केरल में निपाह वायरस शैक्षिक संस्थानों में छुट्टी घोषित
J-K: अनंतनाग एनकाउंटर में सेना
का एक और जवान शहीद, कुल 4 की हुई शहादत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
आज से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर होंगे
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
आज से स्पेन दौरे पर
राजस्थानः वैट में बढ़ोतरी को
लेकर पेट्रोल पंप मालिक आज से हड़ताल पर
उत्तर प्रदेशः राज्यसभा की एक
सीट पर उपचुनाव आज
दिल्ली में अगले पांच दिन हल्की
बारिश के आसार
दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया
की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
आज से स्पेन दौरे पर
भारतीय दूतावास ने लीबिया में
फंसे 4 भारतीयों को सकुशल बाहर निकाला
एशिया कप: श्रीलंका ने पाकिस्तान
को 2 विकेट से हराया, अब फाइनल में भारत से मुकाबला
मध्य प्रदेश चुनाव: भोपाल में
कांग्रेस आज निकालेगी जन आक्रोश यात्रा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
आज से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर होंगे.
कश्मीर में अनंतनाग
जिले में
सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ
एनकाउंटर तीसरे
दिन भी
जारी रहा।
पूरे इलाके
पर नजर
रखने के
लिए सेना
और स्थानीय
पुलिस सहित
सुरक्षा बलों
को छोटे
क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन से
मदद दी
जा रही।
बुधवार के
तलाशी अभियान
के दौरान
आतंकियों ने
घने जंगल
में घात
लगाकर हमला
किया, जिसमें
आर्मी के
कर्नल-मेजर
के साथ
कश्मीर पुलिस
के डीएसपी
शहीद हो
गए। एक
जवान भी
लापता हो
गया। इस
हमले की
जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से
जुड़े प्रतिबंधित
रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली है।
केरल की स्वास्थ्य
मंत्री वीना
जॉर्ज के
मुताबिक, राज्य
में निपाह
वायरस के
बांग्लादेशी वैरिएंट की पुष्टि है।
ये इंसानों
से इंसानों
में फैलता
है। केरल
के कोझिकोड
में निपाह
वायरस को
देखते हुए
सभी शैक्षिक
संस्थानों में गुरुवार और शुक्रवार
को छुट्टी
घोषित की
गई है।
CM पिनराई विजयन की अध्यक्षता में
एक हाई
लेवल मीटिंग
भी हुई,
जिसमें हालात
की समीक्षा
की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने मध्य
प्रदेश के
सागर के
बीना में
50 हजार करोड़
रुपए की
लागत से
बनने वाले
पेट्रो केमिकल
प्लांट की
आधारशिला रखी।
इसके बाद
एक जनसभा
को संबोधित
किया। PM मोदी
ने विपक्षी
गठबंधन I.N.D.I.A. को घमंडिया
गठबंधन करार
देते हुए
आरोप लगाया
कि इसके
नेताओं ने
सनातन संस्कारों,
परंपराओं को
खत्म करने
की ठान
रखी है।
ये देश
को एक
हजार साल
की गुलामी
में धकेलना
चाहते हैं।
उपलब्धि: 'G20 साबित हुआ
वैश्विक चुनौतियों
के समाधान
का उचित
मंच'; इस
मशहूर अर्थशास्त्री
ने की
PM मोदी की
तारीफ. नील
ने लिखा,
जी-20 में
अफ्रीकी संघ
को शामिल
करने के
लिए भी
पीएम मोदी
को एक
विजेता के
तौर पर
देखा जाएगा।
उनके एक
सूझबूझ भरे
कदम ने
इसे जी-21
बना दिया।
यह सफलता
मोदी को
स्पष्ट कूटनीतिक
जीत दिलाती
है, जिससे
उन्हें ग्लोबल
साउथ के
चैंपियन के
रूप में
अपनी छवि
चमकाने का
मौका मिलता
है।
सनातन पर टिप्पणी
के बाद
फिर उदयनिधि
ने दिया
विवादित बयान,
कहा- हिंदी
चार-पांच
राज्यों की
भाषा. उदयनिधि
ने कहा
कि केंद्रीय
मंत्री ने
हमेशा की
तरह यह
टिप्पणी करके
हिंदी के
प्रति अपना
प्यार दिखाया
है कि
केवल हिंदी
ही लोगों
को एकजुट
करती है
और क्षेत्रीय
भाषाओं को
सशक्त बनाती
है।
एशिया कप के
सुपर-4 मुकाबले
में श्रीलंका
ने पाकिस्तान
को हराकर
फाइनल में
जगह बना
ली है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते
हुए 42 ओवर
में 252 रन
बनाए, लेकिन
बारिश की
वजह से
श्रीलंका को
252 रन का
ही रिवाइज्ड
टारगेट दिया
गया, जिसे
टीम ने
हासिल कर
लिया।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन
नेशनल डेवलपमेंटल
इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A) ने
14 टीवी एंकर्स
को बायकॉट
करने का
फैसला किया
है। उन्होंने
इसके लिए
न्यूज एंकर्स
की लिस्ट
भी जारी
की है।
इनके एंकर्स
के नाम
अदिति त्यागी,
अमन चोपड़ा,
अमीश देवगन,
आनंद नरसिम्हा,
अरणब गोस्वामी,
अशोक श्रीवास्तव,
चित्रा त्रिपाठी,
गौरव सावंत,
नविका कुमार,
प्राची पाराशर,
रुबिका लियाकत,
शिव अरूर,
सुधीर चौधरी
और सुशांत
सिन्हा हैं।
गंभीर आर्थिक संकट
से गुजर
रहे पाकिस्तान
का परमाणु
बमों के
प्रति प्रेम
कम नहीं
हो रहा
है। फेडरेशन
ऑफ अमेरिकी
साइंटिस्ट ने खुलासा किया है
कि पाकिस्तान
अपने परमाणु
हथियारों के
जखीरे को
बढ़ा रहा
है और
परमाणु हथियारों
की संख्या
भी बढ़
रही है।
नूंह हिंसा मामले
में हरियाणा
पुलिस ने
गुरुवार (14 सितंबर) को कांग्रेस विधायक
मामन खान
को गिरफ्तार
कर लिया।
मामन खान
को 2 बार
हरियाणा पुलिस
ने समन
किया था।
दोनों बार
खान पुलिस
के सामने
पेश नहीं
हुए थे।
उन्होंने अपने
बचाव में
पंजाब हरियाणा
हाई कोर्ट
के सामने
केस ट्रांसफर
की अपील
दायर की
थी। उधर,
राजस्थान पुलिस
ने नासिर-जुनैद मर्डर
केस में
संदिग्ध मोनू
मानेसर को
कोर्ट में
पेश किया।
उसे 15 दिन
के लिए
जेल भेज
दिया गया।
मोनू ने
बताया है
कि वह
इस मामले
में पहले
गिरफ्तार आरोपी
रिंकू के
संपर्क में
था।
चुनाव आयोग ने
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित
पवार और
शरद पवार
गुटों को
6 अक्टूबर को व्यक्तिगत सुनवाई के
लिए बुलाया
है। दोनो
गुटों ने
पार्टी के
नाम और
सिंबल पर
दावा किया
है। दोनों
गुटों ने
इस दावे
के पक्ष
में कागजात
भी आयोग
को सौंपे
हैं।
अमेरिका में एक
पुलिस कार
की चपेट
में आने
के बाद
भारतीय छात्रा
जाह्नवी की
मौत के
मामले में
प्रेजिडेंट जो बाइडन प्रशासन ने
भारत सरकार
को तुरंत
जांच का
आश्वासन दिया
है। अमेरिका
में भारत
के राजदूत
तरणजीत सिंह
संधू ने
इस मुद्दे
को जोरदार
तरीके से
उठाया था।
ED ने दिल्ली शराब
घोटाला मामले
में BRS नेता
और तेलंगाना
के CM के.
चंद्रशेखर राव की बेटी के.
कविता को
पूछताछ के
लिए शुक्रवार
को दिल्ली
कार्यालय में
तलब किया
है। कविता
से ईडी
मुख्यालय में
इससे पहले
मार्च में
भी कई
बार पूछताछ
की जा
चुकी है।
राममंदिर के प्रथम
तल का
50 फीसदी काम
पूरा, ट्रस्ट
ने देश-दुनिया को
दिखाई निर्माण
की प्रगति.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के
महासचिव चपंत
राय ने
इस वीडियो
को अपने
टिवटर हैंडल
पर पोस्ट
किया है।
वीडियो में
मंदिर के
भूतल व
प्रथम तल
के लिए
चल रहे
कार्यों को
दिखाया गया
है। राममंदिर
के प्रथम
तल का
50 फीसदी काम
पूरा हो
चुका है।
वकीलों की हड़ताल
समाप्त, सरकार
और यूपी
बार एसोसिएशन
के बीच
पांच सूत्री
मांगों पर
समझौता. पुड़
में वकीलों
पर लाठीचार्ज
के विरोध
में प्रदेश
में चल
रही वकीलों
की हड़ताल
समाप्त हो
गई है।
बृहस्पतिवार शाम उत्तर प्रदेश बार
एसोसिएशन और
सरकार के
अधिकारियों के बीच हुई बातचीत
में सरकार
ने पांच
सूत्री मांगों
पर सहमति
दी। सरकार
के आश्वासन
के बाद
एसोसिएशन ने
हड़ताल समाप्ति
की घोषणा
की।
प्रिंसिपल की हत्या
करने वाले
आतंकी आतिफ
मुजफ्फर और
मोहम्मद फैसल
को फांसी
की सजा,
आतिफ मुजफ्फर
और मोहम्मद
फैसल को
एटीएस/एनआईए
के विशेष
न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने
फांसी की
सजा सुनाई
है। कानपुर
के रिटायर्ड
टीचर के
हाथ में
बंधे कलेवा
से हिंदू
पहचान सुनिश्चित
करके हत्या
करने और
साजिश रचने
समेत अन्य
अपराधों के
आरोपी हैं।
मेक्सिको में दिखाए
एलियन शवों
को वैज्ञानिकों
ने नकारा,
दावा करने
वाले व्यक्ति
को लेकर
जताई निराशा,
मेक्सिको के
रयान ग्रेव्स
का सामना
यूएफओ से
हुआ था।
उन्होंने मेक्सिको
की कांग्रेस
को लिखा
है कि
जैमी मॉसन
की कहानी
झूठी है।
मैं इस
आदमी के
स्टंट से
बेहद दुखी
हूं। ग्रेव्स
अमेरिकी वायु
नौसेना में
रह चुके
हैं।
संकट : वैश्विक स्तर
पर 70 फीसदी
ऊंचाई की
ओर शिफ्ट
हुई वृक्ष
रेखा, पहाड़ों
पर हर
साल 4 फुट
ऊपर खिसक
रही. चीन
की साउदर्न
यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
के वैज्ञानिकों
द्वारा किए
नए अध्ययन
से पता
चला है
कि पर्वतीय
ट्री लाइन
(वृक्ष रेखा)
औसतन हर
साल चार
फुट (1.2 मीटर)
की दर
से ऊंचाई
वाले क्षेत्रों
की ओर
शिफ्ट हो
रही हैं।
चिंताजनक: ‘2030 तक भूख-गरीबी और
बेरोजगारी खत्म करने के लक्ष्यों
से दुनिया
अभी 85 फीसदी
दूर’ UIS की
रिपोर्ट. विश्व
मौसम विज्ञान
संगठन (डब्ल्यूएमओ)
ने 18 वैश्विक
एजेंसियों के साझे प्रयास से
तैयार रिपोर्ट
जारी करते
हुए कहा
कि जलवायु
बदलावों के
खिलाफ जारी
प्रयास अगर
मौजूदा गति
से ही
चलते रहे,
तो 2030 से
पहले ही
दुनिया 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान की
सीमा लांघ
जाएगी।
प्रदूषण पर वार
के लिए
प्लान बनाएगी
दिल्ली सरकार,
CM केजरीवाल जारी करेंगे एक्शन प्लान.
प्रदूषण की
रोकथाम के
लिए विंटर
एक्शन प्लान
को लेकर
दिल्ली सचिवालय
में पर्यावरण
मंत्री गोपाल
राय ने
बृहस्पतिवार को सभी संबंधित 28 विभागों
के साथ
संयुक्त बैठक
की। इसमें
पर्यावरण विभाग,
डीपीसीसी, विकास विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट
बोर्ड, सीपीडब्लूडी,
डीडीए, दिल्ली
पुलिस समेत
कई विभाग
शामिल रहे।
आईफोन-12: फ्रांस के
बाद अब
बेल्जियम और
जर्मनी ने
विकिरण पर
उठाए सवाल;
कंपनी ने
आरोप नकारे
.फ्रांस की
नेशनल फ्रीक्वेंसी
एजेंसी ने
एपल को
निर्देश दिया
है कि
पहले से
इस्तेमाल हो
रहे आईफोन-12
में विकिरण
को तय
मानकों के
भीतर लाने
के लिए
सभी उपाय
करें। अगर
उपाय कारगर
नहीं पाए
गए तो
कंपनी को
सभी फोन
वापस लेने
होंगे।
दिल्ली हाईकोर्ट ने
स्पष्ट किया-
तलाकशुदा बेटी
का मृत
पिता की
संपत्ति पर
अधिकार नहीं,
दिल्ली हाईकोर्ट
ने कहा
कि तलाकशुदा
बेटी का
उसकी संपत्ति
पर कोई
हक नहीं
हो सकता,
क्योंकि वह
भरण-पोषण
की हकदार
आश्रित नहीं
है।
केंद्र सरकार: लघु
बचत योजनाओं
में ज्यादा
पैसा आया
तो बाजार
से कम
उधारी ले
सकता है
केंद्र, . कॉरपोरेट कर संग्रह के
पूरे वर्ष
के आंकड़े
बजट अनुमान
के अनुरूप
रह सकते
हैं। इसे
लंबी अवधि
में देखा
जाना चाहिए।
हमें कुछ
महीनों के
आंकड़ों को
नहीं देखना
चाहिए।
2030 तक लॉजिस्टिक रैंकिंग
में शीर्ष
25 देशों में
आ जाएगा
भारत, . विश्व
बैंक की
तरफ से
जारी लॉजिस्टिक
परफॉरमेंस इंडेक्स (एलपीआई) में 38वां
स्थान हासिल
किया है।
139 देशों की इस रैंकिंग में
2022 की तुलना
में भारत
की स्थिति
में 6 पायदान
का सुधार
आया है।
केंद्रीय ग्रिड में
किल्लत से
बिजली की
मारामारी, अक्तूबर से राज्य में
परेशानी बढ़ने
के आसार.
ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
केंद्रीय ऊर्जा
मंत्री आरके
सिंह से
400 मेगावाट बिजली मांगी थी। केंद्रीय
मंत्री ने
इसे सैद्धांतिक
सहमति भी
दी थी,
लेकिन इसके
बाद केंद्रीय
ग्रिड में
भारी बिजली
किल्लत पैदा
हो गई। और पढ़ें
मुंबई एयरपोर्ट पर
एक प्राइवेट
जेट के
क्रैश होने
की खबर।
बताया जा
रहा है
कि खराब
मौसम के
चलते यह
हादसा हुआ
है। विमान
में 6 यात्री
और 2 क्रू
सदस्य सवार
थे। अभी
तक किसी
के हताहत
होने की
सूचना नहीं।
सभी घायलों
को अस्पताल
पहुंचाया गया।
इस घटना
के चलते
एयरपोर्ट पर
कुछ देर
के लिए
लैंडिंग और
टेकऑफ को
रोक दिया
गया था।
हालांकि, अब
संचालन दोबारा
शुरू हो
गया है।
G20 समिट में चीन
के पास
20 संदिग्ध बैग थे। मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक,
ताज पैलेस
में रुकने
वाले चीनी
डेलिगेशन में
6 लोग थे,
जिनमें एक
महिला भी
शामिल थी।
जब उनसे
बैग्स को
स्कैन करवाकर
जांच के
लिए कहा
गया, तो
वे भड़क
उठे। बैग
में जासूसी
डिवाइस होने
का शक
जताया जा
रहा है।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह
PM ली कियांग
के नेतृत्व
में डेलिगेशन
शामिल हुआ
था।
सुप्रीम कोर्ट में
बिलकिस बानो
केस की
सुनवाई के
दौरान अदालत
ने कहा
कि इस
मामले में
केवल दोषियों
की रिहाई
पर बात
हो। दरअसल,
पीड़ित पक्ष
मामले की
क्रूरता पर
जोर दे
रहा था।
इस पर
अदालत ने
कहा कि
दोषियों को
पहले ही
अपराध को
लेकर सजा
दी चुकी
है, ऐसे
में मामले
की क्रूरता
पर बात
करने का
कोई तुक
नहीं। अब
इस केस
की अगली
सुनवाई 20 सितंबर को होगी।
दिल्ली में एनसीपी
नेता शरद
पवार के
घर पर
हुई विपक्षी
दलों की
बैठक में
लिया गया
अहम फैसला।
समन्वय समिति
ने 14 ऐसे
टीवी एंकर्स
के नामों
की लिस्ट
जारी की,
जिनके शो
में इंडिया
गठबंधन के
नेता और
प्रवक्ता नहीं
जाएंगे। विपक्षी
दलों के
नेताओं ने
दावा किया
कि ये
एंकर सरकार
के नफरत
को बढ़ावा
देने वाले
अजेंडे के
हिसाब से
काम करते
हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर
में बागमती
नदी में
बड़ा हादसा।
हो गया
है। 33 लोगों
से भरी
नाव नदी
में डूब
गई। नाव
पर ज्यादातर
स्कूली बच्चे
थे। अब
तक 20 लोगों
को बाहर
निकाल लिया
गया। नदी
की तेज
बहाव में
13 लोग बह
गए, जिनकी
तलाश की
जा रही
है। बताया
जा रहा
है कि
नदी में
बहाव तेज
होने की
वजह से
रस्सी के
सहारे नाव
को पार
कराया जा
रहा था।
रस्सी के
अचानक टूटने
से नाव
नदी में
पलट गई।
चुनाव आयोग ने
ओडिशा को
वोटर्स लिस्ट
से 3 लाख
45 हज़ार मृत
लोगों के
नाम हटाने
के निर्देश
दिए। चुनाव
आयोग ने
जिला अधिकारियों
से लोगों
को ऑनलाइन
ऐप की
मदद से
वोटर्स लिस्ट
में सुधार
के लिए
जागरूक करने
को कहा
है। ओडिशा
में अगले
साल मार्च-अप्रैल में
विधानसभा चुनाव
होंगे।
प्रवर्तन निदेशालय ने
बिहार में
सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के
विधान पार्षद
राधा चरण
शाह को
गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी
आरा स्थित
उनके घर
से बुधवार
रात की
गई। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधा चरण
शाह की
गिरफ्तारी उनके ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग
केस में
चल रही
ईडी की
जांच के
सिलसिले में
हुई है।
संसद के विशेष
सत्र को
लेकर विपक्ष
की ओर
से उठाए
जा रहे
सवालों के
बीच सरकार
ने बुधवार
देर शाम
सत्र का
अजेंडा साफ
कर दिया।
सरकार की
ओर से
जारी बुलेटिन
में कहा
गया है
कि सत्र
मुख्य रूप
से ‘संविधान
सभा से
शुरू होने
वाली 75 साल
की संसदीय
यात्रा’ पर
चर्चा के
लिए बुलाया
गया है।
इस दौरान
सरकार चार
विधेयकों को
भी मंजूरी
देगी, जिनमें
मुख्य चुनाव
आयुक्त की
नियुक्ति से
संबंधित विधेयक
भी शामिल
है।
अगर आप अलग-अलग कामों
के लिए
अलग-अलग
डॉक्युमेंट्स मांगे जाने से परेशान
हैं तो
अब निश्चिंत
हो जाएं।
यह परेशानी
आगामी 1 अक्टूबर
से दूर
होने वाली
है। अगर
आपके पास
सिर्फ बर्थ
सर्टिफिकेट है तो इसी से
स्कूल-कॉलेज
में एडमिशन,
ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट बनवाने जैसे
कई काम
हो जाएंगे।
सशस्त्र सीमा बल
(SSB) ने गैजेटेड
और नॉन
मिनिस्ट्रियल (Combatised) में सहायक
कमांडेंट (संचार) के पदों के
लिए भर्ती
का नोटिफिकेशन
जारी किया
है। फॉर्म
भरने की
आखिरी तारीख
1 अक्टूबर 2023 है।
11 सितंबर को मोहम्मद
बिन सलमान
नई दिल्ली
से सीधे
ओमान पहुँचे
थे. जब
क्राउन प्रिंस
पाकिस्तान नहीं गए और भारत
के साथ
सऊदी अरब
के कई
अहम द्विपक्षीय
समझौते हुए
. कामरान ने
लिखा, ''ये
काम भारत
और पाकिस्तान
आपस में
क्यों नहीं
कर सकते
हैं. दोनों
मुल्कों को
सब कुछ
भुलाकर साथ
आना चाहिए
क्योंकि अंतरराष्ट्रीय
संबंध में
कोई स्थायी
दुश्मन या
दोस्त नहीं
होता है.
'सऊदी अरब
पाकिस्तान का बेहतरीन दोस्त है
और मुश्किल
घड़ी में
हमेशा साथ
रहा है.
हमें यह
नहीं भूलना
चाहिए कि
सऊदी अरब
और इसराइल
के बीच
डील भी
बहुत दूर
नहीं है.
भारतीय प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
और सऊदी
क्राउन प्रिंस
ने नई
दिल्ली में
इंडिया-सऊदी
अरबिया स्ट्रैटिजिक
पार्टनर्शिप काउंसिल की बैठक की.
दोनों देशों
ने सऊदी
अरब में
100 अरब डॉलर
के निवेश
को लेकर
संयुक्त टास्क
फ़ोर्स पर
सहमति जताई
है.'' अंतरराष्ट्रीय
संबंधों में
तार्किक व्यवहार
सबसे अहम
है. सऊदी
अरब दिखा
रहा है
कि वह
एक विवेकशील
और समझ
वाला देश
है. दूसरी
तरफ़ पाकिस्तान
ने अभी
तक 26/11 के
मुद्दों को
नहीं सुलझाया
है जो
कि बहुत
ही ख़तरनाक
था. कोई
भी देश
पाकिस्तान के साथ सहज महसूस
नहीं कर
सकता है,
जब तक
26/11 का समाधान
न हो
जाए.कई
लोग मानते
हैं कि
पाकिस्तान अपनी सेना, मज़हब और
अतिवाद से
जुड़ी संरचनात्मक
समस्याओं से
निपटाने में
सक्षम नहीं
है. पाकिस्तान
पहले अपनी
आंतरिक समस्याओं
को सुलझा
ले तभी
वह मुख्यधारा
में आ
सकता है.
17 साल पहले
तत्कालीन अमेरिकी
राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश भारत
के दौरे
पर आए
थे, जहाँ
दोनों देशों
के बीच
परमाणु सहयोग
पर समझौता
हुआ था.
तब पाकिस्तान
ने बुश
को मुल्क
में बुलाने
को लेकर
सारा ज़ोर
लगा दिया
था. उस
वक़्त काफ़ी
हंगामा हुआ
था कि
अमेरिका ने
परमाणु समझौता
भारत के
साथ कर
लिया पर
आतंकवाद के
ख़िलाफ़ लड़ाई
में जो
उसका साथ
दे रहा
है, उसके
संग बस
क्रिकेट खेला.
17 साल बाद
पाकिस्तान सऊदी क्राउन प्रिंस के
मामले में
फिर ऐसी
कोशिश कर
रहा है
कि जी-20
से लौटते
हुए वो
इस्लामाबाद आएं और निवेश का
एलान करें.
पाकिस्तान सऊदी अरब से खनन,
तेल, गैस,
कृषि और
पोर्ट से
जुड़े 25 अरब
डॉलर का
निवेश करवाना
चाहता है.
छह महीने
से इस
बारे में
प्रचार हो
रहा है,
वो भी
प्रोजेक्ट को लेकर बिना किसी
ठोस विचार
विमर्श के.''
भारत ने
बिना किसी
एलान के
अमेरिका, सऊदी
अरब, यूएई
के साथ
रेल और
पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर
पर समझौता
कर लिया
ताकि चीन
को चुनौती
दी जा
सके. रज़ा
लिखते हैं,
''सच तो
ये है
कि 17 साल
पहले हक़ीक़त
से हमारा
सामना हुआ
था और
हमने कोई
सुधार नहीं
किया. दो
दशक बाद
हम आर्थिक
चुनौतियों और असुरक्षा से जूझते
हुए और
अंधेरे में
चले गए
हैं. पर
क्या ये
पल पाकिस्तान
की आंख
खोलने का
काम करेगा?
वक़्त ही
बताएगा. नई
हक़ीक़त का
सामना करते
हुए क्या
पाकिस्तान ख़ुद की डिप्लोमैसी और
विदेश नीति
को बेहतर
करने का
कोई रास्ता
खोज सकता
है? अगर
पाकिस्तान की किस्मत अच्छी हुई
तो उसके
नेता इस
वक़्त का
इस्तेमाल आत्ममंथन
के लिए
करेंगे ताकि
बदलाव लाया
जा सके.
यूएई, सऊदी
अरब, बांग्लादेश
से सबक
लिए जा
सकते हैं.
ऐसा नहीं
किया तो
नीचे गिरना
जारी रहेगा.
पाकिस्तान सिर्फ़ तब बदल सकता
है, जब
इसके सैन्य
नेतृत्व को
ये महसूस
हो कि
भारत के
प्रति विचार
खुले रखने
के अलावा
और कोई
विकल्प नहीं
है. सऊदी
ये समझा
सकता है,
पर अभी
तक ऐसा
नहीं हुआ
है. देखते
हैं ये
बात कब
तक चलती
है. सोवियत
संघ के
विघटन के
साथ ख़त्म
हुए शीत
युद्ध के
बाद की
दुनिया को
समझने में
पाकिस्तान पूरी तरह नाकाम रहा
है. दुनिया
के देश
अब भी
इस संघर्ष
से जूझ
रहे हैं
लेकिन जो
कभी एक-दूसरे को
दुश्मन की
नज़र से
देखते थे,
अब उनमें
भी सहयोग
भी पनप
रहा है.
नई वैश्विक
लहर में
सवार होने
का मौक़ा
पाकिस्तान के नेताओं ने कई
बार गँवाया
है. 1950 से
1980 तक अमेरिका
का सहयोगी
होने के
नाते पाकिस्तान
को फ़ायदा
पहुंचना चाहिए
था. ख़ासकर
तब जब
दो विश्व
युद्धों और
शीत युद्ध
ख़त्म होने
के बाद
के दौर
में विश्व
व्यवस्था में
अमेरिका का
दबदबा था.
इससे ठीक
उलट पाकिस्तान
ने 1947 से
अपने डीएनए
में मौजूद
भारत के
लिए नकारात्मकता
और एंटी
अमेरिका सोच
को बढ़ाने
वाले ग़लत
फ़ैसले किए.
चीन का
उदाहरण पाकिस्तान
जिस चीन
को अपना
दोस्त बताता
है, उसने
सारे पुराने
संघर्षों को
भुलाते हुए
आर्थिक विस्तार
की रणनीति
अपनाई. चीन
ने पश्चिमी
देशों से
निवेश हासिल
किया और
उनका बड़ा
व्यापारिक साझेदार बना. हालांकि 1949 के
बाद से
चीन ने
अमेरिका को
वर्चस्ववादी और साम्राज्यवादी कहने में
अपने चार
दशक बिताए
लेकिन 1990 के बाद से 2015 तक
चीन चुप
रहा. साल
2022 में दोनों
देशों के
बीच 690 अरब
डॉलर का
व्यापार हुआ.
चीन और
भारत के
बीच 1962 में
जंग हुई
थी. दोनों
देशों ने
कभी एक-दूसरे पर
भरोसा नहीं
किया. सरहद
पर तनाव
के बावजूद
दोनों देशों
के बीच
व्यापार कम
नहीं हुआ
है. बीते
साल भारत
और चीन
के बीच
136 अरब डॉलर
का व्यापार
हुआ. भारत,
अमेरिका या
चीन, सबकी
एक साझा
नीति है
कि आर्थिक
उन्नति हासिल
करते रहो.
आर्थिक मुद्दों
को राजनीतिक,
सुरक्षा से
जुड़े मुद्दों
से अलग
रखना चाहिए.
निष्कर्ष में
आप कह
सकते हैं
कि मोदी
के नेतृत्व
में वैश्विक
रिश्तों में
फेरबदल करने
में भारत
सफल रहा
है. अलोकतांत्रिक
गतिविधियों से जुड़ी आलोचनाओं को
नज़रअंदाज़ करते हुए मोदी ने
ख़ुद को
और देश
को विश्व
पटल पर
बेहतर स्थान
पर पहुंचाया
है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, ओडिशा
और छत्तीसगढ़
में भारी
बारिश हुई।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
उत्तर और
उत्तर-पूर्व
मध्य प्रदेश
और जम्मू
संभाग में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, मध्य प्रदेश,
गंगीय पश्चिम
बंगाल, विदर्भ,
कोंकण और
गोवा, तटीय
कर्नाटक, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
लक्षद्वीप, सिक्किम और केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।पूर्वी हरियाणा, पूर्वी और मध्य
राजस्थान, उत्तर प्रदेश का कुछ
हिस्सा, झारखंड,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
दक्षिण असम,
नागालैंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु
और रायलसीमा
में हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, छत्तीसगढ़
और पूर्वी
मध्य प्रदेश
में मध्यम
से भारी
बारिश हो
सकती है।पश्चिम
मध्य प्रदेश,
विदर्भ, पूर्वी
राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ
हिस्सों, उत्तराखंड,
केरल, तटीय
कर्नाटक, लक्षद्वीप
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
भारी बारिश
हो सकती
है।सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, कोंकण
और गोवा,
तेलंगाना, ओडिशा और झारखंड में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।पूर्वोत्तर
भारत, बिहार,
उत्तर प्रदेश,
पंजाब, हरियाणा,
जम्मू कश्मीर,
दक्षिण गुजरात,
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश संभव
है।
Small aircraft with eight onboard skids off Mumbai runway
Among Armymen killed in J&K gunfight: Son of a jawan who
became officer in same unit his father served
“Nipah Virus Cases In Kerala’s Kozhikode Identified In
Time”: Health Minister Mansukh Mandaviya
‘Meet in court’: CM Himanta Sarma, Gaurav Gogoi spar over ‘
₹10 cr govt subsidy’ claim
INDIA has hidden agenda to end Sanatana Dharma: PM Modi on
Udhayanidhi Stalin’s remark
PM Modi to lay foundation stone of Bina Refinery, 10 new
industrial projects in Madhya Pradesh
Arnab Goswami, Sudhir Chaudhary, Aman Chopra: TV Anchors
INDIA Bloc Will Boycott
Former top cop’s son thrashes man for teasing girlfriend at
Hyderabad pub
Advocates (Amendment) Bill, bill on CEC selection panel
among 5 bills in upcoming Parliament Special Session
Pawan Kalyan declares TDP, JSP alliance against Jagan in
2024 polls: ‘Andhra can’t afford YSRCP’
BJP attack on TN minister Udhayanidhi over ‘Sanatana Dharma’
statement has aided his rise, fears AIADMK
Supreme Court Collegium recommends appointment of 7
Allahabad High Court additional judges as permanent judges
China upgrades relationship with Venezuela to ‘all weather’
partnership
After G20, Modi govt now plans to host Quad summit
Hurricane Lee: Extreme weather crisis in US; hurricanes,
tornadoes and flash floods hit hard
Man gropes reporter on live TV in Spain, gets arrested
Von der Leyen: Bulgaria & Romania Should Be Admitted in
Schengen Without Further Delay
Cruise ship stuck in Greenland with over 200 passengers,
police launches probe
Natasha Poonawalla attends event with Malala Yousafzai, Jeff
Bezos’s fiancee.
Now, Pakistan unable to pay salaries to overseas officials
amid severe dollar crunch
Cue: Gasp, NASA’s UFO study team to reveal its findings
today
Russia claims Ukrainian drones destroyed in Crimea, Black
Sea
Pakistani locals laud India’s G20 Summit, question
Islamabad’s foreign policy, ‘The world has sidelined us’
Singapore PM’s praise for country’s new Indian-origin
president
Supposed ‘alien corpses’ shown to Mexico’s Congress in
testimony
Russia Could Lose The Ukraine War If It Does Not Escalate,
But North Korea May Provide A Less Risky Option
Death toll from devastating Morocco earthquake increases to
2,901
Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 15
September 2023 Daily School Assembly News
Pakistan vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023: Match
Between Pakistan, Sri Lanka Headed For Close Finish
Twitter Reactions: Ben Stokes’ record breaking knock steers
England to a resounding win over New Zealand in 3rd ODI
Babar Azam shellshocked as Team India-slayer Dunith
Wellalage outfoxes Pakistan captain with outrageous delivery
Asia Cup: India’s Workload Management Plans In Focus vs
Bangladesh; Mohammed Shami May Get A Look-In
‘I’m not at all comparing KL Rahul with Dhoni. But…’: Ashwin
makes splendid ‘middle-order’ statement on India star
‘Kohli likes this ground’: Dravid receives special request
from ex-India batting coach for Bangladesh tie in Asia Cup
Shoaib Akhtar hits out at India-Sri Lanka Asia Cup match
fixing claims, slams Pak’s lack of fight
Muthiah Muralidharan’s biopic ‘800’ to release on this date!
Messi, Haaland and Mbappe feature in star-studded list for
2023 FIFA Best Men’s Player award; Ronaldo misses cut
Lionel Messi exploits FIFA loophole with new role in
Argentina
‘First with Rafa, now with Alcaraz’: Djokovic’s honest
admission about Grand Slam rival in lead-up to Davis Cup
Anand Mahindra Terms Virat Kohli’s Last-Ball Six vs Pakistan
‘Surgical Strike’, Calls Him ‘Doctor’
Cooperation between AIFF & FIFA will be vital: Arsene
Wenger on youth development project
Cricket Australia makes neck guards mandatory despite Steve
Smith and David Warner’s resistance
Govt announces more stringent measures to tame food prices
Tata Motors to set up separate sales network for electric
vehicles this fiscal year
ECB raises interest rates again, signals end of tightening
cycle
NMDC Shares Gain Over 5% After It Raises Iron Ore List
Prices
Zaggle Raises Rs 253.52 Crore from Anchor Investors Ahead of
IPO
Wholesale inflation remains in negative for fifth month at
-0.52% in August
Ex-Google employee shares emotional plea after being laid
off, says she’s ‘sole provider of family’
Gold price turns vulnerable on stronger Retail sales, higher
PPI
Mutual funds pick 50 crore shares of Suzlon Energy in August
that rallied 190% in 6 months
Indian oil firms explore using stranded $600 million to buy
Russian oil
NCLAT dismisses IDBI Trusteeship’s appeal against ZEEL
promoter entity Cyquator
Former SBI Chief Rajnish Kumar appointed Chairman of
Mastercard India
Aditya-L1 mission: ISRO gears up to carry out fourth
manoeuvre tonight
New study sheds light on when and how the Sahara desert
turned green
S Korea’s Lunar Orbiter, ‘Danuri’ captures Vikram Lander,
Commemorates Chandrayaan-3’s Success
NASA shares glimpse of Earth captured from SpaceX Dragon
window
Promising signs of life detected on distant Earth-like
planets by NASA’s James Webb Telescope
NASA’s Webb Snaps Supersonic Outflow of Young Star
Universe’s ‘cosmological collider’ lands 3 scientists
$100,000 physics prize
JWST Measured Universe’s Expansion Rate And The Results Are
Shocking Astronomers
China’s military sets up new base for space domain awareness
DNA breakthrough detects genetic diversity of invasive fish:
Research
Earth’s mysterious core may be encased by an ancient ocean
floor that has mountains 5 times taller than Everest
Apple is ‘far behind’ Microsoft and Google on Generative AI:
Analyst
Weather Update: IMD issues heavy rainfall warning for these
states till September 17.
Pakistan vs Sri Lanka LIVE Colombo weather updates, Asia Cup
2023: Will rain affect PAK vs SL match today? Qualification scenarios
IND vs BAN | R Premadasa Stadium, Colombo Weather Report
Hurricane Lee: Extreme weather crisis in US; hurricanes,
tornadoes and flash floods hit hard
Kolkata weather forecast and traffic alert for Thursday,
September 14
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें