लखनऊ एक्सपो का तीसरा संस्करण 12 दिसम्बर से

 

*लखनऊ एक्सपो कथा मैदान आशियाना में 12 दिसम्बर से हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टाल लगेंग*



संवाददाता सुभाष मिश्र

लखनऊ। लखनऊ एक्सपो का तीसरा संस्करण आशियाना स्थित कथा मैदान में 12 दिसम्बर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। शाइन इवेण्ट्ज एंड एक्जीबिट्स और न्यू कानपुर यूथ क्लब द्वारा हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किये जा रहे एक्सपो में हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स समेत हर प्रकार के स्टाल लगाये जाएंगे। 

आज यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शाइन इवेन्ट्ज एंड एक्जीबिट्स के निदेशक आमिर सिद्दीकी ने बताया कि एक्सपो में राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां एक ही छत के नीचे अपने स्टालों का प्रदर्शन करेंगी। इससे विलुप्त होते जा रहे हस्तशिल्प को संरक्षण के साथ-साथ बहुत से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। हस्तशिल्पियों के साथ-साथ लोक संस्कृति के संरक्षण में विक्रम बिष्ट के निर्देशन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, असम, गुजरात समेत देश भर की लोक कलाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल द्वारा किया जाएगा। इस बार एक्सपो का आयोजन नये ढंग से नये स्वरूप में किया जाएगा। एक्सपो की पूरी अवधि में खो-खो, रस्साकसी, रस्सीकूद, गेंदतड़ी समेत तमाम पारम्परिक खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन माया आनंद और देवेश्वरी पवार के संयोजन में किया जाएगा। शॉपिंग भी-मस्ती भी" के उद्देश्य से आयोजित एक्सपो में हर आगंतुक के लिए लकी ड्रा किया जाएगा। इसमें हस्तशिल्प कारीगरों के लिए भी ढेरों उपहारों की बौछार की जाएगी।अ

अशोक कुमार कनौजिया*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर