अवॉर्ड वापसी विरोध का तरीका या देश का अपमान

 

 

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह जोरदार बारिश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज द्रास में 'करगिल विजय दिवस' में शामिल होंगे

UP: नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में मिला कैश, IT को दी गई सूचना

दिल्ली-NCR में बढ़े कंजंक्टिवाइटिस के मामले, एम्स में रोज रहे 100 से ज्यादा केस

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज नए प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर का कर सकते हैं उद्घाटन

दिल्ली: गंगा राम अस्पताल में मरीज ने डॉक्टर पर चाकू से किया हमला.

अयोध्या का निर्माण और उसका सौंदर्यीकरण विश्व स्तर का हो रहा है। 32 हजार करोड़ रुपए इन योजनाओं के लिए स्वीकृत किए जा चुके हैं। पूरी अयोध्या को विकसित करने की योजना है। अयोध्या में एक तरफ भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो दूसरी तरफ शहर को वैश्विक नगरी बनाने के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। खास बात यह है कि अयोध्या के विकास का मास्टर प्लान बनाने से पहले यरुशलम और वेटिकन सिटी जैसे तीर्थस्थलों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का अध्ययन किया गया है। यह जानकारी अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने हाल ही मे वाराणसी में हुए मंदिरों के सम्मेलन में दी। सम्मेलन से लौटे विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या विजन-2047 के साथ हम भगवान राम की नगरी को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। सम्मेलन में हमने नव्य अयोध्या की एक तस्वीर प्रस्तुत करने की कोशिश की। इसी क्रम में यरुशलम और वेटिकन सिटी के अलावा देश के अंकोरवाट, पशुपतिनाथ, नासिक स्थित साईं मंदिर, तिरूमाला तिरुपति और सिद्धि विनायक जैसे राष्ट्रीय तीर्थ स्थलों का भी बारीकी से ऑडिट और निरीक्षण किया गया।राममंदिर बन जाने के बाद यहां हर रोज करीब एक लाख श्रद्धालु पर्यटक आएंगे। इसलिए अयोध्या के विकास का मास्टर प्लान गहन अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया है। वर्तमान में अयोध्या को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।अयोध्या में वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके, इसलिए यहां से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस है। नवंबर 2023 तक अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित हो जाएगा। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, नैमिषारण्य आदि शहरों से रेलवे कनेक्टिविटी बेहतर की जा रही है। तीर्थ अयोध्या, रामराज की परिकल्पना, सरयू अयोध्या, मोक्ष नगरी, समरस अयोध्या, हेरिटेज सिटी, नॉलेज सिटी, संभावनाओं का शहर, आध्यात्मिक राजधानी, सोलर सिटी, ग्लोबल टूरिस्ट हब, ब्रांडिंग अयोध्या, सुंदर अयोध्या और स्मार्ट अयोध्या।

 मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा है कि राज्य में कई इलाकों में थोड़ी-बहुत फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन हालात अब बहुत गंभीर नहीं हैं। कुकी महिलाओं के साथ दरिंदगी के विडियो पर यूरोपीय यूनियन की संसद से लेकर विपक्ष तक के हमले का केंद्र रहे मुख्यमंत्री ने कहा, अफसोस है कि घटना के बारे में हमें विडियो से पता चला। राज्य में हिंसा के दौरान हत्या, किडनैपिंग और आगजनी की करीब नौ हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुई थीं। इतनी सारी घटनाओं के बीच वायरल विडियो वाली घटना पुलिस से नजरअंदाज हो गई। इस स्तर पर चूक हुई। हमें काफी खराब लगा। नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि राज्य में बहुत जल्द शांति प्रक्रिया शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा, सरकार अनौपचारिक तरीके से शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कोशिशों में जुटी हुई है। शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी समूहों को बैकचैनल संदेश भेज रहे हैं। इसके लिए सिविल सोसायटी, प्रफेसर, धार्मिक गुरुओं के साथ-साथ कुकी जनजाति के लोगों की मदद ली जा रही है। राज्य में शांति कब तक होगी, सीएम ने कोई डेडलाइन नहीं बताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधनइंडियन नैशनल डिवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) को देश का अब तक का सबसे दिशाहीन गठबंधन करार दिया। उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कहीं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने कहा, मुझे विपक्ष पर तरस आता है। उन्होंने सोच लिया है कि आजीवन विपक्ष में रहना है। कुछ लोगों को गुमराह करने में महारत हासिल है। विपक्ष ने अपने गठबंधन का जो नाम रखा, यह भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश है। विपक्ष सोच रहा है लोगों को गुमराह कर लेंगे पर ऐसा नहीं होगा। पीएम ने कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी आई, फिर एक अंग्रेज ने सेफ्टी वॉल्व के तौर पर एक संगठन बनाया और इसे नाम दिया इंडियन नैशनल कांग्रेस। फिर जन्म हुआ इंडियन मुजाहिदीन का। इसी तरह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बना। बता दें, विपक्षी दलों ने हाल में गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा है।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधे जाने के बाद पलटवार किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि वह इस गठबंधन से बहुत परेशान हैं और विरोध करते-करतेइंडियासे ही नफरत करने लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री जी सदन के बाहर ‘I.N.D.I.A’ कोईस्ट इंडिया कंपनीबोल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा 'मदर इंडिया' यानी 'भारत माता' के साथ रही है। राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी, आप हमें जो चाहें संबोधित कर लें। हम इंडिया हैं। हम मणिपुर पर मरहम लगाने और हर महिला, बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे।

मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दल अब केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। एक एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। मंगलवार सुबह विपक्षी दलों के गठबंधन ने बैठक की, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद में स्थित कमरे में हुई, जिसमें कई दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। विपक्षी दलों की मीटिंग में अविश्वास प्रस्ताव की बात पर सहमति बनी। इस सिलसिले में कांग्रेस ने अपने सांसदों को मौजूद रहने का विप जारी किया है।

दिल्ली की अदालत ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया। कोर्ट ने सहआरोपी और कांडा की कंपनी में कर्मचारी रहीं अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया। केस में कांडा और चड्ढा के अलावा चनशिवरूप सिंह नाम का तीसरा शख्स भी आरोपी था। वह कहां है, आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई जबकि अभियोजन जानता था कि इस एक शख्स की गवाही उसके केस को बल दे सकती है। कोर्ट ने कहा, अभियोजन साबित नहीं कर पाया कि आरोपियों ने ऐसी परिस्थितियां गढ़ीं जिनकी वजह से गीतिका के पास आत्महत्या के सिवाय कोई रास्ता नहीं रह गया। गीतिका ने दूसरी वजहों से ऐसा कदम उठाया हो, इसकी संभावना से इनकार नहीं कर सकते। कांडा की कंपनी में काम कर चुकीं गीतिका ने 2012 में आत्महत्या की थी। सुसाइड नोट में गीतिका ने कांडा और अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था।

केंद्र सरकार ने दिल्ली अध्यादेश से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में इसे पास किया गया। अब अध्यादेश को बिल की मंजूरी मिलने के बाद संसद के मौजूदा सत्र में इसे पास कराने की कोशिश होगी। केंद्र यह अध्यादेश तब लाया था जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सर्विसेज के मामले में फैसला दिया था। बता दें अध्यादेश तब लाया जाता है जब संसद सत्र नहीं चल रहा होता है। अध्यादेश को संसद की मंजूरी लेनी पड़ती है। मौजूदा सत्र में बिल पर हंगामा होने की संभावना है। AAP ने विपक्षी दलों का समर्थन मांगा है। लोकसभा में सरकार को इसे पास कराने में परेशानी नहीं होगी। राज्यसभा में इसका भविष्य बीजेडी और वाईएसआर जैसे दलों पर निर्भर होगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल दक्षिण अफ्रीका में चीन के डिप्लोमैट (अब विदेश मंत्री) वांग यी से मिले। मुलाकात में भारत ने स्पष्ट किया कि जब तक सीमा क्षेत्र में शांति कायम नहीं होगी, तब तक द्विपक्षीय संबंध सामान्य नहीं हो सकते। डोभाल ने कहा कि भारत-चीन सीमा (LAC) पर तनाव के चलते 2020 के बाद दोनों देशों में सामरिक विश्वास और राजनीतिक संबंध कमजोर हुए हैं। दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत-चीन संबंध क्षेत्र और विश्व के लिए भी अहम हैं। मुलाकात में चीन-भारत सीमा पर शांति बहाली के प्रयास जारी रखने पर जोर दिया गया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसीशिन्हुआके मुताबिक, वांग ने कहा कि चीन कभी आधिपत्य स्थापित करने का प्रयास नहीं करेगा। अजीत डोभाल और वांग यी की यह मुलाकात सोमवार को जोहानिसबर्ग मेंफ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्सकी बैठक के इतर हुई।

चीन ने मंगलवार को विदेश मंत्री छिन कांग को पद से हटा दिया और उनकी जगह उनके पूर्ववर्ती वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त किया। छिन लगभग एक महीने से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं। विदेश मंत्रालय ने भी उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को फटकार लगाई। नगालैंड में महिलाओं के लिए आरक्षण मामले में कोर्ट ने केंद्र से कहा कि आप अन्य राज्य सरकारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हैं, लेकिन जिस राज्य में आपकी पार्टी की सरकार होती है, वहां कुछ नहीं करते। जरा सा इशारा होने पर केंद्र राज्य सरकारों के खिलाफ कार्रवाई कर देता है। जहां संवैधानिक प्रावधान का पालन नहीं हो रहा, वहां आप कुछ नहीं कहते। सुप्रीम कोर्ट नगालैंड में निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण मामले में सुनवाई कर रहा था। पीठ ने कहा कि केंद्र यह कहकर आरक्षण देने से नहीं रोक सकता कि यह आदिवासी क्षेत्रों पर लागू नहीं होता है। नगालैंड के महाधिवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार एक नया कानून लाने की इच्छुक है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने राजधानी में उन कोचिंग सेंटरों को बंद करने का निर्देश दिया है, जिन्हें फायर विभाग से NOC नहीं मिला है। कोर्ट ने कहा कि फायर सेफ्टी बेहद जरूरी है। सभी कोचिंग सेंटरों को नियमों का पालन करना चाहिए। कोर्ट ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगाने के बाद खुद संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू की थी।

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को ग्रेटर नोएडा के तुस्याना गांव के पास ओला कंपनी के यार्ड में इस तरह से पानी भर गया। यार्ड में खड़ी करीब 300 गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गईं। बता दें कि ये तमाम गाड़ियां किस्त जमा करने वालों से जब्त की गई थीं।

JDS प्रमुख एच. डी. देवेगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भले ही हम पांच, छह, तीन, दो या एक ही सीट जीतें, लेकिन हम लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे। हालांकि देवेगौड़ा ने JDS और BJP के बीच हाल में दिखी नजदीकियों के चलते विकल्प खुले रखने के संकेत भी दिए हैं।

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है। याचिका पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट मामले में आज फिर सुनवाई करेगा। दूसरा पक्ष कैवियट दाखिल कर चुका है, जिससे मुस्लिम पक्ष को किसी तरह की राहत देने से पहले हाईकोर्ट उनका भी पक्ष जरूर सुने।

देश में पिछले कुछ साल से अवॉर्ड वापसी का चलन काफी तेज हुआ है। इस पर लगाम लगाने के लिए एक संसदीय समिति ने अंडरटेकिंग फॉर्म भरवाने की सिफारिश की है। परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर विभाग से संबंधित संसदीय समिति ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों में पेश एक रिपोर्ट में यह बात कही। कमिटी का कहना है कि अवॉर्ड पाने वाले विजेताओं से पहले ही फॉर्म पर सिग्नेचर करवा लिए जाएं कि वे भविष्य में अपना अवॉर्ड नहीं लौटाएंगे। कमिटी ने अवॉर्ड वापसी के मुद्दे को देश का अपमान बताया है। इससे पुरस्कारों की साख पर असर पड़ रहा है। इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 मेंबर शामिल हैं। इस स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद और YSR कांग्रेस के सीनियर नेता वी विजयसाय रेड्डी हैं।

संसदीय समिति ने 2015 में कर्नाटक के लेखक कलबुर्गी के मर्डर के बाद अवॉर्ड वापसी का जिक्र कर कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। हमारा संविधान हर नागरिक को भाषण और अभिव्यक्ति की आजादी देता है। संविधान विरोध की भी आजादी देता है, लेकिन अवॉर्ड लौटाना विरोध का एक तरीका बन रहा है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। कमिटी ने कहा कि किसी अवॉर्ड का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

वै वीजा लेकर भारत से पाकिस्तान पहुंची दो बच्चों की मां अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद मंगलवार को अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली। अंजू नसरुल्ला के घर रह रही हैं। दोनों 2019 में फेसबुक के जरिये दोस्त बने थे। इस जोड़े ने पाकिस्तान की अदालत में शादी की। एक पुलिस अधिकारी मुहम्मद वहाब ने बताया, नसरुल्ला और अंजू की शादी हो गई है। अंजू ने इस्लाम अपनाया है। उसके बाद उनका निकाह हुआ। दोनों नसरुल्ला के परिवार के सदस्यों, पुलिसकर्मियों और वकीलों की मौजूदगी में जिला अदालत में पेश हुए। इस्लाम अपनाने के बाद अंजू का नाम फातिमा रखा गया। शादी के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा में अदालत से घर भेज दिया गया। इससे पहले नसरुल्ला ने कहा था कि अंजू और उनकी दोस्ती में प्रेम का कोई एंगल नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी आज प्रगति मैदान में कन्वेंशन सेंटर की शुरुआत करेंगे। पीएम सुबह पूजा में शामिल होंगे। शाम को सेंटर की शुरुआत करेंगे। ऐसे में प्रगति मैदान के आसपास लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर आईटीओ, मंडी हाउस, तिलक मार्ग और इंडिया गेट से लेकर रिंग रोड तक दिख सकता है।

आईआरसीटीसी की साइट और ऐप कई घंटों तक बंद रहने की वजह से मंगलवार को ट्रेन की टिकट बुक करवाने वालों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। इस समय लोग त्योहार आदि के लिए टिकट बुक करवा रहे हैं। लोगों की बढ़ती शिकायतों के बाद आईआरसीटीसी ने लोगों को कुछ अन्य ऐप से टिकट बुक करवाने की सलाह दी। लेकिन यहां भी मायूसी ही मिली। दोपहर को तकनीकी खामी को दूर कर लिया गया।

दिल्ली के पंजाबी बाग में एक पुरानी बिल्डिंग का छज्जा ढह गया। उस समय छज्जे के नीचे एक महिला और इनका तीन साल का बेटा लेटे थे। दोनों मलबे में दब गए। गंभीर रूप से घायल इन दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग के मालिकाना हक पर कुछ विवाद है।

अब कपड़ों के लिए भारत सरकार बनाएगीइंडिया साइज .अब तक यूके-अमेरिकी साइज में तैयार होते हैं कपड़े. परियोजना के तहत भारत के विभिन्न हिस्सों से 25 हजार महिला पुरुषों की शारीरिक बनावट का डाटा जुटाया जाएगा। 15 से 65 साल के इन लोगों के समस्त शरीर का त्रिआयामी स्कैन किया जाएगा। इसके आधार पर बनी नई नाप का प्रयोग भारतीय और विदेशी कंपनियां परिधान तैयार करते समय करेंगी।

कांपे हाथ... पसीजा कलेजा: अर्जुन की सनक ने उजाड़ा परिवार, खून के धब्बे बयां कर रहे हैवानियत,कानपुर में फजलगंज के दर्शनपुरवा में पत्नी सोनी की हत्या और बेटी वैष्णवी पर तेजाब डालने का आरोपी अर्जुन सोनी लंबे समय से शक की आग में जल रहा था। इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या करने की साजिश रची थी।

संसद में आज फिर घमासान के आसार, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा संयुक्त विपक्ष. संसद के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। मणिपुर हिंसा पर मंगलवार को लगातार चौथे दिन हंगामा जारी रहने पर सरकार ने सुलह की उम्मीद छोड़कर तेजी से विधायी कामकाज निपटाने का फैसला किया है।

उडुपी गर्ल्स कॉलेज टॉयलट रिकॉर्डिंग मामले में नहीं मिले सबूतउडुपी के एसपी हाके अक्षय मच्छिन्द्र ने मंगलवार को इस संबंध में फर्जी खबरों पर विश्वास करने का अनुरोध किया। उडुपी एसपी ने लोगों के बीच भ्रम पैदा करने और अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा, यदि कोई दस्तावेज या सबूत उपलब्ध है, तो उसे पुलिस को सौंप दें और पुलिस से सहयोग करें।

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पहुंचे कारगिल, 18 ग्रनेडियर के साथ टाइगर हिल पर लहराई थी विजय पताका. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के नेतृत्व में टाइगर हिल पर भारतीय सेना ने तिरंगा लहराया था। अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में हिमाचल के 52 वीर शहीद हुए।

कारगिल विजय दिवस: शहीद अमोल के घर में रखी तोप के मॉडल का मुंह पाकिस्तान की ओर, भाई भी दे रहे सेना में सेवाएं. खास है कि अमोल कालिया और अमन कालिया का कमीशन वर्ष 1995 में हुआ था। कारगिल युद्ध में अमन कालिया ने अपने छोटे भाई को खो दिया।

बंगाल: छात्रा से दुष्कर्म और हत्या में दो को फांसी की सजा, एक को उम्रकैद; परिजनों बोले- बेटी को मिलेगा न्याय.कोर्ट ने मंगलवार को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के छोटू मुंडा, पश्चिम मिदनापुर के बेलदा के विकास मुर्मू और पिंगला के तेमाथानी की तापसी पात्रा को दोषी पाया। न्यायाधीश ने विकास और छोटू को फांसी की सजा सुनाई। जबकि तापसी पात्रा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

यूपी: 62 से 65 साल हो सकती है सरकारी डॉक्टरों के रिटायर होने की उम्र, अपनी इच्छा से ले सकेंगे वीआरएस. यूपी के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जा सकता है। हालांकि 62 साल के बाद वह प्रशासनिक पदों में नहीं रह सकेंगे।

आम उद्यान: आम की उन नस्लों के बारे में जानिए जो 250 रुपए प्रति पीस बिकती हैं, लखनऊ में होती है पैदावार. आम की उन किस्मों से वाकिफ होइए जो लखनऊ में होती हैं पर इनका स्वाद लखनऊ के पारंपरिक आमों से अलग होता है।

IBM- भारत में एक डाटा सेंधमारी से 17.9 करोड़ रुपये का नुकसान, 2020 की तुलना में 28 फीसदी बढ़ा नुकसान. जिन संस्थानों का अध्ययन रिपोर्ट में किया गया उनमें से 80 फीसदी ने सेंधमारी पहचानने रोकने के लिए या तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI ऑटोमेशन की मदद ली ही नहीं थी, या फिर बहुत सीमित स्तर पर ली थी।

मार्केट सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक, तीन के खिलाफ एसआईटी ने दर्ज की एफआईआर. मार्केट सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। इस भर्ती परीक्षा में आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद का बड़ा बेटा नितिन आजाद मेरिट सूची में पांचवें रैंक पर था।

मेघालय के पश्चिमी तुरा शहर में सीएम कार्यालय पर हमला करने के आरोप में 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बीजेपी की 2 महिला पदाधिकारी भी शामिल हैं। बता दें कि तुरा शहर को मेघालय की शीतकालीन राजधानी बनाने को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे। इसी बीच कल रात भीड़ उग्र हो गई और अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों ने सीएम कार्यालय पर पथराव कर दिया। हमले के दौरान सीएम कोनरॉड संगमा कार्यालय में ही मौजूद थे। उपद्रवियों के पथराव से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम कार्यालय पर हमले के लिए उकसाने का आरोप दो टीएमसी नेताओं पर लगा है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आज राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सरकार ने मेरे साथ नाइंसाफी की है। मुझे इस मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया। वे मुझसे इस्तीफा मांग लेते, मुझे नोटिस दे देते या मुझे बता देते पर उन्होंने सीधा बर्खास्त कर दिया। विधानसभा में मुझे वक्तव्य नहीं देने दिया गया। सभी मंत्रियो का नार्को टेस्ट कराना चाहिए। 60% से ज्यादा मंत्री दोषी पाए जाएंगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं सदा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने आगे कहा, हम अगले 5-7 दिनों में एक बड़ी रैली करेंगे। मैं लोगों के बीच जाऊंगा और महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाऊंगा। आरोपी सरकार में बैठे हैं और उनकी वजह से राजस्थान महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अत्याचार में नंबर 1 बन गया है। मुझे राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अन्य अत्याचार का विरोध करने पर बर्खास्त किया गया है।

तेलंगाना के सूर्यापेट में बनी एक सीमेंट फैक्ट्री में चौथी मंजिल से लिफ्ट गिर गई। इससे वहां काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई। 'माय होम सीमेंट फैक्ट्री' सूर्यापेट के मेलाचेरुवु गांव में बनी है। जहां नई कंस्ट्रक्शन यूनिट में काम चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। घायलों में ज्यादातर लोग यूपी और बिहार के हैं। पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं फैक्ट्री प्रशासन ने मजदूरों की संख्या के मसले पर चुप्पी साध रखी है।

गोवा सरकार ने ऊबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। राज्य सरकार का आरोप है कि ऊबर ने राज्य में अवैध रूप से अपनी सेवाएं शुरू की हैं। दरअसल पिछले हफ्ते की शुरुआत में उबर ने गोवा में सेवाओं की घोषणा की गई थी। इसमें एयरपोर्ट से पिक-अप और ड्रॉप भी शामिल है। वहीं आज राज्य के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने जानकारी दी कि उनके विभाग ने बिना किसी अनुमति के राज्य में संचालन के लिए उबर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की है। और, पुलिस से ऊबर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। मामले में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को कोर्ट ने बरी कर दिया है। पांच अगस्त 2012 को 23 साल की गीतिका शर्मा ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने ही फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गोपाल कांडा मौजूदा समय में सिरसा से विधायक हैं। गोपाल कांडा की एयरलाइंस कंपनी में गीतिका एयरहोस्टेस थी, उसने सुसाइड किया था। गोपाल कांडा पर गीतिका की खुदकुशी का आरोप लगा था। मामले में कांडा को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में ब्रिक्स देशों का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन से इतर भारत के एनएसए अजित डोभाल ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों के बीच भारत-चीन से जुड़े सीमा विवाद पर भी चर्चा हुई है। वांग ने डोभाल से दोनों देशों के बीच रिश्तों को स्थिर करने की बात कही। इसके जवाब में डोभाल ने भी दोनों देशों के आपसी हितों का जिक्र किया।

भारत सरकार ने सोमवार को संसद को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले नौ वर्षों में मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में 93 प्रतिशत से अधिक की सजा दर दर्ज की है। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि संघीय एजेंसी में 13 जुलाई तक 25 प्रतिशत से अधिक रिक्तियां थीं। उनके बयान के अनुसार, ईडी के पास 2,075 कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है और इसमें से वर्तमान में 1,542 पदों पर नियुक्ति है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश हुई।दक्षिणी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तरी पंजाब, सिक्किम, नागालैंड, दक्षिणी ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।असम, मेघालय, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।उत्तरी पंजाब, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।लक्षद्वीप, गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।



Schools in T'gana to remain closed on July 26 & 27 amid heavy rain.All the government and private schools in Telangana would remain closed on July 26 and 27 amid heavy rainfall in the state. Chief Minister K Chandrashekar Rao has instructed State Education Minister Sabita Indra Reddy to issue an order accordingly. Meanwhile, IMD on Monday issued a red alert warning of extremely heavy rainfall across Telangana till July 28.

Opposition alliance INDIA to move no-confidence motion against govt tomorrow. The alliance of 26 Opposition parties, INDIA, will be moving a no-confidence motion in Lok Sabha against the government tomorrow, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury has confirmed. The Opposition parties have demanded that Prime Minister Narendra Modi should address the Lok Sabha on the situation in Manipur. The decision was taken during a meeting of INDIA MPs on Tuesday.

It's a bottle opener: Tamannaah on report of possessing world's 5th largest diamond.Actress Tamannaah Bhatia took to her Instagram Stories to dismiss a report stating that she possesses the world's fifth-largest diamond that was gifted to her by Ram Charan's wife Upasana Kamineni. "Hate to break it to you but we were doing a photoshoot with a bottle opener and not an actual diamond," Tamannaah wrote.

'Super Dancer 3 judges asked minor vulgar & sexually explicit questions,' says NCPCR.The National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) has issued a notice to Sony Pictures Networks over an episode of the show Super Dancer- Chapter 3. "The judges on the show [asked a] minor child vulgar and sexually explicit questions regarding his parents on stage," said the notice. It asked the network to take the episode down.

MS Dhoni might act in a film, he's not camera-shy: Wife Sakshi Dhoni.Mahendra Singh Dhoni's wife Sakshi Dhoni, on being asked if the cricketer could act in a film, said, "If there's something good, he might do it." She added, "He is not camera-shy. He has been acting in advertisements since 2006." When asked about what genre MS Dhoni would prefer, Sakshi said, "Action. He is always in action."

Team India ask BCCI to not book night flights after 11 pm flight gets delayed: Reports.Team India have asked BCCI to not book night flights after their 11 pm flight from Trinidad to Barbados got delayed by four hours. "BCCI has agreed to it and is planning to revise...next schedule, a source in BCCI informed. India will play two ODIs in Barbados on July 27 and 29 before playing the third ODI on August 1.

 

It'll be impossible to differentiate between humans & AI bots: ChatGPT maker. Sam Altman, CEO of OpenAI which built chatbot ChatGPT, has said it will be impossible to tell the difference between a human and AI bots deployed by miscreants. Altman launched a cryptocurrency project named Worldcoin on Monday, which will be used to differentiate between real people and robots. He plans to roll out 1,500 scanning orbs around the world.

World's biggest, most powerful telescope finds water vapour in rocky planet-forming zone. James Webb Space Telescope, world's biggest and most powerful telescope, detected water vapour in inner disc of the system PDS 70, a rocky planet-forming zone, a study said. It's the first detection of water in terrestrial region of disc known to host two-plus protoplanets. PDS 70 is a K-type star, cooler than Sun, and is estimated to be 5.4-million-year old.

She's dead to us: Father of Indian woman Anju who married Pakistani man .The father of 34-year-old Anju, who reportedly married a Pakistani man whom she met on Facebook, said, "That girl, who left her house is dead [to] us." Gaya Prasad Thomas, while speaking to reporters about his daughter, said, "She did not even think of her children. If she wanted to do this, she should have divorced her husband first."

IMF raises India's GDP growth forecast to 6.1% from 5.9% for FY24. The International Monetary Fund (IMF) has raised its GDP growth forecast for India for FY24 to 6.1% from 5.9%. In April, the IMF had cut its projection for India for 2023-24 by 20 basis points to 5.9%. According to IMF's latest report, global growth is projected to fall from estimated 3.5% in 2022 to 3% in both 2023 and 2024.

A rumour: Designer on Aishwarya's wedding outfit costing ₹75 lakh. Neeta Lulla, who designed Aishwarya Rai Bachchan's wedding outfit, reacted to reports that it was worth ₹75 lakh. Calling it a "rumour", she said, "You do your math...I mean...Kanjivaram saree, how much would it cost? It can't cost like a crore or ₹75 lakh, can it?" When asked to reveal the cost of her outfit, Neeta said, "I don't remember."

Mohanlal lifts 100 kg weight at 63 during workout, shares video.Veteran actor Mohanlal took to Instagram to share a video that showed him lifting 100 kg weight during his workout. The 63-year-old actor captioned the post with a flexed biceps emoji. On the work front, Mohanlal will next be seen in films 'Vrushabha' and 'Jailer'. The actor was last seen in Shaji Kailas' directorial 'Alone'.

Bazball one of the most awe-inspiring cricket I've seen: Langer.England's attacking 'Bazball' approach to Test cricket was "absolutely breathtaking", said former Australia head coach Justin Langer. "That was some of the most awe-inspiring cricket I have seen...proved to me that this style of play could work against the best bowling attack," said Langer. He added that England's approach had moments "that take your breath away" and of "pure recklessness".

Started cricket in parents' bedroom with my dad & the dog: JoshuaWest Indies wicketkeeper Joshua Da Silva revealed that he started playing cricket around the age of three. "I used to play cricket in my dad's bedroom, he would lie down on the bed...(and) the dog would catch it and bring it back," said Da Silva. The cricketer's mother recently became famous for being a big Virat Kohli fan.

It's well-thought-out decision: Revenue Secy on 28% gaming GST.Revenue Secretary Sanjay Malhotra said the GST Council's decision to impose 28% GST on online gaming was a "well-thought-out and well-deliberated" move. A lot of consultation happened prior to announcing this change, he stated. He further added that consultations are ongoing on whether the tax would be levied at the entry-level or on each and every bet.

OpenAI rolls out ChatGPT for Android in US, India, 2 other nations ChatGPT is now available for Android users in US, India, Bangladesh and Brazil, OpenAI said on Tuesday. OpenAI plans to expand availability over the next week. San Francisco-based OpenAI announced ChatGPT for Android last week to further expand its user base. ChatGPT has been available on Apple's iOS platform since May.

Google's water consumption rose to 5.6 bn gallons in 2022: Report.Google on Monday released its latest environmental report that showed the company's data centres and offices consumed 5.6 billion gallons of water last year. This is equivalent to the amount needed to irrigate an average of 37 golf courses annually in the southwestern US, the report said. Data centres alone consumed 5.2 billion gallons of water in 2022, it added.

Brussels bombers found guilty in murder trial.Six of the 10 suspects are convicted of terrorist murder for the twin bombings that killed 32 people.

China removes foreign minister after mystery absence

Qin Gang's prolonged disappearance from public view, and the silence over it, fuelled furious speculation.

People walk through fallen trees following thunderstorms and torrential rain in Milan, Italy July 25, 2023

The CL -215 firefighting aircraft before it crashed.Two pilots die in Greek firefighting plane crash.The Greek air force pilots had been responding to a wildfire near Platanistos on the island of Evia.

Godwin Emefiele arriving at court in Lagos, Nigeria - 25 July 2023.Dramatic downfall of top banker captivates Nigeria. The once-powerful bank chief is charged with illegally owning a shotgun, which he denies.

Ghana parliament votes to abolish death penalty.There are 176 prisoners on Ghana's death row, but the last execution was 30 years ago.

Travis King: How the US negotiates with North Korea. The US is at a critical stage to negotiate the soldier's release, experts say.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी