महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले, तमाशबीन भीड़

 

देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ का सफल प्रक्षेपण

नाइजीरिया के कडूना में हथियारबंद बदमाशों का मस्जिद में हमला, नमाज पढ़ रहे 7 लोगों की मौत

हरियाणा के नूंह में आज G20 शेरपा की चौथी मीटिंग होगी

ओडिशा: छह जिलों में आकाशीय बिजली से 10 लोगों की मौत

इराक: किरकुक में हिंसक हुआ प्रदर्शन, कम से कम एक की मौत, कर्फ्यू लगाया गया

महाराष्ट्र: भिवंडी में 2 मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, 5 घायल

अमित शाह आज MP के चित्रकूट से पहली जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे

स्वीडिश सांसद ने दोहराया वादा, बोलीं- जंग में यूक्रेन के साथ खड़ा है स्वीडन

मुंबई: पूर्व BJP विधायक के बेटे की लेम्बोर्गिनी बांद्रा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग से टकराई, केस दर्ज

नाइजर: तख्तापलट के बाद लोगों की मांग- देश छोड़कर जाए फ्रांस की सेना

UP: चेकिंग के दौरान नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज हो सकता है ऐलान

महाराष्ट्र में कांग्रेस आज से जन संवाद यात्रा शुरू करेगी, 12 सितंबर तक चलेगा कार्यक्रम

ओडिशा के 6 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

CM केजरीवाल और भगवंत मान आज पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने भिवानी जाएंगे

अमित शाह आज राजस्थान में बेणेश्वर धाम जाएंगे.

हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर 2023 को है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस आज से जन संवाद यात्रा शुरू करेगी. 12 सितंबर तक कार्यक्रम चलेगा.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सतना के चित्रकूट से पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. ये यात्रा 17-18 दिन में मध्यप्रदेश की 210 विधानसभा कवर करेगी.

एशिया कप (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. ये मैच लाहौर में खेला जाएगा.

केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर बनी कमिटी के सदस्यों का ऐलान कर दिया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमिटी के चेयरमैन होंगे। कमिटी में सात मेंबर शामिल किए गए हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, फाइनैंस कमिशन के पूर्व चेयरमैन एन. के. सिंह, सुभाष सी कश्यप, एडवोकेट हरीश साल्वे और संजय कोठारी को शामिल किया गया। हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर बनी इस कमिटी में शामिल होने से इनकार कर दिया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कुछ दिन पहले चंद्रमा पर सफलसॉफ्ट लैंडिंगकरने के बाद एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उसने शनिवार को देश के पहले सूर्य मिशनआदित्य एल1’ का सफल प्रक्षेपण किया। इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 यान पीएसएलवी रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग हो गया है। भारत का यह मिशन सूर्य से संबंधित रहस्यों से पर्दा हटाने में मदद करेगा। यह सूर्य की ओर 125 दिन की लंबी यात्रा करेगा और 15 लाख किमी की यात्रा पूरी करके L1 पॉइंट पर पहुंचेगा। आदित्य एल-1 सूर्य के अध्ययन के लिए पहली भारतीय अंतरिक्ष आधारित ऑब्जर्वेटरी (वेधशाला) है।

सरो ने शनिवार को बताया कि प्रज्ञान रोवर ने अपना काम पूरा कर लिया है। इसे अब सुरक्षित रूप से पार्क कर स्लीप मोड में सेट किया गया है। इसमें लगे दोनों पेलोड APXS और LIBS अब बंद हैं। इन पेलोड से डेटा लैंडर के जरिए पृथ्वी तक पहुंचा दिया गया है। बैटरी भी पूरी तरह चार्ज है। रोवर को ऐसी दिशा में रखा गया है कि 22 सितंबर 2023 को जब चांद पर अगला सूर्योदय होगा तो सूर्य का प्रकाश सौर पैनलों पर पड़े। उम्मीद की जा रही है कि 22 सितंबर को ये फिर से काम करना शुरू करेगा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए 7 सितंबर को भारत आएंगे। वाइट हाउस के मुताबिक, बाइडन G20 सम्मेलन से इतर 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। वाइट हाउस ने बताया कि G20 देशों के नेता यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के आर्थिक और सामाजिक असर का भी आकलन करेंगे। G20 समिट नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होगी। इस सम्मेलन से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के दौरे पर जाएंगे। वहां वह 20वें ASEAN-India समिट और ASEAN शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

भारत ने एशिया कप के एक अहम मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए। बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को बराबर अंक बांट दिए गए। n भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने शानदार 87 रन बनाए। ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने 5वें विकेट के लिए 141 गेंद पर 138 रन की रेकॉर्ड साझेदारी की।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को अदालत ने 11 सितंबर तक ED की कस्टडी में भेजा है। 74 साल के गोयल पर 538 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले का आरोप है। उन्हें पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले ED ने उन्हें दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस सीट से BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, धार जिले के बदनावर सीट से BJP के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत और ललितपुर (उत्तर प्रदेश) के बसपा नेता चंद्र भूषण सिंह बुंदेला समेत 9 नेता कांग्रेस में शामिल हुए। इसके साथ ही भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (PCC) के बाहर होर्डिंग लगाए गए। लिखा था- सच्चे कांग्रेसियों को सजा मत दो, 2018 के निर्दलियों को इस बार कहो।

तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स फोरम द्वारा आयोजित सनातनम (सनातन धर्म) उन्मूलन सम्मेलन में भाग लिए थे. तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 02 सितंबर को सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की। उदयनिधि ने कहा- मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना, ये कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। इसे खत्म करना हमारा पहला काम होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मुस्लिम प्रस्त राजनीति करके सरिया कानून लाना चाहते हैं. आज भी बिहार के अंदर कई स्कूल हैं जहां रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी होती है. पढ़ाई के नाम पर ये हिंदुओं के बच्चों को संस्कृति से दूर रखने की साजिश है. बिहार में सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश हो रही है. उनमें हिम्मत नहीं है कि मुसलमानों की छुट्टियों में वे कटौती कर सकें.

भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वे यहां के 9वें राष्ट्रपति होंगे। 1 सितंबर को हुई वोटिंग में उन्हें 70.4% वोट मिले थे। थर्मन ने चीनी मूल के 2 विरोधियों को करारी शिकस्त दी है। उन्हें दोनों के वोट के दोगुना वोट मिले हैं।

यूजीसी ने अपने एक आदेश में कहा कि कोई भी यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा संस्थान डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर छात्र का आधार नंबर प्रिंट नहीं कर सकते हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो यूजीसी उस पर कार्रवाई करेगा। यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब कुछ यूनिवर्सिटी छात्रों के आधार नंबर को डिग्री पर प्रिंट करने की तैयारी कर रहीं हैं। उनका मानना है कि इससे दाखिले के दौरान वेरिफिकेशन में सुविधा होगी।

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुषों और महिलाओं के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2023 है। ग्रेजुएशन करने वाले इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वन नेशन, वन इलेक्शन: अभी तो हम एक मतदाता सूची भी नहीं बना सके, पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने का इंतजार. उत्तर प्रदेश में एक मतदाता सूची बनाने का काम भी परवान नहीं चढ़ सका। जानकार बताते हैं कि करीब एक दशक पहले विधानसभा, पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव की एक मतदाता सूची तैयार करने की चर्चा शुरू हुई थी। लेकिन उसके बाद 2021 में पंचायत चुनाव, 2022 में विधानसभा चुनाव और 2023 में फिर निकाय चुनाव आने के कारण एक मतदाता सूची बनाने का काम सफल नहीं हो सका .

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चार लोगों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत, तीन घायल. पेंड्रा में लगातार रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां शनिवार रात पिता पुत्र सहित चार लोग हादसे का शिकार हो गए।

शिक्षिका के साथ दुष्कर्म: हमले से पहले युवती ने पुलिस को किया था फोन, जान बचाने के लिए कही थी शादी की बात.घायल युवती ने बयान दिया है कि जान बचाने के लिए उसने पंकज से शादी करने तक की बात कह दी, लेकिन वह नहीं माना और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Jaipur: छह टीचर्स को मिला माला माथुर मेमोरियललाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन', 135 शिक्षा सेवक का सम्मान. जयपुर में छह टीचर्स को माला माथुर मेमोरियललाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन मिला। जवाहर कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, लखनऊ के 135 अध्यापकों का सम्मान हुआ। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला भी मौजूद रहे।

पीलीभीत में बड़ा हादसा, खड़ी पिकअप में टकराई ऑल्टो कार, चार की मौत, लखनऊ से पीलीभीत की तरफ रही ऑल्टो कार सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में सीतापुर हाईवे पर गढ़वा चौकी के पास खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसा तड़के 4:00 बजे करीब हुआ। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।  और पढ़ें

BJP कार्यकर्ता हत्याकांड: जाको राखे साइयां मार सके कोय...चंद घंटे बाद कत्ल, विनय का आखिरी इंस्टाग्राम स्टेटस, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल से राजधानी के ठाकुरगंज स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। विनय के आखिरी इंस्टाग्राम स्टेटस लगाया था। उसके बैकग्राउंड में लिखा है...जाको राखे साइयां मार सके कोय... ऐसे में सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या उसको अपनी हत्या होने का अंदेशा हो गया था।

आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण देख खुशी से झूमे लोग, बच्चों ने मनाया जश्न, आईआईटी बीएचयू के एसबीटी परिसर में विद्यार्थियों ने आदित्य एल-1 मिशन का लाइव प्रसारण देखा। सफल लॉन्चिंग के बाद पूरा परिसर हर-हर महादेव और भारत माता के जयकारे से गूंज उठा। एसोसिएट प्रो. अभिषेक श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को आदित्य एल-1 की जानकारी दी। और पढ़ें

UP: रामभक्तों की आवभगत के लिए चिह्नित किए जा रहे 375 परिवार, चार श्रेणियों में बांटे जाएंगे भक्त, रामलला की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के सभी लोग साक्षी बन सकें इसकी तैयारी जोरों पर है। देश के पांच लाख गांवों में महोत्सव के लाइव प्रसारण की योजना बन रही है। वहीं हर शहरवासी भी इस महोत्सव का साक्षी बन सकेगा।

Kanpur: अपने ही जन्मदिन की पार्टी में घायल हुआ वकील, हर्ष फायरिंग के दौरान अवैध रिवाल्वर की गोली पेट में धंसी, दोस्तों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में काकादेव स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 Haryana: विद्यार्थियों को राहत, टैबलेट प्रयोग का समय 25 मिनट घटाया, शिक्षकों के लिए कोई बदलाव नहीं. सप्ताह में प्रति विषय 35 मिनट देने होंगे। पहले एक घंटे का समय निर्धारित किया गया था। शिक्षकों के लिए निर्धारित समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राजस्थान के आदिवासी बहुल प्रतापगढ़ ज़िले में एक महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के मामले में अब तक दस लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रतापगढ़ का दौरा किया और मीडिया को इन गिरफ़्तारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जिनके भी नाम सामने आएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पीड़ित महिला से भी मुलाकात की और 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.अशोक गहलोत ने कहा कि अपराधियों के ख़िलाफ़ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाया जाएगा. प्रतापगढ़ के धरियावद की इस घटना के दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जो वायरल हो गए. ये घटना 31 अगस्त की है. पुलिस का कहना है कि उन्हें एक सितंबर की रात आठ बजे वीडियो के ज़रिए घटना की जानकारी मिली. इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने 30 टीमों का गठन किया है. स्थानीय पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है और चार अन्य अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैराष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है और कहा है कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई जो अस्वीकार्य है. आयोग ने सोशल मीडिया पर लिखा, "राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग कड़ी निंदा करता है. एक महिला का उत्पीड़न किया गया, उसे निर्वस्त्र किया गया और इसका वीडियो भी बनाया गया. घटना को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ये स्वीकार योग्य नहीं है. आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राज्य के डीपीजी को आदेश दिया है कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन पर आईपीसी की उचित धारा के तहत मामला चलाया जाए. राजस्थान सरकार इस बारे में पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करे."  एसपी ने बताया, "ये घटना प्रतापगढ़ के धरियावाद में हुई. जहां घटना हुई है वहां क़रीब दस किलोमीटर तक के इलाक़े में नेटवर्क नहीं आता. शुक्रवार को अभियुक्तों में से जब कोई नेटवर्क इलाक़े में आया है तब उसने घटना के वीडियो पोस्ट किए हैं जो वायरल हो गए हैं." वायरल वीडियो में अभियुक्त जबरन महिला को निर्वस्त्र करते हुए नज़र रहा है, जबकि महिला रोते हुए ऐसा नहीं करने की गुहार लगा रही है. पुलिस के अनुसार महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया है. वीडियो में नज़र रहा है कि तमाशबीन भीड़ घटना का विरोध नहीं कर रही है. इस भीड़ में महिलाएं भी नज़र रही हैं. डीजीपी के अनुसार, "महिला ने अपने पति कान्हा गमेती और उसके साथी सूरज, वेणिया, नेतिया, नाथू और महेंद्र के ख़िलाफ़ मोटर साइकिल पर लेकर जाने और निर्वस्त्र कर घुमाने की शिकायत पुलिस में दी है.धरियावाद डीएसपी धनफूल मीणा ने बताया, "घटना की एफ़आईआर धरियावाद सर्किल के केसरियावाद थाने में दर्ज की गई है." घटना के पीछे की वजहों पर धरियावाद के डीएसपी धनफूल मीणा कहते हैं, "अभी तक की जांच में नाता प्रथा के बारे में जानकारी सामने आई है. महिला की शादी राजा नाम के शख़्स के साथ हुई थी. बाद में नाता प्रथा में महिला कान्हा के साथ चली गई. जिसके बाद महिला कान्हा को छोड़कर शिवा नाम के शख़्स के पास चली गई. ख़ुद को छोड़कर जाने से नाराज़ कान्हा ने घटना को अंजाम दिया. नाता प्रथा राजस्थान के कुछ आदिवासियों में प्रचलित है. प्रथा में विवाहित महिला अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है. पुरुष भी किसी विवाहित महिला को उसकी सहमति से लाकर पत्नी के रूप में रख सकता है. एसपी अमित बुडानिया ने घटना में अब तक हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा, "इस मामले में सात अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस शनिवार सुबह जब उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो वो भागने लगे. इस दौरान तीन लोगों को चोट लगी है. अभियुक्तों को ज़िला अस्पताल ले जाया गया है. मुख्य अभियुक्त कान्हा और कान्हा का मित्र वेणिया और नाथू को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. ये सभी अभियुक्त महिला के ससुराल पक्ष के लोग हैं. हमने दस लोगों को नामजद किया है और अन्य के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने बताया है कि, "भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 341, 342, 354, 354 , 294, 365, 120, 504, 506, 498 , 509, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की धारा 4/6 और आईटी एक्ट की धारा 77 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है." बीते दिनों मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा था. कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई इस घटना के विरोध में अब बीजेपी आक्रामक हो गई है.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजस्थान में हैं. उन्होंने इस घटना पर बयान जारी कर कहा है, "राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है. राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह नदारद है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है. आए दिन महिलाओं के ख़िलाफ़ उत्पीड़न की कोई कोई घटना सामने आती रहती है. राजस्थान के लोग राज्य सरकार को सबक सिखाएंगे." सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने का अश्लील वीडियो वायरल होता रहा और घटना की प्रशासन को ख़बर तक नहीं थी.

पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई। केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश और तटीय आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर भारी बारिश हुई।रायलसीमा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, उत्तर पूर्व भारत और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल, आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।दक्षिणी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है।



Fatalities normal if animals sent to new environment: Namibia envoy. igh-Commissioner of Namibia to India Gabriel Sinimbo on Saturday said that the deaths of several cheetahs brought from his country and South Africa to Madhya Pradesh are “normal” as the project involves introducing animals to a new environment. He also expressed hope that the felines will be able to fully adapt...

Prime Minister Narendra Modi will visit Indonesia's capital Jakarta on September 6 and 7 to attend the ASEAN-India and East Asia summits, the Ministry of External Affairs (MEA) said on Saturday.              Shoring up India's trade and security ties with the 10-nation Association of Southeast Asian Nations

Continuing with his tirade against Prime Minister N rendra Modi on the Adani Group controversy, former Congress president and Rahul Gandhi on Saturday said Modi Narendra Modi will never probe the Adani issue as the findings will not harm Adani, but someone else.

The National Investigation Agency (NIA) on Saturday said it has arrested two persons for harbouring the terrorists who had killed five innocent civilians in Dhangri village of Rajouri district of Jammu and Kashmir in January this year. The duo, Nisar Ahmed alias Haji Nisar and Mushtaq Hussain, were formally arrested

The Supreme Court has granted interim protection from arrest to the chairman of Broadwell Christian Hospital Society in Uttar Pradesh’s Fatehpur district in a case of alleged forceful religious conversion.

In the wake of a tribal woman allegedly stripped and paraded in a village in Rajasthan, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Saturday said the State Government took prompt action to arrest the criminals and announced to punish them after trial in a fast-track court.

India should pursue with vigour the G20 agenda and make sure that gender parity and gender inclusive approaches are woven into everything, according to Commonwealth General-Secretary Patricia Scotland. In an interview with PTI, she highlighted the alarming gender disparities in the impacts of climate change.

 85-year-old woman raped in Delhi's Shakurpur, 1 arrested. An 85-year-old woman was allegedly raped in northwest Delhi's Shakurpur area on Friday, police said.  Accused Akash (28) has been arrested in connection with the case, they said. A senior police officer said an elderly woman reported that she was sexually assaulted .



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर