नीरज चोपड़ा ने रचl इतिहास

 

आज सावन का आखिरी सोमवार, देशभर के शिव मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

राजस्थान: कोटा में NEET की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने की आत्महत्या

खराब मौसम के चलते टली जापान के मून मिशन की लॉन्चिंग

कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेगी बीजेपी

दिल्ली हाईकोर्ट में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की सुनवाई आज

G20: DU के कॉलेज आज से आयोजित करेंगे सांस्कृतिक उत्सव

लखनऊ: ज्योति मौर्य केस में फिर जांच कमेटी के सामने पेश होंगे आलोक मौर्य

बिहार में जाति आधारित सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

रोजगार मेला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे पीएम मोदी

जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 3000 मीटर स्टीपल चेज में पारुल चौधरी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

नीरज चोपड़ा की धमाकेदार वापसी, 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर किया टॉप

World Championship: पहले ही थ्रो में फाउल कर बैठे नीरज चोपड़ा, मनु ने 78.44 दूर फेंका भाला

चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर में लगे चास्टे (ChaSTE) पेलोड ने चांद की सतह का पहला ऑब्जर्वेशन भेजा है। इसके मुताबिक चंद्रमा की सतह और अलग-अलग गहराई पर तापमान में काफी अंतर है। सतह का तापमान करीब 50 डिग्री सेल्सियस है। वहीं, 8 cm की गहराई में माइनस 10°C टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया।

ISRO चीफ एस. सोमनाथ ने रविवार को कहा कि चंद्रयान-3 के लैंडिंग साइट का नाम शिव-शक्ति रखने को लेकर कोई विवाद नहीं है। देश को उस जगह का नाम रखने का अधिकार है। कई दूसरे देशों ने चंद्रमा पर अपना नाम रखा है। यह एक परंपरा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में B20 इंडिया समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 से 7 सालों में भारत में सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग के लोग होंगे। ये हमारी सरकार की गरीबों को समर्थन देने वाली नीतियों के कारण हो रहा है। ये भारत की ग्रोथ में मदद करेंगे।भारत में जिसेनया मध्यम वर्गकहते हैं, उसमें वह शामिल हो रहे हैं। इससे पता चलता है कि गरीबी से निपटने के लिए सरकार की पॉलिसी काम कर रही हैं। बता दें, B20 की अगली अध्यक्षता साल 2024 में ब्राजील करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिजनेस-20 समिट में क्रिप्टोकरंसी के ग्लोबल फ्रेमवर्क और AI के सही इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने हर साल 'अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा दिवसमनाने और कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग को छोड़कर 'ग्रीन क्रेडिटको अपनाने की बात कही। वहींमन की बात में कहा कि खेल में भारत और खिलेगा।

हरियाणा के नूंह में कुछ हिंदू संगठनों ने सोमवार को शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है जिसके बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ हफ्ते पहले हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ' यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता। हम यात्रा को छोटा कर सकते हैं, लेकिन इसे कैंसिल नहीं करेंगे।' दरअसल, नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।

ओलिंपिक में 120 साल में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी इतिहास रच दिया है। नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्डन कामयाबी हासिल की। 40 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय हैं।

मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में छात्र की पिटाई के मामले में प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। नेहा पब्लिक स्कूल से शिक्षा विभाग ने कई बिंदुओं पर जवाब मांगा है। स्कूल के संचालक को नोटिस भेज दिया है और जब तक विभागीय कार्रवाई पूरी नहीं होती तब तक स्कूल को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली के 6 मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर रविवार को अलगाववादी नारे लिख दिए गए। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दीवारों को साफ कराया। इसके पीछे सिख फॉर जस्टिस का नाम सामने आया है। नारे शिवाजी पार्क, नांगलोई, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग विहार और महाराज सूरजमल स्टेडियम स्टेशनों की दीवारों पर लिखे।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में रविवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई। कई घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के 50 घरों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है।

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार की 35% सरकारी नौकरियों में बेटियों की भर्तियां होगी। नॉमिनेटेड पोस्ट पर भी 35% महिलाएं नियुक्ति की जाएंगी। शिवराज ने ये ऐलान भोपाल में लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान किया। CM ने यह भी कहा कि बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे।

रूस के बागी वैगनर चीफ प्रिगोजिन की मौत के बाद उनका 4 महीने पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था- अगर सिस्टम को नहीं बदला गया तो जल्द ही किसी दिन एक विमान क्रैश हो कर गिर जाएगा। साथ ही प्रिगोजिन ने कहा था- रूस तबाह होने की कगार पर है, वो रूस से झूठ बोलने की बजाय मरना पसंद करेंगे।

सनी देओल स्टारर गदर-2 ने 439.95 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ गदर-2 तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने रिलीज के 16 दिन के अंदर ही ये कारनामा कर दिखाया है। इसके आगे सिर्फ दो फिल्में, बाहुबली-2 का हिंदी वर्जन और शाहरुख खान की पठान है। पठान ने 543 करोड़ रुपए, जबकि बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन ने 510 करोड़ रुपए कमाए थे।

G20 समिट के दौरान कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ उनके लाइफ पार्टनर्स भी आएंगे। समिट के दौरान ये सभी नई दिल्ली में कुछ जगहों का दौरा करेंगे। इनके मूवमेंट के वक्त भी सड़कों पर VIP रूट लगाया जाएगा। इस कारण ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है।

सम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 01 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 तक है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उप निदेशक, सहायक निदेशक, सहायक प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 26 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2023 तक है।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

तमिलनाडु की जनता तलाश रही द्रविड़ राजनीति का विकल्प; योगी-रजनीकांत की वायरल हुई तस्वीर तो यही कर रही है, उतना ही महत्वपूर्ण यह है कि पिछले दिनों मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कच्चातीवू का जिक्र किया, जो तमिलनाडु के पास एक द्वीप है, और जिसे कांग्रेस की सरकार ने श्रीलंका को दे दिया था।

आज 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम मोदी, आज देशभर में हजारों युवाओं के चेहरे खुशी से खिलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

Kanpur: नाबालिग छात्राओं से वाराणसी के होटल में दुष्कर्म, चार दिन पहले छोड़ कर गईं थीं घर, दो आरोपी गिरफ्तार. एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि किशोरियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपित रवि गुप्ता और उन्हें होटल का कमरा देने वाले होटल मैनेजर धीरज गुप्ता को गिरफ्तार कर शहर लाया गया है। फरार आरोपी आरिफ की तलाश की जा रही है।

घोसी में उपचुनाव: सपा और 'इंडिया' के लिए प्रतिष्ठा का सवाल,सपा विधायक दारा सिंह के इस्तीफे से खाली हुई घोसी सीट समाजवादी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का मसला बन गया है। गठबंधन के बनने के बाद यह पहली चुनावी जोर आजमाइश है।

पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू करने पर बैठक आज,केंद्र सरकार ने 13,000 करोड़ की पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए सोमवार को राज्यों, सरकारी बैंकों और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों की सोमवार को बैठक बुलाई है।

धर्मपुर में पटरी पर लौटने लगा जीवन, कुछ रूटों पर दौड़ीं बसें. भारी बारिश के बाद धर्मपुर उपमंडल में अस्त-व्यस्त हुआ, जनजीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों को बहाल करने पर कुछ रूटों पर परिवहन निगम की बसें भी चलने शुरू हो गई हैं।

गृहमंत्री शाह आज करेंगे पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता; इन मुद्दों पर होगी बात. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों को सशक्त बनाने और केंद्र तथा राज्यों के बीच नीतिगत संरचना की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए सहकारी संघवाद के दृष्टिकोण पर जोर दिया है। उन्होंने विवादों को सुलझाने और सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय परिषदों के उपयोग की हिमायत की है।

G-20 : राधा-कृष्ण, हनुमान संग भारतीय संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान, स्वागत-सत्कार की अभूतपूर्व तैयारी. पुल दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र बनवाए गए हैं। देवी-देवताओं के चित्रों के माध्यम से उनके संदेश गतिविधियों के बारे में आसानी से अवगत हुआ जा सकता है।

FDI: देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट, अप्रैल-जून तिमाही में 34% घटकर 10.94 अरब डॉलर पर, कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर, दूरसंचार, फार्मा और वाहन क्षेत्र में पूंजी प्रवाह में गिरावट से चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 34 फीसदी घटकर 10.94 अरब डॉलर रह गया।

1200 डॉलर प्रति टन से कम दाम के बासमती चावल का निर्यात नहीं, , सरकार ने प्रीमियम बासमती चावल की आड़ में सफेद गैर-बासमती चावल के संभावित अवैध निर्यात को रोकने के लिए 1,200 डॉलर प्रति टन से कम कीमत के बासमती चावल के निर्यात की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के खम्मम में 'रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा' रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने भारत राष्ट्र समिति यानी BRS पार्टी पर निशाना साधा। कहा, हम जानते हैं कि आप KTR को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। लेकिन, इस बार KCR और ही KTR मुख्यमंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री बनेगा तो बीजेपी का।

मुंबई में सांताक्रूज के गैलेक्सी होटल में आग लग गई। आग में झुलसने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। और, होटल को खाली कराने की कोशिशों में जुटी हुई है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। हालांकि अभी तक सही आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है। धमाका इतना भयानक था कि लोगों के चीथड़े आस-पास की छतों पर जाकर गिर गए। कोलकाता पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कश्मीर आएंगी। वह मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना सहित अन्य प्रतियोगिता विजेताओं के साथ यहां पहुंचेंगी। बता दें, मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता का 71वें संस्करण भारत में आयोजित होना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि मिशन चंद्रयान नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपनी कविता भी पढ़ी। उन्होंने कहा, चंद्रयान की सफलता बहुत बड़ी है। हर ओर इसकी चर्चा हो रही है। चंद्रयान की सफलता ने बता दिया है कि सफलता के सूरज चांद पर भी उगते हैं। उन्होंने कहा ये मिशन नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण हैं। इस पूरे मिशन में अनेकों महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर्स सीधे तौर पर जुड़ी रही हैं।अगले महीने होने जा रही जी-20 लीडर्स समिट के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। जी-20 सम्मेलन के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। पीएम मोदी ने कुछ ही दिनों पहले चीन में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन खेलों में इस बार भारत की बेस्ट एवर परफॉर्मेंस रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 गोल्ड मेडल थे।

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उनका कहना है कि भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध, अमेरिका की चीन पर निर्भरता खत्म कर सकते हैं। विवेक रामास्वामी अमेरिका के भारत के साथ रणनीतिक संबंध भी मजबूत करने के समर्थक हैं। आयोवा में मीडिया के साथ इंटरव्यू में विवेक रामास्वामी ने कहा कि अमेरिका अभी आर्थिक रूप से चीन पर निर्भर है लेकिन भारत के साथ संबंध मजबूत करके अमेरिका चीन पर निर्भरता से आजाद हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी मिलिट्री का वी-22 ऑस्प्रे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें 20 सैनिक सवार बताए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 सैनिकों को बचाया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर है। हादसा सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर डार्विन आईलैंड के तट पर हुआ।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के उत्तरी तट, कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और दक्षिण मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है।ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है।उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और दक्षिणी गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



India Is An Incredible Host”: Argentina Ambassador In Varanasi

‘Rubber stamp of Congress’: BJP slams Kharge on ‘friendship with KCR’ remark

DU admissions: After 3 rounds, 5,100 seats left vacant

Bengaluru metro’s purple line suspended on THESE stretches till 1 pm today.

Pune: Power Struggle in Pawar Family as Ajit Pawar’s Son, Parth Pawar, Gains Prominence

Mann Ki Baat: ‘Youths achieving new success in sports’ PM Modi lauds winners of World University Games

G20 Summit: Delhi Police issues traffic advisory for ‘carcade’ rehearsal today

Kuber Group Director Gets A Call From Cops After Rolls-Royce Crash Kills 2

Delhi: Ahead of G20 meet, pro-Khalistani slogans appear at Metro stations

 New twist in Madurai train fire: Forensic team discovers currency notes in burnt coach that caused 9 deaths

Centre imposes conditional curbs on basmati rice export

India to send female robot “Vyommitra” to space in Ganganyaan Mission, confirms Jitendra Singh

Sharad Pawar is like Bhishma Pitamah…: Sanjay Raut clarifies on ‘Ajit U-turn’

Rishi Sunak’s ‘Jai Shri Ram’ slogan would have choked Lord Curzon: UK envoy

Vivek Ramaswamy on US-India military ties: ‘If necessary, could block Malacca Strait’

Controversy erupts over naming of Chandrayaan-3 touchdown spot

Dalit man beaten to death, mother stripped in Madhya Pradesh’s Sagar, 8 arrested

PM Modi pauses Delhi speech as man faints, asks medical team to help him

Selected Governor has no moral right to threaten elected govt: Punjab CM

ISRO shares video showing Pragyan rover roaming around Shiv Shakti point

‘Chandrayaan-3 mission vibrant example of women power’: PM Modi on Mann ki Baat

International World News Headlines in English – 28 August 2023

Rishi Sunak running a ‘zombie parliament’, UK MP in resignation letter

Ukraine shadow on G20 Kashi meet, no consensus yet again

British Museum Director resigns after around 2000 antiques stolen from storeroom

TTP a serious threat to neighbouring states: UN

Bhutan cuts daily tourist fee by half to lure more visitors

Grilled Inside Jail, Imran Khan’s Big Admission In Missing Cypher Case

Man Knocks Out Passenger Who Fell Asleep On His Shoulder In New York Train

Old video of Prigozhin sparks wild theories of his death

US military aircraft crashes in the Northern Territory, several missing and injured

Gunman kills three, himself in racially motivated shooting in Florida

Ex US Navy Seal, Who Claimed To Have Killed Osama Bin Laden, Arrested: Report

2024 US Presidential Polls: Donald Trump campaign raises $7.1 million since Georgia arrest with mugshot merchandise

Five MiG-29 jets of IAF participating in mega war game in Egypt

Ace Ukraine fighter pilot among three killed in mid-air collision

Arab Parliament welcomes Denmark’s move to ban Qur’an desecration

North Korea eases Covid curbs, allowing stranded citizens to return after 3 years of isolation

Indian-origin Vivek Ramaswamy speaks on running as Donald Trump’s VP: ‘Fine position for someone…’

“Used Encrypted App”: Pak Doctor Jailed For 18 Years In US Over ISIS Link

Meet Ramalingam, the Tamil Nadu worker who won a case in Singapore for negligence in overcrowded lorry

Hundreds flee floods as super typhoon brushes past Philippines

Scotland: Loch Ness begins biggest monster hunt in 50 years;

Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 28 August 2023 Daily School Assembly News

New NCF Guidelines 2023: Two Indian languages required for grades 9-10, one for 11-12

From Two Board Exams to Flexible Streams, Key Recommendations in NCF

Karnataka Private Schools Association Opposes Govt’s Decision to Scrap NEP

India reservoir of talent: Education minister at B20 summit

Karnataka News | Politics Over New Education Policy In Karnataka Continues To Escalate | News18

Educational excellence awards presented

Education USA connects Hyd students with global dreams

Ensure accuracy in GER data, School Education official asks volunteers

‘Pudumai Penn’ scheme a key factor for improved higher education enrolment of female students

Saudi edtech startup YaSchools poised to transform Jordan’s education landscape

 “Shooting For The Moon”: Anand Mahindra Praises Indian Relay Team’s Big Feat

Praggnanandhaa’s Remarkable First Act Sets the Stage for an Epic Journey in the Chess World

Badminton World Championship: Vitidsarn preys on Prannoy’s restlessness as Indian settles for a bold bronze

Messi delivers mind-boggling pass before scoring his maiden MLS goal for Inter Miami against New York Red Bulls

Twitter reactions: Mohammad Rizwan, Shadab Khan sizzle as Pakistan whitewash Afghanistan in the ODI series

A two-week league gave India’s badminton players chance to earn in lakhs. But a federation diktat sees them counting losses

Matthew Hayden Includes Sanju Samson In India’s ODI World Cup 2023 Squad But Leaves 28-Year-Old Star Out

Ronaldo in Riyadh, Messi in Miami and tussle to keep Salah in Liverpool: Football in grip of turf war between Arabia, America and Europe

Jos Buttler provides the pyrotechnics on night of scorching strokeplay

Pakistan reclaim No. 1 ODI ranking spot after Afghanistan whitewash but India threat looms large in Asia Cup

Babar Azam explains how Pakistan became the No. 1 ODI team

Pakistan makes a big change to their Asia Cup 2023 squad after whitewashing Afghanistan

Chelsea complete signing of Serbia goalkeeper Petrovic from New England Revolution

Rohit vs Afridi: Here’s How IND Captain Preparing to Face PAK Pacer in Asia Cup

India’s chess factory: The Chennai school that is home to nearly 1 in 5 Grandmasters

Indian women’s blind cricket team wins gold in IBSA World Games, beat Australia in finals

Durand Cup 2023: Mohun Bagan Super Giant, Mumbai City FC eye semi-final spot

VVS Laxman to be head coach for Gaikwad-led Asian Games squad as likely support staff for men’s, women’s teams revealed

Destructive Hafeez and imperious Levi set up final clash between Texas Chargers and New York Warriors

Student-athlete asks PM Modi about his favourite sports. He replies

Shakib focussed on staying in the moment ahead of the World Cup

Business News Headlines – 28 August 2023

ED Searches Brightcom’s Offices, Residences of CEO, CFO, Auditor; Findings?

Dividend Stocks: Shipping Corp of India, Metro Brands, others to trade ex-dividend next week

KV Kamath: Banks Will Have To Relook At What They’re Doing | Banking Transformation Summit CNBC TV18

FinMin considering proposals to include EVs under priority sector lending

NWKRTC to procure 450-electric buses ; To be operated from Belagavi, Dharwad & Hubballi

FPIs invest ₹10,690 cr in Indian equities this month, sell ₹15,817 cr in cash market; check short-term negatives

Emerging nations need $100-150 bn annually for climate transition: UN special envoy

India’s grim reality: Over 98% of senior citizens devoid of health insurance on rising costs, reveals survey

PMJDY accounts exceed 500 million, deposits at a whopping ₹2.03 trillion

Emulating Rakesh Jhunjhunwala: NSE CEO urges investors to stay committed long term for market growth

Settled In Bengaluru: A Former NRI’s Life In A Spacious 6,000 Sqft Villa | The Tenant

Govt plans to extend retirement age of LIC Chairperson and heads, MDs of other PSBs

Rs 40,00,00,000 fundraising likely to be announced by this penny stock under Rs 5!

Global South takes centre stage at B20 Summit, Jaishankar says ‘reduced to being a consumer’

MF Buys 3.72 Crore Jio Financial Services Shares Despite 19% Fall Since Debut

Vedanta wins arbitration against govt in $1.1 bn cost disallowance case

2023 Tata Nexon Facelift Spied Inside Out – Clearest Pictures Yet

Science Technology News Headlines – 28 August 2023

NASAs SpaceX Crew-7 launches to International Space Station

India’s maiden solar mission, Aditya-L1 to be launched in first week of September: ISRO chief

India becomes the first nation to land on moon’s south pole | Inside South Asia

5 huge asteroids approaching Earth over next 2 days!

SpaceX launches another batch of Starlink satellites from Florida’s Space Coast

Teeth Can Preserve The Signal of Pathogens For Hundreds of Years, Study Finds

Mysterious Neptune dark spot detected from Earth for 1st time

Chandrayaan-3 has been about making the most of available resources

Quantum Entanglement Waves Detected For The First Time

Internet gives shoutout to elderly man who halted traffic to show strangers Saturn through telescope

Sun-observing spacecraft sheds light on the solar wind’s origin

Somatic genetic variants: A genomic revolution hiding inside our cells

Glimpsing the Unknown: Captured Image 2,000 Light Years Away Holds Potential Key to Dark Matter Mysteries

A black hole ‘assassin’ ripped a star to shreds and left its guts strewn about the galaxy

A Hidden State Between Liquid And Solid May Have Been Found

Amazon is offering a huge 27% discount on Lava Blaze; check price, specs and other offers too

Boat Labs announces its first smart ring that’s also a media controller



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी