भारत और पाकिस्तान खेल आज वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया
यूएस ओपन: नोवाक
जोकोविच ने
डेनियल मेदवेदेव
को हराकर
24वां ग्रैंड
स्लैम खिताब
जीता
बंगाल की खाड़ी
में देर
रात भूकंप,
रिक्टर स्केल
पर 4.4 मापी
गई तीव्रता
J-K: बारामूला में लश्कर
से जुड़े
तीन आतंकी
पकड़े गए,
हेंड ग्रेनेड
और 30 AK-47 बरामद
महाराष्ट्र: मुंबई में
सुपारी की
स्मगलिंग, DRI की छापेमारी में 32 करोड़
की बरामद
मुंबई: मराठा आरक्षण
का मुद्दा
सुलझाने के
लिए महाराष्ट्र
में आज
सर्वदलीय बैठक
राहुल गांधी का
यूरोप दौरा:
आज नॉर्वे
में रहेंगे
राहुल गांधी,
सांसदों से
मिलेंगे, NRIs से बातचीत करेंगे
मॉरीशस के पीएम
प्रविंद जुगनाथ
आज वाराणसी
दौरे पर,
काशी विश्वनाथ
मंदिर में
करेंगे दर्शन
पटना में डाक
बंगला चौराहे
पर बीजेपी
नेताओं पर
लाठीचार्ज मामला, NHRC ने लिया संज्ञान
दिल्ली: सिख दंगों
से जुड़े
मामले में
जगदीश टाइटलर
के खिलाफ
आज कोर्ट
में सुनवाई
इसरो ने 10 सितंबर
की रात
करीब 2.30 बजे तीसरी बार आदित्य
L1 की ऑर्बिट
बढ़ाई। इसके
लिए कुछ
देर के
लिए थ्रस्टर
फायर किए
गए। आदित्य
L1 की अब
पृथ्वी से
सबसे ज्यादा
दूरी 71,767 किलोमीटर और सबसे कम
दूरी 296 किलोमीटर
है। इसरो
ने बताया
कि ये
ऑपरेशन ISTRAC बेंगलुरु से किया गया।
इस दौरान
सैटेलाइट को
मॉरिशस और
पोर्ट ब्लेयर
में बने
ISRO के ग्राउंड
स्टेशनों से
ट्रैक किया
गया। 15 सितंबर
को एक
बार फिर
आदित्य L1 की ऑर्बिट बढ़ाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने रविवार
को G20 के
समापन सत्र
में प्रस्ताव
रखा कि
नवंबर के
आखिर में
G20 समिट का
एक वर्चुअल
सेशन रखा
जाए। पीएम
ने कहा,
‘हमारी यह
जिम्मेदारी है कि जो सुझाव
आए हैं,
उनको भी
एक बार
फिर देखा
जाए कि
उनकी प्रगति
में गति
कैसे लाई
जा सकती
है। उस
सेशन में
हम इस
समिट के
दौरान तय
विषयों की
समीक्षा कर
सकते हैं।’
समापन सत्र में
प्रधानमंत्री ने संस्कृत के एक
श्लोक का
भी जिक्र
किया। पीएम
ने कहा,
‘मैं G20 समिट
के समापन
की घोषणा
करता हूं।
वन अर्थ,
वन फैमिली,
वन फ्यूचर
का रोडमैप
सुखद हो।
स्वस्ति अस्तु
विश्वस्य यानी
संपूर्ण विश्व
में आशा
और शांति
का संचार
हो। 140 करोड़
भारतीयों की
इसी मंगल
कामना के
साथ आप
सभी का
धन्यवाद।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने रविवार
को ब्राजील
के राष्ट्रपति
लूला डी
सिल्वा को
साल 2024 के
G20 समिट की
अध्यक्षता सौंपी। इस दौरान पीएम
ने उन्हें
पारंपरिक गैवल
(एक प्रकार
का हथौड़ा)
सौंपा और
कहा, ‘हमारा
अटूट विश्वास
है कि
ब्राजील समर्पण,
दूरदर्शिता के साथ नेतृत्व करेगा
और समृद्धि
के साथ
ही वैश्विक
एकता को
भी आगे
बढ़ाएगा।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने कनाडा
के PM जस्टिन
ट्रूडो के
साथ बातचीत
में भारत
विरोधी गतिविधियों
को लेकर
अपनी चिंताएं
जताई हैं।
विदेश मंत्रालय
के बयान
के मुताबिक,
प्रधानमंत्री ने चरमपंथी तत्वों का
जिक्र कर
कहा कि
इन खतरों
से निपटने
के लिए
साथ मिलकर
निपटना जरूरी
है। वहीं
ट्रूडो ने
कहा कि
हम अभिव्यक्ति
की स्वतंत्रता
का समर्थन
करते हैं,
लेकिन हिंसा
और नफरत
के खिलाफ
हैं।
साझा घोषणापत्र के
बीच रूस
के विदेश
मंत्री सर्गेई
लावरोव ने
रविवार को
कहा कि
भारत ने
यूक्रेन समेत
कई मुद्दों
पर पश्चिमी
देशों को
अपना नजरिया
आगे बढ़ाने
से रोकने
में अहम
भूमिका निभाई।
पश्चिमी देशों
का आधिपत्य
नहीं कायम
हो पाएगा,
क्योंकि हम
दुनिया में
सत्ता के
नये केंद्र
उभरते हुए
देख रहे
हैं। यूक्रेन
ने कहा
कि रूस
की आक्रामकता
पर कुछ
नहीं किया
गया।
भारतवंशी ब्रिटिश PM ऋषि
सुनक और
उनकी पत्नी
अक्षता मूर्ति
ने दिल्ली
के अक्षरधाम
मंदिर में
पूजा की।
सुनक ने
कहा, ‘मुझे
अपनी भारतीय
जड़ों पर
बहुत गर्व
है। एक
गौरवान्वित हिंदू होने का मतलब
है कि
मेरा हमेशा
भारत और
भारत के
लोगों से
जुड़ाव रहेगा।’
भारत लद्दाख के
न्योमा में
दुनिया का
सबसे ऊंचा
एयरफील्ड बनाएगा।
इस प्रोजेक्ट
का शिलान्यास
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
12 सितंबर को करेंगे। बॉर्डर रोड
ऑर्गनाइजेशन ने एक पोस्ट में
यह बताया।
चीन से
चल रही
तनातनी के
बीच यह
कदम काफी
अहम माना
जा रहा
है।
G20 समिट के लिए
दिल्ली-NCR में लगाई गई पाबंदियां
सोमवार से
हट जाएंगी।
अधिकारियों का कहना है कि
सऊदी अरब
के क्राउन
प्रिंस की
PM मोदी के
साथ द्विपक्षीय
वार्ता होनी
है। उनके
आने-जाने
के समय
VIP रूट लगाया
जाएगा।
अमेरिका की 19 साल
की कोको
गॉफ ने
अमेरिका ओपन
टेनिस टूर्नामेंट
का विमिंस
सिंगल्स का
खिताब जीता।
1999 के बाद
US ओपन जीतने
वालीं वह
पहली अमेरिकी
टीनेजर हैं,
इससे पहले
यह कारनामा
सेरेना विलियम्स
ने किया
था। यह
उनके करियर
का पहला
ग्रैंड स्लैम
खिताब है।
उन्होंने फाइनल
में बेलारूस
की आर्यना
सबालेंका को
मात दी।
भारत और पाकिस्तान
के बीच
रविवार को
खेले जा
रहे एशिया
कप क्रिकेट
टूर्नामेंट के सुपर चार मुकाबले
को बारिश
के चलते
रविवार को
रोकना पड़ा।
मुकाबले के
लिए सोमवार
का दिन
रिजर्व रखा
गया है।
खेल आज
वहीं से
शुरू होगा
जहां रोका
गया है।
खेल रोके
जाने तक
भारत ने
24.1 ओवर में
दो विकेट
पर 147 रन
बना लिए
थे।
भारत ने
दुनिया को
दिखाई कूटनीतिक
धमक, चीन
को कई
मोर्चों पर
शिकस्त.जी-20
शिखर सम्मेलन
के सफल
आयोजन के
जरिये भारत
ने दुनिया
को अपनी
मजबूत कूटनीतिक
ताकत का
अहसास कराया
है। जी-20
का दिल्ली
लीडर्स डिक्लियरेशन
: वैश्विक स्तर पर कौशल की
कमी को
दूर करने
पर नीति
बनेगी, जी
20 दिल्ली लीडर्स डिक्लियरेशन में समावेशी
शिक्षा, गुणवत्ता,
कौशल, प्रशिक्षण,
रोजगार, डिजिटल
प्रौद्योगिकी का प्रयोग, अनुसंधान और
शोध पर
मिलकर काम
करने की
सहमति बनी
है।. G20 समिट
के आखिरी
दिन प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने G20 की
अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला
डा सिल्वा
को सौंप
दी। इसके
साथ ही
PM ने समिट
के समापन
का ऐलान
किया। ब्राजील
अगले साल
होने वाली
G20 समिट का
आयोजन करेगा।
PM ने संस्कृत
भाषा में
कहा- स्वस्ति
अस्तु विश्वस्य!
यानी संपूर्ण
विश्व में
आशा और
शांति का
संचार हो।
पीएम मोदी
ने संयुक्त
राष्ट्र सहित
अन्य वैश्विक
निकायों में
सुधारों पर
जोर देने
की बात
कही। उन्होंने
समिट के
आखिरी सेशन
के बाद
कहा कि
दुनिया बदल
रही है
इसके साथ
दुनिया के
संस्थानों को भी बदलने की
जरूरत है।
साथ ही
कहा कि-
UNSC में अभी
तक उतने
ही सदस्य
हैं जितने
इसकी स्थापना
के वक्त
थे। स्थायी
देशों की
संख्या बढ़नी
चाहिए। इसके
बाद ब्राजील
के राष्ट्रपति
ने कहा
कि गरीब
देशों की
कर्ज की
समस्या पर
ध्यान देना
होगा। दुनिया
को भुखमरी
खत्म करने
की कोशिश
बढ़ानी होगी।भावुक
हुए ब्राजील
के राष्ट्रपति
लूला डा
सिल्वा। अध्यक्षता
मिलने के
बाद ब्राजील
के राष्ट्रपति
लूला डा
सिल्वा ने
कहा कि-
आज महात्मा
गांधी को
श्रद्धांजलि देते वक्त मैं काफी
भावुक हो
गया था।
सब जानते
हैं कि
मेरे राजनीतिक
जीवन में
महात्मा गांधी
का कितना
महत्व है।
उन्होंने कहा
कि ब्राजील
की प्रेसिडेंसी
की 3 प्राथमिकताएं
होंगी। सामाजिक
न्याय और
भुखमरी के
खिलाफ लड़ाई,
सस्टेनेबल डेवलपमेंट और दुनिया के
संस्थानों में बदलाव। G20 सम्मेलन में
हिस्सा लेने
आए फ्रांस
के राष्ट्रपति
इमैनुएल मैक्रों
ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
के साथ
द्विपक्षीय वार्ता की। हमने कई
विषयों पर
चर्चा की
और हम
यह सुनिश्चित
करने के
लिए तत्पर
हैं कि
भारत-फ्रांस
संबंध प्रगति
की नई
ऊंचाइयों को
छुएं।' G20: समापन सत्र में पीएम
मोदी ने
आतंकवाद फडिंग
का मुद्दा
उठाया, साइबर
सुरक्षा पर
कही बड़ी
बातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
कि तेजी
से बदलते
विश्व में
हमें बदलाव
के साथ-साथ स्थिरता
और मजबूती
की भी
उतनी ही
जरूरत है।
आतंकी गुरपतवंत पन्नू
ने अपनी
नई विडियो
में प्रधानमंत्री
मोदी को
धमकी दी
है। उसने
गुरुग्राम की हुड्डा सिटी मेट्रो
स्टेशन फ्लाईओवर
पर खालिस्तानी
झंडा फहराने
का दावा
किया है।
आतंकी पन्नू
ने विडियो
में राजधानी
दिल्ली में
हो रहे
G20 सम्मेलन पर निशाना साधा। उसने
कहा कि
दिल्ली में
9 से 11 सितंबर
तक G20 सम्मेलन
चल रहा
है। दिल्ली
में खालिस्तानी
झंडा फहराने
और मेट्रो
स्टेशनों पर
नारे लिखने
के बाद
अब खालिस्तान
समर्थकों ने
हरियाणा में
गुरुग्राम में झंडा फहरा दिया
है।
आंध्र प्रदेश पुलिस
ने एक्टर
और जनसेना
पार्टी के
अध्यक्ष पवन
कल्याण को
NTR जिले में
एहतियातन हिरासत
में लिया
है। वे
राज्य के
पूर्व मुख्यमंत्री
चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी का
विरोध कर
रहे थे।
पुलिस ने
बताया कि
उन्हें विजयवाड़ा
शिफ्ट किया
जा रहा
है। हालांकि,
उनके खिलाफ
कोई केस
दर्ज नहीं
किया गया
है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका
गांधी ने
राजस्थान के
टोंक जिले
के निवाई
में झिलाय
से अपनी
पहली चुनावी
जनसभा की
शुरुआत की।
उन्होंने लोगों
को वोटिंग
के समय
सतर्क रहने
को कहा
है। प्रियंका
ने कहा-अगर, प्रदेश
में बीजेपी
की सरकार
आई तो
गहलोत सरकार
ने जो
भी जनहित
की योजनाएं
दी हैं,
वह सब
बंद कर
देगी। इसलिए
आप सोच
समझकर ही
वोट करें।
देश में अगस्त
के दौरान
बिजली की
डिमांड रिकॉर्ड
151 गीगावॉट रही। सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी
के अनुसार
अगस्त में
डिमांड कभी
140 गीगावॉट से ज्यादा नहीं रही।
1901 के बाद
अगस्त 120 साल का सबसे सूखा
माह रहा।
बारिश 36% कम हुई। सिंचाई के
चलते डिमांड
रिकॉर्ड स्तर
पर पहुंची।
केसीसी कर्ज पर
आरबीआई की
पहल से
किसानों को
हो रही
छह फीसदी
की बचत,
अप्रैल को
आरबीआई ने
मध्य प्रदेश
और तमिलनाडु
में प्रति
ग्राहक 1.6 लाख रुपये तक के
किसान क्रेडिट
कार्ड ऋण,
डेयरी ऋण,
बिना गारंटी
के एमएसएमई
ऋण, व्यक्तिगत
ऋण और
होम लोन
जैसे शुद्ध
खुदरा उत्पादों
के लिए
पायलट परियोजना
शुरू की
थी।
पीओके में लग
रहे नारे,
पाकिस्तान के कब्जे से आजादी
दिलाओ मोदी,
भीषण महंगाई
से त्रस्त
जनता का
हल्लाबोल. पाकिस्तान के कब्जे वाले
कश्मीर (पीओके)
में बसे
लोगों ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें
पाकिस्तान से आजादी दिलाने की
मांग की
है। पीओके
में में
इन दिनों
जमकर पाकिस्तान
विरोधी प्रदर्शन
हो रहे
हैं।
मोरक्को में मृतकों
का आंकड़ा
2100 के पार,
विनाशकारी भूकंप से 2059 घायल, 1404 की
हालत गंभीर.
मोरक्को में
छह दशक
के सबसे
भीषण भूकंप
में मरने
वालों का
आंकड़ा 2,122 पहुंच गया है। सबसे
ज्यादा 1,293 मौतें अल हाउस प्रांत
में हुई
हैं। भूकंप
में 2,059 लोग घायल हैं। इनमें
से 1,404 की
हालत गंभीर
बताई गई
है।
मल्टी एसेट फंड
निवेश के
लिए आकर्षक,
रिटर्न में
जोखिम का
समायोजन. म्यूचुअल
फंड तेजी
से मल्टी
एसेट फंड
लॉन्च कर
रहे हैं।
हाल में
कोटक, डीएसपी
और श्रीराम
समेत कई
फंड हाउसों
ने मल्टी
एसेट पर
फोकस किया
है। यह
फंड एकसाथ
कई साधनों
में आपका
पैसा लगाता
है, जिससे
बेहतर रिटर्न
मिलता है।
इसकी खासियत
व रिटर्न
का गणित
बताती अजीत
सिंह की
रिपोर्ट-
अक्तूबर तक कॉल
मनी मार्केट
में डिजिटल
रुपये की
शुरुआत संभव,
. आरबीआई अक्तूबर
तक अंतरबैंक
उधारी या
कॉल मनी
मार्केट में
लेनदेन के
लिए प्रायोगिक
रूप से
डिजिटल रुपये
की शुरुआत
कर सकता
है।
आशिक की चाहत,
हत्यारिन बनी
पत्नी: सास
की मौत
के बाद
बढ़ी थी
नजदीकियां, ट्रैक्टर से लगाई लाश
ठिकाने, कुरारा
कस्बे में
पत्नी ने
प्रेमी के
साथ मिलकर
पति को
ही मौत
के घाट
उतार दिया।
पूरे क्षेत्र
में घटना
चर्चा का
विषय रही
है। पति-पत्नी के
रिश्ते को
भी शर्मसार
कर दिया।
पत्नी ने
खुद ही
अपना परिवार
उजाड़ दिया।
MEP : एमईपी ने दिया
चावल निर्यातकों
को झटका,
सस्ती दर
पर किए
गए सौदों
पर भी
संकट.केंद्र
ने विभिन्न
देशों में
भारत से
निर्यात होने
वाले बासमती
चावल का
न्यूनतम निर्यात
मूल्य (एमईपी)
1,200 डॉलर प्रति मीट्रिक टन तय
कर दिया
है।
समिति ने विशेषज्ञों
से मांगे
आपराधिक कानूनों
पर सुझाव,
भारतीय न्याय
संहिता में
होंगी 356 धाराएं. विधेयकों को पेश
करते हुए
गृह मंत्री
अमित शाह
ने कहा
था कि
इन तीन
नए कानूनों
के मूल
में नागरिकों
को संविधान
प्रदत्त सभी
अधिकारों की
रक्षा करना
होगा।
आज से पांच
दिन तक
सस्ता सोना
खरीदने का
मौका, ऑनलाइन
खरीदारी करने
पर मिलेगी
छूट. सरकार
एक बार
फिर सस्ता
सोना खरीदने
का मौका
दे रही
है। सॉवरेन
गोल्ड बॉन्ड
(एसजीबी) योजना
2023-24 की दूसरी खेप सोमवार यानी
11 सितंबर से खुल रही है।
सांसद ने पुन्नी
और महोग
में जाना
आपदा प्रभावित
परिवारों का
दर्द. मंडी
की सांसद
एवं कांग्रेस
प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रविवार
को करसोग
के आपदा
प्रभावित क्षेत्र
पुन्नी, पोखी,
महोग और
गवालपुर का
दौरा किया।
इस दौरान
उन्होंने प्राकृतिक
आपदा से
हुए नुकसान
के साथ
ही राहत
और पुनर्वास
कार्यों का
जायजा लिया।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तराखंड,
उत्तर प्रदेश,
दिल्ली, मध्य
प्रदेश और
केरल के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय
आंध्र प्रदेश,
कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक
तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
और पूर्वी
असम में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। जम्मू-कश्मीर, उत्तरी
पंजाब, हरियाणा
के कुछ
हिस्सों, पूर्वी
राजस्थान, ओडिशा, शेष उत्तर पूर्व
भारत, रायलसीमा
और पूर्वी
गुजरात में
हल्की बारिश
हुई।पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों
में लू
चली।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड,
उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश,
विदर्भ, तेलंगाना,
आंध्र प्रदेश
के कुछ
हिस्सों और
केरल में
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक
तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम और
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।जम्मू-कश्मीर,
उत्तरी पंजाब,
हरियाणा के
कुछ हिस्सों,
दिल्ली, पूर्वी
राजस्थान, ओडिशा, रायलसीमा और पूर्वी
गुजरात में
हल्की बारिश
हो सकती
है।
G20 Summit 2023 Live Updates: Macron says Delhi Declaration
confirms Russia’s isolation; Japan PM offers words of caution on Ukraine war
AP Skill Development Scam: ‘Hope justice prevails’, Zoho CEO
Sridhar Vembu supports arrested TDP chief Chandrababu Naidu
Rishi Sunak-Akshata Murty Set Couple Goals With Candid Pics
On India Trip
Schools in Bengaluru to Likely Remain Closed Tomorrow Due to
Transport Strike
G20 Summit 2023 LIVE Updates: India did its utmost for the
G-20 presidency says French President Macron
G20 Summit: International delegates embrace Indian fashion
at Gala Dinner hosted by President Murmu
“Biofuels Alliance Will Reduce World Pollution”: Nitin
Gadkari To NDTV
‘Aim is to defeat Congress’: Former Karnataka CM HD
Kumaraswamy on BJP – JDS alliance
Bengal Governor warns minister of taking ‘midnight action’,
he hits back: ‘New vampire in town’
G20 Summit: PM Modi, Joe Biden, Rishi Sunak among other
world leaders pay homage to Mahatma Gandhi at Rajghat
US’s Hindustani language spokesperson makes a mark at G20 —
better than ‘99% Hindi-speaking Indians’
‘During my conversation…’: Himachal CM Sukhvinder Sukhu
after meeting PM Modi at G20 dinner
IIT Council signs MoU with Association of American
Universities to establish Indo-US Global Challenges Institute
India ‘walked the talk’ under G20 presidency, says
Sitharaman
Manipur Government Condemns “Unwanted Actions” Of Central
Security Forces
Expert team visits Parwanoo-Solan stretch of
Chandigarh-Shimla National Highway
Decoding Pak-based cyberattacks that targeted government
sites ahead of G20
After Ghosi bypoll outcome, hoarding outside SP office
taunts Om Prakash Rajbhar
Congress leader BK Hariprasad’s veiled critique targets
Karnataka Chief Minister Siddaramaiah
International World News Headlines in English – 11 September
2023
Morocco struggles after rare, powerful earthquake kills and
injures scores of people
Middle-East Corridor is new Indian spice route to rival the
Chinese silk road
Global South helped avoid Ukraine issue overshadowing G20
agenda: Russia
Biggest takeaway from G20 leaders’ summit is ‘world is one
family’, says Harsh Vardhan Shringla
PM Modi Closes G20, Hands Over ‘One Earth, One Family’ Baton
To Brazil
G20 Summit 2023 Live: India hands over G20 presidency to
Brazil, proposes virtual summit in November
Italy planning to exit China’s Belt and Road initiative:
Report
China think tank criticises India for presiding over
‘sabotaged’ G20
G-20 Summit | New Delhi declaration accepts disproportionate
impact of climate change on women
Kashmiri Kahwa to Kerala Red Rice: G20 Leaders Relish Indian
Food With Music At Dinner Hosted by Prez
US President Joe Biden departs for Vietnam after concluding
G20 summit in India
China On “High Alert” As US, Canadian Ships Transit Through
Taiwan Strait
Indonesian President Joko Widodo’s son visits Taj Mahal amid
G20 Summit
Premier Li calls for G20 solidarity and cooperation as
summit is held amid rising divergences among major powers
SIFC unveils new visa policy to woo Gulf, global investors
Humayun’s Tomb to Qutub Minar: A day out in Delhi for
delegate partners
Mysterious ‘Golden Egg’ Discovered At The Bottom Of Pacific
Ocean Baffles Scientists
State Education Policy: ‘Mother tongue’ first language in
Bengal govt’s 3-language formula
West Bengal: Governor dispatches midnight ‘confidential’
letters, education minister takes a ‘vampire’ dig
Andhra University in Visakhapatnam is the perfect platform
for higher education, says Andhra Pradesh Governor
King Salman academy strikes partnership to enhance
Arabic-language education
G-20 declaration suggests structural changes to ensure
education for all
G20 Declaration: Members commit to equitable, inclusive,
quality education
Committed to inclusive, equitable and high-quality education
for all: G-20 leaders
The Wrap: NEET PG dates, cut-offs; IIT Council-AAU deal;
return of student elections
India-US institute will operate virtually; open for higher
educational centres
‘Historical’: Leaders
applaud G20 Summit’s ‘New Delhi Declaration’
‘Historical’: Top leaders react to adoption of New Delhi
Declaration at G20
Expert team restores damaged historical artwork
Eiffel Tower Goes Dark: Historical Monument in Paris Turns
Off Its Lights in Solidarity With Those Affected by Morocco Earthquake
Historical designation for Greenwich’s Bruce Park may mean
no more bridges ‘a lot of people hate’
New Delhi Declaration adopted at G20, Centre says ‘historic’
Meltdown in Pakistan over historic India-Middle East-EU
corridor: ‘Wake-up call’
Hassan Area Historical Society hosts a cemetery workshop
Decades of demolition led to creation of Lancaster City
Historical Commission
Agawam Historical Association holds sale to benefit museum
re-opening
India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2023: Shubman Gill,
Rohit Sharma Fifties Put India In Control vs Pakistan
Asia Cup 2023, IND vs PAK Live score and updates: Shubman
Gill, Rohit Sharma hit rapid fifties in Colombo
Coco Gauff wins U.S. Open for her first Grand Slam title at
age 19 by defeating Aryna Sabalenka
India vs Lebanon live: updates, live scores, commentary from
King’s Cup 2023
Australia dethrone Pakistan to become World No.1 ODI team
Twitter reactions: David Warner’s record ton, Marnus
Labuschagne’s highest score propel Australia to a dominant win over South
Africa in 2nd ODI
India vs Pakistan, Asia Cup: KL Rahul Returns, Rohit Sharma
Says This On Two Big Stars Missing Out
Euro 2024 qualifiers: England, Italy held; Belgium lucky
Congress ecosystem, leftists and Islamists attack former
cricketer Venkatesh Prasad for calling out ‘hatemonger’ Zubair
Vinicius Jr sends emotional message to Neymar on breaking
Pele’s record
David Warner Shatters Sachin Tendulkar’s All-Time Record
With Century Against South Africa
Asia Cup 2023, IND vs PAK Playing 11: Rahul replaces Shreyas
in India’s XI
Virat Kohli, Rohit Sharma On Brink Of History Against
Pakistan
Shubman Gill Gives “World Class” Verdict On Babar Azam Ahead
Of Pakistan Match
Grischuk Wins Blitz Title Edging Out Abdusattorov And
Praggnanandhaa
Asia Cup 2023: Hardik Pandya shares important details about
his workload ahead of Super 4 clash against Pakistan
Injured Milne ruled out of England series; New Zealand call
up Lister
Hyderabad wants Pakistan warm-up game on September 29 to be
rescheduled
Tata Nexon Facelift Price Rs 7.39 Lakh – Leaks Via Nexon
Official Insta, Deletes Later
Week Ahead: Inflation data, FII mood, global cues among key
market triggers as bulls eye Nifty at 20,000 in this week
Nirmala Sitharaman: ‘G20 membership will take a call on
crypto asset regulations’
Rs 50,000 crore order: This multibagger shipbuilding company
signs master ship repair agreement with US Government; scrip hit 52-week high!
Gujarat: Rajkot International Airport starts functioning,
IndiGo to operate all its services
Jeep Compass and Meridian get discounts of up to Rs. 1.30
lakh in September
G-20 Shown Unmistakable Symbol of India’s Rise at Group
Photo
Honda sells 100 Elevate SUVs at the mega delivery event in
Hyderabad
Trade Setup for September 11: Will this week be “Abki baar
20,000 paar” for the Nifty 50?
Mahindra To Launch Electric Versions Of Its Popular SUVs
NCLT admits insolvency resolution plea against Goli Vada Pav
Elon Musk Has A Secret Third Child With Grimes Named Techno
Mechanicus, Reveals Biography
Job applicant receives Amazon gift card with rejection
letter, Reddit reacts
FPI net sellers in September so far, sell ₹4,203 crore in
Indian equities
Loss-hit trader poses with new Lamborghini, FYERS maintains
it is his error
Bharat 6G Alliance inks pact with Next G Alliance to explore
6G wireless technology for telecom sector, supply chains
ISRO Successfully Conducts The Third Earth-Bound Orbit
Raising Manoeuvre Of Its Solar Mission Aditya L1
Chandrayaan-3: Ch-2 orbiter captures lander Vikram on lunar
surface
India’s Chandrayaan-3 robotic moon explorers don’t have
heaters.
Japan Successfully Launches Moon Lander And X-ray Mission
NASA’s MOXIE Successfully Generates Oxygen on Mars
Antarctica’s 2022 Climate Extremes: Latest Report Reveals
Record-Breaking Heatwaves, Ice Shelf Collapse
TIFR balloons used for testing ISRO’s Chandrayaan 3 hardware
in simulated lunar environment
NASA may have unknowingly found and killed alien life on Mars
50 years ago, scientist claims
Scientists Develop Energy Source Which Could Allow
Astronauts To Live On The Moon
Time-Lapse Of New Sunspot Erupted With Strong M-Class Flares
Billion-light-year-wide ‘bubble of galaxies’ discovered
Solar storm fears rise as CME heads for Solar Orbiter;
Blackouts hit America after solar flare
Transparent wood composite prepared from two commercially
important tropical timber species
Scientists Successfully Grow Human-like Kidneys in Pigs
The Webb Telescope Peered Deep Inside a Nearby Supernova
Remnant
Preventing Outer Space From Becoming a Hazardous Junkyard
Scientists hint at existence of closest black holes to Earth
Apple may unveil iPhone 15 with USB-C, iOS 17 at its
‘Wonderlust’ event
India vs Pakistan Asia Cup 2023 Weather Report: Showers
predicted for late evening even as Colombo wakes up to bright sunshine
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: Weather forecast, timing,
playing XI, livestreaming
IMD weather update: Heavy rainfall predicted for several
states over next 3 days
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें