भूमि घोटले से सिर्फ व्यक्तियों-निवेशकों को नुकसान नहीं-SC

 

आज राजस्थान के बीकानेर जाएंगे पीएम मोदी, तेलंगाना भी पहुंचेंगे

AAP नेता आतिशी आज सुबह 10 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्रः आदित्य ठाकरे ने कसा तंज, बोले- मैंने सुना है कि सीएम की कुर्सी खतरे में है

मणिपुर के उखरूल में देर रात 12:14 मिनट पर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता

लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

मायावती पहुंची दिल्ली, आज पंजाब हरियाणा की BSP यूनिट के साथ करेंगी बैठक

महाराष्ट्रः मुख्यमंत्री आवास में हो रही है सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव आज, सुरक्षा में 1.35 लाख जवान तैनात

बालासोर ट्रेन हादसाः सीबीआई कोर्ट ने 3 रेलवे कर्मचारियों को 5 दिन की रिमांड पर भेजा.

मोदी का हमला, दागदार दामन वाले साथ रहे

ED ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP नेता मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी और एक अन्य आरोपी की करीब 52 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। सिसोदिया के बैंक में जमा 11.29 लाख रुपये भी अटैच किए हैं। मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी के नाम पर दो प्रॉपर्टी भी जब्त की गई हैं। इनमें 2005 में खरीदा गया एक फ्लैट है जो सिसोदिया के नाम पर है।

मणिपुर में जातीय हिंसा के मामले पर भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। गार्सेटी ने कहा था कि अगर भारत चाहे तो अमेरिका मणिपुर में हालात सुधारने में उसकी मदद करने को तैयार है। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि वह नहीं जानते कि डिप्लोमैट आंतरिक मामलों पर ऐसे बयान दे सकते हैं।

बालासोर रेल हादसे के मामले में CBI ने पहली गिरफ्तारी करते हुए तीन रेलकर्मियों को शुक्रवार को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि बालासोर जिले में तैनात सीनियर सेक्शन इंजिनियर (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजिनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया। CBI ने इन्हें सबूत नष्ट करने, गैर इरादतन हत्या से जुड़ी धाराओं के तहत पकड़ा है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नया अकैडमिक कैलेंडर जारी किया है। सेमेस्टर 1 यानी फ्रेशर्स के साथ ही सेमेस्टर 3, 5 और 8 के लिए क्लासेज 16 अगस्त से शुरू होंगी। वहीं, 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक एग्जाम की तैयारी के लिए छुट्टियां पड़ेंगी और प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। 13 दिसंबर से थ्योरी एग्जाम शुरू होंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर देश का पहला ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे (ECT) बनकर तैयार है। यह सड़क के ऊपर बनाया गया एलिवेटेड टैक्सी-वे है। इससे रनवे-29 से टी-1 शॉर्टकट तरीके से कनेक्ट होगा और यात्रियों का 12 से 15 मिनट तक का समय बचेगा। ECT से रनवे-29 से टर्मिनल-1 की दूरी 9 किलोमीटर से घटकर 2.1 किलोमीटर ही रह जाएगी। इससे यात्रियों के कम से कम 12 से 15 मिनट की बचत होगी।

त्रिपुरा विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन हंगामा करने पर विपक्ष के पांच विधायकों को दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इस पर विपक्ष ने वॉकआउट किया। विपक्षी सदस्य मांग कर रहे थे कि सदन में पॉर्न देखने के आरोपी बीजेपी MLA जादब लाल नाथ के मुद्दे पर चर्चा हो।

अमेरिका से वापस लाई जाएंगी 100 बेशकीमती मूर्तियां, जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रदर्शित करने की योजना. इनमें 2100 साल पुरानी मूर्तियां भी शामिल हैं। इसमें यक्षिणी, भगवान विष्णु-लक्ष्मी, कुबेर, सूर्य भगवान की प्रतिमा, भगवान गणेश की नृत्य करती समेत कई तरह की प्रतिमाएं हैं।

काशी से 2024 के लिए हुंकार, पीएम मोदी ने विपक्ष पर चलाए शब्दबाण...गरीब, दलित, पिछड़ों का बखान. अपनी काशी में पहुंचे प्रधानमंत्री ने करीब 35 मिनट के अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर शब्दबाण चलाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भूमि घोटले से सिर्फ व्यक्तियों-निवेशकों को नुकसान नहीं, विकास परियोजनाएं भी प्रभावित. पीठ ने कहा, हमारा मानना है कि निर्बाध जांच के माध्यम से भू-माफिया द्वारा किए गए संगठित अपराध को विफल करना जरूरी है। मामले के तथ्यों पर गौर करते हुए पीठ ने कहा, अपीलकर्ता उनकी अत्यधिक मूल्यवान संपत्ति को लूटने के लिए रची गई एक सुनियोजित साजिश का शिकार हो गए हैं. यह देखते हुए कि भूमि घोटाला एकलगातार मुद्दारहा है, जिससेसार्वजनिक विश्वासमें कमी आई है, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस व्यक्ति की अग्रिम जमानत रद्द कर दी, जिस पर 60 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप है। एक एनआरआई जोड़ा.न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ ने एनआरआई प्रतिभा मनचंदा की जमीन हड़पने के लिए 1996 में फर्जी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (जीपीए) बनाने के आरोपी व्यक्ति को अग्रिम जमानत देने के पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के 31 मई के आदेश को रद्द कर दिया। और उसका पति गुरूग्राम के एक गाँव में है।भारत में भूमि घोटाले एक लगातार मुद्दा रहे हैं, जिसमें भूमि अधिग्रहण, स्वामित्व और लेनदेन से संबंधित धोखाधड़ी प्रथाओं और अवैध गतिविधियों को शामिल किया गया है। घोटालेबाज अक्सर फर्जी भूमि शीर्षक बनाते हैं, फर्जी बिक्री पत्र बनाते हैं, या गलत स्वामित्व या बाधा मुक्त दिखाने के लिए भूमि रिकॉर्ड में हेरफेर करते हैं। स्थिति, “पीठ ने कहा।संगठित आपराधिक नेटवर्क अक्सर इन जटिल घोटालों की योजना बनाते हैं और उन्हें अंजाम देते हैं, कमजोर व्यक्तियों और समुदायों का शोषण करते हैं, और उन्हें अपनी संपत्ति खाली करने के लिए डराने-धमकाने का सहारा लेते हैं। इन भूमि घोटालों के परिणामस्वरूप केवल व्यक्तियों और निवेशकों को वित्तीय नुकसान होता है, बल्कि विकास परियोजनाएं भी बाधित होती हैं। , सार्वजनिक विश्वास को नष्ट करना, और सामाजिक-आर्थिक प्रगति में बाधा डालना, “यह कहा।इसने एनआरआई दंपत्ति द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में चल रही जांच का दायरा बढ़ा दिया और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त से जांच को समाप्त करने के लिए एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित करने के लिए कहा, जो पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे का नहीं हो। दो महीने।इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए, हम इन कार्यवाहियों में जांच का दायरा बढ़ाते हैं और पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश देते हैं, जिसका नेतृत्व उपाधीक्षक पद से नीचे के अधिकारी द्वारा नहीं किया जाएगा। इसके सदस्यों के रूप में दो निरीक्षकों के साथ पुलिस का आदेश दिया गया।एसआईटी तुरंत जांच अपने हाथ में ले लेगी। एसआईटी को एक निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए प्रतिवादी नंबर 2, विक्रेता (क्रेता), उप रजिस्ट्रार/अधिकारियों या अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की स्वतंत्रता होगी। , सख्ती से कानून के अनुसार, “पीठ ने आदेश दिया।इसमें कहा गया है कि पुलिस आयुक्त दिन-प्रतिदिन की जांच की निगरानी के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।पीठ ने कहा कि यदि विक्रेता और पंजीकरण प्राधिकारी के अधिकारियों ने सत्र अदालत या उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत हासिल कर ली है, तो एसआईटीऐसे आदेशों में उचित संशोधन की मांग करने के लिए स्वतंत्र होगी ताकि निष्पक्ष कार्रवाई करने में कोई बाधा उत्पन्न हो।और निःशुल्क जांच।शीर्ष अदालत ने सिविल कोर्ट को, जो इस मुद्दे पर संबंधित मुकदमे में है, किसी भी आदेश को पारित करने से रोक दिया, जो चल रही जांच में बाधा उत्पन्न कर सकता है।आदेश में कहा गया, “सिविल कोर्ट अब से लंबित सिविल मुकदमों में ऐसा कोई आदेश पारित नहीं करेगा, जिससे चल रही जांच में बाधा उत्पन्न हो।पीठ ने दिल्ली के अधिकारियों को 1996 में सब रजिस्ट्रार, कालकाजी, नई दिल्ली के कार्यालय में पंजीकृत कथित जीपीए की वास्तविकता के सत्यापन के मामले में पूर्ण सहयोग देने का भी आदेश दिया।याचिका के अनुसार, जमानत रद्द करने की मांग करते हुए, जीपीए को कथित तौर पर 1996 में निष्पादित किया गया था और आज तक इसे आरोपी द्वारा किसी भी अदालत या प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिसने एनआरआई जोड़े को 6 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करके जमीन खरीदने का दावा किया था। .दंपति ने कहा कि जब कथित लेनदेन हुआ तब वे भारत में नहीं थे और इसके अलावा, उन्हें सार्वजनिक उद्देश्य के लिए अधिग्रहित भूमि के एक हिस्से के लिए सरकार से मुआवजा मिला है।हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि विषय भूमि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख संपत्ति है। यहां तक ​​कि वर्ष 1996 में भी, इसका मूल्य काफी महत्वपूर्ण रहा होगा। दूसरा प्रतिवादी अब तक किसी भी प्रतिफल का भुगतान नहीं दिखा सका है 1996 में अपीलकर्ताओं को, “पीठ ने जमानत रद्द करते हुए कहा।मूल जीपीए इसकी अनुपस्थिति से स्पष्ट है, इसमें कहा गया है, “हम यह समझने या समझने में विफल हैं कि एक प्रामाणिक खरीदार ऐसे व्यक्ति को बिक्री के विचार के रूप में करोड़ों रुपये का भुगतान कैसे कर सकता है, जिसके पास तो स्वामित्व और शीर्षक दिखाने वाले दस्तावेज हैं और ही मूल दस्तावेज हैं।बेची जा रही संपत्ति के असली मालिक(मालिकों) का जीपीए।अदालत ने इस तथ्य पर भी ध्यान दिया कि बिक्री विलेख कथित तौर पर पैन नंबर का उल्लेख किए बिना या टीडीएस काटे बिना निष्पादित किया गया था, जो इस लेनदेन की संदिग्ध प्रकृति को रेखांकित करता है।भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 की धारा 24(1)() जम्मू-कश्मीर अधिनियम 1990 के तहत अर्जित भूमि पर लागू नहीं: सुप्रीम कोर्ट. हम पंजीकरण प्राधिकारियों के व्यवहार और इन औपचारिकताओं के पूरा होने पर कन्वेंस डीड को स्वीकार करने को लेकर समान रूप से उत्सुक हैं। सब-रजिस्ट्रार और उनके अधिकारी बिक्री विलेख के पंजीकरण से पहले स्वामित्व अधिकारों को सत्यापित करने के लिए बाध्य थे। यह कहा।इसमें कहा गया है कि अपीलकर्ताओं के दावे के अनुसार, जमीन की पूर्व मूल बिक्री विलेख अभी भी उनके कब्जे में हैं।इसमें कहा गया है कि तथ्य यह है कि विक्रेता मूल रिकॉर्ड प्राप्त किए बिना इतनी बड़ी रकम का भुगतान करने के लिए सहमत हो गया है, जो लेनदेन की वैधता पर संदेह पैदा करता है।

ज्योति-आलोक मौर्या विवाद: लखनऊ पहुंची एसडीएम ज्योति मौर्या, कहा जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. एसडीएम ज्योति मौर्या का विवाद राजधानी लखनऊ पहुंच गया है। शुक्रवार को वह शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलीं और अपना पक्ष रखा।

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने दिया इस्तीफा, प्रवासन नीति विवाद पर गिरी गठबंधन सरकार. उन्होंने कहा कि प्रवासन नीति पर गठबंधन दलों के बीच मतभेदों के बाद डच सरकार गिर गई। बता दें कि शुक्रवार को रुटे की अध्यक्षता में हुई संकट वार्ता में चार सहयोगी दल सहमति नहीं बना सके।

ICMR: सस्ते इलाज के लिए खोजी गईं 21 स्वदेशी तकनीक का ट्रायल जल्द, 15-15 करोड़ देगा आईसीएमआरआईसीएमआर ने नियम तय किया है कि किसी एक क्षेत्र के अनुसंधान केंद्र को सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च में तब्दील किया जाएगा। यहां अधिकतम पांच तकनीकों पर अध्ययन किए जा सकते हैं। प्रत्येक तकनीक के ट्रायल पर आठ करोड़ तक खर्च होंगे।

यूपी के इस जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद, कांवड़ यात्रा के चलते लिया फैसला. बदायूं के उझानी में कांवड़ियों के कछला घाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले में आठवीं तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को 12 हजार करोड़ रुपये की सौगात और वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित

उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने कहा- गीता प्रेस विश्व का इकलौता ऐसा प्रिंटिंग प्रेस है जो संस्था नहीं है बल्कि जीवंत आस्था है। पीएम मोदी ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह गीता प्रेस के 100 वर्षों की विरासत का सम्मान है।

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते पहलगाम और बालटाल दोनों रूट पर अमरनाथ यात्रा रोकी गई। अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग अमरनाथ दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक- मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते बद्रीनाथ हाइवे भी बंद। पिछले 10 दिनों में यह हाइवे चौथी बार बंद हुआ है। वहीं, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में बादल फटने से पुल बह गया। यहां एक गांव में 200 लोग फंसे। रेस्क्यू करने जा रही SDRF की टीम भी फंस गई।

मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा। कोर्ट ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज की। अदालत ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक मामले लंबित हैं, ऐसे में उन्हें राहत देने की जरूरत नहीं। इस मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है।

दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चार घंटे तक बैठक चली। इसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत 29 नेता मौजूद रहे। हाईकमान ने फैसला किया कि गहलोत-पायलट साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसे CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस के एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में आग लगी। इसके चलते बोम्माईपल्ली से पगिडीपल्ली गांव के बीच ट्रेन को रोका गया। ट्रेन से सभी पैसेंजर्स को उतारा गया। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा हैदराबाद से 45 किमी दूर यदाद्री जिले में हुआ।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC में एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ा है। बुधवार को ब्रिटेन में हुई UNSC की एक बैठक में पाकिस्तान ने फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। इस पर UN में भारत के मिशन काउंसलर आशीष शर्मा ने कहा- लद्दाख और जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे। इस पर पाकिस्तान क्या सोचता या चाहता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

रूस से जंग के बीच अमेरिका ने यूक्रेन को कलस्टर बम देने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इसकी घोषणा शुक्रवार देर रात तक कर दी जाएगी। 3 अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन को दिए जाने वाले वेपन पैकेज में कलस्टर हथियार होंगे जिन्हें 155 मिलिमीटर की होवित्जर तोप से दागा जाएगा।

चांद पर पहुंचने के लिए भारत का मिशन चंद्रयान-3 14 जुलाई को दोपहर 2:35 पर लॉन्च किया जाएगा। भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने गुरुवार को बताया कि इस मिशन के तहत 23 या 24 अगस्त को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश की जाएगी। मिशन का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

तमिलनाडु के कोयंबटूर में सीनियर आईपीएस अधिकारी DIG विजय कुमार ने अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इसी साल जनवरी महीने में उनका ट्रांसफर इस पद पर हुआ था। इससे पहले वो तमिलनाडु की राजनधानी चेन्नई में पोस्टेड थे। अधिकारी विजय कुमार 2009 बैच के आईपीएस हैं। उन्होंने कई जिलों में बतौर एसपी अपनी सेवा दी है। सीनियर अधिकारी के आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। फिलहाल उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल लाया गया है। पुलिस की एक स्पेशल टीम इस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

पाकिस्तान और इंडोनेशिया में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, दोनों देशों में भूकंप की अलग-अलग तीव्रता मापी गई। पाकिस्तान में जहां भूकंप की तीव्रता 4.3 रही, वहीं इंडोनेशिया में 5.6 तीव्रता के झटके लगे।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की 10 टीमें तय हो चुकी हैं. वर्ल्ड कप के मेन मुकाबले से पहले जिम्बाब्वे में क्वालिफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. ग्रुप राउंड के बाद सुपर-6 के मैच भी खत्म हो चुके हैं. सुपर-6 में श्रीलंका की टीम 10 अंक के साथ टॉप पर रही. नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के 6-6 अंक थे, लेकिन नेट रनरेट अच्छा होने के कारण नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जिम्बाब्वे के भी 6 अंक थे और टीम सुपर-6 में चौथे नंबर पर रही. अब बात आती है कि क्या 11वीं टीम को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा, तो आइए आपको बताते हैं यह कैसे हो सकता है. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने हैं. 10 टीमें के बीच 46 दिन में कुल 48 मैच होंगे. वर्ल्ड कप 10 वेन्यू पर खेला जाएगा. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.पाकिस्तान की टीम का भारत आना अभी पक्का नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड साफ कर चुका है कि सरकार की अनुमति के बाद भी टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार टीम को हरी झंडी देने से पहले भारत एक जांच दल भेजेगा. जांच दल में पीसीबी के अधिकारी भी रहेंगे. जांच से संतुष्ट होने के बाद ही पाकिस्तान की टीम भारत सकेगी. कुछ वेन्यू के बदले जाने की भी चर्चा है. 2016 में भी सुरक्षा को देखते हुए धर्मशाला से मैच शिफ्ट किया गया था. आईसीसी पहले ही साफ कर चुका है कि यदि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आती है, तो क्वालिफायर में नंबर-3 पर रहने वाले टीम को मौका मिलेगा. ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है. क्वालिफायर का मुकाबला 9 जुलाई को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होना है.सुपर-6 के अंतिम मुकाबले में शुक्रवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. श्रीलंका ने सुपर-6 के अपने तीनों मुकाबले जीते. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 243 रन बनाए थे. केसी कार्टी ने 87 रन की अहम पारी खेली. ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा ने 4 विकेट झटके. जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसंका के 104 रन के सहारे लक्ष्य को 44.2 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. निसंका ने 113 गेंद का सामना किया. 14 चौके लगाए. इसके अलावा दिमुथ करुणारत्ने ने 92 गेंद पर 83 रन की बेहतरीन पारी खेली. 7 चौका जड़ा. निसंका और करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 190 रन की बड़ी साझेदारी की.वर्ल्ड कप क्वालिफायर की बात करें, तो 3 टेस्ट खेलने वाले देश उतरे, लेकिन कोई भी क्वालिफाई नहीं कर सका. इसमें 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के अलावा जिम्बाब्वे और आयरलैंड शामिल हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में 10 टीमें उतर रही हैं. आईसीसी 2027 से टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला कर चुका है. वर्ल्ड कप के अगले सीजन से 10 की जगह 14 टूर्नामेंट में उतरेंगी. यह वर्ल्ड कप का 13वां सीजन है. 6 टीमें कम से कम एक-एक बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार खिताब पर कब्जा किया है. भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया है. इसके अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड एक-एक बार खिताब जीतने में सफल हुई हैं.वर्ल्ड कप का यह सीजन टीम इंडिया के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक के लिए अहम रहने वाला है. भारतीय टीम 2011 से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. यानी उसे 12 साल से खिताब का इंतजार है. रोहित 36 साल के हो गए हैं जबकि विराट नवंबर में 35 साल के हो जाएंगे. ऐसे में दोनों दिग्गजों का यह अंतिम वर्ल्ड कप भी कहा जा रहा है. टी20 टीम से पहले ही दोनों दिग्गज बाहर किए जा चुके हैं.

भारत के साथ अपने आर्थिक रिश्ते बढ़ाते हुए ताइवान ने मुंबई में अपना नया आर्थिक कार्यालय खोलने का एलान किया है.ताइवान का भारत में ये तीसरा कार्यालय है, दिल्ली और चेन्नई में पहले से ही ताइवान के ऐसे कार्यालय मौजूद है.ताइवान के विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर जारी बयान में कहा है कि मुंबई में 'ताइपेई इकॉनमिक एंड कल्चर सेंटर' (टीइसीसी) खोला जाएगा. इसे ताइवान के कूटनीतिक क़दम के रूप में देखा जा रहा है.ताइवान और भारत के बीच राजनयिक संबंध नहीं है क्योंकि भारत चीन कीवन चाइना पॉलिसीमानता है. इसलिए ताइवान ने भारत में व्यापार करने के लिए ताइपेई इकॉनमिक एंड कल्चर सेंटर खोला है, दूतावास ना होने की सूरत में ये सेंटर ही ताइवान के दूतावास की तरह काम करते हैं.ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है. ताइवान को दुनिया का कोई भी देश स्वतंत्र देश के तौर पर देखने की कोशिश करता है तो चीन उसे बर्दाश्त नहीं करता है.कहा जाता है कि अब तक दिल्ली में ताइवान का दफ़्तर दूतावास की तरह काम करता रहा है और चेन्नई का दफ़्तर वाणिज्य दूतावास की तरह काम करता रहा है.ताइवान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा, “हाल के सालों में चीन गणराज्य (ताइवान) और भारत के बीच आर्थिक मोर्चे, व्यापार, विज्ञान-तकनीक, सप्लाई चेन, शिक्षा संस्कृति और पारंपरिक औषधि सहित कई क्षेत्रों में सहयोग काफ़ी बढ़ा है.”मुंबई में सेंटर खोलने की वजह को बताते हुए ताइवान ने कहा है, “साल 2022 में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है. इस साल भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है. दुनिया भर के देशों के लिए भारत निवेश का बड़ा ठिकाना बन चुका है. मुंबई भारत का सबसे बड़ा शहर है और देश की वित्तीय राज़धानी भी है, यहाँ बड़ा बंदरगाह भी है. अमेरिका, जापान, ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने अपना वाणिज्य दूतावास मुंबई में बनाया है.”कूटनीतिक रिश्ते ना होने के बावजूद ताइवान ने दिल्ली में 1995 में पहलाताइपेई इकॉनमिक एंड कल्चर सेंटरखोला और ताइवान मेंइंडिया ताइपेई असोसिएशनकी शुरुआत हुई. साल 2012 में दूसरा सेंटर चेन्नई में खोला गया और इसके बाद दक्षिण भारत में ताइवान का निवेश बढ़ा.चेन्नई में ट्रेड दफ़्तर खोलने के बाद से ही मुंबई में भी दफ़्तर खोलने को लेकर बातचीत चल रही थी.बयान में कहा गया है कि ये दफ़्तर व्यापार को बढ़ावा देने के साथ साथ ताइवान के लिए वीज़ा देने और भारत में रह रहे ताइवान के लोगों या ताइवान जा रहे भारतीय लोगों की भी मदद करने का काम करेगा.भारत-चीन के बीच साल 2020 से पहले जो रिश्ते थे और आज जो हालात हैं, उनमें ज़मीन-आसान का अंतर चुका है.साल 2018 और साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाक़ात वुहान और महाबलीपुरम में हुई थी.इन बैठक में दोनों नेताओं के बीच खुल कर बातचीत हुई और इसे लेकर दोनों देशों ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था.लेकिन साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प से रिश्तों में रही गर्मजोशी पर विराम लग गया.भारत और चीन के बीच संंबंधों में अब भी तनाव है और सरहद पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं. ऐसे वक़्त में भारत में ताइवान की बढ़ती मौजूदगी और भारत का इस मौजूदगी को स्वीकार करना काफ़ी मायने रखता है. ''ताइवान ऐसे ही ट्रेड ऑफ़िस दुनिया के कई देशों में खोल चुका है और ये उन देशों में ताइवान के दूतावास की तरह काम करते हैं. आज अगर किसी को ताइवान जाना है तो ये इकॉनमिक एंड कल्चर सेंटर ही वीज़ा जारी करता है. ताइवान आर्थिक रूप से स्वतंत्र देश है और वो अपनी आर्थिक क्षमता को मज़बूत करने के लिए ऐसे क़दम उठाता रहा है. ऐसे में एक और ट्रेड ऑफ़िस खुलने से कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है.''भारत ने अब तक चीन को लेकर ना तो बहुत बदलाव अपनी नीतियों में किया है और ना ही आगे करने वाला है. चीन को लेकर भारत धीमी और सधी रणनीति अपनाता है और वो ऐसा ही कर रहा है.इस साल अप्रैल में कार्नेगी इंडिया में लिखे गए एक लेख में भारत के पूर्व विदेश सचिव विजय गोखले ने भारत-ताइवान के रिश्तों को लेकर लिखा था, “ ताइवान स्ट्रेट को लेकर भारत अपनी नीतियों में काफ़ी सतर्क रहता है. ताइवान में किसी भी तरह का संघर्ष, या गंभीर तनाव भारत के व्यापार और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा पैदा कर सकता है.”इसका उद्देश्य ताइवान का दक्षिण एशियाई देशों, दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के साथ साझेदारी बढ़ाना और आर्थिक रूप से ख़ुद को मज़बूत करना है.दरअसल, ताइवान चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) को ख़ारिज़ करता है और अपनी अर्थव्यवस्था को अपनी शर्तों पर विकसित करने के लिए उसने अपनी नीति बनाई.ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन एपल की सबसे बड़ी सप्लायर है. इसकी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चेन्नई में है. कर्नाटक में कंपनी एक और ऐसी ही यूनिट खोलने की योजना बना रही है और उम्मीद है कि अगले साल अप्रैल में यह खुल जाएगी.भारत और ताइवान के बीच साल 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक़ लगभग 7 अरब डॉलर का व्यापार है.ये व्यापार इलेक्ट्रॉनिक्स और मशीनों के उपकरणों के क्षेत्र में सबसे ज़्यादा है.यह आंकड़ा दोनों देशों के कुल विदेशी व्यापार का छोटा सा हिस्सा है, ये ताइवान के कुल विदेशी व्यापार का मात्र 0.9 फ़ीसदी है और भारत का 0.8 फ़ीसदी है. ऐसे में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ने की काफ़ी गुंजाइश है.ताइवान भारत में निवेश करने वाले कुल 116 देशों में से 32वें नंबर पर है.ताइवान की सबसे बड़ी ताक़त है, उसका सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के सामान और मशीनरी जो उसे तकनीक की दुनिया में काफ़ी महत्वपूर्व व्यापार साझेदार बनाता है. ख़ास कर सेमीकंडक्टर जो किसी भी आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का 'मस्तिष्क' कहलाता है.दुनियाभर में तीन खरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स का बाज़ार है और इसमें 500 से 600 अरब डॉलर का बाज़ार सेमीकंडक्टर का है. सेमीकंडक्टर के कुल वैश्विक बाज़ार के 65 फ़ीसदी हिस्से का उत्पादन अकेले ताइवान करता है.भारत अगर तकनीक की दुनिया में लंबी छलांग लगाना चाहता है तो इसके लिए ताइवान के साथ व्यापार बढ़ाना बेहतर साबित हो सकता है.चीन जब भी किसी देश के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित करता है तो उसकी सबसे अहम शर्त होती है 'वन चाइना पॉलिसी' यानी जो देश चीन के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित करेंगे वो ताइवान को एक अलग देश के रूप में मान्यता नहीं दे सकते बल्कि उसे चीन का हिस्सा मानेंगे.चीन का कहना है कि ताइवान उसका हिस्सा है और चीन की एक ही सरकार है जो उसकी 'मेनलैंड' में है.जिन 13 देशों के ताइवान के साथ राजनयिक संबंध हैं, वो हैं - बेलीज़, ग्वाटेमाला, पराग्वे, हेती, सेंट किट्स एंड नेवीज़, सेंट लूसिया, सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनडाइन्स, मार्शल आइलैंड्स, नाउरू, पलाउ, तुवालु, एस्वातिनी और वेटिकन सिटी.ताइवान ख़ुद को एक स्वतंत्र देश मानता है, जिसका अपना संविधान और अपने चुने हुए नेताओं की सरकार है.ताइवान एक द्वीप है जो चीन के दक्षिण-पूर्वी तट से लगभग 100 मील दूर है.ये ''फ़र्स्ट आइलैंड चेन'' या ''पहली द्वीप शृंखला' नाम से कहे जाने वाले उन टापुओं में गिना जाता है, जिसमें अमेरिका के क़रीबी ऐसे क्षेत्र शामिल हैं जो अमेरिकी विदेश नीति के लिए अहम माने जाते हैं.अमेरिका की विदेश नीति के लिहाज़ से ये सभी द्वीप काफ़ी अहम हैं.चीन अगर ताइवान पर क़ब्ज़ा कर लेता है तो पश्चिम के कई जानकारों की राय में गुआम और हवाई द्वीपों पर मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकाने को भी ख़तरा हो सकता है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हुई।लक्षद्वीप, दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तर पूर्व भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वी राजस्थान, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्से, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।उत्तर पूर्व भारत, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।उत्तरी राजस्थान, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है।



NCP has not split; meeting held by Sharad Pawar not official: Praful Patel

Gujarat High Court refuses to stay Rahul Gandhi's conviction in defamation case

Matter will be taken up further: Congress on HC's refusal to stay Rahul's conviction in defamation case

PM Modi inaugurates, lays foundation stone of projects worth around Rs 7,600 crore in Chhattisgarh

Presenting a record 14th budget, Karnataka CM Siddaramaiah says Rs 52,000 crore to be spent for five key poll promises

Corruption biggest ideology of Congress, Chhattisgarh has become its ATM: PM Modi

Rahul Gandhi's chronic habit to abuse, defame others: BJP

Shinde, Fadnavis hold late-night meeting; Sharad Pawar camp says it proves unrest among Shiv Sena MLAs

IT Rules on fake news: Is it permissible in law for a statute to have unbound discretionary authority, asks Bombay HC

Liquor to get dearer in Karnataka as govt proposes duty hike

Chhattisgarh CM hits back at PM Modi for levelling corruption charges; accuses him of speaking lies

Wrestlers' sexual harassment case: Delhi court summons Brij Bhushan on July 18

Abusive words against PM derogatory, not seditious: HC

Take public action against extremist elements threatening Indian officers in UK: NSA Doval to his British counterpart

Uddhav aide and Legislative Council Deputy Chairperson Gorhe joins Shinde-led Shiv Sena

BJP appoints Pralhad Joshi, Bhupender Yadav in-charge for Rajasthan, MP polls

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी