AI से देश दुनियां में व्यापक बदलाव
हरियाणा: गुरुग्राम के बादशाहपुर
में रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 में चुनाव पलटने के प्रयास का आरोप लगाया गया
मुंबई: बांद्रा-वर्ली सी लिंक
से समुद्र में छलांग लगाने वाले व्यक्ति का शव बरामद
नूंह हिंसा पर आज शाम 4 बजे मानेसर
के भीसम दास मंदिर में महापंचायत बुलाई गई
दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले
में आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा की याचिका पर HC में आज सुनवाई
कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला मामले
में गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तारी को लेकर आज राजस्थान HC में सुनवाई
कर्नाटक के मंत्री आज दिल्ली
में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे
हरियाणा के नूंह में हिंसा की
वजह से आज सस्पेंड रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
मणिपुर से लौटकर आए INDIA गठबंधन
के सांसद आज राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात.
जम्मू-कश्मीर में पहली बार निकाली
तिरंगा शिकारा रैली, 15 तक चलेगी मुहिम, डल झील से शुरुआत. इसका आयोजन नई दिल्ली स्थित
गैर सरकारी संगठन सैल्यूट तिरंगा द्वारा किया गया था। रैली में लगभग 150 लोगों ने भाग
लिया। रैली नेहरू पार्क से एसकेआईसीसी तक हुई, जहां से यह एसकेआईसीसी में समाप्त होने
से पहले चार चिनार तक गई।
नूंह हिंसा में
5 की मौत,
सीएम बोले-
किसी को
नहीं बख्शा
जाएगा.हरियाणा
के नूंह
में सोमवार
को ब्रजमंडल
84 कोस शोभायात्रा
पर पथराव
और फायरिंग
के बाद
हालात तनावपूर्ण
बने हुए
हैं। पत्थरबाजी,
गोलीबारी और
आगजनी में
दो होम
गार्ड के
जवानों की
मौत हो
गई है।
गुरुग्राम में भी धार्मिक स्थल
पर हमला
हुआ है,
इसमें एक
की मौत
हो गई
है। नूंह
हिंसा में
डीएसपी समेत
12 पुलिस कर्मचारी
घायल हैं।
इसके अलावा
20 से अधिक
आम लोग
घायल हैं।
हरियाणा के
सीएम बोले-
ये सुनियोजित
साजिश है,
दोषियों का
बख्शा नहीं
जाएगा।नूंह में हिंसा के बाद
हरियाणा में
हाई अलर्ट,
5 शहरों में
इंटरनेट ठप।
वहीं सियासी
रुख अख्तियार
कर रही
हिंसा। सीएम
मनोहर लाल
ने इस
घटना को
दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए साजिश करार
दिया। विश्व
हिंदू परिषद
ने मेवात
में हुई
हिंसा के
विरोध में
2 अगस्त को
देशभर में
प्रदर्शन की
बात कही।
कथावाचक धीरेंद्र
शास्त्री ने
कहा, आरोपियों
को घर
पर बुलडोजर
चलने चाहिए।
हरियाणा के
नूंह में
हुई हिंसा
ने पलवल
को भी
चपेट में
ले लिया
है। कुछ
विशेष संगठनों
ने पलवल
में भी
कई स्थानों
पर आगजनी
की। पथराव
किया। गनीमत
रही इस
आगजनी और
पथराव से
किसी को
जान की
हानि नहीं
हुई है
और न
ही किसी
के घायल
होने की
सूचना है।
वहीं गुरुग्राम
में उपद्रवियों
ने कबाड़ी
की दस
दुकानों में
आग लगा
दी, जिसपर
बाद में
काबू पा
लिया गया।हरियाणा
के नूंह
में हिंसक
घटना को
अंजाम देने
वालों को
पकड़ने के
लिए 15 टीम
बनाई गई।
मामले में
सीआईडी जुटा
रही इनपुट।
उपद्रव को
देखते हुए
जिले में
रैपिड एक्शन
फोर्स के
जवान तैनात।
हरियाणा से
जुड़े राजस्थान
के भरतपुर
की सीमा
को भी
किया गया
सील।
गुड़गांव, फरीदाबाद तक पहुंची
नूंह हिंसा की आग. हरियाणा के नूंह में
हुई हिंसा
का असर
मंगलवार को
फरीदाबाद और
गुड़गांव में
भी देखने
को मिला।
गुड़गांव के
सेक्टर 57 एरिया के एक धार्मिक
स्थल में
घुसकर युवकों
के एक
ग्रुप ने
एक शख्स
साद की
हत्या कर
दी जबकि
दूसरे को
घायल कर
दिया। बादशाहपुर
में कुछ
युवकों ने
मेन रोड
पर आकर
नारेबाजी करते
हुए कई
दुकानों में
तोड़फोड़ के
बाद आग
लगा दी।
इस हिंसा
में अब
तक कुल
पांच लोगों
की मौत
हो चुकी
है।
मणिपुर के हालात
से नाराज
सुप्रीम कोर्ट
ने टिप्पणी
की कि
वहां कानून-व्यवस्था और
संवैधानिक मशीनरी पूरी तरह से
ध्वस्त हो
गई है।
अदालत ने
राज्य पुलिस
द्वारा हिंसा
के मामलों
की जांच
को सुस्त
और बेहद
लचर करार
दिया। अदालत
ने राज्य
के पुलिस
महानिदेशक को निर्देश दिया कि
सोमवार को
जब मणिपुर
से जुड़ी
याचिकाओं पर
सुनवाई हो
तो वह
सारे सवालों
के जवाब
के साथ
अदालत में
मौजूद रहें।
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय
पुरस्कार समारोह
में NCP प्रमुख
शरद पवार
ने मोदी
के साथ
मंच साझा
किया। पवार
से विपक्षी
दलों के
गठबंधन I.N.D.IA. ने अनुरोध
किया था
कि वह
मोदी के
साथ मंच
साझा न
करें। विपक्षी
नेताओं का
मानना था
कि ऐसे
वक्त में
जब बीजेपी
के खिलाफ
एकजुट होकर
एक मोर्चा
बनाया जा
रहा है
तो पवार
का इस
कार्यक्रम में शामिल होना विपक्ष
के लिए
अच्छा नहीं
होगा।
पाकिस्तान के पीएम
शहबाज शरीफ
ने सभी
गंभीर और
लंबित मुद्दों
के समाधान
के लिए
भारत के
साथ बातचीत
की पेशकश
की। उन्होंने
कहा कि
युद्ध कोई
विकल्प नहीं
है। आज
दोनों ही
देश गरीबी
और बेरोजगारी
से लड़
रहे हैं।
शहबाज का
यह बयान
आतंकवाद और
कश्मीर सहित
कई मुद्दों
पर भारत
और पाकिस्तान
के बीच
जारी तनाव
के समय
आया है।
दिल्ली की अदालत
ने WFI के
पूर्व अध्यक्ष
बृजभूषण सिंह
के खिलाफ
पॉक्सो केस
में दिल्ली
पुलिस की
कैंसिलेशन रिपोर्ट पर फैसला 6 सितंबर
तक सुरक्षित
रख लिया।
उन पर
यौन उत्पीड़न
का आरोप
लगाने वाली
कथित नाबालिग
ने पुलिस
की क्लोजर
रिपोर्ट का
विरोध नहीं
किया। अदालत
6 सितंबर को
तय करेगी
कि मामले
को रद्द
करने की
अपील वाली
पुलिस रिपोर्ट
मंज़ूर हो
या नहीं।
लोकसभा में मंगलवार
को विवादास्पद
‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार
संशोधन विधेयक
2023’ पेश कर दिया गया। यह
विधेयक दिल्ली
में ग्रुप-ए के अधिकारियों के
ट्रांसफर-पोस्टिंग
पर आए
अध्यादेश की
जगह लेने
के लिए
लाया गया
है। लोकसभा
में गृह
राज्य मंत्री
नित्यानंद राय ने गृह मंत्री
अमित शाह
की ओर
से विधेयक
पेश किया।
कांग्रेस ने
इसका विरोध
किया।
लोकसभा में विपक्ष
द्वारा पेश
अविश्वास प्रस्ताव
पर चर्चा
8 से 10 अगस्त
तक होगी।
चर्चा के
अंतिम दिन
प्रधानमंत्री के जवाब देने की
संभावना है।
यह फैसला
लोकसभा की
कार्य मंत्रणा
समिति की
बैठक में
लिया गया।
इसका विपक्षी
दलों के
गठबंधन INDIA और बीआरएस ने बहिष्कार
किया।
BJD ने कहा है
कि हम
दिल्ली सेवा
अध्यादेश संबंधी
विधेयक का
समर्थन करेंगे।
पार्टी ने
इसके लिए
बाकायदा एक
विप जारी
किया है।
पार्टी ने
विपक्ष द्वारा
पेश अविश्वास
प्रस्ताव पर
भी सरकार
का साथ
देने की
बात कही
है। इससे
सरकार को
राज्यसभा में
मदद मिलेगी।
राज्यसभा में
BJD के नौ
सदस्य हैं।
कमर्शल एलपीजी सिलिंडर
की कीमत
100 रुपये घटाई गई है। दिल्ली
में अब
19 किलोग्राम वाले इस सिलेंडर की
कीमत 1,680 रुपये है। बता दें
कि कमर्शल
एलपीजी के
दाम अप्रैल
से तीन
बार कम
किए गए
हैं। जिससे
19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत
में कुल
346.5 रुपये तक की कटौती हुई।
रसोई गैस
की कीमत
में कोई
बदलाव नहीं
किया गया
है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में
मंगलवार को
अंडरग्रैजुएट कोर्सों में एडमिशन का
पहला राउंड
शुरू हो
गया। यह
छह अगस्त
तक चलेगा।
71 हजार सीटों
के लिए
पहले राउंड
में 85,853 सीटें अलॉट की गईं
हैं। सभी
कॉलेजों में
अलग-अलग
कोर्स में
सीटें अलॉट
की गईं।
जिन स्टूडेंट्स
को सीटें
अलॉट हुई
हैं, उनमें
71,578 सीबीएसई बोर्ड से, 3,028 सीआईएससीई से,
2,048 यूपी बोर्ड से हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे
में एक
एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान एक
क्रेन के
मंगलवार को
पुल के
एक स्लैब
पर गिर
गई। हादसे
में 20 मजदूरों
की मौत
हो गई
और तीन
लोग घायल
हो गए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मरने
वालों के
परिवार को
पांच-पांच
लाख रुपये
मुआवजा देने
का ऐलान
किया है।
पीएम ने
भी मृतकों
के परिवार
को दो-दो लाख
रुपये मुआवजा
देने की
बात कही
है।
बिहार में जातिगत
सर्वे का
रास्ता साफ
हो गया।
पटना हाई
कोर्ट ने
राज्य में
जाति आधारित
सर्वे के
राज्य सरकार
के फैसले
को चुनौती
देने वाली
सभी याचिकाओं
को मंगलवार
को खारिज
कर दिया।
कोर्ट ने
अपने फैसले
में कहा
कि इससे
विकास और
न्याय लोगों
तक पहुंचेगा।
फैसले पर
बिहार के
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा
कि हमारी
मांग है
कि केंद्र
सरकार भी
जातीय सर्वे
करवाए।
सरकार का GST कलेक्शन
जुलाई महीने
में 1.65 लाख
करोड़ रुपये
रहा। GST कलेक्शन
5वीं बार
1.60 लाख करोड़
रुपये के
पार पहुंचा
है। यह
कलेक्शन एक
साल पहले
की समान
अवधि की
तुलना में
11% अधिक है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
के आरोपी
सचिन बिश्नोई
उर्फ सचिन
थापन को
स्पेशल सेल
अजरबैजान के
बाकू से
भारत ले
आई। स्पेशल
सेल ने
यह जानकारी
दी। माना
जा रहा
है कि
अब मूसेवाला
केस में
बड़े खुलासे
होंगे। सचिन
से स्पेशल
सेल पूछताछ
कर रही
है।
ईडी ने मनी
लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत
हीरो मोटोकॉर्प
के कार्यकारी
अध्यक्ष पवन
मुंजाल और
अन्य के
परिसरों पर
छापे मारे।
छापेमारी दिल्ली,
गुड़गांव स्थित
परिसरों में
की गई।
मुंजाल के
एक करीबी
के खिलाफ
राजस्व खुफिया
निदेशालय की
शिकायत के
आधार पर
यह जांच
की जा
रही है।
संसद के मानसून
सत्र के
नौवें दिन
केंद्रीय गृह
राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली
अध्यादेश बिल
को लोकसभा
में पेश
किया। इस
दौरान विपक्ष
ने जमकर
हंगामा किया।
स दौरान
नेता प्रतिपक्ष
अधीर रंजन
चौधरी ने
कहा कि
इस बिल
के जरिए
सुप्रीम कोर्ट
के फैसले
को बदलने
की कोशिश
की जा
रही है।
गृह मंत्री
अमित शाह
बोले- संसद
कोई भी
कानून ला
सकती है।
विपक्ष का
विरोध राजनीति
से प्रेरित
है।
एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष
चिराग पासवान
ने विपक्षी
दलों के
गठबधंन I.N.D.I.A. की एकजुटता
पर साधा
निशाना। चिराग
पासवान ने
कहा कि
I.N.D.I.A. ने जो कुनबा बनाया है
उसमें से
कौन किस
तरफ जायेगा?
अभी ये
एक बड़ा
सवाल है।
स्वीडन में फिर
जलाया गया
कुरान। सोमवार
को स्टॉकहोम
में स्वीडन
की संसद
के बाहर
दो प्रदर्शनकारियों
ने कुरान
के पन्ने
फाड़े और
उन्हें जला
दिया। स्वीडन
के प्रधानमंत्री
की ओर
से चेतावनी
देने के
बाद यह
पहला प्रदर्शन
है। प्रधानमंत्री
ने चेतावनी
देते हुए
कहा था
कि इस्लाम
की पवित्र
पुस्तक का
अपमान करके
प्रदर्शनकारी स्वीडन को आतंकवाद का
बड़ा टार्गेट
बना रहे
हैं। इसबार
इस्लामिक सहयोग
संगठन (OIC) ने किया कड़ा रुख,
कहा- मुस्लिम
देश लें
एक्शन।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से देश दुनियां में
व्यापक बदलाव
हो रहे
हैं, आपके
रोजगार और
जीवन पर
इसका सीधा
असर पड़
रहा है।
AI आने वाले
समय में
डाटा एंट्री
क्लर्क, कस्टमर
सर्विस रिप्रजेंटेटिव,
अकाउंटेंट, बुक कीपर, फायनेंस, मार्केट
रिसर्च, एचआर
रिक्रूटर्स जैसी 30 करोड़ नौकरियों को
रिप्लेस कर
देगा। पर
जिस अनुपात
में नौकरियां
जाएंगी उसी
अनुपात में
डिजिटल मार्केटिंग
जैसे क्षेत्र
में नई
नौकरियों का
सृजन भी
होगा। याद
रहे एआई
इंजीनियरिंग लाइन का विषय है
पर एआई
टूल्स सीखना
उतना ही
आसान है
जितना गाड़ी
चलाना और
जिस तरह
गाड़ी चलाने
के लिए
इंजीनियर होना
जरूरी नहीं
है उसी
तरह एआई
टूल्स का
प्रयोग भी
किसी भी
विषय के
जानकार सीख
सकते हैं।
चैट जीपीटी
जैसे AI टूल्स
काम को
आसान तो
बना ही
रहे हैं,
साथ ही
इसे जानने
वाले युवाओं
को आज
की नौकरी
के काबिल
भी बना
रहे हैं।
भविष्य की
इस बदलती
नब्ज के
साथ आपको
भी बदलना
जरूरी है।
क्योंकि आने
वाले समय
में दो
तिहाई नौकरियां
एआई ऑटोमेशन
जैसे डिप्लोमा
व विभिन्न
व्यवसायों के लिए दिये जाने
वाले टास्क
मैनेजरों के
लिए होंगी।
इसीलिये समय
रहते अपनी
योग्यता को
अपग्रेड करें,
क्योंकि एआई
स्किल से
लैस/प्रशिक्षित
युवा आज
की नई
नौकरियों की
जरूरत बन
गए हैं।
AI प्रशिक्षित युवाओं के लिए खास
तौर से
डिजिटल मार्केटिंग
में नौकरियों
के लाखों
अवसर उभर
रहे हैं।
अब तक
चल रहे
जॉब्स चाहे
वो कंटेंट
से संबंधित
हों या
डिजाइन से,
या फिर
सेल्स और
मार्केटिंग से, अब सब में
एआई प्रशिक्षित
युवाओं को
प्राथमिकता मिलने लगी है। क्योंकि
ये युवा
अकेले ही
कई लोगों
के बराबर
और बेहतर
इफीशिएंसी के साथ काम का
आउटपुट दे
सकते हैं।
देश की
जानी - मानी
ऐडटेक कंपनी
सफलता ने
युवाओं की
मदद के
लिए कई
प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट
और लॉन्ग
टर्म कोर्सेज
की शुरुआत
की है
जहां से
आप घर
बैठे खुद
को एक
किसी फील्ड
का प्रोफेशनल
बना सकते
हैं। यहां
डिजिटल मार्केटिंग
के अलावा
भी कई
कोर्स मौजूद
हैं। इतना
ही नहीं
सरकारी नौकरी
का सपना
देख रहे
युवाओं के
लिए भी
सफलता पर
लगभग सभी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के
लिए कोर्सेज
हैं। यहां
से पढ़कर
सैकड़ों युवाओं
ने सरकारी
और प्राइवेट
सेक्टर में
शानदार नौकरियां
हासिल की
हैं तो
फिर देर
किस बात
की आज
ही सफलता
से जुड़ें
और अपना
शानदार कॅरिअर
बनाएं।
पॉलिटेक्निक की प्रवेश
परीक्षा आज
से. राजकीय
महिला पॉलिटेक्निक
के शिक्षक
व परीक्षा
समन्वयक डॉ.
उमेश चंद्र
सोनकर ने
बताया कि
पहली पाली
में 32789, दूसरी पाली में 32235 और
तीसरी पाली
में 30947 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि
की गोली
लगने से
मौत, दामाद
के घर
पर हुआ
था हंगामा,
FIR दर्ज. नगर पंचायत बांसडीह के
पूर्व अध्यक्ष
रेनू सिंह
के भसुर
थे। सोमवार
की देर
रात वे
पूर्व चेयरमैन
नंदलाल सिंह
की पुत्री
के घर
वार्ड नंबर
10 स्थित आवास
पर गए
थे। किसी
बात को
लेकर विवाद
हो गया
है और
गोली चल
गयी। गोली
चलने से
शत्रुघ्न सिंह
व दामाद
दोनों घायल
हो गये।
बंगाल की खाड़ी
में पलटी
नौका, 17 मछुआरे
बचाए गए;
बिहार में
शव के
अपमान पर
केंद्र ने
मांगी रिपोर्टबंगाल
की खाड़ी
में मंगलवार
को मछुआरों
की एक
नौका पलट
गई। हालांकि,
तत्काल रेस्क्यू
कर 17 मछुआरों
को सुरक्षित
बचा लिया
गया।
मोहर्रम के जुलूस
में लगाए
देश विरोधी
नारे, 33 हिरासत
में, सोशल
मीडिया पर
वीडियो वायरल.
जुलाई को
मुहर्रम का
जुलूस निकल
रहा था।
मीरगंज के
गोधना गांव
में भी
जुलूस निकला।
आरोप है
कि इस
जुलूस में
शामिल कुछ
लोग देश
विरोधी नारे
लगाने शुरू
कर दिए।
इसका वीडियो
किसी ने
बनाकर सोशल
मीडिया पर
वायरल कर
दिया। वीडियो
वायरल हुई
तो पुलिस
ने संज्ञान
लेते हुए
31 जुलाई को
इस मामले
में कुल
33 नामजद लोगों
के खिलाफ
मुकदमा दर्ज
कर लिया।
साइबर ठगी के
पीड़ितों के
खाते में
बैंक फौरन
डालें पैसा,
वित्तीय मामलों
की संसदीय
समिति की
सिफारिश. संसदीय समिति ने कहा कि
ठगी के
शिकार ग्राहकों
को तीन
दिन में
अपने से
हुए अपराध
की रिपोर्ट
दर्ज कराने
को कहा
जा रहा
है। यह
अवधि बढ़ाकर
7 दिन कर
देनी चाहिए।
ग्राहकों को
इससे राहत
मिलेगी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, ओडिशा
के उत्तरी
तट पर
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ
एक या
दो बहुत
भारी बारिश
हुई और
गंगीय पश्चिम
बंगाल में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई। कोंकण
और गोवा
और दक्षिण
पश्चिम मध्य
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।उत्तर
प्रदेश, मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
झारखंड, बिहार,
तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक,
केरल के
कुछ हिस्सों,
गुजरात क्षेत्र,
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ,
विदर्भ, तटीय
आंध्र प्रदेश,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, आंतरिक
कर्नाटक में
कुछ जगहों
पर और
तमिलनाडु में
एक या
दो जगहों
पर हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
झारखंड, दक्षिण
बिहार, उत्तरी
छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश
में मध्यम
से भारी
बारिश संभव
है।शेष छत्तीसगढ़,
मध्य प्रदेश,
तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय
कर्नाटक, विदर्भ
के कुछ
हिस्सों, दक्षिण
गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान,
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और सिक्किम
के कुछ
हिस्सों और
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।उत्तरी
बिहार, पंजाब
के कुछ
हिस्सों, हरियाणा,
हिमाचल प्रदेश,
जम्मू कश्मीर,
सौराष्ट्र और कच्छ, केरल, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक में
हल्की बारिश
संभव है।
PM Modi was awarded the Lokmanya Tilak National Award in
Pune for working towards the progress and development of the nation.
India will host World Coffee Conference in Bengaluru from
Sept 25 organized by the International Coffee Organisation (ICO).
Communal clashes worsened in Haryana’s resulting in violence
in Nuh and Gurugram.
The Union Government introduced the Government of National
Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill, 2023, in the Lok Sabha, seeking to
replace an ordinance related to the control of services in the national
capital.
The Supreme Court said that the Manipur status report on
FIRs showed a complete breakdown of constitutional machinery from May to July.
Myanmar’s military-led government reduced the prison
sentences of Aung San Suu Kyi, pardoning her in 5 cases.
UNESCO removes Great Barrier Reef from ‘in danger’ listing
but Australia warned to take more action as the rees is under “serious threat.”
ISIS claimed responsibility for the Pakistan suicide bombing
that killed 54 people.
Deadly rains strike Beijing resulting in 11 deaths and 27
people missing.
Moscow financial centre was hit in a drone attack, with
Russia blaming Ukraine for the act.
Aishwary Pratap Singh Tomar, Avneet Kaur, Sangampreet Singh
Bisla, and the men’s 10m air rifle team, secured gold medals at the FISU World
University Games 2023 in China.
Veteran England fast bowler Stuart Broad said goodbye to
international cricket after an illustrious career spanning 16 years and 847
wickets.
England spinner Moeen Ali announced he will not be coming
out of retirement again after helping England draw the Ashes series against
Australia 2-2.
Jasprit Bumhrah to captain India against Ireland T20I
series.
Gurugram violence: Delhi on alert as violence spread to NCR
from Nuh
Incidents of violence were reported at Gurugram Sector 70 on
Tuesday.
4 big points from the scathing indictment against Donald
Trump: ‘He was warned'
Donald Trump Indictment: The indictment against former
President Donald Trump charging him by the Justice Department is
photographed.
Flames and smoke rise from shops and other temporary
structures set ablaze by miscreants in a fresh case of communal violence after
Monday's attack on a VHP procession in adjoining Nuh district, in Gurugram on
Tuesday.
Kuldeep Yadav (2nd R) and Suryakumar Yadav (L) of India
celebrate the dismissal of Alick Athanaze of the West Indies during the 3rd and
final ODI
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें