लोन पूरा तो 30 दिन में लौटा दें पेपर-RBI
दिल्ली: करोलबाग में कपड़ा गोदाम
में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने पाया काबू
अमित शाह और जेपी नड्डा आज से
पुणे में RSS की समन्वय बैठक में शामिल होंगे
लीबिया में बाढ़ से मरने वालों
की संख्या बढ़कर 20 हजार हुई
गुजरात: राजकोट में घर के अंदर
केमिकल की बोतलें फटने से धमाका, दमकल की गाड़ियां मौके पर
J-K: अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद
हुए डीएसपी देर रात बडगाम में सुपुर्द-ए-खाक किए गए
लेबनान के सबसे बड़े फिलिस्तीनी
शिविर में सीजफायर उल्लंघन में छह लोगों की मौत
इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहे
मामलों की पैरवी के लिए यूपी सरकार ने वकीलों की टीम तैयार की
पीएम मोदी आज चुनावी राज्य मध्य
प्रदेश के दौरे पर रहेंगे
बिहार: ED के अधिकारी JDU एमएलसी
राधा चरण को लेकर पटना ऑफिस पहुंचे.
10 राज्यों तक पहुंचा निपाह संक्रमण,
वैज्ञानिकों ने की राज्य सरकारों से जमीनी स्तर पर ध्यान देने की मांग. भारत में निपाह
संक्रमण पर अब तक छह से सात अध्ययन कर चुकीं पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी
(एनआईवी) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव बताती हैं कि कोरोना की तुलना में निपाह
वायरस काफी जानलेवा है।
जम्मू कश्मीर में
मुठभेड़, कर्नल,
मेजर समेत
3 शहीद, जम्मू
कश्मीर के
अनंतनाग के
कोकेरनाग में
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में
सेना के
दो अधिकारियों
और जम्मू
कश्मीर पुलिस
के DSP शहीद
हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि कर्नल
मनप्रीत सिंह,
मेजर आशीष
और जम्मू
कश्मीर पुलिस
के DSP हुमायूं
भट गोलीबारी
में गंभीर
रूप से
घायल हो
गए। बाद
में इनकी
मौत हो
गई।
संसद के विशेष
सत्र को
लेकर विपक्ष
की ओर
से उठाए
जा रहे
सवालों के
बीच सरकार
ने बुधवार
देर शाम
सत्र का
अजेंडा साफ
कर दिया।
सरकार की
ओर से
जारी बुलेटिन
में कहा
गया है
कि सत्र
मुख्य रूप
से ‘संविधान
सभा से
शुरू होने
वाली 75 साल
की संसदीय
यात्रा’ पर
चर्चा के
लिए बुलाया
गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन
मंत्री नितिन
गडकरी ने
कहा कि
सरकार कारों
में छह
एयरबैग के
नियम को
अनिवार्य नहीं
करेगी। कारों
में अगली
दोनों सीटों
के लिए
एयरबैग को
1 अप्रैल 2021 से अनिवार्य किया जा
चुका है।
सरकार ने
पिछले साल
कारों में
छह एयरबैग
को अक्टूबर
2023 से अनिवार्य
करने का
प्रस्ताव रखा
था।
सुप्रीम कोर्ट ने
गृह मंत्रालय
से कहा
है कि
क्रिमिनल केसों
में पुलिसकर्मियों
द्वारा की
जाने वाली
मीडिया ब्रीफिंग
के मामले
में तीन
महीने के
अंदर विस्तृत
गाइडलाइंस बनाई जाएं। सुप्रीम कोर्ट
ने कहा
कि पक्षपातपूर्ण
रिपोर्टिंग से लोगों के मन
में संदेह
पैदा होता
है। मीडिया
ट्रायल न्याय
के रास्ते
से भटका
सकता है।
बैंकों को निर्देश,
लोन पूरा
तो 30 दिन
में लौटा
दें पेपर,
RBI ने बैंकों, वित्तीय संस्थानों से
कहा है,
कोई शख्स
पूरा लोन
चुका दे,
तो 30 दिन
में संपत्ति
के मूल
कागजात उसे
लौटा दें।
जो शुल्क
लगाया है,
उसे भी
हटा दें।
ऐसा न
करने पर
बैंकों को
हर दिन
5,000 के हिसाब
से जुर्माना
देना होगा।
राजधानी दिल्ली में
विपक्षी गठबंधन
I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली
बैठक हुई।
INDIA की कोऑर्डिनेशन
कमिटी की
मीटिंग के
बाद कांग्रेस
नेता केसी
वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने बताया
कि हमने
देश के
अलग-अलग
राज्यों में
रैलियां करने
का फैसला
लिया है।
पहली रैली
अक्टूबर के
पहले हफ्ते
में भोपाल
में होगी।
जिसमें मोदी
सरकार में
बढ़ रही
बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों
पर बात
होगी। केसी
वेणुगोपाल ने कहा कि सीट
शेयरिंग पर
अभी कोई
फैसला नहीं
हुआ है।
सभी पार्टियां
मिलकर इस
बारे में
जल्द से
जल्द फैसला
करेंगी। उन्होंने
बताया कि
बैठक में
TMC नेता अभिषेक
बनर्जी शामिल
नहीं हो
पाए क्योंकि
उन्हें ED ने समन किया था।
संसद के विशेष
सत्र से
पहले केंद्रीय
संसदीय कार्य
मंत्री प्रल्हाद
जोशी ने
17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई
है। विशेष
सत्र 18 से
22 सितंबर तक चलेगा। सर्वदलीय बैठक
में विशेष
सत्र के
एजेंडे पर
चर्चा होने
की संभावना
है। कांग्रेस
और टीएमसी
ने अब
तक विशेष
सत्र का
एजेंडा साफ
नहीं होने
पर सवाल
उटाए हैं।
रूस के राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को
नॉर्थ कोरिया
के तानाशाह
किम जोंग
से मुलाकात
की। दोनों
नेताओं के
बीच द्विपक्षीय
और डेलीगेशन
लेवल की
बैठक हुई।
पुतिन ने
तानाशाह के
सम्मान में
स्टेट डिनर
होस्ट किया।
दोनों नेताओं
ने रूस-नॉर्थ कोरिया
के बीच
रिश्ते और
मजबूत करने
पर टोस्ट
किया। किम
जोंग ने
कहा कि
बुराई के
खिलाफ अपने
मिलिट्री ऑपरेशन
में रूस
की निश्चित
तौर पर
जीत होगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
जी20 शिखर
सम्मेलन की
सफलता पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई
देने के
लिए प्रस्ताव
पारित किया।
सूचना एवं
प्रसारण मंत्री
अनुराग ठाकुर
ने इसकी
जानकारी दी।
उन्होंने कहा
कि पीएम
मोदी के
नेतृत्व में
दिल्ली में
जी20 शिखर
सम्मेलन सफलतापूर्वक
आयोजित हुआ।
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
ने देश
की ओर
से पीएम
मोदी को
बधाई देते
हुए एक
प्रस्ताव पेश
किया। जी20
शिखर सम्मेलन
की सफलता
पीएम के
कुशल नेतृत्व
और दृढ़
इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
नगालैंड विधानसभा में
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से राज्य
को छूट
दिए जाने
का आग्रह
करने वाला
प्रस्ताव सर्वसम्मति
से पारित
हो गया।
मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सदन
में UCC के
खिलाफ प्रस्ताव
पेश किया
था। नगालैंड
सरकार और
नागा लोगों
का मानना
है कि
UCC राज्य के प्रथागत कानूनों, सामाजिक
और धार्मिक
प्रथाओं के
लिए खतरा
पैदा करेगा।
सपा के दिग्गज
नेता आजम
खान के
ठिकानों पर
बुधवार को
आयकर विभाग
की टीम
ने छापा
मारा। बुधवार
सुबह आयकर
विभाग के
अफसरों ने
अली जौहर
ट्रस्ट से
जुड़े दस्तावेज
खंगालने के
लिए रामपुर,
मेरठ, गाजियाबाद,
सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में छापा
मारा है।
सपा के
पूर्व विधायक
और आज़म
खान के
करीबी नसीर
खान के
घर पर
भी आयकर
विभाग का
छापा चल
रहा है।
यहां घर
के बाहर
अर्द्धसैन्य बल तैनात है।
केरल में निपाह
वायरस के
कारण हड़कंप
मच गया
है। दो
मौतों के
कारण अधिकारियों
को सात
पंचायतों के
कई वार्डों
को कंटेनमेंट
जोन घोषित
करना पड़ा
है। लोगों
से न
घबराने की
अपील करते
हुए केरल
सरकार ने
कोझिकोड जिले
में निपाह
वायरस से
दो मौतों
की पुष्टि
की है।
केरल मुख्यमंत्री
पिनाराई विजयन
ने बुधवार
की शाम
को उच्च
स्तरीय समीक्षा
बैठक बुलाई
है।
ओडिशा के छह
जिलों मलकानगिरी,
कोरापुट, नबरंगपुर,
कालाहांडी, बोलांगीर, कंधमाल में बारिश
से बाढ़
का खतरा।
मौसम विभाग
ने जारी
किया रेड
अलर्ट। मौसम
विभाग ने
उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश,
झारखंड और
छत्तीसगढ़ सहित
16 राज्यों में अगले 24 घंटे के
लिए बारिश
की संभावना
जताई गई
है।
कांग्रेस नेता प्रियंका
गांधी 2 दिन
के हिमाचल
दौरे पर
है। दूसरे
दिन वह
शिमला के
शिव बावड़ी
मंदिर के
पास हादसे
वाली जगह
पर पहुंची।
यहां लैंडस्लाइड
के बाद
20 लोगों की
मलबे के
नीचे दबने
से मौत
हो गई
थी। यहां
उन्होंने जान
गंवाने वाले
लोगों के
परिजनों से
मुलाकात की।
इस दौरान
उन्होंने कहा
कि केंद्र
सरकार पीड़ित
लोगों की
मदद करे,
राजनीति नहीं
होनी चाहिए।
राजस्थान के भरतपुर
में भीषण
सड़क हादसा,
एक बस
और ट्रक
की टक्कर
में 12 लोगों
की मौत।
यह हादसा
लखनपुर थाना
क्षेत्र के
आगरा-जयपुर
नेशनल हाईवे-21
पर हंतारा
के पास
हुआ। मरने
वालों में
7 महिलाएं और 5 पुरूष हैं। सभी
मृतक गुजरात
के भावनगर
के रहने
वाले थे।
यह बस
भावनगर से
मथुरा होते
हुए हरिद्वार
जा रही
थी। खराब
होने के
चलते बस
सड़क किनारे
खड़ी थी
जिसमें ट्रक
ने पीछे
से टक्कर
मार दी।
‘इंडिया’ में पड़
सकती है
दरार!: हरियाणा
में अकेले
चुनाव लड़ेगी
कांग्रेस, मप्र-पंजाब में टूट
के कगार
पर गठबंधन.
आप और
कांग्रेस के
साथ-साथ
आने से
पंजाब कांग्रेस
दोफाड़ होती
दिखाई दे
रही है।
प्रदेश के
कई वरिष्ठ
नेता गठबंधन
से खासे
नाराज हैं
और पंजाब
में दोनों
दलों के
बीच गठजोड़
की संभावनाओं
से खुलेतौर
पर इन्कार
कर रहे
हैं। लोकसभा चुनाव के पहले 'इंडिया'
में फूट?:
कांग्रेस अध्यक्ष
बोले, सपा
ने बीजेपी
की मदद
करके कांग्रेस
को हराया.
अजय राय ने बुधवार को मऊ
की जनसभा
में कहा
कि सपा
अध्यक्ष अखिलेश
यादव की
कथनी और
करनी में
अंतर है।
उनका दोहरा
चरित्र है।
कैबिनेट बैठक: डिजिटल
क्षेत्र में
निवेश को
मिलेगा बढ़ावा,
तकनीकी-प्रौद्योगिकी
में तीन
देशों के
साथ होगा
समझौता. केंद्रीय
मंत्री अनुराग
ठाकुर ने
कहा कि
ई-कोर्ट
मिशन को
नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान
के तहत
केंद्र प्रायोजित
योजना के
रूप में
क्रियान्वित किया जा रहा है।
कोर्ट सभागार
में 4,400 ई-सेवा केंद्रों की
स्थापना की
जाएगी। न्यायालयों
में आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाएगा।
बाढ़ के
लिए जिम्मेदार
हैं मानवजनित
गतिविधियां; इस कारण गायब हो
गए 6 लाख
वर्ग किमी
बाढ़ के
मैदान, एक
नए अध्ययन
में प्राकृतिक
बाढ़ के
मैदानों के
मानवजनित विनाश
का पहला
वैश्विक अनुमान
लगाया है।
अध्ययन में
कहा गया
है कि
यह भविष्य
के विकास
को सही
मार्गदर्शन करने में मदद कर
सकता है।
यह अध्ययन
आर्लिंगटन विश्वविद्यालय के जल विज्ञानी,
अदनान राजीव
की अगुवाई
में शोधकर्ताओं
द्वारा किया
गया है।
2050 तक 20% बढ़ जाएगी गंगा में
तूफानों की तीव्रता, जियोफिजिकल रिसर्च लेटर में प्रकाशित हुआ शोध. अध्ययन में गंगा
और मेकांग नदी को शामिल किया गया। इसके मुताबिक भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार,
लाओस, थाइलैंड, कंबोडिया व दक्षिणी वियतनाम में इन तूफानों की वजह से बड़ी जन-धन हानि
की आशंका है।
मेक इन इंडिया:
‘भारत में
बनेगा वायुयान
निर्माण का
पारिस्थितिकी तंत्र, राजदूत बोले- सी295
सर्वश्रेष्ठ परियोजना. विमान के कुल
14,000 पुर्जे भारत में बनाए जाएंगे।
इसके लिए
हर साल
3,500 पुर्जों को भारत में ही
औद्योगीकृत किया जाएगा। भारत में
टाटा के
साथ मिलकर
बनाए जाने
वाले पहले
विमान के
साथ ही
इन कलपुर्जों
का इस्तेमाल
होगा।
हिंदू विरोधी समन्वय
समिति का
मिलन है
विपक्षी गठबंधन
की बैठक';
संबित पात्रा
ने लगाए
गंभीर आरोप,
संबित पात्रा
ने कहा
कि जब
से सोनिया
गांधी आई
हैं तब
से हिंदुत्व
के खिलाफ
पूरे देश
में माहौल
बनाया जा
रहा है।
इनका मकसद
हिंदू धर्म
को खत्म
करना है।
उन्होंने आगे
कहा कि
सोनिया गांधी
लाख कोशिश
कर लें,
हिंदू धर्म
का बाल-बांका नहीं
होगा।
US: एंटनी ब्लिंकन बोले-
भारत के
साथ रणनीतिक
साझेदारी इतनी
गतिशील कभी
नहीं रही,
नए आर्थिक
गलियारे को
सराहा. अमेरिकी
विदेश मंत्री
ने गुरुवार
को कहा
कि हम
अपने गठबंधनों
और साझेदारियों
को विभिन्न
मुद्दों और
महाद्वीपों के साथ जोड़ रहे
हैं। हमने
अमेरिका को
मजबूत करने
के लिए
भारत, जापान
और ऑस्ट्रेलिया
के साथ
क्वाड साझेदारी
को बढ़ाया
है।
RSS: संघ की तीन
दिनी समन्वय
बैठक आज
से, 36 अनुषांगिक
संगठन होंगे
शामिल; राममंदिर-सामाजिक समरसता
पर होगा
विमर्श. बैठक के संदर्भ में संघ
के अखिल
भारतीय प्रचार
प्रमुख सुनील
आंबेकर ने
बताया कि
इसमें बीते
साल रायपुर
में हुई
बैठक के
बाद लिए
गए निर्णयों
के आधार
पर विभिन्न
संगठनों के
कार्यों की
समीक्षा की
जाएगी। संगठन
आगे की
कार्ययोजना भी बैठक में रखेंगे।
विहिप राम
मंदिर के
संदर्भ में
भावी योजन
पेश करेगा।
PM Modi: पीएम मोदी आज
मध्य प्रदेश
और छत्तीसगढ़
को देंगे
57,000 करोड़ रुपये की सौगात.. पीएमओ
ने कहा
कि प्रधानमंत्री
प्रदेश में
भारत पेट्रोलियम
कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीना
रिफाइनरी परिसर
में ‘बिजली
और नवीकरणीय
ऊर्जा विनिर्माण
क्षेत्र’ और
रतलाम में
मेगा औद्योगिक
पार्क की
आधारशिला रखेंगे।
इंदौर में
दो आईटी
पार्क और
राज्यभर में
छह नये
औद्योगिक पार्क
की आधारशिला
रखेंगे।
Health: खाने के प्लास्टिक
के डिब्बों
से निकलने
वाला रसायन
खतरनाक, गर्भावस्था
में ही
शिशु को
बना रहा
है बांझ.
एनआईएन की
निदेशक हेमलता
आर ने
सलाह दी
है कि
जिन उत्पादों
में बीपीए
की मौजूदगी
है उनसे
लोगों को
दूरी बनाने
की आवश्यकता
है। हालांकि
गर्भवती महिलाओं
को इससे
अलग रखना
बहुत जरूरी
है लेकिन
लोग चाहें
तो इस
रसायन से
हमेशा दूरी
बना सकते
हैं। और
पढ़ें
UP: जीजा-साले ने
दुष्कर्म कर
बनाया वीडियो,
ब्लैकमेलिंग से परेशान किशोरी ने
दी जान,
सुसाइड नोट
में लिखी
ये बात.
किशोरी ने
सुसाइड नोट
में लिखा
है कि
आरोपी जीजा
और युवक
ने घर
बहाने से
बुला लिया।
यहां उसके
घरवालों ने
मारापीटा। इससे उसके कान से
खून निकलने
लगा था।
युवक और
उसके परिवार
वाले दुष्कर्म
का वीडियो
वायरल करने
की धमकी
दे रहे
थे।
ड्रग तस्कर के
फोन से
भारतीय सेना
की संवेदनशील
जानकारी बरामद,
पटियाला पुलिस
ने एक
ड्रग तस्कर
को भारतीय
सेना की
संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के
आरोप में
एक सैनिक
को गिरफ्तार
किया है.
पटियाला के
एसएसपी वरुण
शर्मा का
कहना है,
''हमने अमरीक
नाम के
एक ड्रग
तस्कर को
गिरफ्तार किया
और उसके
फोन से
भारतीय सेना
की संवेदनशील
जानकारी बरामद
की गई.
पूछताछ के
दौरान उसने
बताया कि
उसे यह
जानकारी मनप्रीत
शर्मा नाम
के एक
सैनिक से
मिली थी.
हमारी टीम
ने उसे
यहां से
गिरफ्तार किया
है. उन्होंने
स्वीकार किया
कि उन्होंने
यह जानकारी
अमरीक को
दी थी.
प्रारंभिक जांच से पता चला
है कि
(जानकारी) पाकिस्तान के साथ साझा
की गई
थी.
हैदराबाद: तेलंगाना बीजेपी
अध्यक्ष और
केंद्रीय मंत्री
जी किशन
रेड्डी का
कहना है
कि 'हम
अनुमति लेकर
विरोध प्रदर्शन
कर रहे
हैं लेकिन
यह (राज्य)
सरकार उसे
रोक रही
है. यह
सरकार अलोकतांत्रिक
और डरी
हुई है.
बता दें
कि भूख
हड़ताल पर
बैठे जी
किशन रेड्डी
को पुलिस
ने हिरासत
में लिया
है.
शहीद डीएसपी हुमायूं
मुजम्मिल भट
का हुआ
अंतिम संस्कार.
जम्मू-कश्मीर:
अनंतनाग मुठभेड़
में जान
गंवाने वाले
जम्मू-कश्मीर
पुलिस के
डीएसपी हुमायूं
मुजम्मिल भट
का बडगाम
में अंतिम
संस्कार किया
गया.
उत्तर कोरिया के
नेता किम
जोंग-उन,
रूसी राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन से मिले हैं.
कहा जा
रहा था
कि इस
मुलाक़ात में
दोनों देश
हथियारों की
ख़रीद के
किसी समझौते
पर हस्ताक्षर
कर सकते
हैं. रूस
के सरकारी
मीडिया के
मुताबिक रूस
की पूर्व
में स्थित
वास्तोचनी स्पेस सेंटर में हुई
मुलाक़ात के
बाद किम
जोंग-उन
ने उत्तर
कोरिया के
लिए अपनी
ट्रेन यात्रा
शुरू कर
ली है.वार्ता के
बाद रूसी
राष्ट्रपति पुतिन ने संकेत दिए
कि दोनों
नेताओं के
बीच सैन्य
सहयोग की
संभावनाओं पर चर्चा हुई है.
रूस ने
ये भी
संकेत दिए
हैं कि
वो उत्तर
कोरिया को
सैटेलाइट बनाने
में मदद
करेगा. दोनों
देशों ने
अमेरिका को
उस दावों
को खारिज
किया है
जिसमें कहा
गया था
कि रूस
और उत्तर
कोरिया हथियारों
की डील
करेंगे ताकि
यूक्रेन युद्ध
में रूस
की मदद
की जा
सके. बताया
जा रहा
है कि
उत्तर कोरिया
के तानाशाह
ने सैटेलाइट
बनाने में
मदद के
अलावा अपने
देश के
लिए खाद्यान्न
की मदद
भी मांगी
है. रूस
और उत्तर
कोरिया के
शीर्ष नेतृत्व
के बीच
ये मुलाकात
ऐसे वक्त
में हो
रही है
जब दोनों
ही देशों
के पश्चिम
के साथ
संबंध अपने
सबसे निचले
स्तर पर
हैं. दोनों
देशों के
बीच ऐतिहासिक
रिश्तों की
दुहाई देते
हुए पुतिन
ने कहा
कि दो
नए दोस्तों
के बजाय
एक पुराना
दोस्त ही
बेहतर होता
है.ये
पूछे जाने
पर कि
क्या रूस
सैटेलाइट बनाने
में उत्तर
कोरिया की
मदद करेगा,
पुतिन ने
कहा, "इसीलिए तो हम इस
स्पेस सेंटर
पर आए
हैं. इससे
पहले उत्तर
कोरिया इस
वर्ष दो
बार जासूसी
उपग्रह लॉन्च
करने की
विफल कोशिश
कर चुका
है. उत्तर
कोरिया निगरानी
के लिए
ऐसे सैटेलाइट
लॉन्च करने
पर अपनी
प्रतबिद्धता जताता रहा है.उधर,
आज की
मीटिंग के
दौरान किम
जोंग-उन
यूक्रेन के
युद्ध पर
रूस का
साथ देते
दिखे.बैठक
में किम
ने पुतिन
को बताया,
"रूस अपनी संप्रभुता और सुरक्षा
के लिए
एक पवित्र
युद्ध लड़
रहा है.
हम हमेशा
राष्ट्रपति पुतिन और रूसी नेतृत्व
का साथ
देंगे. हम
एक साथ
साम्राज्यवाद से लड़ेंगे. मंगलवार
को अमेरिकी
विदेश विभाग
के प्रवक्ता
मैथ्यू मिलर
ने दोहराया
था कि
दोनों देशों
के बीच
हथियारों की
ख़रीद पर
कोई भी
समझौता संयुक्त
राष्ट्र के
प्रस्तावों का उल्लंघन होगा. उन्होंने
कहा था,
"अगर ऐसा हुआ तो हम
इसके ख़िलाफ़
क़दम उठाने
से नहीं
चूकेंगे." रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय
क्रेमलिन ने
भी कहा
था कि
उत्तर कोरिया
और उनके
हित अधिक
अहम हैं
और वे
अमेरिका की
चेतावनियों की परवाह नहीं करते.
लेकिन रूस
भी संयुक्त
राष्ट्र के
प्रस्तावों पर हस्ताक्षर कर चुका
है इसलिए
पुतिन बुधवार
को थोड़े
सावधान रहे
और कहा
कि सैन्य
सहयोग की
कुछ सीमाएं
हैं.वर्ष
2019 के बाद
ये किम
जोंग-उन
का पहला
विदेशी दौरा
है. पिछली
बार भी
किम रूस
ही पहुँचे
थे.इस
यात्रा के
दौरान सबको
उम्मीद थी
कि दोनों
देशों के
नेताओं की
मुलाक़ात व्लादिवॉस्टॉक
में होगी
क्योंकि पुतिन
वहां एक
आर्थिक सम्मेलन
में हिस्सा
लेने पहुँचे
थे.लेकिन
ट्रेन ने
रूस के
पूर्व में
स्थित एक
स्पेस सेंटर
का रुख़
किया.पुतिन
ने कहा
है कि
उत्तर कोरिया
के नेता
अपनी वापसी
की यात्रा
के दौरान
कई शहरों
में रुककर
कारखानों वगैरह
का दौरा
भी करेंगे.इस वर्ष
जुलाई में
एक रूसी
प्रतिनिधिमंडल उत्तर कोरिया की यात्रा
पर गया
था. वहां
रूसी रक्षा
मंत्री सर्गेई
शोइगु को
इंटर-कॉन्टिनेंटल
बैलिस्टिक मिसाइल दिखाई गई थी.जानकारों का
कहना है
कि रूस
उत्तर कोरिया
के साथ
हथियारों की
डील करना
चाहता है
क्योंकि दोनों
देशों के
'वेपन सिस्टम'
एक जैसे
हैं. रूस
की रुचि
तोपखाने के
गोलों में
है. रूसी
मिलिट्री के
जानकार वेलेरी
अकिमेनको मानते
हैं कि
रूसी सेना
आर्टिलरी को
फौज का
सबसे मजबूत
हिस्सा मानते
हैं.यूनिवर्सिटी
ऑफ़ नॉर्थ
कोरियन स्टडीज़
में प्रोफ़ेसर
किम डोंग-युप कहते
हैं कि
उत्तर कोरिया
तोपखाने के
गोलों के
अलावा कारतूस
और पुरानी
मिसाइलें तक
बेचने के
लिए तैयार
है.यंग
उक एशियन
इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज़ में
रिसर्च फ़ेलो
हैं. वे
कहते हैं
कि उत्तर
कोरिया केएन-25
जैसी अपनी
नई और
ताक़तवर मिसाइलें
भी रूस
को दे
सकता है.कुछ जानकारों
का ये
भी कहना
है कि
उत्तर कोरिया
ने 1953 के
बाद कोई
युद्ध नहीं
लड़ा है.
इस कारण
उसके पास
हथियारों का
बड़ा जख़ीरा
है.लेकिन
ये भी
सही है
कि उत्तर
कोरिया बहुत
अधिक हथियार
रूस के
हवाले नहीं
करना चाहेगा.
उनका कहना
है कि
कोरियाई हथियार
थोड़े वक्त
के लिए
ही रूस
के मददगार
साबित हो
सकते हैं.
जो भी
हो लेकिन
किसी भी
हाल में
कोई भी
देश अपने
सबसे अहम
हथियारों का
सौदा नहीं
करेगा. लेकिन
इस मीटिंग
से बड़ा
सवाल ये
उठा है
कि क्या
रूस और
उत्तर कोरिया
पर अंतरराष्ट्रीय
प्रतिबंध कारगर
हैं या
नहीं. अंतरराष्ट्रीय
प्रतिबंधों ने इन दोनों देशों
को एक
दूसरे के
पास धकेल
दिया है
और अब
ये बिना
किसी ख़ौफ़
के कोई
भी डील
कर सकते
हैं.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, ओडिशा,
छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और
पूर्वी असम
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,
ओडिशा, छत्तीसगढ़,
बिहार, मध्य
प्रदेश, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
तटीय तमिलनाडु,
लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, उत्तरी पंजाब,
जम्मू कश्मीर
और उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
विदर्भ, कोंकण
और गोवा,
मध्य महाराष्ट्र
के कुछ
हिस्सों, लक्षद्वीप,
पूर्वी राजस्थान
और गुजरात
में 1 या
2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
ओडिशा, तटीय
आंध्र प्रदेश,
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और
तेलंगाना में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब,
हरियाणा के
कुछ हिस्सों,
पश्चिमी मध्य
प्रदेश, पूर्वी
राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार,
पश्चिम बंगाल,
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह, सिक्किम,
पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
, कोंकण और
गोवा, तटीय
कर्नाटक और
केरल।जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पूर्वी गुजरात,
मध्य महाराष्ट्र,
आंध्र प्रदेश
के दक्षिणी
तट, आंतरिक
कर्नाटक और
तमिलनाडु में
हल्की बारिश
संभव है।
The Supreme Court refused to interfere with the Delhi
Government’s ban on firecrackers and asked petitioners to find other ways to
celebrate.
The 16th student, a NEET aspirant, died in Rajasthan’s
education hub Kota in the 24th suicide this year.
Indin Air Force received the country’s first C-295 Aircraft
from Airbus in Spain.
The IIM Cat 2023 registration date was extended for MBA
aspirants.
India offered Air India One to Canadian PM Justin Trudeau
after Jet problems, but he refused amidst rising diplomatic troubles between
the two nations.
The Union Cabinet approved ₹1650 crore to add 75 lack new
Ujjwala scheme connections over 3 years.
International News for Today’s School Assembly
Floods in Libya left 5,000 people dead, prompting mass
burials and destruction.
Mexico displayed Alien Corpses with unknown DNA to Congress
and UFO experts.
North Korean dictator
Kim Jong-Un met Russian President Vladimir Putin in Russia to discuss an arms
deal.
Italy’s Giorgia
Meloni congratulated India on its diplomatic victory at G20 along with other
leaders like Vladimir Putin, Rishi Sunak and Joe Biden.
Pakistan's former PM Imran Khan’s jail term was extended for
two weeks in the cipher case.
Asia Cup 2023: India beat Sri Lanka by 41 runs in a tough
game to seal a spot in the Asia Cup final.
Ravindra Jadeja overtook Irfan Pathan to become India’s
highest-wicket taker in Asia Cup history.
France did a 3-0 clean sweep of Switzerland in the Davis Cup
group stage.
Lakshya Sen pulled out of the Hong Kong Open due to strain,
while Ashwini-Tanisha advanced to the pre-quarterfinals.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें