भारत में FDI 10 फीसदी बढ़ा

 

Jammu News: बारिश से सांबा मानसर मार्ग एक घंटे तक रहा बंद.

गुजरात: अरावली में भारी बारिश, कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति

मेक्सिको: बस खाई में गिरने से 27 की मौत, 17 गंभीर रूप से घायल

साउथ अफ्रिका: जोहान्सबर्ग की बस्ती में गैस रिसाव, 24 लोगों की मौत

ED ने BMC ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं के 11 ठिकानों की तलाशी ली

मणिपुर में इंटरनेट सर्विस पर बैन 10 जुलाई तक बढ़ाया गया

CPI (एम) और CPI सांसदों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करेगा

दिल्ली: राजस्थान पर कांग्रेस की मीटिंग आज, गहलोत सरकार के मंत्री, सांसद होंगे शामिल

इलाहाबाद हाईकोर्ट के दो जज बनाए गए चीफ जस्टिस.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अंतर-विभागीय समिति (inter-departmental group-IDB) ने अन्य देशों में रुपये (Rupee) में लेनदेन को लोकप्रिय बनाने तथा डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए आज कई कदम उठाने की सिफारिश की। राधा श्याम राठो की अध्यक्षता वाली समिति ने रुपये को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा के तौर पर प्रोत्साहित करने के लिए अल्पावधि, मध्यम अवधि और दीर्घावधि के उपाय सुझाए हैं।समिति ने रिपोर्ट में कहा, ‘किसी भी मुद्रा का अंतरराष्ट्रीय बनना इस बात पर निर्भर है कि उस देश की आर्थिक प्रगति कैसी है और वैश्विक व्यापार में उसकी हैसियत किस तरह की है। रुपये (Rupee) के अंतरराष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देने के लिए पूंजी खाते को उदार बनाना होगा, रुपये के अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना होगा और वित्तीय बाजारों को मजबूत बनाना होगा।समिति ने कहा कि रुपये (Rupee) के अंतरराष्ट्रीयकरण (internationalisation) के लिए पूंजी खाता परिवर्तनीयता (Capital Account Convertibility-CAC) और पूंजी खाता परिवर्तनीयता के लिए रुपये का अंतरराष्ट्रीयकरण शर्त नहीं है। परिवर्तनीयता का मौजूदा स्तर रुपये को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनाने के लिए काफी है।रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के बाद कई देश सतर्क हो गए हैं और सोचने लगे हैं कि यदि पश्चिमी देश उन पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाते हैं तो उन्हें कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के वैश्विक घटनाक्रम और व्यापार तथा पूंजी प्रवाह के लिहाज से बाकी दुनिया के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था का जुड़ाव बढ़ने से रुपये समेत कई मुद्राओं के अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल के लिए बुनियाद तैयार हो गई है।.  अंतर-विभागीय समिति को लगता है कि रुपये में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनने की क्षमता है क्योंकि भारत सबसे तेज विकास कर रहे देशों में शामिल है और उसने तमाम चुनौतियों के बीच बहुत मजबूती दिखाई है।भारत ने पूंजी खाता परिवर्तनीयता, वैश्विक मूल्य श्रृंखला के एकीकरण, गिफ्ट सिटी की स्थापना आदि के मामले में सराहनीय प्रगति की है। विदेशी व्यापार के चालान और निपटान के साथ-साथ पूंजी खाता लेनदेन में रुपये का ज्यादा उपयोग होने से रुपये की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ती जाएगी।रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से RBI ने भी बैंकों को द्विपक्षीय व्यापार भारतीय मुद्रा में करने की इजाजत दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका ने हाल ही में रुपये को विदेशी मुद्रा के रूप में जो मान्यता दी है, उससे रुपये (Rupee) का अंतरराष्ट्रीय दर्जा और भी पुख्ता होता है।मुद्रा अंतरराष्ट्रीय बन जाए तो उस देश के निर्यातकों और आयातकों के लिए विदेशी मुद्रा के उतारचढ़ाव का जोखिम काफी कम हो जाता है। रिपोर्ट में इसके फायदे गिनाते हुए कहा गया है, ‘व्यापक और धिक कुशल वित्तीय क्षेत्र से देश के गैर-वित्तीय क्षेत्र को भी फायदा मिल सकता है क्योंकि पूंजी की लागत घटेगी और पूंजी उपलब्ध कराने के इच्छुक वित्तीय संस्थानों की संख्या बढ़ेगी। इससे अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण बढ़ेगा, वृद्धि तेज होगी और बेरोजगारी कम होगी।रिपोर्ट में मुद्रा के अंतरराष्ट्रीयकरण से आने वाली चुनौतियां भी बताई गई हैं क्योंकि शुरुआत में इसके विनिमय दर में उतारचढ़ाव बढ़ सकता है। इससे मौद्रिक नीति पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि वैश्विक मांग पूरी करने के लिए मुद्रा मुहैया कराने की मजबूरी देश की मौद्रिक नीतियों के साथ टकरा सकती है।रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी मुद्रा में उतारचढ़ाव का जोखिम कम होने, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों तक बेहतर पहुंच के कारण पूंजी की लागत घटने, विदेशी मुद्रा भंडार की जरूरत कम होने जैसे फायदे मुद्रा के अंतरराष्ट्रीयकरण के नुकसानों पर भारी पड़ते हैं। अल्पकालिक उपाय के तौर पर समिति ने दो साल के भीतर भारतीय रुपये और स्थानीय मुद्राओं में बिल बनाने, निपटाने तथा भुगतान करने के लिए द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था संबंधी प्रस्ताव जांचने के लिए मानक प्रणाली तैयार करने का सुझाव दिया है।इसके अलावा भारत के भीतर तथा बाहर रहने नाले प्रवासियों के लिए (विदेशी बैंकों के नोस्ट्रो खातों के अलावा) रुपया खाते खोलने को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। समिति ने सीमापार लेनदेन के लिये अन्य देशों के साथ भारतीय भुगतान प्रणालियों को एकीकृत करने और वैश्विक स्तर पर पांचों कारोबारी दिन 24 घंटे काम करने वाले भारतीय रुपया बाजार को बढ़ावा देकर वित्तीय बाजारों को मजबूत करने का सुझाव दिया है।समिति ने मध्यम अवधि की रणनीति के तहत दो से पांच साल में मसाला बॉन्ड (विदेशों में रुपये मूल्य में जारी होने वाले बॉन्ड) पर लगने वाला 5 फीसदी विदहोल्डिंग टैक्स हटाए जाने की सिफारिश की है। इससे पूंजी की लागत घटेगी। साथ ही सीमापार व्यापारिक लेनदेन के लिये आरटीजीएस के इस्तेमाल पर विचार किया जा सकता है।

GST: जीएसटी पंजीकरण में इजाफा, पंजीकृत करदाताओं की संख्या 67.83 लाख से बढ़कर 1.40 करोड़ हुई. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क के सीईओ मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि जीएसटी एक ऐसा डाटा तैयार करके देता है, जिसमें कोई बिंदु नहीं होता है। देश में हो रही कर चोरी को रोकने के लिए सरकार जीएसटी लाई है।

Canada: भारतीय मूल के सांसद ने Khalistan समर्थकों को कहा सांप, बोले-‘कभी भी डस लेंगे, दे डाली चेतावनी

कनाडा में भारतीय मूल के एक सांसद ने कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को ‘हत्यारा करार देने वाले Khalistan-समर्थक भड़काऊ पोस्टरों की निंदा की.

रूस से कच्चा तेल खरीद भारत ने पिछले 14 महीनों में बचाए 7 अरब डॉलर. भारत की कच्चे तेल रिफाइनिंग कंपनियों ने रूस से कच्चे तेल खरीद कर मई 2023 तक पिछले 14 महीनों में लगभग 7.17 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा बचाई है।

अभी नहीं खोलूंगा अपने पत्तेभारत के साथ FTA पर ब्रिटेन के मंत्री ने दिया ये बयान.ब्रिटेन चाहता है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर वार्ताओं का दौर जल्द से जल्द पूरा हो जाए,

चीन की बेल्ट एंड रोड पहल का विरोध करने वाला SCO का पहला देश बना भारत. भारत ने चीन की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड परियोजना (BRI) का मंगलवार को एक बार फिर समर्थन करने से इनकार कर दिया।

SCO: आतंकवाद से लड़ने की मुहिम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शांघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक में आतंकवाद को क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए प्रमुख खतरा बताया .

सेमीकंडक्टर के लिए जरूरी गैलियम-जर्मेनियम के एक्सपोर्ट पर चीन ने लगाया बैन. चीन ने सेमीकंडक्टर के उत्पादन के लिए महत्त्वपूर्ण समझे जाने वाले दो तत्वों- गैलियम और जर्मेनियम के निर्यात पर अंकुश लगाने की घोषणा की है।

अफगानिस्तान में महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर बैन का फरमान, तालिबान ने 1 महीने का दिया नोटिस. अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) ने महिलाओं के ब्यूटी पार्लर पर प्रतिबंध लगाते हुए इन्हें कारोबार बंद करने के लिए एक महीने का नोटिस दिया है।

हरित हाइड्रोजन का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बनेगा भारत! जापान से समझौता जल्द.bभारत जापान जैसे देशों से द्विपक्षीय समझौते के बारे में सोच रहा है। इस डील में, जापान को कार्बन क्रेडिट (Carbon Credits) का उपयोग करने की अनुमति.

सराफा कारोबारियों को रखने होंगे नोडल अधिकारी, संदिग्ध लेनदेन की केंद्रीय एजेंसी को देंगे खबर. ये अधिकारी सराफा कारोबारियों के प्रत्येक लेनदेन का ब्योरा रखेंगे। उनके संदिग्ध लेनदेन की सूचना केन्द्र सरकार की एजेंसी वित्तीय सूचना इकाई (एफआईयू) को देंगे।

औद्योगिक न्यायाधिकरणों में रिक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से जवाब, अब जल्द हो सकती हैं भर्तियां. सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने श्रम कानून एसोसिएशन की याचिका पर गौर किया कि 22 न्यायाधिकरणों में से नौ में पीठासीन अधिकारी नहीं हैं और 2023 में तीन और न्यायाधिकरणों में भर्तियां निकलने की संभावना है।

सावन में तीर्थयात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा रेलवे, इस तरह से करें बुकिंग. भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी सावन के महीने में देश के सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगा। 27 जुलाई से आप यात्राएं कर सकते हैं। जानिए इसके टिकट किस तरह से बुक कर सकते हैं।

UCC: ‘देश में जल्द लागू हो यूसीसी, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले- हिंदू राष्ट्र से संबंध. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन एक जाने-माने अर्थशास्त्री भी हैं। सेन को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है। उनका कहना है कि भारत में अधिक भिन्नताएं हैं। भारत में कई सारे धर्म हैं। भारत में कई रीति-रिवाज है। हमें इसे हटाना चाहिए और हमें उन मतभेदों को दूर करके एकजुट करने की जरूरत है।

बिजली गिरने से बिहार में 15 लोगों की मौत, केरल में भारी बारिश; मप्र-महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट. पंजाब में बुधवार को जोरदार बारिश से काफी नुकसान हुआ। राज्य में सामान्य से 295% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लुधियाना में सर्वाधिक 103.8 एमएम बारिश हुई।  लुधियाना के कोटमंगल सिंह नगर इलाके में ट्यूबवेल का लोहे का शेड गिरने से उसके नीचे खड़े पांच लोग घायल हो गए।

यूपी कैबिनेट मंजूरी के बाद शासनादेश जारी : 50 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल होने पर खेती की जमीन पर बन सकेगी टाउनशिप. इस नीति के मुताबिक 50 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल होने पर खेती की जमीन पर भी टाउनशिप लाने की अनुमति दी जा सकेगी। इसके अलावा नीति के कई तरह के प्रावधान किए गए हैं।

यूपी बेसिक शिक्षकों के तबादले: वेटेज के लिए शिक्षकों ने परिजनों को बना दिया 'झूठा रोगी', जांच में खुली पोल. यूपी बेसिक शिक्षा में तबादला पाने के लिए शिक्षकों ने परिवार के लोगों की झूठी बीमारी के प्रमाण पत्र लगा दिए, ताकि वेटेज पाया जा सके। अब सरकार इसकी जांच कर रही है।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की एनईपी के तहत तैयार किताबें, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि एनसीईआरटी के विशेषज्ञों की टीम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और एनसीएफ-एफएस की सिफारिशों के तहत पहली और दूसरी कक्षा के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है। पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के स्कूल बैग में गणित और भाषा की होंगी।

FDI: विकसित देशों में 37 फीसदी घटा विदेशी निवेश, 2022 में भारत समेत इन पांच देशों में आया सबसे ज्यादा एफडीआई. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन की बुधवार को जारी वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट-2023 के मुताबिक, 2022 में विकसित देशों में कुल 378 अरब डॉलर का एफडीआई आया। वहीं, भारत में 49 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया।

बरेली में कल से रूट डायवर्जन: शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें रास्ता. सावन में हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। शिवरात्रि पर 12 जुलाई की रात 8 बजे से 15 जुलाई की रात 10 बजे तक डायवर्जन रहेगा। दिल्ली-लखनऊ से आने-जाने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा।

धारा 118 के तहत जमीन के इंतकाल की फीस बढ़ी, अधिसूचना जारी. प्रदेश में मुजारियत एवं भू सुधार अधिनियम की धारा 118 के तहत खरीदी गई जमीन के इंतकाल की फीस बढ़ा दी गई है। सरकार ने इसे 30 साल बाद बढ़ाया है।

हिमाचल: भवनों की एटिक को रिहायशी बनाने की फीस तय, अटल टनल के आसपास का क्षेत्र प्लानिंग एरिया में शामिल. प्रदेश सरकार ने भवन व प्लॉट मालिकों को बड़ी राहत दी है। अब वे भवनों की एटिक को रिहायश के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इसको लेकर नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने वर्ग मीटर के हिसाब से फीस तय की है। और पढ़ें

एनसीपी की सियासी जंग लगातार गहराती जा रही है। शरद पवार को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। साथ ही, अजित पवार को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। अजित पवार गुट द्वारा चुनाव आयोग को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है। गुट ने चुनाव आयोग से बताया है कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के कहने पर 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई थी। इस मीटिंग में अजित पवार को NCP का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। वहीं इससे पहले अजित पवार ने कहा था शरद पवार ही उनकी पार्टी के अध्यक्ष हैं। आयोग को शरद पवार गुट के जयंत पाटिल से भी एक याचिका मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आज वकीलों के बीच बहस के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे किसी बात पर वकीलों के दो गुट आमने-सामने गए। दोनों गुटों के बीच की बहस हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। इस बीच जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। पुलिस ने घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 2002 में गोधरा ट्रेन हादसे के बाद हुए दंगों से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने उन्हें अगला आदेश सुनाए जाने तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है। अब मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी। इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने नियमित जमानत के लिए उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। और, उन्हें तत्काल आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था।

आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर NSA लगाकर रीवा जेल में रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं शाम के समय प्रशासन ने उसका घर भी ढहा दिया गया। बता दें, मध्य प्रदेश के सीधी से एक वीडियो सामने आया था जिसमें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति ने एक आदिवासी व्यक्ति के मुंह पर पेशाब की थी।

झारखंड के चर्चित तबरेज अंसारी लिंचिंग मामले में आज सरायकेला कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। अदालत ने सभी 10 दोषियों को आईपीसी की धारा 304 के तहत 10 साल की कैद की सजा सुनाई है। बता दें, 2019 में चोरी के आरोप में कुछ लोगों की भीड़ ने तबरेज अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। तबरेज पुणे में मजदूरी का काम करता था और वह ईद मनाने के लिए झारखंड में अपने घर पर आया हुआ था।

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि UCC का ड्राफ्ट संकलित कर लिया गया है, लेकिन अभी लिखित में नहीं आया है। इस पर काम चल रहा है। हमें ड्राफ्ट अभी मिला नहीं है। ड्राफ्ट मिलने के बाद हमारा विधि विभाग उसका आंकलन करेगा, उसके बाद हम आगे बढ़ेंगे।

केंद्रीय कैबिनेट ने आज डेटा प्रोटेक्शन बिल को मंजूरी दे दी है। बिल को संसद के आगामी मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, डेटा प्रोटेक्शन बिल के दायरे मेंं सभी व्यक्तिगत डेटा को लाया जाएगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों डेटा इस बिल के दायरे में आएंगे। इसके अलावा डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड के गठन की सिफारिश की गई है।

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई को लेकर पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल के बीच अनबन सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- लॉरेश विश्नोई को एक्सटॉर्शन के मामले में दिल्ली लाया जाना है, लेकिन पंजाब पुलिस ने फोर्स नहीं होने का हवाला देकर उसे दिल्ली लाने से मना किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पंजाब के भटिंडा में मौजूद थी और उसे दिल्ली लाने की फ़ॉरमिलिटी पूरी कर दिल्ली लाना था, लेकिन भटिंडा पुलिस ने फोर्स नहीं होने का हवाला दिया, जिसके चलते लॉरेश को दिल्ली लाने का पेच फंस गया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में कहा कि पेट्रोल अब 15 रुपये लीटर हो सकता है। उन्होंने कहा कि 40 फीसदी बिजली और 60 फीसदी इथेनॉल का एवरेज पकड़ा जाएगा तो पेट्रोल का भाव 15 रुपये लीटर हो जाएगा। इससे देश की जनता का भला होगा। प्रदूषण में कमी आएगी साथ ही किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता बनेगा। गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार का कमाल है कि आज हवाई जहाज का ईधन भी किसान बना रहा है।

हिंसाग्रस्त मणिपुर में मंगलवार को भीड़ ने इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के कैंप से हथियार और गोला बारूद लूटने की कोशिश की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और असम राइफल्स के जवानों ने भीड़ को कैंप में घुसने से रोकने की कोशिश की तो हिंसा भड़क गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवानों को फायरिंग करनी पड़ी़, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। भीड़ की तरफ से की गई फायरिंग में चार जवान भी घायल हुए हैं।

नगालैंड में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां भारी बारिश की वजह से पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ। इससे पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे और उसकी चपेट में सड़क मार्ग पर चल रहीं दो कारें गईं। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

भारत में वर्ष 2022 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 10 फीसदी बढ़कर 49 अरब डॉलर हो गया। इसकी बदौलत भारत विश्व में नई परियोजनाओं की घोषणा करने वाला तीसरा देश बन गया। भारत अंतरराष्ट्रीय परियोजना वित्त सौदों में दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया। यह जानकारी व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की रिपोर्ट ने दी।अंकटाड ने नवीनतम विश्व निवेश रिपोर्ट के हवाले से कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट के रुझान के बीच भारत एफडीआई प्राप्त करने वाले देशों की सूची में आठवें पायदान पर रहा।रिपोर्ट के अनुसार भारत के बहुराष्ट्रीय उद्यमों (MNE) का 2022 में बाहरी निवेश 16 फीसदी गिरकर 15 अरब डॉलर हो गया। हालांकि इसमें बताया गया, ‘भारत की एमएनई ने नई परियोजनाओं की घोषणा तीन गुनी से अधिक 42 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इसमें से दो नई परियोजनाएं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में थीं। इस क्रम में एसमी समूह ने मिस्र में सालाना 2.2 अरब हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए 13 अरब डॉलर का प्लांट लगाने की घोषणा की। इसी तरह रिन्यू पॉवर ने स्वेज नहर आर्थिक क्षेत्र में 8 अरब डॉलर से हरित हाइड्रोजन प्लांट लगाने की घोषणा की।अंकटाड ने बताया कि 2020 में तेजी से गिरावट आई और फिर 2021 में स्थितियां जबरदस्त ढंग से बेहतर हुईं। वर्ष 2022 में वैश्विक एफडीआई 12 फीसदी की गिरावट के साथ 1.3 लाख करोड़ डॉलर हो गई।रिपोर्ट के अनुसार, ‘वैश्विक स्तर पर कई संकटों के कारण गिरावट आई थी। इनमें यूक्रेन में युद्ध, खाद्य ऊर्जा का अधिक मूल्य, ऋण का दबाव आदि थे। सिकुड़ती आर्थिक स्थितियों, बढ़ते ब्याज दरों और पूंजी बाजार में अनिश्चितता के कारण अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए धन जुटाने और सीमा पार विलय और अधिग्रहण पर विशेष रूप से असर पड़ा।वैश्विक FDI में विकाशील देशों की हिस्सेदारी 70 फीसदी से अधिक थी। यह 4 फीसदी बढ़कर 916 अरब डॉलर हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, ‘विकासशील देशों में एफडीआई बढ़ने में असमान हिस्सेदारी थी। ज्यादातर हिस्सेदारी बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर केंद्रित रही थी।विकासशील देशों में नई परियोजनाओं के निवेश की घोषणाओं में 37 फीसदी वृद्धि हुई और अंतरराष्ट्रीय परियोजना वित्त सौदों में 5 फीसदी की वृद्धि हुई यह उद्योग और आधारभूत ढांचे में निवेश के मायने में सकारात्मक संकेत है।अंकटाड ने बताया कि भारत में सबसे बड़ी घोषित नई परियोजनाओं में से एक फॉक्सकॉन और वेदांता रिसोर्सेज की 19 अरब डॉलर की लागत से देश में पहली चिप फैक्टरी की स्थापना है। इसी तरह फ्रांस की टोटल एनर्जिस और अदाणी समूह का हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए पांच अरब डालर का संयुक्त उपक्रम है। पॉस्को और अदाणी समूह ने गुजरात में 5 अरब डॉलर की लागत से स्टील मिल का निर्माण करेंगे जिससे परियोजना वित्त सौदे में 64 फीसदी की वृद्धि हुई। 2023 में वैश्विक व्यापार और सीमा पार निवेश के लिए चुनौतियां कायम रहीं। साल 2022 में आर्थिक निवेश के लिए चुनौतियां कुछ कम हुई हैं लेकिन वे खत्म नहीं हुई हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, असम, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।दिल्ली एनसीआर, पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है।केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।



BJP ensures destruction of its allies: Sharad Pawar warns Ajit faction

Maha: Red alert of excessive rainfall in Raigad district

Noida Airport: UP govt writes to Railway Board for rail connectivity at Jewar

Ajit Pawar ahead in numbers game; 35 of 53 NCP MLAs attend his meeting

Decision to join Maha govt taken after proper consideration: NCP leader Chhagan Bhujbal

MP: Man accused of urinating on tribal youth arrested

Felt like laughing when I saw scene at Patna meet: Praful Patel

Extortion and bribery case: HC permits Sameer Wankhede to amend plea to include ground of probe against giver of bribe

Ajit ahead of Pawar Sr in MLA number game; uncle, nephew trade barbs at meetings

Won't tolerate a single word against my father: Supriya Sule to Ajit Pawar

Those who are using my photo know they have nothing else: Sharad Pawar on nephew Ajit

Ajit Pawar elected NCP president on June 30, group tells Election Commission

BJP leaders retire at 75: Ajit Pawar's jibe at 83-year-old Sharad Pawar

Delhi: Husband booked for forcing wife to dress like pornstar

UP govt takes action against gangs forcing kids into begging: CM Adityanath

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी