विदेशी मुद्रा भंडार मेंx12.7 अरब डॉलर की वृद्धि

 

दिल्ली मेट्रो: रविवार को ब्लू लाइन पर मेंटेनेंस वर्क, कुछ घंटे प्रभावित रहेंगी सेवाएं

यूपी के बांदा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

क्लासिफाइड डाक्यूमेंट्स केस में डोनाल्ड ट्रंप का मुकदमा अगले साल 20 मई से शुरू होगा

उत्तर कोरिया ने चीन और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच येलो सी में कई क्रूज मिसाइलें दागीं

भारत की पहली पारी 438 के जवाब में वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 1 विकेट पर 86 रन बनाए

गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे

छत्तीसगढ़: कांग्रेस सरकार भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से बची

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी

अजित पवार गुट आज से 31 जुलाई तक मनाएगा अजित उत्सव

विनेश और बजरंग को ट्रायल में मिली छूट पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला

उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर संधू को मिला छह महीने का कार्यकाल विस्तार

विदेशी मुद्रा भंडार 15 माह के शीर्ष पर, 12.7 अरब डॉलर की वृद्धि; कोयला उत्पादन में 8.55% बढ़ोतरी. आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 14 जुलाई वाले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में अहम हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियां 11.198 अरब डॉलर बढ़कर 540.116 अरब डॉलर पहुंच गई।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति में भारत और श्रीलंका के बीच कई समझौतों का आदान-प्रदान किया गया। इनमें से एक समझौता श्रीलंका में यूपीआई स्वीकृति के लिए नेटवर्क-टू-नेटवर्क डील के लिए भी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'आज हमने हमारी आर्थिक साझेदारी के लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट अपनाया है। यह विजन है - दोनों देशों के लोगों के बीच समुद्री, हवाई,ऊर्जा और पीपल-टू-पीपल कनेक्टिविटी को मजबूती देने का।'

वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में वजूस्थल को छोड़कर परिसर के सर्वे वाली याचिका पर आदेश गया है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने मां श्रृंगार गौरी मूल वाद में ज्ञानवापी के सील वजूखाने को छोड़कर बैरिकेडिंग वाले क्षेत्र का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से रडार तकनीक से सर्वे कराने का आदेश दिया है। ये हिंदू पक्ष हक में बड़ा फैसला माना जा रहा है। इस सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष लगातार विरोध कर रहा था। ASI इस सर्वे की रिपोर्ट जिला जज को 4 अगस्त को देगा।

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। राज्य में हिंसा महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले पर नाराज विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगन लोकसभा की दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है है। इसी बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर जा सकते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मणिपुर जाने को लेकर बात भी की। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ बनर्जी ने कहा था कि वो राज्य का दौरा करने को लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रही हैं।

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ये घटना चार मई की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से संसद से सड़क तक हंगामा हो रहा है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है। महिलाओं को नग्न करके घुमाने के मामले में अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी भी पुलिस की हिरासत में है। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय हुइरेम हेरोदास मैतेई के रूप हुई है जो पेची अवांग लीकाई का रहने वाला है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया। सीएम ममता कोलकाता स्थित आवास के पास घुसने की कोशिश करने पर शुक्रवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से एक बंदूक, एक चाकू, प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुए हैं। व्यक्ति की पहचान शेख नूर आलाम के रूप में हुई है।

गो फर्स्ट एक बार उड़ान भरती नजर आएगी। एविएशन सेक्टर की रेग्यूलेटर डीजीसीए ने शर्तों के साथ गो फर्स्ट को उड़ान भरने की इजाजत दे दी है। डीजीसीए ने गो फर्स्ट के रिजॉल्युशन प्रोफेशनल शैलेद्र अजमेरा को पत्र लिखकर फैसले की जानकारी दी है। गो फर्स्ट ने 26 जून को फिर से ऑपरेशन शुरू करने करने को लेकर जो प्लान सौंपा था, उसे रेग्यूलेटर ने स्वीकार कर लिया है। डीजीसीए ने कहा कि गो फर्स्ट फिर से शर्तों के फ्लाइट ऑपरेशन को शुरू कर सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मामले में अरविंद केजरीवाल गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने हाईकोर्ट से अपने 31 मार्च के फैसले की समीक्षा करने की मांग की है। इस फैसले में गुजरात हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री से जुड़ी डिटेल्स देने के चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर (CIC) के आदेश को रद्द कर दिया था।

संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। हंगामे के बीच चार मिनट बाद ही लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा में 19 मिनट तक हंगामा होता रहा। जिसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित कर दिया। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में मणिपुर पर चर्चा करने की बात कही। मगर विपक्ष ने उनकी बात सुने बिना हंगामा जारी रखा। कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

कैलाश पर्वत जाने के लिए उत्तराखंड के लिपुलेख में तैयार किया जा रहा रास्ता जल्द ही शुरू हो जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस साल सितंबर के बाद इस रास्ते को खोले जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पिथौरागढ़ के नाभीढांग में केएमवीएन हट्स से भारत-चीन सीमा पर लिपुलेख दर्रे तक सड़क की कटाई का काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि यह काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा। पिछले चार वर्षों से कैलाश मानसरोवर यात्रा किसी किसी कारण से स्थगित हो रही है।

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है। रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में कारोबारी और अफसरों के घर कार्रवाई चल रही है। राजधानी में रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर में जांच जारी है। कोरबा में निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह पांच बजे से पांच सदस्यीय टीम छानबीन कर रही है। ED की टीम के साथ CRPF के जवान भी आए हुए हैं जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं।

राजस्थान में डेड बॉडी रखकर विरोध प्रदर्शन करने वालों को 2 से लेकर 5 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। विधानसभा में इससे जुड़ा एक बिल पास हुआ है। इसके मुताबिक, अगर परिजन डेड बॉडी लेने से मना करते हैं तो उन्हें एक साल की सजा हो सकती है। अगर कोई नेता या गैर-परिजन शव का इस्तेमाल विरोध प्रदर्शन में करेंगे तो उन्हें भी 5 साल तक सजा हो सकती है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक की रिपोर्ट (ADR) के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक हैं। दूसरे और तीसरे नंबर के सबसे धनी विधायक भी कर्नाटक के ही हैं। टॉप 10 अमीर विधायकों में से 4 कांग्रेस के हैं और तीन भाजपा के हैं। देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से हैं। अरुणाचल के 59 में से 4 विधायक अरबपति हैं।

भारत और अमेरिका साथ मिलकर लॉन्ग रेंज वेपन्स बनाने के प्रपोजल पर विचार कर रहे हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल LAC पर चीन को काउंटर करने में किया जाएगा। ये जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दी है। दोनों देशों के बीच लंबी दूरी तक वार करने वाली तोपें और बख्तरबंद गाड़ियां बनाने का मसौदा PM मोदी के अमेरिका दौरे से पहले तैयार हुआ था।

दिमाग की उलझन आसानी से सुलझाएंगे तार, एम्स में SEEG तकनीक से की जा रही है ब्रेन मैपिंग. ब्रेन मैपिंग के बाद होने वाली सर्जरी से शरीर का वह भाग प्रभावित नहीं होता, जिसकी क्रिया उक्त हिस्से पर आश्रित होती है। ब्रेन मैपिंग के बाद सर्जन को पता होता है कि ट्यूमर या अन्य प्रभावित हिस्से को हटाने के दौरान किन भाग को बचाना है।

भारत में चीनी मोबाइल कंपनियों ने की 9,000 करोड़ की कर चोरी, सरकार ने वसूले 1,629 करोड़. सरकार ने शुक्रवार को संसद बताया कि 22 देशों के बैंकों ने स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने के लिए भारतीय बैंकों में विशेष खाते खोले हैं। लोकसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री (विदेश मामले) राजकुमार रंजन सिंह ने यहां खाता खोलने वाले देशों की जानकारी दी।

ओएनडीसी पर सस्ता टमाटर बेचेगी सरकार, 70 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचने की तैयारी. महाराष्ट्र के पुणे में किसान अरुण धोमे के घर से 400 किलो टमाटर चोरी हो गया है। किसान ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। चोरी के कारण उसे करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। मुंबई सहित महाराष्ट्र में टमाटर 140 से 160 रुपये किलो बिक रहा है।

दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के राजस्व में 11 प्रतिशत की गिरावट, पेटीएम को हुआ फायदा. रिलायंस कंपनी के राजस्व में गिरावट मुख्य कारण तेल से रसायन व्यवसाय रहा। तेल से रसायन वाले व्यवसाय के खराब प्रदर्शन के कारण कंपनी का राजस्व 18 प्रतिशत से गिरकर 1.33 लाख करोड़ रुपये रह गया। खुदरा व्यापार का समेकित राजस्व 20% सालाना बढ़कर 69,962 करोड़ रुपये हो गया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों और कांग्रेस नेताओं के 15 ठिकानों पर छापे, ईडी की कार्रवाई. सूत्रों ने बताया कि ईडी की ओर से धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई कथित चावल घोटाले से जुड़ी हो सकती है।

PACS: अब बैंकिंग, बीमा जैसी 300 सेवाएं भी मुहैया कराएंगे पैक्स, 13 करोड़ से अधिक ग्रामीण होंगे लाभान्वित.bकेंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को आवंटित सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) का उद्घाटन किया।

विनेश-बजरंग को ट्रायल से छूट के मामले पर हाईकोर्ट का फैसला आज, अंतिम-सुजीत ने याचिका दायर की थी. फोगाट (53 किग्रा) और पूनिया (65 किग्रा) को मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति द्वारा एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश दिया गया, जबकि अन्य पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के माध्यम से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। और पढ़ें

पत्थर के टुकड़े और अन्न के दाने बताएंगे ज्ञानवापी की कहानी, एएसआई सर्वे से सामने आएगा सच. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे होगा। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने शुक्रवार को बड़ा आदेश सुनाया और ज्ञानवापी में सील वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर के सर्वे का आदेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को दिया।

सिरफिरी आशिकी..रंजिश और ऐसी मौत: गला दबाकर हुई हत्या, पुलिस बोली- दुष्कर्म की भी है आशंका, जानें क्या है मामला. हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली के छिरका गांव में घर में पड़े मिले महिला के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं दुष्कर्म की आशंका को लेकर सैंपल ले जांच को भेजा गया है।

तालाब में मिले चार छात्राओं के शव की हर पहलू पर जांच, दुष्कर्म के एंगल से भी की जा रही है छानबीन. पुलिस ने बताया कि चारों बच्चे रांची से 200 किलोमीटर दूर सारजा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। गुरुवार को वे सभी स्कूल के लिए निकले लेकिन दोपहर तक उनमें से कोई भी वापस नहीं आया।

बासमती की नई किस्म तैयार, झुलसा रोग होगा बेदम, हवा-बारिश की मार कम. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने बासमती चावल की एक किस्म को नए तरीके से विकसित किया है। इस नई किस्म में तो झुलसा रोग लगेगा और ही इसके झड़ने की संभावना होगी।

सड़क का निर्माण करने पर सरकार की ओर से मुआवजा नहीं देना असांविधानिक.हाईकोर्ट ने सड़क बनाने और मुआवजा से जुड़े मामले में अहम व्यवस्था दी है। अदालत ने सड़क बनाने के लिए भूमि के अधिग्रहण पर सरकार की ओर से मुआवजा देना असांविधानिक ठहराया है।

एनआईटी में खाली 84 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, 4743 आवेदन मिले. एनआईटी हमीरपुर में 13 अलग-अलग श्रेणियों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में अधीक्षक, निजी सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक समेत अन्य श्रेणियों के करीब 84 पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं।

बच्चों के लिए काम करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटरनेट वॉच फाउंडेशन (आईडब्ल्यूएफ) जल्द ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलेगा.संगठन का कहना है कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के ज़रिये बच्चों की अश्लील तस्वीर बना कर उनके यौन शोषण के मामले बढ़ रहे हैं.संगठन इसे ख़त्म करने में सरकार से मदद लेना चाहता है. इंटरनेट वॉच फाउंडेशन (आईडब्ल्यूएफ) इंटरनेट से आपत्तिजनक कॉन्टेंट को हटाता है. इसका कहना है कि अब इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से तैयार तस्वीरों की बाढ़ रही है.पिछले महीने इंटरनेट वॉच फाउंडेशन ने पहली बार इन तस्वीरों पर नज़र रखना शुरू किया. संस्था ने पाया कि इस काम में लगे लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी तस्वीरों की गैलरी बना कर इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. इंटरनेट वॉच फाउंडेशन की सीईओ सुज़ी हरग्रीव्स कहती हैं, "हमें अभी तो बहुत ज़्यादा ऐसी तस्वीरें नहीं दिख रही हैं लेकिन इस बात की प्रबल आशंका है कि इस तरह के अपराधी बहुत बड़ी संख्या में बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी तस्वीरें बना कर इंटरनेट पर डाल सकते हैं.’’ इंटरनेट वॉच फाउंडेशन दुनिया के उन तीन चैरिटी संगठनों में से एक है, जिसे इंटरनेट पर बच्चों के यौन शोषण से जुड़े कॉन्टेंट को मॉनिटर करने का लाइसेंस मिला हुआ है.इंटरनेट वॉच फाउंडेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी तस्वीरों को 24 मई से तलाशना शुरू किया था और 30 जून तक विश्लेषकों ने 29 वेबसाइटों को खंगाल लिया था.इस दौरान उसने ऐसे सात पेज तलाश लिए थे जो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई तस्वीरों की गैलरी शेयर कर रहा था.इंटरनेट वॉच फाउंडेशन ने ये तो ठीक ठीक नहीं बताया कि इनमें कितनी ऐसी तस्वीरें थीं, लेकिन ये ज़रूर बताया कि ऐसी दर्जनों तस्वीरें अवैध वेबसाइटें शेयर करती हैं.एक्सपर्ट्स इन तस्वीरों में कुछ को कैटिगरी में रखते हैं. ये वैसी तस्वीरें होती हैं, जिनमें साफ़ तौर पर बच्चों के साथ सेक्स करते दिखाया जाता है.लगभग हर देश में बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें बनाना ग़ैर-क़ानूनी है.जून में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने एलान किया था कि उनका देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा का दुनिया का पहला सम्मेलन करेगा.ब्रिटिश सरकार ने वादा किया था कि वह इस मंच पर दुनिया भर के विशेषज्ञों और वैश्विक नेताओं को बुलाएंगे ताकि इस बात पर विचार-विमर्श किया जा सके कि किस तरह से मिलजुल कर इस समस्या से निपटा जाए.इंटरनेट वॉच फाउंडेशन के विश्लेषकों ने यौन शोषण से जुड़ी इस तरह कीसेल्फ जेनरेटेडतस्वीरों को लेकर एक ट्रेंड देखा है. इसमें बच्चे को मजबूर कर अपनी तस्वीरें उन लोगों तक भेजने का दबाव डाला जाता था जो उनका दुरुपयोग करते हैं.इंटरनेट वॉच फाउंडेशन इस बात को लेकर चिंतित है कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि इनकी तादाद अभी कम है.2022 में इंटरनेट वॉच फाउंडेशन ने लॉग कर कम से कम ढाई लाख वैसे वेब पेज को हटाने की कोशिश थी, जिनमें बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी तस्वीरें थीं.विश्लेषकों का कहना है बच्चों का शिकार करने वाले ऐसे अपराधियों की बातचीत तक रिकॉर्ड किया गया था जिसमें ये बताया जा रहा था कि बच्चों की ज्यादा जीवंत तस्वीरें कैसे बनाई जाए.संगठन ने पाया कि ये लोग इस बात पर विचार कर रहे थे कि तस्वीरें बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कैसे किया जाए.कहां से ओपन-सोर्स आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस मॉडल्स डाउनलोड किया और सेफ्टी बैरियर को कैसे हटाया जाए.ज्यादातर एआई जेनरेटरों में यूजर्स के लिए कॉन्टेंट बनाने को लेकर नियम होते हैं. नियम कहते हैं कि प्रतिबंधित शब्दों या वाक्याशों का कॉन्टेंट नहीं बनाया जा सकता है.लेकिन ओपन सोर्स टूल्स मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं. यूज़र चाहे तो हेरफेर कर ऐसी तस्वीरें बना सकता है जो नियमों को विपरीत हों.सबसे लोकप्रिय सोर्स स्टेबल डिफ्यूजन है. जर्मन एआई एकेडेमिक्स की एक टीम ने अगस्त 2022 में इसे ऑनलाइन रिलीज किया था. अमेरिका की माशर्ल्स सेवाओं के लिए यौन अपराध और बच्चों के यौन शोषण को रोकने वाले विभाग में काम करने वाले डॉ. माइकल बॉर्क कहते हैं, ‘’ मुझे इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि एआई से बनाई तस्वीरों से पूरी दुनिया में बच्चों के लिए एक नया ख़तरा पैदा हो गया है.’’

 पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और गुजरात के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई।तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तरी पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक कर्नाटक, केरल, रायलसीमा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश संभव है।जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेशके कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।



Massive fire in key clothing market in Bengal's Howrah

Infosys shares tumble 10 pc after cut in full-year revenue guidance; mcap falls by Rs 43,776 cr

DGCA approves Go First's flight resumption plan with certain conditions

Asian Games trials exemption to Phogat, Punia: HC to pronounce order on Saturday

Lok Sabha adjourned till 12 noon; Rajnath says govt ready for discussion on Manipur incidents

Defamation case: SC issues notice to Purnesh Modi, Guj govt on Rahul Gandhi's appeal against HC verdict

PM should make elaborate statement on Manipur in Parliament: Kharge

Need to skill our workforce in use of advanced technologies and processes: PM Modi

4.4-magnitude earthquake jolts Jaipur

All must make efforts to bring Manipur out of present crisis: Sitharaman

Lok Sabha adjourns for the day amid opposition uproar over Manipur situation

Before parading women naked in Manipur, mob killed people & torched houses: FIR

Man arrested for trying to enter Mamata's home with arms in car

SC seeks report from Allahabad HC on suits related to Sri Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah dispute

India, Sri Lanka adopt vision document to expand economic partnership

Varanasi court orders scientific survey of Gyanvapi mosque

I.N.D.I.A will defeat BJP, not seeking any post: Mamata

Row over services: Will examine if Parliament can abrogate constitutional principles of governance for Delhi, says SC

BJP attacks Mamata Banerjee govt over crimes against women in Bengal, MP cries at press conference

Yamuna water level crosses danger maB


Bijnaur Rashiq Hasa: *ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर*


*वन विभाग की लापरवाही से जंगली हाथी ने तोड़ा दम।*

धान के खेत की दलदल में फस गया था हाथी।*

एक्सपर्ट टीम व वन विभाग की टीम ने घण्टो किया था रेसकुए। रेस्क़ुए के दौरान हाथी को आई थी चोट।*जेसीबी मशीन रस्सी व जाल से घण्टो फसे हाथी को वन विभाग ने निकाला था बाहर।*थाना मंडावली के भागुवाला इलाके का मामला।*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बिजनौर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। यहां महात्मा विदुर की धरती विदुर कुटी में सीएम पौधा रोपण व जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। डीआईजी डीएम एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लिया

*पुलिस ने पीएसी  के बाइक चोर सिपाही को किया गिरफ्तार* 44 बटालियन पीएसी मेरठ मे तैनात हैं सिपाही*10 चोरी की गयी बाइक हुई बरामद बाइक के फ़र्ज़ी कागज़ बनाकर OLX पर बेचता था चोरी की गाड़ी*बिजनौर शहर कोतवाली की घटना*

*मुख्यमंत्री योगी आज  बिजनौर मे महात्मा विदुर की भूमि पर पड़ेगे योगी के कदम*नहर किनारे करेंगे वृक्षरोपण एक विशाल जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित*संस्कृत इंटर कालेज की भूमि का करेंगे शिलान्यास**जनसभा स्थल पर 10 हज़ार लोगो के बैठने की रहेगी व्यवस्था*11 बजे हेलीकाप्टर से बिजनौर पहुँचे गे सीएम योगी आदित्यनाथ*1 घंटा प्रोग्राम बाद मुजफ्फरनगर के लिए होंगे रवाना*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी