Shah in LS
Ram Navami violence: SC dismisses WB govt's plea against HC
order handing over probe to NIA
AAP MP Sanjay Singh suspended from Rajya Sabha for Monsoon
session
Red diary holds details of irregular financial transactions
of CM Gehlot, alleges sacked minister Gudhu
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें