छात्रों को पुरस्कार वितरित

 मऊ,



विश्व रजक महासंघ, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मऊ जिला मोहम्दाबाद तहसील के अंतर्गत  ग्राम सोफीगंज में अशोक कुमार कनौजिया सेवानिवृत्त फौजी के  भवन पर ग्रामीण क्षेत्र के  हाईस्कूल एवं इंटर के छात्र छात्राओं बड़े पैमाने पर शिक्षन सामाग्री के साथ संगठन का प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सुशोभित  किया गया। जिससे छात्र छात्राओं में उत्साहवर्धक एवं हौसला प्रदान किया गयान।



 जिसमें छात्र छात्राओं के साथ अभिवाहकों को डॉ अंबेडकर एवं संत गाडगे बाबा का फोटो के साथ सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री रामजीत प्रसाद'पथिक' जी के स्वरचित संत गाडगे बाबा का पुस्तक वितरण किया गया।



इस अवसर पर विश्व रजक महासंघ के संस्थापक  रंजीत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष रमेश चौधरी जगधारीराम कनौजिया, डॉक्टर सहाजन, डॉ  अखिलेश, डॉ अजय चौधरी, सिंकदंर चौधरी,  हरिकृष्ण कनौजिया, दर्शन चौधरी, मिट्ठू राम चौधरी, जयकृष्ण कनौजिया, अनिल कुमार गायक, राजू गायक, बालचंद  चौधरी, सोफीगंज गांव के प्रधान  प्रमोद कुमार, सेकेट्री  सुरेंद्र कुमार भारी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ अभिवाहक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अशोक कुमार कनौजिया पत्रकार




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी