संसद का विशेष सत्र आज से , सत्र में चार बिल आएंगे।

 

संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से होगा शुरू

अंतर्राष्ट्रीय अदालत में रूस, यूक्रेन मामले की आज होगी सुनवाई

US के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवन ने माल्टा में चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की

संघ प्रमुख मोहन भागवत 3 दिनों तक रहेंगे लखनऊ के दौरे पर, 22 को पहुंचेंगे

रूस का दौरा खत्म कर नॉर्थ कोरिया लौटे किम जोंग उन

न्यूयॉर्क में हजारों जलवायु कार्यकर्ता जुटे, संयुक्त राष्ट्र को भेजा संदेश

गुजरात के भरूच में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यूपी: लखनऊ में आज किसान-मजदूर महापंचायत का होगा आयोजन

MP: शिवराज सिंह चौहान आज ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण

अंतर्राष्ट्रीय अदालत में रूस, यूक्रेन मामले की आज होगी सुनवाई

इलाहाबाद HC: ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तारीख तय

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू.

गोरखपुर विश्वविद्यालय: दीक्षांत समारोह आज, 11 टॉपर्स को राज्यपाल देंगी मेडल.

नई संसद के गज द्वार पर फहरा तिरंगा, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ नए संसद भवन केगज द्वारपर तिरंगा फहराया। इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और कई दलों के नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने काफी देर से आमंत्रण मिलने पर निराशा जताई। खरगे ने कहा कि उन्हें निमंत्रण 15 सितंबर को देर शाम मिला।

सरकार ने बताया है कि विशेष सत्र में चार बिल आएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा बिल इसमें अहम है। विपक्ष इसके विरोध की बात पहले ही कह चुका है। यह बिल मॉनसून सत्र में राज्यसभा में पेश हो चुका है। संसद के इस विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों में प्रश्नकाल और गैर-सरकारी कामकाज नहीं होगा। संसद के विशेष सत्र में पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। विषय होगा संसदीय यात्रा की शुरुआत, उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और उनसे मिली सीख। सूत्रों के अनुसार, इस पर चर्चा के बाद संभवत: बुधवार को पीएम जवाब देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनैशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर 'यशोभूमि' को देश को समर्पित किया। उन्होंने एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के विस्तार के रूप में बनाए गए 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25' मेट्रो स्टेशन का भी रिमोट से शुभारंभ किया। इसी के साथ मोदी ने 13 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च की।

कांग्रेस ने अपनी कार्य समिति (CWC) की दो दिवसीय बैठक के बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में निर्णायक जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है। साथ ही कहा कि वह आगे की लड़ाई के लिए कमर कस चुकी है। बैठक के बाद 14 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, चीन के साथ सीमा विवाद, अडाणी ग्रुप से जुड़े मामले और कई अन्य मुद्दों का उल्लेख किया गया।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ रविवार को पांचवें दिन भी जारी रही। ऑपरेशन 100 घंटे से ज्यादा समय से चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में कई गुफानुमा ठिकाने हैं। इस खतरे से सीधे निपटने के लिए, गुफाओं के ठिकानों पर विस्फोट करने के लिए हथियारबंद ड्रोन सहित अत्याधुनिक हथियार तैनात किए गए हैं।

हरियाणा के नूंह जिले में 19 सितंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। धारा-144 भी लागू रहेगी। दंगे भड़काने और उकसाने के आरोपी फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान को दो दिन की रिमांड के बाद एकबार फिर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें चार मामलों में पेश किया गया। तीन मामलों में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत के आदेश दिए। वहीं, एक मामले में दो दिन की रिमांड पुलिस को दी है।

छात्रा का दुपट्टा खींचने वालों की पुलिस से मुठभेड़, यूपी के आंबेडकर नगर में छात्रा से छेड़छाड़ और उसे बाइक से रौंदने के आरोपियो ने रविवार को पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की। मेडिकल के लिए ले जाते वक्त उन्होंने पुलिस की राइफल छीन ली। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों को दबोच लिया। दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई।हंसवर इलाके में शुक्रवार को छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बाइक चढ़ा दी थी। छात्रा की मौत हो गई थी।

उत्तराखंड के मसूरी की तकरीबन डेढ़ शताब्दी पुरानी ऐतिहासिक धरोहर ' रिंक' आग में जलकर खाक हो गई। एक समय एशिया के सबसे बड़े वुडन फ्लोर वाले स्केटिंग रिंक के एक हिस्से में अब होटल चल रहा था।

पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है। शांतिनिकेतन में ही कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने एक सदी पहले विश्वभारती की स्थापना की थी। UNESCO ने कहा, ‘भारत को बधाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर कहा, ‘खुशी है कि गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के दृष्टिकोण और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक शांतिनिकेतन को UNESCO की लिस्ट में शामिल किया गया है।

मणिपुर के इम्फाल में पूर्वी जिले के खुनिंगथेक गांव में रविवार को भारतीय सेना के एक जवान का शव मिला। वह इम्फाल पश्चिम के तरुंग के रहने वाले थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे अज्ञात हथियारबंद लोगों ने छुट्टी पर आए सिपाही कोम का उनके घर से अपहरण कर लिया था। उनके 10 साल बेटे ने बताया कि जब वह और उनके पिता बरामदे में काम कर रहे थे तभी उनके घर में तीन लोग घुसे।

यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर के बीच होने वाली मोटो जीपी इंटरनैशनल बाइक रेस इवेंट में आज से राइडर्स पहुंचने लगेंगे। देश में पहली बार होने जा रहे मोटो-2, मोटो-3 और मोटो जीपी इवेंट में 41 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 82 राइडर शामिल होंगे।

केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपनी -संजीवनी टेलीमेडिसिन सिस्टम के तहत OPD सेवा शुरू की है। केरल में रविवार को निपाह वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। 7 सितंबर से 13 सितंबर के बीच राज्य में कुल 94 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य तौर पर 47 मिमी बारिश ही होती है। राजस्थान में भी मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है। राज्य के पांच बड़े डैम ओवरफ्लो हो गए हैं।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने रविवार को नागपुर स्थित महात्मा गांधी मिशन विश्वविद्यालय में आयोजित एक प्रोग्राम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सबको मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन खुद को नहीं। हमारा कानूनी पेशा फलेगा-फूलेगा या खत्म हो जाएगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि हम अपनी ईमानदारी बरकरार रखते हैं या नहीं। ईमानदारी कानूनी पेशे का मुख्य स्तंभ है। यह एक आंधी से नहीं मिटती है, यह छोटी-छोटी रियायतों और समझौतों से मिटती है जो एडवोकेट और जज कई बार अपने क्लाइंट को देते हैं।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हैदराबाद में चल रही मीटिंग  17 सितंबर को खत्म हो गई। इस दौरान 14 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया। इसमें भरोसा जताया गया है कि पार्टी साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल कर लेगी। साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस आने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है।

पाकिस्तान में काजी फैज इसा नए चीफ जस्टिस बन गए हैं। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस्लामाबाद के ऐवान--सद्र में एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई। 63 साल के CJP काजी का कार्यकाल 13 महीने बाद 25 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पाकिस्तान के PM काकर, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में इस वक्त 56 हजार से ज्यादा मामले लंबित हैं।

ओलिंपिक मेडलिस्ट इलावेनिल वलारिवन ने रियो में हो रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीत लिया है। फाइनल में वह 252.2 का स्कोर कर पहले स्थान पर रही। वह फाइनल में 24 शॉट में कभी भी 10.1 से नीचे स्कोर नहीं किया। वहीं फ्रांस की सिएने मुलर ने 251.9 स्कोर के साथ सिल्वर जीता। जबकि चीन की झांग जियाले को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

एशिया कप का फाइनल भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट कर दिया, फिर टीम इंडिया ने 263 बॉल शेष रहते जीत हासिल कर ली। श्रीलंका का यह भारत के खिलाफ वनडे में श्रीलंका का लोएस्ट टोटल है। मुकाबले में हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई। जबकि, मो. सिराज ने छह विकेट झटके। एशिया कप में दूसरी बार किसी गेंदबाज ने एक मैच में छह विकेट लिए हैं। इससे पहले ऐसा 2008 में कराची में श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ छह विकेट लिए थे।टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। यह बॉल बाकी रहते वनडे में भारत की सबसे तेज जीत है। टीम ने 263 बॉल शेष रहते जीत हासिल कर ली। इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 बॉल रहते हराया था। 50 ओवर के वनडे में सबसे तेज जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंकाई टीम ने 2001 में जिम्बाब्वे को 274 बॉल रहते हराया था। हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लिश टीम ने 1979 में कनाडा को 60 ओवर के मुकाबले में 277 बॉल रहते हराया था।

डायमंड लीग 2023 के फाइनल में भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल। चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 83.80 मीटर का थ्रो किया। यह फाइनल में नीरज चोपड़ा का बेस्ट स्कोर रहा, लेकिन भारतीय एथलीट 83.80 मीटर से आगे नहीं बढ़ पाए। चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने अपने आखिरी प्रयास में 84.27 मीटर दूर भाला फेंका और पहले स्थान पर कब्जा जमाया।

नई दिल्ली के संगम विहार में अरविंद मंडल नाम के एक शख्स की उसकी पत्नी और बेटे के सामने ही चाकू से गोदकर हत्या। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पार्किंग विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि यहां एक घर में छह लोग जबरदस्ती घुसे और उस शख्स की हत्या कर दी। शनिवार रात अरविंद मंडल की मनोज हलदर नाम के शख्स के साथ कहासुनी हुई थी।

खनन माफिया के खिलाफ सख्ती, पुलिस ने गली में तंबू गाड़ की नाकाबंदी, अवैध खनन की शिकायतों के बाद पुलिस एक्शन मोड में गई है। संतोषगढ़, फतेहुपर, पेखूबेला में नाके लगाने के बाद अब इसी मार्ग पर खानपुर गांव की गली में भी पुलिस ने अपना तंबू गाड़ दिया है।

उद्योग जगत: ऑटोमोबाइल क्रांति की ओर भारत, -वाहनों के बढ़ते साम्राज्य से जागी उम्मीदें. कोरोना के कहर के बाद देश बाहर निकला और सभी उद्योगों में जान आई, लेकिन ऑटोमोबाइल उद्योग में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

TOEFL: कोविड-19 के बाद से भारत में टॉफेल परीक्षा देने वालों की संख्या में 59 प्रतिशत का इजाफा, . एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस (ईटीएस) के अनुसार, कोविड-19 महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू होने के बाद से भारत में टॉफेल परीक्षा देने वालों की संख्या में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सी 295 विमानों के निर्माण से भारत में तैयार होगा एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र, राजदूत की प्रतिक्रिया. औद्योगिकी साझेदारी के तहत 40 सी-295 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) तैयार करेगी। मेक इन इंडिया पहल के तहत इन विमानों का उत्पादन वडोदरा में किया जाएगा। टीएएसएल सितंबर 2026 में पहले सी-295 विमान का निर्माण कर लेगी।

हरतालिका तीज व्रत पर करें शिव-गौरी की ये आरती, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद, मान्यता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा पाठ करने से हर मनोकामना जल्द पूरी होती है। साथ ही इस दिन पूजा के बाद शिव जी और मां पार्वती की आरती जरूर करनी चाहिए। इससे अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई।उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो बार भारी बारिश हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तरी गुजरात और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों में भारी बारिश संभव है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत में हल्की बारिश संभव है।



PM Modi takes metro ride, to inaugurate Delhi Airport Metro Line extension

Vanishing innocence | Epidemic of missing children

Siraj swings a 'Six': Pacer's dream spell sets up India's comprehensive Asia Cup triumph

J-K: Anantnag operation enters fourth day

Jaahnavi Kandula's death: Comments taken out of context, says Seattle Police officer; online petition seeks his termination

Indian woman Anju likely to return from Pakistan next month to meet her kids

Political parties hesitant to celebrate Telangana Liberation Day due to vote bank politics: Amit Shah

PM Modi takes metro ride, to inaugurate Delhi Airport Metro Line extension

Argentina beats altitude and Bolivia 3-0 in World Cup qualifier despite no Messi

Government committed to hold elections in Pakistan on time: Caretaker PM Kakar

Government committed to hold elections in Pakistan on time: Caretaker PM Kakar

Moffi upstages Mbappé with 2 goals and an assist as Nice wins 3-2 at PSG

Klaasen's 83-ball 174 propels South Africa to 164-run win over Australia in 4th ODI



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी