सनातन धर्म को लेकर विवादित बोल का सिलसिला जारी
दिल्ली मेट्रो सेवाएं
8-10 सितंबर तक सभी लाइनों पर
सुबह 4 बजे
से शुरू
होंगी
दिल्ली सरकार ने
जी20 शिखर
सम्मेलन के
चलते 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी
की घोषणा
की
पीएम मोदी और
अमेरिकी राष्ट्रपति
बाइडेन आज
दिल्ली में
द्विपक्षीय बैठक करेंगे
दिल्ली के सभी
बॉर्डर पर
भारी और
हल्की कमर्शियल
वाहनों की
एंट्री 10 सितंबर रात 12 बजे तक
बंद
सात विधानसभा सीटों
पर हुए
उपचुनाव के
वोटों की
गिनती आज
होगी
रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ का
दौरा करेंगे
रामपुर: अब्दुल्ला आजम
के डबल
पासपोर्ट केस,
कोर्ट में
आज होगी
बहस
राहुल गांधी का
यूरोप दौरा:
8 सितंबर को
ब्रसेल्स में
कारोबारियों से मुलाकात करेंगे
कोलकाता: आईआईएम निदेशक
के इस्तीफे
के मुद्दे
पर आज
होने वाली
अगली बोर्ड
बैठक में
होगी चर्चा
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
यानी इसरो ने आज आदित्य-L1 पर लगे कैमरे से ली गई सेल्फी के साथ पृथ्वी और चंद्रमा
की तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें 4 सितंबर को खींची गई थीं। सेल्फी में आदित्य पर
लगे दो इंस्ट्रूमेंट VELC और SUIT नजर आ रहे हैं। भारत के मिशन सूर्य आदित्य-L1 को
2 सितंबर को लॉन्च किया गया था।
G20 समिट की मेजबानी के लिए दिल्ली
तैयार। शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले मेहमानों का आगमन भी शुरू हुआ। इसी क्रम
में आज यानी 8 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन Joe Biden भी दिल्ली पहुंच
जाएंगे। जो बाइडेन का ये दौरा सिर्फ जी-20 शिखर सम्मेलन के बारे में ही नहीं बल्कि
वह यहां पीएम मोदी के साथ अहम बैठक भी करने वाले हैं। जो बाइडेन शुक्रवार शाम को दिल्ली
एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे। अमेरिकी
राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी।
सनातन धर्म को लेकर विवादित बोल
का सिलसिला जारी।डीएमके सांसद ए. राजा ने भी अब विवादित टिप्पणी की है। एक सभा के दौरान
उन्होंने कहा, ‘पहले कुष्ठ रोग को घृणित माना जाता था। आज HIV को माना जाता है। जहां
तक सनातन धर्म की बात है, उसे भी इन बीमारियों की तरह ही घृणित मानना चाहिए। सनातन
सामाजिक बीमारी है।उनके इस बयान को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपमानजनक बताया।
प्रधान ने कहा कि DMK नेता का ये बयान I.N.D.I.A गठबंधन का हिंदू फोबिया दिखाता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर
में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ने की पुष्टि की है। WHO ने इसके लिए सभी देशों से
कोविड-19 से जुड़ा पूरा डेटा शेयर करने की अपील की है। WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस
ने कहा कि केवल 43 देश ही कोविड से होने वाली मौत के आंकड़े साझा कर रहे हैं। वहीं,
सिर्फ 20 देश ऐसे हैं, जो भर्ती हुए मरीजों से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना
13 साल बाद एक बार फिर ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। रोहन ने
ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन के साथ न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन के मेन्स
डबल्स के फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही 43 साल 6 महीने के बोपन्ना ग्रैंड स्लैम
फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। बोपन्ना से पहले यह रिकॉर्ड
कनाडा के डैनियल नेस्टर के नाम था।
राजधानी तैयार है, जमीन से लेकर
आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; सुबह से बंद रहेंगी ये सड़कें,एनएसजी ने प्रगति
मैदान समेत दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह संभाल लिया है। दूसरी तरफ गुरुवार
रात से प्रगति मैदान टनल को बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने लोगों को नई दिल्ली
व मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में न जाने की सलाह दी है।
दिल्ली में जी-20 समिट की तैयारियां
लगभग पूरी हो चुकी हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने
के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया है। साथ ही, रियल टाइम
ट्रैफिक अपडेट के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क पेश किया
है। बता दें, जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा।
G20 Summit : सम्मेलन के दौरान
भारत मंडपम में बहेगी संगीत की धारा, प्राचीन काल से लेकर अब तक के छिड़ेंगे तार-20
राष्ट्राध्यक्षों और विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों को नौ को रात्रिभोज के दौरान ‘भारत-वाद्य-दर्शनम’ थीम पर दुर्लभ वाद्ययंत्रों की
प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसमें प्राचीन काल से अब तक के वाद्य यंत्रों के तार छिडेंगे।
वायु गुणवत्ता में मुंबई से बेहतर
रही दिल्ली; इस श्रेणी में टॉप पर रहा इंदौर, सर्वेक्षण में दूसरी श्रेणी यानी तीन
से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र के अमरावती को पहला स्थान मिला। यूपी
का मुरादाबाद दूसरे पायदान पर रहा। वहीं, तीन लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में हिमाचल
का परवाणू पहले और काला अंब दूसरे स्थान पर रहा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक
सप्ताह की यूरोप यात्रा पर हैं। आज वह बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स पहुंचे। पार्टी
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के सांसदों के साथ बातचीत
करेंगे। इस दौरान वह सिविल सोसाइटी के साथ बैठक करेंगे और वहां रह रहे भारतीयों से
भी मुलाकात करेंगे। इस साल यह राहुल गांधी की तीसरी विदेश यात्रा है।
सनातन धर्म पर
अपमानजनक टिप्पणियों
का सिलसिला
थम नहीं
रहा है।
अब डीमके
सांसद ए.
राजा ने
विवादित बयान
दिया है।
एक विरोध
सभा के
दौरान उन्होंने
कहा, ‘पहले
कुष्ठ रोग
को घृणित
माना जाता
था। आज
HIV को माना
जाता है।
जहां तक
सनातन धर्म
की बात
है, उसे
भी इन
बीमारियों की तरह ही घृणित
मानना चाहिए।
सनातन सामाजिक
बीमारी है।
डीएमके नेता
ए. राजा
ने सनातन
पर अपने
बयानों के
बीच प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
पर निशाना
साधा। बोले,
‘पीएम मोदी
सनातन धर्म
का बहुत
समर्थन करते
हैं। अगर
उन्होंने सनातन
धर्म का
पालन किया
था तो
उन्हें विदेश
नहीं जाना
चाहिए था।
एक ‘अच्छे’
हिंदू को
कभी भी
समुद्र नहीं
पार करना
चाहिए। इतना
ही नहीं,
ए. राजा
ने सनातन
पर बहस
करने के
लिए पीएम
मोदी और
गृह मंत्री
अमित शाह
को चैलेंज
भी दिया
है।
बीजेपी आईटी सेल
के प्रमुख
अमित मालवीय
ने ए.
राजा पर
दिया बयान।
ट्वीट कर
बोले, ‘अब
DMK के ए
राजा सनातन
धर्म को
बदनाम कर
रहे हैं।
यह शुद्ध
नफरती भाषण
है, जो
सनातन धर्म
का पालन
करने वाली
देश की
80 फीसदी आबादी
को निशाना
बनाता है।
यह कांग्रेस
के नेतृत्व
वाले INDIA गठबंधन का असल चरित्र
है, जो
सोचते हैं
कि हिंदुओं
को अपमानित
करना ही
चुनाव जीता
जा सकता
है।'
सनातन धर्म पर
बेटे उदयनिधि
स्टालिन की
टिप्पणी पर
आज तमिलनाडु
सीएम एम
के स्टालिन
ने सफाई
दी। उन्होंने
कहा कि
उदयनिधि ने
कभी भी
नरसंहार का
आह्वान नहीं
किया, जैसा
कि बीजेपी
ने फैलाया।
उसने सिर्फ
भेदभाव पर
बात की।
पीएम और
केंद्रीय मंत्रियों
ने बिना
सच जाने
इस पर
कमेंट किया।
भारत बनाम इंडिया
मुद्दे के
बीच RJD सांसद
मनोज झा
बोले, हमें
'भारत' शब्द
से कोई
घबराहट नहीं
है। हमारे
नारे में
भी 'जुड़ेगा
भारत, जीतेगा
इंडिया' है।
पहले पीएम
ने इंडियन
मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया बोला,
वह नहीं
चला। फिर
घमंडिया भी
नहीं चला।
यह निराशा
आपको बहुत
कमजोर, बेबस
दिखा रही
है।
Big News: बंगाल के अंध
विद्यालय और
बाल गृह
के निदेशक-प्रिंसिपल गिरफ्तार,कोलकाता पुलिस
का कहना
है कि
संस्थान में
नाबालिग के
साथ पिछले
10 वर्षों से दुष्कर्म किया जा
रहा था।
मामले की
जांच की
जा रही
है।
कोयला खदान आवंटन
से जुड़े
धनशोधन मामले
में तीन
आरोपी निर्दोष,
650 करोड़ के भ्रष्टाचार का था
आरोप, केंद्रीय
जांच ब्यूरो
(सीबीआई) ने
कथित तौर
पर जाली
दस्तावेजों का उपयोग करके स्क्रीनिंग
कमेटी व
इस्पात मंत्रालय
और कोयला
मंत्रालय के
समक्ष कंपनी
की गलत
जानकारी देकर
खदान आवंटन
प्राप्त करने
के मामले
में प्राथमिकी
दर्ज की
थी। उसके
आधार पर
ईडी ने
धनशोधन का
मामला दर्ज
किया था।
बीएचयू के गर्ल्स
हॉस्टल में
छात्रा के
नहाते समय
बाथरूम में
घुसने की
कोशिश, आरोपी
पकड़ा गया,
बीएचयू के
गंगा हॉस्टल
में गुरुवार
को एक
छात्रा के
स्नान करने
के दौरान
रंगाई-पुताई
का काम
करने वाले
व्यक्ति ने
बाथरूम में
घुसने की
कोशिश की।
आरोपी को
पुलिस ने
हिरासत में
लिया है।
भारतीय मौसम विज्ञान
विभाग ने
महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर,
रायगढ़, रत्नागिरी,
धुले, जलगांव
और नासिक
जिले में
येलो अलर्ट
जारी किया
है। मौसम
विभाग ने
चेतावनी दी
है कि
आठ सितंबर
को इन
जिलों में
भारी बारिश
की संभावना
है।
बीते पांच सितंबर
को इन
विधानसभा सीटों
पर मतदान
हुआ था।
जिनमें, यूपी
की घोसी
सीट पर
49.42%, बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर
74.35 %, त्रिपुरा की बॉक्सानगर
पर 86.34% और धनपुर सीट पर
81.88% मतदान दर्ज किया गया था।
और पढ़ें
'जब तक कोर्ट
का आदेश
नहीं आता,
तब तक
ज्ञानवापी में ASI सर्वे नहीं होने
देंगे', मसाजिद
कमेटी का
बयान, अंजुमन
इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के विरोध
के कारण
गुरुवार को
ज्ञानवापी परिसर का सर्वे नहीं
हो सका।
एएसआई की
टीम सुबह
निर्धारित समय से पहुंची जरूर,
लेकिन सर्वे
नहीं कर
सकी। मसाजिद
कमेटी का
कहना है
कि जब
तक अदालत
का स्पष्ट
आदेश नहीं
आएगा, तब
तक सर्वे
का काम
नहीं होने
दिया जाएगा।
एप्पल का बाजार
पूंजीकरण 16.40 लाख करोड़ घटा; नजारा
में निवेश
करेगा एसबीआई
म्यूचुअल फंड,
पहली बार
जून में
एपल का
बाजार पूंजीकरण
तीन लाख
करोड़ डॉलर
के पार
पहुंचा था।
इस समय
यह 2.77 लाख
करोड़ डॉलर
है। ब्लूमबर्ग
के मुताबिक,
एपल के
लिए चीन
तीसरा सबसे
बड़ा बाजार
है। 2022 में
एपल के
कुल राजस्व
में चीन
का हिस्सा
18 फीसदी था।
यूएसआईएसपीएफ ने यह
भी घोषणा
की कि
एशिया-प्रशांत
और जापान
क्षेत्र के
लिए डेल
टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष पीटर मार्स
निदेशक मंडल
में शामिल
हो गए
हैं। नरवणे
ने कहा,
यूएसआईएसपीएफ के बोर्ड में आमंत्रण
सम्मान और
सौभाग्य की
बात है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय
पश्चिम बंगाल, दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ
तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों
पर भारी बारिश हुई।पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और
गोवा, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और
निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम के कुछ हिस्सों और पश्चिम असम में छिटपुट हल्की से मध्यम
बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर, तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी
और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान,
मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, केरल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, उत्तरी
तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों
पर भारी बारिश संभव है।बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश,
पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, उत्तर पूर्व भारत, तटीय कर्नाटक, उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पश्चिमी
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, रायलसीमा और दिल्ली और एनसीआर में 1 या 2 स्थानों
पर हल्की बारिश संभव है।
Yatra continues till hatred
is eradicated, India is united: Rahul Gandhi on Bharat Jodo march anniversary
‘DMK stands for dengue,
malaria…’: BJP to Stalin, Udhayanidhi on Sanatan Dharma row
G20 Summit: Traffic
restrictions for Goods vehicles, buses and more in Delhi
Meet the master sculptors
who crafted Nataraja towers at G20 summit venue
West Bengal CM Mamata
Banerjee announces salary hike for MLAs
India’s G20 Presidency
Strives To Bridge Divides, Sow Seeds Of Collaboration: PM Modi
Janmashtami 2023: From Dahi
Handi to temple decorations, devotees worldwide celebrate the birth of Lord
Krishna with joy
High Courts Cannot Refuse
To Follow SC Judgment On Ground Of Review/Reference Pending Against It; In Case
Of Conflicting Judgments, Follow Earlier One : Supreme Court
‘2000 years vs 200 years’:
RSS chief Mohan Bhagwat says reservation should continue till discrimination
persists
‘One Nation, One Election’:
CEC Says Poll Body ‘Ready’ to Conduct Elections As Per Laws
Trial courts should
flexibly consider allowing accused to appear via video conference: Delhi High
Court
Mumbai breathes sigh of
relief as rain returns after a month-long break
Key G20 policy paper calls
for licensing of crypto services, money laundering standards on sector
‘Court Can Turn the Clock
Back’: SC’s Sharp Words on Ladakh Admin Denying NC Use of Party Symbol
RTI: Union Govt Refuses
Information on Inputs Received From Manipur Govt Since Violence Began
US singer’s praise for PM
Modi for proposing to include African Union in G20
Telcos spruce up network
across Delhi to ensure connectivity during G20
Rs 25 crore BRIBERY case
involving Shah Rukh Khan: After CAT’s order, Bombay HC extends Sameer
Wankhede’s interim protection from arrest till September 29
‘Upper class supremacy’:
CPI(M) leader on Sanatana Dharma remark row
Five drones shot down in
Russia, one targeting Moscow, officials confirm
Southeast Asia summit
offers chance of direct diplomacy for sparring world powers
Vivek Ramaswamy Says Will
Pardon Jan 6 Protesters If Elected US President
Four Pakistani Soldiers
Killed In Taliban Attack In Northwest Pakistan
G-20 Summit | Meeting with
PM Modi, Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman on Hasina’s Delhi agenda
Birmingham, UK’s
second-largest city, declares itself bankrupt
India Continues Protest
Against China’s New Map; PM Modi To ‘Discuss’ Row At ASEAN Summit
Australia PM confirms China
visit, Li says ready to resume exchanges
Pakistan shuts key border
crossing with Afghanistan after guards exchange fire
CCTV captures moment
Russian missile strikes market in Donetsk, Ukraine
‘Russian Defences
Outstanding’: CIA Veteran On Putin’s Military; ‘WWIII Has Begun,’ Says Ukraine
On Camera: US Killer
Escapes By ‘Crab Walking’ Up A Prison Wall
ASEAN-India Summit: PM Modi
concludes visit to Indonesia, forges stronger partnerships with ASEAN and EAS
partners
Behind the scramble for
ASEAN: China to US, top economies court Southeast Asia at Jakarta summits
Xi’s skipping of G20 Summit
may have more to do with China than with India
US says Russia, China less
likely to sign on G20 declaration. Cites this reason
Japan launches rocket
carrying ‘Moon Sniper’ lunar lander
Any military cooperation
with North Korea must stop: South Korea’s Yoon
Subscribe Our YouTube
Channel For Education Updates – 08 September 2023 Daily School Assembly News
Dependence on Tech Caused
‘Staggering’ Education Inequality, U.N. Agency Says
More Professors Aware of,
and Using, Open Educational Resources
Generation AI: Education
reluctantly embraces the bots
Things to remember when
applying for foreign currency education loan
SEBI implements online
payment system for Investor Protection and Education Fund replacing payment via
demand drafts
Schools closed in Delhi:
All educational institutes to remain shut from tomorrow for G20 Summit
17-member committee formed
for NEP implementation in schools
Palestinians set out terms
for agreeing to historic Saudi-Israeli deal
Bausch + Lomb Announces
Disclosure of Historical and Pro Forma Financial Information With Respect to
Acquisition of XIIDRA®
Pushing for Reparations:
Georgia’s Efforts to Address Historical Injustices
Delhi G20: How India is
asserting its global presence at G20 summit
Zee Learn Stocks Updates:
Zee Learn Stock Price History
Exiled Tibetan MPs Visit
Indian-Administered Kashmir Seeking Support
Row erupts over Karnataka
minister’s remark on origins of Hinduism
NASA Orbiter Snaps
Brilliant ‘Bird’s Eye View’ of Chandrayaan-3’s Vikram Lander Near Moon’s South
Pole
4 New UPI Features
Launched: Credit line On UPI, UPI Lite X, Tap & Pay & Hello UPI
Philippines-India bilateral
relations on the rise: From rice and fintech to education and electronics
India vs Iraq Highlights,
King’s Cup 2023: India Lose To 10-Man Iraq In Penalty Shootout In Semi-final
Rohit, Kohli, Bumrah skip
indoor nets; Rahul dodges keeping but bats well before India vs Pakistan Asia
Cup Super 4 game
IND vs PAK, latest weather
updates: Rain forecast in Colombo for India v Pakistan Asia Cup 2023 Super
Fours match
Asian Games: Kalyan Chaubey
to request FSDL to defer ISL by 10 days
Asia Cup 2023 [WATCH]:
Pakistan’s Babar Azam left in astonishment by Taskin Ahmed’s magnificent
delivery | PAK vs BAN
Pakistan Star Pacer Naseem
Shah Gets Huge Injury Scare Ahead Of India Clash
Ravi Shastri shares his
verdict on India’s squad for the ODI World Cup 2023
Novak Djokovic loses his
cool after a fan shouts ‘out’ during US Open quarterfinal against Taylor Fritz
‘This is the same Shubman
who smashed Lockie to score 200’: Ex-Pakistan captain launches stern defence of
India star
Van der Merwe, Ackermann
included in Netherlands’ World Cup squad
England face up to spin
concerns after Sri Lanka’s shock triumph
India leg-spinner Yuzvendra
Chahal signs to Kent for County Championship run-in
Former batting coach Sanjay
Bangar names his India XI for the ODI World Cup 2023 clash against Australia
ICC Women’s Player of the
Month nominees for August revealed
IOC postpones decision on
sports programme for Los Angeles 2028 Olympics
Closing Bell: Nifty above
19,700, Sensex up 385 points; capital goods, realty, banks gain
Foxconn seeks to work with
STMicro to build India chip plant
Indian rupee to stay weak,
third of analysts expect new low within a year: Reuters poll
Key G20 policy paper calls
for licensing of crypto services, money laundering standards on sector
Jupiter Life Line Hospitals
IPO Day 2: Issue subscribed 3.30 times; retail portion booked 3.08x
Nazara Technologies bags Rs
410 Cr from SBI Mutual Fund
Life insurance stocks in
focus — LIC premiums fall the most in Aug, Max Financial ‘best’ performer
Soon, you will be able to
make voice-based UPI payments, NPCI launches new products
Bajaj Finance’s acquire and
cross-sell strategy to be key growth driver in FY24, says Motilal Oswal
Globus Spirits stock gains
after Motilal Oswal fund offloads 2 lakh shares
Market says Torrent better
fit for Cipla as Dr Reddy’s and Blackstone join fray
Debt recovery remains a
challenge in India, says Deepak Parekh
Rs 17,643 crore order book:
This multibagger power company partners with Tata Motors Ltd to develop a 12
MWp solar project at its Pune manufacturing facility!
Vedanta Share Price:
Dividend bonanza is behind; last resorts—divestments of assets or stake
Groww Mutual Fund receives
SEBI nod for launching its first index fund
Report: China bans iPhone
use by government officials
India’s apex drug regulator
took 12 days to digest recall order on Digene
Cochin Shipyard surges 15%,
hits new high in weak market on strong outlook
PVR INOX stock gains as
SRK’s ‘Jawan’ releases, industry eyes blockbuster opening
Gold near session lows as
ISM Services PMI beats expectations in August
The Undeniable Rise of
Oligarchic Capitalism in Modi’s India
Science Technology News
Headlines – 08 September 2023
NASA Orbiter Snaps
Brilliant ‘Bird’s Eye View’ of Chandrayaan-3’s Vikram Lander Near Moon’s South
Pole
Japan space launch: HII-A
rocket carrying lunar lander, x-ray telescope • FRANCE 24
English
India’s moon rover on the
South Pole has detected movement underneath the surface
India’s Pragyan lunar rover
has been put into sleep mode after the end of its first lunar day. There’s
still a chance it could reawaken, but there’s no guarantee.
NASA’s oxygen-generating
experiment completes Mars mission
Study sheds light on role
of grasses in climate change control
Australia Planning to
Launch a Moon Rover as Soon as 2026
A new protocol to extend
the life of quantum coherence by 20x
Scientists grow whole model
of human embryo, without sperm or egg
New catalyst decreases the
energy required to split hydrogen gas from water
World can now breathe
easier but further mitigation still needed, air pollution study finds
Enhance TVs Or Virtual
Reality Devices With Arrays Of Quantum Rods
NASA’s OSIRIS-REx mission
to return asteroid samples on September 24
Soft Sensors Support
Real-Time, Autonomous Process Monitoring
SpaceX launches
record-breaking 62nd orbital mission of the year
Scientists give verdict on
Harvard professor’s claim of finding materials in sea from outside Solar System
Planet hotter than the Sun
discovered outside Solar System
Weather Update: IMD
Predicts Very Heavy Rainfall In Maharashtra, Gujarat And Madhya Pradesh In 3
Days
IMD to issue specialised
weather forecast for G20 Summit
Automatic weather station
near G20 venue for real-time, specialised forecast
IMD weather update:
Delhi-NCR to witness drop in temperature during G20 Summit
IND vs PAK, latest weather
updates: Rain forecast in Colombo for India v Pakistan Asia Cup 2023 Super
Fours match
SA vs AUS 2023, 1st ODI:
Mangaung Oval Pitch report, Bloemfontein Weather Forecast, ODI Stats &
Records
Kolkata weather forecast
and traffic alert for Thursday, September 7
Mumbai weather update: IMD
issues green alert till Sept 9, yellow for Sunday
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें